गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024

58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया

58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मौनी अमावस्या स्नान पर्व से एक दिन पहले ही गुरुवार को माघ मेला में लाखों श्रद्धालुओं का संगम में स्नान करने का सिलसिला जारी हो गया।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के पूर्व सुबह से ही सायं काल तक करीब 58 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है। मेला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित गए हैं।
शुक्रवार को मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर करोड़ों श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना जताई जा रही है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था मजबूत एवं सुदृढ़ बनाए रखने में पूरी तैयारी की है।

10 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज

10 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज 

इकबाल अंसारी 
अगरतला। त्रिपुरा पुलिस की अपराध शाखा ने त्रिपुरा क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के पूर्व सचिव सहित निवर्तमान समिति के 10 अधिकारियों के खिलाफ  भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) पिया माधुरी मजूमदार ने बताया कि क्रिकेट स्टेडियम में फ्लड लाइट लगाने के संबंध में 2022-23 और 2023-24 वित्तीय वर्षों के दौरान टीसीए में भ्रष्टाचार की शिकायतें पिछले साल दर्ज की गई थीं, जिसके बाद समिति को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा और नये सिरे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। प्रथम दृष्टया साक्ष्य के आधार पर उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर टीसीए फंड के लगभग 10 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। पुलिस ने कहा कि इस एक परियोजना से टीसीए को सात करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। त्रिपुरा उच्च न्यायालय के निर्देश पर विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा की गई जांच के दौरान कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं के मामले भी सामने आए। टीसीए के शीर्ष परिषद का चुनाव 15 फरवरी को होगा। चुनाव में राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव अमित रक्षित के नामांकन के बाद एक नया विवाद पैदा हो गया है। श्री रक्षित के चुनाव में भाग लेने पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस पार्टी के एक व्यक्ति एक पद नियम का उल्लंधन बताया है।

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई

दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। किसानों के व्यापक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी विशेषकर दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए यातायात व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है और लोगों को कुछ मार्गों पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न सीमा प्रवेश बिंदुओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।'' एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ भारी सुरक्षा बल पहले से ही तैनात किया गया है। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली-हरियाणा और दिल्ली-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों पर अवरोधक लगाए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है। यात्रियों से कहा गया है कि वे अपनी यात्रा टाल दें या तदनुसार योजना बनाएं। 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बुधवार एवं बृहस्पतिवार के लिए दंड प्रक्रिया संहिता धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस ने यातायात संबंधित एक दिशानिर्देश भी जारी किया जिसमें ट्रैक्टरों पर किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों में कुछ मार्गों पर मार्ग परिवर्तन के प्रति आगाह किया गया। 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान समूह दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

परिवार के लिए नई योजना का ऐलान किया: यूपी

परिवार के लिए नई योजना का ऐलान किया: यूपी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में रह रहे हर परिवार के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपनी सरकार के एक नए कार्यक्रम की घोषणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में रह रहे हर परिवार के पास अपना एक फैमिली कार्ड होगा। इस फैमिली कार्ड के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन परिवारों तक पहुंचाया जाएगा जो अभी तक इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन योजनाओं में मुख्य रूप से सात योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि सरकार की ओर से लाई जाने वाली इस योजना का काम पूरी तरह प्रगति के रास्ते पर है और अभी तक 6 करोड़ 64 लाख परिवारों के ब्योरे की फीडिंग इस कार्यक्रम के अंतर्गत की जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि फैमिली आईडी कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 179 रनों पर ढेर किया

ऑस्ट्रेलिया ने पाक को 179 रनों पर ढेर किया

अखिलेश पांडेय 
सिडनी/इस्लामाबाद। बेनोनी टॉम स्ट्राकर के विकेटों की सिक्सर की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को अंडर-19 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की पूरी टीम को 179 रनों पर ढ़ेर कर दिया है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन ने आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज शमील हुसैन तथा शाहजेब खान के विकेट 27 रन के स्कोर पर गंवा दिये थे। पाकिस्तान की टीम के नौ खिलाड़ी 10 रन का स्कोर भी नहीं कर सके। शमील हुसैन 17 रन और शाहजेब खान चार रन, कप्तान साद बेगसाद तीन रन, अहमद हसन चार रन और हारून अरशद आठ रन, उबैद शाह छह रन, मोहम्मद जीशान चार रन, अली रजा शून्य पर आउट हुए। नवीद अहमद खान नौ रन बनाकर नाबाद रहे।

नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया

नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में जारी तेजी का हवाला देते हुए एवं महंगाई पर कड़ी नजर रखते हुए लगातार छठी बार नीतिगत दर को यथावत रखने का फैसला किया है। जिससे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद लगाये आम लोगों को निराशा हाथ लगी है। मई 2022 से 250 आधार अंकों तक लगातार छह बार दर वृद्धि के बाद पिछले वर्ष अप्रैल में दर वृद्धि चक्र को रोक दिया गया था और यह अभी भी इसी स्तर पर है। 
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने मौद्रिक नीति को यथावत बनाए रखने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर रेपो दर के साथ ही सभी प्रमुख नीतिगत दरें यथावत हैं और समायोजन के रूख को वापस लेने का निर्णय लिया है। 
दास ने यह घोषणा करते हुये कहा कि फिलहाल नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं की जा रही है लेकिन नीतिगत दरों को यथावत बनाये रखने के बीच समिति ने समायोजन वाले रूख से पीछे हटने का निर्णय लिया है। समिति के इस निर्णय के बाद फिलहाल नीतिगत दरों में बढोतरी नहीं होगी। 
रेपो दर 6.5 प्रतिशत, स्टैंडर्ड जमा सुविधा दर (एसडीएफआर) 6.25 प्रतिशत, मार्जिनल स्टैंडिंग सुविधा दर (एमएसएफआर) 6.75 प्रतिशत, बैंक दर 6.75 प्रतिशत, फिक्स्ड रिजर्व रेपो दर 3.35 प्रतिशत, नकद आरक्षित अनुपात 4.50 प्रतिशत, वैधानिक तरलता अनुपात 18 प्रतिशत पर यथावत है। दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में शिथिलता के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र सशक्त और मजबूत बना हुआ।
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, जो चालू वित्त वर्ष के 7.3 प्रतिशत के अनुमान से कम है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि ग्रामीण मांग में तेजी जारी है, शहरी खपत मजबूत बनी हुई है और पूंजीगत व्यय में वृद्धि के कारण निवेश चक्र रफ्तार पकड़ रहा है। 
उन्होंने कहा कि निजी निवेश में भी सुधार के संकेत दिख रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है। जून और सितंबर तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर क्रमशः 7.2 प्रतिशत और 6.8 प्रतिशत रहेगी। वहीं दिसंबर और मार्च तिमाही में इसके सात प्रतिशत और 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। 
दास ने कहा कि घरेलू आर्थिक गतिविधियां मजबूत बनी हुई हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत है। दास ने कहा, ‘‘ 2023-24 की गति 2024-25 वित्त वर्ष में भी जारी रहने की उम्मीद है।’’

सीएम ने 26,765 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

सीएम ने 26,765 करोड़ रुपये का बजट पेश किया 

इकबाल अंसारी 
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 26,765 करोड़ रुपये का राजस्व अधिशेष बजट पेश किया। जिसमें कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है। वित्त मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले सावंत ने कहा कि राजस्व अधिशेष 1,720 करोड़ रुपये है जबकि सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 13.87 प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है।
इसकी प्रति व्यक्ति आय 7.64 लाख रुपये होगी। सावंत ने उन आवासीय इकाइयों के लिए एकमुश्त माफी योजना की भी घोषणा की, जो अवैध रूप से होम स्टे, होटल और रेस्तरां के रूप में संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में गोवा को केंद्र से वित्तीय सहायता के रूप में 750 करोड़ रुपये मिले और इसके 2024-25 में बढ़कर 1,506 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा कि समाज कल्याण योजनाओं, ऋण चुकाने और बुनियादी ढांचे के विकास जैसी वित्तीय देनदारियों के बावजूद राज्य सरकार ने पिछले वित्त वर्षों में नागरिकों पर अतिरिक्त कर का बोझ नहीं डाला है। सावंत ने कहा, “हमने राजस्व प्राप्ति संबंधी अनियमितताओं पर लगाम लगाने और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन अपनाकर अपने वित्त में सुधार किया है।
इस वित्त वर्ष के लिए भी कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया गया है।” उन्होंने कहा कि ऐसे कई अवकाश और लाइसेंस समझौते हैं (सरकारी और निजी पक्षों के बीच) जिनका नवीनीकरण नहीं किया जाता है, जिसके कारण राजस्व चोरी होती है। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार ऐसे समझौतों के लिए एक नियम लाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, भू-राजस्व और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के लिए शुल्क में वृद्धि करते समय यह सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती गई है कि लोगों पर इसका असर न पड़े।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-111, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, फरवरी 09, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पूर्णिमा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...