मंगलवार, 17 मई 2022

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी

धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी  

इकबाल अंसारी      

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। अब इसे विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी बिल लाने का फैसला किया था। बता दें कि बोम्मई सरकार ने पिछले साल दिसंबर में ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक, 2021’ को विधानसभा में पेश किया गया था। तब इस बिल को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था। विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया था।

कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा था कि हमने कर्नाटक धर्म स्वतंत्रता अधिकार सुरक्षा विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन किन्हीं कारणों से यह विधान परिषद में पारित नहीं हो सका। इसलिए मंत्रिमंडल ने अध्यादेश लाने का निर्णय लिया।कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मंगलवार को राज्य सरकार के वादे को दोहराते हुए कहा कि यह विधेयक किसी धर्म के खिलाफ नहीं है। लेकिन, जबरन या प्रलोभन के जरिए धर्मांतरण की कानून में कोई जगह नहीं है। इस कानून का विरोध करते हुए एक ज्ञापन के साथ ईसाई समुदाय के नेता सोमवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मिलने पहंचे थे। उनकी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रस्तावित कानून धार्मिक अधिकार प्रदान करने वाले संवैधानिक प्रावधानों में कटौती नहीं करता।

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

थाना प्रभारी-दरोगा के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन और बर्खास्तगी की मांग

सुधाकर सिंह
गाजियाबाद। जनपद के लोनी इलाके में थाना इंचार्ज लोनी और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर स्थानीय वकील धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे वकीलों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की है और थाना इंचार्ज और एक सब इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग की है। बीते रविवार से वकीलों का यह धरना लोनी के रामेश्वर पार्क इलाके में स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर के बाहर चल रहा है। इन वकीलों का आरोप है। एक वकील के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर जब दो वकील थाने पहुंचे, तो वहां थाना इंचार्ज अजय चौधरी और एसआई भानु प्रताप ने वकीलों की सुनवाई नहीं की। पीड़ित वकील की पैरवी कर रहे साथी वकीलों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। इसके बाद से वकील लगातार इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। नारेबाजी में थाना इंचार्ज लोनी और एसआई भानुप्रताप के खिलाफ की गई है। 
थाने में पुलिस द्वारा अभद्रता को लेकर नाराजगी का आक्रोश वकीलों में नजर आ रहा है। धरनारत वकीलों का कहना है कि जब तक इन दोनों पुलिस अधिकारियों , एसएचओ अजय चौधरी और एसआई भानुप्रताप को सस्पेंड नही किया जाता, तब तक इनका धरना प्रदर्शन यहां जारी रहेगा।

पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: सिंह

पेयजल आपूर्ति में कोताही बर्दाश्त नहीं: सिंह  

मनोज सिंह ठाकुर         

भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि भोपाल में पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सिंह ने आज भोपाल पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए कहा कि भोपाल में पानी की किस टंकी से किस समय जल आपूर्ति होगी, इसकी जानकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम और मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाएं।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि नीलबड़, गोरेगाँव और सूरज नगर क्षेत्र में भी पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन की जाए। अभी इन क्षेत्रों में एक दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है। इस मौके पर कमिश्नर नगर निगम भोपाल के.व्ही.एस. चौधरी कोलसानी ने बताया कि कोलार डेम से आने वाली सीमेंट पाइप लाइन वर्ष 1990 की है।


हत्याकांड मामलें में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास

हत्याकांड मामलें में 7 आरोपियों को आजीवन कारावास  

हरिओम उपाध्याय              

आजमगढ़। उत्तर-प्रदेश के आजमगढ़ जिले की दीवानी न्यायालय के विशेष सत्र न्यायाधीश (गैंगस्टर कोर्ट) रामानंद ने पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह हत्याकांड मामलें में मंगलवार को सात आरोपियों को हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सर्वेश सिंह उर्फ सीपू सिंह की हत्या के मामले में अदालत ने 8 वर्ष 9 माह की सुनवाई के बाद फैसला सुनाते हुए डी11 गैंग के मुखिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह सहित 7 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी।

अदालत ने इन सभी आरोपियों पर 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हालांकि, इस मामले के दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनके ऊपर आजमगढ़ रेंज की पुलिस ने 50-50 हजार रुपए इनाम घोषित कर रखा है। गौरतलब है कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले में गैंगस्टर अदालत ने बीते 10 मई को 9 लोगों को दोषी पाया था।


टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान

टी-20 सीरीज, 16 सदस्यीय टीम का ऐलान  

मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/प्रिटोरिया। भारत के खिलाफ 9 जून से खेलें जाने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान टेम्बा बवुमा संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, आईपीएल 2022 में खेल रहे कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक भी सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं चोट के बाद एनरिक नॉर्टजे भी इस सीरीज के साथ राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे। सबसे हैरान करने वाला चयन मुंबई इंडियंस के लिए इस आईपीएल सीजन डेब्यू करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स का रहा। उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुना गया है।
21 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका टी-20 चैलेंज में गेबेट्स वारियर्स के लिए खेलते हुए पिछले सीज़न शानदार प्रदर्शन कर प्रभावित किया था। उन्होंने सात पारियों में 48.83 की औसत से 293 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 183.12 का था। इसके अलावा उन्होंने 23 छक्के भी लगाए थे। आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए चुने जाने से पहले वह जिम्बाब्वे में दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम का भी हिस्सा थे।
इसके अलावा तेज गेंदबाज वेन पार्नेल भी लम्बे समय बाद टी-20 टीम का हिस्सा बने हैं। वह आखिरी बार 2017 में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम का हिस्सा थे।

शामली: डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

शामली: डीएम को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा 

भानु प्रताप उपाध्याय

शामली। आरएलडी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल, दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां आरएलडी नेताओ द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को किसानों की समस्याओं को एवं बढ़ती मंहगाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। आरएलडी द्वारा 15 दिन में उक्त समस्याओं का समाधान न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी गई है।

आपको बता दे की मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेताओं का प्रतिनिधि मंडल दर्ज़नो कार्यकर्ताओं के साथ शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम डीएम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद की सभी शुगर मिलो पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान बाकी है। जिसमें न मिलने से किसानों की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है और उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके चलते राष्टीय लोकदल द्वारा यथाशीघ्र किसानों का गन्ना बकाया भुगतान दिलावने की मांग की है। इसके अलावा आवारा पशुओं की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है, जो कि किसानों के खेतों में घुसकर उनकी फसलों को उजाड़ देते है।जिसके चलते किसानों को बड़ा नुकसान होता है और उन्हें दिन रात मजबूरन खेतो में पहरा देना पड़ रहा है एवं आवारा पशुओं के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है। राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की गई हैं।


तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की

तेंदुलकर ने हर्षल के प्रदर्शन की तारीफ की   

मोमीन मलिक            
नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हर्षल पटेल के डेथ आवरों में शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि हर्षल ने अपनी विविधताओं को खूबसूरती से तराशा है। यही वजह है कि 31 वर्षीय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले कुछ सत्रों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पटेल ने आईपीएल 2021 में 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल किया था। जिसमें विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम के लिए उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 5/27 रहा है। नए सीजन से पहले, उन्हें मेगा नीलामी में बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने 10.75 करोड़ रुपए में वापस खरीदा और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने 12 मैचों में 18 विकेट लेकर अपनी टीम को निराश नहीं किया है।
कुल मिलाकर अपने आईपीएल करियर में पटेल ने 96 विकेट लिए हैं और इस सीजन में आईपीएल में विकेटों के शतक पर नजरें गड़ाए हुए हैं। आरसीबी के फिलहाल 13 मैचों में 14 अंक हैं और अगर वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच भारी अंतर से जीत लेती है तो उसके पास अंतिम चार में जगह बनाने का मौका है और टीम इस वक्त पटेल पर भरोसा करेगी।तेंदुलकर का मानना है कि पटेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक अनमोल रतन हो सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, दिग्गज क्रिकेटर ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया है। उन्होंने कहा, “पंजाब केवल 209 रन बनाने में सक्षम हुआ और वह केवल हर्षल पटेल की वजह से। उनकी गेंदबाजी में हर मैच के साथ सुधार हुआ है। क्योंकि वह अपनी विविधता को खूबसूरती से छिपाने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि जब डेथ ओवरों में गेंदबाजी की बात आती है तो वो देश के अग्रणी गेंदबाजों में से एक है।
पंजाब किंग्स 13 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 240-250 के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी, लेकिन 209 तक ही पहुंच पाई। पटेल ने 8.50 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4-0-34-4 के शानदार आंकड़े हासिल किए। ग्रुप चरण के टीम के अंतिम मैच में आरसीबी की गुजरात टाइटंस से भिड़ंत में हर्षल को अहम भूमिका निभानी होगी।

15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर मुद्रास्फीति

15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर मुद्रास्फीति 

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार लगातार बढ़ती जा रही है। कभी रसोई-गैस की कीमतों में इजाफा हो रहा है तो कभी सीएनजी और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। इन सबके बीच थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में बढ़कर 15.08 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई। यह तेजी खाद्य वस्तुओं से लेकर जिंसों तक के महंगा होने की वजह से हुई। डब्ल्यूपीआई आधारित मुद्रास्फीति मार्च में 14.55 फीसदी और पिछले साल अप्रैल में 10.74 फीसदी थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अप्रैल 2022 में मुद्रास्फीति की ऊंची दर मुख्य रूप से खनिज तेलों, मूल धातुओं, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, खाद्य वस्तुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, रसायनों और रासायनिक उत्पादों आदि की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हुई। डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति पिछले साल अप्रैल से लगातार 13वें महीने दोहरे अंक में बनी हुई है। समीक्षाधीन माह में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 8.35 प्रतिशत थी।


एसएफआईओ की याचिका पर विचार करने को तैयार

एसएफआईओ की याचिका पर विचार करने को तैयार 

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय मंगलवार को जांच एजेंसी एसएफआईओ की उस याचिका पर विचार करने को तैयार हो गया, जिसमें सहारा समूह की फर्मों को राहत देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सहारा समहू की नौ कंपनियों से संबंधित जांच को रोकने के आदेश दिए थे। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस पर हाल में एक अन्य पीठ द्वारा रोक लगाने के संबंध में याचिकाकर्ता (एसएफआईओ) ने कुछ चिंताएं जताई हैं।

कॉरपोरेट धोखाधड़ी की जांच करने वाली एजेंसी गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 13 दिसंबर 2021 के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील की थी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख और अन्य के खिलाफ बाद की सभी कार्रवाइयों पर रोक लगा दी थी, जिसमें दंडात्मक कार्रवाई और लुकआउट नोटिस शामिल है। एसएफआईओ ने अपनी अपील में कहा कि कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है, जिससे चल रही जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। साथ ही जांच एजेंसी ने इस मामले में तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।


गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/श्रीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की मंगलवार को समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। केंद्र शासित प्रदेश में हाल में कुछ कश्मीरी पंडितों समेत अन्य की लक्षित हत्या की गई है। उच्च स्तरीय बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ-साथ खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भी शिरकत की। इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा भी लिया गया, जो दो साल बाद 30 जून से शुरू होगी।

बडगाम जिले में 12 मई को सरकारी कर्मचारी राहुल भट की आतंकवादियों ने उनके कार्यालय के अंदर घुसकर हत्या कर दी थी। कश्मीरी पंडित भट के कत्ल के एक दिन बाद, पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर की पुलवामा जिले में उनके आवास पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिछले हफ्ते जम्मू में कटरा के पास एक बस में आग लगने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कम से कम 20 अन्य जख्मी हो गए थे। पुलिस को शक है कि आग लगाने के लिए शायद “स्टिकी’’ (चिपकाने वाले) बम का इस्तेमाल किया गया था। भट की हत्या के बाद कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए है। उन्होंने घाटी में प्रदर्शन किया और अपने समुदाय के सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने तथा उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। जम्मू-कश्मीर की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साझा मंच ‘‘गुपकार घोषणापत्र गठबंधन’’ ने रविवार को कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अपील की कि वे घाटी छोड़कर नहीं जाएं।

गठबंधन ने कहा कि यह उनका घर है और यहां से उनका जाना ‘‘सभी के लिए पीड़ादायक होगा।’’ हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद अमरनाथ यात्रा अहम सुरक्षा चुनौती है और इसके सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए केंद्र सरकार अर्धसैनिक बलों के कम से कम 12,000 जवानों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के हजारों कर्मियों को भी तैनात करेगी। पहाड़ी गुफा में स्थित अमरनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 2020 और 2021 में कोरोना वायरस महामारी के कारण नहीं हो सकी थी। 2019 में, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से ठीक पहले इसे संक्षिप्त कर दिया गया था। यात्रा में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है और यह यात्रा 11 अगस्त को समाप्त हो सकती है।


लखनऊ का नाम बदलने की अटकलें, ट्वीट किया

लखनऊ का नाम बदलने की अटकलें, ट्वीट किया

संदीप मिश्र

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश के कई शहरों के नाम बदल चुके हैं। इसी क्रम में उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। गौरतलब है कि सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन। सीएम योगी के इस ट्वीट से लखनऊ का नाम बदलें जाने की अटकलें लगने लगीं हैं।

आपको बता दें कि सीएम योगी ने यह ट्वीट अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए खींची गई फोटो को टैग करते हुए किया है। इस ट्वीट के बाद यह सवाल उठने लगा है कि लखनऊ का नाम लक्ष्मण के नाम पर किया जा सकता है। यह अटकलें इसलिए भी लगाई जा रही हैं, क्योंकि इससे पहले लखनऊ का नाम बदलकर लखनपुरी, लक्ष्मणपुरी और लखनपुर करने की मांग उठाई जा चुकी है।


'आईएफपीआरआई' ने भारत को लेकर चिंता जाहिर की

'आईएफपीआरआई' ने भारत को लेकर चिंता जाहिर की 

अखिलेश पांडेय         

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। अंतरराष्ट्रीय फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएफपीआरआई) ने भारत को लेकर चिंता जाहिर की है। इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाले साल में भारत में 9 करोड़ से ज्यादा की आबादी पर भुखमरी का खतरा मंडरा सकता है। ग्लोबल फूड पॉलिसी रिपोर्ट 2022 में कहा गया है कि 2030 तक 9 करोड़ भारतीयों को भूखमरी का सामना करना पड़ेगा। रिपोर्ट में भी कहा गया है कि आने वाले 70-80 साल में फसलों की पैदावार में कमी आएगी और हीट वेव और अधिक बढ़ जायेगा। गर्मी के स्तर में भी कई गुना वृद्धि हो जाएगी।

23 फीसदी तक देश में बढ़ जाएंगे भुखमरी के शिकार...

रिपोर्ट में यह बताया गया कि भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण 2030 तक 9 करोड़ से ज्यादा लोग भुखमरी का सामना करेंगे। सामान्य परिस्थिति में यह आंकड़ा 7.39 करोड़ होता लेकिन जलवायु परिवर्तन के कारण भुखमरी का सामना करने वालों की संख्या में 23 फ़ीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही 2030 तक औसत कैलोरी खपत में मामूली गिरावट की भी संभावना देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक सामान्य परिस्थिति में 2697 किलो कैलोरी प्रति व्यक्ति/दिन से जलवायु परिवर्तन के कारण 2651 किलोकैलोरी प्रति व्यक्ति/दिन तक कमी आएगी।

फसलों के पैदावार में आएंगी कमी...

औसत तापमान में वृद्धि की वजह से फसलों की पैदावार पर असर पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया कि जलवायु परिवर्तन के कारण 2041-2060 तक पैदावार 1.8 से 6.6 प्रतिशत और 2061-2080 तक 7.2 से 23.6 प्रतिशत तक गिर सकती है। रिपोर्ट में ग्रीनहाउस उत्सर्जन को कम करने के लिए पानी की कमी वाले उत्तर-पश्चिम और प्रायद्वीपीय भारत में चावल के बजाय दूसरी फसलों की पैदावार बढ़ाने का सुझाव दिया गया है। इसमें कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा को खतरे में डाले बिना इन क्षेत्रों में चावल की पैदावार वाले इलाकों को कम किया जा सकता है।

'ईवी' ढांचा स्थापित करने के लिए भागीदारी की

‍'ईवी' ढांचा स्थापित करने के लिए भागीदारी की  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया ने देश में अपनी चुनिंदा डीलरशिप पर ‘फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी)' ढांचा स्थापित करने के लिए टाटा पावर के साथ भागीदारी की है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस भागीदारी के तहत 29 शहरों में कंपनी के 34 ईवी डीलरशिप पर 60 के डब्ल्यू के डीसी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। हुंदै और टाटा पावर ईजेड चार्ज मोबाइल ऐप के जरिये ये सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों की जरूरत को पूरा करेंगे। हुंदै अपनी डीलरशिप, स्थान और आवश्यक प्रशासनिक मंजूरी के माध्यम से सुविधा प्रदान करेगी, जबकि टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों का संचालन और रखरखाव करेगी।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी भारत के मजबूत ईवी पारिस्थितिकी तंत्र को सुविधाजनक बनाने, मजबूत करने और टिकाऊ परिवहन पर सामान्य दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए टाटा पावर के साथ अपनी साझेदारी से खुश है।’’ कंपनी ने कहा कि कार्बन निरपेक्षता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों द्वारा ईवी को अपनाने में तेजी लाने के लिए इस तरह की रणनीतिक साझेदारी अत्यन्त जरूरी है।


कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना का निधन हुआ

कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना का निधन हुआ  

इकबाल अंसारी/कविता गर्ग         
बेंगलुरु/मुंबई। कन्नड़ सिनेमा से एक दुख भरी खबर सामने आ रही है। 21 वर्षीय फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का निधन हो गया है‌। चेतना ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसें लीं। रिपोर्ट्स की मानें तो चेतना बीते दिन ही वजन कम कराने के लिए प्लास्ट‍िक सर्जरी कराई थी। सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेतना ने अपनी सर्जरी के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और वो अकेले ही अपने दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थीं। लेकिन सर्जरी के बाद उनकी मौत हो गई‌।

सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की बॉडी में कुछ कॉप्लिकेशंस होने लगे और एक्ट्रेस के फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा था, जिसके बाद चेतना की मौत हो गई। एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने डॉक्टर्स पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है। चेतना की बात करें तो वो कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम करके अपनी खास पहचान बनाई। चेतना को सीरियल गीथा और डोरेसनी में उनके शानदार रोल के लिए जाना जाता है। चेतना के अचानक, यूं इस दुनिया से रुख्सत होने पर उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। हर कोई चेतना के निधन की खबर से दुखी है।


भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,569 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,569 केस दर्ज किए हैं। देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,569 नए मामलें सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,25,370 हो गई। वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,260 हो गई है। वहीं, देश में कोविड-19 के इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 16,400 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 2467 लोग कोरोना बीमारी को हराने में सफल रहे हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 42584710 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 191.48 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे सलमान

'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे सलमान 

कविता गर्ग           

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोणा' के हिंदी वर्जन को प्रस्तुत करेंगे। किच्चा सुदीप जल्द ही अपनी पैन-इंडिया मेगा वेंचर फिल्म 'विक्रांत रोणा' लेकर आ रहे हैं। सुदीप को अब सलमान खान का साथ मिल गया है और वह फिल्म के हिंदी वर्जन को प्रेजेंट करने वाले हैं।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी और बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन को उनके प्रोडक्शन हाउस एसकेएफ द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। सलमान ने फिल्म का मोशन वीडियो शेयर करते हुए किच्चा सुदीप को भाई कहा और फिल्म को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा 3डी अनुभव बताया। पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “मैं अभी भी इसके विजुअल्स से बंधा हुआ हूं, भाई किच्चा सुदीप।


8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ शेयर बाजार

8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ शेयर बाजार  

कविता गर्ग        

मुंबई। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर बाजार, मंगलवार को करीब 8 प्रतिशत गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई में एलआईसी का शेयर 867.20 रूपये और एनएसई में 872 रूपये पर खुला। इसका निर्गम मूल्य 949 रूपये था। एलआईसी ने कंपनी के पॉलिसीधारकों और रिटेल निवेशकों को 889 रूपये और 904 रूपये प्रति शेयर के भाव पर शेयर आवंटित किए थे।

उल्लेखनीय है कि भारत की दिग्गज बीमा कंपनी एलआईसी के प्रथम आईपीओ में प्रस्तुत किए गए शेयरों की तुलना में 2.95 प्रतिशत आवेदन प्राप्त हुए थे। यह निर्गम आम निवेशकों के लिए चार मई से खुला था और इसमें बोली लगाने के लिए नौ मई आखिरी दिन था। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस निर्गम में कुल 47.83 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले थे जबकि बिक्री के लिए 16.2 करोड़ प्रस्तुत किए गए थे।

कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी

कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) ने मंगलवार को विदेशों से मिलने वाले फंड के मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम से संबंधित 9 परिसरों और कार्यालयों की तलाशी ली। सीबीआई के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई के अधिकारी चेन्नई सहित देश भर में स्थित कार्ति के कई ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। छापेमारी की खबरों के बार कार्ति चिदंबरम ने इशारों ही इशारों में प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में सीबीआई रेड का जिक्र किए बिना ही लिखा, 'ये सब कितनी बार हुआ है, अब तो मैं गिनती भी भूल चुका हूं। रिकॉर्ड तो बन ही गया होगा।

आपको बता दें कि कार्ति चिदंबरम मीडिया केस में आरोपी हैं। इस मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रहे हैं। दरअसल, आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 350 करोड़ रुपये लेने की मंजूरी दिए जाने के वक्त पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे। इसी मामले में कार्ति चिदंबरम पर भी भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगे हैं‌। इन आरोपों के चलते दोनों नेता जेल भी जा चुके हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया

5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5जी टेस्ट बेड लॉन्च कर देश को समर्पित किया। बतादें कि ये देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री और स्टार्टअप को सपोर्ट करेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि उन्हें देश को अपना, खुद से निर्मित 5जी टेस्टबेड राष्ट्र को समर्पित करने का मौका मिला है। यह टेलिकॉम सेक्टर में क्रिटिकल और आधुनिक टेक्नॉलॉजी की आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक अहम कदम है।

उन्होंने कहा कि मैं इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी साथियों को, हमारे आईआईटीएस को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 5जी आई के रूप में जो देश का अपना 5जी स्ट्रेंडेड बनाया गया है, वो देश के लिए बहुत गर्व की बात है। ये देश के गांवों में 5G टेक्नॉलॉजी पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 21वीं सदी के भारत में कनेक्टिविटी, देश की प्रगति की गति को निर्धारित करेगी। इसलिए हर स्तर पर कनेक्टिविटी को आधुनिक बनाना ही होगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-221, (वर्ष-05)
2. बुधवार, मई 18, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...