मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

नरेंद्र मोदी टेक्स 'संपादकीय'

नरेंद्र मोदी टेक्स       'संपादकीय' 

आजकल देश में महंगाई का हाहाकार मचा हुआ है। खादान वस्तुओं पर मूल्यों की अनियंत्रित गति से आम जन-जीवन पूरी तरह त्रस्त है।
बढ़ती महंगाई का आधार साधारण यातायात है। जिसके लिए फास्ट टैक्स लागू कर दिया गया है। अब किसानों को जनपदों की सीमा पार करने पर भी टैक्स देना पड़ेगा। किसान आंदोलन देश के वांछित, क्षुब्ध और आक्रोशित किसानों का विरोध है। किसानों के विरोध-प्रदर्शन को संघीय गणराज्य में पूरी तरह स्वतंत्रता प्राप्त है।
लिखित संविधान के अनुसार, विरोध और आपत्ति का पूर्ण अधिकार प्राप्त है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। दिशा रवि के द्वारा स्वतंत्रता के अधिकार का उपयोग किया गया है। वह कोई आतंकवादी, नक्सलवादी या राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त नहीं पाई गई है। इसके बावजूद भी उसे असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका एक साधारण उदाहरण है।
वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुयायियों/मतविवेंकियों को पेट्रोल की कीमत अथवा बढ़ें हुए खादान पदार्थों के मूल्यों पर मोदी टैक्स अपनी स्वतंत्र इच्छा से प्रदान करना चाहिए। नरेंद्र मोदी टैक्स लागू करके भुगतान करना चाहिए। विवश एवं असहाय लोगों के लिए उस टैक्स को समर्पित कर देना चाहिए। ताकि, वह जरूरतमंद के काम आ सके। उससे आपका स्वाभिमान और देश की अर्थव्यवस्था दोनों सुरक्षित रहेंगे। भाजपा सरकार में अप्रत्याशित रूप से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया में पूरी तरह से संचालित है। 
एक भी जनप्रतिनिधि भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। ऐसी अवस्था में अगले आम चुनाव तक अपनी प्रतिभावों को समेटकर रखने वाले गणराज्य की स्थापना के समर्थक ना बनें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास के प्रति निष्ठावान है। उनसें प्रत्येक भारतवासी को यही अपेक्षा करनीं चाहिए, कि वह राष्ट्र के निर्माण-विकास में व्यस्त है।

चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'

अभिनेता धर्मेंद्र ने आंदोलन को लेकर किया ट्वीट

अभिनेता धर्मेंद्र की किसानों के लिए सहानुभूति और समर्थन, ट्वीटर पर लिखी ये पोस्ट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को लेकर अभिनेता धमेंद्र का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उन्होंने किसानों के प्रति सहानुभूति और समर्थन जाहिर किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है। कि हमने केंद्र में किस किस से किसानों के लिए बातचीत नहीं की, लेकिन बात नहीं बनी। पंजाब की मिट्टी से जुड़े अभिनेता धमेंद्र ने लंबे दौर की बातचीतों और किसान आंदोलन की लंबी तैयारी के बाद अपना रुख स्पष्ट किया है। उन्होंने ट्वीट किया है।
धर्मेंद्र ने अपनी फोटोज का एक वीड‍ियो बनाकर उसपर एक शेर साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा- ‘सुमैला, इस बे-जां चाहत का हकदार मैं नहीं…मासूमियत है। सब की…हंसता हूं हंसाता हूं मगर उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बे-दाखिल मुझे मेरी धरती से…दे दिया सदमा मुझे मेरे अपनों ने’...
आपको बता दें, कि पंजाब में किसानों ने अभिनेता धमेंद्र के बेटे बॉबी देओल की फिल्म की शूटिंग को रोक दिया था। वहीं अभिनेता और सांसद सन्नी देओल का भी विरोध किया था।

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी की गई

कांग्रेस विधायक के ठिकानों पर छापेमारी, मिला इतना कैश की छुट्टी के दिन खुलवाने पड़े बैंक

सोलापुर। बैतूल के कांग्रेस विधायक निलय डागा के मध्य प्रदेश और दूसरे राज्यों में स्थित अलग-अलग ठिकानों पर बीते तीन दिनों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें रेड डाले हुई हैं। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से आयकर विभाग के अफसरों ने 7.5 करोड़ रुपए कैश बरामद किए हैं।
निलय डागा और उनके भाइयों के यहां बीते शनिवार रात करीब 1 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें पहुंची थीं और तब से ही छोप की कार्रवाई जारी थी। रविवार को सोलापुर स्थित कांग्रेस विधायक के ठिकाने से उनका एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से नोटों से भरे दूसरे भी बैग मिले। विधायक के यहां भारी मात्रा में करेंसी मिलने से आयकर अधिकारियों को नोट काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ीं। करीब 7.5 करोड़ रुपए कैश सोलापुर ठिकाने से बरामद किए गए। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत आयकर अधिकारियों को नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत डागा के दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। सोलापुर वाले पैसे को मिलाकर आयकर द्वारा जब्त राशि 8.10 करोड़ रुपए हो गई।
रविवार होने के बावजूद सोलापुर में दो बैंकों की शाखाएं इस पैसे को जमा कराने के लिए विशेष तौर पर खुलवाई गईं। आयकर विभाग की भोपाल विंग ने अब तक जितने भी रेड डाले हैं। इससे पहले किसी में भी एक साथ इतना बड़ा कैश बरामद नहीं हुआ।
साल 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अश्विन शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगियों के यहां पड़ी रेड में करीब 12 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी हुई थी। लेकिन यह छापा दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने डाला था।
आयकर विभाग को यह भी प्रमाण मिले हैं। कि निलय डागा की कंपनियों ने हवाला के जरिए विदेशों में पैसा भेजा और मंगाया। इसके साथ ही कई बड़े भुगतान नकद में किए गए। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बैतूल विधायक निलय डागा और उनके भाई कोलकाता की 24 कंपनियों से फर्जी लेनदेन कर रहे थे। इसका मुख्य उद्देश्य टैक्स चोरी बताया गया है। सैकड़ों ऐसे दस्तावेज आयकर टीम को मिले हैं। जिनसे साबित होता है। कि डागा बंधुओं ने इन कंपनियों से करीब 100 करोड़ रुपए तक के ट्रांजेक्शन किए। आपको बता दें कि बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा का तेल का बड़ा कारोबार है।

1500 आता था, अब बढकर 1800 आएगा बिल

अब बिजली के बढ़ गए बिल, जिनका पहले 1500 आता था अब उनका 1800 आएगा
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। डीएचबीवीएन व यूएचबीवीएन ने लॉकडाउन में प्रदेशवासियों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया। बिजली निगम निगमों ने उपभोक्ताओं की सब्सिडी में मिलने वाली 100 यूनिट घटा दी। नए टैरिफ प्लान के हिसाब से उपभोक्ताओं के पास अब बिल पहुंचने से खलबली मची है। उपभोक्ताओं को हर माह 200 यूनिट यानी 60 दिन में 400 यूनिट तक सब्सिडी मिलती थी। जिसे घटाकर प्रतिमाह 150 यूनिट और 60 दिन के हिसाब से 300 यूनिट कर दिया है। करीब 5 माह के बाद नवंबर के यह बिल जब उपभोक्ताओं के पास आए तो लोग निगमों में शिकायत लेकर पहुंचने लगे। डीएचबीवीएन ने यह नया टैरिफ प्लान 1 जून 2020 से लागू किया था। रिवाइज रेट पर एरियर लिया जा सकता है।
गणना से समझिए… 530 यूनिट के पहले 1683 बनते थे। अब 1989 बनेगा
पुराने टैरिफ के हिसाब 530 यूनिट 60 दिन में खपत करने पर 1683 रुपये बनते हैं। इसमें पहली 400 यूनिट का 50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से रेट लगता था। बाद की 130 यूनिट का 5.25 रुपये लगता है। जिसमें एनर्जी चार्जेज 1683 रुपये बनते थे। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का दो प्रतिशत लगेगा। ये अतिरिक्त चार्जेज उपभोक्ताओं को देने होते हैं।
नए टैरिफ के हिसाब से 530 यूनिट 60 दिन में खपत करते हैं। ताे 1989 रुपये बनेगा। गणना के हिसाब से इसमें पहली 300 यूनिट के 2.50 रु. यानी 750 रुपये। 200 यूनिट के 5.25 रु. के हिसाब से 1050 और 30 यूनिट के 6.30 रु. के हिसाब से 189 रु. बनता है। जिनका टोटल 1989 रु. बनता है। जिसमें यूनिट का दस प्रतिशत ईडी यानी इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और एफएसएस प्रति यूनिट 37 पैसे और एमटैक्स एफएसए जमा एनर्जी चार्जेज का 2% लगेगा।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक करेंगे नई पारी की शुरुआत

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर अब करेंगे नई पारी की शुरुआत, 25 फरवरी को है ये खास प्लान
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व मुखिया अशोक तंवर ने अब नई पारी की शुरुआत करने की तैयारी कर दी है। 25 फरवरी को वो दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। अशोक तंवर की तरफ से नया मोर्चा बनाया जा रहा है। जिसके पत्ते वो 25 फरवरी को ही खोलेंगे।
इतना ही नहीं दिल्ली में खुद अशोक तंवर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो चंडीगढ़ में अवतिंका तंवर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। इसके लिए अलावा देश के 25 से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।
माना जा रहा है। कि अब अशोक तंवर नये मोर्चे के साथ अपने कार्यकर्ताओं को साथ में जोड़ने की कोशिश करेंगे वहीं नई टीम के साथ जनता के बीच जाएंगे। बता दें कि अशोक तंवर को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया था और कुमारी सैलजा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इसके बाद अशोक तंवर ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि वो पार्टी छोड़ने के बाद इनेलो और जेजेपी नेताओं के साथ नजर आए थे। लेकिन कांग्रेस से उन्होंने दूरी बना ली थी।
अब एक बार फिर राजनीति में पैर जमाने के लिए अशोक तंवर खुलकर सामने आ रहे हैं और वो नये मोर्चे का साथ जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं।

चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिलीं

इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत, रिहाई के लिए लगा रखी है याचिका
राणा ओबराय 
चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व सीएम और जेबीटी भर्ती मामले में दोषी ओपी चौटाला ने दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली हाईकोर्ट ने आज ओपी चौटाला की रिहाई की याचिका पर सुनवाई करते हुए 9 मार्च तक पैरोल की अवधि को बढ़ा दिया है।
ओपी चौटाला ने कोर्ट में याचिका लगाई है जिसमें उन्होंने अधिसूचना के तहत 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के पुरुषों और 70 फीसदी से अधिक विकलांगता वाले कैदियों को विशेष छूट देने का हवाला दिया है।
इस मामले में अब कोर्ट की तरफ से हैरानी जताई गई है। कोर्ट में दिसंबर 2019 के आदेशों की अनुपालना ना करने पर जबाव मांगा है। इसके साथ ही न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने मुख्य न्यायाधीश के आदेशों के अधीन डिवीजन बेंच के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए और चौटाला की पैरोल अवधि 09 मार्च तक तक बढ़ा दी।
86 वर्षीय पूर्व मुख्‍यमंत्री ने अपने वकील अमित साहनी के मार्फत दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष रिट याचिका दायर की, जिसमें कहा गया कि उनके मुवक्किल दिसंबर 2019 में न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति संगीता ढींगा सहगल की खंडपीठ द्वारा पारित आदेशों के अनुरूप लगभग पूरी सजा काट चुके हैं। लेकिन दिल्ली सरकार ने याचिकाकर्ता/दोषी को विशेष छूट नहीं दी है।
इस पर कोर्ट ने चौटाला के वकील से पूछा कि इस याचिका को एकल न्यायाधीश के समक्ष सूचीबद्ध क्यों किया गया है। जबकि याचिकाकर्ता के मामले पर विचार करने के निर्देश डिवीजन बेंच द्वारा दिसंबर 2019 में पारित किए गए थे।
पूर्व सीएम के लिए अपील करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता एन हरिहरन और एडवोकेट अमित साहनी ने दलील दी कि माननीय न्यायालय से संपर्क करने के लिए कितनी बार याचिकाकर्ता को जरूरत होगी। जबकि ओपी चौटाला लगभग पूरी सजावधि काट चुके हैं और उन्हें विशेष छूट का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

दवा: उपलब्धता विस्तृत करने की दिशा में कार्यरत

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। 3 साल पहले मुंबई में 16 वर्षीय अर्जुन देशपाण्डे द्वारा स्थापित फार्मा स्टार्ट-अप जेनेरिक आधार देश भर में गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्यरत है। इसी दृष्टिकोण के साथ जेनेरिक आधार ने उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में दो एक्सक्लुज़िव आउटलेट्स खोले हैं। कंपनी ने आने वाले कुछ सालों में गाज़ियाबाद में 100 से अधिक स्टोर खोलने और आस-पास के शहरों जैसे लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, नोएडा, आगरा, ओरैया, बरेली, बुलंदशहर, गोंडा, मिर्ज़ापुर, अलीगढ़, आज़मगढ़, गोरखपुर, कानपुर, मथुरा, प्रयागराज (अलाहाबाद), झांसी, रामपुर, मुजफ्फरनगर, सोनभद्र, बदायुं, देवरिया, बाघपत, राय बरेली, सीतापुर, बाराबंकी, फतेहपुर, हरदोई, मुरादाबाद में विस्तार की योजना बनाई है। अर्जुन देशपाण्डे, संस्थापक, जेनेरिक आधार ने कहा, ‘‘उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित इंदिरापुरम में 2 फ्रैंचाइज़ी स्टोर्स का उद्घाटन करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम ज़िले में दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना चाहते है और साल के अंत तक दवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता किए बिना अन्य ज़िलों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। अपने इन्हीं प्रयासों को जारी रखते हुए, हमें खुशी है कि हम दिग्गज महोदय रतन टाटा जी के मिशन एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर भारत के सपने को साकार करने में योगदान दे रहे हैं। ‘‘हम भारतीय नागरिकों को दवाओं की गुणवत्ता के बारे में आश्वस्त करते हैं। जो हमारे स्टोर्स में उपलब्ध हैं और सभी विनियामक निर्देशों एवं आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘वोकल फार लोकल’ के दृष्टिकोण के अनुरूप भी काम कर रहे हैं और सीधे उन निर्माताओं से जेनेरिक दवाएं प्राप्त करते हैं। जिनके पास जीएमपी-डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित निर्माण सुविधाएं हैं।’’  देशपाण्डे ने कहा।  जेनेरिक आधार स्टार्ट-अप वेंचर को माननीय रतन टाटा जी का भी समर्थन प्राप्त है। जो इस दुनिया में लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 

रैंकिंग के लिए निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद को स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिलाने के लिए अब तक डेढ़ लाख नागरिकों ने अपना फीडबैक दिया है। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के नोडल अधिकारी एवं लेखाधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जनता के फीडबैक में ओर तेजी लाने के लिए नगर निगम द्वारा जल्द विभिन्न कार्यक्रम कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नगर निगम द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित कराने हेतु पंपलेट वितरण और नागरिकों को जागरूक करने को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इसके अलावा रेडियो एनाउंसमेंट के जरिए भी शहरवासियों से सर्वेक्षण के लिए फीडबैक देने की अपील की जाएगी। एबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए जनवरी से जनता से फीडबैक लिया जा रहा है। कॉलोनियों, ग्रुप हाउसिंग सोसायटी से लेकर बाजारों आदि में नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शहर को स्वच्छता में अव्वल रैंकिंग लाने में फीडबैक दे सकें। शहर में कई जगह होर्डिंग्स भी लगाए गए हैं। शहर में मंगलवार से अलग-अलग जगह नुक्कड़ नाटक का मंचन कराया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए शहर की अव्वल रैंकिंग लाने को नागरिक सीधे 1969 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण ऐप और वेबसाइट पर जाकर भी फीडबैक दे सकते हैं।

क्षेत्र विकसित करने की दिशा में मंत्री के साथ बैठक

कौशाम्बी। चायल विधानसभा में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की दिशा में उद्योग मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव उद्योग और अरविंद कुमार के साथ विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जमीन का चयन और प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने हेतु प्रयागराज रीजन के रीजनल उद्योग महाप्रबंधक मयंक कुमार को मंत्री ने निर्देश दिया। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता के उपलब्धता के अनुसार पूरी टीम के साथ स्थल का चयन कर अति शीघ्र प्रस्ताव बना कर शासन को भेजें। ज्ञात हो, कि दिनांक 19 फरवरी को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता द्वारा कौशांबी के विधानसभा चायल में औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाने का प्रस्ताव सदन में संकल्प के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। जिस पर अध्यक्ष विधानसभा ने उसे स्वीकार करते हुए कार्यवाही हेतु चर्चा करने का निर्देश दिया इसी निर्देश के क्रम में उद्योग मंत्रालय ने भूमि चयन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया उम्मीद है, कि विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता का यह भागीरथ प्रयास कौशांबी में औद्योगिक क्रांति का आगाज करेगा।
सुशील केसरवानी  

डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण

अतुल त्यागी
हापुड़। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मिशन इंद्रधनुष 3 का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि सघन इंद्रधनुष का इम्यूनाइजेशन प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुसार मिशन इंद्रधनुष 3 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मरीजों को दिए जाने वाले खाने में गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। गुणवत्ता परक भोजन ही मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, कि मरीजों को साफ-सुथरी चादरों का ही वितरण किया जाए और समय से दवाइयां व भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. दिनेश खत्री मौजूद रहे।

हापुड़ः पैसे के लेन-देन को लेकर 2 पक्षों में मारपीट

अतुल त्यागी
हापुड़। जनपद के मीनाक्षी रोड स्थित मोहल्ला कन्हैया पुरा में दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। उस वक्त झगड़ा अत्याअधिक बढ़ गया। पैसों को लेकर आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान सड़क पर भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस दौरान लोगों में गोली चलने की अफवाह फेल गयी। लेकिन जब इस बारे में जांच की गई तो ऐसी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई। इस दौरान महिलाओं में पुलिस से  हाथापाई भी की तथा पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया गया। गनीमत रही, कि इस दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों दुकानदारों में  पैसों को लेकर यह झगड़ा हुआ है। इन दोनों का पहले से पैसे का लेन देन चल रहा था और एक पकक्ष का ज्वेलरी बॉक्स का काम करता हैं और दूसरा इलेक्ट्रॉनिक का कार्य करता हैं। उन्होंने बताया कि 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

आयोजित संगोष्ठी का फीता काटकर किया उद्घाटन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग ने बताया है, कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत मंगलवार को दो दिवसीय पान की औद्यानिक खेती विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन श्रीमती केशरी देवी, सांसद फूलपुर द्वारा फीता काटकर किया गया। दीप प्रव्जल्लन उपरान्त सांसद द्वारा कृषि कानून को कृषिकों का हितकारी बताते हुएंं कहा गया, कि पान उत्पादक कृषक एफ पी ओ (फारमल प्रोडूयसर कम्पनी ) बनाकर पान की खेती करे तो उनकी समस्याये काफी हद तक कम हो जायेगी और उनको उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिलेगा। संगठित रहने से कृषको को अपनी समस्याओं के निराकरण में सहूलियत मिलती है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डाॅ. कृष्ण मोहन चैधरी, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ, खुशरूबाग अतिथियों का स्वागत करते हुये केन्द्र में संचालित कार्यक्रमों तथा अमरूद में लगने वाले कीट के नियंत्रक की जानकारी दी गयी। विशिष्ठ अतिथि के रूप में डाॅ. विनीत कुमार, उप निदेशक उद्यान प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से कृषको के हित के संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुएं बताया कि पान उत्पादक कृषको को प्रति एक हजार वर्ग क्षेत्रफल में बरेजा बनाने में 50000 का अनुदान तथा 1500 वर्ग क्षेत्रफल में पान बरेजा तैयार करने पर 75000 को अनुदान सरकार द्वारा दिया जाता है। कृषक बी बी टी के माध्यम से पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त कर सकते है। तकनीकी सत्र में डाॅ. राम सेवक चैरसिया, प्रधान वैज्ञानकि एन बी आर आई लखनऊ द्वारा कृषको को पूर्वान्चल में होने वाली पान की खेती के गुण बताये और पान की प्रजातियों में देशी दशावरी तथा बंगला प्रजाति को पूर्वान्चल के लिये सर्वोत्तम बताया। एक वैज्ञानकि के तौर पर कृषको की समस्याओं और उनके निराकरण को बताते हुये मुख्य अतिथि को अवगत कराया, कि पान की खेती को फसल बीमा योजना अन्तर्गत सम्मिलित कर लिया जाये तो पान उत्पादको को मौसम के विपरीत प्रभाव से होने वाली समस्या से बचाया जा सकता है। डाॅ. एम पी सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक, बांदा कृषि विश्व विधालय द्वारा पान में लगने वाले रोग बीमारी की पहचान कराते हुये उनके नियंत्रण के उपाय बताये। शेरे कश्मीर कृषि विश्व विधालय श्रीनगर, जम्मू कश्मीर, के सहायक निदेशक प्रसार डाॅ. सफीर आलम द्वारा पान के औषाधि गुण को बताते हुये कृषको से अवाह्न किया, कि पान में ऐसे गुण होते है। जो मनुष्य के स्वस्थ्य को उत्तम बनाये रखने के लिये अत्यन्त लाभकारी होता है। पान पाचक के रूप में पान गैसहरक के रूप मे पान उत्तेजक के रूप में कार्य करता है। इसके अलावा इसके गुण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी उत्पन्न करते है। गोष्ठी के प्रथम दिवस पर पान उत्पादकों द्वारा लाये गये प्रर्दश एवं उनके ज्ञान का मूल्यांकन करते हुये पान वैज्ञानिकों ने श्रीराम शिरोमणि चैरसिया, प्रतापगढ़ और को प्रथम पुरस्कार तथा मीना चैरसिया, प्रतापगढ़ और कुमार, फूलपुर, प्रयागराज को क्रमशः द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उपरोक्त के अलावा डाॅ. विनोद कुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक, डाॅ. सीमा सिंह राणा, अधीक्षक राजकीय उद्यान, कम्पनीबाग, श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज डाॅ. मुकेश पी एम वैज्ञानिक, शुआट्स, डाॅ. शैलेन्द्र, वैज्ञानिक शुआट्स, डाॅ. हेमलता पन्त, मशरूम वैज्ञानिक, डाॅ. आर पी सिंह, वैज्ञानिक के0वी0के0 नैनी, डाॅ. दीपक लाल, वैज्ञानिक उद्यान विज्ञान विभाग, शुआट्स एवं डाॅ. अजय सिंह वैज्ञानिक आदि के द्वारा अपने ज्ञान से कृषको को लाभान्वित किया गया।   संगोष्ठी में प्रयागराज और मिर्जापुर मण्डल के साथ-साथ अन्य जनपदों के लगभग 400 कृषको द्वारा भाग लिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी वी के सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुएं, कि गोष्ठी के द्वितीय दिवस में कृषको के क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी दी जायेगी।

पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। सादगी की प्रतिमूर्ति बाबू रामपूजन पटेल के निधन से समाजवादी पार्टी में शौक की लहर है। समाजवादी पार्टी के तमाम छोटे बड़े नेताओं ने जहांं शव यात्रा मे शामिल हो कर पूजनीय बिबू को आखरी दिदार कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वहीं सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर शोक सभा कर उनकी आत्मा की शान्ति को दो मिनट का मौन धारण करते हुए उनके स्मर्ण सुनाए। महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ने कहा, कि बाबू के निधन से हम सब स्तब्ध है। उनका जाना समाजवादी पार्टी की बहोत बड़ी छति है। वह समाजवाद के एक मस्बूत स्तम्भ थे। महासचिव रविन्द्र यादव ने कहा, देश ने रामपूजन पटेल के रुप मे एक इमामनदार और बेबाकी से अपनी बात रखने वाला नेता खो दिया। महानगर मीडिया प्रभारी अस्करी ने बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक स्मर्ण सुनाया। जब सपा की सरकार थी और सपा की ओर से सुभाष चौराहे पर महानगर की ओर से एक कार्यक्रम हो रहा था। तय समय पर कार्यक्रम स्थल पर महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन सहित मात्र दस पन्द्रह लोग ही पहुंचे थे। तभी बाबू गाड़ी से उतरे और माईक सम्भालते ही सपाईयों को समय और अनुशासन की गठ्ठी पिलानी शुरु कर दी। कहा, जब समय को नहीं समझोगे तो कभी आगे नहीं बढ़ सकते। उनहोने कार्यकर्ताओं को अनुशासन और समय के एक-एक मिनट को अहमियत देने की नसीहत दी। उस वक्त उस कार्यक्रम के बाबू रामपूजन पटेल ही मुख्य अतिथि थे। लेकिन सब से पहले पहुंच कर उनहोन जहांं लोगों को चौंका दिया। वहीं पार्टी पदाधिकारीयों को जम कर नसीहत देते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शोक व्यक्त करने वालों में इफ्तेखार हुसैन, रविन्द्र यादव, विजय वैश्य, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी, दिनेश यादव, शारिक, रीता मौर्या, ओ पी यादव, गौस,अभिमन्यु पटेल, रमाकान्त पटेल, विक्रम पटेल, जी एस यादव, राकेश वर्मा, शाहिद प्रधान, मशहद अली खान, औन ज़ैदी अज़हर आदि शामिल रहे।

प्रयागराज: अपराध में वांछित चल रहा अपराधी अरेस्ट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। थाना कौंधियारा की पुलिस द्वारा बलात्कार के आरोप में वांछित चल रहे आरोपी को आज पकड़कर पुलिस कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया। उक्त गिरफ्तारी पुलिस उप महानिरीक्षक एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अजीत कुमार रजक के निर्देश पर महिलाओ से जुड़े अपराध मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे भेजने के आदेश को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप कुमार तिवारी उप निरीक्षक सुमीत कुमार व अन्य पुलिस द्वारा थाना कौंधियारा पर मुकदमा अपराध संख्या 39/2021 धारा 376/406 भादवी व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित आरोपी सलीन कुमार पटेल पुत्र मूलचन्द्र निवासी ग्राम टंगहा का पूरा थाना करछना प्रयागराज को लगातार प्रयास के बाद मंगलवार की सुबह सात बजे क्षेत्र से गिरफ्त में लिया।

2021 का चुनाव संपन्न, दूसरी बार कोषाध्यक्ष बनें रतन

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ प्रयागराज का वार्षिक चुनाव पूर्व सूचना अनुसार, संगठन कार्यालय श्रम हितकारी केंद्र प्रयागराज में चुनाव अधिकारी राधेश्याम पांडे क्षेत्रीय विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ और कैलाश चंद यादव पूर्व अध्यक्ष राजकीय मुद्रणालय श्रमिक संघ की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान पदाधिकारियों की घोषणा हुई।
जिसमें संरक्षक लालचंद यादव अध्यक्ष, विनोद कुमार शुक्ला उपाध्यक्ष, दयाशंकर पाल महामंत्री, खुर्शीद अहमद संयुक्त मंत्री, राकेश कुमार पाल संयुक्त मंत्री, जगदीश कुमार, कोषाध्यक्ष राम रतन सिंह और सदस्यगण निर्वाचित हुए।

योगी ने विभाग की 67,000 एकड़ जमीन मुक्त कराई

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधान परिषद में कहा कि उनकी सरकार ने अब तक राजस्व विभाग की 67,000 एकड़ जमीन को भूमाफिया से मुक्त कराया है और उस पर खेल के मैदान बनाने को प्राथमिकता दी है। मुख्यमंत्री ने सदस्य सुरेश कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि वर्ष 2017 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्र की जमीनों पर सत्ता के संरक्षण या अन्य तरीकों से किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए ‘एंटी भू माफिया टास्क फोर्स’ (भू माफिया विरोधी कार्यबल)का गठन किया था। इस कार्यबल के जरिए अभी तक राजस्व विभाग की 67,000 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ” अगर प्राथमिक या उच्चतर प्राथमिक विद्यालय के पास जगह मिल जाए तो बच्चों के साथ साथ गांव के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए भी एक स्थान मिल जाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गांव में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के पास ही खेल का मैदान उपलब्ध हो। उन्होंने कहा, ” जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर इसके लिए जमीन की अदला-बदली करनी पड़े तो की जाए। अभी तक हजारों ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान बनाने में सफलता मिल चुकी है।” योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में युवक मंगल दलों और महिला मंगल दलों को स्पोर्ट की किट (खेल के सामान) उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके पूर्व सूचना की ग्राह्यता पर कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह और समाजवादी पार्टी के सदस्य सुनील सिंह ने भी बल दिया। खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रदेश में खेल के मैदान बनाए जाने संबंधी सवाल पर कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद से 504 खेल के मैदान बनाए गए हैं।

लापता 136 लोगों को मृत घोषित करने प्रक्रिया शुरू

पंकज कपूर  
चमोली। ऋषिगंगा में सात फरवरी को हुए हादसे में 136 लापता लोगों को मृत घोषित करने की प्रक्रिया उत्तराखण्ड प्रशासन ने शुरु कर दी है। अभी तक हादसे में मरने वालो की संख्या 68 हो गई है। प्रशासन द्वारा लापता लोगों के परिजनों को डीएनए सैंपल के लिए बुलाया गया है। जिससे शिनाख्त नहीं हुए शवों की पहचान हो सके। हालांकि कई क्षेत्रो में राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली पुलिस ने मंगलवार को बताया, ‘अलग-अलग जगह से अब तक कुल 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हुए हैं, इनमें से 39 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है।
बता दें कि एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन-विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना को हुई भारी क्षति के अलावा रैंणी में स्थित उत्पादनरत 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना भी बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गई थी। जिसके बाद से क्षेत्र में बचाव कार्य चल रहा है।

मुंबई: एक्ट्रेस उर्मिला ने कंगना को किया कॉपी

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर में विचारधारा को लेकर छत्तीस का आंकड़ा रहता है। अक्सर ही दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे से लड़ती दिखाई देती हैं। लेकिन जब बार फैशन की आती है। दोनों का पंसद काफी हद तक एक जैसी नजर आती है। दरअसल, एक बार तो ऐसा भी देखने को मिला जब उर्मिला को कंगना का एक लुक इतना पसंद आ गया था कि इसे कॉपी करती दिखाई दी थीं। महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे शादी की वेडिंग रिसेप्शन में जब उर्मिला मातोंडर सिल्क की साड़ी पहने पहुंची तो हर किसी की नजर उनपर गईं। सभी की नजरे थमने का दो कारण थे एक तो उर्मिला की खूबसूरती और दूसरा उर्मिला का ये लुक फैंस को कंगना की याद दिला रहा था। उर्मिला से पहले इस साड़ी लुक में अभिनेत्री कंगना रनौत सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंची थीं। कंगना का लुक उस वक्त खूब सुर्खियों में रहा था इसके बाद ये सिल्क साड़ी काफी डिमांड में आ गई थी वहीं उर्मिला को भी ये साड़ी इतनी पसंद आई कि उन्होंने भी इसे अपनी वारड्रोब में जगह दे दी।

मुंबई: कोहली और अनुष्का को लेकर बड़ा खुलासा

मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के पास सब कुछ होने के बावजूव वो जीमन से जुड़े हुए इंसान हैं। दरअसल, आलीशान घरमें रहने के बावजूद उनके यहां एक भी नौकर नहीं है। उन्होंने बताया, "अगर कोई उनके घर जाता है तो विराट और उनकी पत्नी खुद अपने हाथों से खाने को परोसते हैं और अपने गेस्ट का ख्याल खुद रखते हैं। इससे बेहतर और क्या हो सकता है?" चलिए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर की इनसाइड तस्वीरें जहां का एक-एक कोना इन दोनों ने अपने हाथों से संवारा है।

अस्थायी रास्तों पर चलने को मजबूर हैं नागरिक

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शन के कारण किसान और प्रशासन दोनों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। यूपी गेट पर किसानों ने सर्विस लेनों को और प्रशासन ने एनएच-9 को बंद किया गया। गाज़ियाबाद से दिल्ली में प्रवेश के कुछ रास्ते खुले हुए हैं। लेकिन उन पर भयंकर जाम लगा रहता है। ऐसे में रोजाना घर से दफ्तर आने-जाने की जल्दी में लोगों ने अस्थाई रास्ते बना दिए हैं। इन रास्तों से भले ही पांच मिनट पहले पहुंच सकें, लेकिन अपनी जान को जोखिम में लोग डालकर इन रास्तों पर सफर कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर बीते महीने भर से दिल्ली जाने का मुख्य रास्ता बंद है। वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के खेतों के बीच से दोपहिया वाहनों ने रास्ता बना लिया है। जिन रास्तों पर दोपहिया वाहन सफर कर रहे हैं। उन रास्तों पर एक तरह से ढलाने बनी हुई हैं। भरपूर गड्ढे, बड़े-बड़े पत्थर और कंटीले तारों से घिरा हुआ है। लेकिन इन लोगों के आगे न जाने ऐसी क्या मजबूरी है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालकर इन रास्तों को पार कर रहे हैं। इन रास्तों से गुजरते हुए कई वाहन चालक गिर भी जाते हैं।

जंगली हाथियों ने 3 लोगों को उतारा मौत के घाट

जंगली हाथियों ने तीन लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट

सीधी। मध्य प्रदेश में सीधी जिला मुख्यालय से लगभग 85 किलोमीटर दूर संजय टाइगर रिजर्व (एसटीआर)के एक गांव में हाथियों ने तीन लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। एसटीआर की उपमंडल अधिकारी जया त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि एसटीआर के कुसमी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरी के ग्राम हैकी में हाथियों के झुंड ने सोमवार रात को तीन लोगों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
अधिकारी ने बताया कि हाथियों के आने की आहट सुनकर गोरे लाल यादव अपने दो पोतों राम कृपाल यादव (12) और रामप्रसाद यादव (13) को लेकर घर से भागने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों घर से बाहर निकले तो हाथियों का झुंड बाहर ही खड़ा मिला, इसके बाद हाथियों ने तीनों को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। त्रिपाठी ने कहा कि घटना स्थल पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तिलवारी जनकपुर मार्ग के कोटा छांदा में चक्काजाम कर दिया। उन्होंने बताया कि वन विभाग मामले की जांच कर रहा है।

आर्थिक तंगी से परेशान महिला गंग नहर में कूदीं

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। आर्थिक तंगी और घरेलू झगड़ों से तंग आकर एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगा दी। नहर पर निगरानी के लिए मौजूद गोताखोरों ने काफी मुश्किल से महिला की जान बचाई। मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है। अचानक एक महिला को नहर में छलांग लगाते देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उससे पहले मौके पर मौजूद गोताखोरों ने अपना कर्तव्य निभाया। गोताखोरों ने नहर में कूदकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। महिला से जानकारी जुटाई जा रही है, कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। लेकिन राहत इस बात की है कि महिला की जान बच गई।

अतीक अहमद के बेटे उमर को एससी से झटका

अतीक अहमद के बेटे उमर को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अग्रिम जमानत याचिका खारिज
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बाहुबली अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर को करारा झटका देते हुए मंगलवार को उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। न्यायमूर्ति एन वी रमना, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की खंडपीठ ने अतीक अहमद की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, “हम याचिका खारिज कर रहे हैं।
मोहम्मद उमर अपने गुर्गों के साथ लखनऊ के प्रॉपर्टी कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा करके देवरिया जेल में बंद अपने पिता अतीक अहमद के पास ले गया था। गौरतलब है। कि जेल के बैरक में मोहित जयसवाल की पिटाई की गई थी। और 45 करोड़ रुपये की जमीन के कागज पर जबरन दस्तखत करवा लिये गये थे। मोहित की एसयूवी गाड़ी भी वहीं रखवा ली गई थी। इसी मामले में अतीक अहमद ने अग्रिम जमानत याचिका लगायी थी। न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि जुलाई 2019 में गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। जांच एजेंसी के हाथों से अब तक याचिकाकर्ता बचता रहा। जब इतना समय निकल गया है। तब वह अग्रिम जमानत मांग रहा है। इसलिए उसे राहत नहीं दी जा सकती।

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़: 24 फरवरी को 597 पदों पर होगी भर्ती...12 वीं पास भी कर सकते है आवेदन 

छत्तीसगढ़। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी तथा कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को जनपद पंचायत कुरूद में सुबह 11 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक आयोजित होने वाले इस मेले में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 597 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें सेल्स ऑफिसर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेल्डर, बढ़ाई, फील्ड ऑफिसर, मोर्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी गार्ड, एजेंट, फर्नीचर कारीगर, बैंक ऑफिसर, केयर टेकर (नर्स), वार्ड बॉय, एलआईसी एजेंट एवं फील्ड एसोसिएट शामिल हैं। आठवीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता रखने वाले इच्छुक आवेदक इस रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं। आवेदक शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा एवं दो पासपोर्ट साईज के फोटो के साथ नियत तिथि एवं स्थान पर रोजगार मेला में शामिल हो सकते हैं।

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री

क्रिकेटर मनोज तिवारी की राजनीति में होगी एंट्री, इस पार्टी में होंगे शामिल 

कोलकाता। क्रिकेटर मनोज तिवारी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होंगे। तिवारी हुगली में कल होने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में शामिल हो सकते हैं। हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने भारतीय क्रिकेट टीम में साल 2008 में डेब्यू किया था। और उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच जुलाई 2015 में खेली। उन्होंने 12 वनडे, तीन T 20 मैच खेले. वनडे मैच में उन्होंने कुल 287 रन बनाए. 35 वर्षीय मनोज तिवारी ने टी 20 में 15 रन बनाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे समय में मनोज तिवारी ने टीएमसी में शामिल होने का फैसला लिया है।

हत्याकांड: जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, कहा- मेरे साथ घट सकती है। अप्रिय घटना

दमोह। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड की सुनवाई करने वाले जज ने पुलिस पर साजिश करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जज ने इस संबंध में जिला सत्र एवं न्यायाधीश को पत्र लिखा है। पत्र लिखने वाले न्यायाधीश का नाम आरपी सोनी है। वे कांग्रेस नेता देवेन्द्र चौरसिया हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रहे हैं। मामले में बसपा विधायक रामबाई ठाकुर के पति गोविंद ठाकुर मुख्य आरोपी हैं।
न्यायाधीश आरपी सोनी ने डीजे को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अभियुक्त राजनीतिक हैं और प्रभावशाली भी हें। मामले को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। अभियुक्तों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक अपने अपने अधीनस्थों के साथ मिलकर उन पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में उनके विरुद्ध झूठे आरोप लगाए जा सकते हैं। यहां तक कि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना भी घट सकती है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 852 परीक्षा केंद्र बनाएं

रायपुर। जेईई मेन 2021 (फरवरी सत्र) मंगलवार से शुरू हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए 852 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में 6,61,761 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने का मौका मिल रहा है। पिछले साल कोविड-19 के दौरान सितंबर में आयोजित परीक्षा के लिए 660 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक विनीत जोशी ने बताया कि जेईई मेन 2021 के तहत फरवरी परीक्षा 23 से शुरू होकर 26 तक चलेगी।

बिहार: नीतीश सरकार पर चुन-चुनकर साधा निशाना

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बिहार के क्राइम ग्राफ पर चर्चा की। सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में क्राइम का जो आंकड़ा था वो 2000 में कम हुआ। 2000 में अपराध के मामले में बिहार 23वें स्थान पर था। 2005 में अपराध के मामले में 26वें स्थान पर बिहार की रैंकिग थी। 2010-15 में नीतीश सरकार जब सत्ता में आई तब क्राइम ग्राफ बढ़ गया। बिहार में 2018 तक क्राइम ग्राफ लगभग 2 लाख तक पहुंच गया। बिहार में 110 प्रतिशत क्राइम ग्राफ बढ़ा है। 

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमकी किस्मत

मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमक गई किस्मत, नीलामी के बाद होंगे मालामाल

पन्ना। पन्ना जिले के एक गांव में एक मजदूर और उसके साथी की किस्मत उस वक्त चमक गई। जब खुदाई के दौरान खदान से उन्हें दो कीमती हीरे मिले। दोनों हीरों को उन्होंने स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इटावा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ खदान में खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट का हीरा मिला। हीरा की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा दोनों हीरों की नीलामी मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाले रकम में राजस्व काटकर कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी। हीरा मिलने से कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों में खुशियों का माहौल है। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली रकम को लेकर उन्होंने कहा कि वे इसे अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे।

बिहार: एसएसपी ने 26 थानेदारों का तबादला किया

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। जहां पटना एसएसपी ने बड़े पैमाने पर थाना प्रभारी का तबादला कर दिया है। पटना एसएसपी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़ 26 थाना अध्यक्षों का ट्रांसफर किया गया है। इन थाना अध्यक्षों को विभिन्न थानों में ट्रांसफर किया गया है। होली से ठीक पहले पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है।

बिहार: फायरमैन के 2380 पदों पर भर्ती निकाली

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय चयन परिषद बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो जाएगी। इस पोस्ट पर अप्लाई करने को इच्छुक उम्मीदवार  www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवेदन करने और पीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है।


लाल किले में हुई हिंसा मामले में 2 और आरोपी अरेस्ट

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के लिए लाल किले में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जम्मू से गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आरोपी मोहिंदर सिंह और मनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। 45 वर्षीय मोहिंदर सिंह सतवारी में चतरा मिल इलाके का निवासी है और वह कश्मीर संयुक्त मोर्चा संगठन का अध्यक्ष है। दंगों की साजिश में मोहिंदर का अहम रोल था। वहीं 23 साल का मनदीप सिंह जम्मू के गोले गुजराल का रहने वाला है।
दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पीआरओ अनिल इस मामले में दिल्ली पुलिस 20 जनवरी को दिल्ली के स्वरूप नगर निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। उसका नाम लाल किले की प्राचीर पर तलवारें लहराने वाले आरोपी मनिंदर सिंह से पूछताछ में सामने आया था। पुलिस ने कहा है कि जसप्रीत सिंह भी लाल किले में मौजूद था। दंगों की वीडियो क्लिप में वह मनिंदर सिंह के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। बता दें कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में अब तक 151 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक हिंसा के लिए उकसाने वालों में प्रमुख नाम पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का है। वहीं एक अन्य प्रमुख आरोपी लखबीर सिंह उर्फ लाखा सिधाना पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का नकद इनाम रखा है। गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले में हुई हिंसा में कई प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

रूस: बाघ ने निकाली चिड़िया की आवाज, वायरल

क्या आपने बाघ को चिड़िया की आवाज निकालते देखा है। विडियो वायरल

मास्को। रूस के एक चिडिय़ाघर में इन दिनों एक बाघ अपनी क्यूटनेस की वजह से हीरो बन गया है। विटास नाम यह बाघ अभी आठ महीने का है। यह बाघ अमुर प्रजाति का है। जो दुनिया में सबसे बड़े और तेज-तर्रार होते हैं। विटास को जब भी अपनी मां का ध्यान खींचना होता है।वो गाना शुरू कर देता है। विटास ऐसी आवाजा निकालता है। जैसे कोई चिडिय़ा चहचहा रही हो। सर्बिया के बरनॉल चिडिय़ाघर में इस शावक को जब भी अपनी मां का ध्यान खींचना होता है। तो उसकी आवाज एकदम महीन सी निकलती है। कुछ लोग इसके आवाज को चिडिय़ा के गाने जैसा बताया, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है। कि विटास का आवाज बंदर की हंसी जैसा समझ में आता है। बता दें कि विटास का वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
चिडिय़ाघर में काम करने वाले लोगों ने बताया कि इस बाघ के कई भाई-बहन हैं। इसलिए यह हमेशा अपनी मां का ध्यान खींचने के लिए चिल्लाता रहता है। विटास तब तक चिल्लाता है। जब तक मां सब काम छोड़कर इसके पास आ न जाए।
अमूर प्रजाति के बाघ दुनिया के सबसे बड़े माने जाते हैं। लेकिन ये प्रजाति खतरे में हैं। पूर्वी रूस में इस प्रजाति के सिर्फ 600 बाघ अपने प्राकृतिक घर में बचे हैं। स्स्क्र के खत्म होने के बाद शिकार के कारण इनके अस्तित्व पर संकट पैदा हो गया है।

बजट सत्र: पक्ष-विपक्ष के बीच हुए शब्दो के तीखे प्रहार

बजट सत्र का दूसरा दिन पक्ष-विपक्ष के बीच हुए शब्दो के तीखे प्रहार

रायपुर। प्रदेंश मे आज विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज पक्ष और  विपक्ष के बीच राजनीति कि शियास्त गरमाई हुई नज़र आई जब प्रश्नकाल के दौरान तीखे सवालो का प्रहार हो रहा था। मंगलवार को सत्र की शुरुवात प्रदेश के दिवंगत पूर्व विधायकों की स्मृति पर विशेष रहा। प्रदेश के दिग्गज पूर्व विधायकों को याद कर उन्हे भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गयी। बता दे सत्र कि शुरुवात आज ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल को श्रद्धांजलि देकर कि गयी। आगे की प्रक्रिया मे प्रदेश सरकार विपक्ष के सवालों के घेरे मे आते नज़र आई|इस दौरान  विपक्ष ने सरकारी कर्ज को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर प्रश्नो कि बौछार करने लगे। गया कालीना फॉरेंसिक लैब, कुछ ही देर में सुशांत का परिवार पहुंचेगा मुंबई, यहीं होगा अंतिम संस्कार।
बता दे सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने चार पूर्व विधायकों ओमप्रकाश राठिया, डॉ. भानुप्रताप गुप्ता, लक्ष्मण राम और रोशनलाल के निधन की जानकारी दी। उसके बाद विधायकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। उसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। पांच मिनट बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधायकों ने सरकार से अपने क्षेत्रों से जुड़े सवाल पूछे।
मुख्यमंत्री पर गुमराह करने का लगा आरोप
बजट सत्र मे प्रश्नकाल के कड़े प्रश्नो और तीखे प्रहार कर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार को घेरने मे लगी हुई थी। और इस दौरान रोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहा। वही भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि सरकार ने 18 दिसम्बर 2018 से 30 जनवरी 2021 तक कितना कर्ज लिया है। जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया, सरकार ने जनवरी 2021 तक 36170 करोड़ का कर्ज लिया है। यह रकम भारतीय रिजर्व बैंक के जरिए बाजार से और नाबार्ड जैसी वित्तीय संस्थाओं से लिया गया है। शिवरतन शर्मा ने कहा, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के इसी विषय पर पूछे प्रश्न के लिखित उत्तर में कर्ज की राशि 41239 करोड़ बताई गई है।भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा, अगर वे उत्तर से असंतुष्ट हैं। तो संदर्भ समिति को भेज सकते हैं। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, संदर्भ समिति में भेजने का अधिकारी अध्यक्ष को है। वे भेज दें। बाद में मुख्यमंत्री ने कहा, अभी जो प्रश्न उठा है। उसका जवाब लीजिए। जब नेता प्रतिपक्ष का सवाल आएगा तो उनका भी जवाब दिया जाएगा।और बजट सत्र का दूसरा दिन प्रश्नोत्तर के उतार-चढ़ाव मे जारी रहा।

छत्तीसगढ़ मे बढ़ रहा संक्रमण, प्रशासन की चिंता बढ़ीं

प्रदेश मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन की बढ़ी चिंता

रायपुर। कोरोना का कहर प्रदेश मे फिर पैर पसार रहा है। कोरोना की वजह से पूरा देश आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है। वही  मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ्ने से केंद्र और राज्य सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन फिर बढ़ती जा रही है। बता दे कोरोना का कहर सिर्फ छत्तीसगढ़ मे ही नही बल्कि महाराष्ट्र, पंजाब व केरल में कोरोना के स्ट्रेन मिल रहे है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यो मे कोरोना की वजह से  स्थिति बिगड़ने प्रशासन और भी सजग हो गयी है। बता दे पिछले कुछ दीनों से राजधानी के कोरोना संक्रमितों की संख्या मे इजाफा होने लगा है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।
राजधानी मे लगातार बढ़ रहा संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मे कोरोना विस्फोट होने के बाद राजधानी मे भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है|15 फरवरी के बाद से 21 के बीच 550 से ज्यादा केस मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के एक्टिव सर्विलांस के तहत की जाने वाली कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 7 दिन में किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। हालांकि नए सिरे से एक बार फिर इनसे पूछताछ की जा रही है। कि कहीं किसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं रही है। बरहाल प्रदेश मे कोरोना के की स्थिती को लेकर प्रशासन चौकस हो गयी है औंर लगातार जनता से एहतिहात बरतने की अपील कर रहे है।

80 साल की उम्र में पीएचडी की उपाधि हासिल कीं

उज्जैन। कहा जाता है, कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती, इंसान जीवन भर सीखता और बढ़ता है। इसे सच साबित कर दिखाया है उज्जैन की शशिकला रावल ने, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में संस्कृत में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। शशिकला ने यह उपाधि सेवा शिक्षा विभाग से व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त होने के बाद हासिल की।
उज्जैन निवासी शशिकला रावल राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से व्याख्याता के रूप में सेवा निवृत्त हुई। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2009 से 2011 के बीच ज्योतिष विज्ञान से एमए किया। वे यहीं पर नहीं रूकीं। लगातार उन्होंने अध्ययन कर संस्कृत विषय में वराहमिहिर के ज्योतिष ग्रंथ 'वृहत संहिता' पर पीएचडी करने का विचार किया। उन्होंने सफलतापूर्वक इस कार्य को करते हुए 2019 में पीएचडी की डिग्री हासिल की।

शशिकला ने महर्षि पाणिनी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 'वृहत संहिता के दर्पण में सामाजिक जीवन के बिंब' विषय पर डॉक्टर ऑफ फिलासॉफी की डिग्री हासिल की। 80 वर्षीय महिला को डिग्री प्रदान करते वक्त राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल को सुखद आश्चर्य हुआ और उन्होंने महिला के हौसले की प्रशंसा की।
शशिकला से जब सवाल किया गया कि आमतौर पर लोग इस उम्र में आराम करते हैं मगर आपने पढ़ाई का रास्ता क्यों चुना, तो उन्होंने कहा उनकी सदैव ज्योतिष विज्ञान में रूचि रही है और इस कारण विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रारम्भ किये गये ज्योतिर्विज्ञान विषय में एमए में प्रवेश लिया। इसके बाद और पढ़ने की इच्छा हुई तो वराहमिहिर की वृहत संहिता पढ़ी और इसी पर पीएचडी करने का विचार किया।
उन्होंने कहा कि ज्योतिष पढ़ने से उनके चिन्तन को अलग दिशा मिली है। ज्योतिष का जीवन में कुछ इस तरह का महत्व है कि जैसे नक्शे की सहायता से हम कहीं मंजिल पर पहुंचते हैं। ज्योतिष के माध्यम से जीवन के आने वाले संकेतों को पढ़कर हम चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन में किस-किस तरह के संकट आ सकते हैं और कहां तूफानों से गुजरना होगा, इसका पहले से आकलन कर लिया जाये तो जीवन बिताने में आसानी होती है।
उनका मानना है कि अंधविश्वास करने की बजाय ज्योतिषीय गणना के माध्यम से मिलने वाले संकेतों को समझना चाहिये। डॉ. शशिकला रावल कहती हैं कि वे फलादेश और लोकप्रिय कार्यों के स्थान पर जीवन में मूलभूत बदलावों की तरफ अधिक ध्यान देती हैं और अपने ज्ञान का उपयोग आलेख या संभाषण के माध्यम से जनहित में करना चाहेंगी।

छत्तीसगढ़ में बनेंगे 6 नए राजस्व निरीक्षक मंडल

छत्तीसगढ़: जिले में 6 नए राजस्व निरीक्षक मंडल बनेंगे प्रशासनिक काम-काज में होगी सहूलियत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राजस्व विभाग के प्रशासनिक काम-काज को जनसामान्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वहां छः नए राजस्व मंडलों का गठन किया जाएगा। बस्तर जिले में बस्तर तहसील में लामकेर एवं मुण्डागांव लोहण्डीगुड़ा तहसील में मारडूम बास्तानार तहसील में बड़े किलेपाल दरभा तहसील में नेगानार और तोकापाल तहसील में करंजी राजस्व निरीक्षक मंडल का गठन किया जाएगा। इससे बस्तर जिलें में राजस्व निरीक्षक मंडलों का संख्यां 14 से बढ़कर 20 हो जाएगी। राजस्व निरीक्षक मंडल के पुनर्गठन का प्रस्ताव जिले के सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सर्व तहसीलदार के न्यायालय में उपलब्ध है। उक्त प्रस्ताव के संबंध में किसी भी व्यक्ति, या संस्था को किसी प्रकार का दावा आपत्ति हो तो इस उद्घोषणा के प्रकाशन के 15 दिवस के भीतर जिला बस्तर के कलेक्टर कार्यालय की रीडर शाखा में न्यायालयीन समय में उपस्थित होकर अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के समापन पश्चात किसी भी दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।

कोरोना: अलर्ट पर यूपी, जारी हो सकते हैं दिशा-निर्देश

हरिओम उपाध्याय  
लखनऊ। महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और केरल आदि राज्यों में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। साथ ही उप्र इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जल्द ही दिशानिर्देश भी जारी करेगा। इस दिशा-निर्देशों के तहत रेड जोन से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य तौर पर परीक्षण कराने और क्वोरंटीन रहने के लिए कहा जा सकता है। स्वास्थ्य महासचिव डॉ. डी.एस. नेगी ने कहा है, "वैसे तो उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में गिरावट आई है। कोविड के मामलों में उत्तर प्रदेश में भी गिरावट आई है और सभी जिलों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है। सीमावर्ती जिलों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। राज्य सरकार रोजाना 1.25 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण कर रही है।"
आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड को लेकर कड़ी नजर रखने और आक्रामक तरीके से परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार जारी रखने का निर्देश दिया है।
वहीं सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शिवरात्रि और होली जैसे त्यौहारों के चलते अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, "लोगों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।"

महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान के लिए सरकार कटिबद्ध

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर ‘मिशन शक्ति’ की प्रगति, इसके द्वितीय फेज़ तथा इसमें विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए योगदान के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा तथा आत्मसम्मान सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है। ‘मिशन शक्ति’ को इसी उद्देश्य से लागू किया गया है। आगामी 08 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसके दृष्टिगत ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित विभिन्न विभागीय आयोजन 26 फरवरी से ही शुरू पार्किंग की स की चोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अभियान का सकारात्मक प्रभाव समाज पर पड़ा है और महिलाओं की सुरक्षा और आत्मसम्मान के प्रति समाज अब और जागरूक हो रहा है। उन्होंने राजस्व विभाग को घरौनी के तहत स्वामित्व का अधिकार घर की महिला को देने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए सामुदायिक शौचालयों में महिला कर्मी की तैनाती शीघ्र की जाए।
उन्होंने सभी जनपदों में अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक रिपोर्टिंग चौकी स्थापित करने के निर्देश दिए, जहां महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के सम्बन्ध में सूचना दर्ज कर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत पिछले साल शारदीय नवरात्र से की गई थी। यह अभियान बासन्तिक नवरात्र 2021 तक चलेगा।

स्मार्टफोन्स को 4 साल तक मिलेगा सिक्यॉरिटी अपडेट

अपने स्मार्टफोन में किया बड़ा बदलाव, इन फोन्स को 4 साल तक मिलेगा सिक्यॉरिटी अपडेट, देखें लिस्ट
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए नए नए अपडेट देने के लिए पीछे नहीं हट रहे है। पहले सैमसंग अपने ग्राहकों को एंड्रॉइड वर्जन का अपडेट देने के लिए 6 से 7 महीने का समय लग जाता था। लेकिन सैमसंग अपने ग्राहकों को बढ़ते देखते ही अब अपडेट तुरंत मिल जाता है। वहीं सैमसंग ने पिछले साल घोषणा की थी। कि कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को तीन साल तक एंड्रॉइड अपडेट देगी। वहीं, अब कंपनी ने ऐलान किया है कि 2019 और इसके बाद के सभी गैलेक्सी स्मार्टफोन को अब 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे।
सैमसंग की बड़ी घोषणा, गूगल पिक्सल को पीछे छोड़ा
सैमसंग ने घोषणा की है। कि गैलेक्सी डिवाइसेस को लॉन्च के बाद कम से कम चार साल तक रेग्युलर सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलते रहें। जहां कुछ मॉडल को तिमाही सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेगा, वहीं फ्लैगशिप मॉडल को हर महीने अपडेट दिया जाएगा। इस घोषणा के साथ, सैमसंग ने गैलेक्सी पिक्सेल को पीछे छोड़ दिया है। गूगल अपने पिक्सल डिवाइसेस को सिर्फ 3 सेल के लिए एंड्रॉइड वर्जन और सिक्यॉरिटी अपडेट्स देता है। सैमसंग ने एक कदम ऊपर जाते हुए एक साल ज्यादा सिक्यॉरिटी अपडेट्स देने की घोषणा कर डाली।
सैमसंग के इन फोन्स को मिलेगा 4 साल तक अपडेटंं
सैमसंग के इस ऐलान में गैलेक्सी एस से नोट, गैलेक्सी जेड गैलेक्सी ए गैलेक्सी एक्स कवर और गैलेक्सी टैब सीरीज जैसे डिवाइसेस शामिल हो गए हैं। यहां हम आपको उन सभी स्मार्टफोन्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं। जिन्हें 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेगा।

कर्नाटक में विस्फोट से 6 लोगों की मौत, जताया दुख

चिकबल्लापुर। कर्नाटक के चिकबल्लापुर जिले में पत्थर की एक खदान में रखी जिलेटिन की छड़ों में सोमवार देर रात विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कुछ लोग जिलेटिन की छड़ों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनमें विस्फोट हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह विस्फोट के कारण लोगों की मौत से दुखी हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होकर चारों तरफ बिखरे हुए थे। पुलिस के अनुसार, घटना पेरेसांद्रा के पास हिरेनागावल्ली में हुई। गौरतलब है कि इसी तरह का एक धमाका 22 जनवरी को हुआ था जब शिवमोगा के हानासोडु गांव में जिलेटिन लदे एक ट्रक में विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में भी छह लोगों की मौत हुई थी।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “चिकबल्लापुर के हिरेनागावल्ली गांव के पास जिलेटिन विस्फोट के कारण छह लोगों की मौत स्तब्ध कर देने वाली है।” उन्होंने जिला प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

कोरोना: छत्तीसगढ़ में लग सकता है 'लॉकडाउन'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के बढ़ते आंकड़ों को चिंताजनक बताया है।लाॅक डाउन की तरफ बढ़ रहा छत्तीसगढ़

रायपुर। बीते एक सप्ताह के भीतर भारत में कोरोना ने तीसरी बार रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। इससे पहले दीवाली के बाद जिस तेजी से कोरोना ने पांव पसारा था, किसी हाहाकार से कम नहीं था। बमुश्किल देश उस मुसीबत से उबर पाया था कि अब सामने होली का त्यौहार है। और कोरोना ने फिर अपनी जद बढ़ाना शुरू कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र और केरल के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब के आंकड़ों को चिंताजनक बताया है।
विदित है। कि देश में इस वक्त दूसरे दौर का वैक्सीनेशन जारी है। इसके बाद जल्द ही तीसरे दौर का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा, लेकिन कोरोना संक्रमित लोगों के बढ़ते आंकड़ों ने सरकार को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है।
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने दो टूक कह दिया है। कि यदि नियमों का पालन नहीं होगा, और संक्रमण की रफ्तार इसी तरह बनी रहेगी, तो प्रदेश में लाॅक डाउन लगाना मजबूरी हो जाएगी। इसकी शुरुआत प्रदेश के कुछ जिलों में हो भी चुकी है।
इसी तरह मध्यप्रदेश में भी बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जाहिर की है। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समीक्षा की बात भी कही है। और संभावना व्यक्त की जा रही है। कि यदि संक्रमण की रफ्तार में निरंतरता बरकरार रही तो चेन तोड़ने के लिए लाॅक डाउन की ओर बढ़ा जा सकता है।

कोयला तस्करी केस: रुजिरा से सीबीआई ने की पूछताछ

कोलकाता। सीबीआई की एक टीम ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजिरा से कथित कोयला चोरी मामले में पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई की टीम के वहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने भतीजे एंव तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के दक्षिण कोलकाता में हरीश मुखर्जी रोड स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची। ममता यहां केवल 10 मिनट ही रुकी थीं। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई दोपहर लगभग 12 बजे अभिषेक के आवास पहुंची और करीब एक घंटे उन्होंने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी के बीच दल दोपहर करीब सवा एक बजे करीब वहां से रवाना हुआ। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने सोमवार को सीबीआई के समन का जवाब देते हुए कहा कि कथित कोयला चोरी घोटाले में पूछताछ के लिए वह 23 फरवरी 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

रसायन फैक्ट्री में लगीं भीषण आग, 20 कर्मी घायल

भरूच। गुजरात के भरूच जिले में मंगलवार को एक रसायन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाके के बाद भीषण आग लग गयी। जिससे कम से कम 20 कर्मी घायल हो गये। पुलिस निरीक्षक पी एच वसावा ने बताया कि यूनाइटेड फॉस्फोरस लिमिटेड की इकाई में आग देर रात करीब दो बजे लगी। झगड़िया औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस फैक्ट्री में दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का उत्पादन होता है। अधिकारी ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि उसे घटनास्थल से काफी दूरी पर मौजूद लोगों ने भी सुना। उन्होंने बताया, ”घटना में कम से कम 20 कर्मी घायल हुए हैं। इनमें से आठ को भरूच और अंकलेश्वर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जबकि 12 अन्य को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी।” उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर दमकल की करीब 15 गाड़ियां भेजी गयीं और सुबह करीब साढ़े छह बजे आग पर काबू पा लिया गया।

स्वास्थ्यसेवा के लिए 4 मोर्चों पर काम कर रही सरकार

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा, कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्यसेवा के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रही है। जिसके तहत केवल उपचार ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र के बजट प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया। बजट अब असाधारण है और यह इस क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, कि स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने और इसकी सुलभता को अगले स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है। जिसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सरकार चार मोर्चों पर एकसाथ काम कर रही है-बीमारी की रोकथाम एवं स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच सुनिश्चित करना, स्वास्थ्य सेवा संबंधी बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता एवं मात्रा में बढ़ोतरी और समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड में काम करना।

मायावती ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

हरिओम उपाध्याय  

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को देश में पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की बढ़ती क़ीमतों पर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा है, कि महंगाई से त्रस्त जनता को सताना सर्वथा अनुचित है। मायावती ने ट्वीट कर कहा ‘देश में पेट्रोल-डीजल व रसोई-गैस जैसी जरूरी वस्तुओं की कीमतों में अनावश्यक ही अनवरत वृद्धि करके कोरोना प्रकोप, बेरोजगारी व महंगाई आदि से त्रस्त जनता को सताना सर्वथा गलत व अनुचित है।’ उन्होंने कहा ‘ इस जानलेवा कर वृद्धि के माध्यम से जनकल्याण के लिए धन जुटाए जाने का सरकार का तर्क कतई उचित नहीं।’

विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव

राणा ओबराय  
चंडीगढ़। हरियाणा में 27 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। इसके बाद 28 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण मौसम में बदलाव आएगा। सोमवार को मौसम साफ रहा, जिस कारण से दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। इससे दिन के समय गर्मी का अहसास हुआ।
इसके अलावा रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, यह सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। शाम को दिन ढलने के साथ मौसम फिर से ठंडा हो गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 29.5 और न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस था।

देश में संक्रमण के 10,584 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,584 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,16,434 हो गई है। इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,56,463 हो गई। आकंड़ों के अनुसार, कुल 1,07,12,665 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.24 प्रतिशत हो गई। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 1,47,306 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। जो कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...