वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा है, कि अब उनका लक्ष्य राष्ट्रपति की हैसियत से काम करते हुए अपने पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका देना है। राष्ट्रपति बनने के बाद गुरुवार को अपने पहले आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने इसकी घोषणा की। बाइडन का कहना था, "आज मैं दूसरा लक्ष्य निर्धारित कर रहा हूं और वो यह है कि हमलोग अपने कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 20 करोड़ लोगों को वैक्सीन देंगे। उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि यह महत्वाकांक्षी है। हमारे मूल लक्ष्य का दो गुना। लेकिन कोई दूसरा देश इसके क़रीब भी नहीं आ सका है जो हमलोग कर रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमलोग यह कर सकते हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना वैक्सीन की क़रीब 13 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है और अमेरिकी स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार इस समय हर रोज़ क़रीब 25 लोग लोगों को टीका दिया जा रहा है।
शुक्रवार, 26 मार्च 2021
बिना अप्रूवल के चल रहे 4 फार्म हाउस सील किए
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में हो रहे अवैध निर्माणों पर जिला विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शिंकजा कसने की मुहिम तेज कर दी है। जीडीए ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार फार्म हाउस को सील किएं। इस बीच चेतावनी दी गई, कि यदि अवैध निर्माण का मामला सामने आता है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जीडीए के सचिव संतोष कुमार राय ने कहा कि यदि किसी अवैध निर्माण के प्रकरण मे जीडीए स्टाफ की भूमिका संदिग्ध मिलती है तो संबंधित के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी प्राइवेट व्यक्ति से भूखंड अथवा भवन आदि खरीदने से पहले छानबीन की जाए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को काजीपुरा डासना गाजियाबाद में नरेंद्र गोयल के द्वारा संचालित रॉयल गार्डन फार्म हाउस,कुंवर वीर आदि द्वारा संचालित एएस फार्म हाउस तथा परवेश के द्वारा संचालित यूके फार्म हाउस अजीत चैधरी के द्वारा निर्माणाधीन एनआर गार्ड फार्म हाउस को सील कर दिया गया।
कौशांबी: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव
सीएम की सुरक्षा चूक मामले से स्पीकर असंतुष्ट, जांच
प्रयागराज: जुआ खेलने के जुर्म में 10 लोग गिरफ्तार
समाज कल्याण समिति के द्वारा कैंप का किया आयोजन
गांधी सभागार में उद्योग बंधु की बैठक हुई आयोजित
हापुड़: शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया
कष्ट: आवारा गोवंश की एक्सीडेंट होने से मृत्यु हुई
मुख्तार को यूपी की जेल में किया जाएगा शिफ्ट: एससी
एक्ट्रेस सुशांत की बहन को एससी से राहत नहीं मिलीं
पीएम शेख हसीना के साथ मुलाकात करेंगे मोदी
मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना होगा
बिटकॉइन में किया ट्रांजेक्शन तो बताना होगा कारण
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर किसानों ने लगाए बैरिकेड
भारतीय रेलवे ने बताया, ‘प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा के 31 स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं। 32 स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित, 4 शताब्दी ट्रेनें रद हैं। भारतीय किसान यूनियन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, राजवीर सिंह जादौन ने आज के भारत बंद पर कहा, हमारे आंदोलन को लगभग चार महीने पूरे होने जा रहे हैं। भारत बंद में हमें लोगों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर का सहयोग मिल रहा है। इससे सरकार को संदेश जाएगा। हम वार्ता के लिए 24 घंटे तैयार हैं।’
'भारत बंद' का असर, यातायात बुरी तरह प्रभावित
सीरीज अपने नाम करने का इरादा, इंग्लैंड से भिड़ेगी
सीएम भूपेश ने गुवाहाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, गठबंधन
पुलवामा के आतंकियों ने धमकी भरे पोस्टर लगाएं
बिना अनुमति के सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी
4 चरणों में होंगे गाजियाबाद के पंचायत चुनाव
अमित पाठक होंगे गाज़ियाबाद के नए एसएसपी
लॉकडाउन: घरेलू हिंसा की शिकायतों में हुई बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान जब ज्यादातर लोग घरों में बंद थे। राष्ट्रीय महिला आयोग को मिलने वाली घरेलू हिंसा की शिकायतों की संख्या में 2019 के मुकाबले वृद्धि देखने को मिली। आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को घरेलू हिंसा से संबंधित 2,960 शिकायतें मिली थीं जबकि 2020 में 5,297 शिकायतें प्राप्त हुईं और यह सिलसिला अब भी बरकरार है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में आयोग को महिलाओं के विरुद्ध किए गए अपराध की कुल 19,730 शिकायतें मिलीं जबकि 2020 में यह संख्या 23,722 पर पहुंच गई।
लॉकडाउन खत्म होने के एक साल बाद भी आयोग को हर महीने महिलाओं के विरुद्ध अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें मिल रही हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई घरेलू हिंसा से संबंधित हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2021 से 25 मार्च 2021 के बीच महिलाओं के विरुद्ध हिंसा की 1,463 शिकायतें प्राप्त हुईं। पिछले साल कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन इसके कारण घरेलू हिंसा की कई पीड़िताएं उनके साथ फंस गई थीं जो यह कृत्य करते हैं।
महिला अफसरों के स्थायी कमीशन पर बोला एससी
माइक्रोमैक्स की सेल, 9,999 रुपये में मिलेगा कैमरा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इंडियन स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स 1 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया था। आज शुक्रवार को इस स्मार्टफोन को पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे। ये एक बजट स्मार्टफोन है और इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मैक्रोमैक्स 1 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत भारत में 10,499 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है। इसे ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके बैक में X पैटर्न के साथ ग्रेडिएंट फिनिशिंग दी गई है। ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट और माइक्रोमैक्स की ऑफिशियल से खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। माइक्रोमैक्स ने दोनों मॉडल्स की इंट्रोडक्टरी कीमत क्रमश: 9,999 रुपये और 11,499 रुपये है।
अकबर की याचिका पर सुनवाई करेगा एससी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर की याचिका पर पांच अप्रैल को सुनवाई करेगा। अकबर ने इस याचिका में आपराधिक मानहानि मामले में पत्रकार प्रिया रमानी को बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी है। अकबर ने यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था।याचिका पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता उपलब्ध नहीं थी। अकबर ने निचली अदालत के 17 फरवरी के आदेश को चुनौती दी है। जिसमें रमानी को मामले में इस आधार पर बरी कर दिया गया कि एक महिला को दशकों बाद भी अपनी पसंद के किसी भी मंच पर शिकायतें रखने का अधिकार है। निचली अदालत ने अकबर की शिकायत को खारिज करते हुए कहा था कि रमानी के खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ।
रमानी ने 2018 में ‘मीटू’ आंदोलन के तहत अकबर के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। अकबर ने यौन शोषण के आरोपों के चलते 17 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
छत्तीसगढ़ में 10 ग्राम सोने का भाव 45,730.3 रहा
75 रुपये में पाएं फ्री कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा
राष्ट्रपति कोविंद को सीने में दर्द, शिकायत दर्ज
घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर: शाह
इजरायली जहाज पर ईरान का मिसाइल से हमला
यूपी: 12 आईपीएस अफसरों के किए गए तबादले
बांग्लादेश के नायकों को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
बॉन्ड की बिक्री पर रोक से एससी ने किया इनकार
अस्पताल में आग लगने से 10 मरीजों की मौत
मिस्त्री की समूह के अध्यक्ष पद पर नहीं होगी बहाली
सत्याग्रह से अन्याय और अहंकार का अंत: राहुल
पंचायत चुनाव: 15,19,26,29 अप्रैल को मतदान
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 59 हजार नए संक्रमित
ममता की टांग पर सियासी घमासान, उचित ठहराया
बरेली: संक्रमण का खतरा बढ़ा, 18 नए संक्रमित मिलें
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की
जिला स्तरीय 'खनन टास्क फोर्स' की बैठक की अवैध खनन अवैध परिवहन ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के डीएम ने दिये निर...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...
-
वर्षा: पानी में डूबी दिल्ली, बाढ़ के हालात बनें इकबाल अंसारी नई दिल्ली। इन दिनों उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश ने कहर बर...