गुरुवार, 27 जुलाई 2023

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

सुनील श्रीवास्तव

क्वींस पार्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार का खेल बारिश की वजह से बाधित रहा था। इस वजह से रविवार को आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्टइंडीज को तीन ओवर के अंदर दो झटके लगे हैं। ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। उन्होंने पहले विंडीज की दूसरी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान ब्रेथवेट (28) को चलता किया। फिर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तेजनारायण चंद्रपॉल और जरमेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है। जीत के लिए उन्हें अब भी 321 रन की जरूरत है।

निशुल्क आंखों की जांच, कैंप का आयोजन किया

निशुल्क आंखों की जांच, कैंप का आयोजन किया 

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। बरसात के मौसम में तरह-तरह की बीमारियां फैलती है। इस बार मौसम परिवर्तन के कारण 'आई फ्लू' नामक रोग से देश की जनता पीड़ित हैं। यह आंखों से संबंधित एक संक्रमित बीमारी है, जिसके कारण यह बड़ी तेजी से फैलती है। हालांकि अभी तक इससे किसी की आंखों की रोशनी गई हो ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। 

इस समस्या को ध्यान में रखते हुए 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' हिंदी दैनिक एवं 'दृष्टि' शार्प साइट, दृष्टि विजन केयर सेंटर के संयुक्त समायोजन के द्वारा बृहस्पतिवार को नगर पालिका स्थित वार्ड नंबर 24, बुध नगर में सभासद इकबाल अंसारी के कार्यालय पर निशुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। समाचार पत्र एवं चिकित्सकों की टीम के द्वारा सभासद को सहयोग हेतु पत्र प्रेषित कर सम्मानित किया गया। चिकित्सकों की टीम में डा. जसदीप कौर, महिपाल सिंह रावत, अर्पित शर्मा, डॉ विश्वेंद्र पाली, उमेश कुमार, मनीष पाल आदि के द्वारा संतोषजनक तरीके से आंगुतकों का नेत्र चिकित्सा परीक्षण किया गया। राधेश्याम उपाध्याय संपादक, मोमीन अहमद, अकाशुं उपाध्याय, इकबाल अंसारी, आसिफ, साजिद अंसारी, उस्मान अंसारी आदि गणमान्य उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों के द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई गई और लोगों ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। नगर की जनता के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। जिससे असहाय लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए

कांग्रेस सरकार ने 36 में से 34 वादे पूरे किए   

दुष्यंत टीकम  

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 सालों तक झूठ फरेब की सरकार चलाने वाले वायदा खिलाफी करने वाले डॉ. रमन सिंह एक बार फिर से झूठ बोल रहे कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, सिर्फ 19 वायदे पूरे किये है। जबकि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे जिसमें से हमने 34 वायदे पूरा कर दिया है।

हम रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र की प्रति जिसमें हमारे वायदों का पूरा हिसाब है और भाजपा के संकल्प पत्र जो उन्होंने 2003 और 2008 तथा 2013 में जनता से वायदा किया था दोनों को भेज रहे है जिसको वे पढ़ ले तो शायद उन्हें अपने आप को आईने में देखने में शर्म आयेगी जिस प्रदेश ने उनको 15 सालों तक सिर आंखों पर बैठाया उसके साथ उन्होंने धोखा किया था।

हमने जनघोषणा पत्र के 34 वायदे पूरा किया। शराबबंदी, लोकपाल के दो वायदे अधूरे है जिसमें हमने शराब बंदी के लिये ठोस प्रयास शुरू किया है। 100 से अधिक दुकानों को बंद किय। आज हमारे प्रयासों से रमन सरकार के समय जो छत्तीसगढ़ शराब की खपत में प्रति व्यक्ति गोवा के बाद पहले नंबर पर था वह अब 18वें नंबर पर है। जनघोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का काम हमारी सरकार बनने के पहले घंटे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया था, किसानों की कर्जा माफ करने से वह अनवरत पांच सालों तक चलते रहा, यही कारण है कि कांग्रेस की सरकार के प्रति जनता का भरोसा रोज बढ़ते जा रहा है, 5 उपचुनाव, नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव सभी में जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति भरपूर आर्शिवाद दिया है।

वायदा खिलाफी का इतिहास रमन और भाजपा का है

2003 में हर आदिवासी परिवार को जर्सी गाय देने का वायदा किया, 15 सालों तक नहीं दिया। 2003 में ही हर आदिवासी परिवार से एक को सरकारी नौकरी देने का वायदा किया, नौकरी देना दूर सरकारी नौकरी का सिस्टम बंद कर दिया, वायदा किया था हर बेरोजगार को 500 बेरोजगारी भत्ता देने का नहीं दिया। किसानों से चुनाव दर चुनाव धान पर बोनस देने का वायदा किया चुनाव के बाद कभी बोनस नहीं दिया। 2100 रू. के धान खरीदी करने का वायदा किया था नहीं दिया। वायदा किया था किसानों का दाना-दाना धान खरीदेंगे 10 क्विंटल की लिमिट लगा दिया था, कांग्रेस के आंदोलन के बाद 15 क्विंटल किया था, जिसे इस वर्ष से हमारी सरकार ने बढ़ा कर 20 क्विंटल कर दिया है।

रमन सिंह अपने वायदा खिलाफी से हमारी तुलना करने की कोशिश कर रहे दोनों के घोषणा पत्रों को उनको पढ़ना चाहिये। हकीकत समझ आ जायेगी। कांग्रेस ने किसानों के कर्जमाफी का वायदा पूरा किया 2500 में धान खरीदी का वायदा पूरा किया। बेरोजगारी भत्ते का वायदा पूरा किया। कर्मचारियों से किया वायदा पूरा किया, 1 लाख भर्तियां करने का वायदा पूरा किया। आदिवासियों को जमीन वापस करने का वायदा पूरा किया। खाद्य सुरक्षा के वायदे के तहत 72 लाख राशन कार्ड बनाये। स्वास्थ्य के अधिकार के तहत 65 लाख परिवार खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के दायरे से दाई दीदी क्लिनिक हाट बाजार क्लीनिक शुरू किया। शिक्षा के अधिकार में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले। आरटीई को मजबूती से लागू किया। ग्रामीण और शहरी आवास में 239730 शहरी और 11 लाख 76 हजार 150 ग्रामीण आवास बनाये शेष आवासों के लिये 3200 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया। वन अधिकार कानून के तहत 4 लाख 41 हजार व्यक्तिगत और 50 हजार वन अधिकार पट्टे दिया तथा पेसा कानून के नियम बनाये गये।

शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 42 प्रतिशत किया, शिक्षा विभाग के 25000 कर्मचारियों का संविलियन किया, 33 हजार अनियमित कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, महिला स्व सहायता समूह का 19 करोड़ का कर्ज माफ किया, गोठानों के माध्यम से महिला समूह को समृद्ध बनाया जा रहा, हमने जो कहा था हमारी सरकार ने वह पूरा किया है। पत्रकारवार्ता में प्रभारी महामंत्री रवि घोष, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, सुरेंद्र वर्मा, अजय साहू, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी, प्रकाश मणि वैष्णव, विकास बजाज, सत्यप्रकाश सिंह, राजेश चौबे उपस्थित थे।

बरसात में लाल साड़ी पहनकर सैक्सी डांस

बरसात में लाल साड़ी पहनकर सैक्सी डांस   

कविता गर्ग   

मुंबई। शर्लिन चोपड़ा अपने ग्लैमरस अवतार से आए दिन सोशल मीडिया पर कहर बरपाती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बिजली गिरा रही हैं। शर्लिन चोपड़ा ने रेड साड़ी और मैचिंग ब्लाउट पहना है, ग्लोइंग मेकअप के साथ हेयर लूज छोड़े हैं और कैमरा के सामने डांस करते दिख रही हैं। एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स उनके इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – रेड साड़ी में जान ले रही हैं आप। दूसरे ने लिखा – आप बहुत हॉट हो।

3 दशक बाद श्रीनगर में मोहर्रम का जुलूस

3 दशक बाद श्रीनगर में मोहर्रम का जुलूस

निसार शाहीन शाह

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तीन दशक के बाद मुहर्रम का जुलूस अपने पुराने रास्ते से निकाला गया। बताते चले कि पिछले तीस सालों से श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस पर प्रतिबंध था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रशासन ने गुरुवार सुबह छह बजे से लेकर आठ बजे तक जुलूस निकालने की मंज़ूरी दी थी।

ये जुलूस पारंपरिक रास्ते यानी शहीद गंज से डलगेट के बीच निकाला गया। कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी न होने की वजह से इस रास्ते पर साल 1989 से ही जुलूस निकालना बंद था। एक दिन पहले ही कश्मीर ज़ोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस (एडीजीपी) विजय कुमार ने मुहर्रम को लेकर प्रबंधन पर उच्च-स्तरीय बैठक की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए विजय कुमार ने कहा, “कल सुरक्षाबलों की बैठक हुई थी। हम तीन स्तरीय सुरक्षा दे रहे हैं। जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया है।”

मणिपुर घटना को लेकर राज्यसभा में हंगामा 

मणिपुर घटना को लेकर राज्यसभा में हंगामा   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में बीते कई दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी गुरुवार को जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में जहां विपक्षी दलों ने इंडिया-इंडिया के नारे लगाए तो सत्ता पक्ष के सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

मानसून सत्र में अभी तक एक भी दिन संसद की कार्यवाही बगैर स्थगन के नहीं चल सकी है। बुधवार को भी दोनों सदन की कार्यवाही को सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच कई बार स्थगित करना पड़ा। आज यानी गुरुवार को भी इस मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है। बुधवार को विपक्ष की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसे सदन में पेश करने के बाद स्पीकर ने भी मंजूर कर लिया।

ज्ञानवापी मामले में हाई कोर्ट ने की सुनवाई  

ज्ञानवापी मामले में हाई कोर्ट ने की सुनवाई   

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। हाई कोर्ट ने जिला अदालत के उस आदेश के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई फिर से शुरू कर दी है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को यह तय करने के लिए सर्वे करने का निर्देश दिया गया था कि क्या वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद एक मंदिर पर बनाई गई थी। मंगलवार को मामले में दलीलें सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश प्रीतिंकर दिवाकर ने इसे बुधवार को आगे सुनवाई के लिए तारीख दी थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एएसआई सर्वेक्षण को बुधवार शाम 5 बजे तक रोकने के एक दिन बाद मंगलवार को मस्जिद का प्रबंधन करने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद ने हाई कोर्ट का रुख किया था।

समिति के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएफए नकवी ने चीफ जस्टिस दिवाकर के समक्ष मामले की शीघ्र सुनवाई की प्रार्थना करते हुए कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश बुधवार को समाप्त हो रहा है, इसलिए इस पर सुनवाई की तत्काल जरूरत है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अगर पक्षों को कोई आपत्ति नहीं है तो वह मामले की सुनवाई करेंगे।

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि राम मंदिर मामले में, एएसआई द्वारा एक सर्वेक्षण किया गया था और इसे उच्च न्यायालय के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय ने भी स्वीकार किया था। मस्जिद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के बगल में स्थित है और जिला अदालत में हिंदू वादियों ने यह निर्धारित करने के लिए सर्वेक्षण की मांग की थी कि क्या उसी स्थान पर पहले कोई मंदिर मौजूद था। इससे पहले वाराणसी जिला अदालत ने एएसआई को आदेश दिया कि यदि आवश्यक हो तो ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार और उत्खनन जैसी तकनीकों का उपयोग कर सर्वेक्षण किया जाए। सर्वेक्षण रोकने का शीर्ष अदालत का सोमवार का आदेश तब आया जब एएसआई टीम मस्जिद परिसर के अंदर थी। अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है।

बादल फटने से आई बाढ़, गांव को खतरा बना  

बादल फटने से आई बाढ़, गांव को खतरा बना  

भूषण गुरुंग  

कुठेड। होली घाटी की ग्राम पंचायत चन्हौता के उपरी हिस्से में गुरुवार को फिर बादल फटा है। इसके चलते मच्छेतर नाले में बाढ़ आ गई और पूरे गांव को खतरा पैदा हो गया। सैलाब में दो दुकानें और इसके भीतर रखा सारा सामान सैलाब में बह गया, जबकि तीन कमरे व स्टोर समेत तीन घराट बह गए हैं। गुरुवार को सुबह अढ़ाई बजे के आसपास की घटना है।

जोरदार धमाके के साथ नाले में आई बाढ़ से पूरा मच्छेतर गांव हिल गया। लिहाजा लोग घरों के भीतर से निकल कर सडक़ पर आ गए। नतीजतन लोगों की पूरी रात बच्चों के साथ सडक़ पर ही बितानी पड़ी। बाढ़ से मच्छेतर पुल को भी नुकसान पहुंचा है। बहरहाल सूचना मिलते ही तहसीलदार होली प्रकाश चंद, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार और पंचायत प्रधान मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुट गए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि कुठेड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही कंपनी द्वारा यहां बनाए रोड से नाला सिकुड़ गया है और इसके कारण पानी का बहाव गांव की ओर मुड़ गया।

दुर्दांत: यूपी के मेरठ में मणिपुर हिंसा जैसी घटना

दुर्दांत: यूपी के मेरठ में मणिपुर हिंसा जैसी घटना   

सत्येंद्र पवार   

मेरठ। मणिपुर में महिलाओं से बदसलूकी जैसी घटना यूपी के मेरठ में भी सामने आई है। किठौर थाना इलाके में किशोरी से दुष्कर्म के बाद उसकी पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में निर्वस्त्र किशोरी हाथ जोड़कर रोते-गिड़गिड़ाते हुए अपने कपड़े मांगती रही, लेकिन आरोपी बदसलूकी करते हुए उसकी पिटाई करते रहे। किशोरी को नग्न अवस्था में खेत से सड़क तक पीटते हुए ले जाया गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन को जेल भेज दिया है।

किठौर थाने में पीड़ित किशोरी के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि क्षेत्र में रहने वाले शाकिर पुत्र जाहिद ने उसकी बेटी को निकाह का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद आरोपी किशोरी का शारीरिक शोषण करने लगा। तीन महीने पहले शाकिर किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर जंगल में ले गया। किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। शाकिर के दोस्त पप्पू उर्फ जावेद पुत्र रियासत, शोएब गद्दी पुत्र जफ़रयाब, हैदर पुत्र गुलजार और आलम ने किशोरी के कपड़े छीन लिए। उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो शाकिर और उसके दोस्तों ने जान से मारने की धमकी दी।

तीन महीने पहले हुई थी घटना

घटना तीन महीने पुरानी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मारपीट, छेड़खानी, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर शाकिर, पप्पू उर्फ जावेद और आलम को जेल भेज दिया गया है।- कमलेश कुमार, एसपी देहात

खेत से सड़क तक नग्न अवस्था में दौड़ाया

वीडियो में लोग क्रूरता की सारी हदें पार करते नजर आ रहे हैं। किशोरी रोते हुए मुंह को छिपाती है तो वे उसको चांटे मारने हैं। वो बार-बार कपड़े मांग रही है कि लेकिन आरोपी उसे गालियां देते हुए चेहरा दिखाने को कह रहे हैं। किशोरी को खेत से सड़क तक नग्न अवस्था में दौड़ाकर भी पीटा गया। वो गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी भी युवक का दिल नहीं पसीजा। इस घटना के बाद से किशोरी गुमसुम है। परिजन बेहद दुखी हैं।

जन्म के बाद 5 घंटे गड्ढे में रही प्रसिद्ध नर्तकी

जन्म के बाद 5 घंटे गड्ढे में रही प्रसिद्ध नर्तकी  

नितिश पठानियां

शिमला। जन्म के बाद पांच घंटे तक मिट्टी में दबी रही और फिर कालबेलिया नर्तकी के रूप में वह देशभर में मशहूर हुईं। अब 165 देशों का भ्रमण कर चुकी इस नर्तकी ने कई संघर्ष झेले लेकिन कभी हार नहीं मानी।

यहां बात हो रही है पद्मश्री गुलाबो सपेरा की। गेयटी थियेटर में आकाशवाणी शिमला की ओर से आयोजित लोक संगीत सभा में भाग लेने पहुंची पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने बताया कि जन्म के तुरंत  बाद उन्हें दाई ने मिट्टी के गड्ढे में दफना दिया था। लेकिन मां और मौसी ने अपनी सूझबूझ से उन्हें गड्ढे से बाहर जिंदा निकाला। बताया कि इनका जन्म राजस्थान के कालबेलिया समुदाय में हुआ था। यहां के लोग बेटी के जन्म को बुरा मानते थे लेकिन मां को जैसी ही पता चला मुझे जन्म के बाद गड्ढे में दफना दिया तो वह तुरंत मौसी के साथ वहां पहुंची तथा मुझेे गड्ढे से बाहर निकाला।

गड्ढे से निकालते ही मेरी सांसे फिर चल पड़ीं। इसके बाद में गुलाबों ने पिता के साथ घूमकर सपेरा डांस किया। इनकी मेहनत और लगन ही थी कि उन्हें एक दिन अपने संघर्षों का फल मिला। राजस्थान सरकार ने उनका साथ दिया और इस साथ के चलते उन्होंने अपने नृत्य के हुनर को सुधारा। आज इन्हें कालबेलिया नृत्य के अविष्कार के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2016 में उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया। गुलाबो सपेरा ने कहा कि चौथी बार प्रस्तुति देने के लिए वह शिमला आई हैं। वह शिमला में आकर पहाड़ों के बीच शांति महसूस करती हैं। आगे जब भी शिमला आने का मौका मिलेगा तो वह जरूर आएंगी।

कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम 

गुलाबो देश-विदेश में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इनमें बंटवारा, गुलामी, क्षत्रिय, अजूबा सहित अन्य फिल्में शामिल हैं। गुलाबो सपेरा टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी आ चुकी हैं। गुलाबो बिग बॉस-5 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं।

भारी बरसात से मकानों की छतें गिरी: पंजाब   

भारी बरसात से मकानों की छतें गिरी: पंजाब   

अमित शर्मा  

फिरोजपुर। आसमान में छाए हुए घने बादल और हो रही तेज मूसलाधार बारिश जिले मेें लोगों के लिए मुसीबत बनकर आई है। दरअसल, सतलुज के किनारे पर बसा हुआ यह जिला है। जहां मूसलाधार बारिश में जिले के सरहदी गांव में कई गरीब परिवारों के घरों की छते गिर गई और यह लोग छत के नीचे बैठकर इस मूसलाधार बारिश से अपना बचाव कर रहे थे कि अचानक उनके घर की छत गिर गई और सब कुछ तहस-नहस हो गया। आसपास के लोगों को पता लगने के बाद लोगों ने इन परिवारों को दबे हुए मलबे से बाहर निकाला है। वहीं दूसरे कच्चे मकानों वाले परिवारों को भी उनके मकानों की चिंता सताने लगी है। 

गांव वासी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह गरीब परिवार मजदूरी करने के लिए घर से गया हुआ था और इनके बच्चे घर पर अकेले थे। जब बारिश हुई तो इनको अपने बच्चों की चिंता सताने लगी। जिसके चलते वह घर आए ही थे कि उनके घर की छतें गिर गई। गनीमत यह रही कि तेज बारिश को देख कर इन्होंने अपने छोटे-छोटे बच्चे समय रहते घर से बाहर निकाल दिए थे। नहीं तो कोई जानी नुकसान हो सकता था।

इन लोगों का मकान गिरने के बाद दूसरे कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को भी चिंता सताने लगी है कि अगर और बारिश होती है तो उनका भी मकान इस तरह से ना गिर जाए। क्योंकि उनकी घर की छत भी इस बारिशों के कारण गिरने वाली हो गई है।

बिना वीजा के किस देश में जा सकते हैं भारतीय

बिना वीजा के किस देश में जा सकते हैं भारतीय   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, भारतीय पासपोर्ट वाले यात्री बिना वीजा के कई देशों में प्रवेश कर सकते हैं। इन देशों में अल्बानिया, सर्बिया, बोत्सवाना, इथियोपिया और युगांडा जैसे देश शामिल हैं। यानी आपको इन देशों में जाने के लिए पहले से वीजा के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी. इस लिस्ट में अगर मध्य पूर्व के देशों की बात करें तो ईरान, जॉर्डन, ओमान और कतर ऐसे नाम हैं जहां आप बिना वीजा के जा  सकते हैं। एशियाई देशों की बात करें तो कंबोडिया, इंडोनेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड भी  शामिल हैं।

नेपाल और भूटान भी सुविधाएं दे रहे हैं

आपको बता दें कि हाल ही में भूटान और नेपाल ने भी भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा ऑन अराइवल के बजाय वीजा फ्री यात्रा का तोहफा दिया है। यानी जब आप इन देशों के लिए रवाना होंगे तो वीजा इंटरव्यू, वीजा लाइन और कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कजाकिस्तान भी इन देशों की सूची में शामिल है। इस देश में आप 14 दिनों के लिए वीजा फ्री घूम सकते हैं। इसके साथ ही अपने समुद्र तटों के लिए मशहूर बारबाडोस और फिजी भी इस सूची में शामिल हैं। भारतीय सेलिब्रिटीज अक्सर छुट्टियां मनाने मालदीव जाते रहते हैं। यहां का समुद्री नजारा और खूबसूरती देखते ही बनती है। अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो बिना वीजा के जा सकते हैं। अगर आप अफ्रीकी देशों में जाना चाहते हैं तो बिना वीजा के मॉरीशस, सेनेगल भी जा  सकते हैं।

इंटरनेशनल ट्रेड शो, जिले के 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे

इंटरनेशनल ट्रेड शो, जिले के 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे

संदीप मिश्रा  

बरेली। ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर के बीच आयोजित पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 उद्यमी हिस्सा लेंगे। संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली सर्वेश शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पहली बार पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होगा।

यह प्रदेश के लिए गौरवशाली मौका होगा कि इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित एक्सपो मार्ट में विभिन्न सेक्टरों से उद्यमी शिल्पी और निर्यातक भाग लेंगे। एक्सपो मार्ट में हस्तशिल्प, जरी जरदोजी, बांस, बेंत और बांसुरी आदि उत्पाद प्रदर्शित किये जायेंगे।

एक्सपो मार्ट में जलकुंभी से बरेली में बन रहे उत्पाद आकर्षण केंद्र होगा। उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मंडल से 47 स्टाल लगाए जाएंगे। इसमें ओडीओपी के 13 और एमएसएमई आठ स्टाल रहेंगे, इसके अलावा हर जिले से दो-दो महिला उद्यमी भी भाग लेंगी।

ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले मेगा शो और उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए देश-विदेश से उद्यमी और कारोबारी आमंत्रित किए जा रहे हैं। श्री शुक्ला ने बताया कि एक्सपो मार्ट में बरेली मंडल से निर्यातक भी पहुंचेंगे।

इनकी सूची तैयार कर ली गई है। उनके पंजीकरण किए जा रहे हैं। बरेली मंडल में 31 जुलाई तक ट्रेड शो में भाग लेने के लिये उद्यमियों से आवेदन मांगे गए हैं। ओडीओपी में बरेली से 10, पीलीभीत से एक, शाहजहांपुर से दो और बदायूं से एक उत्पाद स्टॉल लगाने की सहमति मिल गई है।

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

संदीप मिश्रा  

बरेली। दलित युवती को हिन्दू बताकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने उसे गर्भवती कर दिया और उसके बाद गर्भपात करा दिया। बताया कि उसके बाद उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। कुछ दिनों बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की योजना बनाई जाने लगी। पीड़िता ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें, थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगा नगर निवासी युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी जान पहचान अब से 2 साल पहले एजाज नगर गौटिया बारादरी निवासी युवक से हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताकर उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती के 5-6 महीने के अंदर ने उससे अवैध संबंध बना लिए। उस समय उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी। आरोपी ने इस दौरान कई बार अवैध सम्बन्ध बनाये। जिससे वह गर्भवती हो गई। 

जब इसकी जानकारी मुन्ना को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। जब उसमें अपनी मां को इस बारे में बताया तो परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान मुन्ना ने उससे साजिश कर निकाह कर लिया। इस दौरान उसको पता चला कि मुन्ना मुस्लिम है। निकाह के बाद जब वह परिवार में गई तो मुन्ना के परिजनों ने शोषण शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसकी पूजा कराना भी बंद कर दिया। 

उस पर  नमाज पढ़ने का जोर डालने लगे। ऐसा न करने पर उसके जेठ ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया। बातें न मानने पर उसे जान से मारने की साजिश बनाई जाने लगी, जो उसने सुन ली और वह 14 तारीख को अपनी मां के पास आ गई। वह थाने में शिकायत करने गई, लेकिन सुनवाई न होने पर आज एसएससी से मिली है और न्याय की गुहार लगाई।

पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा, नोटिस जारी

पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा, नोटिस जारी

कविता गर्ग

मुंबई। शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट द्वारा पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर किए गए दावे पर निर्वाचन आयोग ने उनकी प्रतिक्रिया को लेकर एक पत्र भेजा है, जिसका वे जवाब भेजेंगे। हालांकि अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। एनसीपी में बगावत करते हुए अजित पवार गुट दो जुलाई को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गया था।

सरकार में अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद जबकि आठ अन्य विधायकों को मंत्री पद प्रदान किया गया था। शरद पवार नीत राकांपा गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट द्वारा पार्टी के नाम और चिह्न पर दावा किए जाने को लेकर उनकी (शरद पवार गुट की) प्रतिक्रिया जानने के लिए एक पत्र भेजा है।

क्रास्टो ने कहा, ''हम तदनुसार जवाब देंगे।'' प्रफुल्ल पटेल ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ''मैं अपनी पार्टी के अंदरुनी मामलों से संबंधित मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा, ''शरद पवार हमारे आदर्श बने रहेंगे और हम चाहते हैं कि वह (शरद पवार) हमारे द्वारा लिए गए राजनीतिक फैसले को स्वीकार करें।

हम उन्हें मनाएंगे।'' उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ एक बहाना है। पटेल ने कहा, ''यह विपक्ष की कुंठा को दर्शाता है और वे जानते हैं कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास जो संख्या है, उसे देखते हुए अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है।

'' उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के लिए एक स्थिर विकल्प मुहैया कराना आसान नहीं होगा। पटेल ने कहा कि इस तरह की पहल 1977, 1989 और 1996 में भी विफल हो चुकी है, क्योंकि ये राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता की ओर ले जाती हैं।

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट   

सुनील श्रीवास्तव  

नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई राज्यों में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं आईएमडी ने विभिन्न राज्यों में भारी से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में आज मध्यम बारिश के लिए आईएमडी ने लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच से छह दिनों में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है। बारिश और बादल की वजह से मौसम सुहाना रहेगा और तापमान में भी कमी देखी जा रही है। 

वहीं हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मध्यम से भारी बारिश की वजह से पहले ही बादल फटने की वजह से कई जिलों में बाढ़ की मार झेल चुके हिमाचल प्रदेश की मुश्किलें घटने का नाम नहीं ले रही हैं। बता दें जिन 9 जिलों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की गई है उन जिलों में सोलन, मंडी और शिमला जैसे आर्थिक और पर्यटन महत्व के जिले भी शामिल हैं। 

वहीं महाराष्ट्र के कई जिलों को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, पड़ोसी ठाणे और रायगढ़ समेत पूरे राज्‍य में बार‍िश हो रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और ठाणे ज‍िले के ल‍िए बार‍िश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। तो वहीं रत्नागिरी जिले में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

बता दें पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण देश भर की सभी नदियां उफान पर हैं। दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। वहीं गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है वहीं यूपी में गंगा भी उफान पर हैं। इसके अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से मौसमी नदी-नाले उफान पर हैं।

निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू थॉमस: मक्कारी   

निकाह के बाद फातिमा बनी अंजू थॉमस: मक्कारी   

अखिलेश पांडेय  

नई दिल्ली। पूरी तरह से पहले से ही लिखी गई स्क्रिप्ट के मुताबिक अब अंजू थॉमस से फातिमा बनी भारत के राजस्थान की महिला अपने कथित प्रेमी एवं शौहर नसरुल्लाह के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूरदराज गांव के होटल या किसी रेस्टोरेंट में अपने शोहर के दोस्तों के साथ बुर्कानशी होते हुए डिनर में खूब गपा गप खाना खाती दिखाई दे रही है।  

पूरे योजनाबद्ध तरीके से पासपोर्ट एवं वीजा हासिल करने के बाद पाकिस्तान में गई राजस्थान के अलवर की अंजू थॉमस का निकाह और उसके बाद सैर सपाटा अब पूरी तरह से प्रायोजित हुआ दिखाई दे रहा है। अपने कथित प्रेमी एवं शोहर नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक दूर-दराज के गांव में रह रही फातिमा बनी अंजू थॉमस का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। किसी पाकिस्तानी पत्रकार की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में अंजू था मस्से फातिमा बनी नसरुल्लाह की बीवी बुर्के में दिखाई दे रही है। वीडियो में नसरुल्ला को भी पारंपरिक टोपी में दिखाया गया है। वायरल हो रहे डिनर के इस वीडियो में नसरुल्ला के कई दोस्त भी फातिमा के साथ खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह से आकर्षक एवं नामचीन स्थानों पर फातिमा और नसरुल्लाह के सैर सपाटा और आलीशान होटल या रेस्टोरेंट के भीतर अंजू थॉमस के खाना खाने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। उससे जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान में जाकर नसरुल्लाह के साथ किए गए अंजू थॉमस के निकाह को एक योजनाबद्ध तरीके से वीडियो बनाते हुए अब उन्हें जारी किया जा रहा है।

बरसात, 100 से अधिक गांवो की बिजली काटी 

बरसात, 100 से अधिक गांवो की बिजली काटी   

आदिल अंसारी  

मथुरा। यमुना नदी में जलस्तर फिर खतरे के निशान को पार कर गया है। पानी में हर घंटे एक सेमी की बढ़ोतरी हो रही है। वृंदावन परिक्रमा मार्ग में तीन फीट तक पानी भरने से एक बार फिर नाव चलने लगी है।

शेरगढ़ नौहझील मार्ग पर तीन फीट पानी होने से आवागमन बंद कर दिया गया है। बाढ़ के हालात में 100 से अधिक गांवों और कालोनियों की बिजली काट दी गई है। बुधवार को वृंदावन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हालात देखे। बीते सात दिन से यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी आ रही थी। पानी खतरे के निशान से नीचे चला गया था। मगर हथिनी कुंड से पानी छोड़े जाने के बाद मंगलवार से स्थिति फिर बिगड़ने लगी।

लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर

बुधवार को जलस्तर में तेजी से बढ़ा। मथुरा की जयसिंहपुरा खादर, गणेशधाम कालोनी में पानी घुस गया। एक सप्ताह पहले इन इलाकों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया था। तेजी से बढ़ रहे पानी के कारण लोग अपना सामान निकालकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।

जमुनापार डैंगरा और ईशापुर गांव में भी पानी बढ़ गया है। वृंदावन में कालीदह घाट से लेकर चीरघाट, केशीघाट, जगन्नाथ घाट, पानीघाट पर करीब तीन से चार फीट पानी परिक्रमा मार्ग में पहुंच चुका है। यहां नाव और मोटर वोट चल रही है। शेरगढ़ मार्ग पर पानी भरने से बैरीकेडिंग लगाकर आवागमन बंद कर दिया गया है।

आवागमन पूरी तरह से हुआ बंद

शेरगढ़ क्षेत्र के बाबूगढ़ गांव के चारों ओर पानी भर गया है। गांव के अंदर तीन फीट से अधिक पानी भरा है। खादर में बसे इस गांव में 170 परिवार रहते हैं। गांव में 15 दिन से बिजली गुल है। इसके साथ ही छिनपारई, बेहटा गांव में भी तीन फीट तक पानी भर गया है। यहां भी आवागमन पूरी तरह से बंद है।

कई गांवों में ट्रांसफारमर पानी में डूब गए हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए 100 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं।

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

अखिलेश ने आप सांसद का समर्थन किया   

आदर्श श्रीवास्तव   

मैनपुरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर हैं। दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति है। क्या एजेंसियों को पता नहीं था कि वहां क्या हो रहा है। उसके बारे में उन्हें पता होना चाहिए। अगर सरकार ने यह सब होते देखा है, तो उन्हें सत्ता में नहीं रहना चाहिए।

अखिलेश ने कहा, बीजेपी और पीएम एक हैं। आरएसएस द्वारा फैलाई गई नफरत और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह इसी के कारण है। सरकार को हर चीज के बारे में पता होना चाहिए।

आप सांसद संजय सिंह के धरने का समर्थन किया

अखिलेश यादव गुरुवार को मैनपुरी सांसद और पत्नी डिंपल यादव के साथ संसद पहुंचे। उन्होंने आप सांसद संजय सिंह के मणिपुर के हालातों पर धरने को समर्थन दिया। अखिलेश ने कहा सत्ताधारी दल लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। मैं संजय सिंह और उन तमाम सांसदों का समर्थन करता हूं जो मणिपुर की घटना पर बहस चाहते हैं। बीजेपी के लोग जब हर बात पर बोलते हैं तो मणिपुर की जो घटना हुई उस पर भी कहना चाहिए।

सीमा हैदर मामलें में हर दिन नए-नए खुलासे 

सीमा हैदर मामलें में हर दिन नए-नए खुलासे  

सुनील श्रीवास्तव  

नई दिल्ली। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीक से घुसी सीमा गुलाम हैदर के मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने सीमा हैदर के फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो आरोपियों को बुलंदशहर जिले से हिरासत में लिया था। अब इन दोनों आरोपियों के बारे में भी कई राज सामने आ रहे हैं।

सीमा-सचिन शादी करने के लिए पहुंचे थे बुलंदशहर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा पुलिस की ओर से

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के लिए नकली पहचान पत्र बनाए थे। आरोप है कि इन्हीं पहचान पत्रों के आधार पर सीमा और सचिन आगे की तैयारी कर रहे थे। बुलंदशहर से गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने उनके पास से कुल 15 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार दोनों आरोपियों से पिछले तीन दिनों से पूछताछ चल रही थी। इस पूछताछ में एक बड़े फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भी खुलासा हुआ है। बताया गया है कि सीमा और सचिन से पूछताछ के बाद बुलंदशहर जिले के इन दोनों लोगों का नाम सामने आया था। सीमा और सचिन शादी करने के लिए बुलंदशहर गए थे।

दस्तावेज और कंप्यूटर बरामद

सामने आया है कि पुष्पेंद्र और पवन बुलंदशहर के अहमदगढ़ में एक जन सेवा केंद्र चलाते थे, जहां कथित तौर पर अवैध गतिविधियां चल रही थीं। इसी केंद्र पर सचिन मीना और सीमा हैदर ने अपनी शादी के लिए जरूरी दस्तावेज बनाने की मांग की थी। पुलिस ने पुष्पेंद्र और पवन से पूछताछ के बाद जन सेवा केंद्र से कई उपकरण व दस्तावेज बरामद किए हैं।

ये है सीमा हैदर की कहानी

बता दें कि पाकिस्तान की महिला सीमा गुलाम हैदर और ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीणा ऑनलाइन पबजी खेलते थे। बताया गया है कि दोनों में इस दौरान प्यार हो गया और फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से घुसी। सूचना मिलने पर पुलिस ने सीमा और सचिन को हिरासत में लिया था। दोनों से कई बार की पूछताछ हो चुकी है।

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद/गौतम बुध नगर। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भरी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। मंगलवार को नोएडा के इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया, जिससे कई गाड़ियां फंस गईं। हिंडन नदी के उफान के कारण नोएडा के कई निचले इलाकों में कई घरो में पानी भर गया और डूब गए। जिस कारण वहाँ रहने वाले लोग अपने घर छोड़ कर पलायन करते हुए नज़र आये। 

एक वायरल फोटो में देखा जा सकता है की सेकड़ो गाड़ियां डूबी हुई है, ग्रेटर नोएडा में एक डंप यार्ड में खड़ी ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर ओला की लगभग 350 कारें पूरी तरह डूबी नज़र आई, क्योंकि उफनती हिंडन नदी का पानी निचले इलाके में घुस गया। कई सारे घर और लोग नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए है और राहत शिवरो में चले गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए छिजारसी, चोटपुर और हैबतपुर में आश्रय घरों का दौरा किया। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों से बातचीत की।

जिला प्रशासन ने हिंडन नदी के पास निचले इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों या आश्रय घरों में जाने की अपील की है और कहा है कि सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है। 

बारिश के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद 

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि बारिश और जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, बारिश और जलभराव के कारण जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आज 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

यूपी के गाजियाबाद में हिंडन नदी से दो शव निकाले गए

गाजियाबाद में हिंडन नदी के गहरे पानी में फिसलकर लापता हुए दो लड़कों के शव सोमवार को बाहर निकाले गए। आदर्श (18) और 16 वर्षीय कृष मिश्रा रविवार को नदी के जलस्राव में वृद्धि के बाद बाढ़ आने के बाद करहेड़ा गांव में लापता हो गए थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने मैराथन बचाव अभियान के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग अपने रिश्तेदारों के घरों और राहत शिविरों में चले गए हैं। कान्हा उपवन और मोर्टी में दो विद्युत सबस्टेशन आठ फीट पानी में डूब गए हैं, जिससे राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

मोदी: राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  

मोदी: राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़  

नरेश राघानी 

सीकर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान यह कहा है कि राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है पेपर उद्योग चल रहा है राजस्थान की युवा काबिल है लेकिन यहां की सरकार उनके भविष्य को बर्बाद कर रही है यहां सत्ताधारी दल के लोगों पर ही पेपर लीक माफिया होने का आरोप लग रहा है युवाओं को पेपर लीक माफिया से बचाने के लिए कांग्रेस को हटाना ही होगा।

कब गोलियां पत्थर चल जाए कोई नहीं जानता।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों की एक और जिम्मेदारी होती है नागरिकों की सुरक्षा की कानून व्यवस्था थी लेकिन कांग्रेसी सरकार यह भी नहीं कर पा रही है आए दिन गैंगवार की खबरों ने राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश को उसकी साख को बिगाड़ दिया है दलितों पर अत्याचार चरम पर है नशे की तस्करी और नशे का कारोबार फल-फूल रहा है हमारे त्योहारों पर खतरा मंडरा रहा है कब पत्थर चलने लगे गोलियां चल जाए कोई नहीं जानता।

गैंगरेप की रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोग कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन बहन बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते इस धरती की बेटियों के साथ जो हो रहा है वह आपको से भर देता है किसी दलित बेटी के साथ दुष्कर्म होता है फिर उस पर ऐसी डाल दिया जाता है किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है आरोपी उसका वीडियो बनाते हैं और पुलिस में रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती।

पीएम का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं: राहुल

पीएम का मणिपुर से कोई लेना-देना नहीं: राहुल 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। मणिपुर मामले पर विपक्ष सरकार पर यह आरोप लगा रहा है कि प्रधानमंत्री चर्चा से बच रहे हैं और वह मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहते हैं ना कि मणिपुर पर चर्चा करने के लिए ऐसा नहीं है कि सरकार करना नहीं चाहती जहां पर चर्चा करने की आवश्यकता है वहां पर चर्चा की जा रही है स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मीटिंग हो रही है सुरक्षा बलों के साथ में समन्वय के साथ में काम हो रहा है लेकिन विपक्ष का तो अपना काम है वह उसे करता ही रहेगा।

राहुल गांधी ने टि्वटर पर किया वीडियो पोस्ट।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि आपको आश्चर्य होगा कि देश के प्रधानमंत्री मणिपुर जाकर इस पर क्यों नहीं बोल रहे हैं‌। ऐसा इसलिए है, क्योंकि नरेंद्र मोदी आर एस एस के कुछ चुनिंदा लोगों के ही प्रधानमंत्री हैं उनका मणिपुर से कोई लेना देना नहीं है वह जानते हैं कि उनकी विचारधारा नहीं मणिपुर को आग के हवाले किया है एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यह आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए हैं।


कर्जदार पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया 

कर्जदार पति के सामने पत्नी से दुष्कर्म किया 

इकबाल अंसारी  

पुणे। साहूकार से एक व्यक्ति ने कर्ज लिया और लंबे समय तक वह नहीं चुका पाया कुछ आर्थिक परेशानी रही हो लेकिन उसके बाद में साहूकार ने पति को उसके घर में घुसकर बांध करके उसके सामने उसकी पत्नी का बलात्कार किया जानकारी यह मिल रही है कि आरोपी ने उस वीडियो को अपने मोबाइल में भी रिकॉर्ड किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया पूरी घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले की है।

ये है पूरा मामला 

पुणे पुलिस ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र के पुणे शहर में 47 वर्षीय एक साहूकार ने महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। क्योंकि उसका पति उससे लिया हुआ कर्ज चुकाने में असफल रहा। घटना इस साल फरवरी में हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक महिला के पति ने पैसे तर्ज में लिए थे लेकिन वह किसी कारण से चुका नहीं पा रहा था।

हथियार की नोंक पर किया बलात्कार

47 वर्षीय साहूकार ने चाकू के दम पर शख्स की पत्नी से बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगे जांच करने के उपरांत कार्यवाही की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-285, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, जुलाई 28, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:14, सूर्यास्त: 07:10।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...