हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हरियाणा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 अप्रैल 2024

बस-ऑटो की टक्कर में ड्राइवर घायल, भर्ती कराया

बस-ऑटो की टक्कर में ड्राइवर घायल, भर्ती कराया 

राणा ओबरॉय 
नारनौल। बच्चों से भरी स्कूली बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में ऑटो ड्राइवर घायल हो गया।‌ आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर जमा हुए लोगों ने स्कूल बस को रोक लिया, मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधक ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा बुझाकर बस को बंधन मुक्त कराया। शनिवार को नारनौल में पार्क गली के सामने निजी स्कूलों की बस और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ऑटो ड्राइवर तेज गति से महावीर चौक से होता हुआ रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था। 
पार्क गली के सामने मोड पर ऑटो की निजी स्कूल बस के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गई। स्कूल बस के साथ ऑटो की टक्कर होने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने गाड़ी चालक को बंधक बना लिया। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर स्कूल प्रबंधक मौके पर पहुंचे और पब्लिक को समझा बुझाकर शांत कर ड्राइवर को मुक्त कराया। इस हादसे में जख्मी हुए ऑटो ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मंगलवार, 12 मार्च 2024

नायब सिंह ने प्रदेश के नए सीएम की शपथ ली

नायब सिंह ने प्रदेश के नए सीएम की शपथ ली

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नायब सैनी के साथ किसी डिप्टी सीएम ने शपथ नहीं ली है। नायब कैबिनेट में कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली।
इससे पहले मनोहर लाल खट्टर और उनकी कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने मंगलवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। बाद में सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। सैनी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था। सैनी को खट्टर का करीबी माना जाता है। लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा) के गठबंधन में दरारें उभरने की अटकलों के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। कैबिनेट में खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के तीन मंत्रियों समेत 14 मंत्री शामिल थे।

ओबीसी वर्ग से आते हैं नायब सैनी 

अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले सैनी कुरुक्षेत्र से सांसद हैं और पिछले साल अक्टूबर में ओम प्रकाश धनखड़ को हटाकर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस बदलाव को ओबीसी समुदाय पर अपनी पकड़ मजबूत करने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा गया था। राज्य में सबसे अधिक आबादी जाट समुदाय की है। माना जाता है कि इस समुदाय का वोट कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और इंडियन नेशनल लोकदल के बीच बंट जाता है। सैनी ने प्रदेश संगठन में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाली है। वह भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी कई दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। साल 2012 में उन्हें भाजपा ने अंबाला इकाई का जिला अध्यक्ष बनाया था और फिर साल 2014 में वह नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे। वह हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे हैं। साल 2019 में वह कुरुक्षेत्र से सांसद चुने गए।

सोमवार को खट्टर की हुई तारीफ, आज चली गई कुर्सी 

बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले यह आश्चर्यजनक कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को हरियाणा में ही थे। गुरुग्राम में एक सरकारी कार्यक्रम में उन्होंने खट्टर की जमकर तारीफ की थी। तब किसी को यह अंदाजा नहीं था कि अगले ही दिन खट्टर को इस्तीफा देना पड़ जाएगा। फिलहाल 90 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के 41, जबकि जजपा के 10 विधायक हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन को सात में से छह निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। बहुमत के लिए 46 विधायकों की आवश्यकता है। जजपा का समर्थन न होने पर भी भाजपा सहज स्थिति में है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 विधायक हैं और इंडियन नेशनल लोकदल तथा हरियाणा लोकहित पार्टी का एक-एक विधायक है।

रविवार, 25 फ़रवरी 2024

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए

व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने रविवार को कहा कि सरकार को व्यापारियों के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। गर्ग ने व्यापारी और उद्योगपतियों से बातचीत के बाद कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा रास्ते बंद करने से अब तक 12 दिनों में व्यापारियों और उद्योगपतियों को 19,800 करोड़ रुपये के व्यापार का नुकसान हुआ है, जबकि पिछले किसान आंदोलन में व्यापार और उद्योग में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का व्यापार में नुकसान हुआ था। कोरोना के समय भी व्यापार और उद्योग पूरी तरह से ठप हो गए थे, उससे तो व्यापारी उभर नहीं पाया था। उस समय सरकार ने कोरोना के समय में बंद दुकान एवं फैक्टरियों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स, वार्षिक लाइसेंस फीस और बैंक ब्याज आदि तक लिए थे, जबकि सरकार को बंद दुकानों और फैक्टरियों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स नहीं लेने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब खुद दिल्ली और हरियाणा के रास्तों पर बैरीकैड लगाकर बंद किया तो सरकार का फर्ज भी बनता है कि वह व्यापारियों और उद्योगपतियों के नुकसान की भरपाई करें। केंद्र और राज्य सरकार को नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनाना चाहिए। गर्ग ने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा और दिल्ली की सीमाओं को बंद करना कोई समस्या का समाधान नहीं है। लाठी, डंडों, गोलियों और रास्ते रोकने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता। जो भी किसानों की उचित मांगे हैं, सरकार को बातचीत करके समाधान निकालना चाहिए।

शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024

धरनारत किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ

धरनारत किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ

राणा ओबरॉय 
हिसार। एमएसपी गारंटी समेत कई मांगों को लेकर किसान 11 दिन से धरने पर हैं। हरियाणा के हिसार में किसानों और पुलिस के बीच शुक्रवार को झड़प हो गई। खनौरी बॉर्डर जाने के लिए किसान खेड़ी चौपटा में इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने उन्हें वहां जाने से रोका, जिसे लेकर बवाल हो गया। किसानों का कहना है कि पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले बरसाए।
पुलिस ने किसानों के टैक्टरो की हवा निकाल दी। किसानों ने पुलिस पर पथराव किया है और पुलिस के वाहन को भी तोड़ दिया।
बता दें कि हिसार के खेड़ी चौपटा के पक्के मोर्चे पर किसानों ने शुक्रवार दोपहर बाद खनौरी बॉर्डर जाने का आह्वान किया था। यहां पर 18 फरवरी से किसानों का धरना चल रहा है।

सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। राज्य में साल का पहला विधानसभा सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके बाद अभिभाषण पर सदन में सामान्य चर्चा होगी। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है। हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें खट्टर अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने हाल में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा। 
राज्य में इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी द्वारा किसानों के विरोध का मुद्दा उठाने की संभावना है क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू और खनौरी बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हाल में कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला

राणा ओबरॉय 
सिरसा। आगामी 13 फरवरी को दिल्ली कूच को लेकर बुधवार को हरियाणा के सिरसा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला। ट्रैक्टर मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) से जनरल सिंह चहल, अभिमन्यु कोहाड़ व राजेंद्र चहल ने शिरकत की। ट्रैक्टर मार्च सुबह 10 बजे गांव रोड़ी से शुरू हुआ व फग्गू, रोहन, मलड़ी, भीवां, थिराज होते हुए 12 बजे गांव झोरड़ रोही गुरुद्वारा साहिब में पहुंचा। यहां किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था की गई। दोपहर के बाद यहां से ट्रैक्टर मार्च भादड़ा, सुखचैन, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली, ओढ़ां, चकेरियां, जलालनाआना होते हुए अनाज मंडी कलांवाली में पहुंचा। किसान नेताओं ने आंदोलन की मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार को किसानों की फसलों की खरीद पर एम एस पी गारंटी कानून बनाया जाए, किसानों और मजदूरों के कर्जे माफ किए जाएं, पिछले दिल्ली आंदोलन दौरान अधूरी रहती मांगें जैसे लखीमपुर खीरी कत्ल कांड का इंसाफ किया जाए, अजय मिश्रा को मंत्रिमंडल में से बर्खास्त किया जाए, किसान आंदोलन दौरान शहीदों के परिवारों को मुआवजा देने सहित नौकरी दी जाए, मनरेगा में प्रतिवर्ष 200 दिन रोजगार दिया जाए, मेहनताना 700 प्रतिदिन किया जाए व मनरेगा को खेती व्यवसाय से जोड़ा जाए, नरमे सहित सभी बीजों में सुधार किया जाए आदि मांगों को पूरा किया जाए। इस मौके पर किसान नेता प्रकाश ममेरां, भरत गोदारा, पिन्दा काहलों, गुरजीत मान, भगवान सिंह चकेरिया सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप किया: हरियाणा

नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप किया: हरियाणा
राणा ओबरॉय 
हिसार। हरियाणा में हिसार जिला के नारनौंद में जींद की नाबालिग लड़की को कार में जबरन घर से उठाकर बंधक बना लिया गया। जहां उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। बेसुध होने पर 2 युवकों ने उसका गैंगरेप किया, जिसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। बाद में आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ कहा तो इसे वायरल कर देंगे। बाद में जब पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटी तो उसने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रेप करने वालों के साथ उनका साथ देने वाले तीसरे आरोपी पर भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर रेप, धमकाने, अश्लील वीडियो बनाने के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह जीन्द जिले के एक गांव की रहने वाली है। आरोपी कार में आए और जबरन उसे घर के बाहर से उठा लिए। फिर उसे नारनौंद के एक गांव में ले आए। जहां बंधक बनाकर जबरन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद वह बेसुध हो गई। बेसुध हालत में 2 आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाई।
पीड़िता का आरोप है कि होश आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके अलावा उसे जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपियों पर पीड़िता ने जबरदस्ती शादी करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रविवार, 19 नवंबर 2023

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

2 ट्रकों की टक्कर में लगी आग, 2 ड्राइवर जिंदा जलें

राणा ओबरॉय 
यमुनानगर। जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर हुई दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर में लगी आग में दोनों के ड्राइवर जिंदा ही जल गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रकों के केबिन से दोनों ड्राइवरों के कंकाल रूपी शव मिले हैं। यमुनानगर में छछरौली की ओर से आ रहे मिक्सर प्लांट के ट्रक की जगाधरी- पांवटा साहिब नेशनल हाईवे पर भीलपुरा के पास सामने से आ रहे ट्रक के साथ जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद दोनों के ड्राइवर ट्रकों के केबिन में फंस गए। दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। इसी बीच रोड मिक्सर लदे ट्रक और आलू व गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लग गई। जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर आग की चपेट में आ गए । हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। 
पुलिस के साथ फायरफाइटर आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसा होने से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया और बड़ी संख्या में वहां इस जाम में फंस गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रूट डायवर्ट करते हुए वाहनों को दूसरे रास्तों से निकला। इस बीच फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रकों में लगी आग को बुझाने में घंटे बाद कामयाबी पाई। उस समय तक ट्रकों के केबिन में फंसे ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। दोनों के कंकाल रूपी शव बरामद किए गए हैं। जिंदा जले दोनों ट्रैकों के ड्राइवर की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

कुआं पूजन के वक्त महिलाओं पर पथराव

राणा ओबेरॉय
नूंह। पथराव की घटना पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा, “महिलाओं की शिकायत पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मदरसे से फुटेज आए थे, जिसमें 3 लड़के खड़े दिख रहे थे। उसके आधार पर तीनों लड़कों की पहचान की गई है। इन तीनों को राउंडअप कर लिया गया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 8 महिलाओं ने FIR दर्ज कराई है और इन्हें मामूली चोटें आई हैं। हम तीनों लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई। तीनों बच्चे नाबालिग हैं। हम महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे। स्थिति नियंत्रण में है।
हरियाणा के नूंह में एक बार फिर से दो समुदायों के बीच माहौल बिगड़ गया है। बताया जा रहा है कि, वीरवार देर शाम कुछ महिलायें कुआं पूजन के लिए निकली हुई थी। जहां इस बीच दूसरे समुदाय की तरफ से उक्त महिलाओं पर पत्थरबाजी की गई।
आरोप है कि दूसरे समुदाय के शरारती तत्वों ने मदरसे से महिलाओं पर पत्थर बरसाए। इस घटना में कुछ महिलायें घायल हुईं हैं, जिनका पुलिस ने मेडिकल कराया है और FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे। नरेंद्र बिजारनिया के साथ मौके पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही। एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने दोनों समुदायों के बीच स्थिति को शांत कराने की कोशिश की। बिजारनिया ने स्थिति को कंट्रोल करके रखा। साथ ही दोनों समुदायों के लोगों से बातचीत की।
एसपी नरेंद्र बिजरानिया का कहना था कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बिजारनिया ने कहा कि जिस मदरसे से पत्थरबाजी की गई है वहां के मौलवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जाएगा। फिलहाल, इस घटना के बाद नूंह में स्थिति भले ही पुलिस के कंट्रोल में है लेकिन दो समुदायों के बीच माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है और इसी को देखते हुए नूंह में जगह-जगह पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई हिंसा न होने पाए।
इससे पहले 31 जुलाई को नूंह में भीषण सामुदायिक हिंसा हुई थी। इस हिंसा में जान-माल दोनों का भारी नुकसान हुआ था। नूंह में यह हिंसा उस वक्त हुई जब यहां से 31 जुलाई को हिंदुओं की धार्मिक बृजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा में शामिल लोगों पर दूसरे समुदाय की तरफ से अचानक पथराव शुरू हो गया। देखते ही देखते हालात इस कदर बिगड़ गए कि, जमकर पत्थरबाजी हुई और आगजनी की गई। यात्रा में शामिल कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई गाड़ियां पथराव में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त की गईं। पत्थरबाजों ने पुलिस फोर्स पर भी पथराव किया और उनकी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इस हिंसा में छह लोगों ने अपनी जान गवां दी।

बुधवार, 15 नवंबर 2023

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक

3000 से अधिक बसों के पहियों पर लगें ब्रेक 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। अंबाला कैंट बस अड्डे के भीतर हुई कहासुनी के दौरान डस्टर कार सवार बदमाशों द्वारा की गई चालक की हत्या के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने बसों का चक्का जाम कर दिया है। प्रदेश में 3000 से अधिक रोडवेज बसों के पहिए थम जाने से लाखों यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 
बुधवार को रोडवेज कर्मियों ने हरियाणा में बसों का पूरी तरह से चक्का जाम कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश भर में संचालित होने वाली रोडवेज की 3000 से अधिक बसों के पहियों पर ब्रेक लग गए हैं। रात 12:00 से शुरू हुई कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से आज भैया दूज के त्योहार पर लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली की तीन दिन की छुट्टी के बाद वापस लौटने वाले नौकरी पेशा लोग रोडवेज कर्मियों की हड़ताल से अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। हालात ऐसे हो चले हैं कि वर्कशाप के भीतर से कोई बस बाहर नहीं निकल सके, इसके चलते कर्मचारी वर्कशॉप के अंदर ही धरना देकर बैठ गए हैं। बसों का चक्का जाम जारी सड़कों पर कर्मचारियों द्वारा जुलूस निकालकर चालक के हत्यारोपियों की मांग की जा रही है। उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर को दीपावली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर रोडवेज के ड्राइवर सोनीपत निवासी राजीव पर डस्टर कार में सवार बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया था। गंभीर हालत के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किए गए राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। सोमवार की शाम को राजीव के शव का पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से उसके शव को सीधे अंबाला कैंट बस अड्डे पर ले आए थे और यहां पर धरना शुरू कर दिया था। मंगलवार को अधिकारियों के साथ हत्या की इस वारदात की बाबत की गई वार्ता के विफल रहने पर रोडवेज कर्मियों ने बुधवार को प्रदेश भर में चक्का जाम का ऐलान कर दिया था।

शनिवार, 19 अगस्त 2023

आपका भाई सुदामा कोथली लेकर आया है

आपका भाई सुदामा कोथली लेकर आया है  

रवि जाखड़   
पानीपत। अखंड सौभाग्य और सुहाग के प्रतीक पर्व हरियाली तीज का उत्सव आज पानीपत में भव्य रूप से मनाया गया। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित इस राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रदेशभर से 50,000 से अधिक महिलाओं ने भाग लेकर एक रिकॉर्ड कायम किया और यह रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होगा। 
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण छाप छोड़ने वाली 101 महिलाओं को भी सम्मानित किया।
पानीपत में शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर/हुड्डा मैदान में आयोजित इस महोत्सव में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने दीप प्रज्वलित कर तीज उत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोक धुनों पर आधारित सीडी का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने तीज के त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका ये भाई, सुदामा आपके लिए कोथली लेकर आया है, आप इसे स्वीकार करें, यह मेरी प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि हमारी यह परंपरा है कि कोथली के द्वारा भाइयों द्वारा बहनों की सुख समृद्धि का संकल्प लिया जाता है और आज भाई के रूप में मैं आपकी सुख समृद्धि का संकल्प लेता हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी त्यौहार माताओं, बहनों और बेटियों के बिना पूरा नहीं हो सकता, महिलाएं हमारे सब त्यौहार का आधार है, इसलिए महिलाओं की सुख शांति के लिए हम संकल्पबद्ध है।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव

पानीपत: धार्मिक स्थल में घुसी भीड़, तनाव     

राजेश ओबरॉय   
करनाल। असामाजिक तत्व राज्य की स्थिति को शांत नहीं होने दे रहे हैं। तिरंगा यात्रा निकाल रहे सैकड़ों लोगों की भीड़ के एक धार्मिक स्थल के भीतर घुुस जाने से समालखा कस्बे में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। धार्मिक स्थल में घुसने के बाद की गई नारेबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने धार्मिक स्थल में घुसे लोगों को खदेड़कर बाहर निकाला।  
दरअसल पानीपत के समालखा कस्बे में उत्साही युवकों द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान उत्साहित हुए युवाओं की यह भीड़ एक धार्मिक स्थल के भीतर घुस गई। जहां जमकर नारेबाजी की गई। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव का माहौल बना हुआ है। बुधवार को इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि युवाओं का ग्रुप अपने हाथों में डंडे लिए हुए हैं और वह तिरंगा के साथ अन्य झंडा भी लिए इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। बाइक पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाल रहे उत्साही युवा सराय मोहल्ला स्थित एक धार्मिक स्थल के मुख्य द्वार पर जाकर खड़े हो जाते हैं। इनमें से कुछ युवक जबरदस्ती धार्मिक स्थल के भीतर घुस जाते हैं। 
युवाओं की यह भीड़ उस समय बाहर निकलती है, जब मौके पर पहुंची पुलिस डंडा लेकर उन्हें खदेड़ते हुए बाहर निकालती है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर देकर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा है कि हम मिली शिकायत की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उधर समालखा थाना प्रभारी ने कहा है कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसे पर एक्शन होगा।

रविवार, 13 अगस्त 2023

बीमा क्लेम की मांग, किसानों का धरना जारी

बीमा क्लेम की मांग, किसानों का धरना जारी

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिले के गांव नारायण खेड़ा में बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। वहीं चार किसान पिछले 11 दिनों से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। शनिवार दोपहर को किसानों के बीच इनेलो नेता व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला व राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी पहुंचे। अभय चौटाला ने आंदोलन को यथावत रखने के लिए किसानों को एक लाख रुपये का सहयोग किया।
बीमा क्लेम की मांग को लेकर धरना स्थल पर हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे। गांव चाहरवाला की सरपंच कविता खुद ट्रैक्टर चलाकर धरना स्थल पर पहुंची। किसानों ने नारेबाजी कर रोष जताया। इसी के साथ पानी की टंकी पर चढ़े किसानों का हौंसला बढ़ाया।
इनेलो नेता एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि किसान अपना हक मांग रहे हैं। मगर किसानों को हक नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश के सीएम मनोहरलाल से विधानसभा में सवाल करूंगा कि किसानों को बीमा क्लेम क्यों नहीं मिल रहा है। इसके लिए मुझे चाहे विधानसभा में कुछ भी करना पड़े करके रहूंगा।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पानी की टंकी पर चढ़ेे सभी किसानों से प्रतिदिन बातचीत होती है। यह किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं। मगर कमजोर कदम मत उठा लेना, मजबूती के साथ लड़ाई लड़े। उन्होंने कहा कि किसानों का इस सरकार ने बूरा हाल कर रखा है। इस सरकार का जल्द ही छुटकारा मिलनेे वाला है। उन्होंने कहा कि किसानों को हर बार फसल खराब होने पर बीमा लेने के लिए आंदोलन करना पड़ता है।
बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना: दीपेन्द्र हुड्डा  
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के खून-पसीने की कमाई लूटकर निजी बीमा कंपनियों की तिजोरी भरो योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि उस मुद्दे को वह संसद में भी रखेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में खुद केंद्र सरकार ने माना है कि पिछले 7 वर्षों में इन निजी बीमा कंपनियों ने किसानों से ₹1,97,657 करोड़ बीमा प्रीमियम वसूला लेकिन ₹1,40,036 करोड़ मुआवजा देकर कुल ₹57,000 करोड़ का तगड़ा मुनाफ़ा अपनी तिजोरियों में भर लिया।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में निजी बीमा कंपनियों ने पूरे देश के किसानों से 27900.78 करोड़ रुपया प्रीमियम लिया लेकिन किसानों को सिर्फ 5760.80 करोड़ रुपये ही बीमा मुआवजा दिया। वहीं, हरियाणा में वर्ष 2022-23 में AIC कंपनी ने किसानों से 703.84 करोड़ रुपये प्रीमियम लिया लेकिन सिर्फ 7.46 करोड़ रुपये का ही मुआवजा दिया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जब प्रीमियम देने की तारीख तो निश्चित होती है लेकिन किसानों को क्लेम देने की तारीख निश्चित नहीं होती ये अन्याय है, इसके खिलाफ हम सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेंगे।

शनिवार, 12 अगस्त 2023

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया

अज्ञात लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर खून चढ़ाया   

राजेश ओबेरॉय   
महेंद्रगढ़। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अटेली थाना अंतर्गत आने वाले गांव सागरपुर के एक शिव मंदिर में अज्ञात लोगों ने शिवलिंग पर खून चढ़ा दिया। खून चढ़ाने के बाद वे वहां से भाग गए। मंदिर के पुजारी ने देखा तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मंदिर में पहुंच गए। 
जानकारी अनुसार गांव सागरपुर में बाबा हरनाथ गिरी महाराज का मंदिर बना हुआ है। इसमें भगवान शिव शंकर का शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर में महाराज सुंदरनाथ पुजारी हैं, जो कभी-कभी मंदिर में आते-जाते रहते हैं।
गुरुवार रात को करीब 8 से 9 बजे के बीच में महाराज सुंदरनाथ खाना खा रहे थे। इस दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने भगवान शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ा दिया। डीएसपी भी रात के समय गांव में पहुंचे थे।
वहीं गांव में स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है, लेकिन लोगों में शिव शंकर के शिवलिंग पर रक्त चढ़ाने से गांव में नाराजगी है। सरपंच का कहना है कि इससे पूरे गांव में धार्मिक एकता को ठेस पहुंची है।

बुधवार, 9 अगस्त 2023

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा

सौगात: रक्षाबंधन पर बहनों की मुफ्त यात्रा   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर तोहफा देते हुए राज्य परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है, ताकि वे भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
उन्होंने कहा कि विभाग गत कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दे रहा है। इस वर्ष भी गत वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस निशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा सुविधा 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे से लेकर 30 अगस्त रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण और स्टैंडर्ड बसों में रहेगी।

मंगलवार, 8 अगस्त 2023

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश से रोका

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह में प्रवेश से रोका    

राजेश ओबरॉय   
गुरुग्राम/चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा करने जा रहे कांग्रेस की प्रदेश इकाई के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने जिले के रोजका मेव गांव में प्रवेश करने से पहले रोक दिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को कर्फ्यू लागू होने और उनके लिए सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए रोक दिया गया, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल लौट आया।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई उसकी प्रदेश इकाई के प्रमुख उदय भान ने की। इस बीच, हरियाणा में साम्प्रदायिक झड़पों के संबंध में कुल 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 106 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत और भिवानी समेत अन्य स्थानों पर 142 प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं।
नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड तथा एक नायब इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गयी। हरियाणा में विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि नूंह में हिंसा भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार की नाकामी का नतीजा है।

सोमवार, 7 अगस्त 2023

हरियाणा: प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान, छूट व समय बड़ा

हरियाणा: प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान, छूट व समय बड़ा    

राजेश ओबरॉय  
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों परिवारों को राहत देते हुए प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की समय अवधि को 15 प्रतिशत छूट के साथ आगामी 30 सितम्बर 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। हरियाणा स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार यह 15 प्रतिशत की छूट केवल वर्तमान 2023-24 के बिलों के भुगतान पर लागू होगी लेकिन इसमें ब्याज राशि पर कोई छूट नहीं दी गई है। यानि ब्याज राशि पर 30 प्रतिशत छूट की पूर्व में जारी योजना को अब खत्म कर दिया है। 
31 जुलाई तक लागू की गई थी छूट
बता दें कि सरकार द्वारा पहले यह छूट की योजना 31 जुलाई तक लागू की गई थी। इसमें प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने पर वर्तमान बिल में 10 प्रतिशत छूट और कुल बकाया ब्याज राशि एरियर पर 30 प्रतिशत छूट का प्रावधान था।
लेकिन प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में व्यापक स्तर पर गड़बड़ी और हाउस टैक्स बिलों का समय पर वितरण नहीं होने के कारण प्रदेश के काफी संख्या में लोगों को पूर्व में जारी छूट की योजना का लाभ नहीं मिला। वहीं ऑल सेक्टर रेजिडेनटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने ब्याज दरों में छूट की योजना को दोबारा लागू करने की मांग की है। 
 प्रॉपर्टी सर्वे दोबारा करवाने की मांग
सेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में नाम, पता, प्लाट साइज आदि गलत दर्ज किया गया है। इसके अलावा सैक्टरों में बाटें जा रहे काफी बिलों में गारबेज यानि कचरा कलेक्शन चार्ज के नाम पर दो से तीन हजार रुपये की गलत राशि बिल में जोड़कर भेजी जा रही है। एचएसवीपी सेक्टरों में पुनः प्रॉपर्टी सर्वे करवाया जाए और सभी प्रकार की गड़बड़ियों को ठीक होने के बाद ही सेकटरों में बिल बांटे जाएं।

गुरुग्राम में हालात सामान्य, धारा 144 हटाई गई

गुरुग्राम में हालात सामान्य, धारा 144 हटाई गई   

राजेश ओबरॉय    
गुरुग्राम। नूंह में हुई हिंसा के बाद गुरुग्राम में अब हालात समान्य होने लगे हैं। माहौल में सुधार के बाद जिलाधीश और डीसी निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिले में लागू धारा 144 को हटाने का आदेश दिया है। 31 जुलाई को नूंह में सांप्रदायिक बवाल के बाद गुरुग्राम तक हिंसा की लपटें पहुंच गईं और प्रशासन ने धारा 144 लगाने का आदेश दिया था।
नागरिकों को सलाह
सभी नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। डीसी ने कहा कि प्रशासन अपने निवासियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और शांति भंग करने के किसी भी प्रयास या सांप्रदायिक सद्भाव को खतरे में डालने वाले कृत्यों से कानून की पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

रविवार, 6 अगस्त 2023

दंगाइयों का सहारा बना होटल ज़मींदोज़ किया

दंगाइयों का सहारा बना होटल ज़मींदोज़ किया   

राजेश ओबरॉय   
चंडीगढ। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में हुई हिंसा में जिस होटल के ऊपर से दंगाइयों द्वारा यात्रा में शामिल लोगों पर पत्थर फेंके गए थे, आज दंगाइयों के लिए हिंसा का सबसे बड़ा सहारा बने इस होटल को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि यह होटल कम रेस्ट्रा अवैध रूप से बनाया गया था और सोमवार को हुई हिंसा के दौरान दंगाइयों ने होटल की छत का इस्तेमाल करते हुए यही से पथराव किया था। रविवार को भी हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा में शामिल दंगाइयों पर सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है। जिला प्रशासन द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अवैध होटल कमरे रैस्ट्रा को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। 
जिला प्रशासन का कहना है कि यह इमारत पूरी तरह से अनाधिकृत थी और सरकार तथा विभाग की ओर से पहले ही होटल के संचालकों को नोटिस भेज दिया गया था। उसी के तहत आज होटल के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है। जिला नगर योजनाकार विनेश कुमार ने बताया है कि सोमवार को नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल यात्रा पर दंगाइयों ने इसी होटल की छत पर चढ़कर पथराव किया था। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से पिछले 3 दिनों से लगातार बुलडोजर की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने नल्हार मेडिकल कॉलेज के आसपास के तकरीबन 2.6 एकड़ जमीन समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाते हुए अवैध निर्माण को गिराकर सरकारी भूमि को अपने कब्जे में ले लिया था।

कुएं की सफाई करने गए दो युवकों की मौत

कुएं की सफाई करने गए दो युवकों की मौत

रवि जाकड़    
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले से हादसे की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां गांव सिसाय बोलान के मंदिर में कुएं की सफाई करने उतरे 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरे युवक को जिंदा बाहर निकालने में सफलता हाथ लगी। मृतकों के नाम सुनील और जयबीर है। 
एक- दूसरे को बचाने के चक्कर में गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के शिव मंदिर में सालों पुराने कुएं में सफाई का काम चल रहा था। सबसे पहले जयवीर सफाई करने के लिए नीचे उतरा लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसका दम घुटना शुरू हो गया। उसने हाथ पैर मारने शुरू किए। ऊपर खड़ा सुनील उसे बचाने के लिए नीचे उतरा, लेकिन उसका भी दम घुट गया। वहां खड़े लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्‌ठे हो गए।
जिसके बाद एक अन्य युवक अनिल रस्सी की मदद से कुएं में नीचे उतरा। उसने सुनील को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रशासनिक टीम भी सूचना मिलते ही पहुंच गई थी। जिसके बाद जयवीर के शव को बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं एक साथ गांव में दो युवकों की मौत से सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...