शुक्रवार, 10 मई 2024

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

उत्तराखंड: कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया

पंकज कपूर 
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुक्रवार को भी दुश्वारियों भरा रहा। दिन भर में कुल 80327 लोगों ने पंजीकरण कराया। इनमें इनमें ज्यादातर पंजीकरण ऑनलाइन के रहे। इसके बावजूद ऑफलाइन पंजीकरण खासा मशक्कत भरा रहा।
तीर्थ यात्रियों की संख्या दिनबदिन उफान पकड़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले यात्री जो ऑफलाइन प्रक्रिया पर निर्भर हैं, उनके लिए काउंटरों पर अंतहीन लाइन का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को 26576 लोगों का सबसे ज्यादा पंजीकरण बद्रीनाथ के लिए हुआ। इसके बाद केदारनाथ के लिए 24209, गंगोत्री के लिए 14831, यमुनोत्री के लिए 12192 और हेमकुंड साहब के लिए कुल 2519 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।

अपना स्थल छोड़ने वालों की संख्या 3,27,105 हुई

अपना स्थल छोड़ने वालों की संख्या 3,27,105 हुई

अखिलेश पांडेय 
ब्रासीलिया। ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण अपना स्थायी स्थल छोड़ने वालों की संख्या बढ़कर कुल 3,27,105 हो गई है। प्रांतीय नागरिक सुरक्षा सेवा ने शुक्रवार को बताया कि अधिकांश विस्थापित व्यक्ति अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के घरों में चले गए, जबकि लगभग 68 हजार लोगों ने आश्रय स्थलों में शरण ली है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अब तक बाढ़ के कारण करीब 107 लोगों की मौत हो गयी और 754 अन्य घायल हो गए। जबकि 314 अन्य लापता बताये गये हैं।  गत 29 अप्रैल को रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में भारी बारिश होने से बाढ़ आ गयी, जिसमें कई निचले स्थान जलमग्न हो गये। राजधानी पोर्टो एलेग्रे से होकर बहने वाली गुइबा नदी पर बाढ़ 1941 को आयी थी, जो अब तक की सबसे भीषण बाढ़ है। गौरतलब है कि इस आपदा से 14 लाख लोग प्रभावित हुये हैं। पोर्टो एलेग्रे में, बाढ़ के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।

कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर पंवार के साथ आएं

कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर पंवार के साथ आएं

कविता गर्ग 
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद चंद्र के नेता शरद पंवार को सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर उनका अजीत पंवार के साथ आना अच्छा है। शुक्रवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में आयोजित की गई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना उद्धव के राज्यसभा सांसद संजय रावत पर हमला बोलने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र के अध्यक्ष शरद पवार को सलाह देते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में 40- 50 साल से राजनीति कर रहे हैं। बारामती में हुए चुनाव के बाद दिए बयान में शरद पवार इतने हताश एवं निराश हो गए कि उन्हें लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को अपना कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा है कि इसका मतलब है कि नकली एनसीपी और नकली शिवसेना ने खुद को कांग्रेस में समाहित करने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कांग्रेस में जाकर मरने से बेहतर हमारे अजित दादा और एकनाथ शिंदे के साथ आ जाओ, जिससे बड़ी शान के साथ तुम्हारे सपने पूरे हो जाएंगे।

विशेष: आज मनाई जाएगी 'विनायक चतुर्थी'

विशेष: आज मनाई जाएगी 'विनायक चतुर्थी' 

सरस्वती उपाध्याय 
विनायक चतुर्थी का उत्सव हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें भगवान गणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है। यह त्योहार हर महीने की कृष्ण-पक्ष और शुक्ल-पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। चतुर्थी तिथि को गणेश जी के विशेष उपासन के लिए व्रत रखा जाता है। इस उत्सव के दौरान भक्तगण भगवान गणेश की पूजा और आराधना करते हैं और उन्हें मोदक, लड्डू और फल चढ़ाते हैं। विनायक चतुर्थी व्रत को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भी मनाया जाता है। यह व्रत धार्मिक उत्साह और भक्ति का प्रतीक है, जिस दिन भक्तों के द्वारा भगवान गणेश के आशीर्वाद की कामना की जाती हैं।

जानें विनायक चतुर्थी का शुभ मूहूर्त

विनायक चतुर्थी के शुभ मूहूर्त के अनुसार, मई महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 11 मई को दोपहर 2:50 बजे से शुरू होगी और अगले दिन, 12 मई को दोपहर 2:03 बजे तक चलेगी। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, उदय तिथि को महत्व देते हुए, विनायक चतुर्थी का व्रत 11 मई को किया जाएगा। वहीं पूजा का मुहूर्त 12 मई को सुबह 10:57 बजे से लेकर दोपहर 1:39 बजे तक होगा।

ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा

विनायक चतुर्थी, हिंदू धर्म में भगवान गणेश के प्रति समर्पित एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत महत्वपूर्ण है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन निर्धारित तिथि के सूर्योदय के साथ उपवास शुरू होता है। इस दिन पूजा करने के लिए आप पूजा स्थल की सफाई करें, एक लकड़ी की चौकी की रखावट रखें, हरा कपड़ा बिछाएं, और गणेश जी की मूर्ति का स्थापना भी करें। इसके साथ ही सभी देवी-देवता को फूल चढ़ाएं, दूर्वा घास, और सिंदूर को भगवान गणेश को अर्पण करें व पूजा करें। पूजा के बाद भगवान गणेश जी को लड्डू का भोग चढ़ाए।

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप

‘ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्’
‘ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्’
‘ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्’।

3-4 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना

3-4 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में तीन-चार दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट और एक दिन येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य में 10 मई-12 मई तक तेज झक्कड़ हवाएं, ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 13 तक मौसम का मिजाज बदलाव की संभावना है। प्रदेश के जनपदों में कुछ स्थानों पर 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झक्कड़ हवाएं, गरज चमक के साथ ओलावृष्टि के अलावा कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं और बिजली गिरने की घटनाओं से जान माल की हानि भी हो सकती है।
सुरक्षा के दृष्टिगत राज्य के सभी जनपदों में 10 से 12 मई यानी तीन दिन ऑरेंज अलर्ट जबकि 13 मई को येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

सीएम को चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी

सीएम को चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद यहां स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में जश्न मनाया गया। खुशी से लबरेज कार्यकर्ताओं ने नृत्य किया और “जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए” जैसे नारे लगाए। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी।
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करना होगा और वापस जेल जाना होगा। आम चुनाव का आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा।

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल

जनसभा को संबोधित करने हेतु कन्नौज पहुंचे राहुल 

संदीप मिश्र 
कन्नौज। शुक्रवार को राहुल गांधी सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए कन्नौज पहुंचे। सपा मुखिया की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी अगर फिर से पीएम बन जाते हैं तो वह संविधान को खत्म कर देंगे। हम किसी को संविधान को हाथ तक नहीं लगाने देंगे। पीएम केवल 2 लोगों के लिए ही काम करते आए हैं। उन्होंने 10 साल में पहली बार अडानी और अंबानी का किसी मंच से नाम लिया। राहुल बोले हमारी सरकार किसी खास के लिए नहीं पूरी जनता के लिए काम करेगी। हर महिला को 8 हजार रुपये महीने भेजा जाएगा। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी। इस बार के चुनाव में भाजपा के नाम सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज होगा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के हाथों में मीडिया की रिमोट है। पीएम ने आज तक कभी अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया अब जब उन्हें लग रहा है कि उनकी सियासी जमीन खिसक रही है तो वह उनका नाम लेने लगे हैं। मोदी और शाह लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता को गुमराह नहीं होना है। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली। आज वह हमारे लिए लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस चुनाव में लोग भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दिया। ये कन्नौज के हमारे लोग इस बार हमें ना केवल जिताने जा रहे हैं बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम शामिल करने जा रहे हैं। मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से लड़ा था। कन्नौज को विकास की ऊंचाईयों तक ले जाने का काम किया है कन्नौज में जितने भी बड़े-बड़े काम दिखाई दे रहे हैं, समाजवादी सरकार में किए गए हैं। जो लोग हाईवे पर चलते हैं उनको पता है कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया है।  लेकिन हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं होगा। अखिलेश ने पीएम मोदी पर हमला बोला। कहा वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है, जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं, जब बादलों की वजह से रडार दिखाई नहीं दे रहा था। नाले की गैस से चाय बना रहे थे ये लोग झूठे हैं। ये लोग हमारे आपके और संविधान के पीछे पड़े हैं। हम अपने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे। अब तो बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी हैं और ये चौथे चरण का चुनाव बिल्कुल बीच का चुनाव है अभी तक वो बहुत नीचे जा चुके हैं। जनसभा के मंच पर आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ये लोग आरक्षण खत्म करना चाहते हैं, ये लोग संविधान खत्म करना चाहता हैं। अरे जो बाबा साहब का संविधान खत्म करेगा हम उसकी जमानत जब्त करेंगे। बीजेपी के लोग इतनी नफरत करते हैं, इतना अपमान करते हैं कि जो 5 साल मुख्यमंत्री रहे उनके घर को गंगाजल से धोया और कन्नौज में जब अखिलेश जी मंदिर गए तो उसे धोया, पिछड़ों से इतनी नफरत इतना अपमान करने का काम करते हैं। आपको बता दें कि कन्नौज से अखिलेश खुद प्रत्याशी हैं और वहां पर 13 मई को मतदान होना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-203, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मई 11, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...