नई दिल्ली। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। वह अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में रविवार को करियर का 42वां शतक जड़ा। सौरव गांगुली ने 311 एकदिवसीय मैचों की 300 पारियों में 11363 रन बनाए थे। रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट ने अपने 238वें मैच में उन्हें पीछे छोड़ दिया।
30 वर्षीय कोहली को इस मैच से पहले गांगुली से आगे निकलने के लिए 78 रनों की जरूरत थी। कोहली ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर का 42वां शतक लगाते हुए गांगुली को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने मैच में 120 रन की पारी खेली जिसमें 125 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा।कोहली अब एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंडुलकर 18426 रनों के साथ टॉप पर हैं। वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग (13704) के साथ तीसरे नंबर पर हैं।