गुरुवार, 14 नवंबर 2019

महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा को झटका

रायपुर! महाराष्ट्र के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झारखंड में झटका लगा है! झारखंड में 19 सालों तक भाजपा के साथ चली ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) से गठबंधन टूट गया है! अब बीजेपी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले उतरेगी!


53 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी बीजेपी बाकी 27 सीटों पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगी! वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी! बता दें कि बीजेपी और आजसू के बीच सीट बंटवारे पर बात नहीं बन पा रही थी, जिसके बाद पार्टी ने गुरुवार को फैसला लिया कि झारखंड में अकेले चुनावी मैदान में उतरेंगे! भाजपा ने राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से 53 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, जबकि आजसू ने भी 12 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है!


यूपी के बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

मेरठ! उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है! पुलिस ने हाइवे पर एक होटल में अचानक छापा मारकर 8 युवक और युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है!


दरअसल मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि एनएच 58 पर स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है! इस सूचना के आधार पर सरधना के सीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने हाइवे इन नाम के होटल में जब छापा मारा तो वहां कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले! पुलिस ने होटल के कमरों से 8 युवक-युवतियों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया! पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से होटल में हड़कंप मच गया! पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया है! पुलिस होटल से गिरफ्तार किए गए जोड़ियों को थाने ले लाई जहां उनसे पूछताछ चल रही है! बताया जा रहा है कि पुलिस ने यह कार्रवाई लोगों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर की जिसमें कहा जा रहा था कि उस होटल में काफी समय से देह व्यापार जारी था! होटल और मसाज पार्लर में देह व्यापार का यह कोई पहला मामला नहीं है! इससे पहले नोएडा के सेक्टर 18 में भी पुलिस ने मसाज पार्लर और स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाने के जुर्म में कई लोगों को गिरफ्तार किया था!



पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान

प्रयागराज! करैली मोहल्ले में बदमाशों ने एक के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर जहां सक्रिय पुलिसिंग के दावों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है! वही आए दिन चोरी की घटनाओं के बाद स्थानीय लोगो मे भी दहशत का माहौल है। करैली करामत की चौकी, आजाद नगर में चोरों ने एक बार फिर बालू के कारोबारी के खाली पड़े घर मे धावा बोल कर लाखो के समान , ज्वैलरी और नगद पर हाँथ साफ कर आसानी से चलते बने । आजाद नगर करैली के मोहम्मद अरशद सिद्दीकी बालू के कारोबारी है । घटना के कुछ दिन पहले वो अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ कौशाम्बी रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने गए थे । गुरुवार को सुबह अरशद के पड़ोसियों ने जब घर के बाहर कुछ सामान फैला देखा तो अरशद को सुचना दी । जिस पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे तो कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ मिला जबकि अलमारी के लॉक भी टूट हुए थे । घर की हालत देकर बदहवास अरशद में पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद पीड़ित की तहरीर ले ली है । जांच पड़ताल में पुलिस के हाँथ सीसीटीवी फुटेज घटना की अहम जानकारी लगी है। वही पीड़ित का कहना है कि इसके पूर्व में भी चोरों ने उसके घर पर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल चोरी गए समानों की लिस्ट बनाई जा रही जिसे पुलिस को सौपा जाएगा।


कूड़ा बिनता बचपन,रोटी-कपड़े के लाले

बचपन बीत रहा कूड़े में, रोटी,कपड़े और मकान के लाले


समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी सब गायब


नौशाद मंसूरी


जौनपुर,शाहगंज! जहां आज यानी बाल दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है ।स्कूलों में तरह तरह के कार्यक्रम और कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के नए नए कपड़े पहनकर कर जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
मगर दूसरी तरफ की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है।जो काफी विचलित करने वाली है।नगर,जनपद, मंडल, प्रदेश और देश मे अभी भी नौनिहालों का हाल बद से बदतर है।आज भी जब नारा दिया जा रहा है की सब पढ़े सब बढ़े ये नारा खोखला साबित हो रहा है।क्योंकि अभी भी बहुत से गरीब बच्चे हर गांव नगर और शहर में दिख जाएंगे।
किसी होटल पर झूठा प्लेट धोते नज़र आएंगे तो कहीं किसी कारखाने में हाड़तोड़ मेहनत करते नज़र आयेंगे तो कहीं किसी सड़क के किनारे फेंके गए कूड़ो और कचरों में नौनिहाल अपना बचपन खोजता नज़र आएगा।या यूं कहिए की दो जून की रोटी खाने का इंतज़ाम कूड़े के ढेर में खोजता नज़र आजायेगा।
ऊपर चित्र में शाहगंज नगर के मुहल्ला अलीगंज में गुरुवार की सुबह की जब पूरा देश बाल दिवस मना है और यह बच्चा अपने गरीब और लाचार मां बाप के साथ अपने छह बहनों के रोटी के इंतज़ाम के लिए कूड़ा दर कूड़ा  भटक रहा है अपना और और अपने परिवार के लिए खाने का इंतज़ाम कर सके।
ये वही बच्चे है जिन्होंने आज तक स्कूल का मुंह तक नही देखा,ये वही बच्चे है जिन्होंने कभी किताबों के पन्ने नही पलटे,ये वही बच्चे हैं जो सुबह से निकलते है और शाम तक कूड़ो की खाक छानते हैं ,ये वही बच्चे हैं जो गरीबी के कारण सब पढ़ो सब बढ़ो के नारे पर सवाल खड़ा करते है ।
उक्त बच्चे से पूछने पर उसने अपना नाम सलमान बताया जो नगर के दादर पुल के नीचे माँ बाप और छह छोटी बहनों के साथ गंदगी और ठंडी, गर्मी और बरसात को झेलते हुए तंबू में रहते हैं।उसने बताया की उसकी बहने भी कूड़ा बीनती है और पैसे के अभाव में कोई स्कूल नही जाता।
अब सवाल उठता है सरकार द्वारा चलाये जा रहे तमाम योजनाएं इन तक क्यों नही पहुंचती,जनप्रतिनिधियों ने आज तक इनकी सुधि क्यों नही ली, सम्बंधित विभाग की ऐसे बच्चो पर नज़रे क्यों नही पड़ती,प्रशासन क्या कर रहा है ऐसे नौनिहालों के लिए,समाज मे समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले संस्थाए और कथित समाजसेवी इनके बेहतरी के लिए क्या प्रयास कर रहा है।


नेवी में (एसएसआर) पदों पर नियुक्तियां

नई दिल्ली! ये नियुक्तियां सीनियर सेकेंडरी रिकुट्स (एस एस आर )अगस्त 2020 बैच के लिए होगी ! लगभग 2200 पदो पर नियुक्तियां की जाएंगी केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन योग्य है !


सीनियर सेकेंडरी रिर्कुट्स ( एसएसआर )सेलर पद :2200(अनुमानित ) योग्यता: मैथ औऱ फिजिक्स के साथ 12 वी पास हो !साथ ही केमिस्ट्री बायोलॉजी या कंप्यूटर साईंस मे से एक विषय का अध्ययन किया हो !


वेतनमान:ट्रेनिग के बाद 21,700 से 69,100 रुपये !


आयु सीमा :जन्म 01 अगस्त 2000 से 31 जुलाई 2003 के बीच हुआ हो ! आवेदन शुल्क : 215 रुपये ! भुगतान आनलाइन माध्यम से करना होगा ! चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित आनलाइन परीक्षा ,क्वालीफाइग फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफ टी)औऱ मेडिकल जाच के आधार पर चयन होगा !


अवैध शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बुलन्दशहर! अगौता मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अगौता पुलिस ने गुडवर्क करते हुए एक अभियुक्त को 259 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है! आरोपी की पहचान ग्राम खंगावली थाना अगौता जनपद बुलन्दशहर के रूप में हुई है! बुद्धवार की रात थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने अपनी टीम में उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह,हैड कांस्टेबल ब्रजवीर सिंह,कांस्टेबल राजीव कुमार,दीपक कुमार, के साथ ग्राम खंगावली में छापेमारी कर अभियुक्त बलविंदर पुत्र उदयवीर को उसके घर से 259 पव्वे पंजाब व अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब के साथ गिरफ्तार किया है! इसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया! थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


दुष्यंत ने 11 मंत्रालय अपने खाते में लिए

चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल का गुरुवार को विस्तार किया गया। आज शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने सबसे पहले शपथ ग्रहण की। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। विज अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक हैं। अनिल विज करीब 50 वर्षों से राजनीति में हैं।


इसके बाद पूर्व विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कंवरपाल गुर्जर हरियाणा की जगाधरी विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के अकरम खान को हराया था। पिछली सरकार में कंवरपाल को अहम जिम्मेदारी मिली थी और वह विधानसभा के अध्यक्ष थे। इसके बाद मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। छह कैबिनेट मंत्रियों और चार राज्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। चौथे स्थान पर निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा विधायक जयप्रकाश (जेपी) दलाल ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद भाजपा के डॉ. बनवारी लाल ने शपथ ली। इन सभी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। इसके बाद राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई। राज्यमंत्रियों में सबसे पहले ओमप्रकाश यादव ने शपथ ग्रहण किया। इसके बाद कलायत से भाजपा की विधायक कमलेश ढ़ांडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने से पहले उनके समर्थकों ने नारेबाजी भी की। इसके बाद जननायक जनता पार्टी के अनूप धानक ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। उनके बाद भाजपा के संदीप सिंह ने शपथ ग्रहण किया। संदीप सिंह ने पंजाबी में शपथ ली। संदीप सिंह भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान हैं। यह विस्तार मुख्यमंत्री मनोहरलाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के शपथ लेने के करीब 17 दिन दिन बाद हो रहा है। देर रात मंत्री पद के लिए कई नाम चर्चा में रहे। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को कई महत्वपूर्ण विभागों सहित कुल 11 विभाग सौंपे।


हालांकि, दुष्यंत चौटाला ने चतुराई दिखाते हुए शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले 11 अहम मंत्रालय जेजेपी के खाते में ले लिए हैं। लेकिन, फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि क्या दुष्यंत चौटाला ये सभी मंत्रालय खुद संभालेंगे या फिर जेजेपी के कोटे से किसी विधायक को मंत्री बनाया जाएगा और अपने कोटे में से कोई मंत्रालय हरियाणा के उपमुख्यमंत्री उस मंत्री को देंगे।


43 साल का हो गया जनपद गाजियाबाद

ग़ाज़ियाबाद! 14 नवंबर, 1976 को तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर 'ग़ाज़ियाबाद' को मेरठ से अलग कर, नया जिला बनाया था। बाल-दिवस के साथ-साथ आज जनपद गाजियाबाद का भी जन्म दिवस है!


वर्ष 1740 में मुगल बादशाह अमहदशाह के वजीर गाजीउद्दीन ने इसे गाजीउद्दीन नगर के नाम से बसाया था। 
गाजीउद्दीन नगर का एक किले के रूप में ढांचा तैयार किया गया था। चार गेट ( जवाहर गेट, दिल्ली गेट, डासना गेट , सिहानी गेट) में गाजीउद्दीन नगर बसाया गया था। वर्ष 1990 से 2005 तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के जिला ग़ाज़ियाबाद अपराध नगरी रहा। आजादी के लिए अंग्रेजो के खिलाफ स्वन्त्रता संग्राम का पहला बिगुल ग़ाज़ियाबाद से ही हिंडन नदी के तट से फूंका गया था।


सेना में प्रथम महिला न्यायाधीश नियुक्त

नई दिल्ली। भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को भारतीय सेना की महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति शर्मा सैन्य विधि विशेषज्ञ के रूप में पूर्वी अफ्रीकी देश सेशेल्स की सरकार को सेवाएं देंगी!
भारतीय सेना में आज के दिन एक नया अध्याय जुड़ गया हैै! भारतीय सेना में पहली बार किसी महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की गई है! इससे पहले भारतीय सेना में कोई भी महिला जज की नियुक्ति नहीं की गई थी! लेफ्टिनेंट कर्नल ज्योति शर्मा को महिला न्यायाधीश एडवोकेट जनरल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है! ज्योति विदेश से जुड़े मामलों को देखेंगी! भारत में जज एडवोकेट जनरल अधिकारी का पद सेना के लेफ्टिनेंट जनरल को दिया जाता है! यह सेना के कानूनी और न्यायिक प्रमुख होते हैंं! भारतीय सेना की जज एडवोकेट जनरल एक अलग शाखा है, जिसमें कानूनी रूप से योग्य सेना के अधिकारी शामिल होते हैं! जज एडवोकेट जनरल अधिकारी सभी पहलुओं में सेना को कानूनी मदद प्रदान करते हैंं!


मृतक के पीसीएस भाई को डीएम ने घसीटा

मृतक के भाई पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कालर पकड़ घसीटा


अमेठी। मुसाफिर खाना मार्ग स्थित विशुनदासपुर में अर्पित और चंद्रशेखर के बीच मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख बीजेपी नेता के बेटे सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो चंद्रशेखर ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से भाग गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीजेपी नेता के बेटे की हत्या किए जाने के बाद अमेठी जिले के विशुनदासपुर गांव और आसपास के क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। क्योंकि हत्या बीजेपी नेता के बेटे की हुई थी, इसलिए तनाव होना भी लाजमी है। डॉक्टरों द्वारा बीजेपी नेता के पुत्र सोनू सिंह को मृत घोषित करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देखते ही देखते पोस्टमार्टम मे क्षेत्रीय नेताओं सहित एक बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई।


बताया जा रहा है पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए अमेठी जिले के आलाधिकारी भी पहुंच गए। जिनमें अमेठी के जिलाधिकारी भी आक्रोशित भीड़ को समझाने के लिए पहुंचे थे, और डीएम द्वारा मृतक परिजनों संग अभद्रता करने का आरोप लगा, जिलाधिकारी द्वारा पीड़ित को सांत्वना देने के बजाय मृतक के भाई का कालर पकड़कर घसीटते हुए सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बारे में पता चला है कि जिलाधिकारी मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोगों ने डीएम के सामने ही इसका कड़ा विरोध किया।बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी द्वारा जिस व्यक्ति सुनील सिंह का कालर पकड़कर खींचा जा रहा है, वह भी पीसीएस अधिकारी हैं। जिलाधिकारी के इस बर्ताव से क्षेत्रीय लोगों ने ऊपर के नेताओ और भाजपा के वरिष्ठ अधिकारियों से डीएम को तत्काल बर्खास्त किये जाने तक की बाते कह डाली है। सोशल मीडिया में डीएम अमेठी द्वारा किये गए कृत्य को जिलाधिकारी के साथ साथ सरकार का भी विरोध किया जा रहा है कि ऐसे अधिकारियों से सरकार की छवि खराब हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स की बात पर विश्वास करें, तो मंगलवार को गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित विशुनदासपुर में बीजेपी नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसाई सोनू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सोनू के पोस्टमार्टम के दौरान जिले के डीएम समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान मृतक के भाई सुनील सिंह (जोकि पीसीएस अधिकारी हैं) डीएम प्रशांत शर्मा को घटना के बारे में जानकारी देते हुए अपनी बात कह रहा था। लेकिन इस दौरान अचानक जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा उग्र हो गए, और उन्होंने सुनील सिंह (पीसीएस) का हाथ पकड़कर घसीटा और बाद में कलर पकड़कर लोगों के बीच में लेकर चले गए। इसी बीच मौके पर खड़े लोगों ने जिलाधिकारी के इस कृत्य का कड़ा विरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी भीड़ को भी धमकी देते नजर आए। जिलाधिकारी के इस कृत्य से लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है।वीडियो में जिला अधिकारी कहते दिख रहे हैं कि रात भर से मेरे वरिष्ठ अधिकारी लगे हुए हैं आप यह बताइए कौन से देश में कितना भी एडवांस क्यों ना हो क्या वहां पर मर्डर नहीं होते हैं हम कोई भगवान तो है नहीं जो हर त्रासदी को रोक सके आप हमारी जगह पर होते तो क्या करते क्या मर्डर रोक लेते आप यही तो कहते कि रुकना तो किसी के हाथ में नहीं है


राजस्व आसूचना निदेशालय की सफलता

वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय(DRI) की बड़ी सफलता


7.3 किलो सोने के साथ 2 को किया गिरफ्तार


संतलाल मौर्य


वाराणसी! उत्तर प्रदेश वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय वाराणसी के अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी (असम) से कानपुर उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन नंबर 12505 उत्तर- पूर्व एक्सप्रेस के बी-1 वातानुकूलित कोच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन चंदौली में 12-11- 2019 सुबह दो लोगों को राजस्व आसूचना की टीम ने पकड़ा।पूछताछ के दौरान दोनों ने निवास स्थान मणिपुर बताया।जांच तलाशी लेने पर  उनके पास से 44 पीस सोने की बिस्किट जिसका वजन 7.3किलोग्राम है। जिसकी बाजार कीमत रुपया 2.84 करोड़ है, जिसको दोनों तस्करों ने जींस के पेंट में छिपाकर सिलाई करवाया हुआ था। 
दोनो के बताने के अनुसार गोल्ड की तस्करी म्यानमार से गुवाहाटी से जहां भी भेजना होता है भेजा जाता है। सोने की रिकवरी करके दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आज सुबह दिनांक 13-11 -2019 को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया आगे की कार्यवाही व जांच दोनों द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार पर( DRI)द्वारा किया जा रहा है।


इस मिशन में सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आनंद राय व इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज मौर्य के निर्देशन व नेतृत्व म़े पूरी वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम शामिल रही।


देश-बाल विकास के लिए समर्पित 'चाचा'

देश की तरक्की को हमेशा सोचते थे चाचा नेहरू: तलत


पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया


कौशाम्बी! पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 130वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर कसेंदा स्थित एसपी कन्वेंट स्कूल में बहुत धूम-धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया।इस मौके पर सबसे पहले कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अज़ीम ने फूलमाला के साथ पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया! तलत अजीम ने कहा कि श्रद्धेय जवाहर लाल नेहरु राष्ट्र कि प्रगति के लिए इतने मुखर थे कि उन्होंने हमेशा देश के बच्चों और युवाओं की प्रगति के लिए परिकल्पना की उन्होंने देश के बच्चों के भविष्य के लिए आज़ादी के वक्त ही सोंच लिया था और उन्होंने आई आई टी एम्स, इसरो, एचएएल, बी॰एच॰ई॰एल॰ और ना जाने कितनी संस्थाओं का गठन किया जिसका परिणाम है कि भारत आज चाँद पर पहुँच गया और भारत के युवा पूरे विश्व में देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं।


इस मौके पर मजहर लाईक, अर्शी मज़हर, नरेंद्र यादव, शम्भू कुशवहा, माशूक़  अहमद, रणजीत यादव, कामरान अज़ीम, बबलू कुशवाहा स्कूल के अध्यापक छात्र-छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


राजकुमार


आरोपी चिकित्सक ने सील अस्पताल खोला

जेल से छूटने के बाद सील अस्पताल को आरोपी चिकित्सक ने फिर खोला


सैय्यद सरावा के इस अस्पताल में मरीज की मौत पर जेल भेजे गए चिकित्सक का कारनामा


कौशांबी! चायल तहसील अंतर्गत चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा चौराहे पर बिना डिग्री के कथित एक चिकित्सक द्वारा नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा था! इस समय इस चिकित्सक के तीन अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे है और चिकित्सा की डिग्री भी नही है! इस अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी पहुंचे थे और गलत तरीके से चल रहे पाल क्लीनिक सैय्यद सरावा के इस अस्पताल को सीज करने के बाद कथित चिकित्सक को जेल भेज दिया था! कई महीने बाद कथित चिकित्सक की अदालत से जमानत हो गई! लेकिन अस्पताल की सील स्वास्थ्य विभाग ने नहीं खोला! अस्पताल में बन्द सरकारी ताला तोड़कर कथित चिकित्सक ने फिर नर्सिंग होम को खोलकर इलाज करना शुरू कर दिया है! अभिलेखों में यह अस्पताल आज भी सील है!


इस अस्पताल में प्रत्येक सप्ताह सैकड़ों मरीजों का इलाज बिना डिग्री के आरोपी चिकित्सक द्वारा खुलेआम किया जा रहा है! इस बात की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग बेखबर है या फिर जानबूझकर स्वास्थ्य विभाग आरोपी चिकित्सक पर रहमों करम बनाए हुए हैं! जिस अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने सीज किया था उसी चिकित्सक का दूसरा भाई भी बिना डिग्री के सैयद सरावा में एक और अस्पताल खोल चुका है इसी का एक अस्पताल मनौरी बाजार के रेलवे फाटक के पास भी संचालित हो रहा है बिना डिग्री बिना अनुभव इलाज में मरीजों को मौत देने वाले कथित चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों मेहरबान है और सीज अस्पताल के फिर से खुलने के मामले में शासन ने जांच कराई तो मुख्य चिकित्सा अधिकारी की कलई खुलना तय हैं!


सुशील केसरवानी


610 जोड़ों ने ली साथ निभाने की कसम

राजू सिंह


कौशांबी। मझंनपुर ओसा मंडी में में आज छः सौ दस जोड़ों की सामूहिक तौर पर शादी कराई गई। सामूहिक विवाह का यह आयोजन मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हुआ। इस मौके पर डिप्टी सीएम  केशव प्रसाद मौर्या, केन्द्रीय मंत्री चन्द्रीका प्रसाद चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता, मंझनपुर विधायक लाल बहादुर, सिराथू विधायक पप्पू पटेल व जिले के सभी अधिकारी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह के इस आयोजन में बीस मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम योगी की सामूहिक विवाह योजना की जमकर तारीफ की। इस मौके पर सरकार की तरफ से सभी जोड़ों को उपहार दिए गए। महिलाओं के खाते में बाद में सरकार की तरफ से पैतिस हज़ार रूपये अलग से बैंक के खाते में डाले जाएंगे।


डूडा के खिलाफ भाकियू का धरना-प्रदर्शन

भानु प्रताप उपाध्याय


मुजफ्फरनगर! पुरकाजी में डूडा विभाग के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा धरना हुआ शुरू सेकड़ो गरीब महिलाएँ भी शामिल


डूडा विभाग द्वारा गरीब लोगों को सरकारी आवास के लिए चक्कर कटाने और बार-बार फार्म भरने पर भी गरीब पात्र लोगो का नाम कट जाने और गरीब लोगों की बार-बार फाइल विकास भवन में खो जाने से नाराज़ लोगो ने, आज भाकियू के नेतृत्व में नगर पंचायत के बाहर धरना शुरू किया! डूडा के 2 कर्मचारियों को भी अपने बीच बैठाया! पीड़ितों का कहना है कि विकास भवन में कई कई बार परियोजना अधिकारी संदीप से मिलकर शिकायत कर चुके हैं! लेकिन भृष्टाचारियों का बोल-बाला है! हमारे पास किराए तक के पैसे नही है और हमे धक्के खिलाये जा रहे है!


योजना के अंतर्गत 111 विवाह संपन्न

रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले की तहसील महराजगंज मुख्यालय के महराजगंज बछंरावा रोड पर ग्राम सभा सालेथू स्थित बने स्टेडियम के प्रांगण में कुल 111 (जोड़ों) को, जिसमें 108 हिंदू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों को दांपत्य जीवन में बांधा गया। इस दौरान सरकार की तरफ से दिए जाने वाले उपहार भेंट करने के साथ ही नव वर वधुओं को आशीर्वाद देकर विदा किया गया। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़ों की शादियां पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से संपन्न कराई गई। इस दौरान विधायक  रामनरेश रावत ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।


वहीं इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत की पत्नी सरोज रावत और समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जोड़ों को दान-दहेज का सामान, गर्म कपडे़ व अन्य सामान सहित आशीर्वाद देकर विदा किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, भाजपा महिला मंडल मोर्चा जिला मंत्री सुधा अवस्थी, सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश साहू, महराजगंज कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज, एसो शिवगढ़ आजीत विद्यार्थी, बछरावां थाना इंचार्ज पंकज  त्रिपाठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को पुत्तन सिंह, माताफेर सिंह, दिनेश पासी, संत कुमार चौधरी, रविराज सिंह, गंगासागर पांडे, महराजगंज के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद, बछंरावा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, वरिष्ठ लिपिक बछंरावा, अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर, एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला, धर्मेन्द्र देव सिंह आदि ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया।


योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सपन्न

"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का समारोह हुआ आयोजित"


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! लोनी नगर पालिका द्वारा कारंवा बैंकट हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निकाय स्तरीय विवाह समारोह आयोजन किया गया! जिसमे 24 जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के दुारा आम जनमानस के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उसी प्रकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दुारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है! जिसमे गरीब परिवारों के लिये जो कि अपने बच्चों की शादी कर पाने मे असमर्थ है! वो लोग नगर पालिका के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर, फिर एक नियत तारीख जारी की जाती है! जिसमे सभी आवेदकों का सामुहिक विवाह कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के खाते मे 35000/रूपये नगद कन्यादान के रूप मे व 10000 रूपये का सामान, 6000 रूपये शादी के खर्च के तौर पर मिलते हैं। इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी वैवाहिक जोडों को आशीर्वाद देते हुये, उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।


रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारी सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोग समान रूप से उठा रहे है! सरकार किसी भी वर्ग या समाज के लिये कार्य ना करके "सबका साथ-सबका विश्वास" के नारे के साथ आगे बढ रही है। हर जाति, धर्म-पंथ के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। 
आज समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! हमारी सरकार के कामयाब होने व दूरदर्शी सोच का नतीजा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने एक नयी पहल करते हुये,सभी वैवाहिक जोडों को एक शपथ दिलाते हुये कहा कि वो कभी भी भ्रूणहत्या नही करेंगे, ना ही किसी को करने देंगे! ऐसा करने से इस धरती पर मानवता बढेगी तथा जो बेटियाँ पैदा होने से पहले ही कोख मे मार दी जाती है! उन्हे भी ये सुन्दर दुनिया देखने का मौका मिलेगा तथा भारत देश मे तेजी से घट रही बेटियों के अनुपात को बढाने मे इससे मदद मिलेगी!  देश मे पुरूष व महिला लिंगानुपात मे जो गिरावट बढती जा रही है तथा बेटियां जो गर्भ मे ही मार दी जाती है! वो भी इस दुनिया मे जन्म ले पायेंगी। 
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, कल्याण विभाग के अधिकारीगण, सीओ लोनी राजकुमार पाण्डेय, समस्त सभासदगण नगरपालिका, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, तप्सी बाबू, धर्मेन्द्र त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे वैवाहिक जौडों के परिवारीगण उपस्थित रहे।


यूपी सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर

प्रतापगढ़! लालगंज थाना क्षेत्र के जलेसरगंज से रामपुर  बावली जाने वाली बाईपास रोड पर मोठिन गांव के समीप दो वाहनों में हुआ भीषण टक्कर। जिसमें कि 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि बी टी सी फाइनल सेमेस्टर का पेपर देने जा रही 6 छात्राओं का मोठिन गांव के समीप बोलेरो और दिल्ली से आ रही रोडवेज बस के बीच आपस में बहुत अधिक तेज भीषण टक्कर हुई। जिसमें बोलेरो पूरी तरीके से पिचक गई। बोलेरो के अंदर बैठे 6 छात्राओं व ड्राइवर समेत, कई गंभीर रूप से घायल और बिलोरो में बैठे 6 छात्राएं और 1 छात्रा व 1ड्राइवर और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों तक पहुंची तो आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर ना आने से छात्राओं की हालत काफी गंभीर हो।ती जा रही थी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्राइवेट साधन करके घायलों को लालगंज से पहुंचाया, जहां 2 छात्रों की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पिछले आधे घंटे से एंबुलेंस व में लालगंज थाने में इसकी खबर दे दी! लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक ना कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।



अतिक्रमण हटाओ अभियान' में हटाए 'तख्त'

अतिक्रमण हटाओ अभियान में हटाए गए तख्त


प्रयागराज! 'अतिक्रमण हटाओ अभियान' के तहत संगम तट पर तीर्थ पुरोहित समाज के तख्तो को बिना किसी पूर्व सूचना के हटा दिया गया है! अभियान के दौरान तीर्थराज प्रयाग में तीर्थ पुरोहित समाज के द्वारा लगाए गए तख्तों को प्रशासनिक कार्रवाई कर हटा दिया गया है! जिसमें काफी तख्त क्षत-विक्षत हो गए! स्थानीय पुरोहित समाज इस मान-मर्दन को मुगल काल और ब्रिटानिया के काल से जोड़कर देख रहा है! पुरोहित समाज को भारी आर्थिक क्षति के साथ मानसिक पीड़ा का भी सामना करना पड़ रहा है! संगम क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित समाज श्रद्धालु और भक्त गणों का मार्गदर्शन करने का कार्य प्राचीन काल से करते रहे हैं! पुरोहित समाज के साथ इस व्यवहार से पुरोहित समाज क्षुब्ध है! बल्कि शासन-प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं! यदि पुरोहित समाज संगम तट पर नहीं रहेगा, तो कौन करेगा! पूजा-पाठ कैसे कराई जाएगी? विशेष बात यह है कि पुरोहित समाज इस अभियान को सामाजिक मान-मर्दन से जोड़कर भी देख रहा है!


बृजेश केसरवानी


14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल गठन

चंडीगढ़! हरियाणा की 14वीं विधानसभा का पहला मंत्रिमंडल विस्तार होगा। राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इस दौरान 10 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इनमें भाजपा के 8, जजपा का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हो सकता है। विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीतने वाली भाजपा ने 10 सीट वाली जजपा और 7 निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई है।


5 निर्दलीय विधायकों ने दिल्ली में अकेले बैठक कर भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का समय भी मांगा था। इससे पहले ही सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इन विधायकों को डिनर का न्योता भिजवा दिया। डिनर पर निर्दलीय विधायकों से चर्चा की गई। सभी 5 विधायक चुनाव से पहले भाजपा में थे। टिकट नहीं मिलने पर बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते।


आप नेत्री ने की थाना प्रभारी से भेंट

थाना प्रभारी के स्वागत के लिए पहुंची महिला आप की नेता


 गाजियाबाद,लोनी । बुधवार को थाना टानिका  सिटी में तैनात रहे सुभाष सिंह के विदाई समारोह के बाद नए थाना प्रभारी रमेश राणा ने थाना टोंनिका सिटी का कार्यभार संभाला। हालांकि क्षेत्र के काफी लोगों को नए थाना प्रभारी से काफी उम्मीद है की थाना टोंनिका सिटी के अंतर्गत अपराध को लगाम लगाने में कामयाब! थाना प्रभारी की नियुक्ति पर आम आदमी पार्टी के नेता भावना बिष्ट थाना टोंनिका सिटी पहुंची और उन्होंने नए थाना प्रभारी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। टोनिका सिटी  प्रभारी रमेश राणा जी का बधाई देते हुए कहा की हमारे क्षेत्र में आपका स्वागत और से क्षेत्रवासियों को काफी उम्मीदें हैं की क्षेत में जनता के साथ अच्छा व्यवहार रहेगा। तथा तथा पीड़ितों के साथ अच्छा तालमेल बनाकर कार्य करते रहेंगे। वही आम आदमी पार्टी की नेता भावना बिष्ट ने बताया की हमने  नये थाना प्रभारी रमेश राणा जी को आने वाले उत्तराखंड के वार्षिक उत्सव के लिए उनको शुभकामनाएं दी।है। और नए थाना प्रभारी से उम्मीद किए कि क्षेत्र में पूर्व शांति व्यवस्था को कायम रखने में पब्लिक के साथ पूरा सहयोग व आपसी तालमेल के साथ रहकर कार्य करेंगे हमें रमेश राणा जी से यही उम्मीद है।


प्रवासीयो को चाहिए खाना-सुरक्षा

रूस, साइबेरिया, उज्बेकिस्तान चीन और आर्कटिका के ठण्डे स्थानों में रहने वाले पक्षी लगभग 12 हजार किलो मीटर का सफर तय कर, जल भराव वाले क्षेत्रों में आते हैं। यूरोप से यूरेशियन वेगान तो रूस और मंगोलिया से ब्लेक रेड स्टार्ट और लैसर वाइट थ्रोट जैसे बडर््स आते हैं। विसलिंग टील ने नवंबर में ही यहाँ के तालाब में डेरा जमा लिया है। इतना ही नहीं, वूली नेट स्टार्क प्रजाति ने तो यहाँ स्थायी रूप से घर बना लिया है।


पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार प्रवासी पक्षी पानी, खाना और सुरक्षा देखकर अपना ठिकाना बनाते हैं। जिले में पिछले कुछ सालों में लगातार प्रवासी पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है। इसका कारण जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी का अभाव माना जा सकता है। इस बार हुई जबर्दस्त बारिश के बाद पक्षियों की तादाद बढ़ने की उम्मीद पक्षी विशेषज्ञों ने जतायी है।


ये प्रजातियां हैं खास : पक्षियों में दिलचस्पी लेने वालों का कहना है कि जिले में लगभग 300 पक्षी प्रजातियों के देखा जा सकता है। भीमगढ़ बांध, दलसागर, पेंच पार्क के तालाबों, रूमाल, बिजना जलाशयों सहित बैनगंगा नदी के उन स्थानों पर जहाँ का पाट चौड़ा है वहाँ इन पक्षियों की आमद देखी जा सकती है।


जानकारों के अनुसार स्थलीय प्रवासी पक्षियों को भी यहाँ पर देखा जा सकता है जिनमें ब्लेक रेड स्टार्ट, ब्लू थ्रोट, बूटेड वार्बलर, रेड हेडेड बंटिंग, ग्रे हेडेड बंटिंग आदि प्रमुख रूप से देखे जा सकते हैं। ये प्रवासी पक्षी साइबेरिया के साथ दक्षिण पूर्व एशिया से भी पहँुचते हैं। वहीं, स्थानीय प्रवासी पक्षियों को भी सिवनी का मौसम बहुत रास आता है। स्थानीय पक्षियों की लगभग 200 प्रजातियां यहाँ विभिन्न मौसम में प्रवास करने आती हैं। इनमें पैराकीट, किंगफिशर, बारबेट, कोयल, मैना, बगले आदि प्रमुख हैं।


पानी उपयोग में बरते सावधानी

हर रोज इस्तेमाल किया जाना वाला पानी आर्सेनिक, नाइट्रेट और फ्लोराइड से प्रदूषित हो जाता है! इससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है! आज हमारे देश के कई शहरों में पानी की गुणवत्ता की चिंताजनक स्थिति है! ऐसे में देश के कई क्षेत्रों में भूजल (जमीन से निकलने वाला पानी) आर्सेनिक प्रदूषण से भरा हुआ है यानि उनमें विषैलापन काफी बढ़ गया है! इसके अलावा, पानी में नाइट्रेट और फ्लोराइड प्रदूषण को भी काफी उच्च स्तरों पर दर्ज किया गया है!
गंध या अजीब स्वाद से रहित हो पानी: दैनिक उपयोग के लिए पानी में प्रदूषित तत्वों की तलाश करने और उनसे बचने के कई विकल्प हैं! इसके अलावा, लोगों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वह जिस पानी और नल का उपयोग करते हैं, वह पानी और नल दोनों ही गंध या अजीब स्वाद से रहित होने चाहिए! यदि नल का पानी ब्रश करते समय किसी धातु का स्वाद देता है तो यह असुरक्षित प्रदूषित तत्वों की मौजूदगी का संकेत है!
सिंक बैक्टीरिया से रहें सावधान और अपनाएं ये उपाय
आज के समय में कई लोग एडवांस्ड वाटर प्यूरीफायर का उपयोग करते हैं, जो कि शुद्ध पानी पीने के लिए आवश्यक  ले!किन वॉशबेसिन और किचन सिंक के माध्यम से मिलने वाले पानी की गुणवत्ता को अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है!
पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का करें इस्तेमाल
घरों के ओवरहेड टैंक में पानी वायरस और बैक्टीरिया के लिए प्रजनन का मुख्य आधार है! इसलिए समय-समय पर उनकी सफाई करना जरूरी है और वाटर टैंक में पानी को साफ करने के लिए क्लोरिन का इस्तेमाल करें!
प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं: इसके अलावा लोग ब्रश करना, सब्जियां धोना भी सिंक के पानी से करते हैं जो कि स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता ! दरअसल सिंक वाटर बैक्टिीरिया आपके रोगों से लडऩे वाली प्रतिरक्षा स्तर को कमजोर करते हैं! कोशिश करें कि कुल्ला करने, ब्रश करने या सब्जी धोने के लिए भी साफ पानी का इस्तेमाल किया जाए!
वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें: गंदे पानी की वजह से सर्दी, वायरल संक्रमण, इन्फ्लूएंजा, निमोनिया, मलेरिया, डेंगू, डायरिया, गैस्ट्रोएंटेरोसाइटिस, टाइफाइड और हेपेटाइटिस या पीलिया जैसी आम बीमारियां हो सकती हैं! इन सभी बीमारियों का कारण ज्यादातर दूषित पानी ही होता है! इसलिए आप कोशिश करें कि वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल किया जा सके!
सिंक में खास उपकरणों का करें इस्तेमाल: इसके अलावा, आपको अपने सिंक के पानी की शुद्धि के लिए कुछ खास उपकरणों को स्थापित करने और जलजनित रोगों से सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है! ऐसे उपकरणों को बाथरूम सिंक, रसोई सिंक और वॉशबेसिन में स्थापित किया जाना चाहिए ताकि उनमें माइक्रोस्कोपिक कंटेमीनेंट्स फंस सकें और हानिकारक बैक्टीरिया को बाहर निकाल सकें!
बुनियादी सावधानियों का पालन करें: पानी के बैक्टीरिया से बचने के लिए हर व्यक्ति को अपने और अपने परिवार के सदस्यों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है और बुनियादी सावधानियों का पालन करना जरूरी है! विशेष रूप से उस पानी के साथ जो वह रोजाना पी रहे हैं! सिंक या वॉशबेसिन के पानी का उपयोग जितना हो सके कम करें!


पूर्व सांसद पत्नी घुड़सवारी की विश्व-चैंपियन

सांसद नंबर वन रहे दिपेंद्र हुड्डा की जीवन संगिनी श्वेता हुड्डा विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में बनीं विश्व विजेता
चंडीगढ़! हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्र वधू और दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता हरियाणा की प्रथम महिला घुड़सवार हैं। गौरतलब है हरियाणा की राजनीति के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री स्वयँ भी खेल और खिलाडियों से बेहद
लगाव रखते हैं


एफईआई द्वारा दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्वेता हुड्डा ने 62456 अंक प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंको से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 50 देशों के घुड सवारों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें कि श्वेता हुडा ने गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया था। दुनिया भर में देश व प्रदेश व महिला शक्ति का नाम ऊँचा करनें के लिये समस्त हुड्डा परिवार व श्वेता हुड्डा को हार्दिक शुभकामनायें!


चंद्रयान 3 कार्यक्रम में जुटा इसरो

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सितंबर 2019 में पहली बार में चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने में असफल रहा। अब जल्द ही इसरो चंद्रयान 3 को चंद्रमा की तरफ रवाना कर सकता है। सूत्रों का कहना है कि इसके लिए नवंबर 2020 तक की समयसीमा तय की गई है। इसरो ने कई समितियां बनाई हैं। इसके लिए इसरो ने पैनल के साथ तीन सब समितियों की अक्टूबर से लेकर अब तक तीन उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है। इस नए मिशन में केवल लैंडर और रोवर शामिल होगा क्योंकि चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर ठीक तरह से कार्य कर रहा है। बीते दिनों ओवरव्यू (समीक्षा) कमिटी की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न सब समितियों की सिफारिशों पर चर्चा की गई। समितियों ने संचालन शक्ति, सेंसर, इंजिनियरिंग और नेविगेशन को लेकर अपने प्रस्ताव दिए हैं।


एक वैज्ञानिक ने कहा कि कार्य तेज गति से चल रहा है। इसरो ने अब तक 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं का खाका खींच लिया है। जिसमें लैंडिंग साइट, नेविगेशन और लोकल नेविगेशन शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि पांच अक्टूबर को एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में कहा गया है, 'यह जरूरी है कि चंद्रयान-2 की विशेषज्ञ समिति द्वारा लैंडर सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए की गई सिफारिशों पर ध्यान दिया जाए। जिन सिफारिशों को चंद्रयान-2 के एडवांस फ्लाइट प्रिपरेशन की वजह से लागू नहीं किया गया था।' दूसरे वैज्ञानिक ने कहा कि नए मिशन की प्राथमिकता लैंडर के लेग्स को मजबूत करना है। ताकि वह चांद की सतह पर तेज गति से उतरने पर क्रैश न हो। सूत्रों का कहना है कि इसरो एक नया लैंडर और रोवर बना रहा है। लैंडर पर पेलोड की संख्या को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। बात दें कि सितंबर में इसरो ने चंद्रयान-2 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग कराने की कोशिश की थी जिसमें उसे सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि ऑर्बिटर ठीक तरह से काम कर रहा है और वैज्ञानिकों का कहना है कि वह सात सालों तक अपना काम करता रहेगा।


भारत के खिलाफ कश्मीरियों को दी ट्रेनिंग

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ के नए कबूलनामे ने पाक का एक बार और पर्दाफाश कर दिया है। उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी जाती थी। ऐसे कश्मीरी जो आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग लेते थे उन्हें हीरो कहा जाता था। मुशर्रफ ने कहा कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी पाकिस्तानी नायक हुआ करते थे। पाकिस्तान के राजनेता फरहतुल्लाह बाबर द्वारा बुधवार को ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में मुशर्रफ ऐसा कहते हुए सुने गए।


अफगानिस्तान में धार्मिक आतंकवाद की बात भी स्वीकारी


मुशर्रफ ने यह भी स्वीकार किया कि अफगानिस्तान में भी पाक ने ही धार्मिक आतंकवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि 1979 में हमने पाकिस्तान को लाभ पहुंचाने और सोवियत संघ (वर्तमान रूस) को वहां से बाहर निकालने के लिए अफगानिस्तान में धार्मिक उग्रवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि दुनिया भर के मुजाहिदीनों (आतंकवादियों) को हमने प्रशिक्षित किया, उन्हें हथियारों की आपूर्ति की। वे हमारे नायक थे। हक्कानी हमारे नायक थे। ओसामा बिन लादेन हमारे नायक थे। तब का माहौल अलग था लेकिन अब यह अलग है। नायक बाद में खलनायक बन गए।


पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों का नायक की तरह करते थे स्वागत


कश्मीर में अशांति के बारे में बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान आने वाले कश्मीरियों को यहां नायक की तरह स्वागत मिला। हम उन्हें प्रशिक्षित करते थे और उनका समर्थन करते थे। हम उन्हें मुजाहिदीन मानते थे जो बाद में भारतीय सेना के साथ लड़ते थे। लश्कर ए तैय्यबा जैसे कई आतंकवादी संगठन इस दौरान मजबूत बने। वे हमारे नायक थे।


राहुल को नसीहत,भाषण में सतर्कता बरतें

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में फैसला सुनाते हुए उनकी माफी को स्वीकार कर लिया है। अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना की प्रक्रिया को बंद कर दिया है। साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी है, जो बिना सोचे-समझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अपने राजनीतिक हित साधते हैं। अदालत ने राहुल गांधी को भविष्य के लिए चेताया। आपको बता दें कि 'चौकीदार चोर है' बयान पर राहुल ने माफी मांग ली थी। शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी के माफीनामे को स्वीकर करते हुए राहुल गांधी को नसीहत दी कि भविष्य में कोर्ट से जुड़े किसी भी मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक भाषण देने में सतर्कता बरतें।


बता दें कि यह याचिका भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी चौकीदार चोर है मामले में दर्ज कराई थी। उन्होंने इस अवमानना याचिका को उच्चतम न्यायालय से जोड़कर दाखिल किया थी। अदालत ने इसपर सुनवाई के बाद 10 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। पूर्व की सुनवाई में अदालत ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी को गलत ठहराया था। राहुल गांधी ने इस बयान को लेकर अदालत से इसे 'गैर-इरादतन, गैर-इरादतन और अनजाने में दिया गया' बताते हुए माफी भी मांगी थी।


सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जारी

नई दिल्ली। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के फैसले पर दाखिल की गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सूना दिया है। सबरीमाला मंदिर में महिलाओं का प्रवेश जारी रहेगा। बता दें कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल फैसला दिया था। अदालत ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत दे दी थी, अदालत के इसी फैसले पर कई पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई थी। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट कुल 65 याचिकाओं पर अपना निर्णय सुनाएगा, इनमें 56 पुनर्विचार याचिका, 4 नई याचिका और 5 ट्रांसफर याचिकाएं हैं।


इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस आर.एफ. नरीमन, जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा कर रहे हैं। पीठ ने 6 फरवरी को अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था। पुनर्विचार याचिकाओं में फैसला देते समय पांच जजों की बेंच में से 3 जजों का मानना था कि इस मामले को सात जजों की बेंच को भेज दिया जाए। लेकिन जस्टिस नरीमन और जस्टिस चंद्रचूड़ ने इससे अलग विचार रखे। अंत में पांच जजों की बेंच ने 3:2 के फैसले इसे 7 जजों की बेंच को भेज दिया।  हालांकि, सबरीमाला मंदिर में अभी महिलाओं की एंट्री जारी रहेगी। जस्टिस नरीमन ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही अंतिम होता है। फैसला अनुपालन करना कोई विकल्प नहीं है। संवैधानिक मूल्यों की पूर्ति करना सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए।


ठोस सबूतों के बिना रक्षा-सौदे मे दखल नहीं

नई दिल्ली! सुप्रीम कोर्ट आज राफेल विमान डील और सबरीमाला मामले में अपना फैसला सुनाएगा! राफेल विमान डील मामले में शीर्ष अदालत के 2018 के आदेश पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण समेत अन्य लोगों की ओर से पुनर्विचार के लिए याचिका दाखिल की गई थी! चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ इस पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुनाएगी!


कोर्ट में दायर याचिका में डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं! साथ ही 'लीक' दस्तावेजों के हवाले से आरोप लगाया गया है कि डील में PMO ने रक्षा मंत्रालय को बगैर भरोसे में लिए अपनी ओर से बातचीत की है! कोर्ट में विमान डील की कीमत को लेकर भी याचिका डाली गई है! हालांकि कोर्ट साफ कर चुका है कि बिना ठोस सबूतों के वह रक्षा सौदे में कोई भी दखल नहीं देगा! ऐसे में अब कोर्ट इन सभी याचिकाओं को लेकर अपना फैसला सुना सकता है!  


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं, उससे पहले उनकी बेंच के सामने कई बड़े फैसले घोषित करने के लिए बचे हुए हैं! इसके अलावा कई फैसले सुनाए जा चुके हैं! अब राफेल डील और सबरीमाला विवाद पर गुरुवार को फैसला आ रहा है!


लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल विमान डील का मामला काफी सुर्खियों में रहा है! कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी को जमकर घेरा था! उन्होंने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को 'चौकीदार चोर है' तक कह दिया था! सुप्रीम कोर्ट में फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर दो जनहित याचिका दायर की गई थीं, जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था! इसके अलावा लड़ाकू विमान की कीमत, करार और कंपनी की भूमिका पर सवाल खड़ा किया गया था!


ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग मामले की सुनवाई शुरू हो चुकी है। मामले की पड़ताल के पहले दिन 'सार्वजनिक साक्ष्य' में अमेरिका के दो राजनयिकों ने इशारा किया है कि ट्रम्प ने अपने राजनीतिक उद्देशों की पूर्ति के लिए सत्ता का इस्तेमाल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ इस तरह की सुनवाई पिछले दो दशक में पहली बार हो रही है।


बुधवार को सार्वजनिक सुनवाई के दौरान डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग पर सुनवाई को लेकर रस्साकशी शुरू हो गई है। अमेरिकी कांग्रेस के डेमोक्रेट बहुल निम्न सदन की इंटेलीजेंस समिति ने अमेरिका के दो वरिष्ठ राजनयिकों बिल टेलर (यूक्रेन में राजदूत) तथा जार्ज केंट (स्टेट डिपार्टमेंट में सहायक सचिव) से यूक्रेन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कथित मंतव्यों के बारे में पूछताछ की थी। यह पूछताछ करीब छह घंटों तक चली।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिल टेलर ने अपने साक्ष्य में कहा कि ट्रम्प ने यूक्रेन नीति की बजाय अपने प्रतिद्वंद्वी (2020 में राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवारों में एक) जोई बिडेन और उनके बेटे हंटर की जांच में ज्यादा रुचि ली थी। इस पड़ताल का उद्देश्य 25 जुलाई को ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच हुई उस बातचीत का पता लगाना है जिसमें ट्रम्प ने यूक्रेन को मिलिट्री सहायता दिए जाने के बदले राजनीतिक पक्षपात की मांग की थी। वह जोई बिडेन के खिलाफ जांच का आश्वासन चाहते थे। बिल ने कहा कि कीव के एक रेस्तरां में यूरोपीय यूनियन के अमेरिकी राजदूत गार्डन स्काटलैंड और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच हुई बातचीत के बाद ट्रम्प और गार्डन की फोन पर बातचीत हुई। उस टेलीफोनिक बातचीत में उसने जो कुछ सुना, उसके आधार पर वह अपनी बात कह रहे हैं।


बस-ट्रक की भिड़ंत में 36 की मौत

बीजिंग! चीन के जिआंगसु क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पश्चिमी प्रांत के यिक्सिंग शहर में सुबह बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। बस में 69 यात्री सवार थे। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह बस का टायर फटना है।


सड़क हादसे में 7 की मौत 8 घायल

सीकर। सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा एक मिनी बस और क्रूजर जीप की आमने सामने की टक्कर से हुआ।


पुलिस के मुताबिक हादसा खाटू श्याम से पांच किलोमीटर पहले चौंमू पुरोहितान में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आठ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीन शवों को खाटू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और चार शव रींगस अस्पताल में रखवाए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


रेलवे कराएगा सबसे सस्ता भारत-भ्रमण

रायपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत दर्शन छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रदेश के लिए भारत दर्शन ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन 21 दिसंबर से चलेगी और 11 दिनों तक देश भर की जनता को बेहद कम दाम पर पर्यटन और तीर्थ स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण करायेगी।


आईआरसीटीसी के बिलासपुर एरिया मैनेजर राजेंद्र बोरबन ने प्रेस वार्ता में बताया कि रेलवे बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2019 में भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके तहत IRCTC की पूर्वी क्षेत्र जोनल कार्यालय कोलकाता ने इस पर्यटन ट्रेन की घोषणा की है, जो छत्तीसगढ़ से पहली बार चलेगी।


राजेंद्र बोरबन बताते हैं कि देशभर के अन्य शहरों और राज्यों में भारत दर्शन (जिसका नाम अब आस्था सर्किट कर दिया गया है) ट्रेनें काफी लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के लिए पहली बार भारत दर्शन ट्रेन चलाया जा रहा है। IRCTC की इस पर्यटन यात्रा में 'दक्षिण भारत यात्रा' (साउथ इंडियन टूर) का ऐलान किया है।


21 दिसंबर 2019 को प्रारंभ होने वाली भारत दर्शन पर्यटन ट्रेन तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन की यात्रा कराएगी। यह यात्रा बोकारो स्टील शहर से शुरु होगी।


राजेंद्र बोरबन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सिनी, टाटानगर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, चम्पा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग तथा राजनांदगांव को बोर्डिंग स्टेशन बनाया गया है। इसका मतलब यह है कि रायपुर से जाने वाले पर्यटकों को ट्रेन यहीं से ले जाएगी और यात्रा की वापसी में इसी जगह पर लाकर छोड़ेगी।


इसके तहत प्रतिदिन 800 यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने का अनुभव मिलने वाला है। भारतीय रेलवे की इस बेहद सस्ते बजट पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति मात्र 10,395 रुपये है। इतने सस्ते दाम पर बजट पैकेज में आपको सारी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें, स्लीपर क्लास में रेल का सफर, आईआरसीटीसी का स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, धर्मशाला में रहने की सुविधा, बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, आदि शामिल है। यहां तक कि सभी यात्रियों को बीमा की व्यवस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा की जाएगी।


राजेंद्र बोरबन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लिए अगर यह पर्यटन ट्रेन सफल रही तो ट्रनों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। साथ ही कुछ समय के बाद गुजरात के सोमनाथ दर्शन स्पेशल ट्रेन भी चलाए जाने की योजना है। इस प्रेसवार्ता में आईीसीटीसी कोलकाता पूर्वी जोनल ऑफिस से वरिष्ठ सुपरवाइजर मनीष कुमार तथा दीपांकर मन्ना भी आये थे।


अदिक जानकारी के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर देख सकते हैं। यहां ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। Help Line Number: 8287932329 पर संपर्क कर सकते हैं। आप IRCTC के एजेंट के माध्यम से भी बुकिंग करवा सकते हैं। या फिर रायपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद IRCTC फूड प्लाजा से संपर्क कर बुकिंग करवा सकते हैं।


पराविद्या की दीक्षा

गतांक से...
 मेरे पुत्रों देवी ने कहा कि प्रभु क्या चाहते हो? ऋषि ने वेदों का ही उद्घोष करते हुए कहा कि मेरी इच्छा यह है कि राजकुमारों को अपने यज्ञ में रक्षार्थ ले जाना चाहता हूं। ताकि मेरा धनुयज्ञ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि नाना प्रकार के यज्ञों में प्रवृत्ति, जागृति होगी। मानव समाज ऊंछा बनेगा। जब इस प्रकार "दिव्याम् भुताम् दिव्यं बहे" जब उन्होंने कहा कि राजकुमारों को प्रदान कीजिए। राजा ने कहा यह बालक तो किशोर है और यह आपके यज्ञ को कैसे संपन्न कराएंगे? आप के यज्ञ को मैं संपन्न कर आऊंगा। तो देवियों ने कहा। हे राजन, इस यज्ञ का नाम धनुरयज्ञ है और धनुरयज्ञ जो होता है वह युवा पुरुषों का होता है। यज्ञ ब्रह्मचारी के द्वारा पूर्ण होता है। इसको पूर्ण करने के लिए अपने में याज्ञिक बने रहते हैं और अपने में उसका क्रियाकलाप उधरवा को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा बहुत प्रियतम देवियों ने प्रार्थना की। राजा ने मोहबस इसका उदगीत नहीं गया। तो कौशल्या जी ने कहा "अमृतां  दिव्यं ब्रह्मे:" हमारे गर्भ से उत्पन्न होने वाले बालक, यदि ऋषि की सेवा नहीं कर सकते। तो हमारा गर्भाशय दूषित हो जाएगा। माता कौशल्या ने यह कहा तो राजा मौन हो गए। कर्तव्यवाद में ममता नहीं हुआ करती। कर्तव्यवाद में एक मानत्व रहता है और आत्मा विशुद्ध रहती है। मेरे पुत्रों, जब उन्होंने यह वाक्य कहा तो राजा ने राजकुमारों को प्रदान कर दिया। तो चारों राजकुमारों ने शिक्षा के लिए वहां से प्रस्थान किया। सब को आशीर्वाद देकर महर्षि ने वहां से गमन किया और वे दंडक वन में यज्ञ के लिए तत्पर हो गए। धनुरयाग क्या है? धनुरयाग उसे कहते हैं जहां वैज्ञानिकजन,विद्यार्थीजनों को धनुर्विद्या का अभ्यास कराते हैं। और जहां शास्त्रों का निर्माण होता है। यहां प्रातः कालीन यज्ञ होता है और उसके पश्चात धनुरयाग में परिणत होकर के अपने में महानता को वैगमन्न करते रहते हैं ।इसमें राष्ट्र का बड़ा सहयोग रहता है। विचार आता रहता है कि हमारे यहां यज्ञ अपनी स्थिति में बड़ा विचित्र माना गया है विभिन्न प्रकार के यज्ञों का चयन होता रहता है। तो विचार आता है कि हम यज्ञ में परिणत हो जाए और यज्ञ को दृष्टिपात करते हुए अपने में एकीकरण हो जाए। यज्ञ की भिन्न प्रकार की प्रतिक्रिया बन जाती है। विचार आता रहता है कि "यज्ञम मन्यु:  प्रब्रौही:" मेरे पुत्रों देखो यज्ञ होना चाहिए। उन्होंने धनुष यज्ञ किया, धनुरयज्ञ के पश्चात वे अपने "क्रिया कलापं ब्रहे:" पुत्रों और पुत्रियों को उपदेश दिया करते थे और वे पुरोहित बनकर के ब्रह्मविद्या और धनुर्विद्या को प्रदान करते रहते थे। मुझे स्मरण आता रहता है। बेटा मैं ऋषि वशिष्ठ मुनि के आश्रम में विज्ञान के कुछ यंत्र थे। अमृतां मन्यू: आस्तेह:" विश्वामित्र दंडक वन में पहुंचे। दंडक वन में अन्वेषण हो रहा है, अनुसंधान हो रहा है, विचार-विनिमय हो रहा है कि एक यान ऐसा निर्माण किया जाए। जिस यंत्र में विधमान होकर के वैज्ञानिक लोको में जाए, यात्री लोको की आभा में भ्रमण करता हुआ। अपने में लोक-वेता बन जाता है। मेरे पुत्रों इस प्रकार का विज्ञान ऋषि के आश्रम में था। ऋषि विश्वामित्र अपने में प्रसन्न रहते थे। विचार यह है कि धनुरयज्ञ वह हैं, जहां धनुर्विद्या की शिक्षा को प्रदान किया जाता है। 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 15, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-101 (साल-01)
2. शुक्रवार, नवंबर 15, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- तीज, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:36,सूर्यास्त 05:32
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...