गुरुवार, 27 जुलाई 2023

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

वेस्टइंडीज को जीत के लिए 321 रन की जरूरत

सुनील श्रीवास्तव

क्वींस पार्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार का खेल बारिश की वजह से बाधित रहा था। इस वजह से रविवार को आधे घंटे पहले मैच की शुरुआत हुई। भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 255 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के सामने 365 रन का लक्ष्य रखा है। जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने दो विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भी बारिश से बाधित रहा। दूसरे सत्र का खेल लगभग बारिश से धुल गया। ऐसे में पांचवें दिन भी खेल आधे घंटे पहले शुरू होगा। भारत के पास वेस्टइंडीज के आठ विकेट लेने के लिए करीब 98 ओवर होंगे। वहीं, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 289 रन की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 255 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया को 183 रन की बढ़त हासिल हुई। भारत ने दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और कुल 364 रन की बढ़त हासिल की। इस तरह वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य मिला।

वेस्टइंडीज को तीन ओवर के अंदर दो झटके लगे हैं। ये दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं। उन्होंने पहले विंडीज की दूसरी पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान ब्रेथवेट (28) को चलता किया। फिर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। मैकेंजी खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल तेजनारायण चंद्रपॉल और जरमेन ब्लैकवुड क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है। जीत के लिए उन्हें अब भी 321 रन की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...