शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

मॉल की छत पर मिला पीआरवी कर्मचारी का शव

नोएडा डीएलएफ मॉल की छत पर मिला पीवीआर कर्मचारी का शव 


देव गुर्जर 


गौतम बुद्ध नगर। नोएडाा के डीएलएफ मॉल में पीवीआर के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हैै। मृतक की पहचान 48 साल के भूवनचंद्र के रूप में हुई हैै। भूवनचंद्र का शव पीवीआर की छत पर मिला हैै। घटना की जानकारी मिलते ही नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई हैै। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैै।


इससे पहले बीते मंगलवार को नोएडा सेक्टर 76 स्थित रॉयल सिटी मैक्स सोसाइटी में रहने वाले एक बैंक प्रबंधक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस को आशंका है। कि बाथरूम में नहाते समय प्रबंधक को करंट लग गया।जिससे उनकी मौत हो गई। थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया था। कि सेक्टर 76 स्थित रॉयल सिटी मैक्स सोसाइटी में रहने वाले गौतम (30) एक निजी बैंक में प्रबंधक थे। गौरतलब हैै। कि नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित आम्रपाली सोसाइटी की सातवीं मंजिल से कूदकर बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली थीी। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया थाा। कि आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाली सरिता पत्नी धीरज ने बुधवार सुबह फ्लैट की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतका की सात माह पूर्व शादी हुई थीी।


सरकारी योजनाओं के झोलझाल से परेशान

गोण्डा। बैठक पर बैठक हो रही है। मुख्यमंत्री से लेकर शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी आदि के स्तर से लगातार समीक्षाएं हो रही हैं। शासन में बैठे प्रमुख सचिव, सचिव व विभागाध्यक्ष वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर लागू करने तथा बड़ी परियोजनाओं को समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है, किन्तु इतने प्रयासों के बावजूद विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की कच्छप गति बदल नहीं रही है। वर्षों पूर्व पूरी होने वाली योजनाएं अब भी अधूरी हैं।
शासन ने खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत पहली नवम्बर से 28 फरवरी 2020 तक धान खरीद करने का निर्णय लिया है। कामन धान का खरीद मूल्य 1815 रुपए प्रति कुन्तल एवं ग्रेड-ए धान का खरीद मूल्य 1835 रुपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है तथा प्रति कुन्तल 20 रुपए उतराई, सफाई हेतु निर्धारित किया गया है। देवीपाटन मण्डल में इस वर्ष 0168900 मी. टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए खाद्य विभाग व पंजीकृत सोसाइटियों के गत वर्ष के धान क्रय केन्द्र 28 के सापेक्ष 34, पीसीएफ के 117 के सापेक्ष 111, यूपी स्टेट एग्रो के 01 के सापेक्ष 03, यूपीपीसीयू के 22 के सापेक्ष 36, यूपीएसएस के 0 के सापेक्ष 23, एनसीसीएफ के 02 के सापेक्ष 03 तथा भारतीय खाद्य निगम के गत वर्ष के 03 के सापेक्ष 03 क्रय केन्द्र खोले गए हैं, जो गत मण्डल में खोले गए 173 केन्द्रों के सापेक्ष 40 अधिक हैं। इसके बावजूद आज की तारीख तक पूरे मण्डल में केवल 11500 मी. टन की खरीद हो पाई है, जो कुल लक्ष्य का करीब सात फीसद है। यदि हम समय की बात करें तो खरीद के चार माह में से एक माह लगभग बीतने को है। कमोबेश यही स्थिति अन्य परियोजनाओं की भी है। जिला चिकित्सालय गोण्डा का निर्माणाधीन भवन बनकर लगभग तैयार है। इसे करीब दो वर्ष पूर्व हैण्डओवर हो जाना चाहिए था। किन्तु तमाम कोशिशों के बावजूद यह अब तक हैण्डओवर नहीं हो सका है।
धान खरीद की इस स्थिति पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने अधिकारियों को बुलाकर उनके पेंच कसे हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस वर्ष धान की अच्छी फसल के दृष्टिगत निर्धारित लक्ष्य से अधिक की खरीद की जाय। पीसीएफ के और क्रय केन्द्र बढ़ाए जाएं। उन्होंने बताया कि सम्भाग के जनपदों में खाद्य विभाग के धान क्रय केन्द्रों पर खरीद हेतु पर्याप्त धनराशि है तथा प्रथम बार पीएफएमएस के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रथम बार बटाईदार व कान्ट्रैक्ट फारमर्स से भी धान खरीद की व्यवस्था की गई है। सप्ताह में 02 दिन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को सीमान्त कृषक व लघु कृषक का धान बेचने के लिए आरक्षित किया गया है। सम्भाग में मल्टी सोसाइटी व पंजीकृत सोसाइटी भी धान खरीद का कार्य कर रही है इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि एक माह के भीतर अधिकाधिक धान खरीद की जा सके। बैठक में पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के भुगतान, क्रय लक्ष्य के सापेक्ष खरीद तथा मण्डीवार धान की आवक आदि की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश शर्मा सहित डिप्टी आरएमओ, मण्डी परिषद के अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।


राहुल तिवारी की रिपोर्ट


मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

शामली। साहित्यिक संस्था कारवाने मोहब्बत की जानिब से हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए जश्ने विजारत नबी आल इण्डिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये शायरों व कवियों ने अपनी शायरी अमन एकता और मुहब्बत का पैगाम दिया। मुशायरे का उद्घाटन प्रीतम जी व डॉ विजारत नबी बिजनोरी ने किया जबकि शमा रौशन नईम अख्तर देवबन्दी,गालिब हबीब व प्रदीप मायूस ने की। मुशायरे की सदारत नफीस देवबन्दी व निजामत वसीम झींझानवी ने की। मुशायरे का आगाज नईम अख्तर देवबन्दी ने नात ए पाक व प्रीतम जी ने सरस्वती वन्दना से किया। रामपुर मनिहारान से आये ताहिर मलिक रामपुरी ने कलाम पेश करते हुए कहा श्मरहम लगाना बाद में जख्मों पे तुम मेरे,पहले बताओ हाथ का पत्थर कहाँ गया।वसीम झींझानवी ने खूबसूरत तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा श्नफरत भुला के दोस्तों उल्फत किया करो, छोटी सी जिन्दगी है मुहब्बत किया करो।बिजनोर से आए डॉ विजारत नबी ने कुछ यूँ कहा कि श्हम अपना गम जमाने से छुपा लेते तो अच्छा था,खमोशी से मुहब्बत का मजा लेते तो अच्छा था।देवबन्द से आए उस्ताद शायर नफीस अहमद नफीस ने दिलकश तरन्नुम में कलाम पेश करते हुए कहा फल किस तरह से पाओगे मेहनत किए बगैर, जन्नत के ख्वाब वो भी इबादत किए बगैर।देवबन्द के नोजवान शायर नईम देवबन्दी ने अपने ख्यालात का इजहार कुछ यूँ किया श्अपने बड़ों के पाँव की मैं धूल हूँ नईम,कतरे की क्या बिसात समन्दर के सामने। मशहूर नाजिम व शायर शाहनवाज सिद्दीकी ने अपने जज्बात का इजहार करते हुए यूँ कहा ,अपना तूफान की मौजों में सफीना क्यों है,कशमकश में हर इंसान का जीना क्यों है।शामली के मशहूर शायर प्रदीप मायूस ने कुछ यूँ कहा नजर में हर घड़ी दीदार की खुशबू महकती है, बदन में सिर्फ तेरे प्यार की खुशबू महकती है। इंजीनियर फरीद कादरी ने कहा श्इन्सां अंदर से भी बाहर जैसा हो, यानि चेहरे पर न कोई चेहरा हो। अबू आरिफने अपने ख्यालात का इजहार यूँ किया कदम कदम जो सताने की बात करते हैं,हमारे ख्वाब में आने की बात करते हैं। इनके अलावा प्रीतम जी, इम्तियाज आजमी, गालिब, हबीब आदि ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर सामाइन को देर रात तक लुत्फअन्दोज किया।मुशायरे में डॉ विजारत नबी, मुख्य अथिति गालिब हबीब रामपुरी सहित तमाम शायरों को शॉल ओढ़ा कर व स्म्रति चिह्न देकर सम्मानित किया। अब्दुल कलाम राय, एडवोकेट सभासद तय्यब मंसूरी, वरिष्ठ पत्रकार तारिक सिद्दीकी आदि काफी लोग मौजूद रहे। मुशायरा कन्वीनर अबू आरिफ अली व वसीम झींझानवी ने सभी का आभार प्रकट किया।


फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रशासन सख्त

संवादाता-नरेश गुप्ता


औरैया। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए कार्यक्रम आगामी 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाया जायेगा। जिसमें घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाई जायेगी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जायें और अपने सामने डीईसी एवं एलबेंडाजाॅल की गोलियां खिलाये।


अभियान के दौरान प्रतिदिन छूटे हुए व्यक्तियों को पुनर्भ्रमण कर दवा खिलाई जाये। इस अभियान का रैली, बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि वह प्रधानों के माध्यम से ग्रामीण की सहभागिता सुनिश्चित कराये। सभी एमओईसी अधीक्षक इस अभियान को शतप्रतिशत पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। अन्यथा संबंधित  के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सीएमओ एके राय ने बताया कि इस अभियान हेतु कुल 1566 टीम गठित की गयी है जो 15 लाख की आबादी को कवर करेगी। फाइलेरिया की दी जाने वाली दवा पूर्ण रूप से सुरक्षित है लेकिन दवा खाने के बाद कभी-कभी बुखार, चक्कर, मिचली या उल्टी आ सकती है इस प्रकार की विषम परिस्थितियों को सफलता पूर्वक निस्तारण के लिए जिला स्तर एवं ब्लाक स्तर पर रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया।


फाइलेरिया की पहचान।


इसे हाथी पाॅव रोग के नाम से भी जाना जाता है। इस रोग के कारण शरीर के लटकने वाले अंगों में सूजन का आती है। फाइलोरिया से जुड़ी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा(पैरों में सूजन) एवं हाइड्रोसील(अण्डकोष की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को इसके कारण आजीविका एवं काम करने की क्षमता प्रभवित होती है।


दवा खिलाने का यह है प्लान।


दो से पांच वर्ष तक के बच्चों को डीईसी एवं एलबेंडाजाॅल की 01 गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की 02 एवं एलबेंडाजाॅल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की 03 गोली एवं एलबेंडाजाॅल की 01 गोली दी जायेगी, एलबेंडाजाॅल का सेवन चबाकर किया जाना है। दवा खाली पेट नही खिलाई जायेगी।


इनके लिए उपयुक्त है दवा। हर व्यक्ति को इन दवाओं का सेवन करना है केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गम्भीर बीमरी से पीड़ित लोगों को इन दवाओं को सेवन नही करना है।


फाइलेरिया के बचाव।


_मच्छरों से बचाने के लिए बिशेष ध्यान दें।
_आस-पास साफपानी भी इकटठा न होने दें।
_पानी न हटा पाए तो उसमें कैरोसीन डाल दें।
_चोट अथवा घाव वाले स्थान को हमेशा साफ रखें।
_पूरी बाजू का कपड़ा पहने और साफ रखें।
_सोते वक्त हाथ व पैर सरसों अथवा नीम का तेल लगा लें।


1 जिले में भाजपा अध्यक्ष के 57 दावेदार

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला


रायबरेली। पद, प्रतिष्ठा प्राप्त कर सत्ता की मलाई खाने को लालायित भाजपाईयो में जिलाध्यक्ष पद प्राप्त करने की होड़ चरम पर आ गयी है। भाजपा की चुनावी नियमावली के अंतर्गत उसके निर्वाचक मंडल में कुल 44 सदस्य है, एक प्रस्तावक, एक समर्थक के साथ कुल 22 वैध दावेदार हो सकते है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा संगठन के जनपदीय चुनाव अधिकारी बालचंद्र मिश्र के समक्ष 57 दावेदारों ने जिलाध्यक्ष पद पर दावा ठोककर प्रमाणित कर दिया कि अलग चाल, चरित्र व चेहरे की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी में सत्ता की मलाई खाने का भीषण रोग लग चुका है, भाजपा संगठन स्वरूप के अनुसार निर्वाचित 22 मंडल अध्यक्ष व 22 जिला प्रतिनिधि ही अध्यक्ष पद के दावेदारों के प्रस्तावक समर्थक के रूप में दावेदारों के नाम प्रस्तावित कर सकते है, संगठन स्वरूप के अनुसार 22 दावेदारों के बजाय 57 लोगो ने जिलाध्यक्ष पद पर दावेदार बनकर प्रमाणित कर दिया कि अनेक मंडल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियो ने एक से अधिक दावेदारों के नाम का प्रस्ताव व समर्थन किया है। इतने दावेदार होने के फलस्वरूप यह निश्चित है भाजपा में गुटबाजी और आपसी रार चुनाव को प्रभावित करेगी। जिससे उपजी परिस्थितियों में राज्य नेतृत्व हस्तक्षेप कर अपने किसी पसंदीदा नेता के पक्ष में अन्य दावेदारों से नामांकन वापस लेकर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न कराने का प्रयास करेगा । जिसके बाद गुटबाजी के तीव्र होने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता। पिछले संगठनात्मक चुनाव के बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष दिलीप यादव के विरुद्ध लामबंद सभी गुटों ने मिलकर उन्हें कार्यकाल के मध्य पदमुक्त कराकर रामदेव पाल को जिलाध्यक्ष नामित करा लिया था। केंद्र व प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपाईयो के दिल मे जिलाध्यक्ष बनकर सत्ता की मलाई खाने के कसक हिलोरे मारती रही चुनाव के अवसर पर दावेदारों की बड़ी सूची इस बात को प्रमाणित कर रही है, कि दावेदारों में नामी चेहरों के साथ गुमनामी की शाल ओढ़ने वालो सहित सत्ता बदलते दल बदलने का खेल खेलने वाले भी सम्मलित है ऐसे में अध्यक्ष कोई बने यह निश्चित हो चुका है आपसी रार तकरार में संगठन प्रभावित होगा और कांग्रेस सुप्रीमो व नेहरू खानदान के अंतिम अजेय किले को ध्वस्त करने की भाजपाई योजना कहा तक सफल हो पाएगी यह वर्तमान परिदृश्य से स्पष्ट होने लगा है।


भाकियू के द्वारा धन्यवाद मीटिंग का आयोजन

गंगोह। राकेश टिकैत के प्रोग्राम को सफल बनाने के उपलक्ष में शुक्रवार को कार्यकर्ता धन्यवाद मीटिंग का मुख्य आयोजन किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया। दरअसल आपको बता दे कि 6 नवम्बर को ग्राम सिकंदरपुर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के प्रोग्राम के सफल होने के उपलक्ष् में मोहल्ला गुलाम ओलिया में तहसील अध्यक्ष चौधरी देशपाल सिंह और पदाधिकारीयों का जोरदार स्वागत किया गया और मोहल्लावासियों ने भाकियू में सामिल होने का ऐलान किया।भाकियू की मिटिंग मोहल्ला गुलाम ओलिया में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता नईम अहमद और संचालन बिरमपाल ने किया।
तहसील अध्यक्ष चौधरी देशपाल सिंह ने मिटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान भुखमरी की कगार पर हैै। एक तरफ तो किसान को भगवान कहा जाता है और दूसरी तरफ सरकार के द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों पर पुराली जलाने के नाम पर मुकदमें किये गयेे, तो भाकियू उनका कड़ा विरोध करेगीी। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की आत्महत्याओं पर तो ध्यान नहीं है। लेकिन सरकार किसानों का शोषण करने पर तुली हुई हैै। जिसे भाकियू बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी
तहसील प्रवक्ता चौधरी अरविंद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गन्ना मिल को चले लगभग दो सप्ताह हो गये हैं। लेकिन गन्ना मिल ने किसानों का पिछले साल का भी गन्ना भुगतान नहीं किया और पर्ची के नाम पर भी किसानों का शोषण किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने मिल प्रबंधक को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपना रवैया बदल दे और किसानों का उत्पीड़न बंद कर दे नहीं तो भाकियू मिल कर्मचारियों को उनकी ओकाद दिखा देंगेे।
मिटिंग में मेहरदीन,इसराइल,नूरहसन,समून,राशिद,आशिफ,हारून, इसतकार,दिलशाद,हाफिज सहाब,आशू,जगदीश सैनी,राकेश सैनी,धरमबीर विशवकर्मा,मतलूब,बिट्टू,कय्यूम,सहीद अंशारी,इकबाल राव,सत्तन सैनी,वाजिद,शहजाद राव,ध्यान सिंह,प्रदीप सैनी,जोगेंदर रोड,मेनपाल रोड,मीरहसन,बिल्लू,संजीव आदि लोग थे।


इंतजार शाह


स्क्रैप की आड़ में शातिराना ढंग से चोरी

पाली नगर से स्क्रैब की आड़ में शातिराना तरीके से बाहर जा रहा संयंत्रों,उपक्रमों से चोरी का कबाड़


कोरबा। जिले में अवैध कबाड़ के धंधों पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लगाने के बाद भी जिस दुस्साहस तरीके से कबाड़ियों द्वारा कबाड़ का दो नंबरी व्यवसाय जारी रखा गया है। उससे कहीं ना कहीं पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लग रहे है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ माह के भीतर जिस प्रकार बड़े वाहनों के माध्यम से अन्यंत्र खपाने ले जाते अवैध कबाड़ पकड़ाया गया है। उससे जाहिर है कि धंधे पर रोक लगाने के फरमान के बाद किसी तरह का लगाम नही लग पाया है। मामले में सूचना पश्चात ही पुलिस द्वारा हरकत में आकर अवैध कबाड़ का परिवहन पर धरपकड़ कर जब्ती की कार्यवाही किया गया है। लेकिन इस पहलू पर अनजाने में या जानते हुए यह जानने का प्रयास नही किया गया कि जिले में कबाड़ व्यवसाय संचालन का ठिकाना एवं सूत्रधार आखिर कौन-कौन है।जिले के पाली नगर में भी कबाड़ का अवैध गोरखधंधा शातिराना तरीके से संचालित हो रहा है। मामले पर सूत्रों द्वारा छनकर आयी खबर के अनुसार पाली नगर में अवैध कबाड़ का व्यवसाय शातिराना तरीके से संचालित है।जहां घरों से निकलने वाला प्लास्टिक व लोहा-टीन सहित स्क्रैब सामानों के साथ जिले में संचालित विभिन्न संयंत्रों एवं कोयला खदानों से चोरी का कबाड़ को नगर के लगने वाले साप्ताहिक बाजार के पास एकत्र कर चारपहिया वाहन के माध्यम से आधी रात अन्यंत्र भेजा जाता है। जिस प्रकार शातिर तरीके से यह अवैध धंधा संचालित हो रहा है।वह अन्य किसी के संज्ञान में नही आ पाया है।महज दिखावा स्वरूप घरों से निकलने वाले लोहा-टीन व प्लास्टिक स्क्रैब सामानों को बाहर रखा जाता है। जबकि संयंत्रों एवं उपक्रमों से चोरी किया गया कबाड़ छुपाकर रखा जाता है।जिसे रात में चारपहिया वाहन में भरकर बाहर खपाया जाता है।तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा द्वारा अपने कार्यकाल में कबाड़ियों पर गिराए गए गाज के दौरान जिले के सभी कबाड़ी दुबक गए थे।जहाँ उनके अन्यंत्र स्थान्तरण के बाद उक्त अवैध धंधे की सुगबुगाहट पुनः दिखाई देने लगी जो धीरे-धीरे कर वृहद् रूप से अपना पाँव पसारती जा रही है।वर्तमान समय में कबाड़ का जो धंधा नगर में संचालित हो रहा है उसमें स्थानीय कुछ नए चेहरों ने जन्म लिया है जो नीचे से ऊपर तक सेटिंग की बात कहते फिर रहे है।और प्रति सप्ताह लाखों का कबाड़ अन्यंत्र खपाकर जल्द ही नगरसेठ बनने का ख्वाब देखते हुए उड़ान पर है। जिले में अवैध कबाड़ व्यवसाय पर धरपकड़ को लेकर एक बात सोचनीय है कि पुलिस ने जब भी कार्यवाही की अन्यंत्र खपाने ले जाते हुए वाहन में भरा कबाड़ ही पकड़ा जबकि उन कार्यवाही में कबाड़ के ठिकाने पर दबिश की कार्यवाही देखने सुनने को नही मिल पायी है। वहीं पुलिस द्वारा पकडे गए कबाड़ सामान का आसानी से बिल पेश कर कबाड़ियों द्वारा सुपुर्दनामा ले लिया जाता है।अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब जिले में कबाड़ के धंधे पर ही पूर्णतः रोक है फिर किस उपक्रम व संयंत्र से निविदा-नीलामी के रूप में स्क्रैब खरीदी किया जाता है। जिसका बिल पेश कर जब्त कबाड़ सुपुर्दनामे की औपचारिता निभाई जाती है...? यही कारण है कि संयंत्रों व खदानों में चोरी जैसी गतिविधियों पर विराम नही लग पा रहा है।


फल वितरित कर मनाया मुलायम का जन्मदिन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी साहिबाबाद विधानसभा के निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक माननीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी का जन्मदिन राजेंद्र नगर स्थित डॉ राममनोहर लोहिया पार्क में केक काट एवं फल वितरण कर मनाया गया।।
    केक काटने से पूर्व मनमोहन झा गामा ने कहा कि नेताजी के जन्म22/11/1939 को सैफई के गरीब परिवार में हुआ,नेताजी बाल्यकाल से ही साहसी एवं निर्भीक थे ,उन्होंने सदैव अपने जीवन को गरीब किसान मजदूर के हक के लिए संघर्ष में लगाए रखे,नेताजी सर्व प्रथम 1967 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य  बने 3 बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अनेक जन कल्याणकारी योजना को लागू किया, गाजियाबाद के चहुमुखी विकास भी समाजवादी पार्टी की देन है,एवं डॉ राममनोहर लोहिया पार्क का निर्माण भी माननीय नेता जी ने ही कराया था,देश के रक्षामंत्री रहते हुए देश हित एवं देश के रक्षको के हित मे सराहनीय निर्णय लिया जिसे देश एवं देश के जवान सदैव उनको याद रखेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा नेता महबूब मलिक पार्षद दल नेता मो कल्लन,मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक, अरविंद कठेरिया, ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमाार,जफर सुपारी, फैय्याज सैफी, समीर मन्सूरी, हाजी शरीफ कुरैशी ,वसीम इदरीशी, हसीन अब्दुल, भाई विपिन मिश्रा, राहुल जयसवाल, चंदन कुमार मिश्र, चमपावती, सुनीता, राजरानी, वाहिद कुरैशीी, मेहरबान, आबिद मलिक, ताहिर आदि लोग उपस्थिति थे।


अनुप्रिया ने नामित सदस्यों की सिफारिश की

विमलेश अग्रहरि


मिर्जापुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की लोकप्रिय सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति में 9 सदस्यों को नामित करने की सिफारिश की हैं। श्रीमती पटेल ने इन सदस्यों के चयन में समाज के हर वर्ग के सम्मानित सदस्यों को समिति में शामिल करने की सिफारिश की हैं।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने समिति में पांच ग्राम पंचायतों के प्रमुखों को शामिल करने की सिफारिश की हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनके अलावा गैर सरकारी संगठन के एक सदस्य को शामिल किया गया है। इनके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला वर्ग का एक-एक प्रतिनिधि शामिल करने की सिफारिश की गई है।


नेहरू युवा केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा

सन्दीप मिश्रा


रायबरेली। नेहरू युवा केंद्र रायबरेली भ्रष्टाचार के उस जीते जागते उदाहरण का अड्डा बन गया है । जहां पर मौजूद अधिकारी युवाओं के विकास को लेकर आए उस सरकारी धन का बंदरबांट करते हैं ।प्रशिक्षण के लिए पहुंचने वाले उन तमाम प्रशिक्षुओं को दुर्गम स्थिति में ट्रेनिंग देते हैं। जहां पर स्वच्छ पानी पीने की व्यवस्था है ना ही टॉयलेट की व्यवस्था है। खाने की भी दुर्गम स्थिति है जहां पर खाने में मिलावटी समान का प्रयोग कर बेहद ही घटिया क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है। जिसे खाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने आए छात्र बीमार हो रहे हैं ऐसे में जब सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा हो और जिला प्रशासन का निगरानी तंत्र चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है। वह भी तब जब बाल कल्याण ग्रह में पोल खुली प्रशासन हरकत में आया लखनऊ से टीम निरीक्षण करने पहुंची और उसके बाद भी अब अधिकारी यदि कार्यवाही ना करें और निगरानी ना करें तो ऐसे में समझा जा सकता है कि भ्रष्टाचार की नीव कहां तक पहुंच चुकी है।


नेहरू युवा केंद्र में दुष्वारियों को लेकर लामबंद हुए स्वयंसेवक वायरल किया वीडियो


नेहरू युवा केंद्र के हालात इतने बदतर हैं! टॉयलेट गंदगी से लबालब भरे हैं तो दूसरी ओर सीवर पाइप फटने की वजह से टॉयलेट के अंदर सीवर गिर रहा है! तो दूसरी ओर टॉयलेट सीट पर गंदगी फैली हुई है! स्वयंसेवक मजबूरी में टॉयलेट करने उड़ी सीट पर बैठते हैं! जिसके बाद वह पेट रोग से ग्रसित हो रहे हैं तो कोई उल्टी-दस्त से परेशान है। और वह लगातार अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं प्रशिक्षण को ताक पर रखकर जब स्वयंसेवक अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हो विभागीय अधिकारियों का भ्रष्टाचार अपनी पराकाष्ठा के चरम पर हो धन का बंदरबांट हुआ हो तो अधिकारी भला इन स्वयंसेवकों की आवाज क्यों सुनेंगे! स्वयंसेवकों ने पहले इसकी शिकायत जिला युवा समन्वयक अधिकारी गोपेश पांडे से की तो उन्होंने साफ लहजे में स्वयंसेवकों को कह दिया नेतागिरी मत कीजिए ट्रेनिंग करिए। तो आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए इस लोकतंत्र में अगर अपने हक की आवाज उठाना भी पाप हो गया है तो इन अधिकारियों पर जिला अधिकारी को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए!  जिससे यह संदेश जाए उसके बाद नेहरू युवा केंद्र संगठन भी इस मामले का संज्ञान ले अन्यथा ट्रेनिंग तो छोड़ दीजिए युवाओं का विकास छोड़ दीजिए भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई है! कि इन युवाओं का जोश भी उनके आगे फीका पड़ता जा रहा है! अगर जल्द हालात नहीं संभाले गए तो भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा खेल रायबरेली के नेहरू युवा केंद्र से निकलेगा और उसके जिम्मेदार सिर्फ जिले का प्रशासन होगा।


नल में उतर रहा है करंट सहमे में रहते हैं ट्रेनिंग करने आए हुए युवा अगर जिला प्रशासन को दुश्वारियां देखनी है! तो उन्हें तत्काल नेहरू युवा केंद्र रायबरेली पहुंचना चाहिए! वहां पर उन्हें टॉयलेट का जायजा लेना चाहिए उसके साथ पानी की व्यवस्था को भी देखना चाहिए! साथ में खाने में किस तरह की मिलावट करके खाना तैयार किया जा रहा है जिससे युवा बीमार पड़ रहे हैं उसी के साथ ट्रेनिंग कर रहे उन युवाओं से बयान लेना चाहिए। और अस्पताल के वह पर्ची भी देखने जाएंगे जिनमें वह लगातार जिला अस्पताल रायबरेली से इलाज कराने जाते हैं। और वहां से दवाई लेते हैं जबकि वह रायबरेली ट्रेनिंग के लिए हैं। अगर ऐसे हालात हैं जिलाधिकारी रायबरेली को तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए तथा ऑडिटिंग के जरिए अब तक का जितना पैसा उपयोग किया गया है। उसकी भी जवाबदेही भी लेनी चाहिए।


प्रेमी संग नाबालिग ने खाया जहर, मौत

सन्दीप मिश्रा 


रायबरेली। गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र कक्षा आठ में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा ने प्रेमी के साथ मिलकर जहर खा लिया। जिसमें छात्रा की मौत हो गई ।जबकि प्रेमी को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर कर दिया गया है । जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र की ऐहार रामपुर निवास राम बख्श की पुत्री प्रियांशी गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के किलौली गांव में अपनी मौसी श्याम कुमारी के घर में रहकर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में पढ़ती थी। बताते हैं कि यहीं पर उसका प्रेम प्रसंग एक मुस्लिम युवक सोनू 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद हाफिज निवासी किलौली से हो गया था। और परिजनों के अनुसार आज घर पर कोई नहीं था तभी उसने बाहर से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और घर पर जब उसकी हालत खराब हुई। तब उसे अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । वहीं सोनू के भी परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल से लखनऊ रिफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी और महिला थानाध्यक्ष सहित गुरबख्श गंज थाने की पुलिस गांव में पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली।


कौशांबी में राष्ट्रपति के आने की संभावना

कौशाम्बी वासियो का सौभाग्य होगा कि सांसद के प्रयास से कौशाम्बी के धरती पर राष्ट्रपति का आगमन हो


कौशाम्बी। जिले में आयोजित होने वाले कौशाम्बी महोत्सव की शानो शौकत बढाने के लिए देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कौशाम्बी आने का निमंत्रण सांसद विनोद सोनकर ने दिया है। जनपद का सृजन 4 अप्रैल 1997 को हुआ था और इस दिन को उत्सव और जश्न के रूप में जिलेवासी मनाते है कौशाम्बी महोत्सव के कार्यक्रम को विस्तार रूप देकर सांसद विनोद सोनकर ने इस कार्यक्रम की महत्वा और बढा दी है बीते वर्ष कौशाम्बी महोत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री दिनेश सिंह तमाम कैबीनेट मंत्री शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढा चुके है। वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले कौशाम्बी महोत्सव में राष्ट्रपति को आने का निमंत्रण सांसद विनोद सोनकर ने दिया है। यह कौशाम्बी वासियो का सौभाग्य होगा की सांसद के प्रयास से कौशाम्बी के धरती पर राष्ट्रपति का आगमन हो।


सुबोध केशरवानी


हेडपंप में करंट से पिता-पुत्र की मौत

हैंडपंप में चिपकने से तड़प-तड़पकर पिता-पुत्र की मौत


फर्रुखाबाद। हैंडपंप के पाइप में उतरे करंट से चिपककर पिता-पुत्र की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। थाना जहानगंज के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी 50 वर्षीय शिरीष चंद्र मिश्रा खेती करते थे। उनका बड़ा पुत्र 21 वर्षीय तुलसीराम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ समय पहले वह घर आया था। गुरुवार रात वह घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास गया था। किसी प्रकार हैंड पंप में एचटी लाइन का करंट उतर आया था, उसने जैसे ही हैंडपंप छुआ, करंट से चिपककर तड़पने लगा।पुत्र की चीख सुनकर पिता शिरीष चंद्र दौड़कर हैंडपंप के पास पहुंचे और बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर वह भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। स्वजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने आननफानन उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद तुलसीराम की मां दोनों को पड़ोसी व रिश्तेदारों की मदद से छिबरामऊ स्थित नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पति व पुत्र के शव एक साथ देखकर वह बदहवास हो गई।


पुलिस ने 15 को किया नोटिस जारी, भूमिगत

जसपुर। उत्तराखंड पुलिस ने हाईवे जाम करने के मामले में एक और वारंटी को गिरफ्तार किया है। वहीं, कैबिनेट मंत्री समेत तीन विधायक और अन्य लोगों के घरों पर कुर्की की उद्घोषणा के नोटिस चस्पा किए गए हैं। पुलिस ने महुवाडाबरा निवासी जितेंद्र पुत्र धर्मपाल को उसके घर से पकड़ा है। वह 2012 में हाईवे जाम करने में शामिल था। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।


बता दें कि 2012 में सुभाष चौक पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, जसपुर विधायक आदेश चौहान, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और पूर्व सांसद बलराज पासी आदि पर हाईवे जाम करने का कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में इन पांचों नेताओं समेत कुल 24 आरोपी नामजद थे। मामले की सुनवाई काशीपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रही है। तारीखों पर पेश नहीं होने पर अदालत ने मंत्री और विधायकों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


इधर, मंत्री एवं विधायकों के कोर्ट में पेश न होने पर पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर शिक्षा मंत्री, विधायक जसपुर आदेश चौहान, विधायक काशीपुर हरभजन सिंह चीमा, विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल समेत अन्य लोगों के घरों पर कुर्की की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। नोटिस में कोर्ट में पेश होने का कहा गया है। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि कुछ वारंटी भूमिगत हो गए हैं। बताया कि शिक्षा मंत्री समेत विधायक एवं अन्य 15 लोगों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिए हैं।


तंबाकू नियंत्रण को लेकर चलाया अभियान

गौतमबुध नगर। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में पढ़ने वाले बच्चे देश का भविष्य।


अतः सभी शिक्षण संस्थाओं में स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में तंबाकू नियंत्रण अभियान क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी अपने कैंप ऑफिस नोएडा के सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक में अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नशे की लत से बचाने में तमाकू नियंत्रण अभियान की अहम भूमिका है। अतः सभी संबंधित अधिकारी गणों के माध्यम से जनपद के शिक्षण संस्थाओं में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान संचालित किया जाए ताकि स्कूली बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। इस संबंध में जिलाधिकारी ने झुग्गी झोपड़ियों में जागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और यदि कोई भी व्यक्ति शिक्षण संस्थाओं के आसपास तंबाकू की बिक्री करते हुए पाए जाएं तो उनके विरुद्ध तंबाकू अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना आदि कार्रवाई संबंधित अधिकारियों पुलिस के अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस का भी मीटिंग में आह्वान करते हुए कहा कि उनके द्वारा हुक्का बार एवं ई सिगरेट के संदर्भ में निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाया जा सके और शासन के तंबाकू नियंत्रण अभियान का लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर समस्त सरकारी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एसएसपी कार्यालय तथा सभी थानों को तंबाकू निषेध घोषित किया गया है किस का घोषणा पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को बैठक में उपलब्ध कराया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समस्त उद्योगों को भी तंबाकू निषेध क्षेत्र बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


धूमधाम से मनाया गया मुलायम का जन्मदिन

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया


पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने धरतीपुत्र मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाया


कौशाम्बी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के आज 81 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर पंचायत अझुवा में पार्टी के पदाधिकारी एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाते हुए हार्दिक बधाई दी और पार्टी के संस्थापक  मुलायम सिंह यादव और अध्यक्ष अखिलेश सिंह  यादव के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया।


इस अवसर पर  समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि 2022 में समाजवादी पार्टी अपने बलबूते उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी।
इस मौके पर शारुख अशरफ, फैसल हसन,पूर्व जिला कार्य कारिणी सदस्य फिरोज खान,शिवप्रकाश विश्वकर्मा, अशोक कुमार गौतम ,ज्ञानदत्त यादव,अंजुम,विक्की केसरवानी,ज्ञानचंद्र सभासद सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।


सन्तलाल मौर्य


सड़क हादसे में परिवार के 7 लोगों की मौत

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कार के ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। मिली जानकरी के मुताबिक बाबा मोहतरा की ओर से आ रही कार हादसे का शिकार हो गई। सभी मृतकों की पहचान हो गई है। कहा जा रहा है। कि सभी गांव देवरी नांदल के निवासी थे। और ड्राइवर ग्राम टेमरी का निवासी था. परिवार स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में मारे गए लोगों का नाम आसकरण टंडन,संतरा टंडन,सत्या टंडन,रुहान टंडन,अनिता टंडन,निखिल टंडन, आसकरण दिवाकर और आशा टंडन पुलिस ने बताया है। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिला और एक बच्चा शामिल है।
रेज रफ्तार कार तालाब में गिरी
घटना गुरुवार रात तकरीबन 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ग्राम नादल से चंदनु चौक इलाके का रहने वाला एक परिवार गांव देवरी नांदल में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा थाा। तभी बेमेतरा के मोहभट्टा गार्डन के पास अनियंत्रित होकर तलाब में जा घुसी. कार में पानी भरने से दम घुटने के कारण कार में सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गया। मृतकों की पहचान कर जिला प्रशासन ने 25-25 हजार की आर्थिक सहायता की तत्काल घोषणा की।
बताया जाता  कि इस दर्दनाक घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही मोहभट्टा इलाके में हड़कंप मच गया। कार में फंसे लोगों को रस्सी की सहायत से तालाब से निकालने की कोशिश की गई। फिर घटना की जानकारी बेमेतरा थाने में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जेसीबी के माध्यम से तालाब से कार को बाहर निकाला कार सवार सभी 8 लोगों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टों ने सभी 8 लोगों को मृत घोषित कर दियाा।सीएम ने जताया दुख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेमेतरा जिले में मोहभट्टा के पास हुए कार हादसे में  8 लोगों की मृत्यु होने पर गहरा दुख जताया है. सीएम बघेल ने प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।


दक्षिण कश्मीर में हिंसा से असमंजस बड़ा

श्रीनगर। श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के इलाकों में बुधवार रात हिंसा और चेतावनी वाले पोस्टर्स दिखाई देने के बाद गुरुवार को पूरे दिन दुकानें बंद रहीं, यातायात भी ठप रहा। यहां तक की राज्य परिवहन की बसें भी सड़कों पर नहीं दिखाई दीं। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात को असामाजिक तत्वों ने चार दुकानों, एक गाड़ी के अलावा कई ठेलों में आग लगा दी थी। अधिकारियों का कहना है कि कई इलाकों में बंद बुलाया गया जिस कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। श्रीनगर जिला मैजिस्ट्रेट शाहिद इकबाल चौधरी ने असामाजिक तत्वों को गुरुवार को कड़ी चेतावनी जारी की और लोगों से अपील की कि वे इस तरह की कोई भी घटना होने पर पुलिस को फौरन सूचना दें। 
पुलिस ने बताया है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा है कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों, दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों और उत्तर में कुछ जिलों में बंद का आह्वान किया गया।
अधिकारियों के मुताबिक कहा कि पिछले कुछ हफ्ते से दुकानदार सुबह के समय अपनी दुकानें खोल रहे थे, लेकिन चेतावनी के बाद उन्होंने सुबह दुकानें नहीं खोलीं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में शहर और अन्य जगहों पर सार्वजनिक परिवहन के वाहन सड़कों से दूर रहे। हालांकि, कुछ ऑटोरिक्शा और शहरों के बीच चलने वाली कैब को सड़कों पर चलते देखा गया। गौरतलब है कि राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के 107 दिन बाद घाटी में 16 नवंबर को हालात सामान्य होते दिखे थे, जब कैब समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट सामान्य तौर पर चलने लगा, सारा दिन दुकानें खुली रहीं और बिजनस रफ्तार पकड़ने लगा।


प्रधान पति की गोली मारकर की हत्या

गोरखपुर। गॉव में सरकारी कार्य करा रहे प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दिया है। बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले को आपसी रंजिश के से जोड़कर देखा जा रहा है। यह राजनीतिक द्वेष के परिणाम भी हो सकते हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए,अलग अलग तरीके से जांच करने की बात कह रहे हैं।
खेत के पास दिनदहाड़े गोली मारी दी है। पुरानी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सीओ कैम्पियरगंज के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौजूद है। हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।


सीएम की सार्थक पहल का स्वागत किया

लखनउ ! विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों एवं अभियन्ताओं के पीएफ के भुगतान को सुनिश्चित करने की दिशा में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी सार्थक पहल का स्वागत किया है और आशा व्यक्त की है कि मुख्यमंत्री के इस प्रयास से उप्र सरकार शीघ्र ही पीएफ के भुगतान की जिम्मेदारी लेते हुए इस हेतु गजट नोटिफिकेशन जारी करेगी।


विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राजधानी लखनऊ समेत समस्त जिला मुख्यालयों एवं परियोजना मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने पूरे प्रदेश में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करके ज्ञापन के माध्यम से पीएफ घोटाले की गंभीरता एवं इसके कारण सभी विद्युत कर्मचारियों की बैचैनी से अवगत कराया। दिनांक 28 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की तैयारी पूरे प्रदेश में जोर-शोर से की जा रही है। इसी क्रम में संघर्ष समिति के केन्द्रीय प्रतिनिधि मण्डल पूरे प्रदेश में शीघ्र ही सम्पर्क एवं प्रवास करते हुए विद्युत कार्मिकों से सीधे संवाद करेगी तथा अपने प्रवास के दौरान प्रेस वार्ता के माध्यम से जन-जागरण करेगी।


संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुनःअपील की है कि वे अपने प्रभावी हस्तक्षेप के द्वारा बिजली कर्मचारियों के प्राविडेन्ट फण्ड के भुगतान की जिम्मेदारी सरकार द्वारा लिये जाने की गजट नोटिफिकेशन शीघ्र जारी करने की कृपा करें। इससे विद्युत कर्मचारियों में आशा, उत्साह और विश्वास का संचार होगा और वे पूर्ण मनोयोग से विद्युत उद्योग की उन्नति में जुटे रह सकेंगे। संघर्ष समिति ने यह भी मांग की है कि घोटाले के आरोपी पूर्व चेयरमैनों को जोकि ट्रस्ट के भी चेयरमैन रहे हैं उन्हें सेवा से बर्खास्त कर तत्काल गिरफ्तार किया जाये।


आज शक्ति भवन लखनऊ में हुई विरोध सभा में राजीव सिंह, जय प्रकाश, गिरीश पाण्डे, सदरूद्दीन राणा, सोहेल आबिद, विनय शुक्ला, शशिकान्त श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, डी के मिश्रा, सुनील प्रकाश पाल, राम प्रकाश, जी वी पटेल, वारिन्दर शर्मा, महेन्द्र राय, वी सी उपाध्याय, परशुराम, पी एन तिवारी, पी एन राय, ए के श्रीवास्तव, कुलेन्द्र प्रताप सिंह, मो. इलियास, के एस रावत, भगवान मिश्र, करतार प्रसाद, आर एस वर्मा, पी एस बाजपेयी, वी के सिंह 'कलहंस' मुख्यतया उपस्थित थे।


9 साल के बच्चे ने की पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल

नई दिल्‍ली। बेल्जियम का एक 9 साल का बच्चा ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने वाला है। 9 साल के Laurent Simons आइंडहोवन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (टीयूई) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कर रहे हैं। वह दिसंबर में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर लेंगे। CNN के मुताबिक लॉरेंट (Laurent) के पिता का कहना है कि वह भविष्य में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी करने की तैयारी कर रहे हैं. साथ ही वह मेडिकल की डिग्री भी लेना चाहते हैं। लॉरेंट (Laurent Simons) एक ऐसी चिप पर काम कर रहे हैं जो दिमाग के एक पार्ट को रिप्लेस करेगी। दिमाग की चिप की परियोजना के बारे में लॉरेंट कहते हैं, “हम एक चिप को न्यूरॉन्स की जगह पर रख कर कनेक्शन बना रहे हैं और दिमाग़ के एक हिस्से में इसकी प्रतिक्रिया देख रहे हैं।”


लॉरेंट के माता-पिता ने कहा कि जब वह पैदा हुआ था तब उसके दादा ने कहा था कि हमें भगवान की ओर से तोहफा मिला है। लॉरेंट के शिक्षकों ने उसकी तारीफ की और उन्होंने उसमें कुछ खास देखा। लॉरेंट के टैलेंट को समझने के  लिए उसके शिक्षकों ने उन्हें कई टेस्ट दिए। लॉरेंट डॉक्टर्स के परिवार से आते हैं, लेकिन उनके माता-पिता अभी तक ये नहीं समझ पाए हैं कि उनका बच्चा चीजों को इतनी आसानी से कैसे सीख लेता है।


लॉरेंट की मां ने मजाक में कहा कि उन्होंने लॉरेंट के जन्म के समय काफी मछली खाई थी। अन्य छात्रों की तुलना में लॉरेंट अपना कोर्स तेसी से पूरा कर रहें हैं। टीयूई के शिक्षा निदेशक जोएर्ड हल्शॉफ ने कहा कि लॉरेंट यहां के छात्रों में सबसे बेहतर है। वह न केवल बुद्धिमान है, बल्कि बेहद शालीन भी है। लॉरेंट ने सीएनएन को बताया कि उसका पसंदीदा विषय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग है। वह चिकित्सा के फील्ड में भी अध्ययन करने वाला है।


भविष्य में पीएम को ही मिलगी 'एसपीजी सुरक्षा'

नई दिल्ली। गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस इन दिनों मोदी सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने संसद में जोरदार हंगामा किया। इस हंगामे के बीच खबर है कि सरकार संसद के मौजूदा सत्र में ही एसपीजी संशोधन विधेयक पेश करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, एसपीजी संशोधन विधेयक एसपीजी सुरक्षा को केवल प्रधानमंत्री तक सीमित रखने पर केंद्रित होगा। यानी अब देश के प्रधानमंत्री को ही एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी। बता दें कि गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर कांग्रेस ने सत्र के पहले ही दिन मोदी सरकार को घेरा। लोकसभा में कांग्रेस की ओर से इस मसले को जोरदार तरीके से उठाया गया। कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। वहीं सरकार की ओर से यह कहा गया है कि इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।


चंदगी राम अखाड़ा में भिड़े आईपीएस-अभिनेता

नई दिल्ली। दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े में एक अनोखी लड़ाई हुई। एक तरफ छाता के पुलिस उपाधीक्षक पहलवान जगदीश कालीरमन के दमदार पट्ठे थे तो वहींं दूसरी तरफ हिंदी सिनेमा में बिजली से चमकते व उभरते अभिनेता विद्युत जामवाल। दरअसल, विद्युत जामवाल की फिल्म 'कमांडो 3' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता विद्युत जामवाल यमुना नदी किनारे बने इस मशहूर अखाड़े में आए।इस अखाड़े को  भारत के मशहूर पहलवान स्वर्गीय मास्टर चंदगीराम ने बनवाया था।


 विद्युत जामवाल ने इस मौके पर अपनी फिल्म 'कमांडो 3' के बारे में बताया और मैट और मिट्टी के अखाड़े पर कुछ उभरते पहलवानों के साथ कुश्ती के दांव भी आजमाए।उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत /भारत केसरी  पहलवान जगदीश कालीरमन ने विद्युत जामवाल का स्वागत किया। और उन्हें नई फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही' कुश्ती और मार्शल आर्ट्स में समानता बताते हुए कहा कि कोई भी खेल हमारे शरीर को तो फिट रखता ही है, देश को भी मजबूत बनाता है। अब तो बहुत सी फिल्मों में खेल और खिलाड़ी की जिंदगी के बारे में बता कर लोगों का सार्थक मनोरंजन किया है। विद्युत् जामवाल तो आते ही छा गए थे. फिल्मी हीरो पर उन का खिलाड़ी मन पूरी तरह हावी था।अखाड़े में उन्होंने मिट्टी को समतल बनाने के लिए उन्होंने फावड़ा उठा लिया और अपने सफेद कपड़ों के खराब होने की भी परवाह नहीं की। एक पहलवान को तो उन्होंने किसी पेशेवर पहलवान की तरह पटक दिया था।


इस के बाद विद्युत जामवाल ने मैट पर असली पहलवानों की असली कुश्ती देखी। जबकि जगदीश कालीरमन ने लाइव कमेंट्री की।अपनी फिल्म से ज्यादा विद्युत जामवाल ने नई पीढ़ी को स्ट्रांग बनने की सलाह दी और महिला पहलवानों की हिम्मत और जज्बे की खूब तारीफ की।उन्होंने कहा कि सिर्फ जिम में जाने और बॉडी बनाने से देश मजबूत नहीं बनता है। बल्कि वह देश आगे बढ़ता जिस में पुरुष वहां की महिलाओं का सम्मान करते हैं।और उन पर आई मुसीबत में उन का साथ देने के लिए खड़े होते हैं।पहलवान इस जज्बे में बाजी मार जाते हैं।हर गुरु अपने शिष्य को खेल के साथसाथ महिलाओं की इज्जत करना भी सिखाता है।चंदगीराम अखाड़े की तरफ से विद्युत जामवाल को गुर्ज व ट्रॉफी दे कर साई कोच सहदेव बाल्यान,पूनम कालीरमन,विजय कौशिक (कोच),कृष्ण पहलवान,साहिल सर्राफ व जगदीश कालीरमन द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


बस्ती में चलेगा भूमि विवाद निस्तारण अभियान

जिले में भूमि विवाद निस्तारण अभियान 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा               


रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार


बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर भूमि विवादों के निस्तारण का अभियान 27 नवंबर से शुरू होकर 1 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक की बैठक कर इसकी कार योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक थाने में राजस्व एवं पुलिस की एक टीम गठित की जाएगी जो सर्वाधिक भूमि विवादों वाले गांव में जाकर विवादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएगी साथ ही इसका रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जाएगा। तथा तहसील एवं थाने पर रखा जाएगा यदि भूमि विवाद से संबंधित कोई प्रकरण किसी न्यायालय में विचाराधीन होगा तो यह सुलह समझौते का प्रपत्र वहां प्रस्तुत कर न्यायालय से न्यायालय से विवाद समाप्त कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस अभियान की प्रत्येक दिन सघन मॉनिटरिंग भी की जाएगी उन्होंने जिलाधिकारी ने ने निर्देश दिया है कि प्रथम चरण में प्रथम चरण में 2 काश्तकारों के बीच आपसी विवाद को निस्तारित कराया जाएगा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिस दिन जिस गांव में टीम जाएगी इसकी सूचना पूर्व में संबंधित लेखपाल कथा वीट के सिपाही गांव में देंगे जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अलग से एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया जाएगा जिससे कि मामलों की मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से की जा सके पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि ऐसे भूमि विवादों के निस्तारण के बाद गांव में सतर्क निगाह रखें तथा पुलिस टीम द्वारा निरंतर पेट्रोलिंग भी कराएं बैठक में एडीएम रमेश चंद्र, सीआरओ चंद्रप्रकाश सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।


एडीजी-6 कोर्ट में मामले की हुई सुनवाई

नई दिल्ली। रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर जिला कोर्ट ने बुधवार को आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। वारंट आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर जारी हुआ है।


इस केस के संबंध में आज आजम, उनकी विधायक पत्नी तजीन फातमा और बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश होना था। मामले की अगली सुनावई दो दिसंबर को होगी। आजम परिवार पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने जानकारी दी कि आजम और उनकी पत्नी ने अलग-अलग जगह से बेटे के दो बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए थे।


जनवरी में यह केस दर्ज किया गया था। मंगलवर को एडीजी-6 की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। आजम को पूरे परिवार के साथ पहुंचना था, लेकिन वे नहीं आए। एक और मामले में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्धारित समय के बाद रोड शो करने के आरोप में आजम को कोर्ट में पेश होना था। इस पर भी कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 नवंबर को होगी। 


उद्धव बनेंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार को आकार देने के लिए शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शीर्ष नेताओं की शुक्रवार को बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया है। कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री  बनेंगे। साझा बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों की ओर से शनिवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी. हालांकि, अभी चर्चा जारी है। कल हम यह भी तय करेंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कब राज्यपाल से मिलना है।


सूत्रों का कहना है कि बैठक में उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है. बैठक से निकले के बाद शरद पवार ने कहा कि अभी बैठक जारी है। किसी काम के लिए जा रहा हूं। बता दें कि राकांपा प्रमुख शरद पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे राज्य में गैर भाजपा सरकार बनाने को गति देने के मकसद से दक्षिण मुंबई के नेहरू केंद्र में विचार विमर्श में शामिल हुए हैं। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है।


सूत्रों ने बताया कि यह बैठक न्यूनतम साझा कार्यक्रम और नई सरकार में तीनों दलों की हिस्सेदारी को अंतिम रूप दिए जाने को लेकर हो रही है। इस बीच कांग्रेस और राकांपा ने अपने चुनाव पूर्व सहयोगियों-पीजेंट वर्कर्स पार्टी, समाजवादी पार्टी, स्वाभिमान पक्ष और माकपा से बातचीत की. राकांपा नेता जयंत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी तथा कांग्रेस के छोटे सहयोगियों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने के विचार का समर्थन किया है।


पत्रकारों से बातचीत में सपा नेता अबू आज़मी ने देश से सांप्रदायिकता को खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर शिवसेना हमारा समर्थन चाहती है। तो उसे अपनी कुछ नीतियों में बदलाव करना होगा। हम सांप्रदायिकता को खत्म करने के लिए सरकार का गठन करेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार को दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों और गरीबों के प्रति न्यायपूर्ण होनी चाहिए।


जंगल सफारी देश-विदेश में हुआ प्रसिद्ध

रायपुर। एशिया की सबसे बड़ी (मानव निर्मित) जंगल सफारी अब देश-विदेश में प्रसिद्ध हो रही है। अटल नगर नवा रायपुर स्थित यह जंगल सफारी छत्तीसगढ़ में आने वाले सैलानियों के लिए प्रमुख आकर्षण है। रायपुर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूरी पर स्थित यह जंगल सफारी देश के सबसे खुबसूरत जंगल सफारियों में से एक है। यह सफारी लगभग 320 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है। सैलानियों के ठहरने और रिफरेशमेंट के लिए जंगल सफारी के आस-पास पर्यटन एवं वन विभाग द्वारा मोटल और रिसार्ट जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं विकसित की गई है। जंगल सफारी में यहां राष्ट्रीय पशु राॅयल बंगाल टायगर की प्रजाति के लिए एक पृथक से जोन बनाया गया है। यहां प्राकृतिक आवास में बाघों को स्वछंद रूप से विचरण करते हुए देखा जा सकता है। बाघों के प्राकृतिक रहवास के लिए यहां 1945 वर्ग मीटर क्षेत्र में छायादार पौधे लगाए गए हैं। बाघों को देखने के लिए सैलानियों के लिए यहां दर्शक दीर्घा बनाई गई है। बाघों को प्राकृतिक आवास केन्द्रीय चिड़िया घर नई दिल्ली के नाम्र्स के अनुसार तैयार किया गया है। यहां शेरों के लिए 2550 वर्ग मीटर में रहवास बनाया गया है। शेरों के लिए गुफा का निर्माण किया गया है।  जंगल सफारी में टफन ग्लास के चैम्बर में तेंदूओं को देखा जा सकता है। यहां विश्व प्रसिद्ध सफेद शेर के लिए अलग से इन्क्लोजर बनाए गए हैं। हिमालयन भालू को झरने में नहाते हुए देखा जा सकता है। रंग-बिरंगी कछुए की प्रजाति भी बच्चों के लिए यहां आकर्षण का केन्द्र है। पानी में रहने वाले दरियाई घोड़े यहां बनाए गए तालाबों में विचरण करते हुए देखे जा सकते हैं। अपने तीखे दांतो के लिए पहचाने जाने वाला घड़ियाल भी यहां देखा जा सकता है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ देखने लायक जंगली जानवर हैं। यहां बंगाल की बड़ी लिर्जाड(गोह) उदबिलाव, मगरमच्छ सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए पशु-पक्षी यहां आने वाले सैलानियों का मन मोह लेते हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हाल में ही आयोजित कैबिनेट बैठक में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ के सैलानियों और स्कूली बच्चों के साथ-साथ देश भर के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए जंगल सफारी का प्रवेश शुल्क आधा करने का निर्णय लिया गया है। राज्य और देशभर के पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाईन टिकट की सुविधा भी प्रारंभ की गई है। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टिकोण से सफारी एवं जू में आकर्षक प्रवेश द्वार के समीप ही टिकट काउंटर तथा पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसमें लगभग 1000 वाहनों को एक साथ पार्क किया जा सकता है। पर्यटकों के भ्रमण के दौरान सुविधा के लिए आवश्यक प्रसाधन व्यवस्था तथा विभिन्न सफारी पर वाटर एटीएम भी लगाया गया है। साथ ही लैण्डस्केप के क्षेत्र में 12 पगोड़ा भी पर्यटकों के विश्राम के लिए स्थापित किया गया है। इसके चिड़ियाघर प्रक्षेत्र में कुल 37 बाड़ो का निर्माण किया जाना है। जिनमें से 11 बाड़ों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा जंगल सफारी में इंटरप्रिटेशन सेंटर, एम्फी थियेटर, मिनी थियेटर, डायरेक्टर कार्यालय भवन, कैफेटेरिया, डार्मेटरी और शाॅपिंग काॅम्पलेक्स आदि की स्थापना के कार्य भी किए जाएंगे।
जंगल सफारी को और भी उपयोगी और ज्ञानवर्द्धक बनाने के लिए यहां वनस्पतिक उद्यान विकसित किया जा रहा है। इससे यहां जैव विविधता का संरक्षण होगा वहीं प्रकृति प्रेमियों और विज्ञान के विद्यार्थियों को ज्ञानवर्द्धक जानकारी मिलेगी। जंगल सफारी के इस अलौकिक तथा स्वच्छ एवं हरा-भरा आच्छादित क्षेत्र में लगभग 70 प्रजातियों के पेड़-पौधे, 12 विभिन्न प्रजातियों के वन्य प्राणी सहित 76 विभिन्न प्रजातियों के प्रवासी पक्षी जैव विविधता में अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं।  नन्दनवन जंगल सफारी, नवा रायपुर में अब प्रवेश शुल्क 18 वर्ष से ऊपर वयस्क के लिए नान एसी का 100 रूपए तथा एसी का शुल्क 150 रूपए निर्धारित किया गया है। इसमें 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क नान एसी में 25 रूपए तथा एसी में 50 रूपए निर्धारित है। इसके अलावा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इसके पहले 12 वर्ष से ऊपर के वयस्कों से नान एसी में 200 रूपए तथा एसी में 300 रूपए प्रवेश शुल्क लिया जाता था। छह वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों से नान एसी में 50 रूपए तथा एसी में 100 रूपए प्रवेश शुल्क लिया जाता था। इसके अलावा छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ही प्रवेश निःशुल्क था। इसी तरह नवा रायपुर स्थित नन्दनवन जू (चिड़ियाघर) में प्रवेश शुल्क 18 वर्ष से ऊपर वयस्क के लिए 50 रूपए और 12 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए 25 रूपए निर्धारित किया गया है। इसमें 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और दिव्यांग लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।


सीबीआई को चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को आईएनएक्स मीडिया सौदा मामले में धनशोधन को लेकर पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम से दो दिनों के लिए पूछताछ की अनुमति दे दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अजय कुमार कुहर ने एजेंसी को चिदंबरम से 22 व 23 नवंबर को कार्यालय समय के दौरान पूछताछ की अनुमति दे दी। ईडी की कानूनी टीम वकील अमित महाजन व विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) नवीन कुमार मट्टा ने पूर्व वित्तमंत्री से पूछताछ के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी। सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने पूछा कि पूछने के लिए क्या बचा है? ईडी ने जवाब दिया कि हमें कुछ दस्तावेजों से उनका सामना कराने की जरूरत है। न्यायाधीश ने सवाल किया, जब वह पहले से ही गिरफ्तार हैं। तो धारा 50 के तहत में आप उनका बयान कैसे रिकॉर्ड करेंगे।


ईडी ने कहा कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत बयान दर्ज किए जाते हैं, जब तक कि एक शिकायत न दर्ज हो, उन्हें सिर्फ गिरफ्तार किया गया हैै। और वह आरोपी नहीं है। जिसके बाद न्यायाधीश ने आवेदन को अनुमति दे दी, लेकिन प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉडरिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 की धारा 50 के तहत एजेंसी को बयान रिकॉर्ड करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।


प्रतिबंध पर एससी ने केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन से कहा कि उसे पूर्ववर्ती राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद वहां लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में हर सवाल का जवाब देना होगा। न्यायमूर्ति एनवी रमन के नेतृत्व वाली पीठ ने प्रशासन की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि प्रतिबंधों को चुनौती देने वाली याचिकाओं में व्यापक पैमाने पर तर्क दिए गए हैं और उन्हें सभी सवालों का जवाब देना होगा। पीठ में न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बीआर गवई भी शामिल हैं।


पीठ ने कहा कि मिस्टर मेहता, आपको याचिकाकर्ताओं के हर सवाल का जवाब देना होगा, जिन्होंने विस्तार में तर्क दिए हैं। आपके जवाबी हलफनामे से हमें किसी नतीजे पर पहुंचने में कोई मदद नहीं मिली है। यह संदेश न दें कि आप इस मामले पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे रहे हैं। मेहता ने कहा कि याचिकाकर्ताओं ने प्रतिबंधों पर जो भी बात कही है, वह ज्यादातर 'गलतÓ है और अदालत में बहस के दौरान वह हर बात का हर पहलू से जवाब देंगे। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उनके पास मामले की स्थिति रिपोर्ट है, लेकिन उन्होंने अभी वह अदालत में दाखिल नहीं की है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में हर रोज हालात बदल रहे हैं तथा रिपोर्ट दाखिल करने के समय वह एकदम वास्तविक हालात का ब्योरा देना चाहते हैं।


मामले की सुनवाई शुरू होते ही पीठ ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के मामले में किसी हिरासती मामले की सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हम इस समय दो याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे हैं, जो अनुराधा भसीन और गुलाम नबी आजाद ने दायर की हैं। ये आवाजाही की स्वतंत्रता और प्रेस आदि से जुड़ी हैं। इसके साथ ही पीठ ने कहा कि केवल एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लंबित है, जो कि एक कारोबारी की हिरासत के खिलाफ है क्योंकि याचिकाकर्ता ने उच्चतम न्यायालय के साथ ही जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय में भी यह याचिका दाखिल की थी। पीठ ने कहा कि अब उन्होंने उच्च न्यायालय से याचिका वापस ले ली है और यहां दाखिल याचिका लंबित है।


सीएम-अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी

नई दिल्ली। आइजोल, इम्फाल, गुरुग्राम सहित देशभर में अलग-अलग 9 स्थानों पर सीबीआई (CBI) की टीमें शुक्रवार को सुबह से ही सरकारी धन की हेराफेरी से संबंधित एक मामले में छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई ने मणिपुर सरकार के अनुरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह और मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी (MDS) के तत्कालीन अध्यक्ष वाई. निंग्थम सिंह, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के पूर्व परियोजना निदेशक डी.एस. पूनिया, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष पी.सी. लॉमुकंगा, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं एमडीएस के तत्कालीन अध्यक्ष ओ. नबाकिशोर सिंह, एमडीएस के प्रशासनिक अधिकारी एवं तत्कालीन अध्यक्ष एस. रंजीत सिंह और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।इन सभी पर यह आरोप लगाया गया कि 30 जून 2009 से 06 जुलाई 2017 तक मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष के रूप में काम करते हुए, अभियुक्तों ने अन्य लोगों के साथ षड्यंत्र रचते हुए, सरकारी धन (करीब 518 करोड़ रुपये की कुल राशि में से लगभग 332 करोड़ रुपये) का गबन किया है। यह रकम इन्हें विकास कार्य पूरे कराने के लिए दी गई थी।


सेल्फी लेकर सबका दिल जीतने का प्रयास

सौरव गांगुली ने सेल्फी लेकर जीता दिल


कोलकाता। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। लगभग पचास हजार से ज्यादा दर्शकों से खचाखच भरे इस स्टेडियम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सेल्फी लेकर सबका दिल जीत लिया। ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के आयोजन में अहम भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह तस्वीर साझा की है। उन्होंने बीसीसीआई और सचिव जय शाह को टैग करते हुए इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'पिंक बॉल टेस्ट के लिए ईडन गार्डंस में जबरदस्त माहौल।'


गौरतलब है कि दूसरे व ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारतीय तेज आक्रमण के आगे बांगल्देशी बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए। बांग्लादेश की पहली पारी में महज 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी में इशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट चटकाए


जीएसटी में 50 फ़ीसदी की बढ़त हुई दर्ज

नई दिल्ली। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर सरकार के लिए एक अच्‍छी खबर है। आर्थिक सुस्‍ती के बीच नवम्बर महीने में जीएसटी रिटर्न में 50 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (सीबीआईसी) के अनुसार अक्‍टूबर माह के मुकाबले नवम्बर महीने में जीएसटीआर 3 बी फाइलिंग में 50 फीसदी की बढ़त हुई है।


सीबीआईसी के मुताबिक नवम्बर महीने में कुल 18.27 लाख जीएसटी रिटर्न फाइल किया गया है जबकि इसके पहले अक्टूबर महीने में 12.20 लाख जीएसटी रिटर्न हुआ था। पिछले वर्ष नवम्बर के मुकाबले जीएसटी रिटर्न में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सीबीआईसी ने यहां जारी एक बयान में कहा है कि करदाताओं द्वारा कर के अनुपालन में समुचित सुधार हुआ है। सीबीआईसी का कहना है कि जीएसटीएन रिटर्न फाइलिंग सिस्‍टम उम्‍मीद के अनुरूप बेहतर काम कर रहा है।


उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में सरकार ने कहा था कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) रिटर्न नहीं भरने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत लगातार दो बार रिटर्न भरने से जो चूकेगा, उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा।


विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी की

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 बड़े विलफुल डिफॉल्टर्स का लिस्ट जारी किया है, मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है, चार साल पहले सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्रीय बैंक को सभी विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया था, आपको बता दें कि विलफुल डिफॉल्टर का मतलब होता है कि जानबूझ कर कर्ज नहीं चुकाना। अगर आसान शब्दों में कहें तो कोई भी व्यक्ति या कंपनी जिसके पास लोन चुकाने लायक रकम हो, लेकिन वह बैंक की किश्त अदा नहीं करे और बैंक उसके खिलाफ अदालत में चला जाए, ऐसा व्यक्ति या कंपनी विलफुल डिफॉल्टर कहलाता है।


मेहुल चोकसी की 3 कंपनियां विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में – RBI द्वारा एक RTI को दिए गए जवाब के मुताबिक, इन 30 विलफुल डिफॉल्टर्स की लिस्ट में 3 कंपनियां भगौड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की हैं। इस आरटीआई के आधार पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 30 कंपनियों द्वारा कुल डिफॉल्ट की रकम 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की है, इसमें बैंकों द्वारा रिट ऑफ की गई रकम भी शामिल है।


खेल मंत्री ने किया खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन


  1. रायपुर। खेल मंत्री  उमेश पटेल अपने रायपुर निवास कार्यालय में सायकल पोलो और सायकिलिंग के खिलाड़ियों से मुलाकात किए। मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में से कुछ बच्चों को विगत वर्षों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अवार्ड से नवाजा गया है। पटेल ने सभी बच्चों से मिल कर खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सायकल पोलो और सायकिलिंग खेल के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।


इंफाल बम धमाके में 2 जवान घायल

इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल में शुक्रवार शाम को बड़ा धमाका हुआ है। इस बम धमाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के 2 जवान घायल हो गए है। यह धमाका मणिपुर विधानसभा भवन के करीब हुआ है। विभिन्न बिंदुओं पर और दृष्टिकोण से मामले की जांच में कई टीमें लग गई है। धमाके के साथ ही प्रशासनिक खेमे में हड़कंप मच गया। धमाके के बाद क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। हालांकि सरकारी संस्थाएं मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मामले की गहन जांच में जुट गई है।


सामूहिक भोज में सभी राज्यपाल उपस्थित

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में अब तक किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद राज्यपाल उइके उप राष्ट्रपति भवन पहुंची और वहां सामूहिक भोज में शामिल हुई। इस भोज में सभी राज्यों के राज्यपाल उपस्थित थे।


सेना के जवानों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। सेना ने अपने जवानों के लिए एडवाइज़री जारी करते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि वे तत्काल व्हाट्सएप की सेटिंग बदलें। सेना ने एडवाइज़री में यह भी निर्देश दिए हैं कि जवान अपने परिजनों को भी सतर्क करें। सेना ने जवानों को संदिग्ध नंबर जारी किया है। यह नंबर पाकिस्तान का बताया गया है, जिसका नंबर 923032569307 है।


सेना ने जारी एडवाइज़री में बताया है कि, कुछ प्रकरण ऐसे आए हैं जिसमें देखने में आया है कि, हमारे जवानों के मोबाइल नंबर अपने आप कुछ ग्रुपों से जुड़ गए, जिन ग्रुपों को लेकर पाकिस्तानी होने का शक है।


वेस्टइंडीज के खिलाफ नई भारतीय टीम

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टी-20 टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार की लंबे समय बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी हुई है। दीपक चाहर को टी-20 के साथ-साथ वन-डे टीम में भी जगह दी गई है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बिना मौका दिए ही टीम से बाहर कर दिया गया। क्रुणाल पांड्या की जगह रवींद्र जडेजा को वन-डे के बाद टी-20 में जगह दी गई है। शार्दुल ठाकुर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी-20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आए हैं।


'फर्जी पुलिस स्टेशन' बनाकर तैयार किया

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने लोगों से पैसे ऐंठने पुलिस अफसर बनकर फर्जी पुलिस स्टेशन खड़ा दिया। इस हैरान कर देने वाली खबर पर जब एसपी क्राइम पंकज पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि, हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, उन्हें किसी अन्य उद्देश्य के लिए पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया था या फर्जी तरीके से यह पुलिस स्टेशन चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। जिस तरीके से खाकी वर्दीधारी ने उन्होंने सलाम ठोका, उससे उस अधिकारी को संदेह हुआ, इसके बाद अफसर ने चारों से परिचय पूछा, बदले में उन्हें जो जवाब मिला उसे सुन वे हैरान रह गए। दो ने बताया कि वे मजदूर हैं, एक ने खुद को पेंटर और एक ने सब्जीवाला बताया। इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए थे। आशीष के अनुसार रिपोर्ट साफ है। जिसमें बताती है कि चारों आरोपी एक इंस्पेक्टर के निर्देश पर पुलिस का का कार्य कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि इंस्पेक्टर एक पुलिस थाने से संचालन (Inspector operating from a police station) कर रहा था जो पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है। अपनी रिपोर्ट में अधिकारी ने वसूली और भ्रष्टाचार की जांच की सलाह भी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 23, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-109 (साल-01)
2. शनिवार, नवंबर 23, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष-कृष्ण पक्ष, तिथि- द्वादशी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:40,सूर्यास्त 05:36
5. न्‍यूनतम तापमान -13 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै., छिटपुट बरसात की संभावना रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...