रविवार, 31 मार्च 2024

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को देश की 4 शख्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं। सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया। इनके परिजनों ने राष्ट्रपति से सम्मान लिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न का सम्मान मिलना था, लेकिन आज वह राष्ट्रपति भवन में उपस्थित नहीं हुए बल्कि 31 मार्च को राष्ट्रपति उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया था की यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ‘उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक सांसद तथा विधानसभा के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व देश को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और देश की समृद्धि तथा विकास की एक ठोस नींव रखने में सहायक था।’
पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान देने की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।
पीएम ने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की भी घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार हमारे देश में कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एम.एस. स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। उन्होंने भारत को आत्म-सम्मान हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कृषि पर निर्भरता और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए।

एक सांसद, दो विधायकों का एक साथ इस्तीफा

एक सांसद, दो विधायकों का एक साथ इस्तीफा

अखिलेश पांडेय 
भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को एक बड़ा झटका देते हुए एक सांसद सहित पार्टी के तीन नेताओं ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पार्टी सांसद अनुभव मोहंती ने आज अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेजकर उनसे तुरंत इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है। मोहंती लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले बीजद के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले बीजद के पुराने नेता कटक लोकसभा सीट से छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब ने पार्टी मामलों की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। महताब पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और उन्हें कटक लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारे जाने की संभावना है। क्योंकि बीजद में नये राजनीतिक खिलाड़ी और हाल ही में बीजद में शामिल हुये संतरूप मिश्रा को कटक लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। मोहंती के अलावा बीजद के दो पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्रा और अभिनेता से नेता बने आकाश दास नायक ने भी शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 
2014 के विधानसभा चुनावों में भुवनेश्वर उत्तर विधानसभा सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे लेकिन 2019 में उन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट से वंचित कर दिया था। वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के भी दावेदार थे। बीजद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रियदर्शी मिश्रा पार्टी अध्यक्ष मनमोहन सामल और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में यहां पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। इसी तरह बीजद के पूर्व विधायक आकाशदास नायक जो 2014 के विधानसभा चुनावों में कोरेई निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट से इनकार कर दिया गया था। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के हितों को ध्यान में रखने की बात कहते हुये पार्टी छोड़ दी।  राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बीजद के कई मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों के भी पार्टी छोड़ने की आशंका है। क्योंकि पार्टी ने अभी तक छह लोकसभा सीटों और 75 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले ही बीजद के दो मौजूदा सांसदों, कई पूर्व सांसदों और लगभग एक दर्जन मौजूदा और पूर्व विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजद के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें से ज्यादातर का यही आरोप है कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है। दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चिरंजीब बिस्वाल ने 2024 चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस छोड़ दी। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में बिस्वाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी भविष्य की रणनीति तय नहीं की है।

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने कंडेला के जंगल में ईख के खेत में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना के आधार पर शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसौदिया ने पुलिस बल के साथ कंडेला के जंगल में भूरा मार्ग पर ईख के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है।
इस दौरान पुलिस ने मौके पर तमंचे बनाते हुए एक आरोपी महबूब निवासी मोहल्ला तलाही झिंझाना को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी लाला उर्फ तसीम निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना फरार हो गया। मौके से पांच बने हुए तमंचे, एक पौनिया तमंचा, पांच कारतूस के अलावा अधबने तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार महबूब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और लाला दोनों मिलकर तमंचे बनाते हैं और बेच देते थे।
तमंचा बेचने से जो रुपये मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे। एएसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया चुनाव में तमंचों की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए वे तमंचे बना रहे थे। एएसपी ने बताया कि महबूब पर शहर कोतवाली, कांधला, झिंझाना में करीब 11 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी लाला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

सपा नेता की बीवी की गोली मारकर हत्या की

सपा नेता की बीवी की गोली मारकर हत्या की

दीपक राणा 
हापुड़। जनपद स्थित नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है। यह महिला समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता की बीवी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के प्रमुख प्रॉपर्टी कारोबारी और समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी सुबह किसी काम से घर से निकले थे। शनिवार दोपहर घर में अकेली उनकी पत्नी थी।
नगर कोतवाली के सामिया गार्डन में घटना को अंजाम दिया गया।   
बदमाशों ने सपा नेता के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें सपा नेता की पत्नी को कई गोलियां लगीं। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल आला अफसरों को मौके पर भेजा। अत्यंत गंभीर हालत में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की सूचना दी।

पहली बार अतुल के रूप में मिला स्थानीय प्रत्याशी

पहली बार अतुल के रूप में मिला स्थानीय प्रत्याशी

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का ग्राम गनौली में नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधायक के आवास पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोनी की जनता इतिहास रचने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोनी की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह को 1 लाख 53 हजार वोट दिये थे। लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 2 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे। 
उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा ने ग़ाज़ियाबाद की जनता को स्थानीय प्रत्याशी दिया है, जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इस बार ग़ाज़ियाबाद में भाजपा प्रत्याशी 10 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे।
सभा को सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक धर्मेश तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी, पूर्व चैयरमैन रीना भाटी, रालोद नेता कपिल चौधरी व सतवीर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक  ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता लायक़राम कसाना व संचालन मास्टर राजपाल सिंह ने किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-162, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मार्च 31, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

एडीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न

एडीएम की अध्यक्षता में समिति की बैठक संपन्न 

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

विद्यालय, अस्पताल एवं सकरें रास्तों से पूर्व गतिसीमा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश

कौशाम्बी। अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिन्हित ऑटो/टेम्पां स्टैंड को क्रियाशील रखा एवं यह सुनिश्चित किया जाएं कि वाहन स्वामी वाहन चिन्हित स्टैंड में ही खड़ी करें तथा अवैध ऑटो/टेम्पां स्टैंड के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएं। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वेंडिंग एवं नॉन-वेंडिंग जोन बनाने तथा पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी,मंझनपुर को मंझनपुर चौराहे पर हुए अवैध अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाने तथा अधिशासी अधिकारी,भरवारी को गिरसा चौराहा पर यातायात से संबंधित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्हांने सभी अधिशासी अधिकारियों को विद्यालय, अस्पताल एवं सकरें रास्तें पर गतिसीमा आदि से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से पेट्रोल पम्पों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित वाल पेन्टिंग करायी जाएं। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ को दुर्घटना से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण का निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री तारकेश्वर मल्ल एवं जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव को महाविद्यालयों/विद्यालयों के पास गतिसीमा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एआरटीओ को पतौना पुल (सकरा होने के कारण) के पूर्व साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ, टै्रफिक इंस्पेक्टर एवं सम्बन्धित ईओ को ई-रिक्शा एवं ऑटो का रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई को निर्देशित किया कि हाइवे के आस-पास स्थित सीएचसी एवं पीएचसी के चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर अपने पास रखें व समन्वय बनायें रखें तथा एम्बुलेन्स के ड्राइवरो के मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखें, ताकि सड़क दुर्घटना होने पर पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में दुर्भाग्यवश अगर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो पोस्टमार्टम अवश्य कराया जाय ताकि अनुमन्य आर्थिक सहायता आदि सुविधा परिजन को उपलब्ध करायी जा सकें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,एन0एच0 को निर्देशित किया कि राम-वनगमन मार्ग के निर्माण के दृष्टिगत सड़क पर मानक के अनुसार बैरीकेडिंग कराकर ही गड्ढ़े खोंदे जाय तथा सुरक्षा के सभी मानकों यथा-रिफ्लेक्टर व साइनेज बोर्ड आदि का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने एआरटीओ को 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने सरकारी/अर्द्ध सरकारी वाहनों को स्क्रैप कराये जाने के लिए अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने तथा सभी अधिकारियां को अपने विभागीय वाहन, जो 15 वर्ष या उससे अधिक पुराने है, उन्हें स्क्रैप कराने के निर्देश दिए।
बैठक में एआरटीओ ने बताया कि सड़क दुर्घटना होने पर एक घण्टे के अन्दर अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को सरकार द्वारा पुरस्कार दिये जाने का प्राविधान है। बैठक में लाइजनिंग मैनेजर एनएचआई ने बताया कि हाइवे पर यात्रा के समय टोल पर फास्ट टैग से टोल टैक्स नहीं कटने की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर-1033 पर शिकायत दर्ज करायी जा सकतीं हैं।  
अपर जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा बड़ी दुर्घटना/मृतकों की संख्या अधिक होने पर मोटरयान अधिनियम के नियम-135ए के अन्तर्गत फॉरेन्सिंक कै्रश इंवेस्टिगेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने एआरटीओ को जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार किये जाने के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में बड़ी दुर्घटनाओं का एक्शन प्लॉन तैयार करने तथा विभिन्न अस्पतालों एवं एम्बुलेन्स के मध्य समन्वय, रेफरल एवं बेड की उपलब्धता के लिए नोटिफिकेशन सिस्टम स्थापित करने के भी निर्देश दियें बैठक में अधिशासी अभियंता लोनिवि हरिवंश सिंह एवं एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया  इकबाल अंसारी  कंधमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस ...