शुक्रवार, 29 मार्च 2024

एडीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

एडीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न 

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

विद्यालय, अस्पताल एवं सकरें रास्तों से पूर्व गतिसीमा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित ऑटो/टेम्पां स्टैंड को क्रियाशील रखा एवं यह सुनिश्चित किया जाएं कि वाहन स्वामी वाहन चिन्हित स्टैंड में ही खड़ी करें तथा अवैध ऑटो/टेम्पां स्टैंड के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग एवं नॉन-वेंडिंग जोन बनाने तथा पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी,मंझनपुर को मंझनपुर चौराहे पर हुए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने तथा अधिशासी अधिकारी,भरवारी को गिरसा चौराहा पर यातायात से संबंधित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांने सभी अधिशासी अधिकारियों को विद्यालय, अस्पताल एवं सकरें रास्तें पर गतिसीमा आदि से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग करायी जाएं। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ को दुर्घटना से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण का निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री तारकेश्वर मल्ल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव को महाविद्यालयों/विद्यालयों के पास गतिसीमा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ को पतौना पुल (सकरा होने के कारण) के पूर्व साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ, टै्रफिक इंस्पेक्टर एवं सम्बन्धित ईओ को ई-रिक्शा एवं ऑटो का रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई को निर्देशित किया कि हाइवे के आस-पास स्थित सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें व समन्वय बनायें रखें तथा एम्बुलेन्स के ड्राइवरो के मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखें, ताकि सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में दुर्भाग्यवश अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम अवश्य कराया जाय ताकि अनुमन्य आर्थिक सहायता आदि सुविधा परिजन को उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,एन0एच0 को निर्देशित किया कि राम-वनगमन मार्ग के निर्माण के दृष्टिगत सड़क पर मानक के अनुसार बैरीकेडिंग कराकर ही गड्ढ़े खोंदे जाय तथा सुरक्षा के सभी मानकों यथा-रिफ्लेक्टर व साइनेज बोर्ड आदि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने एआरटीओ को 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने सरकारी/अर्द्ध सरकारी वाहनों को स्क्रैप कराये जाने के लिए अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने तथा सभी अधिकारियां को अपने विभागीय वाहन, जो 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने है, उन्हें स्क्रैप कराने के निर्देश दिए।
बैठक में एआरटीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर एक घण्टे के अन्दर अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सरकार द्वारा पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है। बैठक में लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई ने बताया कि हाइवे पर यात्रा के समय टोल पर फास्ट टैग से टोल टैक्स नहीं कटने की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर-1033 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकतीं हैं।  
अपर जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा बड़ी दुर्घटना/मृतकों की संख्या अधिक होने पर मोटरयान अधिनियम के नियम-135ए के अन्तर्गत फॉरेन्सिंक कै्रश इंवेस्टिगेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने एआरटीओ को जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में बड़ी दुर्घटनाओं का एक्शन प्लॉन तैयार करने तथा विभिन्न अस्पतालों एवं एम्बुलेन्स के मध्य समन्वय, रेफरल एवं बेड की उपलब्धता के लिए नोटिफिकेशन सिस्टम स्थापित करने के भी निर्देश दियें बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि हरिवंश सिंह एवं एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

पुल से नीचे गिरी बस, 45 लोगों की मौत

पुल से नीचे गिरी बस, 45 लोगों की मौत

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है। केवल 8 साल की एक बच्ची ही इस भंयकर हादसे में जीवित बच सकी है। साउथ अफ्रीका में हुए एक बड़े हादसे में ईस्टर सेलिब्रेशन के लिए लोगों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद ब्रिज से नीचे गिर गई है। हादसा होने की जानकारी मिलते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। हेलिकाॅप्टर से इलाज के लिए रवाना दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए मौके पर पहुंची। लेकिन हादसे के अंतर्गत ब्रिज से गिरी बस में सवार 45 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान में जुटी पुलिस और प्रशासन की टीमों को हादसे में जीवित बची केवल एक 8 साल की बच्ची ही मिली है, जो गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए बच्ची को एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया है। हादसे का शिकार हुई यह बस बोत्स्वाना से चलकर मोरिया शहर जा रही थी।

गाजियाबाद: जीत पक्की, इतिहास नहीं बन पाएगा

गाजियाबाद: जीत पक्की, इतिहास नहीं बन पाएगा

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मान्यता प्राप्त पब्लिक स्कूल एसोसिएशन लोनी के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी के नेतृत्व में अतुल गर्ग का समर्थन और स्वागत बुके देकर, मिठाई खिलाकर, उनके निज निवास स्थान पर किया गया। स्कूल एसोसिएशन की तरफ से समर्थन देखकर आश्वस्त किया कि लोनी विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ संपूर्ण गाजियाबाद जिले में समस्त स्कूल प्रबंधक स्कूल एसोसिएशन आपके साथ  मिलकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे और उनका लक्ष्य 400 पार है। उसमें अपना पूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से  मान्यता प्राप्त स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी, महासचिव श्री श्याम सुंदर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केदार शर्मा, वितविहीन स्कूल एसोसिएशन गाजियाबाद के अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, वितविहीन लोनी ब्लाक के अध्यक्ष श्री जगत भाटी, श्री राजेंद्र बंसल ,श्री नरेंद्र त्यागी,श्री सोनू धामा, श्री जय भगवान सैनी, श्री बृजपाल तोमर, श्री जय नारायण, श्री सुनील पंडित, श्री निर्मल पंडित, श्री नवनीत शर्मा, दिलशाद, खालिद, कन्हैया कुमार, श्री जगमेर, श्री विनीत राठी, मुकेश त्यागी, श्री परमेंद्र चौधरी, श्री बब्बू चौधरी, श्री विपिन चौधरी, श्री विजेंद्र त्यागी, श्री विनोद राणा, राहुल श्याम सुंदर मीडिया प्रभारी स्कूल एसोसिएशन, संदीप सिवाच, कुलभूषण, विकास, अमरीश चपराना सहित अनेकों  स्कूलों के प्रबंधक गण उपस्थित रहे।

एसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

एसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में हुई मौत के बीच जुम्मे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए सतर्कता बरतते हुए एसपी सिटी ने फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च कर पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराया।
शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल(सी0आर0पी0एफ0) के साथ थानाक्षेत्र कोतवाली नगर में स्थित संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी सिटी ने इस दौरान लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने, प्रलोभन अथवा डरा/धमका कर वोट देने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। एसपी सिटी ने चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
साथ ही आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, लागू आचार संहिता का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली महावीर सिंह चौहान सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे।

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट में एक नई जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि कथित शराब नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पैदा हुई स्थिति संविधान के खिलाफ जाता है। उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग करने वाली इसी तरह की एक याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि इसमें न्यायिक हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है और कानून के अनुसार इसकी जांच करना सरकार का काम है। हालांकि, गुप्ता की याचिका में तर्क दिया गया है कि संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत, एक मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी जरूरी है यदि वे इस तरह से कार्य करते हैं जो कानून के शासन को कमजोर करता है या संवैधानिक विश्वास का उल्लंघन करता है। इसके अलावा, इसमें आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सरकार कैबिनेट बैठक बुलाने में विफल रही है, जिससे संवैधानिक ढांचा बाधित हो रहा है और शासन के कामकाज में बाधा आ रही है। याचिकाकर्ता ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन निवारण अधिनियम दोनों के तहत उनके खिलाफ आरोपों की गंभीरता का हवाला देते हुए तर्क दिया है कि केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की पात्रता उनकी गिरफ्तारी पर समाप्त हो जाती है। ऐसी परिस्थिति के लिए संविधान में कोई स्पष्ट प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद जनहित याचिका में तर्क दिया गया है कि संवैधानिक अदालतों को प्रशासन और शासन की अखंडता सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करने का अधिकार है। इसमें कहा गया है, "भारत के संविधान में ऐसी स्थिति की कल्पना नहीं की गई है, जहां गिरफ्तारी की स्थिति में मुख्यमंत्री न्यायिक हिरासत या पुलिस हिरासत से अपनी सरकार चला सके।"

पार्टी को ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं

पार्टी को ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आयकर विभाग की कार्रवाई का सामना कर रही कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी को किसी बाहरी ताकत की मदद की आवश्यकता नहीं है और उसे भारतीय लोकतंत्र तथा न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत का लोकतंत्र और न्यायपालिका बहुत मजबूत है तथा पार्टी काे उन पर पूरा भरोसा है। माकन कांग्रेस के बैंक खातों पर रोक लगने के बाद अमेरिका के बयान से संबंधित एक सवाल का जवाब दे रहे थे। कांग्रेस नेता ने कहा,“यह भारत का आंतरिक मामला है और देश का पूरा तंत्र इससे निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। हमारी पार्टी को लोकतंत्र और न्यायापालिका पर पूरा विश्वास है तथा हमें किसी बाहरी ताकत के समर्थन एवं मदद की आवश्यकता नहीं है।

7 आरोपियों को आजीवन कारावास, जुर्माना

7 आरोपियों को आजीवन कारावास, जुर्माना 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले में सभी सात आरोपियों को दोषी करार देते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। सभी आरोपियों को 50-50 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया गया है। उम्र कैद की सजा पाने वालों में मौत का निवाला बन चुका अतीक अहमद भी शामिल है। शुक्रवार को सीबीआई की लखनऊ कोर्ट ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को दोषी ठहरने के बाद सभी को उम्र कैद की सजा सुनने का ऐलान किया है। सीबीआई कोर्ट प्रथम की विशेष न्यायाधीश कविता मिश्रा ने प्रयागराज के राजूपाल हत्याकांड में सभी सात आरोपियों को दोषी करार देने के बाद उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विद्वान न्यायाधीश ने उम्र कैद की सजा पाये सभी सात आरोपियों को 50-50 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है। सीबीआई कोर्ट से उम्र कैद की सजा पाने वालों फरहान अहमद, इसरार अहमद, रंजीत पाल, जावेद, आबिद गुलशान एवं अब्दुल कवि के अलावा अतीक अहमद भी शामिल है जो एक हमले में पहले ही मारा जा चुका है।

यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाएं

यूपी की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत काे निशाना बना कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर प्रहार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो हुकूमत जिंदगी की हिफ़ाज़त न कर पाएं, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। यादव ने मुख्तार की मौत का जिक्र किये बगैर शुक्रवार को एक्स पर लंबी पोस्ट के जरिये उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाएं और कहा कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है, वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं। ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। उन्होने कहा “ हर हाल में और हर स्थान पर किसी के जीवन की रक्षा करना सरकार का सबसे पहला दायित्व और कर्तव्य होता है। सरकारों पर निम्नलिखित हालातों में से किसी भी हालात में, किसी बंधक या क़ैदी की मृत्यु होना, न्यायिक प्रक्रिया से लोगों का विश्वास उठा देगा। सपा अध्यक्ष ने कहा “ थाने में बंद रहने के दौरान, जेल के अंदर आपसी झगड़े में, ⁠जेल के अंदर बीमार होने पर,न्यायालय ले जाते समय,⁠अस्पताल ले जाते समय,⁠अस्पताल में इलाज के दौरान,⁠झूठी मुठभेड़ दिखाकर, ⁠झूठी आत्महत्या दिखाकर, ⁠किसी दुर्घटना में हताहत दिखाकर, ऐसे सभी संदिग्ध मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच होनी चाहिए। सरकार न्यायिक प्रक्रिया को दरकिनार कर जिस तरह दूसरे रास्ते अपनाती है वो पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी हैं। उप्र ‘सरकारी अराजकता’ के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। ये यूपी में ‘क़ानून-व्यवस्था का शून्यकाल है।” गौरतलब है कि मऊ के पूर्व विधायक और करीब 65 आपराधिक मामलों में वांछित मुख्तार अंसारी की गुरुवार को बांदा के एक अस्पताल में हृदयाघात के कारण मौत हो गयी थी। बसपा अध्यक्ष मायावती और भाकपा माले समेत अन्य दलों के नेताओं ने मौत को संदिग्ध बताते हुये न्यायिक जाचं की मांग की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-161, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मार्च 30, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 26 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...