मंगलवार, 30 जुलाई 2019

पुलिस कप्तान की लाजवाब कार्यशैली

मधुकर कहिन
पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप की कार्यशैली से खुश किन्नरों ने नम आंखों से दी दुआएं


लाजवाब कार्यशैली का वैसे भी पूरा शहर मानने लगा है लोहा 


नरेश राघानी


अजमेर ! बुजुर्ग कहते हैं कि जिनको किन्नरों की दुआ लगे उसे कभी न बुरी हवा लगे। एक किन्नर यदि किसी को भी एक बार दिल से दुआ दे देता है, उस व्यक्ति की समझो पौ बारह होना तय है। आज सुबह कलेक्ट्री पहुंचने पर जब मैंने गाड़ी खड़ी की , तो मेरे रिपोर्टर भरत के साथ एक सुशीला नामक किन्नर खड़ा था। जो कि पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को दिल से दुआएं दे रहा था । जब वह भाव विभोर आंखों में आसूं लिए मीडियाकर्मियों के समक्ष पुलिस कप्तान को दुआएं दे रहा था तो मेरे मन में भी जिज्ञासा उत्पन्न हुई। मैंने सुशीला से बात की सुशीला ने बताया कि - बोराणा क्षेत्र में किसी व्यक्ति ने सुशीला के साथ ₹30000 की लूट की है। जिसको लेकर सुशीला ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। थाने ने प्रभाव में आकर उस एफ आई आर पर फाइनल रिपोर्ट बना कर उस लूट के आरोपी के पक्ष कोर्ट में पेश कर दी। तब आरोपी अपने आप को बहुत सक्षम बता कर सुशीला और उसके साथियों को अक्सर यह कहकर धमकाता रहा की , पुष्कर विधायक सुरेश रावत मेरे मित्र हैं । और मेरे पास बचाने के लिए सैकड़ों वकील है। फिर तुम किन्नर हो, तुम्हारी कौन सुनेगा ? 


जब सुशीला के साथ उसके साथी किन्नरों ने इस फाइनल रिपोर्ट को चुनौती देते हुए अपनी बात मजिस्ट्रेट के सामने कहीं। तो मजिस्ट्रेट ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश 5 दिन पहले पारित कर दिए है। 5 दिन गुजर जाने पर भी जब आरोपी पर कोई कार्यवाही बोराडा थाने ने नहीं की तब आज थाने की शिकायत लेकर सुशीला अपने साथियों समेत कुंवर राष्ट्रदीप से मिली । सुशीला ने बताया कि पुलिस कप्तान ने बहुत ही गंभीरता से उनकी बात सुनी, और बोराडा थाना अधिकारी को उनके सामने फोन लगाया, और उसे इस बात पर बुरी तरह से फटकारा । यह भी पूछा कि कोर्ट का आदेश हो जाने के बाद भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई है ? तुरंत कार्रवाई की जाए ....
जिस पर सुशीला बहुत प्रसन्न हुई और बाहर आकर पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ी होकर कुंवर राष्ट्रदीप को दुआएं देने लगी। सुशीला जब यह बात मुझे बता रही थी तो उसकी आँखों में आँसू थे। मैंने उस से कहा कि आपकी ये दुआएं एसपी साहब तक मैं पहुंचा देता हूँ। जब सुशीला ने देखा कि मैंने उनकी बात इत्मीनान से सुनी। तो मुझसे बोली की नरेश भैया !!! आप भले इंसान लगते हो । वरना कौन किसकी बात इतना ध्यान से सुनकर लोगों तक पहुंचाता है । सुशीला ने अपने पर्स में से निकाल कर ₹100 मुझे आशीर्वाद स्वरूप दिए। जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने कहा - किन्नरों को लोग अपने हाथ से खर्ची देते हैं । इसे पैसा नहीं मेरा आशीर्वाद समझ के अपनी जेब में रख लो एक बड़ी बहन की दुआ है ।* उसके इतना आग्रह करने पर मैं उसे मना नहीं कर पाया। और उसने अपने हाथ से मेरी जेब में ₹100 डाल दिए । सुशीला के जाने के बाद मेरा सहयोगी भरत मुझसे बोला - भैया !!! आप बहुत किस्मत वाले हो की एक किन्नर ने आपको दुआ दे कर खर्ची हाथ में रखी है। इस पैसे को खर्च मत करना और संभाल कर रखना।
अब मैं ठहरा साफ दिल आदमी और जब 100 रुपये आशीर्वाद स्वरूप सही , मुझे मिले हैं तो मैंने सोचा, कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से एसपी साहब को यह बता दूं, कि आपके किए हुए अच्छे काम से खुश होकर जिसने मुझे आशीर्वाद स्वरूप ₹100 दिए हैं । उसका काम जरूर पूरा करवाएं । ताकि आपको जीवन भर ऐसे लोगों का आशीर्वाद मिलता रहे । और आप हमारे बीच में सदा यूँ ही बनी रहे ताकि लोगों का भला होता रहे।
वैसे भी जिस तरह से कुंवर राष्ट्रदीप ने पिछले कुछ महीनों में खुलासे पर खुलासे किए हैं । जिसमें विशेष तौर से सिंधी समुदाय के मनीष मूलचंदानी हत्याकांड को उन्होंने सुलझाया है। विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई कर के शहर में अपराध जगत के जहन में डर की छाप छोड़ी है। उसके लिए वाकई कुंवर राष्ट्रदीप इन दुआओं और बधाई के हक़दार भी हैं।


रेलवे की स्थानांतरण पोलिसी में अपारदर्शिता

उत्तर मध्य रेलवे में स्थान्तरण पोलसी में कब आएगी पारदर्शिता
झांसी ! उत्तर मध्य रेलवे जोन एव रेल प्रबंधक मण्डल अधिकारियों के स्थान्तरण पोलसी में कदाचारी के तहत अधिकारियों के मन माफिक जगहों पर की जा रही है। पॉस्टिंग जो अधिकारी वर्षो से एक ही डिवीजन में कार्यरत होने पर उनको उसी डिवीजन में पॉस्टिंग करना रेलवे नियमो का खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है।इससे भृष्ठाचार को और बल मिलेगा। स्थान्तरण पोलसी नियमो को दरकिनार कर रेलवे अधिकारी अपने कर्तव्य की पाराकाष्ठा को पूरा कर, रेलवे बोर्ड एव रेल मंत्री को स्थान्तरण पोलसी की फीडबैक देकर वर्तमान भाजपा पार्टी की सरकार व भारत सरकार को गुमराह कर, भृष्ठाचार को मजबूती से सुसंगठित करने का कार्य किया जा रहा है। झाँसी डिवीजन में इंजीनियरिंग विभाग कोमर्शियल व मेकेनिकल इलेक्ट्रिकल आदि विभागों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक जगह से उसी डिवीजन में दूसरी जगह सेंटिग से पॉस्टिंग की जा रही है।इसी तर्जपर  इंजीनिरिंग विभाग के अधिकारियों के स्थान्तरण डिवीजन के डिवीजन में ही पॉस्टिंग कर दी गयी है। रेलवे की ब्यूरोक्रेशी रेलवे में नासूर बनकर दीमक की तरह खोखला करने की नई साजिस। दिल्ली रेलवे बोर्ड को तत्काल एक कमेटी को गठित कर ऐसे रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता विभाग टीम द्वारा गहन समीक्षा कर ,भृष्ठाचार में संलिप्त अधिकारियों को चिन्हित कर अनुशानात्मक एव डीएआर एक्सन जैसी कार्यवाही तत्काल प्रभाव से तय करनी चाहिए!
सूत्रों के अनुसार रेल अधिकारियों के स्थान्तरण एक जोन से दूसरे जोन एव एक से दूसरे मण्डल में नही किया जायेगा !जबतक रेलवे की कदाचारी भृष्टाचारी में पारदर्शिता आना असम्भव है!


उमेश शर्मा


पौधारोपण-कार्यक्रम,पत्रकारों का फ्री इलाज

हृदय रोगियों के लिए डिस्प्रिन और एटोरवा टेबलेट रामबाण , हमेशा रखे पास : डॉक्टर राकेश वर्मा


कानपुर प्रेस क्लब के पौधरोपण कार्यक्रम में पत्रकारों के फ्री इलाज का डॉक्टर राकेश वर्मा ने किया वादा


कानपुर ! हृदय रोगियों के लिए डिस्प्रिन और एटोरवा टेबलेट रामबाण है सभी हृदय रोगी हमेशा इन दोनों टेबलेट को अपने पास रखे । उक्त बात हृदय रोग संस्थान के सीनियर सर्जन डॉक्टर राकेश वर्मा ने कानपुर प्रेस क्लब के औषधीय पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि कानपुर के हृदय रोग संस्थान में सभी पत्रकारों का फ्री इलाज होगा । इस दौरान डॉक्टर राकेश वर्मा ने पत्रकारों हृदय रोग से बचाव के कई टिप्स दिए । पनकी हनुमान मंदिर के महंत कृष्ण दास और शहर काजी आलम रजा नूरी की विशेष मौजूदगी में डॉक्टर राकेश वर्मा का शाल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इससे पूर्व शिक्षक पार्क नवीन मार्केट में पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल और डॉक्टर राकेश वर्मा ने औषधीय आर्चरी पौधों का रोपण किया शिक्षक पार्क में अमरूद केला पपीता तुलसी जामुन सहित कई औषधि पौधों को रोपित किया गया । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इन पौधों से ऑक्सीजन की तो लाभ होगा ही शादी के पौधे औषधि का काम करेंगे।
 इस दौरान संरक्षक सरस बाजपेई , अध्यक्ष अवनीश दीक्षित , महामंत्री कुशाग्र पांडे , उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी ,  उपाध्यक्ष सुनील साहू ,  कार्यकारिणी सदस्य अमित यादव , दीपक सिंह , हनुमंत सिंह,  आई बी सिंह लालू , चंदन जयसवाल , अमन तिवारी , इब्ने हसन जैदी बब्लू , मोहित वर्मा , अभिनव श्रीवास्तव , मोहम्मद इरफान , ज्ञानेंद्र मिश्र , आशुतोष बाजपेई , डॉक्टर हर नारायण मिश्र , योगेश बाजपेई , अजय भट्ट पत्रकार , रमन गुप्ता , सतिन्द्र बाजपेई चच्चू , फुरकान खान , के के साहू , रियाज खान , फरहान खान ,  शैलू गुप्ता , आमिर सोलंकी , चंद्र प्रकाश , और स्वर्णिम चतुर्वेदी , स्वप्निल तिवारी ,रवी गुप्ता ,मोहम्मद आमिर ,मो शाहनवाज अखलाक अहमद खान , मनोज बाजपेई सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे ।


सड़क पर उतरे कांग्रेसी, हिरासत में लिया

लखनऊ ! सोनभद्र नरसंहार के बाद माखी दुष्कर्म कांड पर भी प्रियंका वाड्रा के निर्देश पर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू कुछ कार्यकर्ताओं के साथ रात भर जीपीओ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर सुबह भाजपा प्रदेश मुख्यालय घेरने का कार्यक्रम तय हुआ। मंगलवार सुबह 11 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता जीपीओ के पास एकत्र हो गए। लगातार नारेबाजी करते रहे।फिर 12.20 बजे अचानक कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय की ओर कूच कर दिया। भाजपा कार्यालय से लगभग 50 मीटर पहले पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी थी। कांग्रेस विधानमंडल दल नेता अजय कुमार लल्लू और उपनेता आराधना मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पर चढ़ गए। पुलिस उनसे जूझती रही तब तक, प्रदेश महामंत्री द्विजेन्द्र राम त्रिपाठी, वीरेंद्र मदान अन्य कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पार कर दूसरी तरफ से भाजपा कार्यालय के ठीक सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे।


कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर बसों में ढूंसा


पुलिस ने तुरंत भाजपा कार्यालय के दरवाजे बंद किए और कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इधर, मौका मिलते ही आराधना मिश्रा दूसरी तरफ से भाजपा कार्यालय के सामने पहुंच गईं। जैसे तैसे उन्हें रोका तो कार्यकर्ताओं के साथ बीच रास्ते पर धरने पर बैठ गईं। राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह भी कार्यालय के सामने पहुंच गए। इस पर जबरन कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर बसों में ढूंस दिया गया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी यही मांग बुलंद करते रहे कि दुष्कर्म के आरोपित विधायक कुलदीप सेंगर को बर्खास्त करो। अभी भी लगभग 100 कार्यकर्ता धरने पर बैठे प्रदर्शन कर रहे हैं।


निर्वाचन-नामावली को त्रुटिविहीन का निर्देश

1-आगामी 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 अगस्त से शुरू


2-डीएम बीएन सिंह के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


3-भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप सभी संबंधित अधिकारीगण कार्यक्रम को अपने-अपने क्षेत्र में करेंगे संचालित, व्यापक स्तर पर किया जाएगा प्रचार-प्रसार।


गौतमबुध नगर ! भारत निर्वाचन आयोग के आर्हता तिथि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आगामी एक अगस्त 2019 से संचालित किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली में सभी प्रकार की त्रुटियों को ठीक करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। अतः सभी मतदाता जिनके नाम, पते, फोटो आदि में कोई त्रुटि है तो वह इसे इस अवधि के दौरान ठीक करा सकते हैं। ऐसे मतदाता अपने नाम एवं पतों में त्रुटि को ठीक कराने के लिए अपने किसी प्रमाणित आईडी को उपलब्ध कराना होगा। 1 सितंबर 2019 से 30 सितंबर 2019 तक बीएलओ के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में डोर टू डोर जाकर सत्यापन करने का कार्य किया जाएगा। जिसमें सभी बीएलओ के द्वारा ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की जाएगी जिनकी आयु आगामी 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है तथा अन्य छूटे हुए मतदाताओं की सूची भी तैयार की जाएगी। साथ ही  ऐसे मतदाताओं की सूची भी बीएलओ के द्वारा तैयार की जाएगी  जो मतदाता  उस समय अपने  दिए गए पते पर निवास नहीं कर रहे हैं या जिनकी मृत्यु हो चुकी है। दिनांक 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक बीएलओ के द्वारा तैयार की गई सभी सूचनाएं संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को उपलब्ध कराते हुए सत्यापन कराने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। दिनांक 15 अक्टूबर को सभी मतदान केंद्रों पर तैयार की गई मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। जिसके संबंध में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता अपनी आपत्ति दे सकेंगे। समस्त कार्य के लिए आयोग के निर्देशों के अनुपालन में 2 नवंबर, 3 नवंबर, 9 नवंबर एवं 10 नवंबर को विशेष कैंप लगाकर संबंधित आपत्तियों को दूर किया जाएगा। सभी प्रकार की आपत्तियों का निस्तारण 15 दिसंबर तक सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। तैयार की गई नवीनतम मतदाता सूची को 1 जनवरी से 15 जनवरी 2020 के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित तिथि को प्रसारित किया जाएगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को इस कैंपेन को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा ताकि सभी नए मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सके और जिन मतदाताओं के नाम पते तथा अन्य त्रुटियां हैं वह अपनी त्रुटियों को ठीक करा सकें। और एक गुणवत्ता परक रूप से मतदाता सूची जनपद की तैयार हो सके। उन्होंने सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का यह भी आह्वान किया है कि भारत का लोकतंत्र विश्व प्रसिद्ध है और इसे मजबूत बनाने में सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः सभी अधिकारियों द्वारा लोकतंत्र के इस पर्व को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित किया जाए ताकि भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जा सके एवं सभी नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


सोनभद्र में नक्सलवाद बढ़ने की चिंता

सोनभद्र में समाप्त हो चुके नक्सलवाद के, पुनः उभरने पर बढ़ रही चिंता
सोनभद्र ! घोरावल के उभ्भा गांव में भूमि कब्जा करने के दौरान 10 आदिवासियों की हत्या ने कई सवाल छोड़ दिया है। गोलियों की बौछार कर निहत्थे ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने की घटना से जनपद में नक्सलवाद के बीज के अंकुरित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। देखा जाए तो जिले में पूर्व में हुई घटनाओं में नक्सलियों की संलिप्तता व सक्रियता के साथ ही उनके घुसपैठ व चहलकदमी की पुष्टि पुलिस जांच में हो चुकी है। जिले व बिहार के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी व चहलकदमी ने सरकार व प्रशासन का रक्तचाप बढ़ा दिया है। उभ्भा में 10 आदिवासियों की हत्या से नक्सलवाद पनपने की आशंका पर केंद्रीय खुफिया एजेंसी सतर्क हो गया है। इसकी मुख्य वजह भूमि का बिहार से तार जुड़ना व हमलावरों में बिहार व झारखंड के तमाम लोगों का शामिल होना है। जानकारों का कहना है कि शासन-प्रशासन नहीं संभला तो जनपद नक्सलवाद की आग से झुलसने लगेगा। नगर पंचायत चोपन के चेयरमैन इम्तियाज अहमद की 25 अक्टूबर 2018 को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना स्थल से 9 एमएम कार्बाइन व कारतूस के साथ झारखंड राज्य के पलामू (जपला हुसैनाबाद) कोतवाली के पोलडीह निवासी काश्मिर कुमार राकेट को गिरफ्तार किया था। विवेचना के दौरान काश्मिरा के बारे में चौकाने वाला खुलासा हुआ था। झारखंड की पुलिस से रिपोर्ट मिली थी कि काश्मिर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जन मुक्ति परिषद झारखंड का एरिया कमांडर है। इसके बाद चेयरमैन के परिजनों ने एनआईए से मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी लेकिन सरकार ने यह जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी, जबकि नियम यह है कि किसी घटना में नक्सलियों के संलिप्तता होती है तो उस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाती है। चोपन थाना क्षेत्र के ही हरिहारी गांव में चार माह पूर्व झारखंड के एक नक्सली के ससुराल में कई माह से पनाह लेने की जानकारी पुलिस को हुई। हालांकि पुलिस को सूचना होने की भनक जैसे ही नक्सली को हुई वह फरार हो गया। पुलिस की जांच में नक्सली की एक महिला मित्र का पता चला। पुलिस ने उसे डाला से गिरफ्तार किया कर उसकी निशानदेही से चोपन से लगे जंगल से एक बंदूक बरामद किया था। इसके अलावा तीन माह पूर्व जिले से लगे बिहार राज्य की सीमा पर 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों के चहलकमदी की सूचना मिलने पर पुलिस ने कांबिंग की थी। जंगल व पहाड़ों को कई दिनों को खंगालने के साथ ही सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी किया गया था। जिले में समय-समय पर होने वाली इन घटनाओं में नक्सलियों की संलिप्तता व चहलकमी से लोग खौफजदा होते जा रहे हैं।


खनन माफियाओ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई

बिजनौर ! खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई एसडीएम सदर बिजनौर बृजेश सिंह ने लेखपालों की  टीम बनाकर उत्तराखंड से बालावाली के रास्ते अवैध तरीके से लाए जा रहे खनन के 13 ट्राले सीज किए! जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया! यह खनन माफिया पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है! वही एसडीएम सदर ने बताया की यह लोग बालावाली पुल के रास्ते उत्तराखंड से अवैध तरीके से रात में खनन लाते थे! जिसमें कई बार पुल पर रेलिंग भी लगाई गई! लेकिन यह लोग रेलिंग को भी तोड़ देते थे, मंडावर थाने में अवैध खनन के ट्राले सीज करके खड़े किए!


सऊदी अरब में नौकरी हुई मुश्किल:झटका

सऊदी अरब की होटलों में विदेशियों को नहीं मिलेगी नौकरी, भारतीयों के लिए झटका


रियाद ! सऊदी अरब ने देश में अपने नागरिकों की बढ़ती बेरोजगारी दर को देखते हुए होटल के क्षेत्र में विदेशी लोगों को नौकरी नहीं देने का फैसला लिया है। सऊदी अरब के इस फैसले से भारत पर भी असर पड़ेगा क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय यहां इस क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं। सऊदी सरकार ने इस फैसले को साल के अंत से लागू करने की बात कही है।


सऊदी के श्रम मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, यह फैसला तीन स्टार या इससे अधिक स्टार वाले होटलों व रिसॉर्ट्स और चार स्टार व इससे अधिक वाले होटल अपार्टमेंट्स पर लागू होगा। यहां रिसेप्शन से लेकर मैनेजमेंट तक के पदों में सऊदी नागरिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि ड्राइवरों, सिक्युरिटी गार्ड और कुली के तौर पर विदेशी लोगों को नौकरियों के अवसर मिलते रहेंगे।


आकाश से कांवड़ियों की सुरक्षा और सत्कार

काँवड़ मार्ग एवं मुख्य-मुख्य मन्दिरों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण ।


मेरठ ! अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ श्री आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र एवं श्रीमति अनिता मेश्राम आयुक्त मेरठ मंडल के द्वारा मंडल में कावड़ यात्रा के मुख्य मार्गो का हवाई सर्वे किया गया! कावड़ मार्गो पर  कावड़ियों के ऊपर फूल बरसा कर उन्हें उत्साहित किया गया! काफिला कांवड़ मार्ग से ही जनपद गाजियाबाद के दुधेश्वरनाथ होते हुए,जनपद बागपत के विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध पुरामहादेव मन्दिर एवं जनपद मेरठ के औघड़नाथ मन्दिर के मार्ग पर  फूल बरसा कर कावड़ियों का सत्कार किया गया ! काँवड़ मार्ग का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा श्रद्धालुओं एवं मुख्य-मुख्य मन्दिरों पर पुष्प-वर्षा की गई ।


संवाददाता-: सलमान खान


कांवड़ियों की सेवा में तत्पर डीएम एसएसपी

बुलन्दशहर ! जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा कावड़ मार्गों, मन्दिरों, गंगा घाट आदि महत्वपूर्ण स्थानों का चॉपर द्वारा एरियल सर्वे (आकाशीय निरीक्षण) कर शिवभक्तों पर की पुष्प वर्षा!


महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में कावड़ मार्गों, मन्दिरों, गंगा घाट आदि महत्वपूर्ण स्थानों का चॉपर द्वारा एरियल सर्वे (आकाशीय निरीक्षण) किया गया तथा कॉवड़ियों व शिवभक्तों एवं थाना गुलावठी, खुर्जानगर, अहार, रामघाट, अनूपशहर आदि क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों पर पुष्प वर्षा की गयी।


रेप पीड़िता की मौत,विधानसभा में हंगामा


रेप पीडि़ता की मौत पर पुलिस की भाषा बोली कांग्रेस सरकार के मंत्री धारीवाल ने। 
पीडि़ता के आरोपी से सहमति से शारीरिक संबंध होना बताया। 
जयपुर के वैशाली नगर के थानाधिकारी संजय गोदारा सस्पेंड। विधानसभा में हंगामा। 
जयपुर ! राजस्थान विधानसभा में रेप पीडि़ता की मौत को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। भाजपा के विधायकों खास कर महिला विधायकों ने रेप पीडि़ता के वैशाली नगर थाने में स्वयं को आग लगाने की घटना को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और अब तो रेप पीडि़ता पुलिस के रवैये से परेशान होकर थाने में ही आत्मदाह कर रही है। 28 जुलाई को जिस रेप पीडि़ता ने जयपुर के वैशाली नगर थाने में स्वयं को आग लगाई उसकी मौत अगले दिन एसएमएस अस्पताल में हो गई। पुलिस का अब कहना है कि बलात्कार की शिकायत में कोई दम नहीं था, इसलिए आरोपी की गिरफ्तार नहीं की गई। विधानसभा में हंगामे के बाद संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा के बाहर मीडिया से संवाद किया और सरकार का पक्ष रखा। धारीवाल ने कहा कि पीडि़ता ने जिस रविन्द्र सिंह शेखावत के विरुद्ध बलात्कार की रिपोर्ट लिखाई है उसकी जांच में पता चला कि शारीरिक संबंध सहमति से बनाए गए। आरोपी ने जांच के दौरान पुलिस को सबूत दिए कि पीडि़ता स्वयं अपनी मर्जी से कई स्थानों पर घुमने गई। धारीवाल ने कहा कि पुलिस के पास इस बात के सबूत हैं कि शारीरिक संबंध बनाने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई। अब इस मामले की जांच सीबीसीआई से करवाई जाएगी। 
थानाधिकारी सस्पेंड:
धारीवाल ने कहा कि इस प्रकरण में वैशाली नगर के थानाधिकारी संजय गोदारा की भूमिका सकारात्मक नहीं रही, इसलिए उन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब पीडि़ता पुलिस थाने पर आई थी, तब थानाधिकारी को गंभीरता दिखानी चाहिए थी। पीडि़ता ने जिस प्रकार थाने के अंदर स्वयं को आग लगाई इसे उचित नहीं माना जा सकता। 
तो अब किस बात की जांच:
सरकार के मंत्री धारीवाल ने जब अपना फैसला सुना दिया है तो फिर अब सीबीसीआईडी से किस बात की जांच करवाई जाएगी। जब सरकार के मंत्री स्वयं कह रहे हैं कि आपसी सहमति से संबंध बने थे और बलात्कार की कोई बात नहीं है तो फिर जांच में क्या निकलेगा। क्या सीबीसीआईडी के अधिकारी मंत्री के बयान के विरुद्ध जाकर कोई कार्यवाही करेंगे?
एस पी मित्‍‍लत


धरी रह गई मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणा


अफसरों और शराब की आय के सामने धरी गई गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा। विश्व विख्यात तीर्थ रामदेवरा नहीं हो सका शराब मुक्त। जैसलमेर के कलेक्टर किसी की नहीं सुनते। 7 अगस्त से फिर शुरू होगा आंदोलन।

जयपुर ! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छवि गांधीवादी और शराब विरोधी है, लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि गहलोत की घोषणा के बाद भी विश्वविख्यात तीर्थ स्थल रामदेवरा शराब मुक्त नहीं हो सका है। उल्टे प्रशासन के अधिकारी आंदोलन करने वालों को डरा धमका रहे हैं। रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि है। यहां वर्ष भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। हिन्दू ही नहीं मुसलमान भी बाबा रामदेव के प्रति अकीदत रखते हैं। वार्षिक मेले पर तो रामदेवरा में पैर रखने की जगह नहीं होती है। राजस्थान ही नहीं देशभर से श्रद्धालु मेले में आते हैं। बर्फानी बाबा अमरनाथ की यात्रा की तरह मेले के दौरान राजस्थान भर में बाबा रामदेव के यात्रियों के लिए भंडारे लगते हैं। ऐसे पवित्र तीर्थ स्थल पर शराब की बिक्री न हो, इसको लेकर इसी वर्ष 20 फरवरी से 7 मार्च तक रामदेवरा में आंदोलन किया गया। धरना, क्रमिक अनशन के बाद आमरण अनशन की शुरुआत शराब मुक्त रामदेवरा संघर्ष समिति की ओर से की गई। समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह तंवर, खेतराम शर्मा और घनश्याम चारण चार दिनों तक आमरण अनशन पर रहे। तभी सात मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दौरा हुआ। दौरे के दौरान ही पता चला कि रामदेवरा तीर्थ को शराब मुक्त करने के लिए आमरण अनशन हो रहा है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी गांधीवादी और शराब विरोधी छवि को प्रदर्शित करते हुए अनशन स्थल पर पहुंच गए। गहलोत ने कहा कि जब रामदेवरा के लोग शराब की बिक्री नहीं चाहते हैं तो फिर सरकार को यहां शराब बेचने का हक नहीं है। यदि बाबा रामदेव का तीर्थ स्थल शराब मुक्त होता है तो यह मेरे लिए बहुत अच्छी बात है। अनशन स्थल पर ही गहलोत ने जैसलमेर प्रशासन को शराब की चारों दुकानें हटाने के निर्देश दिए। तब यह तय हुआ कि शराब की दुकानें रामदेवरा से तीन किलोमीटर दूर खोली जाएं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अनशनकारियों को जूस पिला कर आंदोलन खत्म करवाया। रामदेवरा के लोगों को उम्मीद थी कि अब यहां शराब की बिक्री नहीं होगी। लेकिन इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि आज भी रामदेवरा में शराब की बिक्री हो रही है। एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष में दुकानों को इधर-उधर कर चारों दुकानें यथावत रखी गई है। रामदेवरा के नागरिक अप्रैल में ही आंदोलन करना चाहते थे, लेकिन जैसलमेर के शराब समर्थक और मुख्यमंत्री की गांधीवादी छवि को बिगाडऩे वाले प्रशासन ने नोटिस जारी कर डरा दिया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि यदि लोकसभा चुनाव की आचार संहित के दौरान आंदोलन किया गया तो आंदोलनकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी। यानि जिस प्रशासन को मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करना था वो ही प्रशासन लोगों को डराने में लग गया। लोकसभा चुनाव के बाद रामदेवरा के लोगों ने मुख्यमंत्री सचिवालय में नियुक्त संवेदनशील आईएएस आरती डोगरा से लेकर जैसलमेर के कलेक्टर नमित मेहता तक से सम्पर्क कर लिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। आरती डोगरा मानती है कि जैसलमेर प्रशासन को मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करना चाहिए, लेकिन जैसलमेर प्रशासन के सामने सीएमओ भी बेबस हैं। संघर्ष समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि कलेक्टर नमित मेहता तो बात ही नहीं करते हैं। रामदेवरा के लोगों को उम्मीद थी कि जैन धर्म के होने के कारण नमित मेहता शराब की दुकानें बंद करवाने में रुचि दिखाएंगे, लेकिन हालातों को देखकर उम्मीदों पर पानी फिर गया है। सवाल यह है कि जब मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं हो रहा है तो फिर अफसरशाही किसका आदेश मानेगी?
7 अगस्त से आंदोलन की घोषणा:
30 जुलाई को संघर्ष समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह तंवर ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा है। इस पत्र में उनके वायदे को याद दिलाते हुए कहा गया है कि सात दिन में रामदेवरा को शराब मुक्त नहीं किया गया तो फिर से जनआंदोलन शुरू किया जाएगा। आंदोलन के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9571202223 पर आनंद सिंह तंवर व 9636542600 पर रानीदान से ली जा सकती है। 
आखिर सीएमओ के अफसार क्या कर रहे हैं?:
मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात अफसरों की यह जिम्मेदारी होती है कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर अमल करवावें। सचिवालय ही यह ध्यान रखता है कि मुख्यमंत्री कब और कहां घोषणा की है। सवाल उठता है कि सीएमओ में तैनात अफसर क्या कर रहे हैं? जबकि आबकारी और वित्त मंत्रालय भी मुख्यमंत्री के पास ही है। सीएमओ में जो आईएएस आबकारी विभाग के कामकाज देखता है क्या रामदेवरा की घोषणा पूरी करने की जिम्मेदारी इस अधिकारी की नहीं है? या फिर सीएमओ के अधिकारी अपने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने में लगे हुए हैं।
एस.पी.मित्तल


कांग्रेस अतीत की पार्टी,बढी संवादहीनता


तीन तलाक बिल पर मतदान से पहले कांग्रेस के संजय सिंह का राज्यसभा से इस्तीफा। 
कांग्रेस अतीत की पार्टी। पार्टी में अब संवादहीनता।

नई दिल्ली ! राज्यसभा में तीन तलाक का बिल पेश किया। लेकिन मतदान से पहले ही कांग्रेस के सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। यानि अब संजय सिंह मत विभाजन के समय राज्यसभा में उपस्थित नहीं रहेंगे। हाल ही में सपा की एक सांसद ने भी राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। इससे पहले भी विपक्षी पार्टियों के सांसद राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। माना जा रहा है कि यह सारी कवायद राज्यसभा में तीन तलाक के बिल को पास करवाने के लिए हो रही है। चूंकि राज्यसभा में भाजपा को बहुमत नहीं है। इसलिए सांसदों के इस्तीफे करवाए जा रहे हैं। तीन तलाक का बिल लोकसभा से पास हो चुका है और अब राज्यसभा में पास करवाने की चुनौती है। माना जा रहा है कि भाजपा ने पिछले दिनों जो रणनीति अपनाई है उसे देखते हुए तीस जुलाई को ही इस बिल को राज्यसभा से स्वीकृत करवा लिया जाएगा। केन्द्र में भाजपा समर्थन देने वाले जेडीयू ने पहले ही कह दिया है कि वह मत विभाजन के समय सदन में उपस्थित नहीं रहेगी। भाजपा ने ऐसे और दलों को तैयार किया है जो मत विभाजन के समय सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे। इससे बिल को पास कराने की राह आसान हो जाएगी। वहीं भाजपा ने अपने सांसदों को विप जारी कर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं, हो सकता है कि कुछ दलों के सांसद अपनी मर्जी से राज्यसभा में अनुउपस्थित रहे। 
कांग्रेस अब अतीत की पार्टी- संजय सिंह:
तीस जुलाई को मीडिया से संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस अब अतीत की पार्टी हो गई है। पार्टी में पूरी तरह संवादहीनता है। उन्होंने माना कि गांधी परिवार से उनके पारिवारिक संबंध रहे हैं, लेकिन राजनीतिक दृष्टि से अब उनके विचार कांग्रेस से नहीं मिल रहे हैं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है। इसलिए मैं भी अब मोदी के साथ हंू। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को वे भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कोई शर्त नहीं लगाई है। वे और उनकी पत्नी अमिता सिंह स्वेच्छा से भाजपा में शामिल हो रहे हैं। संजय सिंह के कांग्रेस छोडऩे से कांग्रेस को अमेठी में जोरदार झटका लगा है। हालांकि राहुल गांधी अमेठी से लोकसभा का चुनाव हार गए, लेकिन संजय ङ्क्षसह के कांग्रेस छोडऩे से अमेठी में राहुल गांधी की स्थिति और कमजोर होगी। संजय सिंह के इस कदम को कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा है। सूत्रों की माने तो जिस तरह संजय सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है वैसी स्थिति और नेताओं के बीच भी है, हो सकता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेता इस्तीफा दे दें। कांग्रेस में इस समय शीर्ष नेतृत्व नहीं है। राहुल गांधी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रखा है और अभी तक भी नया अध्यक्ष नहीं बनाया गया है। ऐसे में कांग्रेस में लगातार बिखराब हो रहा है। हरियाणा में जो समन्वय समिति बनाई गई थी उसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने नकार दिया है। हुड्डा अब हरियाणा में नए दल के गठन पर विचार कर रहे हैं।
एस.पी.मित्तल


पक्षी-संरक्षण में भी भ्रष्टाचार की घुसपैठ

सुधीर जैन


जगदलपुर। प्रदेश के राज्य पक्षी के रूप में घोषित बोलने वाली पहाड़ी मैना की आबादी बढ़ाने की बीते वर्षों में कई कोशिशें की जा रही हैं और इसकी संख्या बढ़ाने पिछले चार वर्षों में ही 25 लाख रूपए शासन के कोश से खर्च किए गए लेकिन यहां पर बनाये गये वन विद्यालय परिसर में बने रेस्क्यू सेंटर में पहाड़ी मैना की संख्या में वृद्धि के बजाय हृास देखा गया। जानकारी के अनुसार पहले जहां चार मैना की देखभाल और आहार की व्यवस्था की गई थी, वहीं इसे जारी रखते हुए हर साल लाखों रुपये का खर्च किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसी सिलसिले में पहाड़ी मैना के संरक्षण और संवर्धन को लेकर जहां वन विभाग ने एक अलग से योजना बना कर कार्य शुरू किया था, लेकिन इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने नहीं दिखे और अब यही खानापूर्ति के रूप में दिख रहा है।


जर्जर:सरिया बाहर निकले, हिल रहा है पुल

बारिश व भारी वाहनों के दबाव से जर्जर होकर हिलने लगा पुल,सरिया बाहर आने से हादसे का भय


कोरबा ! पाली से कटघोरा-डूमरकछार मार्ग पर गांजरनाला में निर्मित पुल के जर्जर होने व सरिया बाहर आने से लगातार हादसे का भय बना हुआ है।यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 111 पर निर्मित है जो बिलासपुर से कोरबा जिला तक पहुँचने का प्रमुख माध्यम है।साथ ही अन्य जिलों को भी जोड़ने का मुख्य बिंदु है।लेकिन रोजाना सैकड़ो भारी वाहनों के आवाजाही एवं बारिश के फलस्वरूप उक्त पुल अत्यंत जर्जर हो चुका है एवं इसमें बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से सरिया बाहर आ गए है।जो खतरनाक साबित हो रहे है।वहीं भारी वाहनों के गुजरने पर पुल अब हिलने भी लगा है।


ज्ञात हो कि कोरबा कोल फील्ड्स एरिया है।जहाँ संचालित दर्जन भर खदानों में नियोजित सैकड़ो भीमकाय भारी वाहन कोयला लोड कर अपने गतव्यं के लिए निकलती है।जहाँ इस पुल पर से गुजरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही से पुल क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े सरिया बाहर झांक रहे है।जिस कारण अनेको दोपहिया वाहन चालक सरिया के चपेट में आने से अबतक बाल बाल बचे है।दूसरी ओर पुल कमजोर होकर बड़े वाहनो के गुजरने पर अब हिलने भी लगा है।जिसके कारण वाहन चालक वर्तमान में आवागमन हेतु 70 वर्ष पूर्व से निर्मित पुराने पुल का उपयोग कर रहे है। 


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में निर्मित यह पुल समय पूर्व ही जर्जर हो गया और भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों में कांक्रीट उखड़कर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गए हैं।तथा सरिया निकल आने से इसकी मजबूती भी कमजोर होने लगी है।जिसके कारण पुल हिलने लगा है।लेकिन इस दिशा पर अभी तक प्रशासन द्वारा ध्यानाकर्षित नही किया जा सका है।इस प्रकार यदि पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए समय पर नही सुधारा गया तो कभी भी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त की जा रही है।


आरोप:जय श्रीराम ना बोलने पर लगाई आग

वाराणसी में झुलसे किशोर की इलाज के दौरान मौत, पिता का आरोप- 'जय श्रीराम' न बोलने पर लगाई बेटे को आग


वाराणसी ! उत्तर प्रदेश के चंदौली में सैयदराजा नगर से सटे छतेमपुर गांव के समीप रविवार सुबह 5.20 बजे टहलने निकले किशोर को कुछ अराजक तत्वों ने जला दिया, जिसका इलाज वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में चल रहा था। मंगलवार सुबह करीब 7.50 बजे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक चंदौली के सैयद राजा में तीन दिन पहले झुलसे किशोर खालिक (16) की मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई।इससे पहले बर्न वार्ड के बेड नंबर 10 पर भर्ती खालिक के पिता जुल्फिकार ने सोमवार को आरोप लगाया था कि रविवार सुबह घर से दूर ले जाकर कुछ अराजक तत्वों ने बेटे खालिक से जबरन 'जय श्रीराम' बोलने को कहा।


राजस्थान में बढ़ रही है रेप की वारदात

राजस्थान में लगातार हो रही गैंगरेप और रेप की वारदातों ने आमजन को खौफजदा कर दिया


जयपुर ! करीब तीन माह पहले अलवर के थानागाजी से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! आए दिन हो रहे गैंगरेप की वारदातों के बीच इन घटनाओं के वायरल किए जा रहे वीडियो और तस्वीरों ने पुलिस की परेशानी को और बढ़ा दिया है!


बैखौफ हो रहे हैं अपराधी


पुलिस भले ही दुष्कर्मियों को ढूंढ-ढूंढकर पकड़ रही हो, लेकिन वे बैखौफ हो रहे हैं! अलवर के बाद पाली, बीकानेर, जोधपुर, चूरू और बाड़मेर समेत विभिन्न जिलों में गैंगरेप की वारदातें लगातार हुई हैं! इन जिलों में हुई वारदातों में से चार वारदातों में आरोपी घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल कर चुके हैं! इनमें से दो वारदातों का तो परिजनों को पता ही सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वरों से ही चला! घर की बेटियों की ऐसी तस्वीरें देखकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई!


थानागाजी (अलवर)
26 अप्रैल को गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में से अशोक और महेश ने दम्पति को सड़क पर रोका था! उसके बाद दोनों ने अपने साथियों को बुलाकर विवाहिता के पति को बंधक बना लिया! बाद उसके सामने ही उसकी पत्नी से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था! इस दौरान आरोपियों ने घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया! इस केस को लेकर प्रदेश में राजनीति भी चरम पर पहुंच गई थी!


देचू (जोधपुर)
23 जून को सामने आई इस वारदात में पीड़िता ने इस संबंध में देड़ा गांव निवासी रुगाराम गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है! आरोपी ने गत 15 जून को उसके साथ जबर्दस्ती की और इसके फोटो खींच लिए! बाद में आरोपी ने अश्लील फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया!


बालोतरा (बाड़मेर)
यहां वारदात का शिकार हुई पीड़िता 16 वर्ष की है! चार युवकों ने काफी समय पहले पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था! उस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फोटो खींच लिए! आरोपी लंबे समय से पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहे थे! उसके बाद आरोपियों ने गत 15 जुलाई को इस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया!


बड़ौदा मेव (अलवर)
यह वारदात 17 जुलाई को हुई थी! यहां एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी को दोपहर में करीब 12 बजे उसके पड़ोस की रहने वाले जैकम की पत्नी रौनक अपने घर बुलाकर ले गई थी! वहां रौनक ने अपने घर में किशोरी को पहले से सीढ़ियों में बैठे अपने परिचित राहुल के सुपुर्द कर दिया. उसके बाद राहुल ने कथित रूप से किशोरी से रेप किया! इस दौरान जैकम पहले से छत पर मौजूद था! उसने इस दौरान मोबाइल से किशोरी की अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया! बाद में इस वारदात की तस्वीरों को भी वायरल कर दिया गया!
संवाददाता योगेन्द्र द्विवेदी


सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर बने मुसीबत

सड़क पर घूम रहे आवारा जानवर बने मुसीबत


औरैया,दिबियापुर !औधोगिक नगरी दिबियापुर में प्रशासन की लापरवाही से प्रमुख सड़कों पर आवारा जानवरों के झुंड अभी भी नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन इन्हें शरण देने के लिए गोशालाओं का निर्माण करने में जुटा है, लेकिन इन्हें वहां पर तक ले जाने में नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी रुचि नहीं ले रहे हैं। गोवंश की होने वाली अचानक दौड़ भाग राहगीरों व कस्बावासियों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। कब कोई हादसा हो जाए, कहा नहीं जा सकता। डीएम का इन्हें गोशाला पहुंचाने का आदेश कारगर साबित होता नहीं दिखाई पड़ रहा है।
कस्बा के फफूंद चौराहे, बेला रोड, स्टेशन रोड सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर जानवरों के झुंड देखे जा सकते हैं। अचानक भागदौड़ राहगीरों को हादसे का शिकार बनाती है। भाजपा नेता हिमांशु दीक्षित, व्यापारी नेता अजय गुप्त पैराडाइज, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप पोरवाल ने नगर पंचायत व जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो वायरल किया लेकिन सब कुछ व्यर्थ साबित हो रहा है। इनकी संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। जिलाधिकारी की नगर पंचायत को दी गई हिदायत पर दो ट्रक गोवंश दूसरी गोशालाओं में भेजने की पुष्टि नगर पंचायत प्रशासन ने की थी, लेकिन जानवरों की बढ़ती संख्या व दिखाई पड़ने वाले झुंड उनके दावे की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। दो दिन पूर्व मंडी समिति के बाइक सवार सब्जी आढ़ती सफी जानवर से टकराकर घायल हो गए। कमर में गंभीर चोट होने की वजह से कानपुर में इलाज चल रहा है। पिछले सप्ताह भी आपस में लड़ रहे दो गोवंश की चपेट में आकर एक वृद्ध बुरी तरह से घायल हो गये थे ।


प्रणव मुखर्जी होंगे भारत-रत्न से सम्मानित

भारत रत्न से नवाजे जायेंगे प्रणव मुखर्जी, 8 अगस्त को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित



नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को राष्ट्रपति के हाथों भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (भारत रत्न) से सम्मानित किया जाएगा। कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया था। भारत रत्न मिलने के ऐलान के बाद प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा था कि, 'मैं भारत के लोगों के प्रति पूरी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस महान सम्मान भारत रत्न को स्वीकार करता हूं। मैंने हमेशा कहा है और मैं दोहराता हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उससे कही अधिक मिला है जितना मैंने उन्हें दिया है।'
 प्रणब मुखर्जी यूपीए सरकार के प्रमुख 'संकटमोचक' मने जाते थे! बता दे, प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी। साल 2004 से 2012 तक केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में उन्हें प्रमुख 'संकटमोचक' माना जाता था। मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे। वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था। 'प्रणब दा' के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे!


प्रियंका को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए:शशि

प्रियंका गांधी को अध्यक्ष पद संभाल लेना चाहिए : शशि थरूर



नई दिल्ली । कांग्रेस में फिर उठने लगे है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल लेने की मांग। उनमें एक नैसर्गिक करिश्मा' है और पार्टी के नए अध्यक्ष पद के लिए सबसे बढिया उम्मीदवार हैं।


राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर घातक प्रभाव !अबकी बार मांग पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरुर ने की है। उन्होंने माना कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद से नेतृत्व को लेकर कांग्रेस पर घातक प्रभाव पड़ रहा है। अब कांग्रेस कार्य समिति की सदस्यता समेत सभी प्रमुख पदों पर आवेदन मंगवाकर और नए सिरे से चुनाव करवाकर ही नए नेतृत्व को वैधता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने आगे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की बात का समर्थन करते हुए कहा कि युवा को ही कांग्रेस के अध्यक्ष पद संभालना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का मानना है कि प्रियंका गांधी में 'नैसर्गिक करिश्मा' है और वह पार्टी के नए अध्यक्ष पद के लिए सबसे मुफीद उम्मीदवार हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के विचार का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस जिस मोड़ पर खड़ी है, वहां पार्टी के अध्यक्ष पद पर कोई युवा चेहरा ही सबसे उपयुक्त होगा!


सातवीं के छात्र ने तैयार किए एप्स

7 वीं कक्षा के विद्यार्थी ने  वाहन को चोरी होने से बचाने के लिए पेटेंट ऐप


नई दिल्ली । महाराष्ट्र के सातवीं कक्षा के एक छात्र ने कुछ एप तैयार किए हैं। उसका दावा है कि ये सड़क दुर्घटना तथा वाहनों की चोरी रोकने के काम आएंगे। वह सिर्फ 12 साल का है। अब तक पेटेंट के लिए चार आवेदन कर चुका है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र के इस प्रतिभावान छात्र बीएस रेवंत नंबुरि से मुलाकात की और उसकी प्रस्तुति को देखा। गडकरी ने उसकी प्रौद्योगिकी को इस्तेमाल में लाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। रेवंत नागपुर के माउंट लिटेरा जी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है!


 रेवंत ने कहा, उसकी प्रौद्योगिकी वृहद स्तर पर लोगों को फायदा पहुंचा सके, यही सोचकर पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है ताकि इन्हें सरकार या किसी निजी निकाय को हस्तांतरित किया जा सके। हालांकि इन APP को अभी तकनीकी मंजूरी नहीं मिली है।


एप में यह खासियत
एप में सीट बेल्ट सेंसर, ब्रीथएनालाइजर, हर्ट रेट एनालाइजर और CPU शामिल है, जो सूचनाओं को जमा करता है। अधिकारियों को सावधान करता है। दूसरा APP क्यूआर कोड पर आधारित है तथा बिना नेटवर्क कनेक्टिविटी के कहीं भी डाटा या दस्तावेज का प्रिंट निकालने की सुविधा देता है। एक अन्य पेटेंट वाहनों की चोरी रोकने से संबंधित है। यह एक की (चाबी) है जिसमें सिम लगा है।


बाघों की घटती संख्या का जिम्मेदार

बिलासपुर ! विश्व बाघ दिवस पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने दिल्ली में बाघों की गणना की रिपोर्ट जारी की है जिसमे 2015 में पूरे देश मे इस समय 2967 बाघ होने की पुष्टि कर दी गई है।और मध्यप्रदेश को टाईगर स्टेट का दर्जा घोषित किया गया है।
सबसे चौकाने वाली रिपोर्ट जो आई है वह यह कि छतीसगढ़ में चार साल पूर्व 46 टाइगर रहे और अब 19 टाइगर है, याने 33 फीसद कम बताई गई है। इस पर म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के वन्यप्राणी सलाहकार रहे प्राण चड्डा ने भी इसे गम्भीर बताते हुए प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए  कहा कि मैं भी इस चौकाने वाले रिपोर्ट से हतप्रभ हूँ ऐसा क्या हुआ कि वर्ष 14 की गणना में जहाँ एक ओर 46 बाघ रहे है , अब वही दूसरी ओर 18-19 की रिपोर्ट में 19 बाघ बताती है ! मतलब 33 प्रतिशत कम है इसके लिए छतीसगढ़ के वन विभाग को बधाई देवे अथवा कोसा जाए समझ में नहीं आता! चार बरस 2014 की गणना में 46 टाइगर से 19 कैसे रह गए ? याने चार साल में 27 टाइगर कम हो गए। अब दो ही बात है, या तब की गिनतीं फर्जी थी तो इसका जिम्मेदार कौन ? और गिनती सही थी तो 27 टाइगर कहां गए ? इसका जवाबदार आखिर कौन है ?
वन विभाग बड़ा अद्भुत है। कोई जवाब मिले इसकी आस कम ही है। पर यह तय है कि टाइगर बचने-बढ़ाने में हम फिसड्डी रहे है ! लगता है कि छतीसगढ़ में 19 टाइगर का निवास नहीं बल्कि इसमे प्रवासी टाइगर भी शामिल होंगे? बीते दिसम्बर माह में यह हमें देखने को मिला कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक टाइगर को जिप्सी सफारी के साथ साथ सड़क पर चलते देखा गया है, जबकि अचानकमार टाइगर का बाघ तो कतई नही हो सकता है!इसके पीछे का गणित यह है कि यहाँ के टाइगर यदि है तो इस तरह के नेचर के नही हो सकते क्योंकि अभी अभ्यस्त नही हुए है तो हम कह सकते है कि नेचर यहां के टाइगर का नहीं हो सकता है ? माना जा सकता है की कॉरिडोर से इन टाइगरों का आना जाना कान्हा से लगा रहता है वहीं का हो सकता है जिसे हम गिनती कर लिए है।
(इस बार सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व तमिलनाडु को देश का सबसे उत्तम टाइगर रिजर्व घोषित किया गया।) म.प्र
में 18-19 कई गणना में 526 बाघ की गिनती की गई है! जबकि वर्ष 14 में 308 बाघ थे, इस प्रकार 70 प्रतिशत ज्यादा बाघ बढ़ गए है!


बांधो के निर्माण को लेकर विरोध:इस्‍लामाबाद

इस्लामाबाद ! पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना में नदियों पर बांधों के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। यहां के मुजफ्फराबाद निवासी काफी समय से बांधों के निर्माण को लेकर विरोध कर रहे हैं। पहले भी कई बार ये लोग बांधों के निर्माण के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं।इससे पहले इसी साल जनवरी में भी मुजफ्फराबाद निवासियों ने पाकिस्तान सरकार के नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।


नीलम-झेलम हाइड्रो प्रोजेक्ट


बता दें कि नीलम-झेलम हाइड्रोपावर प्लांट पाकिस्तान में नदी के पानी से बिजली उत्पादन की योजना का एक हिस्सा है। इसके तहत नीलम नदी के पानी को झेलम नदी पर स्थित एक पावर प्लांट तक पहुंचा कर बिजली बनाई जा रही है। यह पावर प्लांट मुजफ्फराबाद से थोड़ी दूरी पर स्थित है। साल 2008 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और अगस्त 2018 में यह पूरा हो गया। इस प्रोजेक्ट से हर साल 5150 गीगावाट बिजली उत्पादन का अनुमान है।


पाकिस्तान सरकार को लेकर सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन
हाल में ही पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में जबरदस्त प्रदर्शन हुआ था। पीओके के मुजफ्फराबाद में सरकारी कर्मचारियों ने पाकिस्तान सरकार की भेदभावपूर्ण वित्तीय नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताया था। इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह सामान्य प्रोत्साहन और भत्ता मिले। सड़कों पर उतरे हजारों कर्मचारी अपनी सैलरी की मांग कर रहे थे। ये लोग लगातार पाक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। उनकी मांग थी कि इमरान सरकार इस वित्तीय संकट का जल्द कोई हल निकाले।


बसो मे भीषण भिडतं,दो मौत 45 घायल

धमतरी ! धमतरी में आज सुबह दो बड़ी यात्री बस में भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मौके पर एसपी  पहुंचे है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को तत्काल सुविधा दिलाने के निर्देश भी दिए।


हादसा इतना भयानक हुआ था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़े गए। हादसे में 2 की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसा हुआ रह गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। वही हादसे में 45 यात्री घायल है, जिसे धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा कि एक बस रायपुर से जगदपुर की जा रही थी, तो दूसरी बस जगदलपुर की ओर से रायपुर की ओर आ रही थी। धमतरी के नजदीक पहुचते ही चिटोद के पास दोनो बसों में जबरदस्त टक्कर हुई। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मदद के लिए जुटी हुई है।


30 साल रिसर्च:कैसे फैलता है एचआईवी

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने 30 साल की रिसर्च के बाद पहली बार यह पता लगाया है कि इंसान के शरीर में एचआईवी वायरस कैसे फैलता है। इससे पहले यह जानकारी नहीं सामने आई थी कि शरीर में आखिर एड्स के लिए जिम्मेदार एचआईवी वायरस फैलता कैसे है। वैज्ञानिकों ने अपने अध्‍ययन में पाया कि इंसान के शरीर में मौजूद कोशिकाओं का तंत्र एचआईवी वायरस को सेल से सेल में फैलने के लिए मजबूर करता है।


अभी तक वैज्ञानिक एचआईवी वायरस पर टेस्ट ट्यूब की सहायता से अध्‍ययन करते थे लेकिन पहली बार थ्री डायमेंशनल उत्‍तकों वाले वातावरण में परीक्षण किया गया। इंसान के शरीर में ठीक ऐसा ही वातावरण पाया जाता है। वैज्ञानिकों ने पाया कि कोशिकाओं का थ्री डी वातावरण वायरस से इंफेक्शन को दबाता है जिससे एचआईवी विषाणु सीधे कोशिका से संपर्क करके दूसरी सेल्‍स में फैलने लगता है। यह अध्‍ययन जर्नल नेचर कम्‍यूनिकेशन (Journal Nature Communications) में प्रकाशित हुआ है।


इंसान के शरीर में एचआईवी वायरस फैलने की वजह का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने इमेज प्रोसेसिंग, थ्री-अरेटिकल बायोफिजिक्स और गणित के विशेषज्ञों की मदद ली। इसके जरिए उन्होंने 3डी वातावरण में कोशिकाओं और वायरस के बर्ताव का अध्‍ययन किया। वैज्ञानिकों ने कंप्‍यूटर पर इसका वातावरण तैयार किया। इससे शरीर के जटिल कोशिका तंत्र में एचआईवी वायरस फैलने के बारे में पता चला।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) ने कई साल पहले HIV (Human Immunodeficiency Virus) संक्रमण को महामारी घोषित कर दिया था। अब वैज्ञानिकों को इस दिशा में सफलता मिलती दिख रही है। उन्होंने एक ऐसी डिवाइस बनाई है जो मरीज को पूरे एक साल तक एचआईवी संक्रमण से सुरक्षित रख सकती है। माना जा रहा है कि दवा कंपनी 'मर्क' द्वारा बनाई गई नई डिवाइस से इस समस्या का समाधान हो सकता है।


जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद ध्‍वस्‍त अभियान

गृह मंत्रालय के रडार पर आईं श्रीनगर की मस्जिदें


श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्ति सुरक्षा बलों की तैनाती की घोषणा के बाद से कश्मीर घाटी मेंअनिश्चितता और डर का माहौल है। इसी बीच गृह मंत्रालय (एमएचए) ने श्रीनगर, जम्मू और कश्मीर में सभी मस्जिदों का स्थानीय पुलिस से विवरण देने के लिए कहा है। गृह मंत्रालय की ओऱ से जारी पत्र में जिसमें श्रीनगर के सभी पांच जिलों के पुलिस अधीक्षकों से स्थानीय मस्जिदों की जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।श्रीनगर के जिला पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से जारी इस पत्र में सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि वे अपने इलाके की मस्जिदों, इनके प्रबंधन और वहां तैनात मौलवी की सारी जानकारी मुहैया कराएं। पुलिस मुख्यालय के एसएसपी की तरफ से जारी यह पत्र एसपी सिटी साउथ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी हजरतबल जोन श्रीनगर, एसपी सिटी नॉर्थ जोन श्रीनगर, एसपी सिटी ईस्‍ट जोन श्रीनगर और एसपी सिटी वेस्‍ट जोन श्रीनगर को भेजा गया है, ताकि इसको उच्‍च स्‍तर के अमले के पास भेजा जा सके।


जिले के सभी अधिकारियों को 29 जुलाई सुबह 10 बजे तक जानकारी मुहैया कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि राज्य में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए मोदी सरकार ने यहां अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया था कि अतिरिक्त केंद्रीय बलों की तैनाती से कश्मीर में आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने का मिशन मजबूत होगा और राज्य में कानून-व्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी।


एंटी रोमियो अभियान का क्या होगा?

एटा ! जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर में तैनात महिला सिपाही अनु निर्माण और सिपाही संदीप का वीडियो हुआ वायरल। जनपद के शोशल मीडिया और पुलिस ग्रुप पर वायरल वीडियो को लोग जमकर कर रहे लाइक और शेयर। थाने में ही वर्दीधारी महिला आरक्षी को देख कर जब वर्दीधारी सिपाही का दिल ओले ओले बोल रहा है। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एंटी रोमियों अभियान का क्या होगा। किया ऐसे पुलिस कर्मी पीड़ित महिला फरियादियों को दिला सकते है न्याय। थाने में ड्यूटी के दौरान दोनों पुलिस कर्मियों ने बनाये ये टिक-टॉक और वीवो ऍप पर वीडियो।ये दोनों खाकी वर्दीधारी थाना  राजा का रामपुर में है तैनात।


लापरवाही के विरुद्ध होगा क्रमिक अनशन

18 अगस्त से शुरू होगा क्रमिक अनशन... मनोज सिंह


कुशीनगर ! जनपद के दुदही विकास खण्ड के दुमही ग्रामसभा मे चेतावनी सभा को सम्बोधित करते हुए! सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह ने कहा कि लम्बे अर्शे से जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पड़े मातृ-शिशु उपकेंद्र का लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। जिसके जीर्णोद्धार व एएनएम की नियुक्ति के संदर्भ में कई बार शासन प्रशासन से मांग किया जाता रहा लेकिन हालत जस की तस बनी रही जबकि यह इंसेफेलाइटिस से प्रभावित गांव की सूची में है। फिर भी पहले से मौजूद उपकेंद्र प्रशासन द्वारा संचालित नही किया जा रहा है। समय रहते सकारात्मक पहल नही हुआ तो 18 अगस्त दिन रविवार से उक्त स्थान पर क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। सैकड़ों लोगों ने समर्थन किया इस दौरान आयोजन जितेंद्र गुप्ता, अध्यक्षता रामाकांत पाण्डेय व संचालन हरिकेश रावत ने किया। 


सोनू कुमार गुप्ता 


वर्ष में एक बार खिलने वाला ब्रह्मकमल

साल में एक बार खिलने वाला ब्रह्म कमल का फूल बृजलाल की "बगिया" में खिलेगा आज रात


लखनऊ ! बागबानी के शौकीन प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं अनुसूचित जाति,जनजाति आयोग के अध्यक्ष बृजलाल के गोमतीनगर विस्तार (सरस्वती अपार्टमेंट के निकट) स्थित उनके आवास की बगिया में साल में एक बार खिलने वाला "ब्रह्म कमल" का फूल आज रात खिलेगा, जिसको लेकर बृजलाल काफी रोमांचित व प्रसन्न हैं।


बस्ती पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार:विरोध


बस्ती। बस्ती नगर पालिका के सभासदों के शिकायती पत्र पर हुई कार्यवाही।अपर जिलाधिकारी ने टेंडर जांच में पाई अनियमितताये।अपर जिलाधिकारी ने दिया निर्देश जो भी निविदाएं पूर्व में जारी हुई है उनको रोका जाए ! अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया निर्देश।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सारी औपचारिकताये पूरी होने के बाद ही किया जाए निविदा जारी।बस्ती नगर पालिका चेयरमैन और सभासदों  के बीच की लड़ाई ।बस्ती के कई सभासदो ने नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के खिलाफ खोल रखा है मोर्चा।ठेकेदारों के पंजीयन को लेकर सभासदों ने खोल रखा है अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा।सभासद कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ सोनू पांडेय के नेतृत्व परमेश्वर शुक्ला उर्फ पप्पू , मीरा राय, कृष्ण कुमार , पूनम शुक्ला ने मंडलायुक्त और डीएम को दिया था शिकायती पत्र।नगर पालिका अध्यक्ष पर लगाया था मनमानी का आरोप।ठेकेदारों के पंजीयन में शासनादेश का उलंघन का आरोप।निविदा को निरस्त करने की सभासदों ने की थी मांग।नगर पालिका अध्यक्ष का फोन न उठने से नही मिल पाया उनका पक्ष।



रिपोर्ट, विवेक गुप्ता


धनलक्ष्मी का बन रहा है योग:धनु

राशिफल


1-मेषराशि(Aries)-आज का दिन अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि होगी। अपरिचित व्यक्ति पर अधिक भरोसा ना करे।आज आपके रूके हुए कार्य बनेगें।अटका हुआ धन मिल सकता है।आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी।बुजुर्गो की सेवा करके अच्छा फल प्राप्त करें।सेहत के लिए सुबह की सैर अवश्य करें।


2 -वृषराशि(tauras)- परिवार के साथ समय अच्छा गुजरेंगा।बच्चो के भविष्य बारे उचित सोचे।आज आपका कोई नजदीकी रिश्तेदार आपकी मदद करेगें।आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको लाभ होगा।कारोबारी यात्रा का योग बन रहा हैं।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे सोच विचार करे।सबसे अच्छा व्यवहार् करे। सावधानी बरतनी चाहिए।
3 -मिथुन राशि (gemini)-आपके विचार स्करातमकहो।नकारात्मक ना सोचे।अपनी पत्नि से लड़ाई झगड़ा नही क्ररे।उस पर पुर्ण विश्वास करें।आज आपके कार्यक्षेत्र में तरक्की का योग है।आज गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए।पुरानी परेशानियों से निजात पाने की कोशिश करें।आज यात्रा का योग शुभ होगा।सच्चाई का मार्ग अपनाए।


4 -कर्क राशि ( cancer)-आज अचानक धनलाभ का योग है।कोई पुराना मित्र आपके कारोबार मे आपकी मदद करेगा।आपकी पुत्री के लिये अच्छा रिश्ता आएगा।माता पिता की सेवा करना आपका धर्म है।मेहनत करोगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी।इसे पूरी तरह से निभाए ।
5-सिंह राशि(leo)- आज कुछ ऐसा होगा जिससे आपको सफलता प्राप्त होगी।धनलाभ का योग है।अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।बुजुर्गो की सेवा करना आपका कर्तव्य है।पुरानी घरेलू समस्या का समाधान निकलेगा। दायित्व निभाए।सबसे अच्छा व्यवहार करे।भाग्य-65%। 6 -कन्या राशि( virgo)-आज का दिन भाग्यशाली होगा।मनचाहा कार्य सफल होगा।अपने माता पिता की सेवा करके परमार्थ कमाइए।आपके पुत्र को सरकारी नौकरी मिलने का योग है।हो सके तो गरीबों की मदद करके परमार्थ कमाइए। नियमितता अपनाए।


7-तुला राशि (libra)- किसी अनजान व्यक्ति से दुरी बनाएँ रखना उचित होगा।अपने व्यवसाय की सफलता के राज अपने निजी व्यक्ति को ही बताईए।आज आपके कार्यक्षेत्र मे तरक्की के योग है।ईश्वर की प्रार्थना आपके जीवन में खुशियों लायेगी।धनलक्ष्मी का योग है।
अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।रोजाना कसरत या व्यायाम करना जरुरी है।
8 -वृश्चिक राशि(scorpion)-आपका व्यवहार अन्य लोगों के लिये आदर्श साबित होगा।दूर स्थान की यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी।आज पुराने मित्रों से मुलाकत अच्छी-खासी लाभकारी होगी।गरीब रिश्तेदारों की मदद अवश्य करें।परेशानी से निजात पाने की कोशिश करे।
9 -धनु राशि(Sagittarius)- अधूरे कार्य पूरे करे।रिश्तेदारों से अच्छा व्यवहार करे कोशिश करें कि आप उन्हें नाराज ना करे।सुबह की सैर आपकी सेहत के लिये फायदेमंद साबित होगी।धनलक्ष्मी का घर में शुभ योग है।आज यात्रा टालना आपके लिए हितकारी होगा।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर् मिलेगा।
10 -मकर राशि(capricon)-आपका व्यवहार सबके साथ मीठा और सौहार्दपूर्ण होना चाहिये।रेगुलर स्वास्थ्य की जांच अति आवश्यक है। डाक्टर की सलाह की पालना अवश्य करें।अटका धन प्राप्ति के योग हैं।सबको साथ लेकर चलने की आदत बनाये।
11 -कुम्भ राशि(Aquarius)-सबसे मीठा और अच्छा व्यवहार करे।धनलाभ का योग है।नया कार्य शुरू करने से पहले विचार विमर्श करे।अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अनुसार कार्य करे।सेहत के लिए सावधानी बरतनी चाहिए।सुबह की सैर अवश्य करें!
12-मीन राशि ( pisces)-अपने माता-पिता की सेवा करना अपका दायित्व है।अपने ब्च्चॉ के भविष्य बारे कदम उठायें।आपकी कोई पुरानी घरेलू समस्या से छुटकारा मिलने के योग है।आपकी बेटी के लिये अच्छा वर योग है विवाह की तैयारियाँ शीघ्र करे।धनलाभ का योग है।सेहत के लिए सुबह की सैर अवश्य करें ।


शिवउपासना से वंचित केतकी पुष्प

केतकी एक छोटा सुवासित झाड़ होता हैं। इसकी पत्तियाँ लंबी, नुकीली, चपटी, कोमल और चिकनी होती हैं! जिसके किनारे और पीठ पर छोटे छोटे काँटे होते हैं। यह दो प्रकार की होती है। एक सफेद, दूसरी पीली। सफेद केतकी को लोग प्राय: 'केवड़ा' के नाम से जानते और पहचानते हैं और पीली अर्थात्‌ सुवर्ण केतकी को ही केतकी कहते हैं।


बरसात में इसमें फूल लगते हैं जो लंबे और सफेद होते है! और उसमें तीव्र सुगंध होती है। इसका फूल बाल की तरह होता है और ऊपर से लंबी पत्तियों से ढका रहता है। इसके फूल से इत्र बनाया और जल सुगंधित किया जाता है। इससे कत्थे को भी सुवासित करते हैं। केवड़े का प्रयोग केशों के दुर्गंध दूर करने के लिए किया जाता है। प्रवाद है कि इसके फूल पर भ्रमर नहीं बैठते और शिव पर नहीं चढ़ाया जाता। पुरातन काल में  केतकी के पुष्प  के द्वारा सनातन सत्य का विरोध किया गया अथवा असत्य के समर्थन में पक्षपात किया गया! जिसके कारण केतकी के स्वर्ण फूल को शिव उपासना से भिन्न कर दिया गया! इसी वजह से केतकी का फूल  शिवालय अथवा शिवलिंग पर नहीं चढ़ाया जाता है!  शास्त्रोक्त यदि शिव उपासना में केतकी के फूल का उपयोग किया जाता है तो वह अभिष्‍टो को सिद्ध करने में अनुपयोगी रहता है! प्रकृति के अनुरूप केतकी के पुष्प ,तना पत्ती आदि सभी का प्रकृति में विभिन्न उपयोग किया जाता है! इसकी पत्तियों की चटाइयाँ, छाते और टोपियाँ बनती हैं। इसके तने से बोतल बंद करने वाला काग बनाए जाते हैं। कहीं-कहीं लोग इसकी नरम पत्तियों का साग भी बनाकर खाते हैं। वैद्यक में इसके शाक को कफनाशक बताया गया है।


शिवरात्रि की कथा (शिव-महापुराण)

ब्रह्मा जी ने कहा ,कन्यादान करके दक्ष ने भगवान शंकर को नाना प्रकार की वस्तुएं दहेज में थी! यह सब करके बड़े प्रसन्न हो फिर उन्होंने ब्राह्मणों को भी नाना प्रकार के धन बांटे !तत्पश्चात लक्ष्मी सघं भगवान विष्णु शंभू के पास आकर हाथ जोड़कर खड़े हुए और बोले, देवदेव! महादेव! दयासागर,प्रभु आप संपूर्ण जगत के पिता है और सती देवी सबकी माता है! आप दोनों साथ पुरुषों के कल्याण तथा दुष्टों के दमन के लिए सदा लीला पूर्वक अवतार ग्रहण करते हैं! यह सनातन श्रुति का कथन है! आप चिकने नील अंजन के समान शोभापाने वाली सती के साथ जिस प्रकार सुखा पा रहे हैं मैं उससे उल्टे लक्ष्मी के साथ सुख पा रहा हूं अर्थात सती नील वर्ण तथा आप गोरवण॔, उससे उल्टे मैं नीलवण॔ लक्ष्मी गगौरवण॔ है! नारद,मैं, देवी सती के पास आकर गृह सूत्रों विधि से विस्तारपूर्वक सारा अग्नि कार्य कराने लगा! आचार्य तथा ब्राह्मणों की आज्ञा से शिवा और शिवा बड़े हर्ष के साथ विधिपूर्वक अग्नि की परिक्रमा की उस समय वहां बड़ा अद्भुत उत्सव मनाया गया! गाजे-बाजे और नृत्य के साथ होने वाला वह सब, सबको बड़ा सुखद जान पड़ता! तदनंतर भगवान शिव भोले सदाशिव मैं आपकी आज्ञा से यहां से तत्व का वर्णन करता हूं! समस्त देवता एक दूसरे मुनि अपने मन को एकाग्र करके इस विषय को सुनें! भगवान और प्रधान प्रकृति और उससे अतीत है! आप के अनेक भाग है फिर भी आप भागरहित है! ज्योतिर्मय स्वरूप वाले आप परमेश्वर के ही हम तीनों देवता अंश है! आप कौन, मैं कौन और ब्रह्मा कौन आप परमात्मा के ही यह अंश है! जो सृष्टि पालन और संहार करने के कारण एक-दूसरे से भिन्न प्रतीत होते हैं! आप अपने स्वरूप का चिंतन कीजीए, आपने स्वयं ही ईच्‍छापूर्वक शरीर धारण किया है! आप निर्गुण ब्रह्म रूप से एक है, आप ही सगुण ब्रह्म और ब्रह्मा विष्णु तथा रूद्र के वंश है! जैसे एक ही शरीर के भिन्न-भिन्न अवयव, मस्तक,ग्रईवा आदि नाम धारण करते हैं! तथापि उस शरीर से विभिन्न नहीं है! उसी प्रकार हम तीनों आप परमेश्वर के ही अंग है! जो सिर में आकाश के समान सर्वव्यापी एवं सवऺज्ञ हैं! स्वयं ही अव्यक्त, अनंत, नित्य तथा दीर्घ विशेष सहित है वही आप रहित है अतः आप ही सब कुछ है! ब्रह्मा जी कहते हैं मुनीश्वर भगवान विष्णु की यह बात सुनकर महादेव जी बड़े प्रसन्न हुए तदनंतर उस विभाग के स्वामी यजमान परमेश्वर शिव प्रसन्न हो लोकीक की गति का आश्रय ले,हाथ जोड़कर खड़े हुए मुझ  ब्रह्मा से प्रेम पूर्वक बोले कहा, ब्राह्मण आपने सारा वैवाहिक काय॔ विधी अनुसार संपन्न करा दिया! अब आप मेरे आचार्य है बताइए आपको क्या दूं? महाभाग मुझे आपके लिए कुछ भी अदेय नहीं है! मुने! भगवान शंकर का यह वचन सुनकर मैं हाथ जोड़कर,अधीरता से, उन्हें बारंबार प्रणाम करके बोला!देवेश यदि आप प्रसन्न हो और महेश्वर यदि मैं वर पाने के योग्य हूँ तो प्रसन्नता पूर्वक जो बात कहता हूं उसे आप पूर्ण कीजिए! महादेव आप इसी रूप में इसी वेदी पर सदा विराजमान रहे! जिससे आप के दर्शन से मनुष्यों के पाप धुल जाए, चंद्रशेखर आप का सानिध्य होने से मैं इस निधि के समीप आश्रम बना कर तपस्या करुगां! यह मेरी अभिलाषा है, चैत्र के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में रविवार के दिन इस भूतल पर जो मनुष्य भक्ति भाव से आपका दर्शन करें उसके सारे पाप तत्काल नष्ट हो जाए और समस्त रोगों का नाश हो जाए! जो नारी दुर्भागा अथवा रूप हीन हो, वह भी आपके दर्शन मात्र से ही अवश्य निर्दोष हो जाए! मेरी आवाज सुनकर,जो उनकी आत्मा को सुख देने वाली थी! जिसे सुनकर भगवान शिव ने प्रसन्न चित्त से कहा ,विधाता! ऐसा ही होगा!


अरुंधति का कौतूहल पूर्ण चरित्र

नारद ने पूछा, भगवन! संध्या ने कैसे, किस लिए और कहां तप किया? किस प्रकार शरीर त्यागकर वह मेधातिथि की पुत्री हुई! ब्रह्मा ,विष्णु और शिव इन तीनों देवताओं के बताए हुए श्रेष्ठ व्रतधारी महात्मा वशिष्ठ को उसने किस तरह अपना पति बनाया? पितामह मैं यह सब में विस्तार के साथ सुनना चाहता हूं! अरुंधति के इस कोतुहल पूर्ण चरित्र का आप यथार्थ रूप से वर्णन कीजिए ! ब्रह्मा जी ने कहा, मुने! संध्या के मन में एक बार सकाम भाव आ गया था! इसलिए उस साध्वी ने यह निश्चय किया कि वैदिक मार्ग के अनुसार मै अग्नि में अपने इस शरीर की आहुति दे दूंगी! आज से इस भूतल पर कोई भी देहधारी उत्पन्न होते ही काम भाव से युक्त नहीं होगा! इसके लिए मैं कठोर तपस्या करके मर्यादा स्थापित करूंगी,तरुण अवस्था से पूर्व किसी पर भी काम का प्रभाव नहीं पड़ेगा, ऐसी सीमा निर्धारित करूंगी! इसके बाद इस जीवन को त्याग दूंगी! मन ही मन ऐसा विचार करके संध्या चंद्रभाग नामक उस श्रेष्ठ पर्वत पर चली गई, जहां से चंद्रभागा नदी का प्रादुर्भाव हुआ है! मन में तपस्या का दृढ़ निश्चय ले संध्या उस श्रेष्ठ पर्वत पर गई! मैंने अपने समीप बैठे हुए वेदवेदांग के पारंगत विद्वान सर्वज्ञ जीतात्मा एवं ज्ञान योगी पुत्र वशिष्ठ ! संध्या तपस्या की अभिलाषा से चंद्रभाग नामक पर्वत पर गई है तुम जाओ और उसे विधि पूर्वक दिक्षा दो!  तपस्या के भाव को नहीं जानती है इसलिए जिस तरह तुम्हारे यथोचित उपदेश से उसे अभीष्ट लक्ष्य की प्राप्ति हो सके, वैसा प्रयत्न करो! नारद! मैंने दया पूर्वक जब वशिष्ठ को इस प्रकार आज्ञा दी, तब वे जो आज्ञा पाकर एक तेजस्वी ब्रह्मचारी के रूप में संध्या के पास गये! चंद्र पर्वत पर एक सरोवर है जो संसार के सूचित गुणों से परिपूर्ण है ! मानसरोवर के समान शोभा पाता है! वशिष्ठ ने सरोवर को देखा और उसके तट पर बैठी हुई संध्या पर भी दृष्टिपात किया! कमलो से प्रकाशित होने वाला वह सरोवर संध्या से उपलक्षित हो उसी तरह सुशोभित हो रहा था! जैसे प्रदोष काल में उदित हुए चंद्रमा और नक्षत्रों से युक्त आकाश शोभा पाता है! सुंदर भाव वाली संध्या को वहां बैठी देख ,मुनि ने कोतुहल पूर्वक उस बृल्‍लोहित नाम वाले सरोवर को अच्छी तरह देखा! उसी प्रकार पर्वत के शिखर से दक्षिण समुद्र की ओर जाती हुई चंद्रभागा नदी का भी उन्होंने दर्शन किया! जैसे गंगा हिमालय से निकलकर समुद्र की ओर जाती है! उसी प्रकार चंद्रभाग के पश्चिम से करवा भेदन करके वह नदी समुद्र की ओर जा रही थी! उस चंद्रभाग पर्वत पर बृल्‍लोहित सरोवर के किनारे बैठी हुई संध्या को देखकर वशिष्ठ ने आदर पूर्वक पूछा!


बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...