रायपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत दर्शन छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रदेश के लिए भारत दर्शन ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन 21 दिसंबर से चलेगी और 11 दिनों तक देश भर की जनता को बेहद कम दाम पर पर्यटन और तीर्थ स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण करायेगी।
आईआरसीटीसी के बिलासपुर एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेलवे बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2019 में भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत IRCTC की पूर्वी क्षेत्र जोनल कार्यालय कोलकाता ने इस पर्यटन ट्रेन की घोषणा की है, जो छत्तीसगढ़ से पहली बार चलेगी।
राजेंद्र बोरबन बताते हैं कि देशभर के अन्य शहरों और राज्यों में भारत दर्शन (जिसका नाम अब आस्था सर्किट कर दिया गया है) ट्रेनें काफी लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए पहली बार भारत दर्शन ट्रेन चलाया जा रहा है। IRCTC की इस पर्यटन यात्रा में 'दक्षिण भारत यात्रा' (साउथ इंडियन टूर) का ऐलान किया है।
21 दिसंबर 2019 को प्रारंभ होने वाली भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन की यात्रा कराएगी। यह यात्रा बोकारो स्टील शहर से शुरु होगी।
राजेंद्र बोरबन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिनी, टाटानगर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चम्पा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग तथा राजनांदगांव को बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि रायपुर से जाने वाले पर्यटकों को ट्रेन यहीं से ले जाएगी और यात्रा की वापसी में इसी जगह पर लाकर छोड़ेगी।
इसके तहत प्रतिदिन 800 यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने का अनुभव मिलने वाला है। भारतीय रेलवे की इस बेहद सस्ते बजट पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति मात्र 10,395 रुपये है। इतने सस्ते दाम पर बजट पैकेज में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें, स्लीपर क्लास में रेल का सफर, आईआरसीटीसी का स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, धर्मशाला में रहने की सुविधा, बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आदि शामिल है। यहां तक कि सभी यात्रियों को बीमा की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी।
राजेंद्र बोरबन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए अगर यह पर्यटन ट्रेन सफल रही तो ट्रनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। साथ ही कुछ समय के बाद गुजरात के सोमनाथ दर्शन स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की योजना है। इस प्रेसवार्ता में आईीसीटीसी कोलकाता पूर्वी जोनल ऑफिस से वरिष्ठ सुपरवाइजर मनीष कुमार तथा दीपांकर मन्ना भी आये थे।
अदिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं। यहां ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। Help Line Number: 8287932329 पर संपर्क कर सकते हैं। आप IRCTC के एजेंट के माध्यम से भी बुकिंग करवा सकते हैं। या फिर रायपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC फूड प्लाजा से संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं।