शुक्रवार, 3 जून 2022

साल 2021 में यूजर्स के करोड़ों रुपये बचाएं: एप्पल

साल 2021 में यूजर्स के करोड़ों रुपये बचाएं: एप्पल

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। एप्पल कंपनी ने यूजर्स के करोड़ों रुपये साल 2021 में बचाएं हैं। इसकी जानकारी कंपनी ने दी ब्लॉग में दी है। ऐपल ने साल 2021 में एप्पल एप्स पर यूजर्स को 1.5 अरब डॉलर (लगभग 116.41 अरब रुपये) के फ्रॉड ट्रांजेक्शन से बचाया है। धमाल सेल जारी, जानें पूरी डिटेल्स एप्पल ने अपने यूजर्स के पैसे, इंफॉर्मेशन और टाइम को तो बचाया। साथ ही 10 लाख से ज्यादा प्रॉब्लमैटिक ऐप्स को उनसे दूर भी रखा है। ब्रांड ने इस हफ्ते जारी अपने एक बयान में ये सभी जानकारियां दी हैं। एप्पल ने बताया कि कंपनी ने 16 लाख वूलनेरेबल और रिस्की ऐप्स व ऐप्स अपडेट्स को यूजर्स से फ्रॉड करने से रोका है। कंपनी ने बताया, 'बुरे ऐक्टर्स लगातार अपने ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों को विकसित कर रहे हैं।
इससे उनकी चाल को पकड़ा मुश्किल हो जाता है। यही वजह है कि एप्पल अपने प्रॉसेस्स को रिफाइन करता रहता है, नए प्रॉसेस तैयार करता है और इन थ्रेट्स से बचने के तरीके तलाशता है। 2021 में ऐपल ने 17 करोड़ कस्टमर्स से अकाउंट्स को डिएक्टिवेट किया है, जो फ्रॉड या दुष्प्रयोग से जुड़े हुए थे। 'साल 2021 में ही कंपनी ने टेक्नोलॉजी और ह्यूमन रिव्यू की मदद से 33 लाख चोरी हुए कार्ड्स को फ्रॉड के लिए यूज होने से बचाया है। ब्रांड की मानें तो 2021 में ऐप्स रिव्यू की मदद से 1.07 लाख से ज्यादा डेवलपर्स ने स्टोर में अपना ऐप जोड़ा है। कंपनी के मुताबिक, बीते साल उन्होंने 34,500 ऐप्स को हिडन या अनडॉक्यूमेंटेड फीचर होने की वजह से रिजेक्ट किया गया। जबकि 1,57,000 ऐप्स को स्पैम, कॉपी या मिसलीडिंग पाए जाने की वजह से रिजेक्ट किया गया है। ऐपल ने पिछले साल 1,55,000 ऐप्स को ऐप स्टोर से नियमों के उल्लंघन करने की वजह से रिमूव किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...