रविवार, 8 सितंबर 2024

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अफसरों पर गहरी नाराजगी जताते हुए दो टूक चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना सुनिश्चित है। 
रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किए गए जनता दर्शन कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पहुंचे 400 से भी अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों से कहा है कि वह जनता की समस्याओं का पारदर्शी एवं निष्पक्ष निस्तारण करना सुनिश्चित करें और जनता की हर समस्या को संवेदनशीलता से लेते हुए उसके समाधान के लिए त्वरित प्रभावित कार्रवाई करें।  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि किसी के साथ भी किसी तरह से अन्याय नहीं होने पाए। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद मंदिर परिसर के महंत दिग्विजय नाथ स्मृति भवन सभागार में कुर्सियों पर बैठाएं गए लोगों के पास पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनते हुए उनके प्रार्थना-पत्र लिए। 
फरियादियों की बात ध्यान से सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने बराबर में खड़े अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऐलान: पाकिस्तान में 'आपातकाल' लगाया गया

ऐलान: पाकिस्तान में 'आपातकाल' लगाया गया 

अखिलेश पांडेय 
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार ने रविवार को अचानक इमरजेंसी का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया है। यह आपातकाल 'अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस' के अवसर पर लगाया गया। बताया जा रहा है कि यह एक तरह का "शिक्षा आपातकाल" है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश में स्कूलों से वंचित 2.60 करोड़ बच्चों को शिक्षित करने के इरादे से ‘शिक्षा आपातकाल’ की घोषणा की। 
सरकारी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस कदम की घोषणा की और निजी क्षेत्र तथा नागरिक संगठनों से सरकार का सहयोग करने का आग्रह किया। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) नेता शहबाज (72) ने शिक्षा एजेंडे को आगे बढ़ाने तथा सूचना के मामले में सबल एवं टिकाऊ राष्ट्र के लिए प्रयास करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे देश में शैक्षिक आपातकाल घोषित कर दिया है। छात्रों के लिए नामांकन अभियान शुरू किया है और स्कूलों में बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन शुरू किया गया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि साक्षरता एक मौलिक मानवीय और संवैधानिक अधिकार है, जो हमारे देश के भविष्य की गारंटी देता है। उन्होंने कहा कि साक्षरता केवल पढ़ने और लिखने की क्षमता नहीं है। बल्कि यह ‘‘सशक्तीकरण, आर्थिक अवसरों और समाज में सक्रिय भागीदारी का प्रवेश द्वार’’ है। 
इससे पहले मई में भी शहबाज शरीफ ने शिक्षा आपातकाल की घोषणा की थी और स्कूल न जाने वाले लगभग 2.60 करोड़ बच्चों को दाखिला दिलाने का संकल्प लिया था। संयुक्त राष्ट्र के निकाय यूनेस्को ने रेखांकित किया है कि विकासशील देशों में चार में से तीन बच्चे 10 वर्ष की आयु तक बुनियादी पाठ्य सामग्री को पढ़ या समझ नहीं सकते हैं तथा विश्वभर में अब भी 75.4 करोड़ वयस्क निरक्षर हैं। जिनमें से दो तिहाई महिलाएं हैं।

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो'

9 को रिलीज होगा पहला गाना ‘मनासिलायो' 

कविता गर्ग 
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’ 09 सितंबर को रिलीज होगा। रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'वेट्टैयन' को लेकर चर्चा में हैं। 'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने के बारे में अपडेट साझा किया है। 
'वेट्टैयन' के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, कि फिल्म का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। पहले गाने का शीर्षक 'मनासिलायो' है। इस अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा, अपने स्पीकर तैयार रखें। हमारा चेतन माल्टा के एक आदर्श मिश्रण के साथ आ रहा है 'मानसिलायो'। 'वेट्टैयन' का पहला सिंगल 09 सितंबर को रिलीज हो रहा है। अनिरुद्ध रविचंदर इस उच्च-बजट मनोरंजन के लिए साउंडट्रैक की रचना कर रहे हैं। इसके साथ इस फिल्म से रजनीकांत का नया पोस्टर भी साझा किया गया है। 'वेट्टैयन' का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल ने किया है। 
इस फिल्म में जनीकांत अमिताभ बच्चन, राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल, मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, जीएम सुंदर, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 अक्तूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अध्यात्म: 17 सितंबर से आरंभ होगा 'पितृ पक्ष'

अध्यात्म: 17 सितंबर से आरंभ होगा 'पितृ पक्ष' 

सरस्वती उपाध्याय 
पितृ पक्ष, जिसे श्राद्ध पक्ष भी कहा जाता है। यह हिंदू कैलेंडर में मृतक पूर्वजों को समर्पित एक महत्वपूर्ण अवधि है। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का बड़ा महत्व है। इस दौरान लोग अपने पितरों को प्रसन्न और संतुष्ट करने का प्रयास करते हैं। माना जाता है कि पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है। 
इस दिन उन पूर्वजों के सम्मान में श्राद्ध किया जाता है। जिनकी मृत्यु महीने की पूर्णिमा के दिन हुई थी। 
माना जाता है कि पितृ पक्ष के दौरान पूर्वजों की आत्माएं पृथ्वी लोक आती हैं और प्रसाद व प्रार्थनाओं के प्रति सबसे अधिक ग्रहणशील होती हैं। इस दौरान पितरों का श्राद्ध करने से जन्म कुंडली में व्याप्त पितृ दोष से भी छुटकारा पाया जा सकता है। 
इस साल पितृ पक्ष का आरंभ कब से हो रहा है 17 या 18 सितंबर ? इसे लेकर लोगों में दुविधा है। ऐसे में आइए जानते हैं पितरों का पहला श्राद्ध किस दिन किया जाएगा और इस बार पितृ पक्ष कब से आरंभ होने जा रहा है ? 
हिंदू पंचांग के अनुसार, पितृ पक्ष 17 सितंबर से आरंभ हो रहा है। लेकिन, इस दिन श्राद्ध नहीं किया जाएगा।  17 सितंबर यानी मंगलवार को भाद्रपद पूर्णिमा का श्राद्ध है और पितृ पक्ष में श्राद्ध कर्म के कार्य प्रतिपदा तिथि से किए जाते हैं। इसलिए 17 सितंबर को ऋषियों के नाम से तर्पण किया जाएगा। दरअसल, श्राद्ध पक्ष का आरंभ प्रतिपदा तिथि से होता है। इसलिए 18 सितंबर से पिंडदान, ब्राह्मण भोजन, तर्पण, दान आदि कार्य किए जाएंगे। ऐसे में देखा जाए तो पितृ पक्ष का आरंभ 18 सितंबर से हो रहा है और यह 2 अक्तूबर तक चलेगा।

श्राद्ध की सभी मुख्य तिथियां 

17 सितंबर मंगलवार पूर्णिमा का श्राद्ध (ऋषियों के नाम से तर्पण)

18 सितंबर बुधवार प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध (पितृपक्ष आरंभ)

19 सितंबर गुरुवार द्वितीया तिथि का श्राद्ध
20 सितंबर शुक्रवार तृतीया तिथि का श्राद्ध
21 सितंबर शनिवार चतुर्थी तिथि का श्राद्ध
22 सितंबर शनिवार पंचमी तिथि का श्राद्ध
23 सितंबर सोमवार षष्ठी और सप्तमी तिथि का श्राद्ध
24 सितंबर मंगलवार अष्टमी तिथि का श्राद्ध
25 सितंबर बुधवार नवमी तिथि का श्राद्ध
26 सितंबर गुरुवार दशमी तिथि का श्राद्ध
27 सितंबर शुक्रवार एकादशी तिथि का श्राद्ध
29 सितंबर रविवार द्वादशी तिथि का श्राद्ध
30 सितंबर सोमवार त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध
1 अक्टूबर मंगलवार चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध
2 अक्टूबर बुधवार सर्व पितृ अमावस्या (समापन)।

श्राद्ध करने का सबसे उत्तम समय

शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष में सुबह और शाम के समय देवी देवताओं की पूजा को शुभ बताया गया है। साथ ही पितरों की पूजा के लिए दोपहर का समय होता है। वहीं, पितरों की पूजा के लिए सबसे उत्तम समय 11.30 से 12.30 बजे तक बताया गया है। इसलिए आपको पंचांग में अभिजीत मुहूर्त देखने के बाद ही श्राद्ध कर्म करें।

मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही 'भाजपा'

मतदाताओं को डराने का प्रयास कर रही 'भाजपा'  

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू क्षेत्र में अपने विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान हिंदू मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास कर रही है। 
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मीडियाकर्मियों से बातचीत में फारूक ने कहा, "भाजपा केवल हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने मान लिया था कि हिंदू उनके पक्ष में मतदान करेंगे। लेकिन, हिंदू अब पहले जैसे नहीं हैं। भाजपा ने पहले राम मुद्दे का फायदा उठाने की कोशिश की और अब वे हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रही हैं।" चुनाव का मैदान फारूक ने कहा कि 'भाजपा' एनसी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। लेकिन, हम जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव में विजयी होंगे और लोगों की जिंदगी बदल देंगे। जब फारूक से गृह मंत्री अमित शाह की उस टिप्पणी के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन अस्थायी है तो फारूक ने जवाब दिया, “अमित शाह बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जिस भारत को वे पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, हम हैं इसके ख़िलाफ़। भारत सभी का है - हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और यहां रहने वाले सभी लोगों का।''

'मंगेश यादव' मुठभेड़, सपा पर हमला बोला

'मंगेश यादव' मुठभेड़, सपा पर हमला बोला 

संदीप मिश्र 
अंबेडकरनगर। सुलतानपुर एनकाउंटर पर वार-पलटवार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। रविवार को अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ को लेकर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और अखिलेश यादव के वार पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा, जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं। अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वापस कर पाती ? सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, जब उनके माफिया शागिर्द को किसी डकैत को पुलिस मुठभेड़ में मारा जाता है तो ऐसा लगता है कि जैसे इनकी दुखती नस पर पुलिस ने उंगली रख दी हो। फिर ये चिल्लाने लगते हैं। 
अंबेडकरनगर में सीएम योगी बोले, मुझे बताओ जो डकैत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया वो हथियारों के साथ डकैती डालने के लिए ज्वैलरी शॉप में घुसा था। वहां ग्राहक भी बैठे थे, अगर डकैत एक-एक ग्राहक को गोली मार देता तो क्या सपा उनकी जान को वापस कर पाती। डकैत किसी भी जाति के हो सकते हैं। दुकान पर मौजूद ग्राहक यादव भी हो सकता था, दलित भी हो सकता था। किसी भी जाति का हो सकता था। 
किसी को बेटी की शादी करनी होती है तो किसी को विदाई में जेवर देना होता है, इसलिए लोग ज्वेलरी के शोरूम पर जाते हैं। शोरूम में अगर ग्राहक और व्यापारी के साथ लूट हो तो डकैत व्यापारी और ग्राहक की हत्या करके करोड़ों रुपये की डकैती करके भाग जाता और पुलिस के पास सुराग नहीं मिलते तो यही लोग बोलते कि अराजकता है। अगर पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई कर दी तो भी सपा को दिक्कत होती है। मुठभेड़ में डकैत मारा जा रहा है तो सपा को बुरा लग रहा है। 
समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल की याद दिलाते हुए सीएम योगी बोले, 2017 के पहले पुलिस आगे भागती थी और पीछे-पीछे गुंडे दौड़ाते थे। लेकिन अब उल्टा हो गया है।  अब गुंडा और माफिया भाग रहा है। पुलिस उसको दौड़ा रही है। अगर उसने कहीं नुस्खा अख्तियार किया तो फिर वहीं पर रामनाम सत्य है, यह भी तय हो जाता है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी बोले, सरकार चलाने के लिए जज्बा, दिल और दिमाग चाहिए।
सत्ता वरासत में मिल सकती है, बुद्धि और दिमाग वरासत में नहीं मिलता है। जो लोग सत्ता को अपनी बपौती मानते थे, वे लोग आज समझने लग गए हैं अब उत्तर प्रदेश में कभी उनको वापस नहीं आना है, इसलिए षड़यंत्र रच रहे हैं और अराजकता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इन लोगों का विकास से कोई लेना देना नहीं, उनका रोजगार से कोई लेना देना, किसान से कोई लेना देना नहीं, बेटी की सुरक्षा हो, इससे उनका कोई दूर-दूर तक रिश्ता नहीं है। उनको व्यापारी का सम्मान हो। इससे भी दूर-दूर तक रिश्ता नहीं।
सीएम योगी बोले, हमारी सरकार होली और दीपावली में उज्जवला योजना के कनेक्शन के तहत गरीबों को एक-एक सिलेंडर फ्री में उपलब्ध करवा रही है। दिवाली आने वाली है, फिर एक-एक सिलेंडर देंगे। सीएम योगी बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के साथ आगे बढ़ें। नागरिक कर्तव्यों के साथ आगे जुड़ें। 
विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, ये जातिवाद की राजनीति करने वाले मत और वचन के आधार पर आपको लड़ाने और भिड़ाने वाले लोग ये केवल आपकी सुरक्षा में सेंध लगाने काम करने जा रहे हैं। इनको आपसे कोई लेना देना नहीं होगा, ये लोग केवल बंटवारा करके फिर जब सत्ता में आएं। चाहें वह सपा हो, बसपा हो या फिर कांग्रेस। इन लोगों ने केवल तुष्टीकरण के अलावा कुछ नहीं किया। तुष्टीकरण की नीतियों पर चले। अराजकता फैलाई, पर्व और त्योहारों में विघ्न-बाधाएं डलवाईं। आपको कोई भी आयोज नहीं करने देते थे। कोई भी त्योहार आप शांति पूर्ण तरीके से नहीं मना सकते थे।

भारतीय बनने की इच्छा करेंगे 'पीओके' के लोग

भारतीय बनने की इच्छा करेंगे 'पीओके' के लोग 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के लोगों को ‘विदेशी’ मानती है, लेकिन भारत सरकार का मानना ​​है कि वे भारतीय नागरिक हैं और वह समय दूर नहीं, जब वे भारत का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त करेंगे। सिंह ने यहां एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, “पाकिस्तान के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने हाल ही में एक अदालत में प्रस्ताव पेश किया। जिसमें पीओके निवासियों को ‘विदेशी’ बताया गया था। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भारत सरकार का मानना ​​है कि पीओके के लोग भारतीय नागरिक हैं।” उन्होंने कहा कि वह समय दूर नहीं, जब पीओके के लोग खुद आगे आएंगे और भारत का हिस्सा बनने की इच्छा व्यक्त करेंगे। उन्होंने कहा,“अगर हम सत्ता में आए तो हम अगले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर को एक आदर्श राज्य बना देंगे।” 
उन्होंने लोगों से 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक चुनाव होगा। क्योंकि, पूरा भारत उत्सुकता से इसे देखेगा। सिंह ने कहा,“मैं हाल ही में अमेरिका में था और वहां भारतीय लोगों ने मुझसे पूछा कि जम्मू-कश्मीर में चुनावों का क्या होगा ? मैंने उन्हें स्पष्ट रूप से बताया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार होगी। न केवल भारतीय लोग, बल्कि दुनिया भर के लोग जम्मू-कश्मीर के चुनावों को देख रहे हैं।” उन्होंने लोगों से भाजपा को अगले दस वर्षों तक उनकी सेवा करने का मौका देने के लिए भी अपील की। उन्होंने कहा,“अगर भाजपा यहां सत्ता में आती है, तो आप एक नया जम्मू-कश्मीर देखेंगे।” पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती का स्पष्ट संदर्भ देते हुए सिंह ने कहा कि कुछ लोग दावा करते थे कि अगर अनुच्छेद 370 को छुआ गया तो पूरा जम्मू-कश्मीर जल जाएगा। उन्होंने कहा,“हमने इसे वापस ले लिया लेकिन एक भी गोली नहीं चली। उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल कायम है।” नेशनल कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि यह पार्टी अनुच्छेद 370 की बहाली का दावा करती है। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब तक भाजपा है, दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।” 
उन्होंने कहा कि जब हुर्रियत से बात करने के लिए एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर भेजा गया, तो ‘उनके लिए दरवाजे बंद कर दिए गए।’ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने वकालत की कि अफजल गुरु को फांसी नहीं दी जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा,“अगर हमें गुरु को फांसी नहीं देनी चाहिए थी, तो हमें उसके साथ क्या करना चाहिए था।” कश्मीरी पंडितों की वापसी पर सिंह ने कहा कि केंद्र कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित और सम्मानजनक वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-324, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, सितंबर 09, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 38 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...