बुधवार, 30 मार्च 2022
टैक्स की वसूली के लिए नोटिस जारी करेगा निगम
बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर
बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट पर चला बुलडोजर
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। योगी सरकार ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में बसपा नेता के अवैध अपार्टमेंट पर बुलडोजर चल रहा है। दरअसल, यह कार्रवाई बार-बार नोटिस देने के बाद जवाब न देने पर की गई। हजरतगंज के बालू अड्डा क्षेत्र में एलडीए की टीम पहुंची। यहां टीम यजदान बिल्डर बसपा नेता फ़रद अहमद के अवैध अपार्टमेंट को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसका निर्माण अवैध तरीके से किया गया है।
एलडीए के आधिकारियों का कहना है कि 2016 में इस अवैध 6 मंजिल इमारत का निर्माण किया गया था। यहां अपार्टमेंट नजुल की जमीन पर बना है। एलडीए ने बार-बार नोटिस भेजा फिर भी कोर्ई जवाब नहीं दिया गया।प्राधिकरण ने करीब 3 महीने पहले इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया था। बुधवार की सुबह प्राधिकरण का दस्ता दल बल के साथ इसे तोड़ने पहुंचा।आयोग ने भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया
6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
संदीप मिश्र
शाहजहांपुर। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित छ: सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें कमीशन बढ़ाए जाने, लाभार्थी के अनुसार पूरा खाद्यान्न दिलाए जाने, खाद्यान्न उठान का भाड़ा दिलाए जाने आदि मांगों को लेकर आवाज उठाई। कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी हम कोटेदारों ने जीवन की परवाह किए बिना लाभार्थियों को राशन बांटने का काम किया है। लेकिन, दुख है कि कोटेदारों की वाजिब मांगों पर पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कोटेदारों में काफी निराशा है। ज्ञापन के माध्मय से कोटेदारों ने मांग कि कमीशन मात्र 70 रूपये है। जिसमें ई-पास मशीन, बिजली बिल, तौलक की मजदूरी सब शामिल है।
इतने कम कमीशन में उचित दर दुकान का संचालन करना बड़ी चुनौती है। मांग कि कम से कम 200 रुपये कमीशन दिया जाए। साथ ही मांग कि विक्रेताओं को पूरी मात्रा में खाद्यान्न दिलवाया जाए। कहा कि प्रभावी निर्देश निर्गत करने के बाद भी उचित दर विक्रेताओं को बोरे का वजन नहीं दिया है, इसका भी नुकसान उठाना पड़ता है। वर्षो से उचित दर विक्रेताओं ने एमडीएम एवं बाल विकास पुष्टाहार योजना के खाद्यान्न का उठान नहीं किया जा रहा है। कहा कि सरकार द्वारा बजट का प्राविधान के बाद भी मूल्य भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कोटेदारों में रोष है। कोटेदारों को वितरण करने के उपरांत उपभोक्ताओं के शिकार बनना पड़ता है। मांग कि प्रत्येक महीना शत प्रतिशत लाभार्थियों का उठान कराया जाए।
विधायक चौटाला ने सीएम को लिखा पत्र, प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राजस्व विभाग में रजिस्ट्रियों के साथ-साथ मैरिज सर्टिफिकेट, एनओसी, इंतकाल के लिए रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगा कर भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
हरा कबूतर 'संपादकीय'
पूर्व मंत्री प्रजापति पर रेप का आरोप, महिला अरेस्ट
पूर्व मंत्री प्रजापति पर रेप का आरोप, महिला अरेस्ट
संदीप मिश्र
लखनऊ। पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को महिला को कोर्ट में गवाही ना देने पर गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में गवाही के लिए न आने पर चित्रकूट की इस महिला के खिलाफ वारंट जारी हुआ था, जिस पर अमल करते हुए पुलिस ने यह कार्रवाई की। गोमतीनगर पुलिस अब महिला को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश करेगी।
पीएम ने भीषण आग के मामलें में चिंता जताई
पीएम ने भीषण आग के मामलें में चिंता जताई
नरेश राघानी
नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग के मामलें में बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की और स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सरिस्का बाध अभयारण्य में लगी आग के मुद्दे पर बात की।
प्रधानमत्री ने स्थिति पर चिंता जताई और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गहलोत ने मंगलवार को बताया था कि सरिस्का के जंगल में लगी आग काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होने कहा था कि राज्य व केंद्र सरकार की ओर से समन्वय के साथ आग पर नियंत्रण की कोशिश की जा रही है। इसके लिए भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं। गहलोत ने उम्मीद जताई थी कि आग पर बुधवार तक काबू पा लिया जाएगा।
31 मार्च से 2 दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे मंत्री
31 मार्च से 2 दिवसीय यात्रा पर भारत आएंगे मंत्री
अखिलेश पांडेय
मास्को/नई दिल्ली। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को रूस द्वारा शुरू किये गए सैन्य अभियान के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। लावरोव के चीन की दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद भारत की यात्रा पर आने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय ने एक लाइन के बयान में कहा कि रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव 31 मार्च से एक अप्रैल तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे। समझा जाता है कि लावरोव की यात्रा के दौरान भारत द्वारा रूस से तेल और द्विपक्षीय कारोबार के लिए भुगतान प्रणाली पर चर्चा पर होगी। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान भारत द्वारा रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली के उपकरणों और सैन्य हथियारों की समय पर आपूर्ति पर भी जोर दिया जा सकता है।
लावरोव की यात्रा ऐसे समय में होने जा रही है जब अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस भी भारत आने वाली हैं । ट्रस 30-31 मार्च को भारत का दौरा करेंगी। वहीं, जर्मनी के विदेश एवं सुरक्षा नीति सलाहकार जेन्स प्लॉटनर भारत के दौरे पर आए हुए हैं। पिछले सप्ताह चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भी भारत का दौरा किया था। इसके साथ इसी सप्ताह हिन्द प्रशांत के लिये यूरोपीय संघ के विशेष दूत गैब्रियल विसेंटिन नयी दिल्ली आए।
कई अन्य प्रमुख शक्तियों के विपरीत, भारत ने अभी तक यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की आलोचना नहीं की है और उसने रूसी आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्तावों पर संयुक्त राष्ट्र के मंचों पर मतदान में हिस्सा लेने से परहेज किया है। वहीं, पिछले बृहस्पतिवार को यूक्रेन में मानवीय संकट को लेकर रूस द्वारा पेश प्रस्ताव पर मतदान के दौरान भी भारत अनुपस्थित रहा। यह इस संघर्ष को लेकर भारत के निष्पक्ष रूख को प्रदर्शित करता है। संघर्ष शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर 24 फरवरी, 2 मार्च और 7 मार्च को बात कर चुके हैं।
मुजफ्फरनगर: जेल स्टाफ की मासिक बैठक आयोजित
एक्ट्रेस जाह्नवी ने सोशल मीडिया का पारा हाई किया
अपने हुस्न से बिजलियां गिराती नजर आईं रौतेला
सीएम ने जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
पंजाब: प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर पाबंदी
पंजाब: प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर पाबंदी
अमित शर्मा
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान नेे फिलहाल में ही 25 हजार सरकारी नौकरी के बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में घोषणा की है। पंजाब में महंगी शिक्षा से परेशान अभिभावकों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम भगवंत मान ने इसी सत्र से प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा कोई भी प्राइवेट स्कूल बच्चों की किताबों और यूनिफॉर्म किसी खास दुकान से खरीदने के लिए नहीं कहेगा।
इसके लिए पंजाब सरकार जल्द ही पॉलिसी बनाकर जारी कर देगी। सीएम मान ने कहा कि शिक्षा महंगी होने की वजह से आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है। अभिभावकों को मजबूरी में बच्चों को स्कूली से हटाना पड़ रहा है। उनसे काम करवाना पड़ रहा है। ऐसा नहीं तो फिर वह बच्चों को ऐसी एजुकेशन दिलाने को मजबूर हो जाते हैं, जो आगे चलकर किसी काम नहीं आती।
इसलिए पंजाब सरकार ने शिक्षा से जुड़े 2 बड़े फैसले किए हैं। पंजाब के प्राइवेट स्कूलों को तुरंत प्रभाव से आदेश कर दिए हैं कि वह इस सत्र में एक रुपया भी फीस नहीं बढ़ाएंगे। फीस बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में विस्तृत जानकारी देंगे। अभिभावकों, स्कूल प्रिंसिपल और उनके मालिकों से बैठकर बातचीत के बाद इसकी पॉलिसी बनाएंगे। मान ने कहा कि कोई भी स्कूल यूनिफार्म और किताबों की खरीद के लिए खास दुकान का पता नहीं बताएगा। उस इलाके की सभी दुकानों में यह सामान उपलब्ध करवाना होगा। यह मां-बाप की मर्जी है कि वह अपनी मर्जी से किताब और यूनिफार्म खरीदें।
'लासा' बुखार के संक्रमण में तेजी, वायरस फैला
महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर निशाना
महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर निशाना
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना, सरकारी कंपनियों को ‘बेचना’ और किसानों को ‘लाचार करना’ उनका रोजमर्रा का काम हो गया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री की डेली टू डू लिस्ट (रोज करने वाले कामों की सूची): पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, युवाओं को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
डीए और डीआर को 34 प्रतिशत किया: बैठक
डीए और डीआर को 34 प्रतिशत किया: बैठक
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया। इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,554.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, इससे 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
85 साल के बुजुर्ग ने 32 वर्षीय लड़की से शादी की
गर्मी, कम बजट में मिल सकता है मिनी फ्रिज
छ्ठी जेपीएससी केस, एचसी के डबल बेंच में सुनवाई
सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े
सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ है। केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। हमलावरों ने गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी के लिए लगाए गए बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा की की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा ने करीब सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। विरोध प्रदर्शन में 150-200 कार्यकर्ता शामिल थे। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा ने यह प्रदर्शन केजरीवाल के विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान के खिलाफ रखा गया था।
तस्वीर, कांग्रेस ने भाजपा को हंसी का पात्र बनाया
भारत में पेश करने बाद मई में लॉन्च, सिटी हाइब्रिड
'नृत्य प्रस्तुति' की अनुमति देने से इनकार पर विवाद
चिल-चिलाती धूप में गन्ने का रस, अमृत से कम नहीं
सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मारा
बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान
बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिम्स्टेक देशों के बीच अधिक सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि यह बंगाल की खाड़ी को संपर्क, समृद्धि और सुरक्षा का सेतु बनाने का वक्त है। पांचवें बहु-क्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल (बिम्स्टेक) शिखर सम्मेलन में अपने शुरुआती संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के परिणाम बिम्स्टेक के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत बिम्स्टेक सचिवालय के परिचालन बजट को बढ़ाने के लिए सहयोग के रूप में 10 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूरोप में हाल के घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थिरता पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिम्स्टेक क्षेत्रीय सहयोग को और अधिक सक्रिय बनाना महत्वपूर्ण हो गया है।उन्होंने कहा कि बिम्स्टेक देशों के बीच आपसी व्यापार बढ़ाने के लिए बिम्स्टेक एफटीए प्रस्ताव पर आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र स्वास्थ्य और आर्थिक सुरक्षा की चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसे में एकता और सहयोग समय की मांग है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज बंगाल की खाड़ी को संपर्क, समृद्धि, सुरक्षा का सेतु बनाने का समय है।
’’ भारत के अलावा, बिम्स्टेक सदस्य देशों में श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं। शिखर सम्मेलन ‘बिम्स्टेक चार्टर’ को अपनाएगा जो समूह को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान देगा और बुनियादी संस्थागत ढांचे को तैयार करेगा जिसके माध्यम से समूह अपना काम करेगा।
9 दिनों में 8वीं बार बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम: मार
कश्मीरी पंडितों की आर्थिक सहायता दोगुनी, मांग
महानायक ने बॉडी डबल की मदद से इनकार किया
महानायक ने बॉडी डबल की मदद से इनकार किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने टीवी विज्ञापन के लिये बॉडी डबल की मदद लेने से इनकार कर दिया और खुद खतरनाक स्टंट किया है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में कई एक्शन सीक्वेंस कर फैंस को हैरान किया है। एक विज्ञापन शूट में अमिताभ के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए एक स्टंट मैन को रखा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि वह अपने स्टंट खुद करेंगे।इस स्टंट के लिए अमिताभ को एक के बाद एक तीन कड़े कांच के शीशे तोड़ने पड़े।
एक्शन सीक्वेंस को कोरियोग्राफ करने वाले एक्शन डायरेक्टर मनोहर वर्मा ने बताया, "हम बॉडी डबल के साथ तैयार थे लेकिन जब मिस्टर बच्चन सेट पर आए तो उन्होंने निर्देशक से कहा कि वह अपने स्टंट खुद करना पसंद करेंगे। हमें बहुत सी सावधानियां भी बरतनी थीं। अमिताभ ने सभी सीन एक टेक में किया।श्री बच्चन ने इसे एक समर्थक की तरह स्वीकार किया और यह इस तथ्य का प्रतीक हैं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।सेट पर मौजूद लोगों को दीवार और जंजीर में उनके गुस्सैल किरदार की याद आ गई।
हिंसा के मामलें में 4 अप्रैल को सुनवाई, फैसला किया
'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी सुनील श्रीवास्तव क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...