बाराबंकी। गुरुवार को विकास खंड देवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवटमऊ के प्रांगण में वार्षिक पत्रिका का विमोचन, लाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय का उद्घाटन एवं ई- पाठशाला की प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल एवं खंड शिक्षा अधिकारी देवा आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी देवा आलोक कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल का स्वागत किया और साथ ही साथ शिक्षा जगत में देवा विकासखंड द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों ने वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया। तत्पश्चात यूके (लंदन) के डॉक्टर के.के. मिश्र के सौजन्य से निर्मित लाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात ई-पाठशाला के टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। कोविड-19 में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु किए गए प्रयासों में सक्रिय योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के अध्यापक अनुज श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की और सहायक अध्यापक अनुपम मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुविद्या वत्स,अखिलेश शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, ऋतु अग्निहोत्री, राजेश श्रीवास्तव, संध्या सिंह, ए आर पी मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव शरद,संध्या गुप्ता, दीपशिखा राय, सूर्या त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार, अंजना मिश्रा, आभा प्रजापति, अर्चना वर्मा, विजय सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।