शनिवार, 11 दिसंबर 2021

टैलेंट हंट की 5वीं प्रतियोगिता का आयोजन: यूपी

टैलेंट हंट की 5वीं प्रतियोगिता का आयोजन: यूपी
सुशील केसरवानी           
कौशाम्बी। जिला शतरंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट की पांचवीं प्रतियोगिता का आयोजन डीडीआर पब्लिक स्कूल भरवारी  में 11 दिसंबर को किया गया है।जिसमें 50 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता 5 चरण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के परिणाम में बालक वर्ग में पहला स्थान अमन कुमार कुशवाह को और दूसरे स्थान पर हिमांशु भारतीय रही तीसरे स्थान पर प्रिन्स कुमार और चौथा स्थान मयंक पांचवां स्थान प्राशान्त को मिला है।
बालिका वर्ग में पहला स्थान वैश्नवी विश्वकर्मा को दूसरे स्थान पर विषाखा विश्वकर्मा रही सचिव ने बताया कि टैलेंट हंट के माध्यम से जिले में नये योग्य खिलाड़ियों को, जिसके प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल प्रशिक्षकों द्वारा तैयार किया जायेगा।
सचिव ने बताया अब तक 5 प्रतियोगिता में 30 बच्चों का चयन किया जा चुका है। पुरस्कार वितरण समारोह में विघालय के प्रबंधक पुष्पा विश्वास द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 
कार्यक्रम में सचिव राघवेंद्र शुक्ला विघालय के योगेश कुमार और अंकित कुमार मौजूद रहे हैं। आयोजन का संचालन आर्बिटर सुनील कुमार केसरवानी ने किया सचिव ने बताया कि 12 दिसम्बर को सी पी पायलट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला शतरंज रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सामूहिक कार्यक्रम में 278 जोड़ो का विवाह कराया

हरिशंकर त्रिपाठी            देवरिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पलक लान, देवरिया में आज शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 278 जोड़ो का विवाह कराया गया। जिसमें 257 हिन्दू एवं 21 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है। वैवाहिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने नवविवाहित दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान की तरह है। इसके अंतर्गत न सिर्फ विवाह का खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है।

अपितु नव विवाहित दम्पत्ति को गृहस्थी के लिए आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाती है। सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज हुआ वैवाहिक समारोह उसी का उदाहरण है। सदर विधायक डा. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, उपाध्यक्ष- गन्ना विकास संस्थान नीरज शाही, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि ने भी वर-वधु को उनके सफल एवं सुखद जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान किया।

यह योजना उ.प्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय (रू. दो लाख) तक हो, के पुत्रियों की शादी हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़ें पर रू. 51,000.00 व्यय किया गया।जिसमें विवाहित कन्या के खातें में रू. 35, 000.00 अन्तरित किया जा रहा है। रू. 10,000.00 कन्या को गृहस्थी की सामग्री तथा वस्त्र आभूषण आदि दिया गया तथा रू0 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया गया।
विवाह समारोह के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

आज से नमक, चना व तेल का निशुल्क वितरण 

हरिओम उपाध्याय        देवरिया। शासन के निर्देशानुसार माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 के मध्य अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्डधारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ नमक, चना एवं साथ तेल का निशुल्क वितरण किया जाना है। 12 दिसंबर को जनपद के बैतालपुर एवं लार ब्लॉक में वितरण प्रारंभ हो जाएगा। अन्य ब्लॉकों में भी शीघ्र ही चरणबद्ध तरीके से निशुल्क वितरण प्रारम्भ किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि पांचों वस्तुओं (चावल, गेहूँ नमक, चना, खाद्य तेल) का एक साथ कार्डधारकों में वितरण किया जाना है। नमक, चना एवं खाद्य तेल की आपूर्ति नेफेड द्वारा जनपद को कराया जाना है। माह दिसम्बर, 2021 में नेफेड द्वारा उक्त वस्तुए उपलब्ध करायी जा रही है। कतिपय ब्लॉक गोदामों पर उक्त तीनों वस्तुएं नेफेड द्वारा उपलब्ध करायी जा चुकी है तथा शेष ब्लॉक गोदामों पर त्वरित गति से उपलब्ध करायी जा रही है। ऐसी स्थिति में जिन विकास खण्ड हेतु सभी वस्तुए प्राप्त है। 

वहांं वितरण जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्डवार नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी तथा उचित दर दुकानदार नामित नोडल अधिकारी की उपस्थिति में ब्लॉक बैतालपुर व लार 12 दिसंबर से तथा देवरिया, गौरीबाजार, सलेमपुर, भाटपाररानी एवं बनकटा 13 दिसंबर से वितरण प्रारंभ होगी। वितरण के प्रथम चक्र का वितरण 12 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2021 तक पूर्ण किया जाना है। शेष विकास खण्डों में सभी वस्तुएं प्राप्त होते ही वितरण प्रारंभ किया जाएगा, जिसकी सूचना विभिन्न सूचना माध्यमों से दी जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा कि तय विकास खण्ड के सभी कार्डधारक निर्धारित तिथि से अपने उचित दर विक्रेता की दुकान से उपरोक्त पांचों वस्तुए नियमानुसार निःशुल्क प्राप्त करें। उल्लेखनीय है कि नमक, चना एवं खाद्य तेल का वितरण पोर्टेबिलिटी के माध्यम से नहीं किया जाएगा केवल खाद्यान्न ही पोर्टेबिलिटी के माध्यम से वितरण किया जा सकता है।


गाजियाबाद: कोरोना संक्रमितों की संख्या-12 हुईं
अश्वनी उपाध्याय        गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के मामले में गाज़ियाबाद अब उत्तर प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। शुक्रवार को जनपद में 4 नए संक्रमित मिले।जबकि इस अवधि में कुल 3,918 लोगों की जांच की गई। गाज़ियाबाद में कोरोना के कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 12 हो गई है। प्रदेश में पहले स्थान पर लखनऊ है, जहां 24 कोरोना संक्रमित हैं। दूसरे नंबर कर 20 सक्रिय संक्रमितों वाला पड़ोसी जिला गौतमबुद्ध नगर है।
मार्च 2020 से लेकर अब तक कुल 20,75,460 लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष 55,692 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 55,220 ठीक हो चुके हैं। 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। विदेश से आए 360 के सापेक्ष 52 लोगों के सैंपल लेकर विभाग ने कोरोना जांच के लिए भेज दिए हैं। कुल 112 लोगों की जांच की जा चुकी है। जिले में अब तक 3,352 लोग विदेश से यात्रा करके लौटे हैं।
बीच में थोड़ी खामोशी के बाद, गाज़ियाबाद जिले में टीकाकरण की गति अब तेज होने लगी है। इसका श्रेय ओमिक्रॉन की दहशत के साथ-साथ यूपी सरकार की घर-घर दस्तक योजना को भी दिया जा सकता है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले दस दिन में कोरोनारोधी टीकों की कुल 2,19,744 डोज लगाई गईं हैं। इनमें 78,783 लोगों ने पहली और 1,40,961 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। शुक्रवार को 224 केंद्रों पर 21,402 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया है। अब तक 24.95 लाख लोगों को कोरोनारोधी टीके की 40,28,928 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 24,95,658 को पहली और 15,33,270 लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।

कई विभागों में युवाओं के लिए भर्ती, विज्ञप्ति जारी

कई विभागों में युवाओं के लिए भर्ती, विज्ञप्ति जारी

पंकज कपूर        देहरादून। भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार, तकनीकी योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती आयोजित की गई है। इनमें कुल 76 पदों में जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन उत्तराखंड में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 5 पद, इसके अलावा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण में कनिष्का अभियंता के 10 पद, तथा जल विद्युत निगम में अवर अभियंता प्रशिक्षु के 25 पद और पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता के 11 पद शामिल हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष निर्धारित की गई है। तथा कोविड-19 के महामारी के कोरोना के प्रभाव को लेकर आई सीमा में 1 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी यहां लागू रहेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन में पूरी डिटेल देख सकते हैं।

कश्मीर: न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ

श्रीनगर। कश्मीर में श्रीनगर सहित अधिकांश स्थानों पर पिछली रात मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया। भारत मौमस विज्ञान विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने का अनुमान है। दिल्ली में अगले 3-4 दिन तापमान के गिरे रहने के साथ ही कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो पिछली रात से एक डिग्री कम है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात इस सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही। अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में गुलमर्ग पर्यटन स्थल एकमात्र ऐसा स्थान रहा। जहां न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है।

यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पिछली रात यह शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था। पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।जो घाटी में सबसे सर्द स्थान रहा। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में पारा शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले शहर काजीगुंड में तापमान शून्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जबकि कोकेरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में जम्मू कश्मीर में मुख्यत: शुष्क लेकिन ठंडे मौसम का पूर्वानुमान जताया है।

कोरोना वायरस के 21 नए मामलें सामने आए: यूके

पंकज कपूर         देहरादून। राज्य में आज कोरोना के कुल 21 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,44,442 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 21नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।

जिनमें देहरादून जिले से 15 , हरिद्वार से 2 , नैनीताल जिले से 0, उधमसिंह नगर से 0, पौडी से 1, टिहरी से 0, चंपावत से 0 , पिथौरागढ़ से 1, अल्मोड़ा 2, बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 3,44,442 मरीजों में से 3,30,703 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 6,176 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं। 7,412 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 151 है। इधर रिकवरी रेट 96.01 प्रतिशत पहुंच गया है।

अंजू के समर्थन में वोट डालने की अपील की, आप

राणा ओबराय       चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 22 (सेक्टर 31 से 33) से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार अंजु कत्याल की ओर से जारी जनसंपर्क को लेकर स्थानीय लोगो का खासा समर्थन मिल रहा है। अंजू कत्याल की ओर अपनी सहेलियों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान आज वार्ड के अधीन पड़ते सेक्टर- 32 के निवासियों से घर-घर जाकर सीधा संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान पार्टी के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल के समर्थन में लोगों को वोट डालने के लिए अपील की। इस जनसपंर्क के दौरान लोगो को उनकी समस्याओं का चुनाव जीतने के बाद प्राथमिक तौर पर हल करवाने का भरोसा दिए गया। अंजु कत्याल ने कहा की वह इस वार्ड की पक्की निवासी होने के नाते यहां की समस्याओं से भलीभांति जानकर है और उनका दुखदर्द समझती है। 

उन्होंने कहा कि अभी तक शहर को कांग्रेस और भाजपा ने कुछ नहीं दिया। अंजू कत्याल ने इस जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगो को कहा कि उन्होंने अभी तक कांग्रेस और भाजपा को शहर की नगर निगम में सत्ता पटल पर बिठा कर आजमा कर देख लिए है। उन्होंने लोगों से अपील कि अब वह आम आदमी पार्टी को भी चांस देकर देकर देखे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके भी दिखती है और लोगों की हितैषी पार्टी है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल ने भी सेक्टर वासियों से अपील की कि उन्होंने शहर में लगभग सभी पार्टियों को आजमा के देखा है, अब वह आम आदमी पार्टी को आजमा कर देखें पार्टी की ओर से घोषित योजनाओं को हुबहू लागू किया जाएगा।


अभिनेता अमिताभ ने कोहली का जिक्र किया: मुंबई

अभिनेता अमिताभ ने कोहली का जिक्र किया: मुंबई
कविता गर्ग    
मुबंई। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले स्टार्स में से एक हैं। कई बार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट देख कर एहसास होता है कि अब वो इन सब चीजों में प्रो बन चुके हैं। बिग बी कभी अपनी कविताओं से दिल छू लेते हैं, तो कभी कुछ ऐसा लिखते हैं जिसे पढ़ कर उनके चाहने वालों का दिन बन जाता है। यही नहीं, अगर वो धोखे से पोस्ट में कुछ गलत लिख दें, तो उसे सही भी करते हैं। इतना सब करने के बाजवूद बिग बी के अब तक इंस्टाग्राम पर 29 मिलियन फॉलोअर्स ही हो पाये हैं, जिसका उन्हें थोड़ा दुख भी है। इसलिये उन्होंने नई पोस्ट में अपने फॉलोअर्स की तुलना क्रिकेटर विराट कोहली के फॉलोअर्स से की है। फैंस देखकर हैरान अमिताभ बच्चन को क्रिकेट देखना काफी पसंद है। 
मैच के दौरान वो अकसर टीम इंडिया और विराट कोहली को चीयर करते भी दिखते हैं। शायद यही वजह है कि अपनी नई पोस्ट में उन्होंने विराट कोहली का जिक्र किया है। बात ऐसी है कि अमिताभ बच्चन ने टूक्सिडो में अपनी एक नई फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि उनके फॉलोअर्स क्रिकेटर विराट कोहली से कितने कम हैं। बिग बी लिखते हैं कि 'उसने मुझे ये भेजा और खुद को देखने के लिये कहा। मैंने वैसे ही किया और दूसरों को भी भेजा। ये पोस्ट के पीछे की कहानी है। सच, लेकिन नबंर्स अभी कम हैं। अमिताभ बच्चन पोस्ट में बताते हैं कि विराट कोहली के 160 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और मेरे 29 मिलियन ही है। 
बिग बी की पोस्ट से लग रहा है कि वो अपने फॉलोअर्स बढ़ाने की बहुत कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी विराट कोहली से काफी पीछे हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम पर 29.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं विराट कोहली के 172 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबके फेवरेट बने हुए हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब बच्चन साहब को अपने फॉलोअर्स की चिंता सता रही है। इससे पहले भी वो अपनी पोस्ट में फॉलोअर्स का जिक्र कर चुके हैं। यही नहीं, कुछ वक्त पहले उन्होंने अपनी पोस्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक जोक भी किया था। उस समय भी उनकी पोस्ट खूब वायरल हुई थी। बिग बी की कई पोस्ट ऐसी होती हैं, जिससे पता चलता है कि इतने बड़े स्टार होकर भी वो आपकी और हमारी तरह ही सोचते है। 

उर्फी ने इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए
कविता गर्ग     
मुबंई। बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर दो मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिये हैं। ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया था। अब उर्फी जावेद ने इसे लेकर अपनी एक बैकलेस फोटो शेयर की है। फोटो के साथ उर्फी ने सभी को शुक्रिया भी कहा है। उर्फी जावेद ने अपनी बैक की तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर में उर्फी ऑफ व्हाइट, लाइम येलो और पर्पल कलर की बैकलेस ड्रेस पहने नजर आ रहे हैं। ड्रेस में हार्ट शेप बनी है, जिसमें उनकी येलो ब्रा देखी जा सकती है। उर्फी जावेद ने कैमरा के अपोजिट अपना चेहरा रखा है और वह हाथों से हार्ट शेप बना रही हैं। 
हैैरान अपनी तस्वीर के कैप्शन में उर्फी जावेद ने लिखा, ''2 मिलियन का परिवार। सभी को शुक्रिया। सिर्फ प्यार। इससे पहले उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में भी वह फैंस को शुक्रिया कहती नजर आ रही थीं। वैसे बिग बॉस ओटीटी में नजर आने के बाद उर्फी जावेद को पॉपुलैरिटी मिली है। उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस और आउटफिट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके अजब-गजब ड्रेसिंग सेंस और आउटफिट को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल भी किया जाता है। कभी वह एयरपोर्ट पर बिना बटन लगाए पैंट पहने नजर आती हैं। तो कभी मोज़े से ब्रा बना लेती हैं। कुछ दिनों पहले उर्फी ने दुपट्टे से बना टॉप पहना था, जिसको लेकर उनका काफी मजाक उड़ा था। 

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

11 परिंदों के साथ 2 लोगों को अरेस्ट किया, सफलता

पंकज कपूर      देहरादून। वन विभाग के लिए जहां अवैध खनन, अवैध कटान एवं जल जीव जंतु वन्य संरक्षण जहां बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। वही, अब परिंदों के दुश्मन भी वन विभाग के लिए नई मुसीबत पैदा कर रहे हैं। ताजा मामले में वन विभाग की टीम ने खटीमा क्षेत्र में 11 परिंदों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वन क्षेत्राधिकारी रनसाली रेंज प्रदीप धौलाखण्डी के नेतृत्व में रनसाली वन रेंज की टीम ने गश्त के दौरान कुलदीप सिंह निवासी लामाखेडा़ व रवि सिंह निवासी गूलरभोज, के पास से,स्थान लामाखेडा़ स्थित घर से छापा मार कर 11 पक्षी सुक, तोता”,जिन्दा बन्दी हालत में कपड़ों के थैले में बन्द बरामद किए।

वन विभाग की टीम के द्वारा पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने ये तोते जंगल के पास से खेतों में जाल बिछा कर पकड़े। अभियुक्तों के पास से एक प्लास्टिक का जाल व तोतों को पकड़ कर रखने वाले कपड़े के 61थैले बरामद हुए। वन विभाग की टीम में पकड़े गए दोनों आरोपियों को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं के तहत न्यायालय सितारगंज की कोर्ट में पेश किया। वन टीम में वन दरोगा भूपाल सिंह ,राकेश पन्त ,वन बीट अधिकारी लाल सिंह नेगी,विनोद मेहता ,गोविन्द सिंह कोरंगा व खुशाल सिंह फर्तयाल आदि मौजूद थे।

अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज 

पंकज कपूर     देहरादून। मसूरी स्थित आईटीबीपी अकादमी में तैनात सिपाही से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पहले अकादमी के अफसरों को सूचना दी थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मसूरी थाने में सहकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। मसूरी कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह घटना पांच दिसंबर की है। रविवार को महिला सिपाही आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर स्थित अपने परिचित सिपाही मोहन सिंह दानू के कमरे में गई थी। आरोप है कि वहां मोहन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। 

पीड़िता ने इस घटना के दो दिन बाद सात दिसंबर को सुबह पौने 11 बजे अपने अफसरों को जानकारी दी। पीड़िता के मुताबिक, उसे आठ दिसंबर को अकादमी में बताया गया कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। पीड़िता को इस पर विश्वास नहीं हुआ। इसलिए, वह खुद पुलिस थाने में पहुंच गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, महिला सिपाही बॉक्सिंग खिलाड़ी भी है। वह अकादमी की केंद्रीय टीम से संबद्ध है। पीड़िता की शादी नहीं हुई है। जबकि, आरोपी सिपाही शादीशुदा है। उधर, मामले का पता लगते ही आरोपी सिपाही की पत्नी और बाकी लोग मसूरी पहुंच गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता और आरोपी दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। वे खेल गतिविधियों के दौरान एक-दूसरे से मिले। परिचित होने के चलते ही पीड़िता रविवार को आउट-पास लेकर अकादमी के बाहर आरोपी के कमरे में गई थी।

'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का नारा

'छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का नारा 
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत ‘साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 प्रतिशत मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने’ का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही भाजपा का असली नारा है।
उन्होंने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि भाजपा का असली नारा- छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ! गौरतलब है कि लोकसभा में बृहस्पतिवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी भाजपा सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है।
समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं है।
योजना के तहत 2014-15 में शुरूआत के बाद से कोविड प्रभावित वर्ष को छोड़कर अब तक आवंटित राशि का राज्यों द्वारा केवल 25.15 प्रतिशत खर्च करने को ‘दुखद’ बताया है और कहा है कि यह उनके खराब ‘कार्य निष्पादन’ को प्रदर्शित करता है।
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014-15 में योजना की शुरूआत के बाद से कोविड वाले वर्ष 2019-20 और 2020-21 को छोड़कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (बीबीबीपी) योजना के तहत कुल आवंटन 848 करोड़ रूपये था और उक्त अवधि में राज्यों को 622.48 करोड़ रूपये जारी किये गए थे।

प्रियंका की वीडियो ने देशवासियों को गुस्से से भरा
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत तेरह लोगों के हेलिकॉप्टर हादसे हासचिव प्रियंका गांधी के एक वीडियो ने देशवासियों को गुस्से से भर दिया है।
वीडियो में वो गोवा में कुछ आदिवासी महिलाओं के साथ डांस कर रही हैं। इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने  प्रियंका गांधी तंज कसना भी शुरू कर दिया है। बीजेपी के आईटी इंचार्ज अमित मालवीय ने वीडियो शेयर करते हुए घेराव किया है।
गोवा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसीलिए एक दिन पहले प्रियंका गांधी गोवा दौरे पर गई थीं। वह आदिवासी महिलाओं के बीच पहुंचीं तो उन्हें लुभाने के लिए उनके पारंपरिक नाच में शामिल हो गईं।

'राजद्रोह' कानून के संदर्भ में कोई टिप्पणी नहीं: चिदंबरम
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने राजद्रोह के कानून के संदर्भ में विधि मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से लोकसभा में दी गई जानकारी को लेकर शनिवार को उनपर कटाक्ष किया। पूर्व गृह मंत्री ने ट्वीट किया कि विधि मंत्री ने कहा कि राजद्रोह से संबंधित कानून को निरस्त करने का कोई भी प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास नहीं है।
उन्होंने यह नहीं बताया कि गृह मंत्रालय के पास ये प्रस्ताव जरूर है कि राजद्रोह के कानून के तहत बहुत सारे निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने रिजिजू पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि विधि मंत्री ने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से राजद्रोह के कानून के संदर्भ में कोई टिप्पणी किए जाने का कोई रिकॉर्ड नहीं है। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह उच्चतम न्यायालय की कार्यवाही की खबरें अखबारों में नहीं पढ़ते।
गौरतलब है कि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि राजद्रोह से जुड़ी भारतीय दंड संहिता की धारा 124ए को हटाने से संबंधित कोई प्रस्ताव गृह मंत्रालय के पास विचाराधीन नहीं है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि धारा 124ए से संबंधित ‘कानून का सवाल’ उच्चतम न्यायालय के पास लंबित है।
एआईयूडीएफ के नेता बदरुद्दीन अमजल ने उनसे सवाल किया कि क्या उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में राजद्रोह से संबंधित कानून को औपनिवेशिक करार दिया है और कहा है कि इस कानून का दुरुपयोग हो रहा है। इसके जवाब में विधि मंत्री ने कहा, ”उच्चतम न्यायालय के किसी फैसले या आदेश में ऐसी टिप्पणी नहीं है।
'शिखर सम्मेलन' में शामिल रहे भूपेश, मौन रखा
दुष्यंत टीकम 
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहाँ राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में राष्ट्रीय न्यूज चैनल द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और शहीद अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राजनीति में जब आया तो यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना है। सिक्वेन्सिंग रिपोर्ट आई सामने जनता की हक की लड़ाई लड़ना है, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका जनता ने दिया है, यह मेरा सौभाग्य है।  आगे सीएम भूपेश बघेल ने कहा - नक्सल प्रभावित प्रदेश में रहा हूँ, डरता तो मैं नही साहब, झीरम घाटी की घटना के बाद से मौत से भी डर नही लगता। गुजरात मॉडल क्या है, 7 साल से हम लोग ढूंढ रहे मिलता नहीं। 
पीएम आवास योजना पर ये बोले सीएम भूपेश बघेल, पीएम आवास योजना पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है केंद्र हमारा पैसा नहीं दे रही है। ना के कारण इस होटल को किया गया सील राहुल जी कहते थे कि हमारी जब सरकार बने तो लोगो को लगे कि आम जनता की सरकार है, सरकार पर जनता ने विश्वास किया। बम्पर जीत, 3 चौथाई बहुमत मिला, सबसे पहला काम, एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय गये. कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी का, फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया।
 सीएम भूपेश बघेल किसानों का प्रोटेस्ट खत्म नहीं स्थगित हुआ है, केंद्र सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है, 15 लाख जुमला साबित हुआ, 2 करोड़ रोजगार जुमला साबित हुआ। इतिहास से सीखना चाहिए, जीना नहीं चाहिए, मैं किसान हूँ, मैं जानता हूँ, वो दौर था जब फसल एमएसपी से ज्यादा मूल्य पर बिकता था तब सरकार एमएसपी पर खरीदती थी।

राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा, कसा तंज: सपा 

संदीप मिश्र      लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की दशकों से लंबित पड़ी सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का काम पूरा करने का श्रेय सत्तारूढ़ योगी सरकार द्वारा लेने पर तंज कसते हुये शनिवार को कहा कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार में पूरा हो गया था। शेष बचे काम को पूरा करने में भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिये। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर में इस परियोजना का आज दोपहर लोकार्पण करेंगे। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिये। सपा अध्यक्ष ने दावा किया, “2022 में फिर सपा का नया युग आएगा, विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा। सपा का काम जनता के नाम।

सीडीएस व मधुलिका की अस्थियां विसर्जित की

पंकज कपूर      देहरादून। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित वीआईपी घाट पर शनिवार को गंगा में विसर्जित कर दी गयी। दिल्ली से रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई।

विसर्जन की प्रक्रिया मायाराम पण्डा फर्म के आदित्य वशिष्ठ और अभिनव वशिष्ट ने पूर्ण कराई। इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय टम्टा, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई आदि मौजूद रहे। 

रावत दंपती की अस्थि कलश लेकर दिवंगत रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां लेकर उनकी पुत्री कृतिका और तारिणी हरिद्वार में वीआईपी घाट पहुंची, जहां सैन्य सम्मान और विधि विधान के साथ अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। 

हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गवाईं, 4 जवानों की पहचान 

कुन्नूर। तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय वायुसेना के सभी 4 जवानों की पहचान कर ली गई है। 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसी के साथ अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो गई है। अधिकारियों के अनुसार आज उनके पार्थिव शरीर को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सभी का सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विंग कमांडर चौहान के पार्थिव शरीर को आगरा ले जाया जाएगा। जेडब्ल्यूओ दास के पार्थिव शरीर को वायुसेना के विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा। एल/एनके बी साई तेजा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु ले जाया जाएगा। वहीं एल/एनके विवेक कुमार के पार्थिव शरीर को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

क्रिकेट: होबार्ट में खेला जाएगा 5वां और अंतिम टेस्ट

क्रिकेट: होबार्ट में खेला जाएगा 5वां और अंतिम टेस्ट

मोमीन मलिक  

होबार्ट। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच अगले महीने होबार्ट में खेला जाएगा। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शनिवार को पुष्टि की कि यह मैच 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह दिन रात्रि टेस्ट मैच होगा। होबार्ट पहली बार एशेज टेस्ट की मेजबानी करेगा। पहले यह टेस्ट मैच इन्हीं तिथियों में पर्थ में होना था लेकिन पश्चिम आस्ट्रेलिया में कोविड-19 से जुड़े पृथकवास और प्रांतीय सीमा प्रतिबंधों को देखते हुए इसका आयोजन दूसरे स्थान पर करने का फैसला किया गया था। होबार्ट में यह 2016 के बाद पहला टेस्ट मैच होगा। यहां खेले गये पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को पारी और 80 रन से हराया था।

एशेज श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच ब्रिसबेन में खेला गया। दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से एडीलेड में खेला जाएगा जो दिन रात्रि मैच होगा। मेलबर्न में 26 दिसंबर से ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट खेला जाएगा। जबकि सिडनी पांच जनवरी से चौथे टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।


वजन घटाने में लाल केले का सेवन फायदेमंद, जानिए
आपने आज तक अपना वजन बढ़ाने के लिए तो केले का सेवन कई बार किया होगा। लेकिन क्या आपने कभी वजन घटाने के लिए भी केला खाया है? पीला, नीला नहीं इस बार बात हो रही है लाल केले की। लाल केले में मौजूद प्राकृतिक गुण शरीर को पोषण देने के साथ कई बीमारियों से भी रक्षा प्रदान करते हैं। पीले केले के मुकाबले लाल केला थोड़ा नरम और मीठा होता है। साथ ही यह आकार में छोटा होता है। इसका वैज्ञानिक नाम मूसा एकुमिनाटा है। इसे “रेड डक्का” नाम से भी जाना जाता है। लाल केला खाने में जितना स्वादिष्ट होता है सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद भी माना जाता है। इसमें सामान्य केले की तुलना में कहीं अधिक बीटा-कैरोटीन पाया जाता है। 
बीटा-कैरोटीन धमनियों में खून का थक्का जमने नहीं देता है। ये कैंसर और दिल से जुड़ी बीमारियों को भी दूर रखने में मददगार है। आइए जानते हैं लाल केला खाने से शरीर को मिलते हैं कौन से फायदे। लाल केला खाने के फायदे।
ब्लड प्रेशर: लाल केले में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है। रोजाना लाल केले का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। इसमें मौजूद पोटैशियम दिल से जुड़े खतरों को भी कम करने में मददगार हो सकता है।
एनिमिया का खतरा करें दूर: लाल केले में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा इसका सेवन करने से विटामिन बी6 की आपूर्ति भी हो जाती है। बी6 की कमी से ही एनिमिया होने का खतरा बढ़ता है।
किडनी के स्टोन से बचाव: लाल केले में भरपूर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जो किडनी में स्टोन को बनने से रोकता है। इसके अलावा ये दिल से जुड़ी बीमारियों और कैंसर जैसे रोग से भी सुरक्षा देता है। इसके नियमित सेवन से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं।
एनर्जी लेवल: पीले केले की ही तरह लाल केला खाने से शरीर की एनर्जी तेजी से बूस्ट होती है। लाल केला नेचुरल शुगर का एक बहुत बढ़िया स्त्रोत है। इसमें फ्रुस्टोस, सरकोस और ग्लूकोस होता है जो कि शरीर को तत्काल ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है। इसे खाने से मेटाबॉलिज्म में भी सुधार होता है।

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

शनिवार-रविवार को बंद बैंक, इंटरनेट बैंकिंग ठप

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी सूचना है। शनिवार को आप एक निश्चित अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। बता दें इन दो दिनों के लिए बैंक की शाखाएं भी बंद होंगी। शनिवार को सेकेंड सैटरडे और रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के यूजर निर्धारित रखरखाव गतिविधियों के कारण शनिवार और रविवार को कुल 300 मिनट की अवधि के लिए इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, यूपीआई जैसी विभिन्न सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, "हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ रहें क्योंकि हम बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हैं।" इसने आगे कहा, "हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 4:30 बजे (300 मिनट) तक प्रौद्योगिकी उन्नयन का कार्य करेंगे। इस अवधि के दौरान, होगा। अनुपलब्ध। हमें असुविधा के लिए खेद है और आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ रहें।
SBI का देश भर में 22,000 से अधिक शाखाओं और 57,889 से अधिक एटीएम के साथ सबसे बड़ा नेटवर्क है। इस बीच, भारतीय स्टेट बैंक में हालिया डिजिटल लेनदेन पंक्ति का जवाब देते हुए, बैंक ने एक बयान में कहा कि वह अपने मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) ग्राहकों से डिजिटल लेनदेन के लिए कोई लेनदेन शुल्क नहीं लेता है, जिसमें यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उपयोग करने वाले लेनदेन शामिल हैं। (यूपीआई) और रुपे डेबिट कार्ड शामिल हैं।

पिनका-ईआर का सफल परीक्षण किया: डीआरडीओ
अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। पिनाका रॉकेट लांचर प्रणाली की क्षमता को बढ़ाते हुए डीआरडीओ ने शनिवार को उन्नत संस्करण पिनाका-ईआर (विस्तारित रेंज) का सफल परीक्षण किया। शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे बैंक, सूचना जारीपोखरण रेंज पर हुए इस मल्टी बैरल रॉकेट लांचर सिस्टम का परीक्षण पूरा हुआ। डीआरडीओ ने इसे पुणे की आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) व हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लेबोरेटी(एचईएमआरएल) के साथ मिलकर डिजाइन किया है। 
इस तकनीकी को भारतीय उद्योग क्षेत्र को हस्तांतरित कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका, सुनवाई आगे बढ़ी, अब इस तारीख को होगी जानकारी के मुताबिक, ईआर पिनाका पिछले एक दशक से सेना में सेवा दे रही पिनाका का उन्नत संस्करण है। इस प्रणाली को नई टेक्नोलॉजी के साथ उभरती आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 


वाट्सएप एप के अपने नए फीचर लागू, लोकप्रिय
  अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। लॉन्च होने के बाद से ही काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। ये अभी भी काफी पॉपुलर बना हुआ है। इसकी एक वजह भी है। ये लगातार नए-नए फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए जारी करता रहता है।  आने वाले टाइम में भी इसमें कई फीचर्स को ऐड करने वाला है। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस ऐप पर मजेदार हो जाएगा। यहां पर आपको ऐसे ही कुछ फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो साल 2022 में हमें देखने को मिल सकते हैं। 
अपडेटेड डिज़ाइन के साथ टेस्ला का नया साइबरट्रक टेस्ट ट्रैक, जानें भारत में कब होगी। यह धांसू गाड़ी लॉन्च वॉट्सऐप में जल्द फीचर आ सकता है। इसको लेकर ने रिपोर्ट किया है। इस फीचर से यूजर को ग्रुप के अंदर भी ग्रुप क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। सब-ग्रुप भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगा। इस फीचर से यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट कर पाएंगे। ये फीचर जल्द हमें इस ऐप में देखने को मिल सकता है। ये फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम के मैसेज रिएक्शन जैसा ही है। लास्ट सीन वॉट्सऐप का काफी पॉपुलर फीचर है। इससे आप यूजर्स की लास्ट सीन देख सकते हैं कि वो प्लेटफॉर्म पर लास्ट टाइम कब एक्टिव हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें कंपनी बदलाव कर सकती है। इसमें सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन दिया जा सकता है। अभी इसे सभी के लिए विजिबल या सभी के लिए हाइड करने का ऑप्शन दिया गया है। 
मैसेज को वॉट्सऐप में पिछले साल ही लाया गया था। इस फीचर से 7 दिन के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं। टाइम लिमिट को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसे बढ़ाकर 90 दिन किया जा सकता है। ये कुछ फीचर्स थे जो हमें जल्द वाट्सएप पर देखने को मिल सकते हैं। इन फीचर्स से आपका चैटिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाएगा।

दिल्ली: वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला मिला

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट के रूप में आए ओमिक्रॉन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का अब एक दूसरा मामला सामने आया है। कोरोना की दोनों खुराक ले चुका व्यक्ति जिंबाब्वे से आया था और उसने कुछ दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका की यात्रा की थी। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक और मरीज सामने आया है। ओमिक्रॉन के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाला पहला मरीज रांची का निवासी है और उसने 2 दिसंबर को कतर एयरवेज की उड़ान में तंजानिया से दोहा और वहां से दिल्ली की यात्रा की थी। वह व्यक्ति एक सप्ताह के लिए दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में भी रहा था।

मरीज को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) नारायण अस्पताल में आइसोलेट किया गया था। ताजा मामले के साथ, भारत ने अब तक नए वेरिएंट के 33 मामले दर्ज किए हैं, जिसने दुनिया भर में चिंता पैदा कर दी है। शुक्रवार को, दिल्ली में कोरोना वायरस के 41 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 14,41,610 हो गए। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पॉजिटिविटी दर 0.07 प्रतिशत है। राष्ट्रीय राजधानी में 10 दिसंबर तक कुल 2,38,58,032 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार किया: रूस

ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार किया: रूस
सुनील श्रीवास्तव        मास्को। रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया है। सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ टीका तैयार कर लिया गया है लेकिन मुख्य टीके को बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है।

 सेंटर के निदेशक अलेक्जेंडर गिंट्सबर्ग ने कहा, “इसे कोरोना वायरस के पिछले सभी वेरिएंट के खिलाफ तैयार किया गया है। लेकिन मुख्य टीका बदलने का अभी तक कोई कारण नहीं है।

लेबनान: संग्रहीत हथियारों में विस्फोट, कई लोगों की मौंत

अखिलेश पांंडेय     बेरूत। दक्षिणी लेबनान में शुक्रवार रात एक शरणार्थी शिविर में फलस्तीन के हमास समूह के लिए संग्रहीत कर रखे गए हथियारों में विस्फोट होने से कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने यह खबर दी है। लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि फिलहाल अधिकारियों को हताहतों की सटीक संख्या मालूम नहीं है लेकिन बंदरगाह शहर टाइर में बुर्ज शामली शिविर में करीब 12 लोगों की मौत की आशंका है।

इससे पहले शुक्रवार को, शिविर के निवासियों ने कहा कि धमाकों से शिविर दहल गया। साथ ही कहा कि धमाके किस कारण से हुए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। निवासियों ने बताया कि मौके पर कई एंबुलेंस भेजी गईं। शुरुआती खबरों में कहा गया कि डीजल टैंकर में आग गई जो फलस्तीनी चरमपंथी समूह द्वारा नियंत्रित पास की मस्जिद तक फैल गई। निवासियों के मुताबिक आग से कुछ हथियारों में विस्फोट हो गया जिन्हें संभवत: मस्जिद के भीतर जमा करके रखा गया था। नेशनल न्यूज एजेंसी (एनएनए) ने कहा कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी जिससे लोगों के शिविर में प्रवेश करने या वहां से निकलने पर रोक लग गई है। एनएनए ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में सरकारी अभियोजक ने सुरक्षा एजेंसियों और हथियार विशेषज्ञों से हमास के हथियार भंडारण स्थल का निरीक्षण करने को कहा है।

राघवन को कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया

सुनील श्रीवास्तव       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन को पदोन्नत करते हुए उन्हें शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय का प्रमुख बनाया। बाइडन के राघवन को पदोन्नत करने की घोषणा से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्मिकों के कार्यालय की निदेशक (डब्ल्यूएच पीपीओ) कैथी रसेल को संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की अगली कार्यकारी निदेशक नियुक्त करने के इरादे की घोषणा की।

बाइडन ने कहा कि कैथी के नेतृत्व में व्हाइट हाउस पीपीओ ने लोगों की नियुक्ति में विविधता एवं तेजी के रिकॉर्ड तोड़े और यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर काम किया कि देश की संघीय सरकार अमेरिका को प्रतिबिंबित करे। उन्होंने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि पहले ही दिन से कैथी के साथ मिलकर काम कर रहे गौतम राघवन पीपीओ के नए निदेशक होंगे और इस बदलाव से हम एक दक्ष, प्रभावी, भरोसेमंद और विविध संघीय कार्यबल का निर्माण करने में सक्षम होंगे।

'लोकतंत्र' का हथियार के रूप में इस्तेमाल, आरोप

अखिलेश पांडेय      बीजिंग/ वाशिंगटन डीसी। चीन ने अमेरिका पर “विभाजन और टकराव को भड़काने” के लिए लोकतंत्र को “जनसंहार के हथियार” के रूप में इस्तेमाल करने का शनिवार को आरोप लगाया और बाइडन प्रशासन द्वारा आयोजित लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन की आलोचना की। चीन ने इस सम्मेलन को उसके उदय को रोकने और अलग-थलग करने के लिए, अमेरिका द्वारा बनाया जा रहा एक नए मोर्चा करार दिया। दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 100 से अधिक नेताओं ने भाग लिया। यह सम्मेलन निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने, मानवाधिकारों की रक्षा और भ्रष्टाचार से लड़ने में प्रगति का मूल्यांकन करने के आह्वान के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। अमेरिका ने चीन और रूस को आमंत्रितों की सूची से हटा दिया था लेकिन बीजिंग स्वशासी द्वीप ताइवान को आमंत्रित किए जाने पर गुस्से में है, जिसे चीन ने ‘वन चाइना’ नीति का घोर उल्लंघन बताया, चीन ताइपे को चीनी मुख्य भूभाग का अभिन्न अंग मानता है।

चीनी विदेश मंत्रालय, जो पिछले कुछ हफ्तों से शिखर सम्मेलन पर लगातार हमला बोल रहा है, ने अमेरिका पर लोकतंत्र के नाम पर विभाजन का आरोप लगाते हुए एक लंबा बयान जारी किया। बयान में कहा गया कि लोकतंत्र के नाम पर बंटवारे और टकराव को भड़काना इतिहास में लौटना है, और यह दुनिया में उथल-पुथल और आपदा के अलावा कुछ नहीं लाएगा। उसने कहा कि लंबे समय से, अमेरिका अपनी राजनीतिक व्यवस्था और मूल्यों को दूसरों पर थोपता रहा है, तथाकथित “लोकतांत्रिक सुधारों” पर जोर देता रहा है, एकतरफा प्रतिबंधों का दुरुपयोग करता रहा है और “रंग क्रांतियों” को उकसाता रहा है, जिसके “विनाशकारी परिणाम” हुए हैं। बयान में कहा गया कि लोकतंत्र अमेरिका द्वारा अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनसंहार का एक हथियार बन गया है। साथ ही कहा कि अमेरिकी ‘लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन’ ने “वैचारिक रेखा खींची है और लोकतंत्र को एक उपकरण तथा एक हथियार में बदल दिया है।

'युद्धपोत' के कार्यकारी अधिकारी को बर्खास्त किया

सुनील श्रीवास्तव      वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी नौसेना के एक कमांडर को कोविड-19 रोधी टीका लगवाने और जांच कराने से इनकार करने पर युद्धपोत के कार्यकारी अधिकारी के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के कैप्टन तथा ‘नेवल सर्फेस स्क्वॉड्रन 14’ के कमांडर केन एंडरसन ने कमांडर लूसियन किंस को विध्वंसक युद्धपोत यूएसएस विंस्टन चर्चिल पर उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि किंस टीका लगवाने से इनकार करने पर बर्खास्त किये गए नौसेना के पहले अधिकारी हैं। नौसेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कमांडर जेसन फिशर ने गोपनीयता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए किंस को कमान से मुक्त करने का सटीक कारण बताने से इनकार कर दिया।

फिशर ‘नेवल सर्फेस फोर्स अटलांटिक’ के प्रवक्ता हैं। उन्होंने कहा कि बर्खास्तगी का कारण यह था कि किंस ने कानूनी आदेश का पालन करने में विफल रहने के बाद अपने कर्तव्यों को निभाने में अक्षमता प्रकट की। हालांकि, अन्य अधिकारियों ने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किंस ने टीका लगवाने के आदेश का पालन करने व संक्रमण की जांच कराने से इनकार कर दिया था। एक अधिकारी ने बताया कि किंस ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए छूट मांगी थी, जिससे इनकार किया गया। किंस उस इनकार के खिलाफ अपील कर रहे हैं। पेंटागन ने सेना के सभी अंगों के कर्मियों के लिये टीकाकरण अनिवार्य किया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-54, (वर्ष-05)
2. रविवार, नवंबर 12, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै., अधिकतम-22+ डी.सै.।  
बर्फबारी व शीतलहर के साथ कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...