पिपरा कछार निवासी फरियादी सतीश कुमार सिंह के शिकायती प्रकरण में लेखपाल मिथिलेश कुमार की लापरवाही स्पष्ट होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज किए जाने का निर्देश दिया।
आज आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में कुल 20 प्रकरणों में फरियादियों से जिलाधिकारी रुबरु होते हुए 12 मामलो का निराकरण किया, जिससे शिकायतकर्ता संतुष्ट हुए। शेष अन्य मामलो में संबंधित अधिकारियों को पुनः जांच व आवश्यक कार्यवाही कर उसका वास्तविक व गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए।
जन सुनवायी के इस दौरान उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, नायब तहसीलदार, राजस्व, पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागो के निस्तारण नोडल अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिलें में ब्रहस्पतिवार को 81 वर्षीय बुजुर्ग सहित 7 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बुजुर्ग संक्रमित गौर ग्रीन सिटी के रहने वाले हैं और परिवार के तीन सदस्यों के साथ ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इस पूरे इलाके में टेस्टिंग एवं ट्रेसिंग का काम तेज कर दिया गया है। साथ ही चारों लोगों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह चारों केस ओमिक्रोन के हो सकते हैं। इसके अलावा यूके से लौटे एक 24 वर्षीय युवक की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक राजनगर और एक विजयनगर के व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। संक्रमित इलाकों में सैनिटाइजेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही टीके से वंचित लोगों को ट्रेस करते हुए इन इलाकों में विशेष तौर पर टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।
मंडी शुल्क के विरोध में मौन जुलूस निकाला, ज्ञापन
अश्वनी उपाध्याय गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 9 दिनों से आंदोलन कर रहे किराना मंडी व्यापारियों ने मंडी शुल्क के विरोध में ब्रहस्पतिवार को मौन जुलूस निकाला। इस अवसर पर व्यापारियों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन डीएम गाज़ियाबाद के माध्यम से भी दिया। आपको बता दें कि पिछले किराना व्यापारी के व्यापारी 9 दिनों से लगातार मंडी शुल्क के विरोध में शांति मार्च निकाल रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी मांगो पर कोई सुनवाई नहीं हुई है।
ब्रहस्पतिवार का मौन जुलूस, किराना मंडी से आरंभ होकर अम्बेडकर रोड, कालका गढ़ी चौराहा, पुराना बस अड्डा से होते हुए हापुड़ रोड होते हुए जिला मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों ने हाथों में तख्तियों पर संदेश लिखकर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और मंडी शुल्क की वापसी की मांग की। इस अवसर पर किराना व्यापारी संजय गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश मंडी परिषद में पूर्व में प्रदेश सरकार द्वारा मंडी के बाहर लगने वाले मंडी शुल्क को हटा दिया था, जिसको दोबारा बहाल किए जाने का आदेश जारी करना न्यायोचित नहीं है। यह आदेश व्यापारियों पर इंस्पेक्टर राज के जरिये भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला है। जिसे तत्काल वापस लिया जाए।
उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग हमेशा से सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है। व्यापारियों को राहत देने के लिए मंडी शुल्क को वापस लिया जाए। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए व्यापारियों ने कहा कि इस आदेश को वापस लेने लेने के लिए मंडी परिषद को निर्देश दिया जाए। इसके अलावा जीएसटी की दर 5 प्रतिशत से बढ़ा कर 12 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। जिससे महंगाई बढ़ेगी और व्यापार खत्म होगा। प्रदर्शन के दौरान विनोद, महेश शर्मा, अशोक शर्मा, अंकुर जैन, अंकित गर्ग, अर्पित गर्ग, ज्ञानी राम, विशाल सिंघल, प्रवीन गुप्ता, विजय कुमार, आय कुमार, मनीष जैन, प्रमोद जैन, इन्दर जैन, हिमांशु समेत सैंकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।