युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा
संदीप मिश्र
मुरादाबाद। मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट चलने की आम शिकायतें हो चुकी है। लेकिन, इस मामले में पुलिस का रवैया संजीदा नहीं दिख रहा है। फिलहाल, इसी मामले में मझोला थाना की मंडी चौकी क्षेत्र में मोहल्ले वालों ने एक मसाज सेंटर में युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा और उसे पुलिस को सौंपा। यही नहीं इस दौरान मोहल्ले में काफी हंगामा भी हुआ।
प्रकरण में मोहल्ले के ही उमेश कुमार शर्मा ने मझोला थाने में युवती समेत तीन लोगों को नामजद किया है। इसमें प्रथम मंडी गेट के सत्येंद्र कुमार और हरथला की युवती है। मंडी पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि युवती को 7 साल की कम सजा वाले केस में जेल तो नहीं भेजा गया है पर, उसे निजी मुचलके पर छोड़ा गया है। जबकि गिरफ्तार युवक सत्येंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में हरथला मोहल्ले का ही लक्की भी नामजद है।
प्रथम मंडी गेट के निवासी उमेश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया है कि मसाज सेंटर सत्येंद्र कुमार के घर में चलता है। इसका संचालन मेहताब नाम का व्यक्ति करता है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि मसाज सेंटर में सेक्स रैकेट का धंधा काफी दिनों से चल रहा है लेकिन, इस बार पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। जबकि मोहल्ले वाले कई बार विरोध भी कर चुके हैं। मसाज सेंटर के अंदर युवक और युवती के आपत्तिजनक परिस्थिति में पाए जाने पर मोहल्ले के लोग गुस्से में थे।
गजरान सिंह, नेपाल सिंह चौहान, राजीव कुमार, उमेश कुमार शर्मा समेत काफी संख्या में इन लोगों को मझोला थाने ले जाकर पुलिस के सुपुर्द किया है। इस प्रकरण में नामजद लक्की अभी तक फरार है। मंडी चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मसाज सेंटर का संचालन सत्येंद्र कुमार के घर में होता है, उसमें मेहताब नाम का व्यक्ति सहयोग जरूर करता है। मेहताब कहा का रहने वाला है, इस बारे में उन्होंने कहा जानकारी की जा रही है।