शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

'फर्जी पुलिस स्टेशन' बनाकर तैयार किया

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से रोंगटे खड़ी कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने लोगों से पैसे ऐंठने पुलिस अफसर बनकर फर्जी पुलिस स्टेशन खड़ा दिया। इस हैरान कर देने वाली खबर पर जब एसपी क्राइम पंकज पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि, हमें अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि, उन्हें किसी अन्य उद्देश्य के लिए पुलिस द्वारा नियुक्त किया गया था या फर्जी तरीके से यह पुलिस स्टेशन चल रहा था। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। जिस तरीके से खाकी वर्दीधारी ने उन्होंने सलाम ठोका, उससे उस अधिकारी को संदेह हुआ, इसके बाद अफसर ने चारों से परिचय पूछा, बदले में उन्हें जो जवाब मिला उसे सुन वे हैरान रह गए। दो ने बताया कि वे मजदूर हैं, एक ने खुद को पेंटर और एक ने सब्जीवाला बताया। इसके बाद एसपी नवनीत भसीन ने जांच के आदेश दिए थे। आशीष के अनुसार रिपोर्ट साफ है। जिसमें बताती है कि चारों आरोपी एक इंस्पेक्टर के निर्देश पर पुलिस का का कार्य कर रहे थे। जांच में यह भी सामने आया कि इंस्पेक्टर एक पुलिस थाने से संचालन (Inspector operating from a police station) कर रहा था जो पुलिस रिकॉर्ड में मौजूद ही नहीं है। अपनी रिपोर्ट में अधिकारी ने वसूली और भ्रष्टाचार की जांच की सलाह भी दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...