गुरुवार, 7 जनवरी 2021

डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिकी संसद पर समर्थकों की हिंसा से घिरे डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं। एक तरफ अमेरिका के सांसद उनके बचे हुए कार्यकाल के पूरा होने से पहले ही पद से उतारने के लिए लामबंद हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इराक की अदालत ने भी पिछले साल एक ईरानी जनरल और एक प्रभावशाली इराकी मिलिशिया नेता के मारे जाने के मामले में ट्रंप के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया है। बता दें, कि ईरान भी इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ वॉरंट जारी कर चुका है। इतना ही नहीं, उसने तो वकायदा इंटरपोल से गिरफ्तारी के लिए मदद भी मांगी है। इराकी अदालत के मीडिया कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी और अबू माहदी अल मुहंदिस के मारे जाने के मामले में बगदाद की जांच अदालत के न्यायाधीश ने वारंट जारी किया गया है। सुलेमानी और मुहंदिस पिछले साल जनवरी में बगदाद हवाईअड्डे के बाहर ड्रोन हमले में मारे गए थे। जिससे अमेरिका और इराक के बीच राजनयिक संकट उत्पन्न हो गया था और दोनों के संबंधों में तल्खी आ गई थी।

गाजियाबादः ठेकेदारों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। उखलारसी श्मशान घाट हादसे के बाद ठेकेदार अजय त्यागी के कारनामों की पोल खुलने के बाद अब नगर निगम भी एकाएक सतर्क हो गया है। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि ठेकेदार अजय त्यागी की 3 फर्म ब्लैक लिस्ट कर दी गई हैं। इन फर्मों के सभी भुगतान पर रोक लगा दी गई है। नगर निगम में पंजीकृत सभी ठेकेदारों द्वारा कराए गए कार्यों की जांच कराई जाएगी। ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्रों का भी सत्यापन कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि नगर निगम में छोटे-बड़े करीब 125 ठेकेदार विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, मगर इनके द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की जांच होने के बाद भी घटिया निर्माण सामग्री लगाने की शिकायत खूब आती हैं। उखलारसी हादसे के बाद अब नगर निगम ऐसे ठेकेदारों पर शिकंजा कसने जा रहा है। जिनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब होने के साथ कार्य किए गए। सभी ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र का भी सत्यापन कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर का कहना है कि नगर निगम द्वारा शहर में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाते हैं। इन कार्यों में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने वाले ठेकेदारों को अब बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदारों द्वारा कराए गए सभी कार्यों की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद जिस ठेकेदार के कार्यों में कमियां पाई जाएंगी, उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इन ठेकेदारों के चरित्र प्रमाण पत्र का भी सत्यापन कराया जाएगा। म्युनिसिपल कमिश्नर ने कहा कि सभी इंजीनियर और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी ठेकेदार से किसी इंजीनियर और अधिकारी के साथ मिलीभगत के मामले सामने आए तो संबंधित अधिकारी और इंजीनियर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पत्रिका विमोचन,'शास्त्री' पुस्तकालय का उद्घाटन

बाराबंकी। गुरुवार को विकास खंड देवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय अटवटमऊ के प्रांगण में वार्षिक पत्रिका का विमोचन, लाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय का उद्घाटन एवं ई- पाठशाला की प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल एवं खंड शिक्षा अधिकारी देवा आलोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी देवा आलोक कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार शुक्ल का स्वागत किया और साथ ही साथ शिक्षा जगत में देवा विकासखंड द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों ने वार्षिक पत्रिका उड़ान का विमोचन किया। तत्पश्चात यूके (लंदन) के डॉक्टर के.के. मिश्र के सौजन्य से निर्मित लाल बहादुर शास्त्री पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात ई-पाठशाला के टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों द्वारा किया गया। कोविड-19 में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु किए गए प्रयासों में सक्रिय योगदान देने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विद्यालय के अध्यापक अनुज श्रीवास्तव ने विद्यालय की प्रगति की संक्षिप्त आख्या प्रस्तुत की और सहायक अध्यापक अनुपम मिश्रा ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉक्टर सुविद्या वत्स,अखिलेश शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र त्रिपाठी, ऋतु अग्निहोत्री, राजेश श्रीवास्तव, संध्या सिंह, ए आर पी मनोज श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव शरद,संध्या गुप्ता, दीपशिखा राय, सूर्या त्रिपाठी, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार, अंजना मिश्रा, आभा प्रजापति, अर्चना वर्मा, विजय सिंह सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

शिक्षा मंत्री निशंक ने 2021 की तारीख का ऐलान किया

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जेईई एडवांस 3 जुलाई को आयोजित की जाएं ताकि स्टूडेंट्स  को तैयारी के लिए पूरा समय मिल सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस बार आईआईटी खड़गपुर जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके अलावा IIT में प्रवेश के लिए 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता संबंधी शर्त को भी हटा लिया गया है। वेबिनार के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आईआईटी में प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता और नियमों के बारे में भी जानकारी दी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा लगभग 222 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता वाला सेंटर देना होगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया था ट्वीट

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके बताया था कि वह 7 जनवरी को शाम 6 बजे जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान करेंगे।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘मेरे प्यारे स्टूडेंट्स, मैं जेईई एडवांस्ड की तारीख और आईआईटी एडमिशन के पात्रता मानदंडों का ऐलान 7 जनवरी को शाम 6 बजे करूंगा।’

कौशांबी: ट्रैक्टर के नीचे दबकर ड्राइवर की दर्दनाक मौत

कौशाम्बी। जानकारी के अनुसार नानू पुत्र भैयालाल उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम सभा केन अपने निजी ट्रैक्टर से भट्ठे से ईट लादकर अपने गांव में पप्पू शाहू के  यहां उतारने जा रहा था। ईंटों को आगे उतारने के प्रयास में एक जगह चढ़ाई पड़ी उस में ट्रैक्टर चढ़ा रहा था। ट्रैक्टर उल्टा ड्राइवर के ऊपर ही उलट गया। जिससे ड्राइवर नानू के सीने में ट्रैक्टर की स्टेरिंग धस गई। जिस पर नानू गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने स्थित देखी नानू को गंभीर घायल अवस्था में निकालकर नगर पंचायत अझुवा के स्थानीय अस्पताल में लाकर के दिखाया गया। यहां स्थित गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मरीज को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।
सन्तलाल मौर्य

पंजाब: विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया

राणा ओबराय
चंडीगढ। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने गुरुवार को कहा कि माता-पिता की पढ़ाई सम्बन्धी चिंता के मद्देनजर राज्य सरकार ने 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राईवेट स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है। श्री सिंगला ने बताया कि स्कूलों का समय प्रात: काल 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा और सिर्फ पाँचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जायेगी। श्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपनी सहमति देते हुए शिक्षा विभाग को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना करते हुये। सभी स्कूल प्रबंधकों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की हिदायतों की कठोरता से पालना करने के लिए कहा गया है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग ने स्कूलों के मुखियों से प्रतिक्रियाएं ली थी और बच्चों की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ-साथ मुखियों ने विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाओं के लिए अंतिम समीक्षा से पहले पुन: स्कूल खोलने की विनती की थी। विद्यार्थियों को मानक शिक्षा सहूलतें प्रदान करने के लिए असली कोरोना योद्धा के तौर पर कार्य करने वाले अध्यापकों की सराहना करते हुये शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पिछले वर्ष 7 टीवी नवंबर को एक मेगा प्रोग्राम की अध्यक्षता करते हुये बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोनों के वितरण के अवसर पर ‘मिशन शत प्रतिशत’ की शुरुआत की थी। इस ऐलान के बाद समूचा शिक्षा विभाग खासकर स्कूलों के अध्यापक मुख्यमंत्री के सपने को हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह जुट गए हैं।

हापुड़ः गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार

अतुल त्यागी 
हापुड़। यह मामला जनपद के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी का है। जहां बीती रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया लाखों रुपए की नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोर चुरा कर ले गए सूचना पर पहुंची पुलिस और जांच में जुटी। वहीं परिजनों का कहना है कि बीती रात 2 से 3 बजे के बीच ताला तोड़कर सीढ़ियों के रास्ते चोर आए और घर के अंदर सेफ अलमारी का ताला तोड़कर 1 लाख 22 हजार रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण चोर ले गए। घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ मिला। वहीं परिजनों का कहना है कि गांव के अंदर इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है।इससे पहले इतनी बड़ी चोरी आज तक हमारे गांव के अंदर नहीं हुई, अगर बात करते हैं। जनपद की तो जनपद हापुड़ के अंदर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लूट चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। कहीं ना कहीं तक पुलिस चोर लुटेरे और बदमाशों को रोकने में नाकाम दिखाई दे रही है। अब देखने वाली बात यह है। क्या चोर लुटेरे बदमाशों के हौसले इसी तरीके से बुलंद रहेंगे या पुलिस अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी।

50 हजार से कम आमदनी बताने पर होगी जांच

राणा ओबराय 

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि परिवार पहचान-पत्र (पीपीपी) प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का आधार बनेगा। मुख्यमंत्री परिवार पहचान पत्र के सम्बंध में प्रदेश के अतिरिक्त उपायुक्तों की हरियाणा निवास पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) पर सत्यापित डाटा सरकारी सेवाओं का लाभ देने का आधार बनेगा। अभी तक 114 सरल सेवाओं को पीपीपी से जोड़ा जा चुका है। बहुत जल्द प्रदेश में 544 सेवाओं का लाभ पीपीपी के तहत ही दिया जाएगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को भी 11 जनवरी से पीपीपी से जोड़ दिया जाएगा।

यूपी: तेजी से बढ़ रही झोला छाप डॉक्टर की भीड़

डीएलएड का 3 सालों का परिणाम एक साथ घोषित

हरियाणा। विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड परीक्षा के 3 वर्षों का परिणाम एक साथ घोषित किया है। बोर्ड ने डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019, डीएलएड प्रवेश वर्ष-2018 एवं डीएलएड प्रवेश वर्ष-2017 परीक्षाएं अक्टूबर-2020 का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं। 2019 परीक्षा में 11,534 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, 5,380 उत्तीर्ण रहे और 6,154 की रि-अपीयर आई, जिनकी पास प्रतिशतता 46.64 रही है। 7,545 में से 3,804 उत्तीर्ण हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 50.42 रही है तथा 3,989 में से 1,576 छात्र-अध्यापक उत्तीर्ण हुए है जिनकी पास प्रतिशतता 39.51 रही है।

बेटा बना न्यूक्लियर साइंटिस्ट, नाम रोशन किया

राणा ओबराय
चंडीगढ़। हरियाणा का हिसार जिला इन दिनों चर्चाओं में है और इसको मशहूर करने का काम किया है। मुकलाना गांव के एक बेटे ने जिसके पिता गांव में आटा चक्की संभालते हैं। लेकिन बेटे ने सभी चुनौतियों को दरकिनार करते हुए एक ऐसी उपलब्धी हासिल की जिसकी चर्चा आज हर तरफ है। दरअसल, गांव के बेटे अशोक का चयन भामा अटोमिक रिसर्च सेंटर के लिए हुआ है।अशोक ने मार्च महीने में भामा अटोमिक रिसर्च सेंटर रिक्रूटमेंट की परीक्षा दी थी। जिसमें उन्हें ये सफलता हाथ लगी है।

स्थानांतरण करने पर किया घेराव, ज्ञापन दिया

उन्नाव: कल्याण मिशन योजना का क्रियान्वयन शुरू


जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास खण्ड सि0 सिरोसी में आयोजित कार्यक्रम  के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार किसानों की खेती-किसानी में आ रही समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रतिबद्व है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हितार्थ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, बीज वितरण, कृषि यंत्र वितरण, सोलर पम्प वितरण आदि योजनायें संचालित है। किसान भाई अपने हित की योजना का लाभ लेकर उत्पादन बढ़ाकर अपनी आमदनी को दोगुना करें। उन्होने किसानों को अपने उत्पादन को समर्थन मूल्य पर बिक्री करने की सलाह दी।  

जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र और राज्य सरकारें दोनों  किसानों की आय दोगुनी करने के लिये संकल्पित है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में देश की अर्थ व्यवस्था में देश के किसानों ने सहारा दिया है। उन्होेंने कहा कि अन्नदाताओं के कारण ही कोरोना काल में कोई भी भूखा पेट नही रहा। जिस समय सब कुछ बन्द तथा और सब लोग अपने घरों में बन्द थे। उस समय भी अन्नदाता किसान ने देश की अर्थ व्यवस्था को बनाये रखने और अन्य पैदा करने के लिये खेतों में मेहनत कर रहा था। किसानों के मान सम्मान के लिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू कर किसानों के खाते में धनराशि की किस्ते सीधे पहंुचायी गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में पांच अन्य जगहों पर चल रहे किसान मेलें लगाये गये है। विभिन्न विभागों की लगायी गयी प्रदर्शनी में दी जा रही योजनाओं का लाभ किसान भाई उठाये।  विकास खण्ड मियाॅगंज में कृषि निदेशक डा0 ए0पी0 श्रीवास्तव ने कृषकों को कृषि विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किसान भाई धान, गेहूूॅ खेती के साथ-साथ अन्य फसलें जैसे तिलहनी, दलहनी मूॅगफली, लेमन ग्रास, तुलसी की खेती, पशुपालन, उद्यान, विपणन, मण्ड़ी, मत्स्य, कृषि रक्षा रसायन आदि के स्टाल लगायी गयी, इन सभी से जुड कर किसान अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी कर सकता है और विपरीत परिस्थितियोें में भी किसानों को सामना नहीं करना पड़ेगा। कृषि विभाग किसानों की सेवा के लिये और उनकी आय में निरंतर वृद्वि के लिये कार्य कर रहा है। विकास खण्ड बाॅगरमऊ में मा0 विधायक श्रीकान्त कटियार, सफीपुर में मा0 विधायक  बम्बा लाल दिवाकर, औरास में मा0 विधायक  बृजेश रावत एवं पुरवा में मा0 विधायक श्री अनिल सिंह ने सरकार की योजनाओं की जानकारी से कृषकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, पशुपालन, उद्यान, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, मत्स्य पालन विभाग, मण्डी, वन विभाग आदि के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें और इन्होने अपने-अपने स्टाल भी लगायें।

16 साल का पिता, 24 साल का बेटा, 3 पोतियां

आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। 16 साल का पिता, 24 साल का बेटा, खुद से बड़ी बीवी, एक बहू, तीन पोतियां। यह कहानी है चेतराम की। जनपद के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरारी के चेतराम का बेटा उनसे 8 साल बड़ा है। उनकी बीवी भी उनसे 2 साल बड़ी है। चेतराम का जन्म 1 जनवरी 1995 को और मृत्यु 6 जुलाई 2011 को हो गई। यह कोई कहानी नहीं है, सरकारी सच्चाई है। सरकार की फाइलों में यही दर्ज है। ईसानगर ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी ने 24 दिसंबर 2020 को परिवार रजिस्टर की एक नकल जारी की है। इस नकल के मुताबिक, परिवार के मुखिया चेतराम के बेटे का जन्म उनके जन्म से आठ साल पहले हुआ और यह बेटा महज 12 साल की उम्र होते ही एक बेटी का पिता बन गया। यानी चार साल में चेतराम एक पोती के दादा बन गए। फिर दो पोतियों का और जन्म हुआ। इसके बाद 16 साल की उम्र में चेतराम की मौत हो गई। इन 16 सालों में वह एक बेटे का पिता, एक बहू का ससुर और तीन पोतियों का दादा बन गया। भले यह सब पढ़कर आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह सरकारी कागज पर दर्ज एक परिवार का ब्योरा है। इस कागज़ को परिवार रजिस्टर कहा जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसकी नकल ग्राम पंचायत अधिकारी ने बाकायदा प्रमाणित करके जारी की है। अब अगर इसे स्वीकार करें तो वास्तव में वह चमत्कार ही है। अगर अस्वीकार करें तो इस सरकारी कागज की विश्वसनीयता ही कठघरे में है।

बिकरू कांड का अंतिम आरोपी विपुल दुबे गिरफ्तार

घाटमपुर। उत्‍तर प्रदेश के बहुचर्चित विकास दुबे केस में छह महीने से फरार चल रहे इनामी बदमाश विपुल दुबे को पुलिस ने छह महीने बाद सजेती क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वह घटना के बाद से ही फरार था और गिरफ्तारी पर आईजी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। क्राइम ब्रांच, एसटीएफ की टीमें घाटमपुर पहुंच गई हैं। विपुल से पूछताछ कर रही हैं। दो जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मयों की हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस ने विकास दुबे समेत आठ को मुठभेड़ में मार गिराया था। घटना के बाद से ही विपुल दुबे फरार था। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रहीं थी लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। देर रात सजेती पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धरदबोचा है। उसके पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किया गया है। घटना के बाद से अब तक पुलिस ने 42 लोगों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी। विपुल पर घटना की साजिश और विकास दुबे के साथ अपराध में शामिल होने का आरोप है। सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह ने बताया कि बिकरू कांड के एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हल्द्वानी: टक्कर से 12 वर्षीय बाघ की दर्दनाक मौत

हल्द्वानी। बुधवार रात नौ बजे एक तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी UK04AE6649 की चपेट में आने से 12 वर्षीय बाघ की दर्दनाक मौत हो गयी। बाघ का वजन 170 से 180 किलो के बीच बताया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग मामले में टक्कर मारने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फतेहपुर रेंज के रेंजर के एल आर्य ने बताया कि घटना का पता सुबह छह बजे पता चला। बाघ का शव घटनास्थल से लगभग 150 मीटर की दूरी पर मिला। घटना फतेहपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले कालिगाड पुलिया, रामनगर हाईवे की है। बाघ का पोस्टमार्टम डॉ. आयुष उनियाल द्वारा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बाघ का बिसरा कोरोना और बर्ड फ्लू जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे बरेली आईवीआरआई और डब्ल्यूआईआई देहरादून स्थित एनिमल टेस्टिंग लैब भेजा जाएगा। गौरतलब है कि एक साल पूर्व भी इसी रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ की मौत हुई थी और आज फिर से सड़क दुर्घटना में एक व्यस्क बाघ की मौत हुई है। पहले से ही देश में बाघों की संख्या को लेकर सरकार चिंतित रही है। इसके अलावा बाघों के संरक्षण के लिए भी कई कार्य हुए हैं पर हल्द्वानी रामनगर मार्ग में वन्यजीवों की बढ़ती तादाद को देखते हुए फिलहाल इस तरह का कोई कार्य नहीं किया गया है। बहरहाल इनोवा चालक विक्रम मेहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

किसानों का टेक्टर मार्च जारी, कई मार्गों पर भारी जाम

नई दिल्ली। कृषि के तीन नए कानूनों को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं का आंदोलन आज 43वें दिन में प्रवेश कर रहा है। हड्डियां गला देने वाली ठंड और बारिश के बीच डटे किसान किसी कीमत पर अपनी मांगें बिना मनवाए वापस जाने के मूड में नहीं हैं। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 40 किसान संगठन ट्रैक्टर मार्च निकाल दिल्ली घेरने की तैयारी में हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। यहां पढ़ें दिनभर के अपडेट्स... तीन कृषि कानून और न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर सरकार से नौवें दौर की वार्ता से ठीक एक दिन पहले आज किसानों ने यूपी गेट से ट्रैक्टर मार्च निकाला है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान यूपी गेट से सुबह करीब 10रू00 बजे ट्रैक्टर पर तिरंगा और भाकियू का झंडा लगाकर रवाना हुए हैं। ट्रैक्टर मार्च में कई किसान अपनी गाड़ियों से भी शामिल हुए हैं। मार्च में 119 ट्रैक्टर, 15 कार और एक बाइक से करीब 500 किसान शामिल हुए हैं। किसानों का ट्रैक्टर मार्च दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से इंदिरापुरम गौर एवेन्यू कट, नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी हिंडन नहर पुल होते हुए विजयनगर को पार करते हुए डासना की तरफ बढ़ रहा है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान नोएडा सेक्टर 62, छिजारसी नहर पुल और विजय नगर बाईपास से लाल कुआं के बीच वाहनों से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। डीएम और एसएसपी समेत पुलिस व प्रशासन के तमाम अधिकारी मार्च के दौरान मौजूद हैं। वहीं किसानों के आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगाए हैं और वाहन चालकों को केजीपी-केएमपी तक जाने से पहले ही दूसरे मार्गों से गुजारा जा रहा है। किसानों के ट्रैक्टर कुंडली की तरफ लगातार जा रहे हैं। गोहाना के साथ ही अन्य स्थानों से ट्रैक्टर केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर पहुंचे हैं।सोनीपत में कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए धरना दे रहे किसानों ने सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए गुरुवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला है। किसानों के ट्रैक्टर मार्च को सफल बनाने के लिए केजीपी-केएमपी के पास तीन हजार से अधिक ट्रैक्टर लेकर किसान एकत्रित हुए। पंजाब के साथ ही हरियाणा से भी हजारों किसान ट्रैक्टर लेकर केएमपी-केजीपी गोलचक्र पर पहुंच गए हैं। किसान नेता ट्रैक्टर मार्च को 26 जनवरी की रिहर्सल बता रहे हैं। किसान पहले ही 26 जनवरी को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दे चुके हैं।

दिल्लीः सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सोने-चांदी के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई हैं। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 649 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51011 रुपये पर खुला हैं। जबकि चांदी 1530 रुपये सस्ती होकर 68698 रुपये प्रति किलो पर खुली हैं। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 595 रुपये गिरकर 46726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।

आतंकियों ने स्टेशन पर लोगों को बनाया बंधक

वंदना गुप्ता
हरिद्वार। देर रात हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया और वीआईपी वेटिंग रूम में लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा मोर्चा संभाला गया और तुरंत कार्रवाई की गई और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। घबराइए नहीं यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी, यह कुंभ मेला पुलिस द्वारा मॉकड्रिल की गई थी। जिससे कुंभ मेले में किसी भी आतंकवादी घटना से निपटा जा सके। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के नेतृत्व में देर रात रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई। जिसमें आतंकवादी घटना होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत हरिद्वार रेलवे स्टेशन को कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस द्वारा घेर लिया और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे शहर में हड़कंप मच गया। कुंभ मेला संजय गुंज्याल का कहना है कि, आतंकवादियों द्वारा रेलवे स्टेशन के वीआईपी वेटिंग रूम में कुछ लोगों को बंधक बना लिया गया। इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कुंभ मेला पुलिस और आतंकवादी निरोधक दस्ता एटीएस की टीम द्वारा कार्रवाई की मगर आतंकवादी पूरी तरह से हथियार से लैस थे। उनके पास भारी मात्रा में गोला-बारूद था, उसको देखते हुए कमांडो को भी मौके पर बुलाया गया। उनके द्वारा कार्रवाई की गई, इसमें जिला पुलिस को मिलाकर पुलिस आरपीएफ और जीआरपी द्वारा इस पूरी मॉकड्रिल को अच्छे तरीके से अंजाम दिया गया।

बता दें कि, कुंभ मेले पर हमेशा ही आतंकवादियों की नजर होती है। क्योंकि करोड़ों की संख्या में कुंभ मेले में श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। इसी को देखते हुए कुंभ मेला पुलिस द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मॉकड्रिल की गई और इसका नेतृत्व खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल द्वारा किया गया। इस आतंकवादी घटना की मॉकड्रिल में हरिद्वार पुलिस, कुंभ मेला पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ और कमांडो ने मिलकर इस घटना को नाकाम किया और एक अभ्यास भी किया कि अगर इस तरह की घटना होती है तो उसे कैसे निपटा जा सके।

किसानों के साथ निर्दयी-निर्मम व्यवहार: कॉंग्रेस

पालूराम  
नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों की परेशानी को नहीं समझते हैं और उनकी पीड़ा पर मौन साधे हुए हैं इसलिए निराश होकर आंदोलनकारी किसान ट्रैक्टर रैली निकालने को मजबूर हो रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मोदी किसानों के साथ निर्मम और निर्दयी व्यवहार कर रहे हैं। वह उनकी पीड़ा को नहीं समझ पा रहे हैं, इसीलिए उनके बारे में कुछ भी विचार करने और बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमा पर कड़कड़ाती ठंड में आंदोलन कर रहे किसान बहुत परेशान हैं। वे कड़ी ठंड में खुले में बैठे है।अब तक 60 आंदोलनकारी किसान दम तोड़ चुके हैं लेकिन सरकार उनके बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

प्रवक्ता ने कहा कि मोदी को किसानों ही नहीं ,आम लोगों के साथ हो रहे अत्याचार की भी फिक्र नहीं है। उत्तर प्रदेश में हाथरस की घटना हुई और अब उसी तरह की दर्दनाक घटना बदायूं में हुई है लेकिन प्रधानमंत्री इन सभी प्रकरणों पर मौन साधे हुए हैं। यह सब के लिए चिंता की बात है।

उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ाने पर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए सरकार के इस फैसले को जनता को लूटने की नीति बताया और कहा कि उसे लूटतंत्र की नीति बंद करके बढ़ी दर तत्काल वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है और उसने आज फिर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल तथा डीजल के दाम बढ़ा दिए है जिससे दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपए तथा डीजल 74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया है और इससे 19 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने इसे खुली लूट करार दिया और कहा कि उत्पादन शुल्क के रूप में लूटा यह पैसा जनता को वापस किया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 258 प्रतिशत और डीजल पर 230 प्रतिशत बढ़ाया है जिसके कारण पिछले 73 वर्षों में देश में पेट्रोल -डीजल के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे आम लोगों का बजट गड़बड़ा गया है और सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।

बस्तर: एक मंडप पर दो लड़कियों से शादी रचाई

बस्तर। प्यार कब हो जाए और किस मोड़ पर हमें अपना हमसफर मिल जाए इस बात से हम पूरी तरह से अनजान होते हैं। प्यार पर किसी का जोर नहीं होता। प्यार में जो कोई भी पड़ता है वह न ही धर्म देखता है, न ही जात देखता है और न ही समाज की बातें उसे बुरी लगती हैं। हम जिससे प्यार करते हैं उसके साथ शादी करने का सपना हर किसी का होता है लेकिन अगर आपको एक ही समय पर दो-दो व्यक्तियों के साथ प्रेम हो जाए तो? अब भई ऐसे प्यार को कुछ लोग गलत कहेंगे तो वहीं कुछ इसे सपोर्ट करेंगे लेकिन ऐसे समय में एक के साथ शादी करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक को दो लड़कियों के साथ प्यार हुआ और उसने दोनों के साथ एक ही मंडप में शादी की। 


भूपेश को चुनाव में असम का पर्यवेक्षक बनाया

रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को असम चुनाव में पार्टी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है। उनको वहां चुनाव प्रबंधन और समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। असम में अप्रेल-मई में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। इस नियुक्ति के जरिए कांग्रेस की रणनीति वहां छत्तीसगढ़ मूल के साहू और सतनामी समाज के लोगों को साधने की है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस साल चुनाव वाले पांच राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया। असम में भूपेश बघेल के साथ मुकुल वासनिक और शकील अहमद को भी यह जिम्मेदारी मिली है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को मैं आभार पूर्वक स्वीकार करता हूं।

गैरकानूनी प्रदर्शन से व्यवस्था नहीं बदली जाती

अकांंशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच बुधवार को हुई हिंसक झड़प पर चिंता व्यक्त की और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों से बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर अमेरिका में सत्ता के सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण की प्रक्रिया को जारी रखने का आह्वान भी किया। मोदी का यह बयान ट्रंप के हजारों समर्थकों के कैपिटल परिसर में घुसने और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प के बाद आया।

इन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। साथ ही नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मोहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। मोदी ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में हिंसा और दंगे की खबरों से चिंतित हूं। सत्ता का सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों के जरिए बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटल परिसर में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बैठते हैं। प्रदर्शन के दौरान वहां चर्चा जारी थी और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी। ट्रंप के समर्थक कैपिटल में चल रही बहस के बीच में सीनेट चेंबर तक पहुंच गए थे। पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इन हालात में प्रतिनिधि सभा और सीनेट तथा पूरे कैपिटल को बंद कर दिया गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

पुलिस बनीं किडनैपर, फिरौती में मांगें 1 करोड़ रुपए

गुड़गांव। पुलिस के भेष में किडनैपर या किडनैपर पुलिस में भर्ती हुए। यही आरोप लगे हैं, गुड़गांव पुलिस पर.... फरीदाबाद की विजिलेंस टीम ने गुड़गांव पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक इंस्पेक्टर फरार है। मामला है एक शख्स को किडनैप कर 57 लाख रुपए लूटने का.... चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि आखिर गुड़गांव पुलिस के दामन पर किडनैपर होने का दाग कैसे लगा।दिल्ली उत्तम नगर के नवीन भूटानी ने पुलिस को शिकायत की कि वह एक कॉल सेंटर चलाते हैं और यूके व ऑस्ट्रेलिया के लोगों को धार्मिक चीजें बेचते थे।शिकायत के मुताबिक भूटानी के एक जानकार कृष्ण भारद्वाज ने उन्हें करनाल के एक स्कूल संचालक से मिलवाया, जिसके पास payumoney का पेमेंट गेटवे था. दोनो ने मिलकर काम शुरू किया। इस डील में एक करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई हुई, जिसमें 80 लाख नवीन भूटानी के हिस्से के थे। भूटानी ने शिकायत में कहा कि जब उन्होंने अपने हिस्से के पैसे मांगे तो उन लोगों ने पैसे लेने के लिए भूटानी को गुड़गांव के अपने घर मे बुलवाया। वहां कुछ वर्दी में और कुछ सादी वर्दी में पुलिसवालों ने उन्हें, उनके साथी और ड्राइवर को घेर लिया और गुड़गांव के खेड़की दौला थाने ले गए।

गैंगरेप के बाद दरिंदों ने शव को क्षत-विक्षत किया

बदायूं। एक महिला के साथ पहले तो बर्बरता हुई। गैंगरेप के बाद दरिंदों ने उसके शव को क्षत-विक्षत कर डाला। हड्डी पसली तोड़ डाली। प्राइवेट पार्ट में रॉड तक डाल दिया। इसके बाद पुलिस ने जो किया, वो तो और भी शर्मनाक था। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी सेविका थी। उसके बिसरा को फारेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। दिल दहला देने वाला ये निर्भयाकांड बदायूं के उद्यैती थाना क्षेत्र का है। जहां 3 जनवरी की शाम 50 साल की एक आंगनबाड़ी सेविका एक मंदिर में पूजा करने गई थी। उसे क्या पता था कि जिस मंदिर में वो पूजा करने जा रही है, उस मंदिर के महंत और उसके चेलों के रूप में वहां दरिंदे बैठे मिलेंगे।

पिस्टल के बल पर नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को अगवा कर पांच युवकों ने पिस्टल के बल पर गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है। घटना जिले के सकरा थाना के पिपरी-सहदुल्लापुर रोड में सोमवार शाम की है। घटना में पुलिस की लापरवाही से तीन दिन बाद केस दर्ज हुआ। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम को कोचिंग से घर लौट रही 10वीं की छात्रा को बोलेरो सवार युवकों ने अगवा कर लिया। सुजावलपुर स्थित एक बंद पेट्रोल पंप के जर्जर कमरे में ले जाकर छात्रों को बंधक बनाकर पिस्टल की नोक पर पांच युवकों ने गैंगरेप किया।  किसी तरह पीड़िता ने खिड़की के रास्ते भाग कर अपनी जान बचाने सड़क पर पहुंची। सड़क पर पहुंचते ही एक राहगीर की छात्रा पर नजर पड़ी। राहगीर ने इसकी सूचना परिजन को दी। मौके पर पहुंच कर परिजन छात्रा को घर ले गए। छात्रा ने घर पर सारी बातें परिजनों को बताई। इसके बाद पूरे मामले की सूचना सकरा थाना को दी गई।

20 साल से एक कमरे में कैद जिंदगी, आजाद

 दुष्यंत नीतम   

राजकोट। तीन मंजिला मकान से एक 65 साल की महिला को आखिरकार बाहर निकाला गया। उसकी हालत देख लोग हैरान हो गए। इतना ही नहीं, उसके कमरे से 60 तोला सोना मिला है,जबकि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। वहीं, भतीजे ने उसे अपनाने से मना कर दिया। यह घटना राजकोट शहर की है। जहां आसपास के लोग बताते हैं कि 20 साल से महिला कमरे में बंद थी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकोट शहर कंचनबेन नाम की महिला रहती थी। वो शादी नहीं की थी और वह अपने तीन मंजिला मकान के एक छोटे से कमरे में रह रही थीं। पड़ोसी उनके कमरे के बाहर खाना रख देते थे। खाना लेकर कंचनबेन कमरे में चली जाती थीं और बहुत कम ही बाहर निकलती थीं। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी राजकोट की सामाजिक कार्यकर्ता जल्पाबेन पटेल को दिया। जिन्होंने अपनी टीम के साथ कंचनबेन के घर पहुंची और उसे कमरे से बाहर निकाला।

टीम के मुताबिक कंचनेन बिना कपड़ों की थीं। उनके बाल भी करीब 8 फीट तक बढ़ गए थे। कमरा पूरी तरह से गंदा था और बदबू आने लगी थी। उनके घर के एक कमरे से 60 तोला सोना भी मिला है। जल्पाबेन ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद कंचनबेन के सगे भतीजे का नंबर मिला। उनसे फोन पर बात भी की गई, लेकिन उन्होंने कंचनबेन को अपनाने से मना कर दिया। इसलिए अब उन्हें सूरत के मानव मंदिर वृद्धाश्रम भेज दिया गया।

कॉलोनी को ध्वस्त कर, मुकदमा करने का आदेश

आंदोलन: किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, हलकान

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन का आज 43वां दिन में पहुंच गया है। सरकार के साथ इतनी बार वार्ता करने के बाद भी किसानों की मांगें पूरी नहीं हो पाई हैं जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है। इसी बात से नाराज देशभर के किसान आज दिल्ली की सभी सीमाओं और पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रेक्टर मार्च निकाल रहे हैं। आज हजारों किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगेगाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने ट्रैक्टर रैली शुरू कर दी है। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च शुरू हो गया है। दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर डटे किसान अपने ट्रैक्टर को लेकर एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे हैं।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने गुरुवार को आंदोलन कर रहे किसानों से विरोध मार्च को शांतिपूर्ण रखने की अपील की और जोर देकर कहा कि सरकार कल एक प्रस्ताव को लेकर आशान्वित थी। वहीं, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार कक्का ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने पलवल में ट्रैक्टर रैली की। ‘हम यहां से सिंघू सीमा की ओर बढ़ेंगे।’

वसूली का विडियों वायरल, 4 पुलिस कर्मी सस्पेंड

अविनाश श्रीवास्तव   

पटना। बिहार की राजधानी पटना में पुलिस के चार कर्मियों को अवैध वसूली के मामले में एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी उपेंद्र शर्मा के निर्देश पर चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। दरअसल, मामला ग्रामीण पटना के मसौढ़ी इलाके का है। जहां एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुलिसकर्मियों के रात के वक्त अवैध वसूली करने की तस्वीरें सामने आई हैं। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि पुलिस वाले रात के वक्त आने जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैं।इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी अपने टि्वटर हैंडल के जरिए साझा किया और लिखा “बिहार में कोई पुल, जीरो माइल या बायपास रोड नहीं है। जहां से पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली नहीं होती हो। इस वसूली का हिस्सा, एसपी, डीएसपी से लेकर डीजीपी तक जाता है। इस वसूली में कोताही होने पर पुलिसकर्मियों का तबादला हो जाता है क्योंकि सुशासन बाबू को आरसीपी टैक्स में कमी बर्दाश्त नहीं। आरजेडी द्वारा इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही यह वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हुआ। जिसके बाद एसएसपी उपेंद्र शर्मा को भी इसकी जानकारी मिली। 

अमेरिका हिंसा: 4 की मौत, 52 लोग गिरफ्तार

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी लोकतंत्र के इतिहास में जो हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ। यह अमेरिका के इतिहास का काला दिन है। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने व्हहाइ हाउस व कैपिटल में हिंसा की जिसमें अभी तक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है। प्रदर्शनकारियों को काबू करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अमेरिकी कांग्रेस में जो बाइडन की जीत की पुष्टि की जानी थी। सदस्‍यों में अभी चर्चा चल रही थी, जब ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्‍टोरल कॉलेज की गिनती रोक देनी पड़ी। अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है।बता दें कि ट्रंप समर्थकों ने व्‍हाइट हाउस और कैपिटल बिल्डिंग के बाहर जबरदस्‍त हंगामा किया। इस दौरान ट्रंप समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इस घटना के बाद करीब 52 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इस हिंसक घटना के बाद से हालात बिगड़ते देख वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इस हिंसा के बाद ट्रंप के दो सहायकों ने अपने पद से इस्‍तीफा भी दे दिया है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम ने कुछ समय के लिए राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप का अकाउंट सस्‍पेंड कर दिया है। इसकी वजह ट्रंप के उस संबोधन को माना जा रहा है जो उन्होंने अपने समर्थकों को दिया है। इनको वेबसाइट ने आपत्तिजनक माना है। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंटीग्रिटी जी रोसेन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनका मानना है कि ये वीडियो हिंसा को कम करने की बजाए बढ़ाने में योगदान दे रहा था। लिहाजा इस वीडियो को हटा दिया गया है। फेसबुक के अलावा दूसरे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म से भी ये वीडियो हटा दिया गया है।
अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश औऱ भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि वह अमेरिका में हुई हिंसक झड़प की खबर से काफी दुखी हैं। सत्ता का हस्‍तांतरण बेहद शांत और खुशनुमा माहौल में पूरा किया जाना चाहिए। लोकतंत्र में इस तरह की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ने अपने बयान में कहा कि आने वाला समय इस दिन को हमेशा याद रखेगा कि कैसे मौजूदा राष्‍ट्रपति ने झूठ बोलकर चुनाव परिणामों को गलत साबित करने की कोशिश की और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दिया। उन्‍होंने अपने बयान में इस घटना को अमेरिका के लिए शर्मसार करने वाली बताया है।

कम उम्र में धूम्रपान के विरुद्ध बनेगा कानून

युवाओं में ध्रूमपान की बढ़ती लत से चिंतित केंद्र सरकार उम्र सीमा को बढ़ाने जा रही है। बिल में धूम्रपान और तंबाकू उत्पाद सेवन की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने का प्रस्ताव है। इससे पहले, सिगरेट और तंबाकू उत्पाद खरीदने की न्यूनतम सीमा 18 साल थी। इसके अलावा, खुदरा सिगरेट की बिक्री भी बैन होगा। सार्वजनिक स्थानों पर नियमों का उल्लंघन करनेवालों को बढ़ा हुआ जुर्माना देना होगा।
केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (व्यापार और वाणिज्य उत्पादन, आपूर्ति एंव वितरण का निषेध विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2020 का बिल तैयार कर लिया है। नए संशोधित कानून के मुताबिक, कोई शख्स 21 साल से कम उम्र के लोगों को सिगरेट और तंबाकू उत्पाद नहीं बेच सकेगा। उसे सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद की बिक्री, बिक्री की पेशकश या बिक्री की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थानों के एक सौ मीटर की परिधि में सिगरेट और तंबाकू की बिक्री गैर कानूनी माना जाएगा। खुले सिगरेट की बिक्री को बैन करने के लिए भी संशोधन किया जा रहा है। उससे खुले में या खुदरा सिगरेट बेचना प्रतिबंधित हो जाएगा। सिगरेट सिर्फ पैकेट में ही बेची जा सकेगी। 21 साल से कम उम्र को तंबाकू उत्पाद बेचने पर सजा बढ़ाने का प्रावधान किया गया है। नियमों का उल्लंघन करनेवाले को सख्त सजा समेत कड़े जुर्माने का सामना करना होगा। जुर्माने की राशि 1 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक रखी गई है जबकि जेल की सजा 2 साल से लेकर 7 साल तक किया गया है। अवैध सिगरेट का विनिर्माण दो साल की जेल और एक लाख जुर्माने की वजह बनेगी। 
इसके अलावा, प्रतिबंधित क्षेत्रों में धूम्रपान करते पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि 200 रुपए से बढ़ाकर 2 हजार रुपए की गई है। कानून का मसौदा पिछले साल आई एक रिपोर्ट के आधार पर तैयार हो रहा है। भारत में सभी प्रकार के कैंसर की बीमारी के लिए 27 फीसद तंबाकू की भूमिका है जबकि धूम्रपान के कारण देश का स्वास्थ्य पर खर्च 13 हजार 300 करोड़ रुपए है। एक आंकलन के मुताबिक, भारत के तंबाकू इस्तेमाल करनेवालों की 35 फीसद आबादी 18 साल से पहले शुरू कर देती है जबकि 70 फीसद 21 साल की उम्र के पहुंचने पर शुरू करते हैं। अगर वर्तमान रुजहान जारी रहा, तो आज के 250 मिलियन बच्चों की मौत तंबाकू से जुड़ी बीमारियों की वजह से होगी।

बिहारः जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन-हंगामा

अविनाश श्रीवास्तव  
पूर्णिया। इस वक्त की बड़ी खबर पूर्णिया से आ रही है, जहां सीएम के कार्यक्रम के दौरान जीविका कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है। जीविका कर्मियों ने स्थानीय प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है। 
बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार पूर्णिया के धमदाहा के दमगड़ा पहुंचे हैं जहां जीविका दीदियों के प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं। इस दौरान सीएम जीविका दीदियों से सीधा संवाद भी कर रहे हैं। इसी कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने जमकर हंगामा किया है। हंगामा कर रही जीविका कर्मियों का कहना है कि उनके पास एंट्री पास भी है पर इसके बाद भी उन्हें अंदर जाने नहीं दिया गया। जीविका कर्मियों ने कहा कि सीएम हमसे संवाद करने आए हैं और हमे ही कार्यक्रम स्थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है।

मांझी ने रखी डिमांड, आरजेडी का समर्थन मिला

अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। जीतन राम मांझी ने कार्यकारिणी की बैठक में कहा था कि उनको एक मंत्री पद और एक एमएलसी चाहिए। इस बयान का आरजेडी ने समर्थन किया है। आरजेडी ने कहा कि सत्ता की चाबी मांझी के पास है। ऐसे में उनको तो डिप्टी सीएम का पद मिलना ही चाहिए। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो दो नंबर की पार्टी है वह दो दो डिप्टी सीएम बना रखे हैं और जो तीन नंबर की पार्टी है वह मुख्यमंत्री के पद पर है। जिस बैसाखी के सहारे एनडीए की सरकार चल रही है उसको एक मंत्री पद पर ही काम चलाया जा रहा है। जीतन राम मांझी को भी अपने बेटे के लिए डिप्टी सीएम की मांग करनी चाहिए।

आरजेडी ने मांझी के बेटे को बनाया एमएलसी

तिवारी ने कहा कि जब जीतन राम मांझी राजद में थे तो यही लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने उनके बेटे को एमएलसी बनाया था और उन्हें आज उनको मंत्री पद पर बैठाया गया। तेजस्वी यादव पर हमला बोलने पर तिवारी ने कहा कि जीतन राम मांझी को सत्ता संभालने क्यों मिला हुआ है। सत्ता संभल नहीं रहा बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं। अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है और सवाल खड़े कर रहे हैं।

मांझी ने कल किया था डिमांड

जीतन राम मांझी ने हम कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा था कि उनकी पार्टी को एक और मंत्री का पद चाहिए। इसके अलावे उनको एक एमएमली भी चाहिए। मांझी ने साफ कर दिया दोनों को पाने के लिए वह नीतीश कुमार पर दबाव भी बनाएंगे। फिलहाल में मांझी का बेटा संतोष कुमार सुन मंत्री हैं।

जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस पार्टी की नीति ठीक होती है उस पार्टी को जनता का सहयोग मिलता है। हमारे समाज के लोग विधायक, मंत्री बन जाते हैं और समाज की जरूरत भूल जाते हैं। हमारी पार्टी का एजेंडा है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए. हमें न्यायपालिका में भी आरक्षण चाहिए।

सीटें जीतते तो सत्ता की चाबी हमारे पास होगी

मांझी ने कहा कि सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए। इसको लेकर अगर आने वाले समय में आंदोलन करना पड़ेगा तो जरूर करेंगे। इसी मुद्दे को लेकर हमें आगे चलना होगा। जो लोग इस मुद्दे के साथ पार्टी में रहते हैं, तो रहें। नहीं तो बाहर चले जाए। न्यायपालिका में जिस घटना में एससी-एसटी जुड़े होते हैं। उस केस में सजा होती है। स्वर्ण जाति के लोग पैरवी करते है। मैं अपने सीएम कार्यकाल में एससी-एसटी के लिए काम करके दिखा। अगर हमारी पार्टी के 7 सीट पर जीत जाते तो आज सत्ता की चाबी हमारे पास रहती है। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें सीएम बनाया. इसका फायदा गरीब को मिलना है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-144 (साल-02)
2. शुक्रवार, जनवरी 08, 2021
3. शक-1983, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसवीं, विक्रमी संवत 2077।

4. प्रातः 07:13, सूर्यास्त 05:20

5. न्‍यूनतम तापमान -02 डी.सै., अधिकतम-15+ डी.सै.।

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +91935030275                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...