शुक्रवार, 22 नवंबर 2019

हेडपंप में करंट से पिता-पुत्र की मौत

हैंडपंप में चिपकने से तड़प-तड़पकर पिता-पुत्र की मौत


फर्रुखाबाद। हैंडपंप के पाइप में उतरे करंट से चिपककर पिता-पुत्र की जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। थाना जहानगंज के गांव गदनपुर तुर्रा निवासी 50 वर्षीय शिरीष चंद्र मिश्रा खेती करते थे। उनका बड़ा पुत्र 21 वर्षीय तुलसीराम दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। वह कुछ समय पहले वह घर आया था। गुरुवार रात वह घर के बाहर लगे हैंडपंप के पास गया था। किसी प्रकार हैंड पंप में एचटी लाइन का करंट उतर आया था, उसने जैसे ही हैंडपंप छुआ, करंट से चिपककर तड़पने लगा।पुत्र की चीख सुनकर पिता शिरीष चंद्र दौड़कर हैंडपंप के पास पहुंचे और बेटे को छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर वह भी करंट की चपेट में आकर चिपक गए। स्वजनों ने शोर मचाया तो पड़ोसी और आसपास के लोग दौड़े। ग्रामीणों ने आननफानन उपकेंद्र पर सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। इसके बाद तुलसीराम की मां दोनों को पड़ोसी व रिश्तेदारों की मदद से छिबरामऊ स्थित नगला दिलू स्थित 100 शैय्या अस्पताल लेकर आई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पति व पुत्र के शव एक साथ देखकर वह बदहवास हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...