शुक्रवार, 3 जून 2022

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की

एंडरसन ने पहले टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि दर्ज की 

मोमीन मलिक         

लंदन/वेलिंग्टन। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 132 रन पर समेटने में एंडरसन का अहम रोल रहा। दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने 6 ओवर मेडन रखते हुए 66 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम कियें। एंडरसन ने कीवी टीम के दोनों ओपनर टॉम लाथम और विल यंग को 2 रन कुल स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकटों का ‘चौका’ का लगाते ही 39 वर्षीय एंडरसन ने न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली की टेस्ट की एक में पारी में सबसे ज्यादा बार चार या उससे अधिक विकेट लेने की बराबरी कर ली। एंडरसन हेडली एक समान 61-61 बार चार या इससे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा हैं। जिन्होंने 57 बार एक पारी में 4 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं। विंडीज के महान कर्टनी वॉल्श (54) तीसरे नंबर पर हैं।

डेब्यू कर रहे पेसर मैथ्यू पॉट्स और एंडरसन के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने नए कप्तान और नए कोच की अगुआई में नए युग की शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को पहले दिन टी से पहले 132 रन पर ढेर कर दिया। पॉट्स ने 13 जबकि एंडरसन ने 66 रन देकर चार-चार विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डि ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने टिम साउदी (26) के साथ आठवें विकेट के लिए 41 और ट्रेंट बोल्ट (14) के साथ अंतिम विकेट के लिए 30 रन जोड़कर टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इंग्लैंड ने 116 रन पर गंवाए 7 विकेट...

इंग्लैंड ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 116 रन पर सात विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अंत में इंग्लैंड के नव नियुक्त कप्तान बेन स्टोक्स के लिए फायदेमंद साबित हुआ। जिन्होंने कहा था कि टॉस जीतने पर वह भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम इंग्लैंड के नए टेस्ट कोच हैं। न्यूजीलैंड ने लंच से पहले 36 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन डि ग्रैंडहोम ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

'मंकीपॉक्स' जैसे लक्षण मिलने पर विभाग सतर्क हुआ

'मंकीपॉक्स' जैसे लक्षण मिलने पर विभाग सतर्क हुआ 

अश्वनी उपाध्याय             
गाजियाबाद। कई देशों में दहशत फैलाने वाले संक्रामक रोग मंकीपॉक्स ने गाजियाबाद में दस्तक दे दी है। शुक्रवार को आरडीसी राजनगर स्थित हर्ष ईएनटी क्लीनिक में पटना से कान के पर्दे का इलाज कराने को भर्ती हुई किशोरी में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने टीम के साथ क्लीनिक में पहुंचकर मंकी पाक्स संदिग्ध मरीज का सैंपल लेकर पुणे की एनआइवी लैब को भेज दिया गया है। स्वजन को आइसोलेट करा दिया गया है। पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

मंकीपॉक्स...

वास्तव में मंकीपॉक्स चेचक की तरह होने वाला एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है। यह पहली बार 1958 में अनुसंधान के लिए रखे गए बंदरों में खोजा गया था। क्योंकि, एक बार बंदर के बीच यह बीमारी फैली थी, इसलिए इसका नाम मंकीपॉक्स रखा गया। मानव में मंकीपॉक्स का पहला मामला 1970 में सामने आया था। यह रोग मुख्य रूप से मध्य और पश्चिम अफ्रीका के उष्णकटिबंधीय वर्षावन क्षेत्रों में होता है। यह वायरस पाक्सविरिडे परिवार से संबंधित है। जिसमें चेचक रोग पैदा करने वाले वायरस भी शामिल हैं।

49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स

49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ, बीएसई सेंसेक्स

कविता गर्ग  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार समाप्त होने से ठीक पहले बिकवाली होने से मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के दौरान ज्यादातर समय लाभ में रहा। लेकिन कारोबार समाप्त होने से ठीक पहले बिकवाली का जोर होने से यह 48.88 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 56,432.65 और नीचे में 55,719.36 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया और 43.70 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरावट के साथ 16,584.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक में प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। इसके उलट लाभ में रहने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सन फार्मा, विप्रो, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. शामिल हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के सिखेड़ा क्षेत्र के गांव जधेड़ी में बिजली विभाग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया। जिसमें भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने बिजली कर्मचारियों को व अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि दूसरे के घर अचानक से कूदना या सीढ़ी लगाकर किसी के घर में प्रवेश करना बिल्कुल नियम विरुद्ध है।

ये सभी मांगें रखी गईं...
इसलिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा ना करें और जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमें किए हैं। उनको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और पुलिस प्रशासन को भी कहा कि वह भी इस ओर ध्यान दें कि बिजली विभाग द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसे हुए लोगों को परेशान ना करें अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कड़ा कदम उठाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश सचिव धीरज लाटयान, जिला उपाध्यक्ष अशोक घटायन, ब्लॉक अध्यक्ष जोगिंदर सिंह पहलवान सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू को समर्थन देने की घोषणा..
भारतीय किसान यूनियन की गांव कुतुबपुर में आयोजित बैठक में क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने भाकियू को समर्थन देने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि लंच के समय बैंकों को बंद कर कर दिया जाता है। भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीणों को बैंक के बाहर खड़ा रहना पड़ता है। जिसकी शिकायत आलाधिकारियों से की गई है। छपार क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में गुरुवार को भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के आवास पर बैठक हुई। बैठक में बरला, खाईखेडी, घुमावटी, खुड्डा, छपार, फलौदा व भैसानी के त्यागी समाज के दर्जनों जिम्मेदार लोगों ने प्रतिभाग किया। सभी ने एक राह होकर भाकियू में अपनी आस्था जताई। नवनीत त्यागी, पप्पू त्यागी, बबलू त्यागी, रामकुमार त्यागी, अशोक शर्मा, जोनी त्यागी, मास्टर ओमपाल, अमित, मोनू, मंयक, पंकज, सुरेश, राजकुमार, दिनेश त्यागी, योगेश, संदीप खाईखेडी आदि मौजूद रहे।

8वीं रैंक हासिल, ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया

8वीं रैंक हासिल, ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया

गोपीचंद 
बागपत। यूपीएसससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में 8वीं रैंक हासिल करने वाली इशिता राठी का कहना है कि एग्जाम की तैयारी के दौरान उन्होंने ऑनलाइन कंटेंट पर भरोसा किया। इंटरनेट से जुटाई गई अध्ययन सामग्री ने उनकी मदद की। इशिता की मां दिल्ली पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हैं और पिता हेड कांस्टेबल। 26 साल की इशिता ने बताया कि उन्होंने परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। उन्होंने कहा, “मैंने पिछले टॉपर्स की स्ट्रेटजी को फोलो किया। मेरी जानकारी का मुख्य स्रोत ऑनलाइन कंटेंट समेत यूट्यूब वीडियो थे।” उसने कहा, यह उसका तीसरा प्रयास था।
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक और चेन्नई में मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातकोत्तर किया।
इशिता ने कहा, ‘मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत प्रेरित किया। उन्हें पुलिस की वर्दी में देखकर मैंने सिविल सेवा में जाने के बारे में सोचा। मैंने सिविल सेवाओं को सबसे उपयुक्त जगह पाया जहां से मैं समाज कल्याण के लिए और अधिक काम कर सकती हूं। आईएएस फील्ड की विविधता ने मुझे बहुत आकर्षित किया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना यूपीएससी सिविल सेवा का पहला प्रयास 2019 में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के ठीक बाद किया था। 2020 में मैंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की और साक्षात्कार तक पहुंची। यह मेरा तीसरा प्रयास था और मैंने आठवीं रैंक हासिल की। ​​अपना परिणाम चेक करने के बाद मैंने तुरंत अपने माता-पिता को फोन किया।’ इशिता अपने परिवार में पहली आईएएस अधिकारी होंगी।
इशिता ने डीएवी पब्लिक स्कूल, वसंत कुंज से साइंस साइड से 12वीं पास की थी। 12वीं में इकोनॉमिक्स उनका एक अतिरिक्त विषय था। वह अपने परिवार के साथ दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में रहती है। उनकी मां एएसआई मीनाक्षी राठी डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कार्यालय में तैनात हैं और उनके पिता हेड कांस्टेबल आईएस राठी ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। उनके भाई ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है।
इशिता ने कहा प्लान बी के रूप में उन्होंने पढ़ाना भी शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘मेरी पहली प्राथमिकता सिविल सेवा थी और दूसरी अध्यापन। अगर मैं सिविल सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाती, तो मैं अर्थशास्त्र विषय में एकेडमिक में जाती।’
पश्चिमी यूपी के बागपत जिले की रहने वाली इशिता ने कहा, “मैं उत्साहित हूं कि मुझे एक बड़ा अवसर मिल रहा है। सिविल सेवाओं के माध्यम से मैं समाज को काफी कुछ दे सकती हूं और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकती हूं।
इशिता की मां मीनाक्षी ने पीटीआई को बताया कि यह सुनकर वह भावुक हो गईं कि उनकी बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा, ‘जब इशिता ने मुझे फोन किया तब मैं अपने ऑफिस में थी। उसने मुझे बताया कि उसने परीक्षा पास कर ली है। जब मैंने सुना कि उसने आठवीं रैंक हासिल की है, तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुझे उस पर गर्व है। वह एक आईएएस ऑफिसर बनने जा रही है। हमें पुलिस मुख्यालय से फोन आया और मेरी बेटी ने आज पुलिस कमिश्नर सर से मुलाकात की।
मीनाक्षी ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी को अधिकारियों के साथ अपनी मुलाकात के अच्छे अनुभवों के बारे में बताती थी। एक बार हम किरण बेदी मैम से मिले। मैंने अपनी बेटी से कहा कि जो आईपीएस अधिकारी बनते हैं वे अच्छा काम करते हैं। इशिता कहती थी कि वह भी ऐसा ऑफिसर बनना चाहती है।’ दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने गुरुवार को इशिता राठी को सम्मानित भी किया था।

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाईं

मोमीन मलिक 
मुजफ्फरनगर। पहलवान दिव्या काकरान ने वर्ल्ड रैंकिंग प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। कजाकिस्तान के अलमाटी में खेली जा रही प्रतियोगिता में दिव्या ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में मेजबान कजाकिस्तान की पहलवान को हराया।
स्वर्ण पदक के लिए दिव्या का मुकाबला मंगोलिया की खिलाड़ी से होगा। 
बताया गया कि 68 किलोग्राम भार वर्ग का फाइनल भी आज शाम खेले जाने की संभावना है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेली जाने वाली कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम में भी दिव्या का चयन हो चुका है।

मनोरंजन: फिल्म 'जवान' का ऐलान, टीजर रिलीज

मनोरंजन: फिल्म 'जवान' का ऐलान, टीजर रिलीज

कविता गर्ग
मुंबई। शाहरुख खान के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बीते दिन से उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बज बना हुआ था। कयास लगाए जा रहे थे कि निर्देशक एटली की आने वाली फिल्म का आधिकारिक ऐलान हो सकता है। शाहरुख के प्रशंसकों के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म का नाम ‘जवान’ है, ना केवल इसका ऐलान किया गया, बल्कि टीजर रिलीज कर दिया गया है। जारी किए गए वीडियो में शाहरुख खान की भी झलक दिखाई गई है। जिसमें वो एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में आएगी। इसकी रिलीज डेट भी आ गई है।
वीडियो में शाहरुख किसी पुरानी जगह पर होते हैं जो कि हथियारों से भरा पड़ा है।
वह अपने चेहरे को कपड़े के टुकड़े से पट्टी की तरह बांधते हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं। उनकी एक आंख ढकी होती है। कैमरा क्लोज आने पर शाहरुख हंसते हैं और कहते हैं, ‘रेडी?’ टीजर में कभी उनके हाथ में बंदूक है तो कभी चाकू होता है। कभी शाहरुख हथियारों से भरे बैग की चेन को बंद करते हैं।

शाहरुख ने शेयर किया टीजर...
टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘एक्शन पैक्ड 2023, जवान आपके लिए ला रहे। एक धमाकेदार मनोरंजन 2 जून 2023 को। हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में।‘ फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है।
टीजर देखकर साफ है कि शाहरुख एक ग्रैंड कमबैक करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार साउथ की एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी। ‘जवान’ में सान्या मल्होत्रा की भी अहम भूमिका है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में शाहरुख डबल रोल करने वाले हैं। शाहरुख का पहला किरदार एक रॉ ऑफिसर है जो एक पिता है और उसका बेटा गैंगस्टर है। वह भी शाहरुख बने हैं। नयनतारा एक जांच अधिकारी होती हैं।
शाहरुख की बैक टू बैक 3 फिल्में आने वाली हैं। हाल ही उन्होंने राजकुमार हिरानी के साथ ‘डंकी‘ का ऐलान किया था। उससे पहले ‘पठान’ का भी टीजर आ चुका है।

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण: सीएम 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि गत रविवार को मूसेवाला की पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा में कमी कर दी थी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जो भी घटना पंजाब में हुई, उस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ दिल्ली के रोहिणी स्थित एसटीपी (मल शोधन संयंत्र) का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि वे यथासंभव सुनिश्चित कर रहे हैं कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।
गौरतलब है कि हमलावरों ने मानसा जिले के जवाहर का गांव में 28 वर्षीय मूसेवाला का वाहन रोकने के बाद उनपर गोलियों की बौछार कर दी थी। हमले मूसेवाला की जान चली गई। वाहन में उनके साथ दो और लोग थे, जो हमले में घायल हो गए थे।

विवाह प्रमाण-पत्र को कानूनी मान्यता देने से इनकार

विवाह प्रमाण-पत्र को कानूनी मान्यता देने से इनकार 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आर्यसमाज की ओर से जारी विवाह प्रमाण-पत्र को कानूनी मान्यता देने से इनकार कर दिया। जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस बी वी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि आर्यसमाज का काम और अधिकार क्षेत्र विवाह प्रमाण-पत्र जारी करना नहीं है। विवाह प्रमाणपत्र जारी करने का ये काम तो सक्षम प्राधिकरण ही करते हैं। कोर्ट के सामने असली प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया जाए। दरअसल, मामला प्रेम विवाह का है। लड़की के घरवालों ने नाबालिग बताते हुए अपनी लड़की के अपहरण और रेप की एफआईआर दर्ज करा रखी थी।

लड़की के घर वालों ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363, 366, 384 , 376(2) (n) के साथ 384 के अलावा पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)/6 के तहत मामला दर्ज किया। जबकि युवक का कहना था कि लड़की बालिग है। उसने अपनी मर्जी और अधिकार से विवाह का फैसला किया है। 
आर्य समाज मंदिर में विवाह हुआ। युवक ने मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से जारी विवाह प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया।सुप्रीम कोर्ट ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने को हामी भर दी थी। तब जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस हृषिकेश रॉय ने आर्य प्रतिनिधि सभा से स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 की धाराओं 5, 6, 7 और 8 प्रावधानों को अपनी गाइड लाइन में एक महीने के भीतर अपने नियमन में शामिल करे।

‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करने की प्रक्रिया में सरकार

‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करने की प्रक्रिया में सरकार

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करने की प्रक्रिया में है। जो भविष्य के छात्र तैयार करने के उद्देश्य से पूरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस होगा। बता दें यह जानकारी गुजरात के गांधीनगर में देशभर के शिक्षा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन धर्मेंद्र प्रधान ने दी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि नयी पीढ़ी को 21वीं सदी के ज्ञान और कौशल से वंचित नहीं रखा जा सकता है।
प्रधान ने कहा कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021′ ने पठन-पाठन के स्तर और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता के मूल्यांकन को मजबूत बनाने में हमारे सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के गंभीर प्रयासों के प्रति विश्वास जगाया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब हम 21वीं सदी के अवसरों और चुनौतियों के लिये तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में हमें शिक्षा एवं कौशल से जुड़ी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘हम नयी पीढ़ी को 21वीं सदी के ज्ञान एवं कौशल से वंचित नहीं रख सकते हैं।’
प्रधान ने कहा, ‘‘हम पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं जो भविष्य के छात्र तैयार करने के लिये पूरी तरह से सुविधा युक्त होगा। यह अत्याधुनिक स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की प्रयोगशाला होगा।” उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्ष भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिये महत्वपूर्ण होंगे जो वैश्विक कल्याण के लिये प्रतिबद्ध हो।
विभिन्न राज्यों के शिक्षा मंत्रियों की उपस्थिति में उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को मिलकर काम करना है, एक दूसरे के अनुभवों और सफलताओं से सीखना है तथा भारत को और ऊंचाइयों पर ले जाना है।
उन्होंने शिक्षा प्रणाली में सुधारों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2001 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान शुरू किये गए सर्व शिक्षा अभियान से आगे बढ़ते हुए समग्र शिक्षा एवं अन्य सुधारों का शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सम्मेलन में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों द्वारा साझा किये गए अनुभव एवं ज्ञान तथा व्यवस्थित एवं परिणामोन्मुखी चर्चा हमें ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020′ की तर्ज पर हमारे पठन-पाठन के परिदृश्य में बदलाव की दिशा में एक कदम आगे ले जाएंगी।

साल 2021 में यूजर्स के करोड़ों रुपये बचाएं: एप्पल

साल 2021 में यूजर्स के करोड़ों रुपये बचाएं: एप्पल

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। एप्पल कंपनी ने यूजर्स के करोड़ों रुपये साल 2021 में बचाएं हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने दी ब्लॉग में दी है। ऐपल ने साल 2021 में एप्पल एप्स पर यूजर्स को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 116.41 अरब रुपये) के फ्रॉड ट्रांजेक्शन से बचाया है। धमाल सेल जारी, जानें पूरी डिटेल्स एप्पल ने अपने यूजर्स के पैसे, इंफॉर्मेशन और टाइम को तो बचाया। साथ ही 10 लाख से ज्यादा प्रॉब्लमैटिक ऐप्स को उनसे दूर भी रखा है। ब्रांड ने इस हफ्ते जारी अपने एक बयान में ये सभी जानकारियां दी हैं। एप्पल ने बताया कि कंपनी ने 16 लाख वूलनेरेबल और रिस्की ऐप्स व ऐप्स अपडेट्स को यूजर्स से फ्रॉड करने से रोका है। कंपनी ने बताया, 'बुरे ऐक्टर्स लगातार अपने ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों को विकसित कर रहे हैं।
इससे उनकी चाल को पकड़ा मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि एप्पल अपने प्रॉसेस्स को रिफाइन करता रहता है, नए प्रॉसेस तैयार करता है और इन थ्रेट्स से बचने के तरीके तलाशता है। 2021 में ऐपल ने 17 करोड़ कस्टमर्स से अकाउंट्स को डिएक्टिवेट किया है, जो फ्रॉड या दुष्प्रयोग से जुड़े हुए थे। 'साल 2021 में ही कंपनी ने टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिव्यू की मदद से 33 लाख चोरी हुए कार्ड्स को फ्रॉड के लिए यूज होने से बचाया है। ब्रांड की मानें तो 2021 में ऐप्स रिव्यू की मदद से 1.07 लाख से ज्यादा डेवलपर्स ने स्टोर में अपना ऐप जोड़ा है। कंपनी के मुताबिक, बीते साल उन्होंने 34,500 ऐप्स को हिडन या अनडॉक्यूमेंटेड फीचर होने की वजह से रिजेक्ट किया गया। जबकि 1,57,000 ऐप्स को स्पैम, कॉपी या मिसलीडिंग पाए जाने की वजह से रिजेक्ट किया गया है। ऐपल ने पिछले साल 1,55,000 ऐप्स को ऐप स्टोर से नियमों के उल्लंघन करने की वजह से रिमूव किया गया है।

गांधी के बाद प्रियंका भी कोरोना संक्रमित मिलीं

गांधी के बाद प्रियंका भी कोरोना संक्रमित मिलीं 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी कोविड संक्रमित हो गई हैं। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव हुई थीं। प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं। कोरोना के हल्के लक्षण हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है।
प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ यात्रा में कटौती कर दिल्ली लौट आई थीं। उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसके बाद वह भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। प्रियंका ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुवार को सोनिया गांधी के संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि कांग्रेस अध्यक्ष पिछले दिनों जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था। उसके बाद कराए गए कोविड टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गईं।
तीन माह बाद दैनिक कोरोना केस 4000 पार
इस बीच, देश में कोरोना के दैनिक मामले तीन माह बाद फिर 4000 के पार पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटे में भारत में 4041 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली में एक बार फिर मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सक्रिय केस में भी बीते 24 घंटे में 1668 की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 21,177 हो गए। बीते कुछ दिनों में नए संक्रमित और सक्रिय केस लगातार बढ़े हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में दैनिक केस में तेज बढ़ोतरी नजर आई। इस दौरान 10 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 43,168,585 पर पहुंच गई है, वहीं कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 5,24,651 हो गई। सक्रिय केस में भी बीते 24 घंटे में 1668 की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 21,177 हो गए। बीते दिनों में नए संक्रमित और सक्रिय केस बढ़े हैं।
गुरुवार को देश में कोरोना केस 35.2 फीसदी बढ़े थे। गुरुवार सुबह समाप्त 24 घंटे में कोरोना के 3,712 नए केस मिले थे, वहीं पांच की मौत हुई थी। कोविड के नए मामले ज्यादातर केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा और कर्नाटक में मिल रहे हैं। नए केसों में से 80 फीसदी से ज्यादा सिर्फ इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं।

मूर्ति के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास

मूर्ति के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास 

संदीप मिश्र  
लखनऊ। राज्य की राजधानी लखनऊ में एक व्यक्ति पर बड़ा इमामबाड़ा में हिंदू भगवान की मूर्ति के साथ कथित तौर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया गया है। उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद चौक पुलिस ने एक टेंट कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी (एसएचओ), चौक, पुलिस स्टेशन, प्रशांत मिश्रा ने कहा कि शामिल शाम्सी की शिकायत के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसने आरोप लगाया था कि टेंट हाउस कार्यकर्ता, नुसरत हुसैन, बड़ा इमामबाड़ा में स्थापित तम्बू लेने आए थे, जिसके बाद उन्होंने मूर्तियों के साथ समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली तस्वीर ली।
मिश्रा ने कहा कि पूछताछ के दौरान हुसैन ने पुलिस को बताया कि जिस ट्रक से वह तंबू लेने इमामबाड़ा आया था, उसमें कुछ सजावटी सामान और विवाह स्थल से उठाई गई मूर्तियां थीं।
आरोपी ने दावा किया कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए उन्होंने इसे इमामबाड़े की सीढ़ियों पर रख दिया और किसी ने फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी और यह वायरल हो गई।
इमामबाड़ा में एक जगह है, जहां लोग इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की 'मजलिस' (शोक सभा) के लिए इकट्ठा होते हैं। एसएचओ ने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। जिससे लगातार 12वें दिन इनके दाम स्थिर रहे। इंडियन ऑयल की अधिसूचना के मुताबिक, दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये और डीजल का दाम 89.62 रुपये प्रति लीटर है। जबकि मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 111.35 रुपये और 97.28 रुपये प्रति लीटर पर है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर राज्यों में अलग-अलग हैं। 
केंद्र सरकार ने 25 मई को आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः आठ रुपये और छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने की घोषणा की थी। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम कम से क्रमशः 9.5 रुपये और सात रुपये तक गिर गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.14 प्रतिशत गिरकर 117.45 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.26 प्रतिशत लुढककर 116.57 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे।

मायावती ने टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताई

मायावती ने टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताई 

हरिओम उपाध्याय/इकबाल अंसारी        

लखनऊ/श्रीनगर। कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से दहशत का माहौल जल्द खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना पीड़ित होने पर भी संवेदना जताते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ जम्मू-कश्मीर में आये दिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहाँ राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दुःखद व चिन्तनीय भी। इससे वहाँ दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग। ”

एक अन्य ट्वीट में उन्होने कहा “ कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, जिनके कोरोना से पीड़ित हो जाने की ख़बर है, उनके अति-शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कुदरत से कामना।” गौरतलब है कि हाल के दिनो में कश्मीर घाटी में धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाकर हत्या किये जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। गुरूवार को सुबह एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गयी जबकि शाम को एक प्रवासी श्रमिक को गोली मारी गयी।

5.6 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस कियें

5.6 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके महसूस कियें 

अखिलेश पांडेय  
मनीला। दक्षिणी फिलीपींस के सुरिगाओ डेल सुर प्रांत में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता प्रारंभिक तौर पर रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई। फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार तड़के 2:54 बजे मसूस किए गए भूकंप का केंद्र कागवेट शहर से लगभग 31 किलोमीटर पूर्वोत्तर में घरती की सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था। 
भूकंप के झटके मध्य फिलीपींस के मिंडानाओ द्वीप और लेयते प्रांत के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

श्रीलंका: कृषि परियोजना शुरू करने की योजना

श्रीलंका: कृषि परियोजना शुरू करने की योजना

सुनील श्रीवास्तव
कोलंबो। श्रीलंका के आर्थिक संकट के मद्देनजर इस वर्ष सितंबर तक कोलंबो में भोजन की व्यापक कमी होने की चेतावनी देते हुए मेयर रोजी सेनानायके ने कहा कि कोलंबो नगर परिषद जल्द ही शहर के भीतर 600 एकड़ भूमि में आवश्यक खाद्य फसलों की खेती शुरू करेगी।
शुक्रवार को सुश्री सेनानायके के हवाले से कहा कि नगर निकाय फसल उगाने के लिए एक कृषि परियोजना शुरू करने की योजना बना रहा है। इसके तहत शहरवासियों को अपने घर के बगीचों में आवश्यक खाद्य फसलें उगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “कोलंबो की लगभग 60 प्रतिशत आबादी (जो कम आय वाले हैं) भोजन की कमी से प्रभावित होंगी। मेरा किसी को डराने का इरादा नहीं है, लेकिन मैं केवल लोगों को आगामी संकट के बार में सचेत करना और उससे निपटने के लिए तैयार करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि शहर के भीतर सूप रसोई खोलने और कम आय वालों के लिए 3,000 रूपये के नकद वाउचर प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा, “हम शहरवासियों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा समय में विश्व खाद्य कार्यक्रम और अन्य दान दाता एजेंसियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।"
मेयर ने कहा कि कोलंबो शहर में रोजाना करीब 350 टन खाना बर्बाद होता है।
उन्होंने कहा, “हम इसे कम करना चाहते हैं ताकि यह शहर में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करे। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।
यहां पर भोजन, ईंधन और दवाओं की व्यापक कमी हो गयी है।
सरकार के प्रति लोगों के गुस्सा तथा हिंसक प्रदर्शों के बीच प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

चंपावत सीट पर उपचुनाव, जीत दर्ज करने पर बधाई

चंपावत सीट पर उपचुनाव, जीत दर्ज करने पर बधाई

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड की चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और विश्वास जताया कि इस पहाड़ी प्रदेश की प्रगति के लिए वह और कड़ी मेहनत से काम करेंगे। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उत्तराखंड के प्रभावशाली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकार्ड मतों से जीत हासिल करने पर बधाइयां। मुझे भरोसा है कि उत्तराखंड की प्रगति के लिए वह और कड़ी मेहनत से काम करेंगे।
मैं चंपावत की जनता को भाजपा पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं और अपने कार्यकर्ताओं के परिश्रम की सराहना करता हूं।’’ चंपावत उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 55,025 मतों के अंतर से जीत हासिल की। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा। लेकिन धामी स्वयं खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे।
हार के बावजूद पार्टी ने धामी पर भरोसा जताया और उन्हें दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी। छह माह के अंदर उनका विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना जरूरी था। इसके लिए चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने 21 अप्रैल को विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। उनके इस्तीफे से खाली हुई चंपावत सीट पर उपचुनाव हुआ।

राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

राजनीति: सीएम ने गृहमंत्री शाह से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस जगनमोहन रेड्डी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें पोलावरम परियोजना के लिए कर्ज सीमा और वित्त पोषण में वृद्धि करना शामिल है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक में रेड्डी ने राज्य सरकार की शुद्ध कर्ज सीमा को पहले के स्तर पर बहाल करने और एक पखवाड़े में पोलावरम सिंचाई परियोजना की संशोधित अनुमानित लागत (5,548.87 करोड़ रुपये) जारी करने की मांग दोहराई। 
सूत्रों के मुताबिक, बैठक के दौरान राज्य के कई अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की गई। अपनी यात्रा के दूसरे दिन शाह से मुलाकात करने के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विजयवाड़ा के लिए रवाना हुए। जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर रेड्डी ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं में राज्य के लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी। इसके अलावा, रेड्डी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की थी।

समूह ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा

समूह ने लगातार दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रखा

इकबाल अंसारी  
श्रीनगर। कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा लक्षित हत्याओं से नाराज सरकारी कर्मचारियों के एक समूह ने लगातार दूसरे दिन भी उन्हें कश्मीर से अपने गृह जिलों में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर शिक्षक शामिल हैं। वे मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के एक स्कूल में अपनी सहयोगी रजनी बाला की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के बाद जम्मू लौट आए हैं।
‘जम्मू आधारित रिजर्व श्रेणी कर्मचारी संघ’ के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को प्रेस क्लब से आंबेडकर चौक तक मार्च निकाला। इसके बाद शुक्रवार को शहर के बीचों-बीच पनामा चौक पर धरना दिया। धरने में शामिल सुरिंदर कुमार ने कहा, “हम लक्षित हत्याओं के मद्देनजर मौजूदा खतरनाक परिस्थितियों में अपने कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए कश्मीर नहीं लौटेंगे। हम वापस जाने के बजाय यहां मरना पसंद करेंगे।
” प्रदर्शनकारियों ने सरकार से उनके विरोध पर ध्यान देने और कश्मीर से जम्मू क्षेत्र में उनका स्थानांतरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया। कुमार ने कहा कि वह पहले ही 15 साल से कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और “आतंकवादियों के हाथों मारे जाने के लिए घाटी में लौटने को तैयार नहीं हैं।” वहीं, एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, “कश्मीर में सुरक्षित क्षेत्र कहां हैं। हमें बाहर जाना होगा, बच्चों को स्थानीय स्कूलों में डालना होगा और अपने कर्तव्यों का पालना करना होगा।
” उन्होंने कहा कि वह पिछले एक दशक से कश्मीर में स्थानीय आबादी के साथ हंसी-खुशी रह रही थीं, लेकिन हाल के महीनों में हुई लक्षित हत्याओं ने उनके दिलो-दिमाग में डर पैदा कर दिया है।

समुंदर की लहरों के बीच बच्चे को जन्म दिया

समुंदर की लहरों के बीच बच्चे को जन्म दिया 

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत        
मैनागुआ। एक महिला ने समुंदर की लहरों के बीच बच्चे को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर उसने डिलीवरी का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स हैरान रह गए। महिला ने अपनी डिलीवरी को ' फ्री बर्थ' नाम दिया है। 37 साल की इस महिला का नाम जोसी ( है और वो निकारागुआ की रहने वाली हैं। उन्होंने प्रशांत महासागर में पानी लहरों के बीच बच्चे को जन्म दिया। जोसी ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो फरवरी में अपलोड किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर अब ये तेजी से वायरल हो रहा है। जोसी पहले से 4 बच्चों की मां हैं। वीडियो को अबतक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसमें जोसी अपने 42 साल के पति  के साथ नजर आ रही हैं। डिलीवरी में जोसी के पति ने मदद की थी। उन्होंने तौलिये, गर्भनाल को रखने के लिए बाउल जैसी आम चीजों का ही इस्तेमाल किया था।डिलीवरी में कोई आधुनिक उपकरण या तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया गया था।
प्रेग्नेंसी के दौरान जोसी ने तथाकथित 'फ्री बर्थ' के लिए बिना चिकित्सकीय सहायता के अपने बच्चे को जन्म दिया। वीडियो में डिलीवरी के समय जोसी को दर्द से कराहते हुए लहरों के बीच देखा जा सकता है। जोसी का कहना है कि जो लहरें उसकी पीठ पर टकरा रही थीं, वो उसे प्रसव के दौरान सहज फ़ील करवा रही थीं। उन्होंने कहा कि मैं यह दिखाना चाहती थी कि बिना  के भी महिला का शरीर बच्चे पैदा करने में सक्षम है। वो इस डिलिवरी को पूरी तरह नेचुरल और फ्री बनाना चाहती थीं। हालांकि, जोसी द्वारा की गई डिलीवरी की यह प्रक्रिया विवादों से भरी हुई है। 2018 में जब कैलिफोर्निया की एक महिला ने इस तकनीक से बच्चा पैदा करने की कोशिश की थी, तो वो मृत पैदा हुआ था। एक्सपर्ट भी ऐसी प्रक्रिया फॉलो करने के लिए मना करते हैं।

नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार 'आप' की एंट्री होगी

नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार 'आप' की एंट्री होगी

मनोज सिंह ठाकुर  
भोपाल। मध्यप्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में आम आदमी पार्टी इलेक्शन लड़ेगी। नेताओं का दावा है कि भाजपा-कांग्रेस से पहले कैंडिडेट तय कर दिए जाएंगे और सड़क-पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। इसके चलते इस चुनाव में भोपाल, इंदौर समेत कई शहरों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 6 जुलाई और 13 जुलाई को दो चरण में चुनाव होंगे। 11 से 18 जून के बीच नामांकन दाखिल होंगे। 
ऐसे में भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां कैंडिडेट तय करने में जुटी हैं। दोनों का पूरा फोकस 16 नगर निगम जीतने पर है, क्योंकि मेयर पद पर जीत ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टियों का भविष्य तय करेगी। ऐसे में दोनों पार्टियां पूरी ताकत झोंकने के मूड में हैं। कांग्रेस ने तो इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर में प्रत्याशियों के नाम भी लगभग फाइनल कर दिए हैं। दूसरी ओर बीजेपी भी जिताऊ कैंडिडेट्स पर फोकस कर रही है। मेयर के चुनाव के लिए मौजूदा विधायकों को भी मैदान में उतारा जा सकता है। भाजपा-कांग्रेस के अलावा ‘आप’ भी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने का मन बना चुकी है और कैंडिडेट्स के नाम पर मंथन किया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में भी धमाकेदार जीत हासिल की। 
इस जीत का असर मध्यप्रदेश में जुड़े रहे सदस्यों के रूप में देखने को मिला। पंजाब चुनाव के बाद प्रदेश में 38 हजार से ज्यादा नए सदस्य जुड़े। पार्टी के प्रदेश में ढाई लाख से ज्यादा सदस्य हो गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया, बीजेपी-कांग्रेस के अलावा निर्दलीय या अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी मैदान में उतरते हैं। बीजेपी-कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय या अन्य पार्टी के अच्छे कैंडिडेट हैं तो उनका चुनाव में सपोर्ट करेंगे। पार्टी ने मेयर, अध्यक्ष और पार्षदों के टिकट बंटवारे का पैमाना भी तय कर रखा है। करप्ट यानी भ्रष्टाचार में लिप्त को टिकट नहीं देंगे। गंभीर अपराध का अपराधी न हो, कैरेक्टर ठीक हो और वह सांप्रदायिक न हो। इसके अलावा शिक्षित होना भी पैमाना रहेगा।
प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने बताया, नगरीय निकाय चुनाव सीधे तौर पर जनता से जुड़े होते हैं। इसलिए सड़क, पानी, बिजली, सीवेज आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। यहां जीतने पर दिल्ली की तरह पानी बिल पर छूट का फायदा यहां भी देंगे। मेयर और अध्यक्ष के साथ वार्ड पार्षदों पर भी फोकस किया जा रहा है। भोपाल जिलाध्यक्ष रीना सक्सेना बताती हैं, राजधानी के सभी 85 वार्डों में पार्षद पद के लिए उम्मीदवार उतार रहे हैं। अभी से जनता के बीच जाना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर जैसे पढ़े-लिखे कैंडिडेट्स को मौका देंगे। जनता के बीच से ही उम्मीदवार लाएंगे। यही पॉलिसी इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि बड़े शहरों में भी अपनाई जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-238, (वर्ष-05)
2. शनिवार, जून 4, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-43+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...