मंगलवार, 25 जून 2019

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति

लोनी में करोड़ों के भ्रष्टाचार पर राजनीति


गाजियाबाद,लोनी! राजनीति भी बड़ी अजीब चीज है, जो इसकी उचित समझ रखते हैं वह भी और जो समझ नहीं रखते हैं,दोनों ही बेचैन रहते हैं! रणनीतिकार और कूटनीतिज्ञ अपनी नीतियों पर काम करता रहता है! और लंबे समय तक गुमनाम भी बना रहता है !
हाल-फिलहाल स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा के बीच होने वाली रस्सा-कशी की धमक दूर-दूर तक सुनी जा सकती है ! विधायक राज्य सरकार की नीतियों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं! वही भ्रष्टाचार में लिप्त और बलात्कार के आरोपों से घिरे मनोज धामा अभी भी पलटवार करने की स्थिति में नहीं है ! भ्रष्टाचार की जिला स्तर पर जांच हो चुकी है !लेकिन अभी तक न्यायिक प्रक्रिया का प्रारंभ न होना मनोज धामा के विपक्षियों के मुंह पर करारा तमाचा है! जनता भी मामले को समझने का प्रयास कर रही है ! क्योंकि जनता की नजर के सामने ही सबको अपने कर्मों का फल भोगना होगा! जनता यह भी जान चुकी है कि हमाम में सब के सब नंगे हैं!
भाजपा के एकछत्र शासन में यह घिनौना अपराध होने से भाजपा की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह अंकित अवश्य होता है! भाजपा की विचारधारा को विक्षोभित करने का काम किसका है? वह तीसरा शख्स कौन है? जनता के लिए यह उत्सुकता का विषय है! इसलिए जनता को यह जान लेना चाहिए ! यह राजनीतिक प्रपंच अधिशासी-अधिकारी शालिनी गुप्ता के द्वारा ही रचा गया है! विधायक और पूर्व चेयरमैन को 'आंगन टेढ़े वाला नाच' खूब नचाया गया है! हालांकि,अब सभी लोग कुछ-कुछ समझ रहे हैं ! बाकी समझने का प्रयास भी कर रहे हैं ! घर का भेदी लंका ढाए यह कहावतअधिशासी-अधिकारी पर चरितार्थ होती है! मनोज धामा की छवि को खराब करने में अधिशासी-अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ! जिससे मनोज धामा की काली करतूतों का चिट्ठा जनता के सामने दर-परत-पर खुल रहा है !अधिशासी-अधिकारी के राजनीतिक अनुभव से स्थानीय नेताओं को कम से कम कुछ तो सीख लेनी चाहिए!


ट्रंप और पुतिन के बीच होगी अहम् वार्तालाप

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच इस सप्ताह होने वाली बहुप्रतीक्षित द्बिपक्षीय मुलाकात पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया, हथियार नियंत्रण और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


ट्रम्प और पुतिन जापान के ओसाका शहर में 28-29 जून के बीच आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात करेंगे। अमेरिकी अधिकारी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प को आशा है कि वह जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात करेंगे। ऐसी उम्मीद है कि दोनों नेता ईरान, यूक्रेन, सीरिया और पश्चिम एशिया समेत क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।दोनों के बीच हथियारों पर नियंत्रण के अलावा द्बिपक्षीय संबंधों को सुधारने पर भी बात होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि ओमान की खाड़ी में कुछ दिनों पहले होरमुज जलडमरूमध्य के नजदीक दो तेल टैंकरों अल्टेयर और कोकुका करेजियस में विस्फोट की घटना तथा ईरान द्बारा अमेरिका के खुफिया ड्रोन विमान को मार गिराने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।


विकास कार्यों में गतिशीलता आवश्यक

विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने के उद्देश्य से डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक। संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


 गौतमबुध नगर ! जिलाधिकारी बी एन सिंह ने विकास से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी के द्वारा अपने अपने कार्यों में सरकार की मंशा के अनुरूप गतिशीलता लाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। व्यक्तिगत परक लाभ की जो योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं। ताकि शासन एवं सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार की योजनाओं का लाभ आम नागरिकों को मिल सके। जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो शौचालय का निर्माण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता परक रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने की कार्यवाही अधिकारियों द्वारा की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन ग्रामीण एवं शहरी के लिए अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं और शौचालय तथा ग्रामों में तथा शहरों में सफाई व्यवस्था निरंतर रूप से मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाए ताकि सरकार का यह कार्यक्रम जनपद में पूर्ण रूप से सफलता की ओर आगे बढ़ सके। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोवंश संरक्षण के संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थाई गोवंश संचालन के संदर्भ में विशेष प्रयास किए जाएं सभी गौशालाओं से जो धनराशि की डिमांड आ रही है तत्काल प्रभाव से उन्हें धनराशि उपलब्ध कराई जाए और संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस योजना के अंतर्गत समय पर उपभोग प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन गौशालाओं में चारा, भूसा रखने की व्यवस्था हो वहां पर स्टोर करने के लिए भी अधिकारियों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि सस्ती दरों पर भूसे का स्टोर किया जा सके। इस संदर्भ में उन्होंने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के कड़े निर्देश दिए हैं, और स्पष्ट किया है कि माननीय मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम को निरंतर रूप से समीक्षा कर रहे हैं। अतः सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी इसलिए और अधिक बढ़ जाती है। अतः सभी अधिकारी गण पूरे जनपद में निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार उन्होंने सोशल सेक्टर की योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा लगातार इस दिशा में अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। अतः आगे भी निरंतर ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं, सामूहिक विवाह योजना तथा दिव्यांग जनों की पेंशन योजनाओं तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 229 महिला समूहों का गठन किया गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी महिला समूह को आगे बढ़ाने के विशेष प्रयास किए जाएं। इस संदर्भ में उन्होंने स्कूली बच्चों की ड्रेस तैयार करने के संदर्भ में महिला समूह के माध्यम से यह कार्य कराने के निर्देश दिए ताकि सभी महिला समूह के सदस्य स्वावलंबी बन सकें। शिक्षा विभाग से जुड़े हुए कार्यक्रमों के संदर्भ में जिला अधिकारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाए ताकि सभी बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों को पुस्तकों का वितरण ड्रेस उपलब्ध कराना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के संदर्भ में कार्य योजना तैयार करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए और सभी कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए भी इंगित किया गया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में फीस संबंधी प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए जो प्रमाण पत्र स्कूलों से प्राप्त किए जाने हैं उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर प्राप्त करने की कार्यवाही की जाए। जिन विद्यालयों द्वारा अधिक फीस प्राप्त की गई है इस संबंध में भी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना के संदर्भ में जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सभी संचालित पेयजल योजनाओं निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार स्कूलों के खराब पड़े हुए हैंडपंप के संदर्भ में प्राधिकरणों के माध्यम से ठीक कराने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने विकास से जुड़े हुए सभी अधिकारियों को अपने अपने कार्य को निर्धारित समय एवं गुणवत्ता परक रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, जिला पूर्ति अधिकारी राज नारायण सिंह तथा अन्य जिला स्तर के अधिकारी गण उपस्थित रहे।


राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।


गंगानगर के किसान का मामला लोक सभा में


आत्महत्या करने वाले किसान पर कर्ज नहीं था-सचिन पायलट।
राजस्थान के गंगानगर का मामला लोकसभा में गूंजा।

 जयपुर ! राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि गंगानगर के जिस किसान सोहनलाल ने आत्महत्या की है वह कर्ज में डूबा हुआ नहीं था। ऐसी प्राथमिक जानकारी उन्हें जिला प्रशासन से प्राप्त हुई है। पायलट ने कहा कि किसान किसी भी प्रकार से मौत निंदनीय है। राजस्थान में सरकार किसानों की कर्जमाफी के वायदे पर कायम है। को-ऑपरेटिव बैंकों के दो लाख रुपए तक के कर्जे माफ कर दिए गए है, जबकि कॉमर्शियल बैंकों के कर्जो को लेकर सरकार उच्च स्तर पर संवाद कर रही है। मालूम हो कि 24 जून को गंगानगर के किसान सोहनलाल ने आत्महत्या करने से पहले दो पृष्ठ की चि_ी पुलिस को लिखी है और खुदकुशी से पहले वीडियो भी बनाया है। इन दोनों ही सबूतों में कहा गया है कि वह बैंक से लिए गए ऋण की वजह से बहुत परेशान है। विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस की ओर से कहा गया था कि दस दिन में कर्जमाफी कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेरी इस मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिम्मेदार हैं। सोहनलाल द्वारा दिए गए सबूतों और खुदकुशी के मामले में कोई जांच होती इससे पहले ही डिप्टी सीएम पायलट ने मृतक किसान सोहनलाल को झुठला दिया है। जानकारों की माने तो सोहनलाल ने तीन लाख रुपए का ऋण दो बैंकों से ले रखा था।
लोकसभा में गूंजा मामला:
किसान की खुदकुशी का मामला 25 जून को सांसद चिराग पासवान ने लोकसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह किसान आत्महत्या कर रहे हैं वह निदंनीय है। वहीं गंगानगर के भाजपा सांसद निहाल चंद मेघवाल ने कहा कि मृतक किसान मेरे गांव का ही रहने वाला है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी का वायदा कर कांगे्रस में राजस्थान में विधानसभा का चुनाव जीत लिया, लेकिन अभी तक भी किसानों के कर्ज माफ नहीं हुए इसलिए अब किसान अब आत्महत्या कर रहे हैं। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने मांग की है कि मृतक सोहनलाल के वीडियो और लिखे गए पत्र के आधार पर अब सीएम गहलोत और डिप्टी सीएम पायलट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान की खुदकुशी के मामले में डिप्टी सीएम पायलट गलत बयानी कर रहे हैं। कांग्रेस किसानों के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए नमक छिड़कने का काम कर रही है। हालांकि लोकसभा के चुनाव में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है।
एस.पी.मित्तल


किडनी कांड में जिलाधिकारी के निर्देश


खरसिया किडनी कांड में प्रशासनिक जांच
टांय टांय फिस्स कलेक्टर ने दिये नये निर्देश


रायगढ़ ! छत्तीसगढ़ में तहलका मचाने वाले खरसिया के किडनी कांड का सच अब तक सामने नहीं आ पाया हैं प्रशासनिक जांच समिती ने जो रिपोर्ट कलेक्टर को सौपी हैं वह नाकाफी हैं रिपोर्ट न केवल आधी अधूरी हैं बल्की कई महत्वपूर्ण बिंदुऔ पर तो जांच ही नही की गयी जिसको लेकर कलेक्टर यशवंत कुमार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं जिसमें बायोप्सी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है विदित हैं की इस मामले के वनांचल हास्पिटल में श्रीमती सुमित्रा पटेल के पथरी के ऑपरेशन के दौरान बिना अनुमति के किडनी निकाल ली गयी थी हंगामा मचने पर इसकी जांच के निर्देश दिए गये थे । साथ ही कलेक्टर ने किडनी कहां-कहां जांच के लिए गई तथा वर्तमान में कहां रखी गयी है, कि भी जानकारी मांगी गयी हैं इसके लिये अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार को निर्देश जारी किये गये है। उल्लेखनीय है कि खरसिया एसडीएम गिरीश रामटेके के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम बनायी गई थी जिसका जांच प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाया गया, इसमें अनेक कमियां पायी गयी कलेक्टर ने समिति द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन का अवलोकन करने के पश्चात समिति को निर्देश किया है। एक तरह से सौ दिन चले अढ़ाई कोस की तरह यह जांच रिपोर्ट भी साबित हुयी हैं जिसको लेकर प्रशासन स्वयं ही दुविधा में हैं स्थिती स्पष्ट नहीं होने से वह कुछ करने मेंअसमर्थ हैं ।एक तरह से अति संवेदनशील मामले में अब तक की गयी यह सरकारी कवायद प्रशासनिक लापरवाही का जीता जागता उदाहरण हैं ।
रमेश पत्रकार 


झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले को सजा


शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने
वाले ढा़बा वाले को हुयी 7 साल की सजा


रायगढ़ ! नाबालिंग लड़की को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाले ढा़बा वाले को अदालत ने आज सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी गयी मामला छाल के चद्रशेखरपुर का हैं बाल्को कोरबा का रहने वाला विकास उर्फ विक्की खेडा़पाली में ढा़वा चलाता था जो अक्सर चद्रशेखरपुर आना जाना करता था जहां उसकी पहचान बालिका से हुयी ओर दोनों में प्रेम हो गया दोनो मोबाइल से बातचीत किया करते थे विकास ने बालिका से अपने प्रेम का इजहार करते हुये शादी का वायदा किया 1 अप्रेल 16 को विकास ने फोन किया की वह उसे लेने गांव आ रहा हैं जिस पर बालिका तैयार हो कर किसी को बताये बिना घर से निकल गयी जिसे मोटर सायकल में लेकर विकास रायगढ़ आ गया और अपनी मां के घर के बगल रुम में उसे बहला फुसलाकर शारीरीक संबध बनाये 6 दिन तक रायगढ़ में रहने के बाद दोनों( बोतली )कोरबा चले गये जहां वे विकास की बुआ के घर में रुके वहां भी उसने बालिका से शारीरीक संबंध बनाये 16 दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा ओर उसके बाद विकास बालिका को जोबी तक मोटर सायकल से छोड़ कर भाग गया इधर बालिका के पिता ने 4 अप्रेल 16 को बालिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी बालिका के गांव वापस आने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो दुष्कर्म का खुलासा हुआ और पुलिस ने भादवि की धारा 363, 366, 376, व पाक्सोएक्ट व अत्याचार अधिनियम की धारा 3 (2) (v) के तहत अपराध दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया जहां विशेष न्यायाधीश विजय कुमार होता ने दोष सिध्द पाया और विकास को दुष्कर्म व बालको के लैगिंक अपराध के आरोप में सात-सात साल की सश्रम कारावास की सजा दी लेकिन दोनों सजायें साथ साथ चलेगी मामले में अभियोजन की और से विशेष लोक अभियोजक ए.के.श्रीवास्तव ने पैरवी की ।
रमेश पत्रकार 


पत्रकारिता का सामाजिक उत्तरदायित्व (विवेचना)

 


पत्र-पत्रिकाओं में सदा से ही समाज को प्रभावित करने की क्षमता रही है समाज में जो हुआ जो होगा और जो हो रहा है यानी जिस परिवर्तन की जरूरत है! इन सब पर एक पत्रकार को नजर रखनी होती है ! आज समाज में पत्रकारिता का महत्व काफी बढ़ गया है ! इसलिए पत्रकारिता के सामाजिक उत्तरदायित्व भी बढ़ गए हैं ! पत्रकारिता का उद्देश्य सच्ची घटनाओं पर प्रकाश डालना है वास्तविकताओं को सामने लाना और इसके बावजूद यह आशा की जाती है कि एक पत्रकार इस तरह कार्य करें कि बहुजन हिताय की भावना सिद्ध हो महात्मा गांधी के अनुसार पत्रकारिता के तीन मुख्य उद्देश्य हैं! पहला जनता के विचारों और इच्छाओं को समझना और उन्हें व्यक्त करना और दूसरा जनता में वांछनीय भावनाएं जागृत करना और तीसरा उद्देश्य सर्वजनिक दोषों को नष्ट करना है! महात्मा गांधी के तीन उद्देश्य पर अगर गौर किया जाए तो यह पता चलता है कि पत्रकारिता का वही काम है !जो कि एक समाज सुधारक का होता है पत्रकार नई खबरें देता है ! लेकिन इतने में संतुष्ट नहीं होता वाह घटनाओं और नई बातों और नई जानकारियों की भी व्याख्या करने का प्रयास करता है! घटनाओं के कारण और उनकी प्रतिक्रियाएं और घटनाओं की अच्छाइयां और उनकी बुराइयों की भी विवेचना करता है अर्थात पत्रकार समाज में एक अहम भूमिका निभाता है ! पत्रकार को किसी भी मामले में शब्दों को हृदय से नहीं लिखना चाहिए बल्कि सारी योजनाओं को जानने के बाद शब्दों का सटीक इस्तेमाल किया जाना चाहिए ! यदि एक पत्रकार शब्दों का इस्तेमाल अपने हृदय से करता है तो वह बहुत ही कम समय में पत्रकारिता के मार्ग मार्ग से भटक जाता है ! जो पत्रकार सिर्फ खबरें ही लेना चाहते हैं!  खबरें ही देना चाहते हैं वह भी अधिक वक्त तक पत्रकारिता के मार्ग पर टिक नहीं पाते क्यों की खबरें देना और खबरें लगवाना ही पत्रकारिता की भूमिका नहीं होती बल्कि उन खबरों की प्रतिक्रियाओं को उनकी अच्छाइयों और बुराइयों की विवेचना करना ही अहम भूमिका होती है!


लुकमान रजा 


संसद में उठाया गौ संरक्षण का मुद्दा

संसद में सांसद रवि किशन ने उठाया गौ-संरक्षण का मुद्दा


नईदिल्ली ।गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रविंद्र श्यामा नारायण शुक्ला उर्फ रवि किशन ने मंगलवार को संसद में गौ-संरक्षण का मुद्दा उठाया।अपने तारांकित प्रश्न संख्या 46 में सांसद ने पूछा कि गांयो के संरक्षण के संबंध में सरकार की नीति का ब्यौरा क्या है,क्या सरकार प्रत्येक जिले में गऊशाला(एँ)खोलने का विचार कर रही है,यदि हां तो इन गऊशालाआओं की स्थापना कबतक किये जाने की संभावना है?सांसद ने उत्तर-प्रदेश सहित राज्य-वार ब्यौरा कि भी मांग की है।
सांसद ने कहा की गौ-संरक्षण से पशुपालन को बढा़वा मिलेगा और किसानो के आय में वृद्धि होगी।इसके पूर्व सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री को मै धन्यवाद देता हूं जिनके कारण आज मै यहां (लोकसभा)उपस्थित हूं।
सांसद के पूरक प्रश्नों के जवाब में भारत सरकार के मात्स्यिकी,पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि माननीय सांसद ने जो विषय उठाया है वो एक महत्वपूर्ण विषय है।देश में गाय और गौ-वंश और पशुओं का संरक्षण कैसे करे यह एक बढ़ी समस्या है।उनका कहना था कि पिछली सरकार ने इसके लिये गोकुल मिशन लाया।इसमे पशुओं के नस्ल, स्वास्थ्य को,उनके संरक्षण की व्यवस्था हुयी। नई-नई टेक्नोलॉजी लायी।फिर भी संरक्षण कैसे करे।यह एक बढी़ समस्या है।गिरीराज सिंह ने कहा कि पशुओं की रक्षा और संरक्षण के लिये प्रधानमंत्री ने 13 हजार 500 करोड़ रूपये दिये है।ताकि पशुधन में इजाफा हो और किसानों की भी आय में बढ़ोतरी हो सके।उनका कहना था कि सरकार देश में 20 से 30 जगहों का चयन की है।जहां पशुओं का संरक्षण किया जायेगा।बैठक।मंत्री ने संसद को भरोसा दिलाया कि सरकार हर हाल में गाय और गौ -वंश की रक्षा करेगी।इस बीच सांसद रवि किशन ने मंत्री जी से पूछा कि हमारे देश में बाहर के प्रजातियों को अधिक प्रोत्साहन दिया जाता है।जबकि देश के प्रजातियों को उपेक्षित रखा जा रहा है।सरकार आवारा पशुओं के संबंध में क्या कर रही है।क्या सरकार इनके विकास और संरक्षण के लिये गौ-संरक्षण अनुसंधान केंद्र की स्थापना करेगी।इसके जवाब में पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि पशु आवारा नही होते अपितु बेसहारा होते है।उनका कहना था कि इन पशुओं के संरक्षण का काम राज्य सरकार करती है।यह काम राज्य सरकारें करती है।यूपी के संबंध में उनका कहना था कि यूपी सरकार ने 4000 (चार हजार) आश्रय खोला।जिसमें लगभग 20 लाख,तीन हजार,सात सौ तीन पशुओं को आश्रय दिया।उन्होंने इसके लिये योगी सरकार की प्रशंसा भी की।उनका कहना था की सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है कि अगले पांच सालों में देशी नस्लों के गायों अथवा पशुओं भी विदेशी नस्ल के समान सी हो जायेगी।वे किसी भी मामले में विदेशी नस्ल के पशुओं से कम नही होगी।वही नियम 377 के अधीन सांंसद ने कहा है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का सबसे बड़ा महानगर है। जिसपर आस-पास के बीस जिले अपनी अन्नयान्न ज़रूरतों के लिए निर्भर हैं जिसमें शिक्षा और विशेषकर स्त्री शिक्षा महत्वपूर्ण है ।


गोरखपुर में एक भी महिला महाविद्यालय नहीं है इससे यहांं कि छात्राओं को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2014 में देश की सत्ता सम्भालते ही बालिकाओं को संरक्षण प्रदान करते हुए उनकी शिक्षा और उन्हें आगे बढ़ाने के महत्व को समझते हुए “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ” का नारा दिया था ।और उनकी उन्नति और प्रगति के लिए अनेक योजनाएंं आरम्भ की थी । गोरखपुर में महिला महाविद्यालय की स्थापना श्रद्धेय प्रधानमंत्री जी के इस महान लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है ।
अतः सांसद ने केंद्र सरकार से गोरखपुर में केन्द्रीय सहायता से एक महिला महाविद्यालय की स्थापना की भी मांग की।


पवन दुबे,मीडिया प्रभारी सांसद गोरखपुर


वृद्धजन कुष्ठरोग रिक्शा चालकों दी सामग्री

बृद्धजनों,कुष्ठ रोगियों व रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री प्रदान कर किया पौधारोपण



गोरखपुर। प्रयास एक परिवर्तन का, के विचार से प्रेरित जन जन के सहयोग से चल रहे मासिक सेवा के बारे में संयोजक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयास एक परिवर्तन का, के तहत भिन्न भिन्न अवसरों पर सेवाओं के साथ लोगों को सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी किया जाता है! चुनाव के समय मतदान के लिए जागरूकता अभियान के बाद अब इस माह से जुलाई माह तक होने वाले हर सेवाओं में बच्चों से लेकर हर उम्र के व्यक्ति को यथा सम्भव सहयोग के साथ साथ "हर वर्ष 5 पौधे लगाकर उन्हें संरक्षित करें",स्लोगन लिखे झोले में खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी।हर साल की भाँति इस वर्ष भी कम से कम 100 पौधे लगाने का प्रयास है, जिसकी शुरुआत कुष्ठ आश्रम व बृद्ध आश्रम में पौधे लगाने से की जा चुकी है।। आज सबसे पहले बृद्ध आश्रम में पौधरोपण कर बृद्धजनों में भोजन, रस्क, बिस्कुट व फल वितरित किया गया, बृद्धजनों को पौधारोपण में सहयोग कर अपार खुशी हुई व इन कार्यों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं,इसके बाद पौधरोपण के प्रति सेवाओं के माध्यम से जागरूकता अभियान में राजेन्द्र नगर में कुष्ठ रोगियों में भी पुड़ी, हलुआ,बिस्कुट, रस्क फल का वितरण किया गया,पौधों की यथा संभव देखभाल के लिए प्रेरित किया गया,पिछले दिनों कुष्ठ आश्रम में भी पौधरोपण किया गया था, आने वाले समय में पुनः पौधरोपण किया जाएगा। रिक्शा चालकों, ठेला चालकों व अन्य जरूरतमंदों में भी स्लोगन लिखे झोले में खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें भी पौधारोपण के लिए प्रेरित किया गया,पर्यावरण व समाज के प्रति अभी नैतिक दायित्व के तहत सामाजिक कार्यों में हर अवसर पर यथा सम्भव सहयोग किया जाता है, पूरे बरसात तक जागरूकता व पौधारोपण अभियान जारी रहेगा, कोई भी संवेदनशील व्यक्ति हमारे साथ इस अभियान में शामिल हो सकता है, सहयोग कर सकता हैं।समाचार पत्रों के माध्यम से एक विनम्र निवेदन है सभी संवेदनशील व्यक्तियों से। आयोजन में बिस्वास दादा, मनोज बंका, पंकज सिंह,प्रेम जालान,रंजीत बदलानी, डॉ आशीष, मनकेश्वर पांडेय,विवेक श्रीवास्तव, दिव्येन्दु नाथ, अनिता, डॉ रितु , समृद्धि, सृष्टि,सुरेन्द्र यादव,चीकू, अनुतोष मिश्रा, राजेश,नीरज, अवध गुप्त, सत्यम सिंह,डॉ प्रतिमा आदि का सहयोग रहा।


गोरखपुर पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

हीरे व सोने की अंगूठी के साथ चोर व सहायिका गिरफ्तार


गोरखपुर।पिपराइच थाना अंतर्गत अभिषेक शाही के घर से कीमती जेवर और 20 हजार नगद एक हीरा एक सोने की अंगूठी चोरी की रिपोर्ट पर स्थानीय पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई कर चोरी करने वाले चोर आलोक कुमार कहार पुत्र गोपाल कहार निवासी बडेरा थाना सुहवल जिला नवल परासी नेपाल को गिरफ्तार कर लिया गया ! हाल मुकाम धर्मशाला चौराहा स्थित थाना गोरखनाथ के द्वारा चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया गया है! सभी कीमती जेवरातों के साथ घरेलू सहायिका को भी पिपराईच पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उतरी अरविंद कुमार पांडेय के द्वारा प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी गई ! सभागार में क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा सुमित शुक्ला आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे!


सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा

सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलाशा एक अद्द 30 बोर की पिस्टल (आला कत्ल), 02 जिन्दा कारतुस, 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
 वाराणसी ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में गठित टीमों ने रोहनिया के ग्राम जगतपुर में हुये सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलाशा कर, 03 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से आला कत्ल की बरामदगी में सफलता प्राप्त हुई है।
थाना रोहनिया के ग्राम जगतपुर के शितला प्रसाद शर्मा द्वारा यह सूचना दी गयी थी कि मेरा पुत्र हरेन्द्र शर्मा घर के सामने ही रहने वाली रूचि सिंह के घर गया था वापस घर नहीं आया आज पता करने जब घर गया तो रूचि सिंह के घर के आंगन में दोनो का शव पड़ा मिला जिनकी अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। दोनों के शव मौके पर ही हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर फील्ड यूनिट व डाँग स्क्वाड को भी लगाया गया। बीच गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा गांव स्तब्ध था व इस घटना को लेकर जनता में काफी रोष भी व्याप्त हो गया था।


वायु-प्रदूषण (संपादकीय)

वायु प्रदूषण
( संपादकीय)
पृथ्वी पर लगातार कल-कारखाने, यातायात के संसाधनों का बहुतायत में उपयोग, वायुमंडल और पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है! वायुमंडल की स्थिति में अप्रत्याशित परिवर्तन हो रहे हैं! जिनका भविष्य में संपूर्ण मानव जाति को कठोर परिणाम झेलना होगा !
1980 मे यह स्पष्ट हो गया था कि पृथ्वी पर होने वाले क्रिया-कलापों से ओजोन स्तर का विघटन पृथ्वी के चारों ओर बहुत तेजी से हो रहा है! जिसके विरुद्ध पर्यावरण-विदों के द्वारा बहुत सारे उपाय भी किए गए हैं ! बावजूद इसके भी विघटन की प्रक्रिया निरंतर जारी है ! वायु प्रदूषण हवा में ऐसे कणो को एकत्रित करके और भी अधिक भयावह बनता जा रहा है! जिससे वायु की गुणवत्ता का स्तर लगातार गिरता जा रहा है! वायुमंडल में स्थित वायु चक्र को प्रभावित कर रहा है! दैनिक जीवन के उपयोग मे होने वाले रासायनिक उपकरणों से यह और भी तेजी से बढ़ रहा है! वातानुकूलित एवं रेफ्रिजरेटर संपूर्ण ब्रह्मांड में वायु उत्सर्जन की क्रिया में विरोध उत्पन्न कर रहा है ! वायुमंडल में रसायनिक तत्व और अन्य सूक्ष्म कणों का मिश्रण वायु को निरंतर प्रदूषित कर रहा है ! इससे विभिन्न प्रकार के छोटे जीव जंतुओं का जीवन प्रभावित होना स्वाभाविक ही है! यदि हम इस बात को लेकर चिंतित और क्रियाशील नहीं होंगे! तो यह प्रक्रिया पशु-पक्षी आदि छोटे जीवों के लिए घोर संकट बन सकती है ! हमें पृथ्वी के चारों तरफ फैले प्रदूषण से होने वाले परिणामों की भनक तक नहीं है! हजारों प्रजातियों को विनाश के कगार पर लाकर खड़ा कर चुका है ! मानव के द्वारा संरक्षित प्रदूषण,वायु-मंडल की स्थिरता को प्रभावित कर रहा है! सभी जीवो के लिए यह पीड़ा कारक होगा! यह एक सामान प्रक्रिया की तरह ही कार्य कर रहा है! पहले अतिसूक्ष्म, सूक्ष्म, देहधारी विकसित जीव-जंतु के जीवन को प्रभावित करने का कार्य कर रहा है ! पशु-पक्षी, पेड़-पौधे और मानव जीवन पर भी प्रदूषण का सीधा प्रभाव पड़ रहा है! फेफड़ों और त्वचा संबंधित रोग और समस्याओं को बढ़ाने का कार्य वायु-प्रदूषण ही कर रहा है! यह किसी एक देश का विषय नहीं है! पृथ्वी पर प्रदूषण अपना प्रभाव पल प्रति पल बढ़ा रहा है ! इसकी रोकथाम के उपायों पर शीघ्रता और कठोरता से कार्य करने की सख्त आवश्यकता है ! यह सब भी समय रहते करना बेहद आवश्यक है!


खाद विभाग पर अवैध उगाही का आरोप

 


चीतल ढाबे पर खाद विभाग की टीम से हाथापाई


सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मुखिया पर पीटने का आरोप


बिना पुलिस टीम के छापे से टीम पर रुपये ऐंठने का भी आरोप


सहारनपुर।अम्बाला रोड स्थित चीतल ढाबे पर खाध एवम औषधि विभाग की टीम द्वारा की गई छापे की कार्यवाही के दौरान खाध लाइसेंस मांगे जाने पर कहा सुनी हो गयी! जबकि खाध विभाग की टीम जहां हाथापाई का आरोप लगा रही है! वही आरोपी पक्ष द्वारा टीम पर रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंद में सी ओ प्रथम का कहना था कि जब टीम इस तरह की कोई कार्यवाही किसी भी थाना क्षेत्र में करे तो संबंधित थाने की जी डी में एंट्री करके फोर्स साथ ले सकते है। थाना कुतुब शेर पर इसे लेकर हंगामा जारी है। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल के लिये भेज दिया है। बताया जाता है कि घटना के समय डी ओ रणधीर सिंह, निरीक्षक रामपुर मनोज एवम निरीक्षक नकुड़ सहित कई कर्मचारी टीम में शामिल रहे। एस डी एम सदर भी थाबा कुतुबशेर पहुंच गए हैं।


अरविन्द नैब


मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा

मोदीनगर विधायक और चेयरमैन ने की समीक्षा


गाजियाबाद,मोदीनगर ! मोदीनगर विधायक डॉ मंजू सिवाच व चेयरमैन अशोक महेश्वरी दोनों ही समर्पित भाव से क्षेत्र में विकास कार्य कर रहे हैं! जनता की मूल समस्याओं पर स्वयं चिंतन और मनन कर रहे हैं ! जनता को किसी भी प्रकार से समस्या ना हो, इसके लिए स्वयं स्थिति का आकलन और समीक्षा कर रहे हैं!


 सुचेता पुरी स्थित वृद्ध आश्रम मे हर्षद निर्माण के साथ सफाई संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया ! टीम के साथ भाजपा के जिला संयोजक व्यापार अमित कुमार जैन साथ रहे ! वर्षा से पूर्व नालों की सफाई तथा वार्ड में किस तरह की आवश्यकता है !सभी का निरीक्षण किया गया तथा वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों की सेवा कार्य करने का आश्वासन देने के साथ ही विधायक एवं चेयरमैन ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश भी दिया!


3 दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पद

आज तीन दिन बाद खुले मां कामाख्या धाम के पट


जसराना में भक्तों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारें


पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ ने खोला


पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के सिर्फ दो मंदिर एक जसराना दूसरा गुवाहाटी


फ़िरोज़ाबाद-जसराना ! मां कामाख्या धाम में 22 जून से बन्द पट आज मंगलवार को सुबह छह बजे विधि-विधान के साथ खोले गये। इस बीच भक्तों का सैलाब उमडने लगा। सुबह से ही भक्तो की लम्बी-लम्बी कतारे देखी गयी। पूरे देश में माँ कामाख्या देवी के दो ही मंदिर हैं एक यहाँ ( जसराना ) तथा दूसरा गुवाहटी ( आसाम ) में स्थित है!
जिले के एटा रोड स्थित कस्बा जसराना के माॅ कामाख्या देवी के पट आज मंगलवार को भक्तो के लिये फिर से खोल दिये गये। सुबह चार बजे मंगला आरती के साथ ही छह बजे विधि विधान के साथ के पट आम भक्तो के दर्शनो के लिये खोल दिये गये। पट को पीठाधीश महेश स्वरुप ब्रहमचारी की देख रेख मेें आठ महिलाओ फ़िरोज़ाबाद की नीलम उपाध्याय, जसराना की निर्मला, टूंडला की उमा शर्मा, सादाबाद की अन्जू शर्मा, शिकोहाबाद की रेखा शर्मा, फ़िरोज़ाबाद की अर्चना शर्मा, बछगाव की बबली शर्मा ने खोले!
आज तड़के तीन बजे से ही भक्त माॅ के दर्शनों के लिये कतारो मे खडे हो गये थे। सुबह तक यह कतारें काफी लम्बी हो गईं थीं। महिलाओं व पुरूषो के दर्शनो के लिये अलग-अलग कतारे लगी हुई थी। सबसे ज्यादा भीड़ महिलाओं व युवतियों की देखी गयी!
जसराना नगर पंचायत के अध्यक्ष अवनीश गुप्ता भी आम भक्तों की तरह व्यवस्था में लगे हुए थे। इधर एसडीएम देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी गिरीश चंद्र गौतम भी अपनी टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में पूरे दिन डटे रहे । साथ ही एसपी ग्रामीण राजेश कुमार भी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते रहे। वही किसी भक्त को परेशानी ना हो , इसके इन्तजाम मन्दिर प्रशासन ने पहले से ही कर लिये थे
विदित हो कि मां कामाख्या धाम में प्रतिबर्ष अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जाता है महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के पट बंद रहते हैं। इन तीन दिनों तक मंदिर में भजनों का दौर चलता रहता है। इन तीन दिनों तक मां को आम औरतों की तरह रजस्वला होती है। जिसके कारण मां के दर्शन लोगों के लिए प्रतिबंधित है!


अमित पाठक मुरादाबाद के नए एसएसपी

यह है मुरादाबाद के नए एसएसपी अमित पाठक जी।


 मुरादाबाद ! अमित पाठक को मुरादाबाद में चार्ज लिए अभी एक हफ्ता ही हुआ है! लेकिन इस एक हफ्ते में एसएसपी अमित पाठक के सिंघम वाले एक्शन ने मुरादाबाद में वह काम करा दिया है, जो मुरादाबाद में पिछले 20 सालों में कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं करा पाया था।


एसएसपी अमित पाठक मुरादाबाद से पहले आगरा में तैनात थे! वहां उनका सिंघम स्टाइल इतना पॉपुलर था, कि लोग खुद ही 1 महीने में सही चलने लगे थे ! 90% आगरा के लोग दोपहिया वाहन पर हेलमेट का इस्तेमाल करने लगे थे !तो वहीं 70% कार सवार सीट बेल्ट लगाकर चलने लगे थे! चौराहों पर बीच में अपने वाहन रोककर सवारी बैठाकर जाम लगाने वाले वाहन चालक भी नियम कायदे में चलने लगे !यही सब मुरादाबाद में भी जल्द आप लोगों को देखने को मिलने वाला है।


भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय

भारत रक्षा मंच ने लिया कठोर निर्णय


गाजियाबाद,लोनी ! भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा अध्यक्ष श्री चंद्रपाल भगत की सहमति से संगठन के प्रति उदार और कर्तव्यनिष्ठा के विरुद्ध संलिप्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को आज महामंत्री संदीप गुप्ता के द्वारा कृष्णा विहार वार्ड से विनीत हथवान गुर्जर, संदीप माथुर, रंजीत वर्मा, संगम विहार वार्ड से सूरज प्रजापति, इंदिरा पुरी वार्ड से अरविंद राणा, रामपार्क एक्ट.हकीकत पुर से दयाशंकर मिश्रा, पवन कुमार, जवाहर नगर से राहुल माथुर आदि सभी सदस्यों की भारत रक्षा मंच लोनी विधानसभा से सदस्यता निलंबित की जाती है! अगले आदेशों तक संगठन से इनका किसी प्रकार कोई संबंध नहीं है! क्योंकि उपरोक्त सभी संगठन के प्रति निष्क्रिय हो गए हैं! इसलिए इनका भारत रक्षा मंच के किसी भी क्रियाकलाप से कोई संबंध नहीं है!


मीट की 800 दुकानों पर लटका ताला


हड़ताल पर मीट विक्रेता। शहर की 800 दुकानों पर लटका ताला।


 मुरादाबाद ! मीट विक्रेताओ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान कर दिया है। शहर की तक़रीबन 800 सौ मीट की दुकानों पर ताला लटका दिया गया है। सोमवार को असालतपुरा डेर वाली मस्जिद के पास जुड़े मीट विक्रेताओ का कहना था कि खाघ एवं औषधि प्रशासन से लाइसेंस बनवाने के बाद भी हमारा उत्पीड़न पुलिस कर रही है। स्लाटर हाउस की नगर निगम ने कोई व्यवस्था नहीं की है। हम लोग जो जानवर काट रहे थे। उसे अवैध घोषित किया गया है।
पुलिस मुक़दमे दंज कर कार्रवाई कर रही है। क़ुरैशी बिरादरी के मीट विक्रेताओ के सामने परिवार के लालन पालन का सकट हो चुका है। फ़ैक्ट्यो से माल ख़रीदने से शहर की आपूर्ति नहीं हो सकती है। हम लोगों से वसूली करने के बाद भी मुक़दमे दज किए जा रहे है। फ़ज़ी केस दंज क्यों दंज किए जा रहे है। जमीयतुल क़ुरैशी के अध्यक्ष अज़ीम क़ुरैशी ने बताया कि हम लोग नगर विधायक से भी मिले चुके है।


डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत


अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत


कानपुर ! छपेड़ा पुलिया स्थित अनुराग हॉस्पिटल में डाक्टर की लापरवाही से हुई मरीज की मौत , परिजन कर रहे हंगामा।एक बार फिर विवादों के घेरे में आया शहर का अनुराग हॉस्पिटल
कानपुर के विगत दिनों डॉक्टर की लापरवाही से ही कन्नौज की एक डॉक्टर की हुई थी मौत ,, हुआ था जमकर हो हल्ला और हंगामा।मरीजों को जीते जी मौत बाँटते शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम।डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने पर हुई थी कन्नौज निवासी युवती की मौत ,, डॉक्टर पर दर्ज है मुकदमा ,,, जेल जाने के डर से डॉक्टर अनिरुद्ध ने खटखटाया था सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा ,,, लिया है उसी मामले में स्टे।आज फिर अस्पताल के अंदर हुई मरीज की मौत में डॉक्टर की लापरवाही का परिजन लगा रहे आरोप ,, कर रहे अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा।


राजस्थान भाजपा प्रधान मदन लाल नहीं रहे

नहीं रहे राजस्थान बीजेपी प्रमुख मदन लाल सैनी


 नई दिल्ली ! राजस्थान भाजपा प्रमुख मदन लाल सैनी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया है। 76 साल के सैनी कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वह राज्यसभा सदस्य थे। वे राजस्थान के उदयपुरवाटी निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व विधायक थे। वे फेफड़ों के संक्रमण से गुजर रहे थे। उन्हें शनिवार को दिल्ली एम्स में लाया गया था।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया। उनकी प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया। मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। उनकी आत्मा को शांति मिले।


पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को ट्वीट किया था, 'आज जयपुर में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी जी से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा चिकित्सकों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुझे हर्ष है कि उनकी तबियत में तेजी से सुधार हो रहा है तथा वे एक बार फिर हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भाजपा कार्यालय की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।


योजना में अधिकारी-नेता कर रहे धांधली

लखीमपुर खीरी ! ब्लाक कुंभी की ग्राम सभा नगरा सलेमपुर का मजरा नई बस्ती मे प्रधानमंत्री शौचालय योजना की धज्जियां उड़ती नजर आई !आपको बताते चलें,जनता से मिली जानकारी के अनुसार इस ग्राम सभा के प्रधान ने यहां पर शौचालय नहीं बनवाए ! जो बने भी हैं वह आधे अधूरे पड़े हैं !प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय योजना में लाभार्थी को जो धन राशि सरकार द्वारा दी जा रही है !उसमें भी प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा शौचालय की धनराशि लाभार्थी को कम दी जा रही है! जब इस बात की जानकारी प्रधान से ली तो ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकार द्वारा जो धनराशि मिली थी !वह लाभार्थी को दी जा चुकी है !परंतु वहीं पर लाभार्थी द्वारा बताया गया कि प्रधान ने हम लोगों से दो- दो हजार रुपए के अवैध वसूली की कुछ लाभार्थियों के मना करने पर शौचालय आधे - अधूरे छोड़ दिए! जब इस बात की जानकारी ग्राम पंचायत अधिकारी से लेनी चाही तो ग्राम पंचायत अधिकारी का स्वास्थ्य काफी समय से खराब होने के कारण उनके स्थान पर उनका पुत्र सारे कामकाज संभाल रहा है! ग्राम पंचायत अधिकारी के पुत्र से इस बात की जानकारी ली तो उसने ग्राम प्रधान को फोन करके बात की और कहा कि शौचालय को लेकर मीडिया बहुत परेशान कर रही है !इन्होंने मेरी शिकायत एक बार जिला विकास अधिकारी से एक आवाज को लेकर की थी! जिस पर हम लगभग एक लाख 20 हजार रुपए के नुकसान में आ गए थे !इसलिए प्रधान अब इन मीडिया वालों को सबक सिखाना होगा !आप नेता से बात कीजिए और इनके ऊपर कोई न कोई कार्यवाही होना अति आवश्यक हो गई है !ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा योगी सरकार के राजनेताओं को भी बदनाम करने का तरीका बहुत अच्छी तरह से प्रधानों ने सोच रखा ।


आपको बताते चलें ग्राम पंचायत अधिकारी का पुत्र मीडिया पर इसलिए नाराज है कि ग्रामसभा बैदा खेड़ा में एक गरीब व्यक्ति का आवास ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसा लेकर किसी दूसरे व्यक्ति को दे दिया गया था! उसकी शिकायत जिला विकास अधिकारी से करने पर वह संज्ञान में लेते हुए घटना को सत्य मानते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर विधिक कार्यवाही की !ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन से उस गरीब लाभार्थी को आवास के लिए धनराशि देने की कार्रवाई की ! जो आवास गलत तरीके से दिया गया, उस आवास की धनराशि वापस लेने के लिए कहा! जबकि अवैध वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी के ऊपर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया !जब कि जिला अधिकारी द्वारा कहा गया था !कि आवासों में अवैध धनराशि वसूली करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी व प्रधान के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा !परंतु ऐसा न करते हुए विभाग द्वारा अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है !जबकि जांच में वह दोषी पाया गया फिर भी विभाग उसे बचाने में लगा हुआ है!


आशीष राठौर 


अमेरिका की घेराबंदी की तैयारी

अमेरिका की घेराबंदी के लिए पीएम मोदी जिनपिंग और पुतिन से मिलेंगे


चीन व्यापारिक मोर्चे पर अमेरिका की घेराबंदी करने के लिए भारत और रूस की मदद ले सकता है। बीजिंग ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए हैं। चीन के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ओसाका में इस हफ्ते होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिका की एकतरफा व्यापार नीतियों पर चर्चा करेंगे।


उन्होंने कहा कि वह दोनों नेताओं से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के के व्यापार पर संरक्षणवादी रवैये और चीन पर लगातार बढ़ाए जा रहे शुल्क को नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा करेंगे।


गौरतलब है चीनी राष्ट्रपति इस सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलने वाले हैं, इस दौरान दोनों के बीच लंबे समय से जारी व्यापार युद्ध पर चर्चा होगी। जापान के ओसाका में 28-29 जून को जी20 सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रअध्यक्ष शामिल होंगे।


अभिभाषण पर सदन में जवाब देंगे मोदी

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सदन में हुई चर्चा का जवाब देंगे पीएम मोदी


 नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा मंगलवार को भी जारी रहेगी।


दोनों सदनों में सोमवार को भी चर्चा हुई थी। राज्यसभा में जीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा। इसके पहले सोमवार को सदन में गृहराज्य मंत्री ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल पेश किया था।


सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा में नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी, इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था। इसके पहले, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किशन रेड्डी ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन 2019 बिल पेश किया था।


महासंघ ने गरीबों को किया पुरस्कृत

भारतीय सर्व समाज महासंघ ने गरीबों को पुरस्कार वितरण किए


पूर्व विधायक के के शर्मा को राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया ने सम्मान प्रतीक चिन्ह और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया।


 नई दिल्ली ! भारतीय सर्व समाज महासंघ के द्वारा नई दिल्ली कांस्टीट्यूशन क्लब मैं गरीब लोगों को सामान वितरण किया गया। मंच पर आसीन मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं गाजियाबाद के पूर्व विधायक के के शर्मा एवंविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री योगानंद शास्त्री, पूर्व राज्य मंत्री धीरेंद्र प्रताप व अरविंद खटाना भी उपस्थित थेभारतीय सर्व समाज महासंघ एक ऐसा संगठन है जिसके डेढ़ लाख से भी ज्यादा सदस्य हैं और 200 से ऊपर सामाजिक संगठन सम्मिलित है!


सर्व समाज व गरीबों के उत्थान के लिए व गरीब परिवारों को जरूरत का सामान वितरण कराना, गरीब छात्र-छात्राओं , विकलांग, गरीब बालिकाओं का विवाह कराना, इस प्रकार से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक गाजियाबाद के द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों के साथ सामान वितरण कराया और सभी ने अपने-अपने विचार रखें।
विवरण इस प्रकार है !
व्हील चेयर, वॉकर, गैस चूल्हा, कपड़े वाली प्रेस, जूसर, बर्तन का सेट, कपड़े साड़ी व सूट सलवार व अनेकों प्रकार के सामान पुरस्कार के रूप में वितरण कराये। इस भारतीय सर्व समाज महासंघ में हर जगह से आए हुए अतिथियों ने बड़ी संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कुमार वालिया जी की सराहना की
इस मौके पर गाजियाबाद से शामिल हुए।
गाजियाबाद धोबी समाज के एवं सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गौड़ धोबी को पूर्व विधायक केके शर्मा दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित
गाजियाबाद पूर्व विधायक के के शर्मा
नेशनल कोऑर्डिनेटर भारतीय सर्व समाज महासंघ जितेंद्र गौड़ धोबी, (समाजसेवी) एम के शर्मा, रवि माथुर, डॉ राजकुमार आनंद, विनीत त्यागी, विपिन कुमार, खान साहब श्रीमती सुमन, रेखा चौहान अजय गुप्ता मुकेश चौहान श्रीमती पूजा आदि मौजूद रहे!


एक जनपद एक उत्पाद के तहत प्रशिक्षण

 


एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत अकुशल हस्तशिल्पयों-कारीगरों को दिया जायेगा 10 दिवसीय प्रशिक्षिण।


 गौतमबुध नगर ! उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र गौतमबुद्धनगर ने जनपद के अकुशल हस्तशिल्पयों/कारीगरो का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि राज्य सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत चिन्हित उत्पाद रेडीमेड गारमेन्ट से सम्बन्धी सामान्य तकनीकी प्रशिक्षण, क्राप्ट की बेसिक एवं एडवांस्ड टेªनिंग एवं उद्यमिता प्रशिक्षण विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से 10 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा और रेडीमेड गारमेन्ट उत्पाद के आजीविका के साधनों को सुदृढ़ीकरण करते हुए उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा। प्रशिक्षणोपरान्त आधुनिकतम तकनीकि पर आधारित उन्नत किस्म के टूल किट का वितरण प्रशिक्षार्थियों को किया जायेगा।*


 उक्त योजना के पात्रता के सम्बन्ध मे जानकारी देते हुये बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षार्थी की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए ! प्रशिक्षार्थी उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए! आवदेक के द्वारा भारत सरकार या राज्य सरकार की अन्य किसी योजना के तहत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ विगत 2 वर्षो में प्राप्त न किया हो! आवेदक या उसके परिवार के किसी सदस्य को योजना के तहत एक बार ही लाभ दिया जायेगा !परिवार से आशय पति एवं पत्नी से है। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदक के द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जाने के सम्बन्ध में घोषणा पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।


उक्त योजना में इच्छुक व्यक्ति कार्यालय उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन केंन्द्र, सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर से विस्तृत जानकारी,आवेदन पत्र प्राप्त कर आगामी 15 जुलाई 2019 की शाम 5 बजे तक अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार मो0 न0-8447328254 अथवा रविन्द्र कुमार मो0-9456671832 से सम्पर्क कर सकते है।


राकेश चैहान जिला सूचनाधिकारी गौतमबुद्धनगर।


कार से कुचलकर दो महिलाओं को मारा


छेड़खानी का विरोध करने पर कार से कुचलकर दो महिलाओं को मार डाला , दो लोग घायल
 बुलंद शहर ! यूपी के बुलंदशहर में खुर्जा कोतवाली के अंतर्गत नया गांव चांदपुर में परिवार की एक युवती से छेड़छाड़ का विरोध किए जाने पर दबंग शोहदों ने परिवार के ऊपर कार चढ़ा दी जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सनसनीखेज घटना से नाराज लोगों ने दोनों महिलाओं के शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है। मौके पर एसपी व एडीएम लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। एक आरोपी को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है।


युवक की बेरहमी से की हत्या

 


फतेहपुर सीकरी ! थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे ट्रैक लाल टंकी के समीप युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई मृतक युवक की पहचान अकरम पुत्र स्वर्गीय गफ्फार निवासी चूड़ी बाजार फतेहपुर सीकरी के रूप में हुई है प्रतीक हो रहा है दारू पिलाकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है मौके वारदात से पानी के खाली पाउच दारू का एक क्वार्टर भी मिला है पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है परिवार जनों के अनुसार मृतक का एक दिन पहले ही किसी से विवाद हुआ था उसके बाद यह अपने दोस्त कपिल के साथ कहीं घर से निकला रात को वापस घर नहीं पहुंचा सुबह पुलिस के द्वारा परिवार जनों को सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया मृतक की उम्र 27 से 28 वर्ष के करीब बताई जा रही है हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों का दिल दहल गया पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है


संवाददाता-नौशाद कुरैशी फतेहपुर सीकरी


आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान

आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान



इटावा ! थाना क्षेत्र बकेवर में निवाड़ी कला के 30 वर्षीय युवक पर गिरी अचानक आकाश बिजली! जिसमें आम के पेड़ के नीचे खड़े किसान की मौके पर ही मौत हो गई ! जो कि आनन-फानन में सीओ भरथना चौकी इंचार्ज अहेरीपुर इंस्पेक्टर बकेवर मौके पर पहुंचकर किसान के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और प्रशासन से उचित मदद दिलाने का आश्वासन दिया!


मुठभेड़ में एक लाख का इनामी ढेर



1 लाख का ईनामी मुठभेड़ में हुआ ढेर



 मुजफ्फरनगर,मीरापुर ! थाना मीरापुर के सम्भलहेड़ा नहर पटरी पर पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में 1 लाख का ईनामी बदमाश आदेश ढेर हो गया।कुख्यात आदेश कई जनपदों में आतंक का पर्याय बना हुआ था।उस पर विभिन्न थानों में संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
मृतक बदमाश से 9 एमएम व 32 बोर की दो पिस्टल बरामद हुई है तथा 3 खोखा कारतूस व 4 जिंदा कारतूस मैगजीन में फंसे हुये तथा एक बाईक बरामद हुई।


संवाददाता-: सलमान खान


ड्राइवर वर्दी-नेम प्लेट में आएंगे नजर

टैक्सी ड्राईवर अब वर्दी में नेमप्लेट के साथ नजर आएंगे


छतरपुर। शहर में टैक्सियों की अव्यवस्था में सुधार लाने के लिए यातायात पुलिस ने सभी टैक्सी ड्राईवरों को वर्दी में टैक्सी चलाने और नेमप्लेट लगाकर चलने के निर्देश दिए हैं।
एसपी तिलक सिंह ने आए दिन टैक्सियों की मिल रही शिकायतों को देखते हुए नई व्यवस्था लागू करने के लिए यातायात पुलिस को निर्देशित किया है। यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा ने शहर में चलने वाली सभी टैक्सियों के ड्राईवरों को 5 दिन के अंदर वर्दी पहनकर टैक्सी चलाने तथा नेम प्लेट लगाने को कहा है। इसके साथ ही वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज की प्रतियां ऑटो यूनियन अध्यक्ष के पास जमा करने के निर्देश दिए हैं। इन दस्तावेजों के आधार पर सभी टैक्सी ड्राईवरों के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। राजकुमार सोनी 


विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...