शनिवार, 16 अक्तूबर 2021
सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
विवाद: सिंगर को जान से मारने की धमकी दीं
विवाद के चलते सिंगर को जान से मारने की धमकी
कविता गर्ग
मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनके हालिया रिलीज गरबा सॉन्ग को लेकर हुए विवाद के चलते सिंगर को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके गाने गरबे की रात में गुजरात में पूजे जाने वाली श्री मोगल मां का जिक्र होने से लोग नाराज हैं। राहुल ने विवाद बढ़ता देख लोगों से माफी मांगी और गाने में करेक्शन करने की बात कही है।
मुंबई। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान के साथ की एक पुरानी फ़ोटो शेयर करके उसके कैप्शन में ग्रीस की यादों को खास बताया। उन्होंने लिखा कि उस यात्रा ने उनकी जिंदगी बदल दी। ये दोनों हॉट कपल कई सालों पहले अपनी विदेश यात्रा के दौरान ग्रीस गए थे, वहां दोनों ने साथ कि फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल के रूप में जाने जाते हैं। उनके प्यारी तस्वीरों का फैंस को हमेशा इंतजार रहता है।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी रियल लाइफ के अलावा रील में भी कमाल दिखती है करीना और सैफ फिलहाल दो बच्चों के माता पिता है। एक के नाम तैमूर है और दूसरे का नाम जहांगीर। सैफ और करीना के नए घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। सैफ और करीना के बीच नजदीकियां फिल्म टशन के दौरान ही बढ़ने लगीं थी। इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था।
टेलीविजन डेब्यू करने के लिए तैयार हैं रणवीर
कविता गर्ग
मुंबई। रणवीर सिंह अपना टेलीविजन डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। आज रात से उनका क्विज शो 'द बिग पिक्चर' शुरू हो रहा है। रणवीर इस शो के होस्ट हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी एक नई सेल्फी शेयर की है। जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। सेल्फी में रणवीर सिंह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। साथ ही वह पसीने से भीगे हुए हैं।
भारत: संक्रमितों की संख्या-3,40,53,573 हुईं
देह व्यापार: संलिप्त महिलाओं सहित 6 अरेस्ट
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में नेकीराम पार्क में रामलीला का आयोजन होना था। रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतले तैयार कर दिए थे। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ रावण के पुतले को गिरा दिया। शरारती तत्वों को रामलीला कमेटी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। दरअसल, श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी ने इस बार रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के लाखों रुपये की लागत से पुतले बनवाये थे। दशहरा के दिन शाम को रामलीला के मंचन के बाद इन पुतलों को दहन करना था। लेकिन उससे पहले ही दोपहर को मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवकों ने रावण के पुतले पर लाठी, डंडों के साथ पत्थरों से वार कर जमीन पर गिरा दिया।
आसाराम के अनुयायियों ने सत्संग का आयोजन किया
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। कथित संत आसाराम के अनुयायियों ने सत्संग का आयोजन किया। इस दौरान आसाराम की फोटो की आरती की गई। इसकी जानकारी भाजपा नेता ने पुलिस की। पुलिस ने सत्संग बंद करा दिया, इस दौरान अनुयायियों ने पुलिस से बहसबाजी कर दी, हंगामा होने लगा। इसके बाद कोतवाली ने और फोर्स मौके पर गया। कई अनुयायियों को हिरासत में लिया। दरोगा सुधीर तोमर की ओर से धारा 188 के तहत सत्संग के आयोजक राजकुमार, बाबा चैतन्यदास, दक्ष मुनि निवासी ग्राम कमलनैनपुर कोतवाली कांट, राकेश निवासी मोहल्ला ताहवरगंज थाना आरसी मिशन और सुनील साहू निवासी मोहल्ला गल्ला मंडी भोपाल , मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शाहजहांपुर जिले के कांट कस्बे में मदनापुर रोड पर जिंदो वाली पुलिया के पास शुक्रवार को आसाराम के अनुयायियों ने सत्संग आयोजित किया। टेंट लगाया गया। यहां आसाराम का फोटो भी लगाया गया। इस दौरान महिलाएं आसाराम के फोटो की आरती करने लगी। इसकी जानकारी मिलने पर भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने पुलिस से शिकायत कर दी। इस दौरान भाजपा नेता ने मोबाइल कैमरे से वहां आरती की वीडियो भी बनाई। तब तक पुलिस पहुंच गई और सत्संग बंद करा दिया। इस दौरान अनुयायियों की पुलिस से बहसबाजी भी हो गई, हंगामा हो गया।
इस दौरान दरोगा ने कोतवाली फोन कर जानकारी दी, तब एसएसआई राकेश चौहान फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद कार्यक्रम बंद कराया जा सका। कई अनुयायियों को कोतवाली लाकर उनसे पूछताछ की गई। पुलिस के अनुसार धारा 144 लागू होने के बावजूद बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में कुछ अनुयायी क्षेत्र के ही थे, शेष जिले के बाहर विभिन्न स्थानों से आये हुए थे। कोतवाली प्रभारी राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर फोर्स भेजकर सत्संग बंद करा दिया गया है। बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर 5 आयोजकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाई ने शराब के नशे में चचेरी बहन से रेप किया
नरेश राघानी
पाली। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र में एक कलयुगी भाई ने शराब के नशे में अपनी चचेरी बहन से रेप किया। परिवार में वह किसी को बता न दे इसलिए कुएं में धकेल दिया। पीड़िता के हाथ में पत्थर पकड़ में आ गया। उसे पकड़कर वह करीब 3 घंटे तक बैठी रही। सुबह उधर से गुजर रहे चरवाहे ने कुएं से आवाज सुनी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पीड़िता को बाहर निकाल मारवाड़ जंक्शन अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा हैं। आरोपित फरार चल रहा हैं। जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं।
मारवाड़ जंक्शन थानाप्रभारी मोहनसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक 25 वर्षीय विवाहित महिला पति से अनबन के चलते पीहर में रह रही है। गुरुवार देर शाम को उसका भाई (बड़े पिता का लड़का) कोयला तोड़ने के लिए लोलावास गांव के निकट अपने कमरे पर ले गया। रात को शराब के नशे में आरोपित ने अपनी बहन (काका की लड़की) के साथ रेप किया। जिस पर पीड़िता ने परिवार के लोगों को उसकी करतूत बताने की बात कही। सुबह साढ़े तीन बजे तक दोनों में बहस चलती रही। आरोपित उसे समझाता रहा कि किसी को यह बात मत बताना गलती हो गई। लेकिन, पीड़िता अपनी बात पर अड़ी रही। आरोपित ने उसकी हत्या करने के उद्देश्य से सुबह करीब चार बजे उसे कुएं में धकेल दिया। किस्मत से पीड़िता के हाथ में कुएं की दीवार पर लगा पत्थर आ गया। जिसे पकड़कर वह बैठी रही। यह देख आरोपित ने ऊपर से पत्थर फेंके। पीड़िता को एक भी पत्थर नहीं लगा। अंधेरे में बहन को मरा हुआ समझकर आरोपित फरार हो गया।
सुबह करीब चार से साढ़े छह बजे तक पीड़िता पत्थर पकड़कर बैठी रही। सुबह उधर से गुजर रहे एक पशुपालक ने उसकी आवाज सुनी तो ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने पीड़िता को कुएं से निकाला तथा अस्पताल में भर्ती करवाया। पीड़िता ने पर्चा बयान में बताया कि उसके बड़े पिता का बेटा उसे कोयला तोड़ने के लिए लोलावास स्थित अपनी झोपड़ी पर ले गया था। जहां नशे में उसके साथ उसके भाई ने बलात्कार किया। परिजनों को बताने की धमकी दी तो आरोपित ने उसे मारने की नीयत से कुएं में धकेल दिया तथा ऊपर से पत्थर फेंके। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हैं।
छात्रा ने प्रिंसिपल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
नरेश राघानी
जयपुर। राजस्थान के झुंझुनू जिले में एक छात्रा के साथ स्कूल में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। राजस्थान में शिक्षा का मंदिर एक बार फिर कलंकित हुआ है।राजस्थान के झुंझुनू में सरकारी स्कूल की एक छात्रा के साथ स्कूल में ही बलात्कार का मामला प्रकाश में आया है। सातवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता के परिवार वालों ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर शिकायत की। तब जाकर आरोपी प्रिंसिपल 31 साल के केशव यादव को अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि, राजस्थान सरकार ने दुष्कर्म के आरोपी प्रिंसिपल केशव यादव पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। आरोप ये भी है कि केशव बीते कई दिन से पीड़िता को अश्लील मैसेज भेज रहा था और छेड़-छाड़ करने का प्रयास कर रहा था। बताया जाता है कि जब छात्रा ने स्कूल में पढ़ाने वाली दो शिक्षिका को इस बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने उल्टे छात्रा को ही धमकाना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने ये बातें किसी और को नहीं बताने की धमकी दी और मोबाइल फोन लेकर अश्लील मैसेज डिलीट कर दिए। इस संबंध में थाना प्रभारी भजनलाल राम ने कहा कि प्रिंसिपल पर पहले भी लड़कियों के साथ गलत हरकत करने के इल्जाम लग चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक दिन उसने पीड़िता को जल्दी बुलाकर स्कूल में ही दुष्कर्म किया। बाद में जब पीड़िता ने अपने चचेरी बहन और मां को सारी बात बताई तो 13 अक्टूबर को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर इसकी जानकारी दी गई।अगले दिन 14 अक्टूबर को टीम छात्रा के गांव पहुंची और पीड़िता की काउंसलिंग करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
फर्जी परमिट के साथ ले जा रहीं शराब की खेप पकड़ी
अमित शर्मा
चंडीगढ़। जिला मुख्यालय ऊना में विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार रात को फर्जी परमिट के साथ ले जाई जा रह शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। शातिर 900 पेटी देसी शराब से भरे ट्रक को ठिकाने पर ले जा रहे थे, लेकिन ऊना शहर में पुराना होशियारपुर रोड पर विजिलेंस ने ट्रक को पकड़ लिया। विजिलेंस मामले में जांच कर रही है। विजिलेंस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामले के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। परमिट के आधार पर यह शराब सिरमौर जिले से लाकर ऊना जिले में पहुंचाई जानी थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम विजिलेंस की टीम जिला मुख्यालय के पुराना होशियारपुर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक तेज रफ्तार से आया। जिस पर शक के आधार पर विजिलेंस टीम ने उसे रोक लिया। जांच करने पर ट्रक में शराब की बड़ी खेप पाई गई। मांग करने पर चालक ने परमिट पेश किया। इस पर विजिलेंस टीम ने आबकारी विभाग से परमिट की सत्यता की जांच करवाई। जांच में परमिट फर्जी निकला। जिस पर ट्रक समेत खेप को विजिलेंस ने कब्जे में ले लिया। विजिलेंस डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि मामले में जांच जारी है। चालक से पूछताछ की जा रही है।
नशे में धुत नग्न अवस्था में एयरपोर्ट पहुंची महिला
नशे में धुत नग्न अवस्था में एयरपोर्ट पहुंची महिला
डेनवर। अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को भीड़ के बीच बिना कपड़ों के टहलते देखा गया। इससे पहले पुलिस इस महिला को देखती वह साथी यात्रियों से बात करते हुए नजर आई। एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ में महिला लोगों से पूछ रही थी, ‘आप कैसे हैं?’, ‘आप कहां से हैं?’ तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और महिला को कंबल से ढकने की कोशिश करने लगे।
कंबल से कवर किए जाने के दौरान महिला हंस रही थी और पुलिसकर्मी उसे ढकने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना पिछले महीने की है। एक वीडियो में उसे 19 सितंबर को सुबह पांच बजे गेट ए-37 के पास टर्मिनल पर टहलते हुए देखा गया। KCNC-TV की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पुलिस ने कहा कि उन्हें नशे में धुत एक नग्न महिला के बारे में जानकारी मिली थी।
महिला को भेजा गया अस्पताल
पुलिस ने कहा कि देखने से लग रहा था कि महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया। रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि नशे में धुत नग्न महिला के बारे में पता चलते ही पुलिस ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और भीड़ में घूम महिला की तलाश की। महिला को अज्ञात मेडिकल कारणों के चलते यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था। घटना के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बिकीनी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची महिला
इससे पहले मियामी एयरपोर्ट पर एक अजीबोगरीब दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए थे। एयरपोर्ट परिसर में एक महिला बिकीनी और फेस मास्क पहनकर आ गई जिसे देखकर सभी चौंक गए। महिला का इंस्टाग्राम वीडियो ‘Humans of Spirit Airlines’ नाम के पेज से शेयर किया गया और वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘जब दोपहर में आप पूल पार्टी करें और 4 बजे आपकी फ्लाइट हो।’
शिया मस्जिद में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कंधार प्रांत की राजधानी कंधार में एक मस्जिद में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। कंधार शहर में शुक्रवार को हुये इस आतंकवादी हमले में 30 से अधिक लोगों की मौत होने और कई अन्य के घायल होने की रिपोर्ट है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान धार्मिक स्थलों पर हमलों समेत आतंकवाद के सभी रूपों और गतिविधियों की निंदा करता है।”बयान में कहा गया, “पाकिस्तान की सरकार और लोग अफगानिस्तान के लोगों के प्रति अपना समर्थन और गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं।” स्थानीय मीडिया के अनुसार शुक्रवार दोपहर बाद कंधार के एक शिया मस्जिद के अंदर यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैंकड़ों लोग जुमे की नमाज अदा कर रहे थे।
बासी रोटी खाने के फायदे
आपको बता दें कि ‘PIB Fact Check’ ने बताया कि यह दावा पूरी तरह झूठा और फर्जी है। सरकार इस योजना के तहत ऐसा कुछ नहीं कर रही है। इसलिए आप इस दावे पर बिल्कुल भी विश्वास न करें और न ही इस मैसेज को फॉरवार्ड करें। PIB फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है।
क्या कहा गया है इस दावे में?
PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करके ये जानकारी दी और बताया कि एक फर्जी विज्ञापन सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत नौकरियां, लैपटॉप और मोबाइल दे रही है। यह दावा पूरी तरह से झूठा और फर्जी है। सरकार इस योजना के तहत ऐसी कोई सुविधा नहीं देने जा रही है। सरकार का इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को पैसे देने का प्रावधान नहीं है।
पीआईबी ने शेयर किया फोटो
पीआईबी ने इस फर्जी विज्ञापन का फोटो भी शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि लोगों को एसएमएस भेजने को कहा गया है। ऐसा करने पर उन्हें पैसे, लैपटॉप का लालच दिया गया है। इसके तहत उनसे अपना नाम, पता भी एसएमएस भी शेयर करने को कहा गया है। लेकिन, आप सावधान रहें, यह अपराधियों द्वारा आपको धोखाधड़ी में फंसाने का जरिया है।
पीआईबी ने चेताया है कि अगर आप भी यह विज्ञापन कहीं देखते हैं या व्हाट्सऐप पर इसे आपको भेजा जाता है, तो इस पर बिल्कुल विश्वास नहीं करें। इसमें दिए नंबर पर कोई एसएमएस न भेजें और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ साझा न करें। ऐसा करको आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे लोगों को भी इस फर्जीवाड़े के बारे में अवगत कराएं। आजकल धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
PIB फैक्ट चेक करता है खंडन
आपको बता दें कि PIB फैक्ट चेक सरकारी नीतियों या स्कीमों पर गलत जानकारी का खंडन करता है। अगर आपको कोई सरकार से संबंधित समाचार के फर्जी होने का शक है, तो आप PIB फैक्ट चेक को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। इसके लिए आप 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया
विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया अखिलेश पांडेय नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...