मंगलवार, 23 नवंबर 2021

चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित की

चुनाव प्रक्रिया को लेकर बैठक आयोजित की

दुष्यंत टीकम           रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया को लेकर निर्वाचन आयोग ने बैठक आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने की। इस बैठक में सभी 10 जिलों के कलेक्टर और एसपी मौजूद रहे। बैठक में आचार संहिता, प्रशासनिक, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई। जिसके बाद माना जा रहा है कि 15 नगरीय निकायों में कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है। क्योंकि निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा कि 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय का चुनाव संपन्न कराया जाना है। इसलिए इन सभी चुनावों के लिए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। चुनाव आयुक्त ने कलेक्टरों और एसपी को चुनाव प्रक्रिया पूरी जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि चुनाव कोरोना नियमों के तहत होंगे। ऐसे में कोविड के सभी नियमों को फॉलों किया जाएगा।

सीएम पुष्कर की अध्यक्षता में संपन्न हुईं बैठक

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सचिवालय में आयोजित बैठक में जनहित में तमाम महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट बैठक के सम्मुख कुल 30 मामले सामने आए थे जिसमें से नई खेल नीति समेत 28 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। खेल नीति-2021 के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने लागई मुहर। होमस्टे योजना की नियमावली में किया गया संशोधन। केदारनाथ में निविदा को बढ़ाने का लिया फैसला।

ट्रांसमिशन लाइन निर्माण के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन को किया गया एडॉप्ट। पीआरडी जवानों को मिलेगा 2100 रुपये वेतन बढ़ाया गया। राशन डीलरों को भी मिली बड़ी सौगात प्रति कुंतल 50 दिया जाएगा मुनाफा। स्वास्थ्य विभाग में लैब, एक्सरे टेक्नीशियन की नोकरी के लिए अनुभव की बाध्यता हुई समाप्त। उत्तराखंड खेल नीति को मिली केबिनेट से मंजूरी। राज्य परिवहन निगम की बसों में राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मिलेगी फ्री यात्रा सुविधा। भोजन माताओ के वेतन में 1 हजार की बढ़ोतरी करने का लिया फैसला। पीआरडी जवानों का 21 सो रुपये की बृद्धि कैबिनेट ने की मंजूर। वन विकास निगम में स्केलर के पद पर एसीपी करने का लिया निर्णय।

भूमि विनियमितयीकरण को मंजूरी। पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए केविटी पार्किंग को मंजूरी। बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के चलते सहमति के आधार पर सर्किल रेट के 2 गुना भुगतान किया जाएगा।मेडिकल की फीस इसी वर्ष से लागू होगी। प्रत्येक न्याय पंचायत में 6500 लाभार्थियों को मधु ग्राम के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 20 बॉक्स दीए जाएंगे।

मेगा टैक्सटाइल पार्क पालिसी में किया गया संसोधन। इको टूरिज्म में 9 पद किये गए सृजित। लॉकडाउन के समय मे बंद शराब की दुकानों में राजस्व को किया गया माफ। सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट में संसोधन। विधानसभा सत्र के लिए पूर्व में घोषित तिथियों को लिया वापिस।

सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया

सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया 
बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों में उत्तर प्रदेश सचल पुस्तक परिक्रमा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम जनपद प्रयागराज में दो दिवसीय सचल पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन 23 व 24 नवम्बर 2021 तक किया जा रहा है। इस पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री के कर-कमलों से 23 नवम्बर, 2021 को किया गया है। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सचल पुस्तक प्रदर्शनी प्रयागराज के विभिन्न स्थानों जैसे- इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, आनंद भवन, कलेक्टेªट परिसर आदि पर उपस्थित रहेगी। 
इस पुस्तक परिक्रमा में स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले महापुरूषों के जीवनचरित के अतिरिक्त ज्ञान-विज्ञान एवं साहित्य की रोचक पुस्तकें उपलब्ध है। इन पुस्तकों से आमजन मानस के साथ-साथ बच्चे, विद्यार्थी, शिक्षक एवं शिक्षाविद आदि लाभान्वित होंगे। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी पुस्तकों का विशिष्ट संकलन प्रदर्शित किया गया है। एन.बी.टी. के उत्तर प्रदेश पुस्तक प्रोन्नयन केन्द्र, लखनऊ से जुड़े अधिकारी व्यापार प्रतिनिधि/सहयोगी/वितरक/पुस्तकालयाध्यक्षों से मुलाकात/चर्चा हेतु उपलब्ध रहेंगे। उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने कुछ पुस्तकें भी खरीदी। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पुस्तक प्रोन्नयन एवं प्रकाशन के क्षेत्र में कार्यरत है। 
नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया 51 भारतीय भाषाओं में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों का प्रकाशन एवं वितरण करता है। ट्रस्ट विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र सरकार के सहयोग से देशभर में सचल पुस्तक प्रदर्शनी सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों तक पुस्तकों को सुलभ करने में कार्यरत है।

माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक की
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में माघ मेला-2022 की तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को माघ मेला-2022 कोे दिव्य, भव्य तथा सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों को समय से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, मेला प्राधिकरण, गंगा प्रदूषण सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने कहा कि कार्य को पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। बैठक में मेले की तैयारियों की प्रगति के बारे में जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने विस्तार से जानकारी दी। मण्डलायुक्त ने पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बंध में भी व्यवस्थित कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है। 
उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों के लिए चेंजिंग रूम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भी कार्य योजना के अनुसार कार्य कराये जाने का निर्देश दिया है। माघ मेला क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बाटा गया है। इस अवसर पर डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, अपर आयुक्त श्री एम.पी सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

'बौद्ध धर्म सभ्यता', बिटिया की शादी: दिनेश
सत्येंद्र पंवार           
मेरठ। हिंदू धर्म को धता बताकर भारत में लगातार एससी एसटी ओबीसी समाज के लोग बोद्धिष्ट समाज तरीके से जीवन यापन कर रहे है। बामसेफ के कार्यकर्ता दिनेश कुमार ने अपनी बिटिया की शादी 'बौद्ध धर्म' तरीके से की।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी इस कार्यक्रम में देर रात से पहुंचे और देखकर चकित रह गए कि चारों और अरोमा गार्डन गढ रोड पर महापुरुषों की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगी हुई थी और बढ़ी चहल-पहल बनी हुई थी। क्रांतिकारी बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे के पहुंचते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 
आर डी गादरे ने कहां की आज हमारे भारत देश में सांप्रदायिक माहौल लड़ाई दंगे करा कर कुछ षड्यंत्रकारी देश पर कब्जा किए हुए हैं और लगातार आगे भी करने का षड्यंत्र रच रहे हैं। मूल निवासियों के हक अधिकार लोकतंत्र आज खतरे में है। भारत देश में जहां मुस्लिम समाज का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार लगातार कर रही है। वहीं दूसरी ओर एससी एसटी ओबीसी के लोग हिंदू धर्म को कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार भी और पुराने ग्रंथों के अनुसार भी हिंदू कोई धर्म नहीं है। लेकिन आज केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार तमाम भारत में हिंदूवादी संगठनों ने आतंक मचा के रखा है। 
चाहे एसी समाज हो एस टी समाज हो या मुस्लिम समाज हो या ओबीसी समाज हो माइनॉरिटी पर भी अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। आज समाज में चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। बेरोजगारी महंगाई उत्पीड़न से समाज दुखी है। आज धर्म की लड़ाई में जातियों में उलझा कर केंद्र और राज्य सरकार अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहती है। लेकिन आज समाज के हर व्यक्ति को जागरूक होना पड़ेगा और अपने हक अधिकार के लिए भारतीय संविधान को लोकतंत्र को बचाने के लिए जागना होगा अन्यथा वह दिन दूर नहीं है। जब चारों और गुलामी की जंजीरों में हम लोग जकड़े जाएंगे। (एक और जहां कुछ असामाजिक तत्व देश में हिंदू मुस्लिम की लड़ाई झगड़े कराए जा रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में मुस्लिम और गैर मुस्लिम का प्रेम भाव देखने की मिसाल बन गया।
कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला संयोजक डॉक्टर इरशाद, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा से डॉक्टर फारुख बहुजन, मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कारी मोहम्मद इरफान, संजय कुमार, मनोज कुमार एड अतर सिंह गुप्ता, एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन, काज़िम अहमद, रामकुमार बौद्ध, कमल देव यादव, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम शरण गौतम, सुनील सैनी, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश सचिव एड राहुल कुमार, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मनमोहन सिंह, बहुजन माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा. एस पी सिंह मास्टर, प्रमोद कुमार गौतम एड ब्रज मोहन सिंह इण्डियन लायर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आदि गणमान्य लोग शामिल रहे।

कौशाम्बी: यातायात माह-2021 का आयोजन 
राजकुमार           कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय, कौशांबी में मंगलवार को यातायात पुलिस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में यातायात माह-2021 का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं द्वारा " सड़क सुरक्षा एवं उपाय" के विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी यातायात प्रभारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राधा सिंह, विभा पांडे प्रीति, कल्पना ,विकास , शिवम ,गुंजन ,उपासना आदि छात्र-छात्राओं द्वारा "सड़क सुरक्षा एवं उपाय " के विषय पर महाविद्यालय परिसर में पोस्टर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गुंजन बी ए द्वितीय वर्ष द्वितीय पुरस्कार शिवम कुमार बी ए  तृतीय वर्ष एवं तृतीय पुरस्कार विभा पांडे बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।  
तदुपरांत जन जागरूकता रैली  के अंतर्गत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार सिंह ,प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र त्रिपाठी , यातायात प्रभारी ,द्वारा हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर ओसा चौराहा एवं ओसा चौराहे से महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई है।
कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस आरक्षी अनिल यादव एवं सुश्री शिवानी शर्मा एवं महाविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार , डॉ. अजय कुमार ,डॉ. भावना केसरवानी ,डॉ. रीता दयाल, डॉ. पवन कुमार,डॉ. नीरज कुमार ,डॉ. रमेश चंद्र,  डॉ. अमित शुक्ल ,डॉ. संतोष कुमार  आदि उपस्थित रहे।

अमेरिका: रिश्तों को मजबूत करने में जुटा 'पाक'

अमेरिका: रिश्तों को मजबूत करने में जुटा 'पाक'
अखिलेश पांडेय     
इस्लामाबाद/ वाशिंगटन डीसी। पाकिस्तान हर हाल में अमेरिका के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने की कोशिश में जुटा हुआ है। यही कारण है कि पाकिस्तानी विदेश मत्री शाह महमूद कुरैशी अमेरिकी नेताओं ने लगातार मुलाकात कर रहे हैं। अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और सैन्य बेस को लेकर हुए विवाद के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन पाकिस्तान से खफा हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने आजतक इमरान खान से बात तक नहीं की है।
अब शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ अपने पुराने संबंधों को और अधिक मजबूत करना चाहता है। कुरैशी ने सोमवार को अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति (एचएफएसी) के अध्यक्ष ग्रेगरी मीक्स और एचएफएसी की एशिया उपसमिति के अध्यक्ष अमी बेरा के साथ मुलाकाल भी की।

2 लाख के इनामी नक्सली को अरेस्ट किया

2 लाख के इनामी नक्सली को अरेस्ट किया
दुष्यंत टीकम     
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज फिर जवानों ने 2 लाख रुपयें के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार माओवादी बलराम मुचाकी नक्सलियों के कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य और मेडिकल टीम का प्रभारी था। बताया जा रहा है कि संगठन में रहते इसने नक्सलियों के कई बड़े बीमार लीडरों तक दवाइयां पहुंचाई है। नक्सल ऑपरेशन पर निकले जवानों ने घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया है। जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, डीआरजी और जिला पुलिस बल के जवान कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जंगलों में सोमवार को नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे। इस दौरान कोंडलूर और खुडबुड़री के जंगलों में जवानों को आता देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा था। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान इनामी नक्सली बलराम मुचाकी के रूप में हुई। दंतेवाड़ा के एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, बलराम मुचाकी पिछले कई सालों से संगठन से जुड़कर काम कर रहा था। यह कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुका है।
दंतेवाड़ा पुलिस ने महज डेढ़ साल पहले लोन वर्राटू यानी घर वापस आइए अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस के सामने अब तक 454 माओवादियों ने हथियार डाल दिए हैं। इनमें 117 इनामी माओवादी भी शामिल हैं। 
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कई कमांडर स्तर के माओवादी भी हैं। जो मुख्यधारा में लौट आए हैं। पुलिस का दावा है कि इस अभियान ने काफी हद तक नक्सलियों की कमर तोड़ी है।
13 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक रेप किया
संदीप मिश्र      
बलिया। बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय एक किशोरी के साथ दो युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गड़वार थाना के प्रभारी दुर्गेश्वर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि किशोरी के साथ सोमवार की शाम उसके पड़ोसी गांव के दो युवकों विशाल सिंह और अखण्ड सिंह ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। घटना के समय किशोरी शौच के लिए गई हुई थी। 
उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर कल शाम गड़वार थाना में विशाल सिंह और अखण्ड सिंह के विरुद्ध लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉस्को एक्ट) तथा भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी की तैयारियों के लिए काम से ब्रेक लिया

शादी की तैयारियों के लिए काम से ब्रेक लिया
कविता गर्ग         
मुबंई। बॉलीवुड डीवा कटरीना कैफ जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। दिसंबर में वे अपने प्यार विक्की कौशल संग शादी करेंगी। क्योंकि शादी की तारीख नजदीक है इसलिए कटरीना कैफ ने काम से ब्रेक ले लिया है। अब वे पूरी तरह शादी की तैयारियों में बिजी हैं।
खबरों के मुताबिक, कटरीना कैफ ने शादी की तैयारियों के लिए काम से ब्रेक ले लिया है। 
वे अपने बिग डे में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। एक्ट्रेस अपने कुछ कमर्शियल्स और इवेंट्स को शूट करेंगी ताकि उन्हें अपनी शादी की तैयारियां करने के लिए ढेर सारा वक्त मिले। रिपोर्ट में दावा है कि विक्की कौशल अभी भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से बिजी हैं। इसलिए उनके भाई सनी कौशल और मां शादी की तैयारियां देख रही हैं।
कटरीना कैफ, विक्की कौशल की फैमिली के साथ शादी की तैयारियों के लिए कॉर्डिनेट कर रही हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल कभी भी अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं। दोनों दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में शादी करेंगे। वेडिंग डे लिए कटरीना और विक्की ने सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा को फाइनल किया है।
इस आलीशान रिसॉर्ट में बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस अपनी जिंदगी की सबसे खास रस्मों को निभाएंगीं। शादी के लिए कटरीना और विक्की सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट पहनेंगे। कपल शादी के बाद नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होगा। उनका ये अपार्टमेंट मुंबई के जुहू में स्थित है। कटरीना अपने नए घर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वे इस घर का इंटीरियर, डिजाइन सब कुछ खुद प्लान कर रही हैं। कटरीना-विक्की के फैंस को अब बस दोनों को दूल्हा दुल्हन बने देखने का इंतजार है।

ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुए दिखीं उर्फी
कविता गर्ग      
मुबंई। विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' फेम टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद बेशक इस शो में सिर्फ एक सप्ताह तक ही टिक पाई हों। लेकिन उन्होंने वो पहचान जरूर हासिल कर ली। जिसके लिए वह शो में गई थीं। आज हर दिन अपने अजब-गजब ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर उर्फी चर्चा में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर से उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
इस दौरान वह ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने हुए दिखीं। जिसे 'सी-थ्रू' कहा जाता है। अब उर्फी के इस लुक पर जिसकी भी नजर पड़ी वह उन्हें देखकर दंग रह गया। इस कारण उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा है।
 हालांकि, उर्फी के लिए इस तरह के कपड़े पहनना आम सी बात है। वह अक्सर इसी तरह की रिवीलिंग ड्रेसेज में नजर आती हैं।

मैच: टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा

मैच: टेस्ट से पहले भारतीय टीम को झटका लगा       

वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो गए है। केएल राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि केएल राहुल कानपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे। मंगलवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुए प्रैक्टिस सेशन में भी केएल राहुल ने हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, केएल राहुल को कब और कैसे चोट लगी है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।

सर्दियों में ठंड से बचने के उपाय, जानिए

सर्दी का मौसम कुछ लोगों को बेहद परेशान करता है। ऐसे लोग सर्दी से बचने के लिए बेहद गर्म कपड़े पहनते है, ठंडे पानी से दूर रहते हैं। फिर भी उन्हें सर्दी बेहद लगती है। बॉडी तो गर्म कपड़ों से गर्म हो जाती है। लेकिन हाथ और पैरों में ज्यादा सर्दी लगती है। हाथ- पैरों को गर्म करने के लिए लोग आग पर हाथ गर्म करते हैं और पैरों में मोज़ें पहनते हैं। तब जाकर उन्हें थोड़ी सी राहत मिलती है। लेकिन आप जानते हैं कि सर्दी में हाथ-पैर क्यों ठंडे रहते हैं?

हाथ और पैरों में ज्यादा ठंड रक्त प्रवाह की वजह से लगती है। रक्त का प्रवाह हाथ और पैर तक जाते-जाते कम होने लगता है जिससे सर्दी में कुछ लोगों को हाथ और पैरों में ठंड ज्यादा लगने लगती है। ज्यादा ठंड होने पर हाथ और पैर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती है जिसकी वजह से कुछ लोगों के हाथ और पैर सर्दी में ठंडे पड़ने लगते हैं। सर्दी में हाथ और पैरों का ठंडा पड़ना एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है। आप सर्दी में इस परेशानी से बचने के लिए कुछ खास उपायों को अपना सकते हैं।

हाथ-पैरों में गर्म कपड़ें पहने: सर्दी में आपके हाथ-पैर अक्सर ठंडे रहते हैं तो हाथ-पैर में गर्म कपड़े जरूर पहनें। जब आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो हाथों में ग्लब्स और पैरों में वार्म सॉक्स जरूर पहनें आपके हाथ-पैर ठंडे नहीं रहेंगे। 

तेल से मालिश करें: हाथ और पैर ठंडे पड़ते हैं तो गुनगुने सरसों के तेल से मालिश करें। तेल से मसाज करने से उंगलियों और पंजों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे ऑक्सीजन की सप्लाई बेहतर होती है। पैरों में अकड़न और खुजली भी नहीं होती और हाथ-पैरों में गर्महाट बनी रहती है। 

राजनीति: प्रियंका ने ट्विटर पर सवाल खड़े किए

राजनीति: प्रियंका ने ट्विटर पर सवाल खड़े किए
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। मोदी सरकार के राज में महंगाई ने आसमान छू लिए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। वैसे भी दोनों पार्टियों के बीच में कुछ समय से भारी तनाव की स्थिति है। 
जिसके बाद प्रियंका ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया और ट्वीटर पर सवाल खड़े किए। दरअसल, प्रियंका ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिस पर लिखा है, "भाजपा राज में महंगाई का कुचक्र" और इसके साथ आंकड़े दिए हैं। इस फोटो में लिखा है। कपड़ों पर जीएसटी में 12% बढ़ोत्तरी, जीवन बीमा 20 से 40 % तक महंगा, मोबाइल रिचार्ज 20 से 25% तक महंगे और सब्जियां 25% तक महंगी।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटीं सरकार
संदीप मिश्र      
बरेली। माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में पूरी शिद्दत के साथ जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी कार्यवाही को लगातार जारी रखे हुए हैं। ड्रग्स माफिया गिरोह के नेता के रूप में पहचाने जाने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी तकरीबन 50 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। जो आरोपी की ओर से अवैध काम करते हुए जुटाई गई है।
बरेली जिले में पिछले लंबे समय से सक्रिय एक गिरोह के नेता के रूप में पहचाने जाने वाले ग्राम प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे की पुलिस द्वारा 50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने पुलिस की ओर से की गई इस कार्यवाही को राज्य में किसी भी ड्रग माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करार दिया।
पुलिस ने इस कार्यवाही के बाद अब ग्राम प्रधान शहीद खान उर्फ छोटे के भतीजे तैमूर खान उर्फ भोला की 16.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की भी अनुमति मांगी है।
पुलिस के अनुसार, 52 वर्षीय शहीद खान इस समय जिला जेल में बंद है, जबकि उसके परिवार के अधिकांश सदस्य या तो सलाखों के पीछे हैं या भूमिगत हो गए हैं। 35 वर्षीय तैमूर खान दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। अतिरिक्त एसपी ने कहा, हमने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की है। अब आरोपी या उनके परिवार के सदस्य इन संपत्तियों को किसी को भी बेच, किराए या उपहार में नहीं दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि शहीद की संपत्ति में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कृषि भूमि, एक मैरिज हॉल, शानदार कारें और कई घर शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहीद और उसके भतीजे सैफ को 18 अगस्त को फतेहगंज थाना क्षेत्र के पढेरा गांव से गिरफ्तार किया गया था।
उसके पास से भारतीय बाजार में 20 करोड़ रुपये और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन गुना ज्यादा कीमत की 20 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई।
उन्होंने कहा, ष्हमें पता चला कि शहीद का एक बड़ा नेटवर्क है। वह झारखंड से अफीम और अन्य मादक पदार्थ प्राप्त करता है और उसे उच्च गुणवत्ता वाली स्मैक में संसाधित करता है, जिसकी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में उच्च मांग है। पुलिस ने अर्जित कई संपत्तियों की पहचान की थी। पिछले 6 सालों में शहीद द्वारा ड्रग्स की तस्करी से अर्जित धन का उपयोग किया गया। 
उन्होंने आगे कहा हमने संपत्तियों को जब्त कर लिया और संपत्ति जब्त करने के लिए तस्करों और विदेशी मुद्रा जोड़तोड़ (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम न्यायाधिकरण को रिपोर्ट किया। शहीद ने इस कदम के खिलाफ अपील दायर की और उनसे आय के स्रोत के बारे में विवरण प्रदान करने के लिए कहा गया। जो संपत्ति उसने और उसके परिवार ने खरीदी थी।
शहीद और उनका परिवार केवल 1 करोड़ रुपये की संपत्ति के स्रोत प्रदान कर सकता था।
अतिरिक्त एसपी ने कहा, इसके बाद एसएएफईएमए ट्रिब्यूनल ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की शेष संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया।

विभिन्न विकास कार्यों हेतु स्वीकृति प्रदान की
पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के अन्तर्गत मठ लमकोठी मोटर मार्ग के कि.मी. 02 से 5 तक विस्तार कार्य हेतु रूपये 76.78 लाख, विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 38.76 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 148.40 लाख, विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत रानीगढ़ लैणी-बुढ़वा-सौड मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण हेतु रूपये 389.22 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत गैंरखेत से लखमरा तक मोटर मार्ग के नवनिर्माण हेतु रूपये 122.90 लाख, विधानसभा क्षेत्र रूड़की के अन्तर्गत विभिन्न 02 मोटर मार्गों हेतु रूपये 392.38 लाख, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के अन्तर्गत वार्ड सं0-89 के मार्ग एवं नाली का निर्माण हेतु रूपये 241.93 लाख, विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अन्तर्गत वार्ड संख्या- 66 के आंतरिक क्षतिग्रस्त मार्गों पर इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य हेतु 76.40 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा भारत

बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा भारत
अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत कच्चे तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाकर अपने रणनीतिक तेल भंडार से 50 लाख बैरल तेल की निकासी की योजना बना रहा है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रणनीतिक भंडार से निकाले जाने वाले इस कच्चे तेल को मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को बेचा जाएगा।
ये दोनों सरकारी तेल शोधन इकाइयां रणनीतिक तेल भंडार से पाइपलाइन के जरिये जुड़ी हुई हैं। इस अधिकारी ने कहा कि इस बारे में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने कहा कि 7-10 दिनों में तेल निकासी की यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर भारत अपने रणनीतिक भंडार से और कच्चे तेल की निकासी का फैसला ले सकता है।

ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी 
अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान निदेशालय (डीएमईआर) चंडीगढ़ ने रोजगार समाचार (20 – 26) नवंबर 2021 में 162 स्टाफ नर्स (नर्सिंग स्टाफ) ग्रुप-सी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 दिसंबर 2021 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान या समकक्ष से सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफरी पाठ्यक्रम में डिप्लोमा होना चाहिए, या
बी.एससी। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय/संस्थान से नर्सिंग या समकक्ष डिग्री।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-36 (वर्ष-05)
2. बुधवार, नवंबर 24, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-27+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...