सोमवार, 16 जनवरी 2023

'एनडीएमसी' के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया

'एनडीएमसी' के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले संसद मार्ग पर पटेल चौक से लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर तक एक रोड शो किया। लगभग पौने एक किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यकर्ता एवं पार्टी समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद थे।

पूरी सड़क पर भाजपा के झंडे, पोस्टर, बैनर के साथ-साथ कई स्थानों पर मोदी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कटआउट भी लगे थे। सड़क के दोनों ओर कुछ दूरी पर अलग-अलग मंच बनाए गए थे जिन पर लोक कलाकारों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कुछ स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री पर खूब पुष्प वर्षा की।

कार्यकारिणी स्थल पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री की अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री कन्वेंशन सेंटर में गये और इसके बाद नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक आरंभ हुई। बैठक का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने किया। इसके पहले भाजपा अध्यक्ष श्री नड्डा ने कन्वेंशन सेंटर में एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इससे पूर्व भाजपा के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री भी शामिल हुए।

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

पारिवारिक कलह के चलते वकील का हंगामा, अरेस्ट 

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को घर की पारिवारिक कलह के चलते एक वकील ने एक घंटे तक अजीब हंगामा किया। गुस्से में उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और इसके बाद 8 से 9 राउंड फायरिंग भी की। इस दौरान एक गोली उसकी मां को लग गई। जिसके बाद उसने खुद की कनपटी पर भी पिस्टल रखकर खुद को मारने का प्रयास किया। फायरिंग की आवाज पर लोगो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस वहा पहुंची। और वकील को अरेस्ट कर लिया। यह घटना कविनगर इलाके की है।

पूरा घटनाक्रम कविनगर थाना क्षेत्र में चिरंजीव विहार का है। अमित डागर पेशे से एक अधिवक्ता है। घर में किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफ़ी ज्यादा विवाद चल रहा है। रविवार देर शाम अमित डागर ने पहले काफ़ी लड़ाई की। फिर घर में रखे सामान को भी वह इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। उसकी मां ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मां की हथेली में एक गोली लग गई और वो बहुत ज्यादा लहूलुहान हो गईं।

इस वारदात के बाद अधिवक्ता फर्स्ट फ्लोर पर चला गया और खुद को उसने कमरे में बंद कर लिया और अधिवक्ता ने कभी अपनी कनपटी पर लगाकर तो कभी फायरिंग करके खुद को गोली मार लेने की चेतावनी दी। इसे देख परिजनों के हाथ-पांव फूल भी गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी यूपी-112 पर दी। इसके बाद कविनगर एसीपी और थाने की फोर्स वहा मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे-तैसे अधिवक्ता को उस बंद कमरे से बाहर निकलवाया और फिर उसको अपनी हिरासत में ले लिया।

अधिवक्ता की घायल मां को भी अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के पिता ने ही अमित डागर के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की रिवॉल्वर के लाइसेंस को निरस्त करने की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है।

दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग 

दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर्स लाता रहता है। ये दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है। व्हाट्सएप यूजर की सिक्योरिटी पर भी काफी ध्यान देता है। लेकिन अक्सर लोगों की मांग रहती है कि वे एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को दो अलग-अलग फोन पर उपयोग नहीं कर पाते हैं। अब इसके लिए व्हाट्सएप लेकर आया धांसू जुगाड़, जिसकी मदद से आप दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं, तो आइए जानते हैं ये कैसे संभव है ?

ऐसे करें शुरुआत 
पहला कदम यह सुनिश्चित करना है कि दोनों फोन में व्हाट्सएप इंस्टॉल हो। एक बार यह हो जाने के बाद, आपको अपने फ़ोन नंबर का उपयोग करके पहले फ़ोन पर अपना अकाउंट वैरिफाई करना होगा। एक बार आपका अकाउंट वैरिफाई हो जाने के बाद, आप दूसरे फ़ोन पर जा सकते हैं।

ऐसे बढ़ें आगे 
दूसरे फ़ोन पर, आपको WhatsApp खोलना होगा और अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना होगा। टेक्स्ट संदेश या फ़ोन कॉल का उपयोग करके अकाउंट को वैरिफाई करने के बजाय, आपको "एसएमएस के माध्यम से सत्यापित करें" विकल्प का चयन करना होगा। यह पहले फ़ोन पर एक कोड भेजेगा, जिसे आप अकाउंट को वैरिफाई करने के लिए दूसरे फ़ोन पर दर्ज कर सकते हैं।

दोनों फोन में एक्टिव होगा व्हाट्सएप
एक बार दूसरे फोन पर अकाउंट वेरिफाई हो जाने के बाद, आप दोनों डिवाइस पर व्हाट्सएप का उपयोग शुरू कर सकते हैं। ध्यान रखें कि संदेश भेजने और प्राप्त करने के लिए आपके दोनों फ़ोन पर इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है। हालाँकि, व्हाट्सएप आपको ऑफ़लाइन उपयोग के लिए संदेशों को डाउनलोड करने की अनुमति देता है, इसलिए यदि आपके पास कोई कनेक्शन नहीं है तब भी आप उन्हें देख सकते हैं।

नहीं कर पाएंगे ये काम 
यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि दो फ़ोन पर एक WhatsApp खाते का उपयोग करने की कुछ सीमाएँ हैं। उदाहरण के लिए, आप एक समय में केवल एक फ़ोन पर मैसेज और कॉल प्राप्त कर सकेंगे। अगर आप एक कॉल पर हैं या एक फ़ोन पर बातचीत कर रहे हैं, तो आप दूसरे फ़ोन पर मैसेज या कॉल प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सएप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक समय में केवल एक डिवाइस पर काम करता है, इसलिए यदि आप एक ही अकाउंट का उपयोग दो फोन पर कर रहे हैं, तो आपको यह चुनना होगा कि एन्क्रिप्टेड बातचीत के लिए किसका उपयोग करना है।

अब उठाएं दो फोन पर व्हाट्सएप का मजा
कुल मिलाकर, दो फोन पर एक व्हाट्सएप अकाउंट का उपयोग करना कई उपकरणों से जुड़े रहने का एक शानदार तरीका है। चाहे आपके पास काम का फ़ोन हो या निजी फ़ोन, या आप अपने टैबलेट पर WhatsApp का उपयोग करना चाहते हैं, यह एक सरल और आसान समाधान है। बस सीमाओं को ध्यान में रखना सुनिश्चित करें और यदि आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक डिवाइस चुनना होगा।

सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी

सभी मॉडलों की कीमतों में 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने अपने सभी मॉडलों की कीमतों में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार मूल्य वृद्धि की है। इससे पहले अप्रैल 2022 में वाहनों की कीमत बढ़ाई गई थी। मारुति सुजुकी ने पिछले साल दिसंबर में कहा था कि वह बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। इसके साथ ही अप्रैल 2023 से लागू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानकों के अनुरूप मॉडल बनाने के कारण भी कीमतें बढ़ी हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ''विभिन्न मॉडलों के वाहनों की कीमत में औसत लगभग 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इस सांकेतिक आंकड़े की गणना दिल्ली में शोरूम कीमत के आधार पर की गई है। यह वृद्धि 16 जनवरी, 2023 से लागू होगी।'' कंपनी अपनी शुरुआती छोटी कार ऑल्टो से लेकर एसयूवी ग्रैंड विटारा तक विस्तृत श्रृंखला के वाहन बेचती है, जिनकी दिल्ली में शोरूम कीमत 3.39 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच है। 

पीएम ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर नमन किया

पीएम ने तिरुवल्लुवर की जयंती पर नमन किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को प्रख्यात तमिल कवि तिरुवल्लुवर की जयंती पर उन्हें नमन किया। कवि तिरूवल्लुवर की जयंती को तिरूवल्लुवर दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं प्रतिभावान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके महान विचारों को याद करता हूं।

उनके विचारों की प्रकृति विविध थी और वे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मैं युवाओं से भी कुराल (दोहे) पढ़ने का भी आग्रह करूंगा। कवि तिरुवल्लुवर ने तिरुकुरल नाम से एक पुस्तक की रचना की थी। इस पुस्तक में 1,330 दोहे हैं, जिन्हें तमिल भाषा में कुराल कहा जाता है।

वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों

वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों

कविता गर्ग 

मुंबई/पुणे। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि वैश्विक आर्थिक मंदी से नागरिक प्रभावित न हों। वह महाराष्ट्र के पुणे शहर में जी-20 के पहले अवसंरचना कार्य समूह (आईडब्ल्यूजी) की बैठक का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने आर्थिक मंदी की स्थिति का सामना करने के लिए भारत की तैयारियों के बारे में पूछने पर कहा, ''चूंकि हम मंत्रिमंडल में हैं, हमें जानकारी मिलती है (आर्थिक मंदी के बारे में) या प्रधानमंत्री मोदीजी हमें इस बारे में सुझाव देते हैं।"

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बड़े विकसित देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ''भारत सरकार और मोदीजी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं कि नागरिक इससे प्रभावित न हों।'' राणे ने यह भी कहा कि रोजगार पैदा करने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक और सतत आर्थिक वृद्धि के लिए जी-20 बैठक महत्वपूर्ण है। भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता करेगा।

हस्तक्षेप के विरोध में कार्यालय तक मार्च निकाला

हस्तक्षेप के विरोध में कार्यालय तक मार्च निकाला

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली सरकार के कामकाज में कथित हस्तक्षेप के विरोध में सोमवार को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च निकाला। दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने के बाद मार्च शुरू हुआ। केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप विधायकों को उपराज्यपाल कार्यालय तक मार्च करना पड़ रहा है। मुझे उम्मीद है कि उपराज्यपाल अपनी गलती पर गौर करेंगे और शिक्षकों को फिनलैंड में प्रशिक्षण की अनुमति देंगे।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना स्वतंत्र निर्णय नहीं ले सकते लेकिन वह ऐसा कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के काम जानबूझकर राजनीतिक कारणों से बाधित किए जा रहे हैं और कहा कि उपराज्यपाल कोई हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा होमवर्क जांचेंगे। उन्हें हमारे प्रस्तावों के लिए केवल हां या ना कहना है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि अगर निर्वाचित सरकार के पास फैसले लेने का अधिकार नहीं होगा तो वह कैसे काम करेगी। उपराज्यपाल सक्सेना द्वारा अवैध और अवांछित बाधाओं और हस्तक्षेपों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों और सत्तारूढ़ आप के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्तियों का आप विधायकों ने विरोध किया है। 

दिल्ली सरकार के शिक्षकों को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए फिनलैंड भेजने पर उपराज्यपाल की आपत्तियों का आप विधायकों ने विरोध किया है। 

आजाद पार्टी से कई नेता 'कांग्रेस' में वापस आएंगे

आजाद पार्टी से कई नेता 'कांग्रेस' में वापस आएंगे

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि गुलाम नबी आजाद की डिसअपीयरिंग (गायब हो रही) आजाद पार्टी से और नेता मंगलवार को कांग्रेस में वापस आएंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद और जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सईद सहित 17 नेता इस महीने की शुरुआत में आजाद की डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) को छोड़कर कांग्रेस में पुन: शामिल हो गए थे।

कांग्रेस ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा था कि ये सभी नेता कांग्रेस छोड़कर नहीं गए थे, बल्कि ये दो महीने के अवकाश पर थे। रमेश ने ट्वीट किया, डीएपी - डिसअपियरिंग (गायब हो रही) आजाद पार्टी के और नेता अवकाश समाप्त कर उस जगह लौटेंगे, जिससे उनका नाता है। उन्होंने कहा कि जम्मू से समाचार मिलने की उम्मीद कीजिए, जहां 19 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया जाएगा। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-97, (वर्ष-06)

2. मंगलवार, जनवरी 17, 2023

3. शक-1944, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:24, सूर्यास्त: 05:33। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...