बुधवार, 20 मार्च 2024

बागपत: देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ

बागपत: देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ 

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की 101 महान विभूतियां हुई सम्मानित

बड़ौत नगर में निकली 201 फुट की भव्य तिरंगा यात्रा और झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र

लोक कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर किया शहीदों को नमन

बागपत। भारती कला रंग मंच सेवा संस्थान (रजि०) और हरित प्राण ट्रस्ट बड़ौत के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को बड़ौत शहर में एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शहीद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। वहीं बड़ौत नगर में निकली 201 फिट तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
एक शाम शहीदों के नाम देशभक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत 201 फिट तिरंगा यात्रा का शुभारंभ पीएन शर्मा शहीद पार्क से किया गया। बड़ी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल हुए और देशभक्ति के नारे लगाए। तिरंगा यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होकर विहर्ष सभागार में पहुंची जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। विहर्ष सभागार में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हुए। गायिका चंचल बंजारा ने अग्निवीर बनेंगे युवा हिन्दुस्तान के गीत की प्रस्तुति दी। सुनील मौर्या झांकी ग्रुप ने देश भक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर शहीदों को नमन किया। वतन पर जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों की शान में एक से बढ़ कर एक लोकप्रिय गीतों से समा बांधा। युवतियों की योग प्रस्तुति और शिव पार्वती की सांस्कृतिक प्रस्तुति हुई।
एक शाम शहीदों के नाम सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 101 महान विभूतियों को सम्मानित किया जिसमें युवा सशक्तिकरण क्षेत्र में उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी के अध्यक्ष शिक्षा रत्न अमन कुमार, आदर्श ग्रुप के संस्थापक ऋषभ ढाका अलंकृत हुए। समाज सेवा के क्षेत्र में राम शंकर, सत्यपाल सिंह ट्योढी, प्रमोद गोस्वामी, पवन बालियान, अंकित शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, अनिल प्रजापति, मनोज बिश्नोई, मुकेश चौधरी सम्मानित हुए। उद्यमिता क्षेत्र में वर्षा डिजिटल कलर लैब से विपिन मलनिया, कलाकार एंटरप्राइजेज से वासु मलनिया,  वर्षा सब्लीमेशन से विनय मलनिया सम्मानित हुए। कला संस्कृति क्षेत्र में एक्टर विकास मलनिया, उषा मां, सुशील बरवाला, इस्तियाक भारती, राजेंद्र कश्यप उर्फ नौरंग उस्ताद, राजबीर दांगी, चंचल बंजारा, धाकड़ गोस्वामी सहित अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गया।
भारती कला रंग मंच सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र मलनिया ने बताया कि देश पर कुर्बान हो जाने वाले शहीदों के कारण ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को न भूलें और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें। वहीं हरित प्राण ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश बंसल ने कहा कि समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए। जिसके क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।

सपा ने अपने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की

सपा ने अपने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की

गोपीचंद 
बागपत। समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की अपनी एक और सूची जारी कर दी है। सपा ने बागपत लोकसभा सीट से मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।
सपा ने इस लोकसभा सीट पर बड़ा दांव खेला है। समाजवादी पार्टी ने चौधरी परिवार की कर्मभूमि में मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाकर चौधरियों को साधने की पूरी कोशिश की है।
बता दें कि सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की यह छठी सूची जारी की है। इस सूची में सपा ने छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
बागपत लोकसभा सीट पर रालोद व बसपा के बाद अब सपा ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतार दिया है। सपा ने जाट कार्ड खेलते हुए मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। इस तरह जाट वोटों में बिखराव होता है तो रालोद-भाजपा गठबंधन के लिए परेशानी बढ़ सकती है।
ककड़ीपुर गांव के रहने वाले मनोज चौधरी राजनीति शुरू करने से सपा के साथ जुड़े है। उनको सपा ने वर्ष 2012 में पहली बार छपरौली विधानसभा से टिकट दिया था, मगर वह हार गए थे।
उसके बाद दोबारा से वर्ष 2017 में छपरौली से चुनाव मैदान में उतारा गया, जिसमें उनको काफी अच्छे वोट मिले थे। मगर उस बार भी वह जीत दर्ज नहीं कर सके। वह सपा के छह साल तक जिलाध्यक्ष भी रहे।

31 मार्च को बैंक खुले रखने का फैसला लिया

31 मार्च को बैंक खुले रखने का फैसला लिया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए रविवार, 31 मार्च को भी बैंक खुले रखने का फैसला लिया है। आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए इस फैसले की जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे। चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के चलते यह फैसला लिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग है।  इसलिए सभी बैंक खुले रहेंगे। सभी बैंकों को भेजे निर्देश में कहा गया है कि वित्त वर्ष एक अंत तक होने वाले ट्रांजेक्शन उसी साल दर्ज होने चाहिए, इसलिए सभी बैंकों को काम करने को कहा गया है। सभी बैंक 31 मार्च, रविवार को अपने नियमित समय से खुलेंगे और बंद होंगे। शनिवार को भी सभी बैंक खुले रहेंगे। इसके अलावा एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) ट्रांजेक्शन भी रात 12 बजे तक जारी रहेंगे। इसके अलावा सरकारी चेक की क्लीयरिंग के लिए भी विशेष प्रावधान किए जाएंगे। हालांकि, स्टॉक मार्केट बंद रहेगा। इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने अपने सभी ऑफिस खुले रखने का फैसला किया था। विभाग ने गुड फ्राइडे की छुट्टी समेत शनिवार और रविवार की छुट्टी भी कैंसिल कर दी थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुड फ्राइडे के चलते इसी महीने पड़ने वाले लॉन्ग वीकेंड को कैंसिल कर दिया था। गुड फ्राइडे 29 मार्च को है। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को को फिर रविवार है। इसलिए 3 दिन की लंबी छुट्टी पड़ रही थी। इससे वित्त वर्ष के अंत में विभाग के कई काम अटक जाते। 31 मार्च को वित्त वर्ष 2023-24 का अंत होने वाला है। इसी वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि देश भर के आईटी ऑफिस 29, 30 और 31 मार्च को खुले रहेंगे।

पेश होने में कोई दिक्कत नहीं, गिरफ्तारी का डर

पेश होने में कोई दिक्कत नहीं, गिरफ्तारी का डर 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कथित शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी किए गए समन के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें ईडी के सामने पेश होने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें गिरफ्तारी किए जाने का डर है। 
अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को कोई पूरी राहत दिए बगैर मामले की सुनवाई को एक महीने के लिए टालते हुए 22 अप्रैल को अगली सुनवाई करने के लिए कहा है। बुधवार का दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टेंशन देने वाला रहा है। हाईकोर्ट में कथित शराब नीति घोटाला मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए 9 समनों के खिलाफ पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अदालत द्वारा सुनवाई की गई। हालांकि अदालत ने उनकी याचिका पर कोई फौरी राहत दिए बिना इस मामले की सुनवाई को एक महीने के लिए टाल दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रहे जस्टिस सुरेश कुमार कैत एवं जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने जब केजरीवाल से पूछा कि उन्हें 9 समन जारी किए गए हैं, लेकिन वह अभी तक ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हुए हैं?आखिर पेश होने में क्या दिक्कत है?  इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए कहा कि उनके वकील एजेंसी के सामने पेश होने के लिए तैयार है, बशर्ते गिरफ्तार नहीं किए जाने का उन्हें भरोसा दिया जाए। दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस याचिका पर अब प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा है। उधर ईडी का कहना है कि केजरीवाल की याचिका सुनवाई के लायक नहीं है और इसको लेकर जवाब दाखिल किया जाएगा। अदालत ने कहा है कि इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल 2024 को जारी होगी। इस बीच अदालत की ओर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए समन पर ना तो रोक लगाई गई है और ना ही केजरीवाल को लेकर कोई आदेश दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश होते हैं या नहीं? क्योंकि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को नौवां समन जारी करते हुए 21 मार्च को हाजिर होने को कहा है।

कमिश्नर व डीएम के नेतृत्व में गोष्ठी आहूत की

कमिश्नर व डीएम के नेतृत्व में गोष्ठी आहूत की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज में पुलिस व प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर है। बुधवार को पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी के नेतृत्व में गोष्ठी आहूत की गई। जिसमें सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बता दें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 वर्नविलिटी, क्रिटिकल एवं मतदेय स्थल के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा पुलिस लाइन्स में गोष्ठी आहूत कर सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय सिंह, एडीएम प्रशासन पूजा मिश्रा, डीसीपी यमुनानगर श्रध्दा नरेन्द्र पाण्डेय सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

कौशाम्बी: समिति की बैठक आयोजित की गई

कौशाम्बी: समिति की बैठक आयोजित की गई 

जन शिक्षण संस्थान प्रबंध कारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

कौशाम्बी। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी की प्रबंध कारिणी समिति बी ओ एम की बैठक 20 मार्च को संस्थान मुख्यालय पर आयोजित की गई। जन शिक्षण संस्थान कौशांबी की प्रबंध कारिणी समिति की बैठक में प्रबंध कारिणी समिति की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अध्यक्ष देशराज जायसवाल ने सभी प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा निदेशक राजकुमार पांडे को आज्ञा दी कि कार्यवाही प्रारंभ करें संस्थान निदेशक राजकुमार पांडे ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा प्रस्ताव संख्या 1 से लेकर 5 तक तथा समस्त कार्यवृत्ति सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक समस्त किए गए कार्यों के बारे में चर्चा किया निदेशक ने सभी सदस्यों को बताया कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 1800 प्रशिक्षार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष 1800 प्रशिक्षार्थियों का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है तथा संस्थान द्वारा 52 एक्टिविटीज भी की गई है बैठक में के के राम प्रधानाचार्य राजकीय आई टी आई सिराथू जितेंद्र कुमार चौधरी लीड बैंक अधिकारी बी ओ बी श्री अजय पाल सिंह सोमवंशी प्रधानाचार्य राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज संदीप कुमार सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कौशांबी प्रमोद गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर श्रीमती कल्पना त्रिपाठी सहायक अध्यापक कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज भरवारी दीपक मौर्य जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मंझनपुर विजय शंकर मौर्य सदस्य जन शिक्षण संस्थान कौशांबी तथा प्रबंध कारिणी समिति के 13 सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया।
गणेश साहू

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-152, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मार्च 21, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 19 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...