शनिवार, 21 मई 2022

विकास कार्यों का नारियल फोड़कर, उद्घाटन किया

विकास कार्यों का नारियल फोड़कर, उद्घाटन किया   

''लोनी को लगे विकास के पँख"

अश्वनी उपाध्याय       
गाजियाबाद। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी के कई वार्डो मे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
1- वार्ड नं-24 नाईपुरा कालोनी मे लगभग 50 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
2- वार्ड 31 मे लगभग 33 लाख रूपये की लागत से इंचरलाकिंग टाइल्स व नाली का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।
3- 2नं पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चारों तरफ लगभग 13 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का ढोल- नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर सभी विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोनी नगर पालिका कार्यालय से  करोड़ों रुपए के विकास कार्य जारी किए गए हैं। जिनका उद्घाटन, मेरे द्वारा किया जा रहा है। लोनी के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आज भी लगभग 9500000 लाख रुपये की लागत से लोनी के 3 वार्डों में इंटरलॉकिंग टाइल्स, वह नाली के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया गया है। लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने नाईपूरा कॉलोनी में कई गलियों का भी दौरा किया तथा वहां पर भी जल्दी विकास कार्य कराए जाने का आश्वासन लोगों को दिया। रंजीता धामा ने ठेकेदारों को बरसात से पहले सभी विकास कार्य पूर्ण करने के लिए कहा कि जो भी कार्य है, इन सभी में मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएं। जिससे रास्ते मजबूत बने एवं लंबे समय तक लोगों को सुविधा मिलती रहे एवं जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, मेरा लक्ष्य संपूर्ण लोनी का विकास कराना है।
लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने दो नंबर पर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा वहां पर लगाई जा रही टाइलों को ठेकेदार से जल्द से जल्द लगाकर सुंदर रूप दिया जाएं।
कॉलोनी वासियों ने रंजीत धामा का धन्यवाद प्रकट किया तथा रंजीता धामा जिंदाबाद व मनोज धामा जिंदाबाद के नारे लगाएं।
इस अवसर पर सभासद दीवान सिहं गौतम, बिट्टू चौधरी, सुमित कुमार, विपिन डागर, महक सिंह, नरेंद्र, राजेश सिंह, ओमपाल ठेकेदार, रामनरेश, आफताब, मोहनपाल, अलका देवी,  अमरेश कुमारी, हिना, शांति देवी, रेखा, नेहा, मोनिका सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे।

ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, मौंत

ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, मौंत

अविनाश श्रीवास्तव        

बक्सर। चौसा-रामगढ़ पथ पर रोइनीभान गांव के समीप ट्रक (डम्फर) ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि यह इलाका चौसा प्रखंड की सीमा के अंतिम छोर पर है। लेकिन, थाना राजपुर लगता है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकाला गया।

तब उनकी पहचान मो सरदार हुसैन (40) व सरवरी बेगम (35) के रुप में हुई। वे आरा जिला के शाहपुर के रहने वाले थे। वे मोहनिया में किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने जा रहे थे। तभी चौसा की तरफ आ रहे डम्फर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। राजपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक का चालक गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजन भी बक्सर पहुंच गए हैं। उनके द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 


यूक्रेनी सैनिकों के आखिर दल ने सरेंडर किया

यूक्रेनी सैनिकों के आखिर दल ने सरेंडर किया  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत       

मास्को/कीव। यूक्रेन जंग में रूस को एक बड़ी सफलता मिली है। मारियूपोल का अजोवस्तल स्टील प्लांट अब पूरी तरह से रूसी सेना के कब्जे में आ गया है। प्लांट में छिपे 2439 अजोव लड़ाकों और यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की सेना के सामने सरेंडर कर दिया है। मारियूपोल में अजोवस्तल स्टील प्लांट ही ऐसी जगह थी, जो रुस समर्थित दोनेत्सक मिलिशेया के कब्जे से बाहर थी। उसके कब्जे से अब पूरी तरह से मारियूपोल और उसके आस-पास का इलाका रूसी सेना के अधिकार-क्षेत्र में आ गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अजोवस्तल स्टील प्लांट में छिपे अजोव-नाजी लड़ाकों और यूक्रेनी सैनिकों के आखिर दल ने शनिवार को रूसी सेना के सामने सरेंडर कर दिया। इस आखिरी दल को मिलाकर अबतक अजोवस्तल प्लांट से 2439 लड़ाके सरेंडर कर चुके हैं। रूस रक्षा मंत्रालय ने इस सरेंडर का एक वीडियो भी जारी किया। इस वीडियो में अजोव लड़ाकों के शरीर पर नाजी टैटू और निशान साफ दिखाई पड़ रहे हैं। रूसी सैनिक और दोनेत्सक मिलिशेया के लड़ाके यूक्रेन के लिए लड़ रहे और अजोव सैनिकों के सामान की तलाशी करते हुए भी देखे जा सकते हैं।

अजोवस्तल स्टील प्लांट पर था यूक्रेन का कब्जा...
आपको बता दें कि अजोव-समंदर पर बसे डॉनबास के अहम पोर्ट-सिटी, मारियूपोल पर तो रूस और दोनेत्सक मिलिशेया ने अप्रैल महीने के मध्य में ही पूरी तरह कब्जा कर लिया था, लेकिन शहर के बाहर अजोवस्तल स्टील प्लांट पर यूक्रेन के सैनिकों और उन्हें समर्थन कर रहे अजोव लड़ाकों ने कब्जा कर रखा था और पिछले एक डेढ़ महीने से रूस सेना को जबरदस्त टक्कर दे रहे थे।

यूक्रेन को अजोव सागर से काट दिया...
मारियूपोल शहर और अजोव स्टील प्लांट पर कब्जे के साथ ही रूस ने अब यूक्रेन को अजोव-सागर से पूरी तरह काट दिया है। मारियूपोल शहर यूक्रेन के दोनेत्सक प्रांत का हिस्सा है। जिसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही एक स्वतंत्र देश घोषित कर चुके हैं। दोनेत्सक के एक बड़े हिस्से पर अब रूस समर्थित दोनेत्सक मिलिशेया का कब्जा हो चुका है। मारियूपोल शहर पर पूरी तरह कब्जे की खबर खुद रूस के रक्षा मंत्री सर्जेई शोईगु ने पुतिन को दी है। इसके बाद सर्जेई शोईगु ने रुसी सैन्य कमांडर सहित दोनेत्सक और लुहांंस्क के कमांडर्स के साथ एक अहम मीटिंग की।

लुहांस्क आजाद देश घोषित...
शनिवार को ही रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस बात का ऐलान भी किया कि जल्द ही डॉनबास प्रांत के लुहांस्क पर भी रुस समर्थित मिलिशेया का पूरा कब्जा होने वाला है। दोनेत्सक की तरह ही यूक्रेन के लुहांस्क को भी रूस के राष्ट्रपति, पुतिन आजाद देश घोषित कर चुके हैं। दोनेत्सक और लुहांस्क यूक्रेन के डॉनबास प्रांत का हिस्सा थे, लेकिन 21 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन (आक्रमण) शुरु करने के साथ ही पुतिन ने दोनेत्सक और लुहांस्क को यूक्रेन से अलग दो आजाद देश घोषित कर दिए थे। पिछले कई सालों से रुस के समर्थन से यहां मिलिशिया यानि विद्रोही गुटों ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ रखी थी।

दोनेत्सक और लुहांस्क पर रूस का कब्जा...

पिछले महीने एबीपी न्यूज की टीम जब डॉनबास में वॉर-रिपोर्टिंग के लिए मौजूद थी, तो पाया था कि दोनेत्सक और लुहांस्क दोनों ही इलाकों में रुस समर्थित विद्रोही गुट का ही कब्जा है। यहां तक की प्रशासनिक कब्जा भी विद्रोहियों का ही था। पुतिन की मदद से दोनों ही इलाकों में अलग-अलग सरकार और उनके प्रमुखों का ऐलान किया जा चुका है। रूस ने जब जंग का ऐलान किया था तब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेनस्की ने कहा था कि रूस के कब्जे से डॉनबास को वापस लेना नामुमिकन है। लेकिन जैसे ही अमेरिका और दूसरे पश्चिमी देशों से यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई शुरु हो गई। तब जेलेनस्की के सुर बदल गए थे और उन्होनें साफ तौर से दावा किया था कि रुस से डॉनबास वापस लेने के लिए जंग जारी रहेगी।


तेलांगना के सीएम ने अखिलेश से मुलाकात की

तेलांगना के सीएम ने अखिलेश से मुलाकात की  

इकबाल अंसारी        

लखनऊ/हैदराबाद। तेलांगना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव राष्ट्रीय राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए एक सप्ताह के दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव ने उनके दिल्ली स्थित तुगलक रोड पर आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। पिछले कुछ महीनों में केसीआर अखिलेश से मिलना चाह रहे थे। लेकिन अखिलेश यूपी विधानसभा चुनाव में व्यस्त थे। इसलिए दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।


इस मुलाकात के राजनीतिक मायने से बेहद खास बताये जा रहे है। हालांकि एक महीने पहले केसीआर ने घोषणा की थी कि वह कोई मोर्चा नहीं बना रहे हैं, बल्कि देश के लिए एक वैकल्पिक अजेंडा स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव और तेलांगना सीएम केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। जुलाई में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, वहीं दोनों के बीच 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई। दोनों बीजेपी सत्ता के खिलाफ क्षेत्रीय दलों को मजबूत करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।

काम करने की इच्छुक कंपनियों को हर संभव मदद

काम करने की इच्छुक कंपनियों को हर संभव मदद 

हरिओम उपाध्याय        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि डेयरी क्षेत्र में काम करने की इच्छुक कंपनियों को राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि डेयरी क्षेत्र में रोजगार और राजस्व की व्यापक संभावनाएं देखते हुए सरकार सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के माध्यम से डेयरी इकाइयां खोलने की योजना बना रही है। डेयरी क्षेत्र को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। डेयरी क्षेत्र में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए योजनाबद्ध प्रयास करें।

उन्होने कहा कि सरकार यहां सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल के तहत डेयरी क्षेत्र में काम करने की इच्छुक कंपनियों को पूरा सहयोग देगी। सरकार के इस कदम से किसानों को फसल की खेती के साथ-साथ डेयरी व्यवसाय में भी मदद मिलेगी। नई डेयरी इकाइयां खुलने से सरकार को राजस्व भी मिलेगा।
पशुपालन विभाग के कामकाज में व्यापक सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभाग के सरकारी अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में जिलों में भेजा जाए। उन्हें गौशालाओं में अधिकतम सुविधाएं और जिलों में 'भूसा' बैंक या चारा बैंक सुनिश्चित करने पर बल दिया।


अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार

अधिक संपत्ति के मामलें में चौटाला को दोषी करार  

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामलें में शनिवार को दोषी करार दिया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने फैसला सुनाते हुए अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय की। उस दिन सजा पर दोनों पक्षों की बहस होगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वर्ष 2005 में प्राथमिकी दर्ज की थी। एजेंसी ने 26 मार्च 2010 को आरोप-पत्र दाखिल किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि चौटाला की 6.09 करोड़ की संपत्ति वर्ष 1993 से 2006 के बीच उनके आय के वैध स्रोतों की तुलना में बहुत अधिक है।

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा

शाहजहांपुर: अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा 

हरिओम उपाध्याय       

शाहजहांपुर। एसओजी टीम एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने अंतर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से चोरी के 13 ई-रिक्शा व अवैध असलाह और कारतूस, मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी एसआनंद ने बताया कि काफी समय से ई-रिक्शा चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। जिसमें ई-रिक्शा चोरी करने वाला एक सक्रिय गैंग के सदस्य सवारी के रूप में ई-रिक्शा किराये पर लेते तथा रास्ते में किसी बहाने से कोल्ड ड्रिक अथवा किसी अन्य पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर रिक्शा चालक को पिला देते थे। चालक को नशा होने गैंग के सदस्य ई-रिक्शा चोरी करके ले जाते थे।

उन्होंने बताया कि एसओजी एवं थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला रेती ग्रीन वैली से नया पुल हनुमतधाम को जाने वाली सड़क पर गैंग के सरगना सोहेल खां निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, नोमाज अली उर्फ इमरान निवासी मोहल्ला ख्वाजा फिरोज थाना रामचंद्र मिशन, गोपाल शर्मा निवासी पूजा कालोनी, सोम बाजार थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद स्थायी निवासी गांव बरकातपुर थाना छतारी जिला बुलंदशहर, जीशान निवासी मोहल्ला नजरपुर कस्बा व थाना तिलहर, शफीक अली निवासी मौहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी कस्बा व थाना बीसलपुर पीलीभीत को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए 13 ई– रिक्शा, 100 नशीली टेबलेट, दो तमंचा, कारतूस, पांच मोबाइल फोन बरामद हुए।


हेलमेट पहनने पर भी देना पड़ेगा, 2000 का जुर्माना

हेलमेट पहनने पर भी देना पड़ेगा, 2000 का जुर्माना  

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। भारत में टू-व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य है। हालांकि, बिना हेलमेट के बाइक या स्कूटर चलाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। लेकिन ट्रैफिक नियमों के मुताबिक, अगर आप हेलमेट पहनकर भी टू-व्हीलर चलाते हैं तब भी आपका चालान कट सकता है। हां, ये सही है कि आपको हेलमेट पहनने पर भी 2000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, यदि कोई राइडर बाइक या स्कूटर चलाते समय हेलमेट की पट्टी नहीं लगाता है, तो उस पर नियम 194डी एमवीए के अनुसार ₹1000 का चालान किया जाएगा। यदि कोई डिफेक्टिव हेलमेट पहने या बीआईएस रजिस्ट्रेशन वाला हेलमेट पहने हुए पाया जाता है, तो राइडर को 194डी एमवीए के अनुसार ₹1000 से ज्यादा का सामना जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

दो साल पहले केंद्र सरकालिर ने अनिवार्य किया था कि भारत में दोपहिया वाहनों के लिए केवल भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस)-प्रमाणित हेलमेट का निर्माण और बिक्री की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, सड़क सुरक्षा समिति ने मार्च 2018 में देश में हल्के हेलमेट की सिफारिश की थी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में सेफ्टी रूल्स को अपडेट करते हुए टू-व्हीलर पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के लिए नए नियम बनाए थे। नए नियम के मुताबिक, टू-व्हीलर पर जाते समय बच्चों के लिए हेलमेट और हार्नेस बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा टू-व्हीलर की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा से ज्यादा नहीं हो सकती। नए यातायात नियम का उल्लंघन करने पर ₹1,000 का जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है।


मंकीपॉक्स को लेकर 'डबल्यूएचओ' की बैठक

मंकीपॉक्स को लेकर 'डबल्यूएचओ' की बैठक  

सुनील श्रीवास्तव

वाशिंगटन डीसी। दुनियाभर में मंकीपॉक्स के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। असल खतरे की घंटी तो यूरोप में बजी, जहां पर पहली बार रिकॉर्ड संख्या में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। अभी तक यूरोप में 100 के करीब मंकीपॉक्स मरीज मिल चुके हैं। इस ट्रेंड को गंभीरता से लेते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक इमरजेंसी बैठक की है। उस बैठक में कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बहस इस बात पर भी रही क्या मंकीपॉक्स को महामारी घोषित कर देना चाहिए ? अभी इस समय यूरोप के कुल 9 देशों में मंकीपॉक्स ने जोरदार दस्तक दी है।

बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, पॉर्चुगल, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन. इसके अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ाई है। लेकिन इन बढ़ते मामलों के बीच एक्सपर्ट मान रहे हैं कि ये बीमारी महामारी नहीं बन पाएगी क्योंकि ये कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलती है। इससे संक्रमित होना भी आसान नहीं है।

वही, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने तेजी से बढ़ते मंकीपॉक्स के मामलों के मद्देनजर चर्चा करने के लिए विशेषज्ञों की एक आपातकालीन बैठक बुलाने का फैसला किया है। रिपोर्ट का हवाला देते हुए शुक्रवार को बताया कि, माना जा रहा है कि बैठक का एजेंडा वायरस के संचरण के तरीके, समलैंगिकों और उभयलिंगी पुरुषों में इसका उच्च प्रसार, साथ ही टीकों की स्थिति है। मई की शुरुआत से, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, बेल्जियम, इटली, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा सहित दुनिया भर के कई देशों में मंकीपॉक्स के मामले देखे गए हैं। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, हाल ही में नाइजीरिया से यात्रा करने वाले एक मरीज में 7 मई को इंग्लैंड में मंकीपॉक्स के एक मामले की पुष्टि हुई है। 18 मई को यूएस ‘मैसाचुसेट्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ ने हाल ही में कनाडा की यात्रा कर लौटे एक वयस्क पुरुष में मंकीपॉक्स वायरस संक्रमण के मामले की पुष्टि की है।

विज्ञप्ति के अनुसार, मामले से लोगों को कोई खतरा नहीं है, और व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है और अच्छी स्थिति में है। बय़ान में कहा गया है कि, मंकीपॉक्स एक दुर्लभ लेकिन संभावित रूप से गंभीर वायरल बीमारी है जो आमतौर पर फ्लू जैसी होती है। इस दौरान इसमें लिम्फ नोड्स की सूजन से शुरू होती है। चेहरे और शरीर पर एक दाने के रूप में विकसित होती है। अधिकांश संक्रमण 2 से 4 सप्ताह तक चलते हैं। वायरस लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है। लेकिन शरीर के तरल पदार्थ, मंकीपॉक्स के घावों, तरल पदार्थ या घावों (कपड़े, बिस्तर, आदि) से दूषित वस्तुओं के संपर्क में आने से या लंबे समय तक आमने-सामने रहने के बाद श्वसन बूंदों के माध्यम से संचरण हो सकता है। इससे पहले, अमेरिका में 2022 में एक भी मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान नहीं की गई है, जबकि टेक्सास और मैरीलैंड में, 2021 में नाइजीरिया की हाल की यात्रा करने वाले लोगों में एक मामला सामने आया था।


इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित

इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित  

मनोज सिंह ठाकुर    

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी)  इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एमपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने (एमपीपीएससी) इंजीनियरिंग सर्विसेज, डेंटल सर्जन परीक्षा स्थगित कर दी है। लेकिन जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो कर शामिल होना चाहते हैं, वे पहले एमपीपीएससी की आधिकारिक बेबसाइट साइट mppsc.mp.gov.in पर आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, एमपीपीएससी एसईएस (राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा) 2022 और डेंटल सर्जन परीक्षा 22 मई, 2022 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली थी। परीक्षा स्थगित कर दी गई है और नई परीक्षा तिथियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी। एडमिट कार्ड 17 मई 2022 को जारी किया गया था।


महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन

महापौर द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन 

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गर्मी में राहगीरों को ठंडा पानी पिलाने के लिए पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड के हजरत मौला अली रोड पर सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर के द्वारा किया गया। यहां नागरिकों को साफ और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। साथ ही वार्ड विकास के कार्यों में डामरीकरण का कार्य का भी भूमि पूजन किया गया। 
इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे एवं रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हसन खान, रियाज अहमद, जावेद, प्रधान बाकर अब्बास, मोहम्मद फहीम, लाला यादव, शाहिद खान, मुतवल्ली, जाकिर खान, लाला यादव, बालेश्वर सोना, इब्बू भाई, फारूक, अशरफी, रिंकू भाई, जाहिद भाई, नवाब भाई, जस्सी भाई, जाकिर वकील साहब सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पूर्व प्रधानमंत्री व योगदान को भुलाने का षड्यंत्र

पूर्व प्रधानमंत्री व योगदान को भुलाने का षड्यंत्र 

नरेश राघानी         

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि देश में पूर्व प्रधानमंत्रियों व उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के योगदान का जिक्र करते हुए गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, आज दुर्भाग्य इस बात का है कि केंद्र की मौजूदा सरकार में पिछली सरकारों के प्रधानमंत्रियों और उनके योगदान को भुलाने का षड्यंत्र चल रहा है। उसी के तहत ये लोग उनके बारे में एक शब्द नहीं बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, मेरे ख्याल से दुनिया के किसी भी मुल्क में ऐसा नहीं होता होगा कि आप अपनी-अपनी विरासत को आगे बढ़ाएं, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनें और पुरानी विरासत को भुला दें। यह मैं देश में पहली बार देख रहा हूं। इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि देश किस दिशा में जा रहा है, किसी को नहीं मालूम। देश किस दिशा में जाएगा, कोई नहीं जानता।


भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,323 नए मामलें दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कल के मुताबिक इसमें मामूली ही बढ़ोतरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 25 लोगों ने अपनी जान भी गवाई हैं। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 2346 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं।

वहीं, कोरोना के नए केसों के साथ ठीक होने वाले मरीजों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है। अब देश में कुल 14,996 कोरोना केस सक्रिय हैं।

'शिअद' के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का निधन

'शिअद' के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री का निधन 

अमित शर्मा       
चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री 81 वर्षीय तोता सिंह का शनिवार को मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सिंह लंबे समय से बीमार थे। सिंह शिअद के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि और शिक्षा मंत्री थे। वह वरिष्ठ उपाध्यक्ष और शिअद की कोर कमेटी के सदस्य थे।
सिंह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य भी थे। सिंह 1997 में पहली बार मोगा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। उन्हें उस समय प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व वाली सरकार में शिक्षा मंत्री के रूप में शामिल किया गया था। वह 2002 के विधानसभा चुनावों में मोगा से फिर से चुने गए लेकिन 2007 में वह हार गए। सिंह 2012 में धर्मकोट विधानसभा सीट से चुने गए और कृषि मंत्री बने।

गरीबों को राशन से वंचित करना चाहती हैं, भाजपा

गरीबों को राशन से वंचित करना चाहती हैं, भाजपा 

संदीप मिश्र     
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्ता हासिल करने के लिये मुफ्त राशन का प्रलोभन देने वाली भाजपा अब पात्र और अपात्र की कंडीशन लगाकर गरीबों को राशन से वंचित करना चाहती है। सपा ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया " ग़रीबों को राशन ना देने पड़े इसलिए नौटंकी कर रही भाजपा सरकार। पात्र और अपात्र की कंडीशन लगा गरीबों को राशन से वंचित करने की यह भाजपा की नई चाल है। गरीबों का वोट लेकर सत्ता तो हथिया ली। अब उन्हें वादे के मुताबिक पूरा राशन दे सरकार।"
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर राशन भोगी ऐसे परिवारों को चिन्हित करने को कहा है, जो संपन्न होने के बावजूद मुफ्त खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहे हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं 

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों के शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने से लगातार 45वें दिन ईंधन के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है।
यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी जंग से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में घट-बढ़ जारी है। अंतरराष्ट्रीय लंदन ब्रेंट क्रूड आज 112.55डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 110.35 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रहा है।
देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 137 दिन की स्थिरता के बाद गत 22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई थीं। जिससे अब तक 14 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की गयी। इस दौरान इनके दामों में करीब 10 रुपये प्रति लीटर की तेजी आयी है।

राहुल ने राजीव को पुण्यतिथि पर याद किया

राहुल ने राजीव को पुण्यतिथि पर याद किया 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनके बेटे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुऐ कहा है कि उनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को देश भर में उन्हें याद किया जा रहा है। 21 मई 1991 को एक आत्मघाती बम धमाके में भारत रत्न राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। राहुल गांधी ट्विटर शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मेरे पिता एक दूरदर्शी नेता थे। जिनकी नीतियों ने आधुनिक भारत को आकार देने में मदद की। वह एक संवेदनशील और दयालु व्यक्ति थे और मेरे और प्रियंका के लिए एक अद्भुत पिता थे, जिन्होंने हमें क्षमा और सहानुभूति का मूल्य सिखाया।

उन्होंने कहा, "मुझे उनकी बहुत याद आती है और हम दोनों ने साथ में जो समय बिताया है, उसे याद करता हूं।" राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 में हुआ था। जब वह तीन साल के थे, तब देश आजाद हुआ था। उनका बचपन तीन मूर्ति भवन में बीता। बतौर प्रधानमंत्री राजीव गांधी नेहरू-गांधी परिवार के आखिरी सदस्य थे। उनके बाद भले ही गांधी परिवार राजनीति में आज भी है लेकिन कोई प्रधानमंत्री के पद पर आसीन न हो सका। राजीव गांधी की छवि हमेशा एक बेदाग नेता की रही। राजीव गांधी की 21 मई, 1991 की रात को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक महिला आत्मघाती हमलावर द्वारा हत्या कर दी गई थी।

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार से भारत जोड़ो अभियान शुरू करेगी। आईवाईसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा, आज हम जिस डिजिटल क्रांति के दौर में जी रहे हैं, उसकी नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी। इस अभियान के माध्यम से हम भारत को जोड़ने की पहल के तौर पर एक नयी क्रांति की शुरुआत करेंगे।


निशाना: इजरायली मिसाइल हमलें में 3 लोग मारे गए

निशाना: इजरायली मिसाइल हमलें में 3 लोग मारे गए 

अखिलेश पांडेय     

दमिश्क। राजधानी दमिश्क के दक्षिण में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली मिसाइल हमलें में तीन लोग मारे गए। यह जानकारी सीरियाई के एक सेना ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार शाम मिसाइल हमलों के दौरान सभी तीन लोग मारे गए।बयान में कहा गया है कि वायु रक्षा ने अधिकांश मिसाइलों को रोक दिया है। 

जिन्हें इजरायल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागा गया था। सरकार समर्थक शाम एफएम रेडियो ने कहा कि दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमले के कारण उसके आस-पास आग लग गई, जिससे दो उड़ानें स्थगित हो गईं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-225, (वर्ष-05)
2. रविवार, मई 22, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...