शुक्रवार, 26 मार्च 2021

100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देगें

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है, कि अब उनका लक्ष्य राष्ट्रपति की हैसियत से काम करते हुए अपने पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देना है। राष्ट्रपति बनने के बाद गुरुवार को अपने पहले आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की। बाइडन का कहना था, "आज मैं दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं और वो यह है कि हमलोग अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि यह महत्वाकांक्षी है। हमारे मूल लक्ष्य का दो गुना। लेकिन कोई दूसरा देश इसके क़रीब भी नहीं आ सका है जो हमलोग कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग यह कर सकते हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन की क़रीब 13 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस समय हर रोज़ क़रीब 25 लोग लोगों को टीका दिया जा रहा है।

बिना अप्रूवल के चल रहे 4 फार्म हाउस सील किए

अश्वनी उपाध्याय    

गाज़ियाबाद। जिलें में हो रहे अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शिंकजा कसने की मुहिम तेज कर दी है। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फार्म हाउस को सील किएं। इस बीच चेतावनी दी गई, कि यदि अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि यदि किसी अवैध निर्माण के प्रकरण मे जीडीए स्टाफ की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी प्राइवेट व्यक्ति से भूखंड अथवा भवन आदि खरीदने से पहले छानबीन की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को काजीपुरा डासना गाजियाबाद में नरेंद्र गोयल के द्वारा संचालित रॉयल गार्डन फार्म हाउस,कुंवर वीर आदि द्वारा संचालित एएस फार्म हाउस तथा परवेश के द्वारा संचालित यूके फार्म हाउस अजीत चैधरी के द्वारा निर्माणाधीन एनआर गार्ड फार्म हाउस को सील कर दिया गया।

कौशांबी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव

कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र धुमाई रेलवे क्रासिंग से 50 मीटर कानपुर डाउन लाइन पर 890/18 खंभे के पास लोवर और धारीदार टीशर्ट पहने लगभग 47 वर्षीय अधेड़ का वीभत्स शव मिला है। जिसे मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रेलवे ट्रैक पर अज्ञात अधेड़ का शव मिला।
जानकारी के अनुसार, एक अधेड़ दिल्ली हावड़ा रेलवे डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। जिससे उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए। शव किसी भी सूरत में पहचान नही आ रहा था। ये वाकया शाम लगभग 7 बजे का है। रेलवे कर्मियों की सूचना पर मौके पर जीआरपी और अझुवा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार राय मय हमराहियों मौके पर पहुंचकर आसपास गांवों के लोगों को सूचना देकर शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, किंतु शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
सन्तलाल मौर्य 

सीएम की सुरक्षा चूक मामले से स्पीकर असंतुष्ट, जांच

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। गत विधानसभा बजट सत्र दौरान विधानसभा परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा की चूक मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया है। इस मामले की जांच को लेकर गठित कमेटी ने 11 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। लेकिन, कमेटी की इस रिपोर्ट से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में घटना का एक ब्यौरा दिया है। मेरे मुताबिक ये रिपोर्ट आधी अधूरी है। वह ये रिपोर्ट दोबारा डीजीपी को भेजेंगे। अध्यक्ष ने कहा, कि इस रिपोर्ट में किसी की जिम्मेदारी नहीं ठहराई गई। जवाबों को घुमाया गया है। यह रिपोर्ट न मंजूर है। उन्होंने कहा कि अब दोबारा हरियाणा डीजीपी को यह जांच सौंपी जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि कमेटी ने जो रिकमंडेशन दी। इसको लेकर पंजाब-हरियाणा सयुंक्त सेशन में चर्चा होगी। वह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे को तोड़ना एक भयंकर साजिश थी। अकाली दल विधायकों ने मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ हमले की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि जब 2 घंटे पहले पता चल गया था कि अकाली दल इस प्रयास में थे तो उन्हें राउण्ड अप किया जा सकता था। मुख्यमंत्री की प्रेस कांफ्रेंस गैलरी या हरियाणा निवास में की जा सकती थी।

प्रयागराज: जुआ खेलने के जुर्म में 10 लोग गिरफ्तार

बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। कोरांव पुलिस ने क़स्बा कोरांव में छापेमारी कर बड़े पैमाने में जुआ खेलते हुए कुल 10 लोगों को 53 हजार रुपये व 52 तास के पत्ते सहित गिरफ्तार किया।वही, सूचना मिलने पर जुआरियों को छुड़ाने के लिए नगर के कई नामचीन लोग जुटे। लेकिन,कोरांव प्रभारी के आगे एक ना चली। डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा त्योहार और चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु दिए गये निर्देश व आदेश की कड़ी में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा डॉ. भीम कुमार गौतम के निर्देशन में कोरांव प्रभारी निरीक्षकसुरेश सिंह के नेतृत्व में थाने पर नियुक्त तेज तरार्क रवि शर्मा अपने दल बल के साथ आज शुक्रवार को सघन अभियान चलाकर क़स्बा कोरांव से जुआ खेलते हुए दस लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में सोनू सिंह शहीद नगर,मोहन  बैदवार,कृष्ण व हरेन्द्र नि. संसारपुर,इमरान मालवीय नगर,अंकित सिंह व बबलू मोतीनगर, बर्चस्व अम्बेडकरनगर, प्रेम कुमार महौली और अनिल शास्त्रीनगर कोरांव के हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की।

समाज कल्याण समिति के द्वारा कैंप का किया आयोजन

अतुल त्यागी     
हापुड़। आज शुक्रवार को नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा बृजघाट गढ़ जिला जनपद में सीबीएस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें एचआईवी के उच्च जोखिम में आने वाले समुदाय की एचआईवी की गई और निशुल्क परामर्श दिया गया। नवभारत समाज कल्याण समिति द्वारा हस्तक्षेप परी योजना का कार्यक्रम 2013 से हापुड़ में चलाया जा रहा है। इस कैंप में नव भारत समाज सिमिति का स्टाफ उपस्थित रहा।

गांधी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। मण्डलायुक्त ने उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी बैंकर्स को भी निर्देशित करते हुए कहा कि बैंको में लम्बित उद्यमियों की पत्रावलियों को अनावश्यक न विलम्बित किया जाये। समय से उनका निस्तारण सुनिश्चित कर दिया जाये।
बैठक में फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में उद्यमियों के द्वारा बताया गया, जिसपर मण्डलायुक्त ने जीएमडीआईसी तथा यूपीएसआईडीसी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को सम्बंधित क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया है। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के द्वारा बताया गया कि वृक्षों की शाखाएं औद्योगिक परिसर में फैली होने के कारण उनके गिरने की सम्भावना बनी रहती है, जिससे कभी भी घटना घटित हो सकती है। इसी तरह से वृक्षों के बीच से विद्युत तार भी गये हुए है। मण्डलायुक्त ने यूपीएसआईडीसी के आरएम तथा जीएमडीआईसी को स्थलीय भ्रमण कर स्थिति का परीक्षण करते हुए इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बैठक में यूपीएसआईडीसी के आरएम के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के बारे में सही जानकारी न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकों आगे से बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिए निर्देशित किया है। उद्यमियों के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में सुलभ शौचालय बनवायें जाने के सम्बंध में बात रखने पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग तथा यूपीएसआईडीसी के आरएम को इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, अपर आयुक्त भगवान शरण, व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, उद्यमी जीएस दरबारी, अनिल अग्रवाल सहित अन्य उद्यमियों के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थिति रहे।

हापुड़: शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी     
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और वांछित/शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा एवं जनपदीय टीम-ए की संयुक्त पुलिस टीम ने ओला कैब किराये पर बुक करके लूटपाट करने वाले 5 शातिर लुटेरों को बाद मुठभेड़ गिरफ्तार किया। 3 अवैध तमंचा/कारतूस, 2 चाकू, 1 चोरी का मोबाइल फोन व फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की 1 मोटर साईकिल बरामद की गई।

कष्ट: आवारा गोवंश की एक्सीडेंट होने से मृत्यु हुई

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी   
हापुड़। गढ़ कोतवाली पहचाना रूट पर एक आवारा गोवंश का एक्सीडेंट होने से उसकी मृत्यु हो गई। जिसकी सूचना गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष राहुल यादव को मिलीं। जिला अध्यक्ष राहुल यादव जिला महामंत्री मनोज उर्फ बबलू चौहान, गढ़ ब्लॉक मीडिया प्रभारी भूषण शर्मा और विनीत चौहान पहुंचे। जहां पर प्रशासन की मदद से गोवंश को गड्ढा खोदकर हिंदू रीति रिवाज के साथ देव लोक को प्राप्त किया। गौ रक्षा समिति जनपद के जिला अध्यक्ष राहुल यादव का कहना है कि डीएम साहब से मिलकर अपनी बात रखी जाएगी अगर अपन प्रशासन आवारा गोवंश को पकड़ने का कार्य करता है तो ठीक है। वरना गौ रक्षा समिति आंदोलन के लिए मजबूर है। वर्तमान सरकार का संगठन आंदोलन करता है तो सरकार को जवाबदेही जिले के उच्च अधिकारियों की होगी।

मुख्तार को यूपी की जेल में किया जाएगा शिफ्ट: एससी

 अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश की जेल भेजने का आदेश दिया है। प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट यह तय करेगी कि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में या किसी और जेल में रखना है। मुख्तार अंसारी के मुकदमे और उसकी कस्टडी ट्रांसफर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया।
आपको बता दें, पूर्वांचल के माफिया डॉन और बहुजन समाज पार्टी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट किए जाने की कवायद चल रही थी। लेकिन पंजाब का रोपड़ जेल प्रशासन बार-बार अड़ंगा लगा दे रहा था। इसे लेकर यूपी और पंजाब सरकारों के बीच इन दिनों सियासी और कानूनी जंग छिड़ी हुई थी। इस मामले में यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई थी। यहां पर मुख्तार ने कहा कि यूपी में मुझे जान का खतरा है।मुख़्तार के खिलाफ इलाहाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में 10 मुक़दमे हैं। इनमें से डबल मर्डर का एक मामला फाइनल स्टेज पर है। ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है। और कभी भी फैसला आ सकता है। इसके अलावा बाकी नौ मुकदमों में छह में इन दिनों गवाही के साथ ट्रायल चल रहा है। बाकी तीन मुकदमों में अभी अदालत ने मुख्तार पर चार्ज फ्रेम यानी आरोप तय नहीं किये है।

एक्ट्रेस सुशांत की बहन को एससी से राहत नहीं मिलीं

 अकाशुं उपाध्याय

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत की बहन की उस अपील पर विचार करने से इनकार कर दिया जिसमें अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की शिकायत पर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से मना करने के बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गयी है।
प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने सुशांत की बहन प्रियंका सिंह की अपील को खारिज करते हुए कहा कि उसकी इस मामले में विचार करने में दिलचस्पी नहीं है। प्रियंका ने उच्च न्यायालय के 15 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। इस आदेश में प्रियंका के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी गयी थी। प्रार्थी ने कहा कि मीडिया की खबरों के जरिये पुलिस के सामने लाये गये आरोपों पर विचार करके अदालत ने अपने अधिकार क्षेत्र से आगे जाकर काम किया है। सुशांत की प्रेमिका रहीं रिया ने पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत में आरोप लगाया था। कि सुशांत की बहनों ने एक चिकित्सक, तरुण कुमार के साथ मिलकर अभिनेता को प्रतिबंधित दवाएं दिलाने के लिए गलत परामर्श प्राप्त करने की साजिश रची थी। इसी शिकायत के आधार पर पिछले साल सात सितंबर को प्रियंका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
प्रियंका सिंह ने अपनी याचिका में कहा जांच एजेंसी सीबीआई, जो यहां प्रतिवादी संख्या 3 है। ने भी विशेष रूप से कहा था। कि प्राथमिकी दर्ज करना स्पष्ट रूप से गलत है। और बिना अधिकार क्षेत्र के है। उच्च न्यायालय के समक्ष प्रतिवादी संख्या तीन का हलफनामा भी कहता है। कि इस अदालत के संज्ञान के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जांच पड़ताल को बंद किये जाने के बाद कोई दूसरी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती।
इसमें कहा गया है। शिकायती और अभियोजन एजेंसी ने स्पष्ट कहा है। कि कोई मामला नहीं बनता, उसके बाद भी उच्च न्यायालय ने बिना कानून के प्रयोग के दर्ज की गयी दूसरी प्राथमिकी को रद्द नहीं किया।
याचिका के अनुसार उच्च न्यायालय ने प्रियंका की बहन मीतू सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द कर दी थी। लेकिन मामले में उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को खारिज नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके खिलाफ रिया चक्रवर्ती का पूरा पक्ष उन खबरों पर आधारित है। जिनकी कोई प्रामाणिकता नहीं है। गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे।

पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात करेंगे मोदी

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। कोरोना और लॉक डाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश यात्रा पर बांग्लादेश रवाना हो गए हैं। सांस्कृतिक और कूटनीति के लिहाज से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इस दौरान वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद अपनी पहले विदेश दौरे पर पड़ोसी मित्र देश बांग्लादेश जाकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री हसीना के निमंत्रण पर 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर रहेंगे और शुक्रवार को बांग्लादेश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शिरकत करेंगे।

मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना होगा

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सार्वजनिक स्थलों में बगैर मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने, सोशल और फिजिकल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।

बिटकॉइन में किया ट्रांजेक्शन तो बताना होगा कारण

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने पारदर्शिता को बेहतर करने के लिए कड़े खुलासा अनिवार्यताओं को लागू किया है। अब कंपनियों को अपने क्रिप्टोकरेंसी में लेनदेन का खुलासा करना होगा। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी कानून में ऑडिट, ऑडिटर और खातों से संबंधित विभिन्न नियमों में संशोधन किया है। कंपनी कानून-2013 के शेड्यूल तीन में बदलाव के अलावा खुलासा अनिवार्यताओं को बढ़ाया गया है। इसमें क्रिप्टोकरेंसी में कंपनी के लेनदेन का ब्योरा भी शामिल है।
1 अप्रैल से लागू होगा नियम कंपनी कानून का क्रियान्वयन करने वाले कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इन बदलावों को अधिसूचित कर दिया। ये बदलाव एक अप्रैल से प्रभावी होंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगर कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी में व्यापार करती हैं। तो इस मामले में पारदर्शिता होनी चाहिए। यह जानकारी दी जानी चाहिए कि इस तरह की व्यापार गतिविधियों से कितना पैसा बनाया गया है।
क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार पर चिंता बरकरार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है। कि केंद्रीय बैंक को बाजार में क्रिप्टोकरेंसीके कारोबार को लेकर चिंताएं हैं। आरबीआई ने इस बारे में सरकार को अवगत कराया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में केंद्रीय बैंक और वित्त मंत्रालय के बीच कोई मतभेद नहीं है। और दोनों वित्तीय स्थिरता को लेकर प्रतिबद्ध हैं। आगे कहा कि हमें इस बारे में केंद्र की तरफ से अंतिम निर्णय का इंतजार करना चाहिए।
क्रिप्टोकरेंसी के लेकर सरकार की तरफ से कुछ भ्रम पैदा करने वाले संकेत आने के बीच दास ने यह बात कही है। इस प्रकार की मुद्राओं में काफी उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का इरादा जताने के बाद, सरकार ने बिटकॉइन जैसी मुद्राओं को लेकर कुछ नरम रुख दिखाया है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने लगाए बैरिकेड

अश्वनी उपाध्याय      
गाजियाबाद। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सुबह करीब 6:00 बजे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन को बैरिकेड लगा कर बंद कर दिया। किसान वहां पर ढोलक और घंटी बजा कर होली का आनंद भी ले रहे हैं। किसानों ने दिल्ली से कौशांबी जाने वाली लेन को भी बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया है। हालांकि इस लाइन पर दिल्ली पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाई हुई है मगर किसानों ने इससे कुछ दूरी पर अपनी बैरिकेडिंग लगा दी है। पंजाब और हरियाणा में रेल यातायात किसानों, कृषि मजदूरों, कमीशन एजेंटों, ट्रेड यूनियनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के विरोध के रूप में बुरी तरह प्रभावित हुआ और साख ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चक्काजाम किया गया है।

भारतीय रेलवे ने बताया, ‘प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा के 31 स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं। 32 स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित, 4 शताब्दी ट्रेनें रद हैं। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, राजवीर सिंह जादौन ने आज के भारत बंद पर कहा, हमारे आंदोलन को लगभग चार महीने पूरे होने जा रहे हैं। भारत बंद में हमें लोगों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर का सहयोग मिल रहा है। इससे सरकार को संदेश जाएगा। हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं।’

'भारत बंद' का असर, यातायात बुरी तरह प्रभावित

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। पार्टी और ट्रेड यूनियनों से ऊपर उठकर शुक्रवार को किसानों द्वारा किए जा रहे 12 घंटे लंबे राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन को पंजाब और हरियाणा में अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली है। यहां सामान्य जन-जीवन प्रभावित रहा। वहीं चंडीगढ़ में स्थिति लगभग सामान्य रही। किसानों, खेत के मजदूरों, कमीशन एजेंटों, ट्रेड यूनियनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा रेल की पटरियों पर जमा होने और राष्ट्रीय राजमार्गों पर चक्काजाम करने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वैसे इस दौरान दोनों राज्यों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। इसके अलावा विरोध और चक्काजाम के चलते आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को प्रभावित नहीं होने दिया गया।
विरोध के दौरान कई किसान संघों के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस शासित पंजाब में कई जगहों पर दुकानदारों-व्यापारियों से अपना काम बंद करने को कहा। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विरोध को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दोनों राज्यों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
भारतीय किसान यूनियन (एकता-उग्रहण) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि किसान रेल और सड़क आंदोलन को पूरी तरह से रोकेंगे। साथ ही टैक, अन्य वाहनों को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रक यूनियन ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया है।
वहीं किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) ने भी अपने सभी कार्यालय बंद करने की घोषणा की है। समिति अमृतसर के स्वर्ण मंदिर समेत पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के सभी गुरुद्वारों के मामलों का प्रबंधन करती है। एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि केंद्र को कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए।

सीरीज अपने नाम करने का इरादा, इंग्लैंड से भिड़ेगी

नई दिल्ली/लंदन। सीरीज अपने नाम करने के इरादे से शुक्रवार को टीम इंडिया इंग्लैंड से भिड़ेगी। तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रही है। तो वहीं इंग्लैंड के लिए करो या मरो का मुकाबला है। इससे पहले टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हरा कर सीरीज अपने नाम किया था। मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

सीएम भूपेश ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, गठबंधन

रायपुर। असम में पहले चरण का चुनावी शोर थम चूका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार शाम 7 बजे रायपुर लौटेंगे। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जो असम की जनता से किए पांच वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कभी काम के दम पर वोट नहीं मांगती। हमेशा भय और दहशत पैदा कर वोट मांगती है। असम में भाजपा की सरकार ने कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। इससे असम का विकास कई साल पीछे हो गया। सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता सीएए लागू करने के मुद्दे पर कन्फ्यूज हैं। बंगाल में सीएए लागू करने की घोषणा करते हैं। असम में सीएए पर गोलमोल चर्चा करते हैं। तो वही तमिलनाडु में भाजपा नेता सीएए लागू नहीं होने की बात करते हैं। बता दें कि कल यानी शनिवार 27 मार्च को पहले चरण का वोटिंग है।

पुलवामा के आतंकियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाएं

श्रीनगर। सुरक्षाबलों की कार्रवाई से साजिश नाकाम होने पर आतंकियों की बौखलाहट अब साफ दिखाई देने लगी है। इस बार आतंकी किस कदर सुरक्षाबलों की कार्रवाई से तिलमिलाए हुए हैं। उसका उदाहरण नए पोस्टर्स में देखने को मिला। जम्मू कश्मीर में पुलवामा के मुरन गांव में आतंकियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर्स में चेतावनी दी गई है, कि लोगों को सुरक्षाबलों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही पोस्टर में आगे लिखा है। कि जहां भी सुरक्षाबल होंगे हम उन पर हमला करेंगे। जो लोग सुरक्षाबलों के साथ जुड़े हैं। उन पर भी हम हमला करेंगे।
पोस्टर में लिखा है कि ये बदला लेने का समय है। गांव में पोस्टर जैश-ए-मोहम्मद ने लगाए हैं। पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। और जांच कर रही है। जम्मू कश्मीर में गुरुवार को ही सुरक्षाबलों को आतंकियों ने निशाना बनाया था। गुरुवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लवेपोरा में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए। इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा शामिल है। घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। शहीद हुए जवान का नाम एएसआई मंगाराम बरमन बताया गया, वह त्रिपुरा के रहने वाले थे।

बिना अनुमति के सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी

अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जिलें में बिना पूर्व अनुमति के होली समेत सभी सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है। डीएम द्वारा जारी आदेशों के अनुसार किसी भी प्रकार के सार्वजनिक आयोजनों के लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति या संस्थाओं के खिलाफ नियमों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

4 चरणों में होंगे गाजियाबाद के पंचायत चुनाव

अश्वनी उपाध्याय    
गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश में पंचायत चुनाव की अधिसूचना आज शुक्रवार को हो गई है। चुनाव आयोग ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण  का 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। सभी चरण की मतगणना 2 मई को होगी। पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा।

अमित पाठक होंगे गाज़ियाबाद के नए एसएसपी

अश्वनी उपाध्याय  
 गाजियाबाद। उत्तर-प्रदेश में योगी सरकार ने पंचायत चुनावों से पहले प्रदेश के कई आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। जनपद व अन्य जिलों में हर दिन खराब होती कानून व्यवस्था की स्थिति को भी तबादलों का एक कारण माना जा रहा है। 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक को गाज़ियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। फिलहाल वे वाराणसी में एसएसपी के पद पर कार्यरत थे।  गाज़ियाबाद के निवर्तमान एसएसपी कलानिधि नैथानी को एसएसपी अलीगढ़ बना कर भेजा गया है।

लॉकडाउन: घरेलू हिंसा की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान जब ज्यादातर लोग घरों में बंद थे। राष्ट्रीय महिला आयोग को मिलने वाली घरेलू हिंसा की शिकायतों की संख्या में 2019 के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को घरेलू हिंसा से संबंधित 2,960 शिकायतें मिली थीं जबकि 2020 में 5,297 शिकायतें प्राप्त हुईं और यह सिलसिला अब भी बरकरार है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को महिलाओं के विरुद्ध किए गए अपराध की कुल 19,730 शिकायतें मिलीं जबकि 2020 में यह संख्या 23,722 पर पहुंच गई।

लॉकडाउन खत्म होने के एक साल बाद भी आयोग को हर महीने महिलाओं के विरुद्ध अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें मिल रही हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 से 25 मार्च 2021 के बीच महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की 1,463 शिकायतें प्राप्त हुईं। पिछले साल कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन इसके कारण घरेलू हिंसा की कई पीड़िताएं उनके साथ फंस गई थीं जो यह कृत्य करते हैं।

महिला अफसरों के स्थायी कमीशन पर बोला एससी

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारतीय सेना में महिला अफसरों को स्‍थायी कमीशन देने संबंधी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आज सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि 2010 तक 250 की सीलिंग को पार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन आंकड़ों को रिकॉर्ड पर रखा गया है। वो केस के बेंचमार्किंग को पूरी तरह से ध्वस्त करते हैं। इस मामले को लेकर महिला अधिकारियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सेना में एक करियर कई ट्रायल के साथ आता है। भारतीय सेना और नौसेना में महिला अधिकारियों के लिए स्थाई आयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेना द्वारा अपनाए गए मानकों की कोई न्यायिक समीक्षा नहीं हो सकती है। इस मामले को लेकर महिला अधिकारियों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि सेना में एक करियर कई ट्रायल के साथ आता है। यह तब और मुश्किल हो जाता है। जब समाज महिलाओं पर चाइल्केडयर और घरेलू काम की जिम्मेदारी होती है।

माइक्रोमैक्स की सेल, 9,999 रुपये में मिलेगा कैमरा

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स 1 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। आज शुक्रवार को इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। ये एक बजट स्मार्टफोन है और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मैक्रोमैक्स 1 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बैक में X पैटर्न के साथ ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है। ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। माइक्रोमैक्स ने दोनों मॉडल्स की इंट्रोडक्टरी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,499 रुपये है।

अकबर की याचिका पर सुनवाई करेगा एससी

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। अकबर ने इस याचिका में आपराधिक मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है। अकबर ने यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था।याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता उपलब्ध नहीं थी। अकबर ने निचली अदालत के 17 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। जिसमें रमानी को मामले में इस आधार पर बरी कर दिया गया कि एक महिला को दशकों बाद भी अपनी पसंद के किसी भी मंच पर शिकायतें रखने का अधिकार है। निचली अदालत ने अकबर की शिकायत को खारिज करते हुए कहा था कि रमानी के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ।

रमानी ने 2018 में ‘मीटू’ आंदोलन के तहत अकबर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अकबर ने यौन शोषण के आरोपों के चलते 17 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

छत्तीसगढ़ में 10 ग्राम सोने का भाव 45,730.3 रहा

छत्तीसगढ़। रायपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 45,730.3 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 160.0 रुपये गिरा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 66,360.0 रुपये रहा। रायपुर में कल सोने का भाव 45,890.0 रुपये और चांदी का भाव 66,750.0 रुपयथा। 
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है। ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है। सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है।

75 रुपये में पाएं फ्री कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। रिलायंस जियो ने पिछले दिनों अपने फोर्डजी फीचर फोन के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं। जियो के 1999 रुपये वाले ऑफर के तहत 2 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। इसके अलावा, जियो के 1499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। जियो का एक बेहद किफायती प्लान भी है। यह 75 रुपये वाला प्लान है। यह जियो फोन के लिए सबसे सस्ता प्लान है। तो आइए जानते हैं कि 75 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।फोन के 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन (करीब एक महीना) की है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है।
जियो फोन का 749 रुपये वाला प्लान भी बेहद खास है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी (11 महीने की वैलिडिटी) मिलती है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर 28 दिन पर 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, हर 28 दिन पर 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

राष्ट्रपति कोविंद को सीने में दर्द, शिकायत दर्ज

 अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का रूटीन चेकअप हुआ और वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है। आर्मी हॉस्पिटल का कहना है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है।

वहीं, आपको बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का टीका भी लगवा लिया है। राष्ट्रपति ने आरआर अस्पताल में जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया था। 60 वर्ष से ऊपर की आयु और 45 वर्ष से ऊपर की आयु के ऐसे लोग जिन्हें ऐसी बीमारियां हैं जो कोरोना को लेकर घातक हो सकती हैं। टीकाकरण की शुरुआत पहली मार्च से हो चुकी है और उसी दिन प्रधानमंत्री मोदी भी टीका लगवा चुके हैं।

घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर: शाह

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बंगाल में सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार पर जोर लगा रखा है। पहले चरण के लिये प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पुरुलिया के बाघमुंडी क्रिकेट मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। सभा में ममता बनर्जी और कम्युनिस्टों पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने पुरुलिया में आजसु उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगा। अमित शाह ने कहा कि दीदी, कब तक रोकेगी? दो मई को दीदी को हटा दें, तीन मई से हर गरीब को स्वास्थ्य बीमा का पांच लाख रुपये मिलेगा। भाजपा की सरकार बनते ही हर किसान के बैंक एकाउंट में 18 हजार रुपये भेजे जायेंगे। जंगलमहल इलाके के विकास के लिए बोर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जंगल महल में एम्स बनाया जाएगा। दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। बंगाल से मलेरिया और डेंगू तभी जाएगा, जब दीदी जाएंगी। दीदी के गुंडे कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएंगे, निर्भय होकर वोट दें। अमित शाह ने कहा कि आदिवासी और कुर्मी महिलाओं को 33 फीसदी नौकरी का आरक्षण देंगे। हर ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाएंगे। महिलाओं से बस में कोई टिकट नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि दीदी की सरकार बदल दो, घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम भाजपा की सरकार करेगी। चाहे मतुआ समुदाय हो या नमोसूद्र समुदाय, सभी को भाजपा की सरकार नागरिकता देगी। मैं गारंटी लेता हूं कि एक भी गुंडा नहीं आएगा। कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा। दीदी के गुंडों से डरने से जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने हर बूथ पर सेंट्रल फोर्स लगाई है। उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल में 200 से अधिक सीटों पर भाजपा की जीत कोई नहीं रोक सकेगा।

इजरायली जहाज पर ईरान का मिसाइल से हमला

जेरुसलम/ तेहरान। इजरायल और ईरान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच एक इजरायली सिक्योरिटी अधिकारी का कहना है कि अरब सागर में इजरायल के एक कार्गो शिप पर मिसाइल से हमला किया गया है। इस अधिकारी का कहना है कि ये जहाज इजरायल का था और ये हमला ईरान ने कराया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये शिप तंजानिया से भारत जा रहा था। हालांकि इस हमले में शिप को खास नुकसान नहीं पहुंचा है और ये शिप अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रख पा रहा है। चैनल 12 न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोर्ट सिटी हाएफा में मौजूद एक्सटी मैनेजमेंट इस शिप का मालिकाना हक रखते हैं। इस हमले को लेकर अब तक इजरायल सरकार के अधिकारियों ने कोई कमेंट नहीं किया है।

यूपी: 12 आईपीएस अफसरों के किए गए तबादले

हरीओम  उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। योगी सरकार ने करीब एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। ए सतीश गणेश को वाराणसी और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया है। वहीं, कई अन्य आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है। एसएसपी वाराणसी अमित पाठक को गाजियाबाद एसएसपी/डीआईजी नियुक्त किया गया है।
अखिलेश कुमार मीणा व अनिल सिंह को वाराणसी, डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि को नोएडा, मनोज कुमार और आकाश कुलहरि को कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त बनाया गया है। वहीं, पीयूष मोर्डिया को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

बांग्लादेश के नायकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 ढाका/ नई दिल्ली। राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी ”मुजीब वर्ष” सहित अन्य कार्यक्रमों व समारोहों के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिए हुई लड़ाई के नायकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्मारक स्थल पर अर्जुन का एक पौधा भी लगाया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले ढाका पहुंचने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी, भारत और बंगलादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के पचास वर्ष पूरे होने और बंगलादेश मुक्ति संग्राम के पचास वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बंगलादेश की यात्रा की थी।

बॉन्ड की बिक्री पर रोक से एससी ने किया इनकार

 अकांशु उपाध्याय    
 नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से ऐन पहले इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने संबधी याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने गैर-सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को 2018 एवं 2019 में ही जारी करने की अनुमति दी गयी थी और इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा मानक हैं। ऐसी स्थिति में मौजूदा समय में इलेक्ट्रोरल बॉन्ड पर रोक लगाना न्यायोचित नहीं होगा।न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रमासुब्रमण्यम भी शामिल हैं। न्यायालय ने गत बुधवार को एडीआर की ओर से जाने माने वकील प्रशांत भूषण की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। भूषण ने दलील दी थी कि यह बॉन्ड एक तरह का दुरुपयोग है जो शेल कंपनियां कालेधन को सफेद बनाने में इस्तेमाल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बॉन्ड कौन खरीद रहा है, यह सिर्फ सरकार को पता होता है। यहां तक कि चुनाव आयोग भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं ले सकता।
 भूषण ने कहा था कि यह एक तरह की करेंसी है और सात हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खरीदा जा चुका है। यह सत्ता में बैठे राजनीतिक दल को रिश्वत देने का एक तरीका है। उन्होंने कहा था कि इसमें फर्जीवाड़े की बड़ी आशंका है। नोटबंदी के बाद यह व्यवस्था सरकार लेकर आयी थी, जिसका उपयोग कालेधन को खपाने में किया जा रहा है। सरकार के इस कदम का काफी विरोध हुआ है।

अस्पताल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत

मनोज सिंह ठाकुर   
मुंबई। महाराष्ट्र में एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के बाद 10 मरीजों की मौत हो गई। इस अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज चल रहा था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में सनराइज अस्पताल में आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई। वहीं अस्पताल ने बताया कि कोविड-19 के कारण दो मरीजों की मौत हुई है और आग लगने के कारण किसी की मौत नहीं हुई। नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। अधिकारी ने बताया कि दमकल की 20 गाड़ियां, पानी के 15 टैंकर और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर काबू पाने की कोशिश चल रही है। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने 70 मरीजों को बाहर निकाल लिया और उन्हें एक अन्य अस्पताल में भेजा गया है। दमकलकर्मी इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई मरीज अब भी अस्पताल के अंदर तो फंसा नहीं है।
मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि मॉल के अंदर अस्पताल है। उन्होंने कहा, ”मैंने पहली बार किसी मॉल के अंदर अस्पताल देखा है।” उन्होंने कहा कि अगर यहां अस्पताल चलाने में किसी तरह की अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

मिस्त्री की समूह के अध्यक्ष पद पर नहीं होगी बहाली

अकांंशु उपाध्याय     

 नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को एनसीएलएटी के 18 दिसम्बर 2019 के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें सायरस मिस्त्री को टाटा समूह का दोबारा कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का आदेश दिया गया था। मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और वी रामसुब्रमण्यम की पीठ ने टाटा समूह की अपील को स्वीकार किया।पीट ने अपने आदेश में कहा, ”राष्ट्रीय कंपनी लॉ अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के 18 दिसंबर 2019 के आदेश को रद्द किया जाता है।” टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और साइरस इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के फैसले के खिलाफ क्रॉस अपील दायर की थी, जिसपर शीर्ष न्यायालय का फैसला आया है। आगे कहा गया, ”टाटा समूह की अपील को स्वीकार किया जाता है, और एसपी समूह की अपील खारिज की जाती है।” एनसीएलएटी ने अपने आदेश में 100 अरब डॉलर के टाटा समूह में साइरस मिस्त्री मिस्त्री को कार्यकारी चेयरमैन पद पर बहाल कर दिया था।
शापूरजी पालोनजी (एसपी) समूह ने 17 दिसंबर को न्यायालय से कहा था कि अक्टूबर, 2016 को हुई बोर्ड की बैठक में मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाना खूनी खेल और घात लगाकर किया गया हमला था। यह कंपनी संचालन के सिद्धान्तों के खिलाफ था। वहीं टाटा समूह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं था और बोर्ड ने अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए मिस्त्री को पद से हटाया था।

सत्याग्रह से अन्याय और अहंकार का अंत: राहुल

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्वअध्यक्ष राहुल ने किसान संगठनों द्वारा आहूत भारत बंद की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय और अहंकार का अंत होता है। उन्होंने ट्वीट किया, ”भारत का इतिहास गवाह है कि सत्याग्रह से ही अत्याचार, अन्याय व अहंकार का अंत होता है। आंदोलन देशहित में हो और शांतिपूर्ण हो। कई किसान संगठनों के समूह ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की ओर से शुक्रवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान दिल्ली के निकट सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सीमाओं पर पिछले चार महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसाना तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

पंचायत चुनाव: 15,19,26,29 अप्रैल को मतदान

हरिओम उपाध्याय          
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। 
सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। 
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित है। पंचायत चुनाव के मद्देनजर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आगे टलना तय हो गया है।

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 59 हजार नए संक्रमित

 अकांशु उपाध्याय     
 नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर से पुरानी रफ्तार पकड़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से रिकॉर्ड 58 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 257 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 58,886 नये मामले दर्ज किये गये जो कोरोना के इस दौर का अब तक का सर्वाधिक मामला है। पहले गुरुवार को 53,476 नये मामले दर्ज किये गये जो तब तक का सर्वाधिक मामला था। वहीं बुधवार को 47,262 नये मामले जबकि मंगलवार को यह संख्या 40,715 सोमवार को 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 257 दर्ज की गयी जबकि इससे पहले गुरुवार को यह आंकड़ा 251 दर्ज किया गया था। बुधवार को यह संख्या 275 पहुंच गयी थी मंगलवार को यह संख्या 199, सोमवार को 212, रविवार को 197, शनिवार को 188, शुक्रवार को 154, गुरुवार को 172, बुधवार को 188, मंगलवार को 131 दर्ज की गई थी। इस बीच देश में अब तक 5,55,04,440 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस दौरान 23,58,731 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया गया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 58,886 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 हो गयी है। इस दाैरान 32,987 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,64,637 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 25,874 से बढ़ने से अब 4,21,066 हो गये हैं।

ममता की टांग पर सियासी घमासान, उचित ठहराया

खड़गपुर। पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को उचित ठहराते हुए पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को कहा कि साड़ी पहनकर कोई महिला अपनी टांग दिखाए, यह बंगाली संस्कृति नहीं है। पुरुलिया में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए घोष ने बनर्जी को उनके जख्मी पैर को लेकर निशाना बनाया था और कहा कि अगर वोटों के लिए उन्हें अपने ”टूटे हुए पैर दिखाना है तो वे बरमूडा पहन सकती हैं। जिससे लोग उसे स्पष्ट रूप से देख पाएंगे।टिप्पणी के बारे में पूछने पर घोष ने संवाददाताओं से कहा महिला मुख्यमंत्री होने के नाते हम उनसे कुछ अदब की उम्मीद करते हैं, जो बंगाल की संस्कृति और परंपरा के मुताबिक हो और बंगाली महिलाओं के मूल्यों के अनुरूप हो।उन्होंने कहा बहरहाल हम यहां साड़ी पहनी हुई एक महिला को देख रहे हैं जो अपनी टांग अकसर दिखाती हैं। क्या आप इसे बंगाल की संस्कृति के मुताबिक मानते हैं? मैंने इसका विरोध किया है।प्रतिक्रिया पर तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ”बंगाल की बेटी”के अपमान को लेकर भाजपा अध्यक्ष रक्षात्मक मुद्रा में हैं और लोग ”महिला विरोधी”को दंडित करेंगे। पार्टी ने ट्वीट किया, ”चाहे साड़ी पहनी महिला हो या फटी जींस पहनी महिला, बंगाल माफ नहीं करेगा।” राज्य के मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल की महिलाएं ऐसी मानसिकता वाले लोगों को एक भी वोट नहीं देंगी।

बरेली: संक्रमण का खतरा बढ़ा, 18 नए संक्रमित मिलें

संदीप मिश्र  
बरेली। जिले में गुरुवार को 18 नए संक्रमित निकले जिनमें से दो आईवीआरआई से रेजिडेंसी गार्डन के एक ही परिवार के दो सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रामपुर गार्डन, नवाबगंज, इज्जतनगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क, पवन विहार, शांति विहार, संजय नगर, कैंट, सिविल लाइंस, रेजिडेंसी गार्डन, सुभाष नगर में संक्रमित निकले  बीते वर्ष मार्च में ही पहला केस मिला और इसके बाद लगातार मामले बढ़ते गए। जून से अक्टूबर के बीच संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई। दिसंबर तक संख्या बढ़कर 14 हजार हुई और इसके बाद संक्रमण ने ठहराव लिया लेकिन मार्च के पहले से दिन से ही संक्रमण ने यूटर्न लिया और धीरे-धीरे कर गुरुवार को तीन महीने बाद रिकार्ड 18 संक्रमित दर्ज किए गए।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-222 (साल-02)
2. शनिवार, मार्च 27, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि- चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2077।

4. सूर्योदय प्रातः 06:31, सूर्यास्त 06:41।

5. न्‍यूनतम तापमान -12 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...