शनिवार, 14 दिसंबर 2019

करोड़ों की कीमत से अधिक के पदार्थ बरामद

नेपाल सीमा-बहराइच। इंडो नेपाल सीमा पर तस्करी रुकने का नाम नही लें रही है। बीते 13 दिसंबर की रात को लगभग 09 बजे थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय मय टीम उपनिरीक्षक रामकेश यादव, आरक्षी अंशु दुबे, दिलीप कुमार, महिला आरक्षी अमृता यादव व एसएसबी 42वीं वाहिनी निरीक्षक रंजीत कुमार, मुख्य आरक्षी कोमल सिंह,आरक्षी सामान्य सुभाष वर्मा, महिला आरक्षी सामान्य सन्तोष, महिला आरक्षी सामान्य रंजू कुमारी के साथ संयुक्त रूप से मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व सघन चेकिंग अभियान के तहत सीमा पर आने जाने वाले वाहनो व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे! तभी कस्बा रूपईडीहा स्थित असेम्बली गाड आफ चर्च स्कूल के पास समय 04 संदिग्ध नेपाली महिला मान कुमारी घर्ती पत्नी दीपेन्द्र घर्ती के पास से 08 किलो 100 ग्राम चरस एवं उमाला बुढा मगर पत्नी रामु पुन के पास 05 किलो 800 ग्राम चरस, सीता घर्ती पत्नी कुमार घर्ती के पास से 04 किलो 90 ग्राम तथा लाल कुमारी पत्नी देव प्रसाद के पास से 02 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ। चारों तस्कर महिला नेपाल की रहने वाली हैं। चारो नेपाली महिलाओं के पास कुल 20 किलो 790 ग्राम बरामद चरस हुआ। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत छः करोड़ तेईस लाख सत्तर हजार बताई जा रही है। इस संबन्ध में बरामद चरस को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा गिरफ्तार चारों नेपाली महिला तस्करों को जेल भेज दिया गया है।


ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संपन्न

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) चित्रकूट में चल रहे 30 दिवसीय कम्प्युटराइज्ड एकाउन्टिंग सम्बन्धी प्रशिक्षण का समापन


चित्रकूट! मुख्य अतिथि के रूप में आए चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के प्रत्येक ब्लॉक से आए 34 युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिनमें छत्स्ड चित्रकूट द्वारा भेजे गये स्वयं सहायता समूह के परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं। मुख्य अतिथि के रुप में आये चार्टड एकाउंटेन्ट विमल अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आरसेटी द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को दिये गये कम्प्यूटर एकाउन्टिंग प्रशिक्षण आज के समय में अति आवश्यक है, अगर व्यक्ति के अन्दर यह गुण है, तो वह स्वरोजगार के अलावा किसी भी संस्था या कम्पनी में नौकरी पा सकता है! क्योंकी प्रत्येक संस्था या कम्पनी को अपना लेखा-जोखा रखने के लिए एक ईमानदार और एकाउन्टिंग की जानकारी रखने वाले व्यक्ति की आवश्यकता होती है। श्री विमल अग्रवाल प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि यदि उन्होने आरसेटी से यह प्रशिक्षण मेहनत और लगन से प्राप्त किया है,  तो आज की इस बेरोजगारी में भी वे कभी बेरोगार नही रहेगें साथ ही साथ विमल अग्रवाल ने एकाउन्टिंग के कुछ टिप्स भी प्रशिक्षणार्थियों को दिये। प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के संकाय सदस्य प्रशान्त कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षणर्थियों को लक्ष्य निर्धारण, रिंग टॉस, टाइम मैनेजमेण्ट आदि खेलों के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने एवं व्यवसाय को आगे बढ़ाने के तौर तरीके सिखाए गए।
आरसेटी निदेशक आर0एन0 गुप्ता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है बिना आत्मविश्वास के कोई भी व्यक्ति सफल नही हो सकता है। कम्प्यूटर एकाउन्टिंग का प्रशिक्षण देने का कार्य आरसेटी के फैकल्टी प्रिन्स कुमार एवं गेस्ट फैकल्टी सुरेन्द्र करवरिया द्वारा किया गया। अन्त में आरसेटी के फैकल्टी प्रशान्त कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि विमल अग्रवाल को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद बैंक आरसेटी से कार्यालय सहायक गौरव चन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहें ।


रुद्रप्रयाग में चोरों ने मचाया आतंक

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक मुख्यालय से सटा बाजार विजय नगर व पुराने देवल में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आठ वाहनों की तोड-फोड की गई। जिसमें दो मैक्स वाहन और आठ चार पहिया वाहन। जबकि एक दुकान का ताला तोडकर नगदी और सामान पर भी हाथ साफ किया गया है। बताया जा रहा है कि, पिछले सप्ताह भी विजय नगर में चार दुकानों के ताले तोड़े गये थे, जिसमें सामान के साथ नगदी को उडा ले गये थे। जिसके बाद अगस्त्यमुनि थाने में इस घटना की शिकायत भी की गई थी, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने की बजाय चैन की नींद सो रही है।


व्यापारियों का आरोप है कि, शहर की सुरक्षा को लेकर यहां की पुलिस गम्भीर नहीं है। अगस्त्यमुनि-विजयनगर और आस-पास के कस्बों में अज्ञात व बदमाशों पर नजर रखने वाली तीसरी आँख में भी लापरवाही का मोतियाबिंद पडा हुआ है। आलम यह है कि, शहर के सारे सीसीटीवी कैमरे बंद पडे हुए हैं। ऐसे में कैसे अराजकतत्वों पर नजर रखी जायेगी? बडा सवाल यह भी है कि, पुलिस भी रात को गश्त नहीं लगाती है।


जिसका परिणाम लगातार चोरी की घटनाओं और वाहनों को क्षति पहुचाने के रूप में सामने आ रहा है। उधर नगर पंचायत ने भी शहर के कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगाई हुई हैं। जिससे अराजकतत्व आसानी से शहर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से तंग आकर अब अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल पुलिस की सुस्त कार्यवाई के खिलाफ आन्दोलन की रणनीति बना रहा है।


अगस्त्यमुनि व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल कोठियाल ने कहा कि, ढेड सप्ताह के भीतर ये दूसरी घटना है, जिसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि, केदारनाथ आपदा के बाद बडी मुश्किल से यहां के लोग उभर रहे हैं, बैंक से कर्ज लेकर कोई गाडी तो कोई दुकान चलाकर अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ कर रहा है। लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा भारी नुकसान पहुंचाने से व्यापारी कर्ज तले दब रहा है। अगस्त्यमुनि विजय नगर में सुरक्षा का भारी अभाव हो गया है। उन्होंने कहा कि, आज चक्का जाम के साथ आन्दोलन किया जायेगा।


मोदी ने अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचाया

नई दिल्ली! कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' रैली का आयोजन किया जा रहा है! पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद हैं! रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की “विभाजनकारी” नीतियों को उजागर करना है! पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर कर रहे हैं! रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई! अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा!' रैली में मंच से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश की जीडीपी पाताल में चली गई है! देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया जा रहा है!


आज जब मैं अपने अन्नदाता किसान भाइयों की ओर देखती हूं तो मुझे बहुत दुख होता है. उन्हें खाद नहीं मिलती. पानी-बिजली की सुविधाएं नहीं मिलतीं! फसल के उचित दाम नहीं मिलते! ऐसे में सरकार को बताइए कि हम उनके खिलाफ संघर्ष को तैयार हैं कि नहीं!' उन्होंने कहा, ''मजदूर भाइयों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल रही है! छोटे-बड़े कारोबारी, जिन्होंने बैंकों से लोन लिया है, वो परेशान हैं! हर जगह से छोटे कारोबारियों के आत्महत्या करने की खबरें आ रही हैं! आप बताइए कि हम लोग अपने लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं कि नहीं! मेरी बहनें अपना पेट काटकर परिवार पालती हैं! आज महंगाई से वो त्रस्त हैं!' सोनिया गांधी ने कहा, 'आज देश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल है! कहां है, सबका साथ सबका विकास! अर्थव्यवस्था तबाह हो गई! कालाधन कहां गया! इसके लिए कानून बनाया लेकिन कालाधन कहां है! इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं! कंपनियों को बेचे जाने के खिलाफ जांच होनी चाहिए कि नहीं! आज हमारा पैसा बैंकों में भी सुरक्षित नहीं है, घरों में सुरक्षित नहीं है!


नमामि गंगे बैठक के बाद,निरीक्षण पर निकले

 कानपुर! नमामि गंगे पर बैठक खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान वे सीसामऊ नाले के पास खड़े होकर सेल्फी लेंगे।  एसपीजी ने इस जगह पर अपना सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है। सेल्फी लेने की वजह यह है कि लंबे समय से गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को मोड़ने में केेंद्र सरकार को सफलता मिली है।    
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 10.30 बजे कानपुर पहुंच गए थे। कानपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीएसए कॉलेज पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सीएम योगी के साथ पैदल ही मीटिंग रूम तक गए। बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी उनकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। 
शुक्रवार शाम तक बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलक, यूपी के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह सहित पर्यावरण मंत्रालय, नगर एवं आवास विकास मंत्रालय के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।


21 प्रमुख दवाइयों का बढ़ाया गया मूल्य

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 (डीपीसीओ) के जरिए 21 प्रमुख फॉर्मूला वाली दवाइयों के सीलिंग प्राइस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। यह पहली बार है कि जब एक ही बार में दवाओं की सीलिंग प्राइस में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता है!


इनमें एंटीबॉयोटिक, एंटी मलेरिया ड्रग्स, बीसीजी वैक्सीन, मलेरिया, लैप्रोसी, पेंसिलीन, विटामिन सी, लीवर स्केयरिंग, एलर्जी की दवाएं और किडनी संबंधी बीमारियों वाली दवाएं शामिल हैं। इनके सीलिंग प्राइज में बढ़ोतरी होने वाली है। बता दें सीलिंग प्राइस वह कंट्रोल कीमत होती है जिससे अधिक पर कोई उत्पाद नहीं बेचा जा सकता। केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था एनपीपीए ने ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के पैराग्रॉफ 19 के आदेश में संशोधन किया है। जिसके तहत दवाओं की कीमत बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। हालांकि पहले इस नियम का इस्तेमाल दवाओं की कीमत में कमी लाने के लिए होता था।


बीते दो सालों से फार्मा इंडस्ट्री दवाओं के एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडेंट (एपीआई) के बढ़ते दामों पर लॉबिंग कर रही है। इनमें वो दवाएं खासौतर पर शामिल हैं, जिन्हें चीन से आयात किया जाता है। अब माना जा रहा है कि सरकार के फैसले के बाद उत्पाद के अनुसार एपीआई की कीमत में पांच से 88 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें 40 से 80 फीसदी फॉर्मूलेशन कॉस्ट शामिल होती है। उदाहरण के तौर पर पैरासिटामोल में अंतिम उत्पाद की कुल वैल्यू का 80 फीसदी एपीआई कॉस्ट होता है।


भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

कानपुर! समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कानपुर दौरे का विरोध किया, वहीं कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर नमामि गंगे परियोजना के नाम पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया और प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता सुबह सबेरे से ही चकेरी हवाई अड्डे समेत शहर के अलग अलग स्थानो पर जम गये थे। मोदी के आगमन की सूचना मिलते ही सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। प्रधानमंत्री का स्वागत करने आयी सूबे की मंत्री नीलिमा कटियार और सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच तीखी नोकझोंक भी हुयी। इस बीच सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी! हालांकि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करते हुये मामला शांत कर दिया।
सपा कार्यकर्ता 'कैब को काला कानून' बताते हुये इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और पोस्टर लिये हुये थे और 'मोदी गो बैक' के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। बाजपेई ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम काला कानून है! जिससे धर्म विशेष के लोगों में भय का माहौल है और देश अशांति तथा अराजकता की ओर बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार ने बेरोजगारी, महंगाई, गिरती अर्थव्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं से मुंह चुराने के लिये इस बिल का सहारा लिया है।
गौरतलब है कि मोदी आज यहां राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक में शामिल होने आये हैं। वह गंगा सफाई की समीक्षा करने के साथ ही गंगा पर नौकायन करेंगे और अटल घाट का अवलोकन करेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के अलावा कई केन्द्रीय मंत्री और नमामि गंगे परियोजना से जुडे आला अधिकारी मौजूद थे।


वनडे सीरीज के लिए तैयार भारतीय टीम

चेन्नई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया रविवार से शुरू हो रहे एकदिवसीय सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेला जाना है। इसका पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार 15 दिसंबर को खेला जाएगा।
इस मैदान पर टीम इंडिया का यह सातवां मैच होगा। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। दोनों टीमें यहां पर चार बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चार में से तीन मैच जीत चुकी है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
इस वनडे सीरीज के लिए शनिवार को चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा कर दी है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। 28 साल के शार्दल ने इंडिया की ओर से पांच वनडे मैच खेले हैं। वहीं चोटिल शिखर धवन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दिया गया है। जो वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल के रूप में भी टीम इंडिया के पास एक विकल्प मौजूद है।


टीम! विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, केदार जाधव, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर!


डीएम ने गौ संरक्षण हेतु अधिकारियों की बैठक ली

 पंकज राघव 


संभल। कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में श्री बी राम शास्त्री चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी संभल ने जनपद के जिलाधिकारी व सीडीओ तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गौवंशों के संरक्षण हेतु निर्माणाधीन गौ आश्रय स्थलों का शीघ्रातिशीघ्र निर्माण कराकर उनमें आगामी माह जनवरी तक गौवंशों का संरक्षण कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद संभल में कार्यदाई संस्था द्वारा धीमी गति से गौ आश्रय स्थल निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि यद्यपि जनपद में गौशालाएं अच्छी बनीं हैं! तथापि इनमें गोवंशों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाय तथा आगामी दिनों में कोहरा पड़ने के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाय कि छुट््टा गोवंश सड़कों पर न रहें। नोडल अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर खराब वाहन खड़ा न रहने पाए, जिससे कोई दुर्घटना न हो। नोडल अधिकारी ने सड़कों के किनारे बनाई जा रही गौ शालाओं की जनपद समीक्षा करते हुए उनमें भी आगामी जनवरी माह तक गौवंश संरक्षण के निर्देश दिए हैं। गौवंश की सुपुर्दगी की समीक्षा के दौरान यह अवगत कराया गया कि जनपद संभल में तेजी से लक्ष्य पूूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में नोडल अधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, धान क्रय केन्द्र , गन्ना मूल्य भुगतान, स्वच्छता कार्यक्रम, पेयजल समूह योजना, पाइप्ड पेयजल योजना, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना, एनआरएलएम, हैण्ड पम्प रिबोर, सड़कों का निर्माण, मुख्यमंत्री सामूूहिक विवाह योजना, छात्रवृत्ति व पेंशन योजना, नहर, विद्युत व्यवस्था शिक्षा की गुणवत्ता, राजस्व वादों का निस्तारण तथा राजस्व परिषद द्वारा निर्धारित समीक्षा बिन्दुओं आदि की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में नोडल अधिकारी ने जनपद के जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में जाकर किसानों की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। और उन्होंने कहा की बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि जिन मिलों ने भुगतान नहीं किया है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि जल निगम के अधिकारी जनपद में अपने मासिक निरीक्षणों की आख्या  जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराएं।  उन्होंने पूर्ण होने वाली पेयजल परियोजनाओं का सत्यापन टीम से कराने के बाद ही हस्तानान्तरित करने के निर्देश देते हुुए कहा कि जिलाधिकारी यह भी जांच करा लें परियोजना से आम जनता लाभान्वित हो रही है।
नोडल अधिकारी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में जहां मिड-डे-मील नहीं बन रहा है, वहां सुनिश्चित किया जाय कि वहां मिड डे मील बने। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर पर ग्राम प्रधान सचिव व बीएसए की बैठक भी कर ली जाय। उन्होंने विद्युत बिलों से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र कराने तथा बच्चे कुुपोषित न रहें, इस बात की समीक्षा निरन्तर किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश देते हुुए कहा कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि वहां पर कोई कमियां न रहने पाएं।कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद को निर्देशित किया कि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। बैठक में जिलाधिकारी संभल अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिला अधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, डिप्टी कलेक्टर ओमवीर सिंह, उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी संभल राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप, जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र कुमार मौर्य, सभी खंड विकास अधिकारी, सभी जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


विद्यार्थियों के प्रति समर्पित विद्यालय प्रबंधन

 अकांशु उपाध्याय


गाजियाबाद! सीआरसी पब्लिक स्कूल ,पावी सादकपुर में पेरेंट्स टीचर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया! इस अवसर पर 50 से ज्यादा पेरेंट्स उपस्थित हुए। अभिभावक और शिक्षकों के बीच परस्पर सहयोग और और बच्चों के बेहतर भविष्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वृहद चर्चा हुई। इस अवसर पर अविभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर कहा कि सीआरसी पीब्लिक स्कूल बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उसके सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक श्री गजेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे। प्राचार्य ने अविभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संस्थापक, एवं शिक्षक  इन बच्चों के भविष्य के लिए, उनकी बेहतर शिक्षा और एक कुशल इंसान बनाने की प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं ।चर्चा को आगे बढ़ाते हुए, उन्होंने अभिभावकों के उत्तरदायित्व एवं आपेक्षित सहयोग के महत्व की चर्चा की! साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आप जो भी करते हैं अपने बच्चों की भविष्य के लिए करते हैं! इसलिए आप अपने बहुमूल्य एवं व्यस्ततम समय में से 1-2 घंटे  निश्चित रूप से अपने बच्चों को दे। बच्चों में प्रचलन हो रहे फास्ट फूड पर जोर देकर कहा कि यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। सवेरे निश्चित रूप से उनका नाश्ता बनाएं या कोई फल इस तरह खाना दें, कि न्यूट्रिशस हो,हेल्दी स्वस्थ फूड नाश्ता में दे! जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास पूर्ण रूप हो सके। इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के चौमुखी और सर्वांगीण विकास हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध है। पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज जैसे नाटक, गाना, भाषण, वाद-विवाद ,क्विच,खेल कूद के महत्व पर भी चर्चा हुई। अविभावकों की ओर से भी आवश्यक सुझाव दिया गया। शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच बृहत संवाद, प्रश्न-उत्तर सेशन चला! जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं जैसे अदिति ठाकुर,  भारती अवस्थी, नीतू करण, मोनिका ,राघव मिश्रा गुलशन झा और अर्चना त्यागी, नीतू तोमर और अभिभावकों की ओर से राहुल वैसोया, अनवर, आशीष मिश्रा, परवेज, सुनील, अनिल बंसल, मोहम्मद इसार अंसारी, विजय कुमार,आदि उपस्थित थे और उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विस्तार से चर्चा किया।


आईपीएल के लिए 997 खिलाड़ी पंजीकृत

नई दिल्ली! इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है! जिसमें कुल 332 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगीं! इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है! जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 143 विदेशी! तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं!सात विदेशी खिलाड़ियो-पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी है!


इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से रिलीज कर दिए गए रोबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय हैं! जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है! इतनी ही बेस प्राइस रखने वाले विदेशी खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, एडम जाम्पा, शॉन मार्श, डेविड विले, केन रिचर्डसन और काइल एबोट हैं!


पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकट को भी उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है! अगामी नीलामी में इन सभी ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है! विदेशी मूल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से नौ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आएंगे जबकि 20 ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है! 16 खिलाड़ियों ने 75 लाख और 69 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखी है!


सेना प्रमाण राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा

 उधम सिंह नगर! समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू महामंत्री चिरौंजी लाल के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से पूज्यनीयवान भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस की नई परंपरा को सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार के द्वारा मनाऐं जाने के लिए सितारगंज एसडीएम गौरव सिंघल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया!
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि हम अपने भारत देश में सुरक्षित इसलिए हैं! क्योंकि हमारी भारतीय सेना ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित कर रखा है! भारतीय सेना ने हमारे कल को सुरक्षित रखने के लिए अपने आज को खतरे में डाल कर रखा है! क्योंकि भारतीय सेना के जवान हजारों फुट की ऊंचाई पर अपनी हड्डियाँ गलाकर दुश्मन की हर हरकत पर पैनी निगाह रखते हुऐं, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देकर दुश्मनों को संभलने का मौका भी नहीं देती है! तब जाकर हम अपने अपने गांवों शहरों और घरों में सुरक्षित रहते हैं और आपदा राहत में भी भारतीय सेना का जवाब नहीं! भारतीय सेना के इस रूप में उसकी प्रतिष्ठा पूरे विश्व में है! क्योंकि जब सिविल प्रशासन किसी समस्या से मुकाबले न कर पाने की स्थिति में अपने हाथ खड़े कर देता है! तब भारतीय सेना के जवानों के मोर्चा संभालते ही आपदा में फंसे लोगों में सैनिकों को देखकर आत्मविश्वास जागृति हो जाता है कि वो अब पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं और भारतीय सेना की शौर्य गाथाऐं इतनी ज्यादा हैं कि उनके लिए शब्द कम पड़ जाते हैं! क्योंकि चाहे मानव अधिकारों की रक्षा और देशों के बीच कानून के शासन को बढ़ावा देकर भारतीय सेना न केवल बाहरी खतरों से बल्कि आंतरिक खतरों से भी भारत देश की रक्षा करती है भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस पराक्रम का लोहा पूरे विश्व को मनवाया चुकी हैं! पूज्यनीयवान भारतीय सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर साल सम्पूर्ण भारत में भारत सरकार के द्वारा मनाऐं जाने की भारत सरकार तत्काल घोषणा करें क्योंकि जब हमारे भारत देश में साल भर में बहुत सारे दिवस और फरवरी में बहुत सारे डे मनाये जाते है और यहाँ तक की एक अप्रैल को मूर्ख डे मनाया जाता है! तो हम सभी भारतीयों का यह फर्ज है कि हमारी सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुऐं भारत व भारतवासियों को सुरक्षित रखते है तो हम सभी भारतीयों को भी अपनी सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुऐं सेना के सम्मान में भारतीय सेना प्रणाम राष्ट्रीय दिवस हर हाल में मनाना ही चाहिए! जिससे हमारे देश भारत की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में सभी भारत वासियों के साथ साथ भारतीय सेना को और मजबूती मिलेगी
इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार विवेकानन्द विश्वास श्यामल सरकार श्रीवास पाल शंकर चौधरी चन्दन सरकार विजय चन्द राकेश बैरागी शक्ति सरकार कंकन मण्डल उर्मी सरकार सीमा सरकार विश्वासजीत मिस्त्री अभिषेक साहू अनूप सिंह सूरज मिस्त्री शुभम शाह गोविन्द मिस्त्री सूरज कुम्हार दीपक प्रजापति विशाल कुमार आदि लोग उपस्थित!


आदेश के बाद रैन बसेरे, अलाव का अभाव

रायबरेली! जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने अचानक बरसात के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत समस्त रैन बसेरों पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।  समस्त उपजिलाधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, रैन बसेरों में न सिर्फ सुविधाएं हो बल्कि इनका उपयोग जरूरतमंद लोगों द्वारा किया जाए।


इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कंबल वितरण एवं  महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव जलाये जाएं। लेकिन जो देखने वाली बात है यहां के चौराहों पर ना कोई अलाव की व्यवस्था है ना ही रात रुकने के यात्रियों को टीन सेड या विश्रमालय की ।इस तरह के ठंडक में  रुकने वाले यात्री कैसे रात्रि गुजारेंगे।


सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव

ग्राम दौताई के सिंडिकेट बैंक मे एंट्री प्रिंटर न होने को लेकर युवा एकता सेवा समिति ने किया बैंक का घेराव


नरेश शर्मा  


गढ़मुक्तेश्वर! सिंडिकेट बैंक गांव दौताई में 3 साल से एंट्री प्रिंटर ना होने कि वज़ह से  ग्रामदौताई,पोपाई,खिलवाई,जनुपुरा,मानकचौक, हिरनपुरा सहित लगभग दर्जनों गांवों वालो को परेशानी हो रही थी!इसी को देखते हुए, आपकी युवा एकता सेवा समिति ने बैंक का घेराव कर दिया।
बैंक प्रबंधक ने हफ़्ते भर का समय मांगा था ओर 6 दिन के अंदर बैंक में प्रिंटर लगवा दिया है! जो काम 3 साल से नहीं हुआ वो काम समिति के घेराव करते ही एक हफ़्ते में करा दिया! जिसका पूरा श्रेय युवा एकता सेवा समिति को जाता है! इसी के चलते समिति अध्यक्ष अब्दुल क़ादिर व समिति पदाधिकारीयों ने शाखा प्रबंधक अंकित अग्रवाल से मिलकर उनका शुक्रिया अदा किया।


शहीदों की प्रतिमा अनावरण के लिए भूमि पूजन

 ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे शहीदो की प्रतिमाओं का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने किया


नरेश शर्मा
गढमुक्तेश्वर! ग्राम उपैड़ा के हरिहरनाथ इंटर कॉलेज मे स्व.लाल बहादुर शास्त्री, स्व.चौ.चरण सिंह एंव शहीद मेजर आशाराम ,शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमाओं को लगाने के लिए आज भाजपा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने भूमि पूजन किया। इन अमर शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण 22 दिसम्बर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट उमेश राणा ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम मे क्षेत्रीय बिधायक डा. कमल सिंह मलिक सहित क्षेत्रवासी शामिल होंगे।


किसके सिर बंधेगा प्रदेश अध्यक्ष का सेहरा

राणा ओबराय



किसके चेहरे पर बंधेगा हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सेहरा,रामबिलास शर्मा, महिपाल ढांडा, सुभाष बराला या पवन सैनी!
चण्डीगढ़! हरियाणा विधानसभा चुनावों के नतीजों से परेशान पार्टी नये सिरे से संगठन को मजबूत करने की रणनीति में जुट गयी है।पिछली बार भी रामबिलास शर्मा की अगवाई में हरियाणा भाजपा ने प्रदेश में सरकार बनाई थी। इसलिए संगठन के मामले में भाजपा आलाकमान किसी कमजोर नेता पर भरोसा नही कर सकती है। रामबिलास शर्मा संगठन में माहिर व कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड रखते हैं। जनसंघ में भी इनका अच्छा रसूख है। इसलिए भाजपा ने रामबिलास शर्मा को हरियाणा अध्यक्ष बनाने पर भी विचार किया है। यदि ओबीसी में से बात होती है तो उसमें लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी का नाम सबसे ऊपर आता है। पवन सैनी आरएसएस का पूरा वर्चस्व प्राप्त है। इसी तरह यदि जाट समुदाय से प्रधान बनता है तो इसमें कोई शक नही पानीपत से 2 बार विधायक बने महिपाल ढांडा के नाम पर बड़ी गहनता से विचार हो सकता है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों का पूरा आशीर्वाद महिपाल के साथ है वह भाजपा कि युवा प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं वह किसान मोर्चा के भी प्रदेश अध्यक्षष की जिम्मेदारी बखूबी से निभाई है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री की इच्छा है कि भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को एक बार और प्रदेश अध्यक्ष का पदभार मिलना चाहिए? परन्तु यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा किसके चेहरे पर बंधेगा भाजपा अध्यक्ष का सेहरा। क्योंकि कुछ समय बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो ही जाएगी। इसलिए सभी नेता और कार्यकर्ता अपने अपने आकाओं के पास पद पाने के लिए हाजरी लगा रहे हैं।


एससी आरक्षण बहाली पर खुशी जताई

राणा ओबराय

अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण बहाल होने पर जतायी खुशी
चण्डीगढ़! आज के दिन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहे पदोन्नति में आरक्षण मामले में बहस के बाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया। कर्मचारी नेता कर्मबीर बोध ने कहा साथियों यह खुशी की बात है और सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई। साथ में मेरा आप सभी साथियों से अनुरोध है कि इस मामले में जिस भी एसोसिएशन व साथियों ने भाग लिया और कोर्ट में पैरवी की उन सभी का धन्यवाद । साथ ही में आप लोगों से अपील करता हूं की हम एकजुट होकर आगे संघर्ष करें और इसको लागू करवाएं ,यह पदोन्नति में केवल 2013 से लागू होगा, इसलिए हम सभी को एकजुट होकर 85th संविधान संशोधन को लागू कराना होगा। अब कुछ फैसला आप लोगों के पक्ष में आया है, इसको मिलकर पूरा करवाना होगा । पदोन्नति में आरक्षण लागू होने के कारण काफी दलित कर्मचारियों को पदोन्नति तो मिलेगी ही, साथ में नई वैकेंसी भी आएगी, जो दलित बच्चों को नौकरियां दिलाने में मददगार साबित होंगी । साथियों यह निर्णय कोई एक दिन में नहीं आया है, बड़े लंबे संघर्ष और बड़े बड़े वकील करने के बाद आया, तथा इस केस पर समय-समय पर काफी सक्रिय लोगों ने बड़ी मजबूती के साथ मिलकर पैरवी की, साथ ही अपना आर्थिक सहयोग भी दीया जिसके परिणाम स्वरूप आज यह फैसला हमारे पक्ष में रहा ।
मैं यहां भी आपको अवगत कराना चाहता हूं कि जब हरियाणा में सभी दलित कर्मचारियों की रिवर्सल की जा रही थी तब भी हमने चंडीगढ़ में मिलकर कोर्ट में स्टे लिया था , जिससे दलित कर्मचारी भाइयों का संवैधानिक हक बच सका ।आज यह वही संघर्ष का परिणाम है, हम अपनी ओर से सभी साथियों का धन्यवाद करते हैं एवं साधुवाद करते हैं।


नीम के पेड़ से निकल रहा है 'दूध'

 महासमुंद! सरायपाली से आगे फोरलेन से लगे ग्राम पौंसरा में एक गांव के अंदर लगे नीम झाड़ से लगातार दूध के समान सफेद पदार्थ निकलने की जानकारी जैसे लोगों को लगी वहाँ आते जाते सभी लोग 50 मीटर सड़क छोड़ देखने पहुंचने लगे । सैकड़ों की संख्या में भीड़ इकट्ठी होने लगी है


आज दोपहर बाद पौंसरा ग्राम में मुख्य सड़क से लगभग 50 मीटर अंदर खेत मे लगे एक नीम झाड़ से एक किसान ने सफेद दूध के समान द्रव्य निकलते देखा । गांव वालों को जानकारी देने के बाद वहां लगातार भीड़ इकट्ठी होने लगी । महिलाओं ने बाकायदा पूजा-पाठ भी शुरू कर दिया है । सड़क से गुजरने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देखने लगे गये है । ज्ञातव्य है कि इस तरह की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है ।


अब फतेहपुर में चाचा ने रेप कर जलाया

 प्रांजुल मिश्रा


फतेहपुर! हैदराबाद के बाद उन्नाव की बेटी के साथ हुई हैवानियत की आग अभी शांत ही नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर से यूपी के फतेहपुर में हैदराबाद और उन्नाव जैसा ही मामला सामने आ गया! एक के बाद एक इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं! लेकिन सरकारें मौन धारण किए हैं! कानून में संशोधन अभी तक नहीं किया गया है! आखिर क्या कारण है,  क्या बार-बार जनता को सड़कों पर ही आना पड़ेगा,  बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए?


यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी चाचा ने भतीजी को अपने हवस का शिकार बनाने के बाद उसे जिंदा जला दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है। वहीं पीड़ित लड़की को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस इस मामले में कोई भी बयान देने से बचती नजर आ रहा है। घटना सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।


फतेहपुर के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में युवती को घर में अकेला पाकर युवक ने दुष्कर्म किया। उसके बाद युवती को आग के हवाले कर युवक भाग निकला। युवती को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उसने अपने दिए बयान में रिश्ते के चाचा पर आरोप लगाया है।
बदहवास पिता ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। पीड़िता ने बताया कि रिश्ते में उसका चाचा उम्र 22 साल, उस पर गंदी नीयत रखता था। शनिवार दोपहर वह घर में घुस आया। विरोध के बावजूद दुष्कर्म किया। बकौल युवती जब उसने यह बात परिवार को बता देने की धमकी दी तो आरोपी चाचा ने केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। इधर, आग से जलती किशोरी चीख-पुकार मचाते हुए बाहर की ओर भागी। गांव के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना दी गई। तुरंत एंबुलेंस से उसे सदर अस्पताल भेजा। वहीं सूचना पाकर सीओ सिटी कपिल देव मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष और हुसैनगंज थाने की फोर्स पहुंच गई।


महिला थानाध्यक्ष ने युवती के बयान रिकॉर्ड किए। हालत गंभीर होती देख युवती को दोपहर लगभग 1:30 बजे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी गई है।


सर्वसम्मति से चुना 'अकाली दल' प्रधान

सुखबीर बादल की हैट्रिक, फिर चुने गए सर्वसम्मति से शिरोमणि अकाली दल प्रधान प्रधान
 राणा ओबरॉय


चंडीगढ़! शिरोमणि अकाली दल प्रधान के 99वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को डेलीगेट इजलास में लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य नाम का प्रस्ताव न आने के बाद उन्हें एक बार फिर से अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देने के साथ ही पार्टी की वर्किंग कमेटी और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के अधिकार भी दिए गए।


जिले से कांग्रेसियों का जत्था पहुंचा दिल्ली

 अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! जिला कांग्रेस कमेटी सहित अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष श्रीचंद दिवाकर के नेतृत्व में नई दिल्ली में आयोजित रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना हुआ! यूपी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक भगवती प्रसाद चोधरी जी के दिशा निर्देश के अनुसार अनुजाति विभाग के पदाधिकारी गणों में दिल्ली जाने वालों में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अमित कसाना,  जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार आनंद,  महानगर उपाध्यक्ष चमनलाल दिवाकर,  जिला उपाध्यक्ष अमित कुर्तियां, शिव कुमार वर्मा,  गजेंद्र गौड,  धोबी लाल सिंह दिवाकर,  भूपसिंह दिवाकर,  पुष्पेंद्र अग्रवाल,  धोबी सुरेश कनौजिया,  अजय गौड़,  राज कुमार, पप्पू धोबी,  वीरेन्द्र कौशिक,  विमल मेहता,  आशीष प्रेमी,  अमरीश त्यागी,  महेश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे! इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद,  प्रियंका गांधी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद,  अजय कुमार लल्लू जिंदाबाद,  भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद,  कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए और अपनी-अपनी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए!
महानगर अध्यक्ष काँग्रेस अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद 9899026710जितेंद्र गौड़ धोबी एवं श्री चंद दिवाकर के नेतृत्व में कॉंग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण साहित हुए दिल्ली के लिए रवाना!
गाजियाबाद जिला कांग्रेस कमेटी सहित अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र गौड़ धोबी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष श्रीचंद दिवाकर के नेतृत्व में नई दिल्ली में आयोजित रामलीला मैदान में भारत बचाओ महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली के लिए हुए रवाना हुआ!
यू पी कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष व पुर्व विधायक भगवती प्रसाद चोधरी जी के दिशा निर्देश अनुसार पर कॉंग्रेस अनु जाति विभाग के पदाधिकारी गणों में दिल्ली जाने वालों में उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस कमेटी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अमित कसाना जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार आनंद महानगर उपाध्यक्ष चमनलाल दिवाकर जिला उपाध्यक्ष अमित कुर्तियां शिव कुमार वर्मा गजेंद्र गौड धोबी लाल सिंह दिवाकर भूपसिंह दिवाकर पुष्पेंद्र अग्रवाल धोबी सुरेश कनौजिया अजय गौड़ राज कुमार पप्पू धोबी वीरेन्द्र कौशिक विमल मेहता आशीष प्रेमी अमरीश त्यागी महेश गुप्ता सहित अनेक कांग्रेस जन शामिल थे इस दौरान कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेसजनों ने सोनिया गांधी जिंदाबाद प्रियंका गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद अजय कुमार लल्लू जिंदाबाद भगवती प्रसाद चौधरी जिंदाबाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए और अपनी-अपनी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए!


निशुल्क फास्ट ट्रैक कैंप का आयोजन किया

 अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल महानगर गाजियाबाद एवं गुलमोहर आरडब्लूए के संयुक्त उपक्रम द्वारा निशुल्क फास्ट ट्रैक कैंप का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम ने गुलमोहर सोसाइटी में गाजियाबाद के क्षेत्रवासियों को फास्टट्रैक की पूरी जानकारी देते हुए तथा इसमें आगामी होने वाले रिचार्ज एवं निशुल्क ₹500000 के एक्सीडेंटल बीमा का प्रावधान के बारे में सभी नगर वासियों को विस्तृत जानकारी दी गई| सुबह से लोगों का आना फास्ट्रेक लगवाने के लिए देखना बन रहा है आसपास कई कैंप महानगर में लगाए गए जिससे लोगों में विशेष फास्ट टैग को लेकर उत्साह सा महसूस हुआ और क्षेत्रवासियों ने भी अपनी जागरूकता पूर्ण रूप से दिखाते हुए आगे बढ़कर केंद्र द्वारा चलाई गई इस योजना को अपनाया एवं अपने लिए सहूलियत मानते हुए सभी क्षेत्रवासियों ने अपने रिश्तेदारों अपने आस पड़ोसियों सभी को जागरूक करने का काम किया| मुख्य रूप से आज इस कैंप में आरडब्लूए से पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी, गौरव बंसल, संजय अरोड़ा, अनुराग गर्ग, धीरज गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, व्यापार मंडल से महानगर अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, कुलदीप वर्मा, सुनील प्रताप सिंह, अतुल मित्तल, एडवोकेट अमन अग्रवाल, संदीप कुमार, सुनील चौधरी, मनवीर नागर, प्रमोद गर्ग, प्रियांशु गर्ग, रचित दूबे, मोहित गुप्ता, आलोक पराशर, गजेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, भीष्म जादौन, धीरज गुप्ता आदि सभी लोग मौजूद रहे एवं कैंप में अपना पूर्ण योगदान दिया|


हाथियों ने कुचल कर मारा एक युवक

जशपुर! जशपुर के तपकरा इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग रिहायशी इलाके से हाथियों को खदेड़ने में जुटा है। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।


वहीं पेंड्रा इलाके में भी हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। यहां 13 हाथियों का दल दो गुटों में बट गया है। 7 हाथी उषाढ़ में मौजूद हैं और 6 हाथियों का दल डोंगाटोला के पास है। हाथियों ने किसानों के धान और केले को काफी नुकसान पहंचाया है। बताया जा रहा है खतरनाक हो चुका गणेश हाथी भी दल में मौजूद है। मरवाही रेंज के आसपास मौजूद वन विभाग हाथियों के दलों पर नजर रख रहा है।


शीतकालीन सत्र समाप्त, 15 विधेयक पारित

संसद के शीतकालीन सत्र का समापन, दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित
नई दिल्ली! संसद के शीतकालीन सत्र, 13 दिसम्‍बर, 2019 को समापन हो गया, जबकि 18 नवम्‍बर को इसका शुभारंभ हुआ था। इस सत्र के दौरान 26 दिनों की कुल अवधि के दौरान 20 बैठकें आयोजित की गईं।शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में 18 विधेयक पेश किए गए। सत्र के दौरान लोकसभा में 14 विधेयक पारित हुए, जबकि राज्‍यसभा में 15 विधेयक पारित हुए। संसद के दोनों ही सदनों में 15 विधेयक पारित हुए, जो अब संसदीय अधिनियम बन जायेंगे। इस दौरान पेश एवं विचार-विमर्श किए गए और पारित विधेयकों के शीर्षकों की सूची यहां दी गई है।


लोकसभा में लगभग 116 प्रतिशत और राज्‍यसभा में तकरीबन 100 प्रतिशत कामकाज हुआ।


सत्र के दौरान वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों के प्रथम संग्रह पर विचार-विमर्श किया गया और दोनों ही सदनों में संबंधित विनियोग विधेयक के साथ इसे मंजूरी दी गई।इस दौरान वे दो विधेयक भी विचार-विमर्श के बाद पारित हो गए, जिन्‍होंने संबंधित अध्‍यादेशों का स्‍थान लिया है। संबंधित अध्‍यादेश ये हैं: (i) इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध अध्‍यादेश, 2019 और (ii) कराधान कानून (संशोधन) अध्‍यादेश, 2019। ये अध्‍यादेश राष्‍ट्रपति द्वारा जारी किए गए थे।


संसद के दोनों ही सदनों में पारित कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयकों का उल्‍लेख नीचे किया गया है:


सामाजिक न्‍याय और सुधार- भारत में सामाजिक एवं महिला-पुरुष समानता प्रणाली को और सुदृढ़ करने के लिए इस सत्र के दौरान कुछ विशेष विधेयक पारित किए गए। ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक, 2019 में ट्रांसजेंडर व्‍यक्ति को परिभाषित किया गया है और इसके साथ ही ट्रांसजेंडर व्‍यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके कल्‍याण के लिए प्रावधान किए गए हैं। इलेक्‍ट्रॉनिक सिगरेट (उत्‍पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन) प्रतिबंध विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य ई-सिगरेट के साथ-साथ इसी तरह के उपकरणों के उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, ढुलाई, बिक्री, वितरण, भंडारण एवं विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाना है, क्‍योंकि इनमें अत्यधिक नशे की लत वाला निकोटिन होता है। यह विधेयक सतत विकास लक्ष्‍यों, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्‍ट्रीय निगरानी फ्रेमवर्क और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नीति, 2017 में परिकल्पित लक्ष्‍यों की प्राप्ति में काफी मददगार साबित होगा। नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता पाने का पात्र बना देगा और इसके साथ ही उन्हें भारत में गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देगा। आयुध अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2019 अवैध आग्‍नेयास्‍त्रों के उपयोग के जरिये किए जाने वाले अपराधों पर प्रभावकारी ढंग से रोक लगाने में मददगार साबित होगा और इसके साथ ही कानून का उल्‍लंघन करने वालों पर सख्‍ती के साथ लगाम लगाएगा।


प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े सुधार – दिल्‍ली के राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र की कुछ अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता देने के लिए सरकार ने दिल्‍ली का राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों के सम्‍पत्ति अधिकारों को मान्यता) विधेयक, 2019 को कानून का रूप दे दिया है, जो इन निवासियों की एक महत्‍वपूर्ण जरूरत को पूरा करेगा। विशेष सुरक्षा समूह (संशोधन) विधेयक, 2019 के पारित हो जाने से एसपीजी अब प्रधानमंत्री एवं उनके सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को सुरक्षा प्रदान करेगा। इसके साथ ही एसपीजी किसी भी पूर्व प्रधानमंत्री के अपने पद से हटने की तिथि से लेकर पांच वर्षों की अवधि तक उन्‍हें आवंटित सरकारी निवास पर उनके साथ रहने वाले उनके निकटतम परिजनों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा। संविधान (126वां संशोधन) विधेयक, 2019 का उद्देश्‍य अगले 10 वर्षों यानी 25 जनवरी, 2030 तक अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए सीटों के आरक्षण को जारी रखते हुए समावेशी स्‍वरूप को बनाये रखना है, जैसा कि संविधान के संस्‍थापक सदस्‍यों द्वारा परिकल्‍पना की गई है।


आर्थिक क्षेत्र/कारोबार में सुगमता के उपाय – देश में आर्थिक स्थितियों को बेहतर करने के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण विधेयक वर्तमान सत्र के दौरान पारित किए गए। कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 नए निवेश को प्रोत्‍साहित करेगा, विकास की गति तेज करेगा, अर्थव्‍यवस्‍था में नए रोजगार अवसर सृजित करेगा, पूंजी बाजार में स्थिरता लाएगा और पूंजी बाजार में धन का प्रवाह बढ़ायेगा। चिट फंड (संशोधन) विधेयक, 2019 चिट फंड सेक्‍टर का सुव्‍यवस्थित विकास सुनिश्चित करेगा, जिससे अन्‍य वित्‍तीय उत्‍पादों तक लोगों की वित्‍तीय पहुंच और भी अधिक बढ़ जाएगी। अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 भारत के अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्रों में वित्‍तीय सेवाओं के लिए एक बाजार विकसित करने और नियमन के लिए एक अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण की स्‍थापना करेगा।
चार पुराने लम्बित विधेयकों को राज्‍यसभा में वापस ले लिया गया, जिनमें भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 1987; स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय मानव संसाधन आयोग विधेयक, 2011; भारतीय चिकित्‍सा परिषद (संशोधन) विधेयक, 2013 और अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍तीय सेवा केन्‍द्र प्राधिकरण विधेयक, 2019 शामिल हैं।


लोकसभा में नियम 193 के तहत 2 अल्‍पा‍वधि परिचर्चाएं हुईं। इनमें से एक परिचर्चा 'वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन' पर हुई जिससे संबंधित जवाब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने दिया। वहीं, दूसरी परिचर्चा 'विभिन्‍न कारणों से फसलों को नुकसान और किसानों पर इसका असर' पर हुई, जिससे संबंधित जवाब कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री ने दिया।


राज्‍यसभा में एक विशेष परिचर्चा 'भारतीय राजनीति में राज्यसभा की भूमिका और आगे की राह' पर हुई। इसी तरह नियम 176 के तहत एक परिचर्चा देश में आर्थिक हालात पर हुई। उधर, 'देश, विशेषकर दिल्‍ली में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्‍तरों से उत्‍पन्‍न स्थिति', 'व्‍हाट्सएप के जरिये कुछ लोगों का फोन डेटा गलत ढंग से लेने के लिए पेगासस स्‍पाइवेयर का कथित उपयोग करना' और 'उभरते जल संकट से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की जरूरत' पर तीन ध्‍यानाकर्षण प्रस्‍ताव लाये गए। इसके अलावा 'जल' को 'राज्‍य सूची से हटाकर समवर्ती सूची' में डालने पर भी राज्‍यसभा में चर्चा की गई।


संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरे होने का जश्‍न मनाने के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्‍यों के लिए 26 नवम्‍बर, 2019 को संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्‍यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने उपस्थित हस्तियों को सम्‍बोधित किया। इसके अलावा, देश के सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को युवा संसद कार्यक्रम के दायरे में लाने के लिए राष्‍ट्रीय युवा संसद योजना का एक वेब-पोर्टल राष्‍ट्रपति द्वारा लॉन्‍च किया गया।


संसद के दोनों सदनों में सुव्‍यवस्थित ढंग से कामकाज कराने की जवाबदेही से जुड़ी समस्‍त एजेंसियों और लोगों के अथक प्रयासों से ही शीतकालीन सत्र के दौरान अभूतपूर्व कामकाज संभव हो पाया है।


मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है

नई दिल्ली! रामलीला मैदान में  राहुल गांधी ने कहा,"मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है! मेरा नाम राहुल गांधी है! मैं सच्चाई के लिए माफ़ी नहीं मांगूंगा! मर जाऊंगा लेकिन माफ़ी नहीं माँगूंगा!"
उन्होंने कहा, "माफ़ी प्रधानमंत्री और उनके असिस्टेंट अमित शाह को मांगनी है! पहले अर्थव्यवस्था हमारी शक्ति थी है,  नहीं थी! पहले 9 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट थी और आज प्याज़ पकड़े हुए हैं!"
राहुल गांधी ने कांग्रेस की 'भारत बचाओ' रैली में अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर तेज़ हमले किए!
उन्होंने कहा," हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था नरेंद्र मोदी ने अकेले नष्ट कर दी. काले धन का ख़ात्मे का हवाला देकर, आपसे झूठ बोलकर नोटबंदी की. उसके बाद गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी)!"


एससी दायित्व के अनुरूप समीक्षा करेगा

मानवाधिकारों की स्थिति पर नज़र रखने वाली संस्था यूएनएचसीआर की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा गया- "हम इस बात से चिंतित हैं कि भारत के नए नागरिकता संशोधन क़ानून की प्रकृति मूल रूप से भेदभाव करने वाली है!"संस्था ने कहा है कि नया क़ानून अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान में दमन से बचने के लिए आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की बात करता है मगर मुसलमानों को ये सुविधा नहीं देता!
यूएनएचसीआर ने लिखा है सारे प्रवासियों को, चाहे उनकी परिस्थिति कैसी भी हो, सम्मान, सुरक्षा और उनके मानवाधिकार हासिल करने का अधिकार है!
यूएनएचसीआर के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में उम्मीद जताई गई है कि सुप्रीम कोर्ट नए क़ानून की समीक्षा करेगा और इस बात की सावधानी से समीक्षा करेगा कि ये क़ानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों को लेकर भारत के दायित्वों के अनुरूप है या नहीं!


भाजपा-शिवसेना दूसरे पड़ाव में भी जुदा

 मुंबई! विधानसभा में गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक-दूसरे का साथ छोड़ दिया है!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे! चुनाव परिणाम आने के बाद शिवसेना ने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सरकार बना ली!


केंद्र की मोदी सरकार में शिवसेना कोटे के मंत्री ने भी पद से इस्तीफा दे दिया था! राज्य और केंद्र के बाद अब निकायों में भी दोनों दलों का गठबंधन टूटने लगा है! बीजेपी ने औरंगाबाद महानगर पालिका में भी एक- दूसरे का साथ छोड़ दिया है! औरंगाबाद महानगर पालिका के डिप्टी मेयर बीजेपी के नेता विजय औताड़े ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है!


गौरतलब है कि 113 सीट वाली महानगर पालिका में शिवसेना के पास 29, एमआईएम के 25, बीजेपी के 22, कांग्रेस के 8 और एनसीपी के 4 काउंसिलर हैं! इसके अलावा 24 काउंसिलर निर्दलीय हैं! महानगरपालिका के चुनाव साल 2015 में हुए थे! दो महीने बाद ही चुनाव होने हैं! बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम आने और बीजेपी- शिवसेना गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई थी! कुर्सी की खींचतान और नाटकीय ढंग से एनसीपी के अजित पवार के समर्थन से देवेंद्र फडणवीस के सरकार बना लेने के बाद मामला अदालत तक पहुंचा और शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से सरकार बनाई!


एटीएस ने दो आतंकी किए गिरफ्तार

 मुंबई! महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वांछित दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!
महाराष्ट्र एटीएस ने साल 2006 से वॉन्टेड दो सिमी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है! इनका नाम एजाज अकरम शेख और इलियास अकरम शेख है और ये दोनों भाई हैं! दोनों को मध्य प्रदेश एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया!


दोनों भाई मुंबई के कुर्ला के रहने वाले हैं और मुंबई में सीरियल ट्रेन ब्लास्ट के बाद शहर छोड़कर भाग गए थे! एटीएस महाराष्ट्र और एंटी टेरर एजंसियों ने दोनों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे! दोनों भाई सिमी के महासचिव और आतंकी सफदर नागोरी, आतंकी एहतेशान सिद्दीकी और अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ ​​तौकीर द्वारा संचालित मॉड्यूल का हिस्सा थे, जिन्हें भारत के ओसामा बिन लादेन के नाम से भी जाना जाता है!सिद्दीकी को आतंकी गतिविधियों से संबंधित दो मामलों में दोषी ठहराया गया है, जबकि तौकीर को पिछले साल दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था, जो 2007 और 2008 के बीच उत्तर प्रदेश, जयपुर, अहमदाबाद और दिल्ली में सिलसिलेवार विस्फोटों के मामलों की सुनवाई का इंतजार कर रहा है!


एमपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की मदद से एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों आतंकियो को गिरफ्तार किया गया! झूठी पहचान का इस्तेमाल करने के संदेह में दोनों आरोपियों से 2006 और 2018 के बीच देश भर में हुए विभिन्न आतंकवादी बम विस्फोटों में उनकी संदिग्ध भागीदारी के बारे में पूछताछ की जा रही है!


दोनों आरोपियों को बुरहानपुर और दिल्ली से गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई लाया गया! यहां उन्हें अदालत में पेश किया गया जिसके बाद उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया! एटीएस महाराष्ट्र का मानना ​​है कि दोनों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है क्योंकि इससे आईएम और सिमी जैसे आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल और उनके साथ काम करने वाले अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी सामने आएगी!


भाजपा है तो, संविधान खतरे में है: गांधी

नई दिल्ली! आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस भारत बचाओ रैली कर रही है। जिसमें पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। 


प्रियंका ने कहा- आज खतरे में देश है, आवाज उठाइए
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भारत बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने कहा कि ये देश अनोखे स्वतंत्रता संग्राम से उभरा है। ये देश प्रेम का देश है, अहिंसा का देश है। एक दूसरे का हाथ थामने का ये देश है। उन्होंने आगे कहा कि यह हर इंसान का अधिकार है। न्याय की लड़ाई लड़ने से बड़ी कोई भी देशभक्ति नहीं है। आज जिस स्थिति से हमारा देश गुजर रहा है हर ओर अन्याय है। प्रियंका ने कहा कि देश के एक-एक नागरिक से मैं कहना चाहती हूं कि अगर आपको देश प्यारा है तो देश की आवाज बनो। अगर आज हम चुप रहेंगे तो हमारे देखते-देखते हमारा संविधान नष्ट हो जाएगा और हमारे देश का विभाजन शुरू हो जाएगा।


प्रियंका ने कहा कि कुछ साल पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था चीन की तरह तेजी से बढ़ रही थी। अब जीडीपी पालात में चली गई है। भाजपा है तो 100 रुपये किलो की प्याज मुमकिन है। भाजपा है तो चार करोड़ नौकरियां मुमकिन है। भाजपा है तो 15 हजार किसानों की हत्या मुमकिन है। भाजपा है तो नवरत्न कंपनियों की बिक्री मुमकिन है। भाजपा है तो ऐसे कानून बन रहे है जिससे देश का संविधान खतरे में है।


मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया


पूर्व वित्र मंत्री पी चिदंबरम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि छह महीने में मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। फिर भी मंत्री पूरी तरह से क्लूलेस हैं। कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में शीर्ष पर हैं। केवल एक चीज जो उन्होंने नहीं कही, वह है 'अच्छे दिन आने वाले हैं'।


आज बंद है रामलीला मैदान की ओर जाने वाले कई मार्ग:
रामलीला मैदान में शनिवार को कांग्रेस की रैली की वजह से पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद हैं। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से रामलीला मैदान की ओर जाने वाले रास्ते से बचकर चलने की अपील की है और उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।ट्रैफिक के संयुक्त आयुक्त एनएस बुंदेला ने बताया कि रैली में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसको देखते हुए पुरानी दिल्ली व रामलीला मैदान के आसपास की कुछ सड़कों को बंद कर दिया जाएगा। कुछ मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। 


भारतीय दूतावासों के सामने भी होंगे प्रदर्शन:बेरोजगारी, बदहाल अर्थव्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने शनिवार को दुनियाभर में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है। आईओसी के सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा, 'विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोग देश के हालात को लेकर चिंतित हैं। 


केंद्र सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था बुरी स्थिति में पहुंच चुकी है। विदेश में बसे भारतीय मूल के लोग इन सब मुद्दों पर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन करेंगे।' वशिष्ठ के मुताबिक, आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, सऊदी अरब और ओमान में भारतीय दूतावासों और उच्चायोग के बाहर होने वाले प्रदर्शन की निगरानी करेंगे। 


आईसीयू में अर्थव्यवस्था- राहुल गांधी:इसी बीच रैली से पहले राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाी के विरोध में वह आज जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, आईसीयू में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा।'


 


सिद्धू बन सकते हैं पंजाब के डिप्टी सीएम

चंडीगढ़। गिद्दड़बाहा से कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के तीन साल बीत चुके हैं और अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर अन्य पात्र विधायकों को मंत्री बनने का मौका देना चाहिए। गुरुवार को पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजा वडि़ंग ने कहा कि हालांकि यह मुख्यमंत्री का अधिकार है कि वह अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करें। नवजोत सिंह सिद्धू को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चाओं के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राजा वडि़ंग ने कहा कि सिद्धू को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। वह कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं।



नकली सफाई को झूठ का चश्मा:अखिलेश

अंजू अग्रवाल की रिपोर्ट 
लखनऊ। नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेने कानपुर में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा।


अखिलेश यादव ने इस बैठक पर कटाक्ष करते हुए कहाकि सुना है प्रधान जी गंगा की स्वच्छता व प्रदूषण मुक्ति के लिए कानपुर में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहां निरीक्षण के समय फिर से गंगा में गिरनेवाले नालों का मुख मोड़कर 'नक़ली सफ़ाई' को झूठ का चश्मा पहनाया जाएगा। साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहाकि सलाह है कि प्रधान जी पहले भ्रष्टाचार का गोमुख साफ़ करें तब कानपुर पहुंचें।भाजपा सरकार की नीतियों को आइना दिखते हुए सपा सुप्रीमो ने कहाकि वर्तमान भाजपा सरकार की विघटनकारी नीतियों की वजह से देश जल रहा है जिसके कारण जापान के प्रधानमंत्री तक ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। ऐसे में बार-बार वैश्विक छवि को सुधारने का दावा करने वाला प्रधान जी इस मुद्दे पर अपनी राय कब देंगे?


मोदी-योगी पैदल मीटिंग हॉल तक पहुंचे

 कानपुर! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंच गए हैं। कानपुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से सीएसए कॉलेज पहुंचे। चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पीएम मोदी सीएम योगी के साथ पैदल ही मीटिंग रूम तक पहुंचेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां गंगा परिषद (राष्ट्रीय गंगा परिषद) के राष्ट्रीय कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय परिसर में बैठक हो रही है।


बैठक में गंगा की निर्मलता और अविरलता पर मंथन किया जा रहा है। बैठक में दो राज्यों यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, बिहार, यूपी के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा गंगा किनारे स्थित सभी पांच राज्यों के कई मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र सहित 40 से अधिक प्रमुख लोग मौजूद हैं। बैठक में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में गंगा की स्थिति को लेकर मंथन किया जा रहा है। इन प्रदेशों में गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए अभी तक जो भी कार्य हुए हैं, पीएम मोदी उनकी समीक्षा करेंगे। इसके बाद आने वाले समय में गंगा को स्वच्छ और उसके किनारों को सुंदर बनाने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है, इसकी कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है। शुक्रवार शाम तक बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलक, यूपी के जल शक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह सहित पर्यावरण मंत्रालय, नगर एवं आवास विकास मंत्रालय के अधिकारी यहां पहुंच गए थे।


बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ अटल घाट से मोटर बोट के जरिए गंगा का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे सीसामऊ नाले के पास खड़े होकर सेल्फी लेंगे। सेल्फी लेने की वजह यह है कि लंबे समय से गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को मोड़ने में केेंद्र सरकार को सफलता मिली है।    


आम आदमी पार्टी को जेडीयू का मिला साथ

 नई दिल्ली! दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर का साथ मिल गया है! अब प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 जिताने में अपनी भूमिका निभाएंगे!


प्रशांत किशोर के आम आदमी के साथ आने की जानकारी खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यह बताते हुए खुशी हो रही है कि @indianpac हमारे साथ आ रही है। हम उसका स्वागत करते हैं!


बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून को जेडीयू के समर्थन देने के मामले में प्रशांत किशोर अपनी अलग राय रखते हैं! प्रशांत किशोर ने नागरिकता संशोधन कानून पर अपना स्टैंड क्लियर रखते हुए इसका लगातार विरोध कर रहे हैं! वहीं प्रशांत किशोर आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे!


कानून के विरोध में 21 को बिहार बंद

 पटना! नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में हिंसा जारी है! कई राजनीतिक पार्टियां भी इस बिल को लेकर सरकार के विरोध में है! राष्ट्रीय जनता दल भी इस बिल को लेकर अपना विरोध दर्ज करा रही है!


राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अब 21 दिसंबर को बिहार बंद बुलाया है! तेजस्वी यादव ने कहा है कि संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले नागरिकता संशोधन बिल जैसे काले कानून के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल बिहार बंद करेगा! साथ ही उन्होंने कहा है, 'हम सभी संविधान प्रेमी, न्यायप्रिय, धर्मनिरपेक्ष दलों, गैर-राजनीतिक संगठनों और आम जनमानस से अपील करते हैं, बढ़-चढ़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें!


नागरिकता विधेयक के खिलाफ 12 याचिका

नई दिल्ली! नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाएं लगातार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हो रही हैं! इन सभी याचिकाओं में नए कानून को समानता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया गया है! कहा गया है कि बाहर से आने वाले लोगों को नागरिकता देने में धर्म के आधार पर भेदभाव करने वाला यह कानून संविधान के खिलाफ है! इन याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कब सुनवाई होगी, यह अभी तय नहीं है!


अब तक 12 याचिकाएं:मामले में सबसे पहले याचिका केरल की राजनीतिक पार्टी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने दाखिल की! इसके बाद तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा, पीस पार्टी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश समेत कुल 12 लोग अब तक याचिका दाखिल कर चुके हैं! अब तक इन लोगों ने दायर की हैं याचिकाएं-


इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग


पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ अय्यूब


तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा


कांग्रेस नेता जयराम रमेश


एनजीओ रिहाई मंच और पीपल अगेंस्ट हेट


वकील एहतेशाम हाशमी 


जन अधिकार पार्टी के फैजुद्दीन


त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत देव बर्मन 


पूर्व राजनयिक देव मुखर्जी
 वकील एम एल शर्मा


ऑल असम स्टूडेंट यूनियन


असम में नेता विपक्ष देबब्रत सैकिया


संविधान के खिलाफ बताया:इन सभी याचिकाओं में संसद से पास नए कानून को संविधान के खिलाफ बताया गया है! इनमें कहा गया है कि अनुच्छेद 14 के तहत हर व्यक्ति को कानून की नजर में समानता का मौलिक अधिकार हासिल है! सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट इसका हनन करता है! यह कानून भारत के पड़ोसी देशों से हिंदू, बौद्ध, ईसाई, पारसी, सिख, जैन जैसे समुदाय के सताए हुए लोगों को नागरिकता देने की बात करता है! लेकिन इसमें जानबूझकर मुसलमानों को शामिल नहीं किया गया है! भारत का संविधान इस तरह के भेदभाव करने की इजाजत नहीं देता है! इन याचिकाओं में यह मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट तुरंत इस कानून के अमल पर रोक लगा दे!


सुनवाई की तारीख तय नहीं:आज तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की तरफ से चीफ जस्टिस से मामले को तुरंत सुनवाई के लिए लगाने की गुहार की गई! लेकिन उन्होंने आज ही सुनवाई से मना करते हुए उनके वकील को रजिस्ट्रार के पास जाने के लिए कह दिया! ऐसे में अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं है! अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिनों तक ही सुप्रीम कोर्ट में कामकाज होगा! उसके बाद सर्दी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी! ऐसे में, सभी याचिकाकर्ताओं की कोशिश यही रहेगी कि इन्हीं 3 दिनों में यानी बुधवार से पहले उनकी याचिका पर सुनवाई हो जाए!


एकतरफा आदेश न देने की मांग:इस मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय समेत कुछ लोगों ने कैविएट दाखिल कर दी है. उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें भी सुने! कानून पर रोक लगाने वाली याचिकाओं पर कोई एकतरफा आदेश पारित न करे! वैसे भी ऐसा नहीं लगता कि कानून के अमल पर रोक लगाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट सरकार की बात सुने बिना देगा! ऐसे में, अगले हफ्ते सिर्फ 3 दिन की कार्रवाई में कानून के अमल पर रोक लगाने जैसा आदेश आ जाएगा, इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है! इस बात की गुंजाइश ज़्यादा लगती है कि मामला विस्तृत सुनवाई के लिए जनवरी के महीने में लगाया जाएगा!


-7 डिग्री तापमान,जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ शीतलहर की चपेट में आ गए हैं। शुक्रवार सुबह केदारनाथ, तुंगनाथ और मदमहेश्वर धाम में भारी बर्फबारी हुई। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते गढ़वाल के सभी जिलों में शुक्रवार तड़के से शीतलहर का प्रकोप है। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी है।केदारनाथ में शुक्रवार को भी मंदिर परिसर समेत केदारपुरी में दो फीट तक नई बर्फ जम गई। यहां अधिकतम तापमान माइनस 7 दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ समेत चोपता, दुगलबिट्टा व जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी भारी हिमपात हुआ है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है।


शीतलहर की वजह से आठ जिलों में देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, नैनीताल और अल्मोड़ा में भारी बारिश की संभावना जताई है। गुरुवार को उत्तराखंड में सीजन की सबसे अधिक बर्फबारी हुई थी। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, गौरसों बुग्याल, औली सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी अभी भी जारी है। गैरसैंण में भी बर्फबारी हो रही है। भराड़ीसैंण में विधानसभा भवन एवं परिसर के आसपास करीब 6 फीट तक बर्फ पड़ी है।


पहाड़ में बृहस्पतिवार से हो रही बर्फबारी के बाद से चमोली के 25 गांव बर्फ से ढक गए हैं। जोशीमठ-औली, चमोली-मंडल-ऊखीमठ और घाट-रामणी मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम में गिरावट के चलते ग्रमीण घरों में दुबके हुए है। वही चोपता दुग्गलबिट्टा में सैलानियों की भरमार रही। चोपता घूमने आए सत्येंद्र बिष्ट ने बताया कि, रुद्रपयाग में भारी बारिश है। जनता परेशान है। लेकिन धरती का स्वर्ग कहलाने वाले चोपता में सैलानी घूमने आए हुए हैं।


उन्होंने बताया कि, चोपता की पहाड़ी बर्फ की चादर से ढकी हुई है। जिसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि तुंगनाथ को मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी जाना जाता है। जिसके चलते तुंगनाथ में पर्यटन बढ़ जाता है, इस दौरान वहां पर धीरेंद्र बिष्ट, दिनेश चंद्र, कुलदीप, मंजू देवी और कई सैलानी मौजूद रहे।


नकल विहीन बोर्ड परीक्षा की रणनीति

अयोध्या। राजकीय इंटर कॉलेज में 18 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान नकल विहीन परीक्षा कराने को रणनीति तैयार की गई। सभी आवश्यक बिदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान ने शासन के निर्देश से सभी को अवगत कराया। कहा, यदि केंद्र पर नकल होती मिली तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी तय की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों से समुचित सुविधाओं की फिर से पड़ताल करने का आह्वान किया। सीसीटीवी दुरुस्त कराने, इसे संचालित कर देखने का निर्देश दिया। बेवकास्टिग के लिए राउटर सहित आवश्यक सुविधाओं की जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि, सभी केंद्र व्यवस्थापक सीसीटीवी का आइपी एड्रेस, यूजर नेम, पासवर्ड जल्द ही सीलबंद लिफाफे में डीआइओएस कार्यालय में जमा करें। बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर विद्यालयों में परीक्षा संपन्न कराने को निर्देश दिया।


एक घंटे चली बैठक में क्वालिटी मॉनिटरिंग, पौधारोपण, कन्या सुमंगला पर चर्चा हुई। इस मौके पर जीआइसी के प्रधानाचार्य गोविंदराम सहित 124 परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे। डीआइओएस ने बताया कि, इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा के परीक्षकों का लिफाफा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पहुंच गया है, और बंटना शुरू हो गया है। इण्टरमीडिएट की नामावली भी उपलब्ध है।


विधायक-सांसदों का अभिवादन करेंगे अफसर

भोपाल। मध्यप्रदेश में सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के सम्मान में प्रशासनिक अधिकारियों को खड़े होकर हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करना होगा। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं एवं सभी कलेक्टरों सहित सभी विभाग प्रमुखों से भी कहा गया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराएं।बता दें कि मध्य प्रदेश में नेताओं एवं नौकरशाहों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कई अफसर मनमानी कर रहे हैं। सांसद और विधायक क्या कई मंत्री तक मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर चुके हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें साफ-साफ कहा गया है कि जब भी कोई सांसद या विधायक अधिकारियों से मिलने आएं तो अफसर उनके सम्मान में खड़े होकर उनका स्वागत करें। वो अपनी सीट से उठें और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करें।पत्र में कहा गया है कि अफसरों को माननीयों के साथ अपने व्यवहार में शिष्टाचार बरतना चाहिए। सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने अधीनस्थ अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को भी ये आदेश बता दें और सख्ती से इसका पालन कराएं।सामान्य प्रशासन विभाग के इस आदेश पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है, सामान्य प्रशासन विभाग ने अब पत्र जारी किया है। ये तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। ये तो शिष्टाचार है। एक चुना हुआ प्रतिनिधि है, एमएलए है या सांसद है, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है। वहीं मंत्री कानून बनाते हैं। उसी नियम-कानून पर देश चलता है।


पति के बाद, बेटी सहित की आत्महत्या

नॉएडा! सेक्टर 128 जेपी पवेलियन कोर्ट निवासी एक कंपनी के जनरल मैनेजर ने शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे दिल्ली के जवाहर लाल मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्य कर ली। मेट्रो स्टाफ ने मामले की सूचना दिल्ली पुलिस को दी। मृतक की पहचान भरत जे. पुत्र सुब्रमण्यम जे निवासी जेपी पवेलियन कोर्ट, टावर 8, फ्लैट न. 701, सेक्टर 128, नोएडा हुई। इसके बाद घटना की सूचना उनकी पत्नी को दी! 


जानकारी के अनुसार भरत सितंबर माह में ही अपनी पत्नी और बच्ची के साथ नेपाल के काठमांडू से यहां शिफ्ट हुआ था! वह गोल्डन टिप्स टी कंपनी से पहले नेपाल में बिग मार्ट शॉपिंग मॉल में नौकरी करता था! भरत की पत्नी शिवरंजनी हाउसवाइफ थीं और बेटी KG की छात्रा थी! भरत जे का भाई कार्तिक जे साकेत नई दिल्ली में स्थित किसी कोचिंग सेंटर से पायलट के कोर्स के लिए तैयारी कर रहा है!


भरत ने शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली! घटना की सूचना पाकर पत्नी, देवर और बेटी के साथ राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची! पति की मौत से आहत पत्नी ने अस्पताल से घर लौटने के बाद बेटी के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली! पत्नी के आत्महत्या करने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है!


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है! शुरुआती जांच के बाद परिवार में किसी तरह के तनाव की बात से पुलिस ने इनकार किया है! भरत और उनकी पत्नी ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, इसकी तहकीकात की जा रही है!


महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए

मुंबई। पालघर के डहाणू व तलासरी तालुका में शनिवार सुबह 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के यह झटके शनिवार सुबह 5.22 बजे आए थे। भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।


हालांकि भूकंप के झटकों के बाद लोग डर गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। इससे पहले 26 अक्टूबर को भी पालघर में 2.7 तीव्रता का भूकंप का झटका लगा था। पालघर के तलासरी व डहाणू तालुका में पिछले वर्ष से लगातार भूकंप के झटके लग रहे है। इन झटकों से कई घरों व स्कूलों को भारी नुकसान पहुंचा है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


दिसंबर 15, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-131 (साल-01)
2.  रविवार, दिसंबर 15, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- कृष्ण पक्ष, तिथि-  चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 07:11,सूर्यास्त 05:35
5. न्‍यूनतम तापमान -5 डी.सै.,अधिकतम-18+ डी.सै., कोहरा छाया रहने की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...