गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

केरल: कोरोना वायरस के 5 नए मामलें सामने आए

केरल: कोरोना वायरस के 5 नए मामलें सामने आए

इकबाल अंसारी       तिरुवनंतपुरम। केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए। जिसके बाद इस स्वरूप से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 29 हो गए। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने यह जानकारी दी। विदेश से एर्नाकुलम पहुंचे चार लोगों और कोझिकोड जिले के एक निवासी में वायरस का यह स्वरूप पाया गया है।

मंत्री ने कहा कि एर्नाकुलम में ब्रिटेन से आए 28 और 24 वर्ष के दो लोगों, अल्बानिया से आए 35 वर्षीय एक व्यक्ति तथा नाइजीरिया से आए एक अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोझिकोड में संक्रमित पाया गया व्यक्ति बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल आया था। जॉर्ज ने कहा कि सभी संक्रमितों का अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनके संपर्क में आने वालों की सूची बनाई जा रही है।

अरुणाचल में बर्फबारी, शून्य तक पहुंचा तापमान
ईटानगर। चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल तवांग में मौसम की पहली बर्फबारी ने पहाड़ों को चादर ओढ़ाना शुरू कर दिया है। इस बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। वहीं स्थानीय लोग भीषण सर्दी की तैयारी कर रहे हैं। जहां तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। सीमांत राज्य अरुणाचल प्रदेश में तवांग और बुम ला दर्रे की यात्रा करने वाले पर्यटकों ने मौसम की पहली बर्फबारी का अनुभव किया है। 

अरुणाचल के तवांग जिले में तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरी ओर, ईटानगर राजधानी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तवांग के सफेद होते ही पर्यटक सड़कों और घाटियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंचे। वहीं, भारी बर्फबारी के कारण कई वाहन भी सड़क पर फंस गए।

चैन्नई: 24 घंटे में 'ओमिक्रोन' के 33 नए मामलें मिलें
चेन्नई। तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 33 नए मामलें सामने आए हैं। जिसके बाद इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। 
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन से 33 और लोग संक्रमित हुए हैं। देश में तमिलनाडु ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...