मंगलवार, 21 मई 2024

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

आजमगढ़: अखिलेश की जनसभा में मची भगदड़

संदीप मिश्र 
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में मंगलवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के खरेवां में अखिलेश यादव की जनसभा में अचानक भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने मौके पर लोगों को शांत कराया और भीड़ को हटाया। थोड़ी ही देर में माहौल सामान्य हो गया। लोकसभा लालगंज के खरेवां में सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा का आयोजन किया गया था। जैसे ही अखिलेश अपना संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ता जोश में आ गए, जिससे कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा कुछ लोगों पर डंडा चलाने की भी बात सामने आ रही है।
लालगंज लोकसभा क्षेत्र के निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित सरायमीर के खरेवां मोड़ पर आयोजित जनसभा में मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उनको सुनने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। निर्धारित समय से सपा मुखिया देर से पहुंचे। अखिलेश यादव मंच पर जैसे ही पहुंचे कार्यकर्ता जोश में आ गए।
वहीं, अभिवादन के बाद अखिलेश यादव जैसे ही संबोधन शुरू करने के लिए उठे कार्यकर्ताओं का जोश इतना बढ़ा कि कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला, जिससे कोई घटना नहीं हो सकी। इसके बाद अखिलेश यादव ने अपना संबोधन शुरू किया और जमकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा की 543 सीटों में देश की 140 करोड़ जनता इनको 143 सीटें भी नहीं देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर राशन की मात्रा बढ़ाई जाएगी। डाटा भी देने का काम सपा करेगी। वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले इन्होंने फ्री डाटा दिया जब सबके हाथ में मोबाइल आ गया तो बंद कर दिया। कहा कि किसान पहुंचे यूरिया खरीदने तो उनको नैनो यूरिया पकड़ा दी। कंपनी नैनो यूरिया बेचकर फरार हो गई। बोले कि 25 मई को आजमगढ़ इतिहास बदलेगा।

प्रयागराज: पीएम ने जनसभा को संबोधित किया

प्रयागराज: पीएम ने जनसभा को संबोधित किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इलाहाबाद से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल को जिताने की अपील करते हुए मोदी ने कहा कि सपा शासन काल में इलाहाबाद में दिन दहाड़े गोली और बम चलते थे। व्यापारी असुरक्षित महसूस करते थे। आज भाजपा सरकार माफिया के महलों को ढहाकर वहां गरीबों के लिए मकान बनवा रही है। 
उन्होंने कहा कि सपा शासन काल में जाति देखकर नौकरी मिलती थी। यूपीपीएएसी का नाम बदलकर परिवार सर्विस कमीशन रख दिया गया था। सपा-कांग्रेस सरकार में प्रयागराज के साथ काफी भेदभाव किया गया था। वोट बैंक के लालच में यह लोग कुंभ की व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं करते थे। मोदी ने कहा कि चौबीस का चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर से बहेगी। पीएम ने करीब 22 मिनट तक भाषण दिया। राम मंदिर के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा। 
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत तेजी से बदल रहा है। विश्व पटल पर भारती की पहचान अब एक्सप्रेस वे से होती है. इंफ्रास्ट्रक्चर से होती है। भारत की डिजिटल टैक्नोलॉजी लेने के लिए विदेशी भी लालायित हैं। भारत आज भारत दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। यहां की टी-ट्वेंटी से दुनिया हैरान।
पीएम ने कहा कि प्रयागराज का मिजाज हर जगह से अलग है। यहां के लोग किसी से दबकर रहते हैं न किसी से डरकर रहते हैं। जो जिंदादिली मैने में प्रयागराज के लोगों में देखी है वह कम ही देखने को मिलती है। यही मिजाज आज के भारत का मिजाज है। भारत आज तेजी से बढ़ रहा है। हर देशवासी खुश है। सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को यह बात हजम नहीं हो रही है। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। इंडी गठबंधन का एजेंडा है कि वह सत्ता में आए तो कश्मीर से आर्टिकल 370 और सीएए खत्म कर देंगे।
पीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस को कुंभ से ज्यादा वोट बैंक की चिंता रहती है। इंडी गठबंधन वालों से विकास नहीं हो सकता। सपा-कांग्रेस के समय कुंभ में भगदड़ मच जाती थी। इनका सुशासन और हमारी आस्था से छत्तीस का रिश्ता है। सपा और कांग्रेस ने तुष्टीकरण का कंपटीशन होता था। इन लोगों ने राम मंदिर का बहिष्कार किया। यह लोग सत्ता में आए तो अगले साल होने वाले कुंभ को क्या अच्छे से होने देंगे। 
पीएम ने कहा कि आजह हर गांव और जनपद को एक बराबर और भरपूर बिजली मिल रही है। पहले किसानों को सिंचाई के लिए रात भर जागना पड़ता था। दुकान के बाहर जनरेटर का शोर होता था। भाजपा शासन काल में समस्या खत्म हो गई है। प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ फोरलेन हाईवे, गंगा एक्सप्रेस, हल्दिया से प्रयागराज तक वाटर वे, अम्रत स्टेशन, वंदे भारत ट्रेन, हर क्रांसिंग पर ओवर ब्रिज, अंडर पास, गंगा आईकोनिक केबिल, बमरौली का कायाकल्प सब भाजपा सरकार की देन है। पहले इसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती थी।

पीएम बोले- सपा ने प्रतिभाओं को किया बर्बाद

प्रधानमंत्री ने युवाओं की नब्ज टटोलते हुए कहा कि प्रयागराज शिक्षा का बड़ा केंद्र। यहां के युवा कभी भूल नहीं सकते कि सपा कैसे उनके सपनों का सौदा करती थी। योग्यता की कद्र नहीं होती थी। किसी और की नौकरी किसी और को मिलती है। जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। घूसखोरी चरम पर थी। यूपीपीएससी को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया गया था। कितनी प्रतिभाओं का भविष्य बर्बाद कर कर दिया था।.इंडी की नाव डूब रही है। इनका सहारा झूठ ही है। संविधान को खतरा बताकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। इंदिरा गांधी ने आपात काल लगाकर लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया। हाईकोर्ट ने उनके चुनाव को रद्द कर उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एडीएम ने 'बाढ़ आपदा' को लेकर बैठक ली

एडीएम ने 'बाढ़ आपदा' को लेकर बैठक ली 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जनपद में बाढ़ आपदा को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी अलर्ट मोड़ पर है। उन्होंने अधिकारियों को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सभागार में एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने बाढ़ आपदा को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक ली है। बाढ़ आपदा को लेकर जिले के डीपीआरओ, डीएसओ, आरटीओ, फायर बिग्रेड सहित सभी एसडीएम व तहसीलदार, ईओ के साथ बैठक ली गई है। एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह ने बाढ़ आपदा से निपटने को समस्त पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में डीपीआरओ अनिल कुमार, डीएसओ राघवेंद्र सिंह, आरटीओ अजय मिश्रा, बीएसए शुभम शुक्ला, जानसठ एसडीएम सुबोध कुमार, खतौली एसडीएम अपूर्वा यादव, खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, जानसठ तहसीलदार राधेश्याम आदि अधिकारी मौजूद रहे।

अपने 'राजनीतिक वारिस' को लेकर टिप्पणी की

अपने 'राजनीतिक वारिस' को लेकर टिप्पणी की 

संदीप मिश्र 
महाराजगंज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक वारिस को लेकर देश में चल रही बहस के बीच बड़ी टिप्पणी करते हुए अपने उत्तराधिकारी की बाबत बड़ी जानकारी चुनावी जनसभा में लोगों को दी है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के महाराजगंज में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित की गई चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरा कोई भी राजनीतिक वारिस नहीं है, बल्कि देश के लोग ही मेरे राजनीतिक उत्तराधिकारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि डाक्टर राजेंद्र प्रसाद की धरती बिहार को राष्ट्रीय जनता दल एवं कांग्रेस ने वसूली के लिए पहचान दी है। उन्होंने कहा कि लोग गांव गांव जाए और भाजपा के मतदान करने को कहे। उन्होंने कहा कि जनसभा में आई पब्लिक गांव जाकर अन्य लोगों को बताएं कि एनडीए की सरकार फिर से बनी तो उन्हें मकान मिलेंगे। यह मकान घर की महिला मुखिया के नाम पर होंगे।  उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों बाद रहस्य उजागर करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यदि तीसरी बार सत्ता में आते हैं तो वह अपना कार्यकाल पूरा करने के बजाए बीच में ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पीएम बनने के लिए अपना पद छोड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अमित शाह को भी चुनाव बाद हटाने की बात कही थी।

पुलिस व्यवस्था समाप्त, याचिका पर सुनवाई की

पुलिस व्यवस्था समाप्त, याचिका पर सुनवाई की

पंकज कपूर 
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में राजस्व पुलिस व्यवस्था समाप्त करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने एक साल के भीतर पूरे प्रदेश में रेगुलर पुलिस की व्यवस्था करके उसकी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें।
मंगलवार को सुनवाई पर राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि सरकार ने कई क्षेत्रों में रेगुलर पुलिस की व्यवस्था कर दी है और अन्य क्षेत्रों में इस व्यवस्था को लागू करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है। साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने भी नवीन चन्द्र बनाम राज्य सरकार केस में इस व्यवस्था को समाप्त करने की आवश्यकता समझी गयी थी। जिसमें कहा गया कि राजस्व पुलिस को सिविल पुलिस की भांति ट्रेनिंग नहीं दी जाती, यही नहीं राजस्व पुलिस के पास आधुनिक साधन, कम्प्यूटर, डीएनए और रक्त परीक्षण, फोरेंसिक जांच,फिंगर प्रिंट जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं होती है। इन सुविधाओं के अभाव में अपराध की समीक्षा करने में परेशानियां होती हैं।
कोर्ट ने यह भी कहा था कि राज्य में एक समान कानून व्यवस्था हो, जो नागरिकों को मिलनी चाहिए। उच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में सरकार को साल 2018 में कई दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन उस आदेश का पालन सरकार ने नहीं किया। जनहित याचिका में कोर्ट से अनुरोध किया है कि पूर्व में दिए आदेश का अनुपालन करवाया जाए। इस मामले में समाधान 256 कृष्णा विहार लाइन न। एक जाखन देहरादून वालों ने जनहित याचिका दायर की है।

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ शेयर बाजार 

कविता गर्ग 
मुंबई। मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। वैश्विक बाजारों से संकेत अच्छे मिले। हालांकि ब्रॉडर मार्केट में तेजी का रुख रहा। दिन के कारोबार के दौरान BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। 1 बजे तक के सेशन के बाद बाजार ने बढ़त गवां दी और मुनाफावसूली शुरू हो गई।
आज के ट्रेडिंग सेशन में BSE का 30 शेयर वाला सेंसेक्स (Sensex) 52.62 अंक गिरकर (0.071%) के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 27.05 अंक यानी (0.12%) की बढ़त के साथ 22,529.05 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट में बंद हुए। वहीं, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर हरे निशान में रहे।
इस तरह से छुट्टी के बाद बाजार में BSE कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार को बढ़कर 414.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शनिवार 18 मई को 412.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 2.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं अभिनेत्री

दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद ऐसे खबरे आ रही है कि राखी इस समय अस्पताल में भर्ती हैं तथा उसकी सर्जरी की तैयारी चल रही है।
बता दे कि पिछले दिनों राखी ने स्वयं अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए खुलासा किया था कि उनके पेट में 10 सेंटीमीटर ट्यूमर है, जिसकी सर्जरी की जाएगी। कई टेस्ट हो चुके हैं तथा कई बाकी हैं। इसी बीच अब अस्पताल से राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दर्द से तड़पती और रोती दिखाई दे रही हैं। राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है, जो अस्पताल का है।
इस वीडियो में राखी अस्पताल के बेड पर बेसुध लेटी दिखाई दे रही हैं। वो दर्द से निरंतर चीखती और रोती नजर आ रही हैं। वो बार-बार एक ही बात तो रही हैं कि बहुत दर्द हो रहा है। इस के चलते राखी को दर्द से तड़पता देखा जा सकता है। उनकी ऐसी हालत देखकर प्रशंसक बहुत चिंता में हैं। इस वीडियो को एक फैन पेज पर साझा किया है। 
हाल ही में राखी सावंत ने अपनी हेल्थ अपडेट देते हुए कहा था कि मैं बहुत जल्द ठीक हो जाऊंगी, मैं हेल्थ प्राब्लम से गुजर रही हूं। मुझे 10 सेमी का ट्यूमर है तथा शनिवार को इसकी सर्जरी होगी। मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में अधिक बात नहीं कर पा रही हूं, किन्तु रितेश आप सभी का ध्यान रखेंगे।
मेरी स्थिति के बारे में वो आप सभी को अपडेट करेंगे। मैं ट्यूमर दिखाऊंगा, एक बार सर्जरी हो जाने के बाद। मुझे एडमिट होना पड़ा क्योंकि सर्जरी से पहले मेरी बीपी और अन्य जांचें होनी थी। पूरा बात नहीं पता क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं, मैं एक एक्टर हूं। वहीं, कई लोगों को अभी भी लग रहा है कि राखी नाटक कर रही हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-214, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मई 22, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 35 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया

पीएम नेतन्याहू की सरकार को बर्बर करार दिया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार को कांग्रेस...