बुधवार, 17 मार्च 2021

नम्रता: ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी

वाशिंगटन डीसी/ मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका में गत नवंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद करने के अभियानों को मंजूरी दी थी। एक खुफिया रिपोर्ट में यह बताया गया है, कि रूस और ईरान ने चुनाव नतीजों को प्रभावित करने की व्यापक कोशिशें की थीं, लेकिन ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि किसी विदेशी दखल से मतों या मतदान प्रक्रिया पर कोई असर पड़ा हो। राष्ट्रीय खुफिया कार्यालय के निदेशक के कार्यालय से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में अमेरिका में 2020 में हुए चुनावों में विदेशी दखल का विस्तृत आकलन दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, कि ईरान ने मतदान पर विश्वास कम करने और ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की। इन कोशिशों के बावजूद खुफिया अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के किसी तकनीकी पहलू से छेड़छाड़ कर 2020 के अमेरिकी चुनाव में किसी विदेशी दखल के कोई सबूत नहीं मिले। मंगलवार को आई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने चुनाव में दखल नहीं दिया। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है, कि उनका मानना है, कि चीन अमेरिका के साथ स्थिर संबंध को अहमियत देता है और उसने चुनाव में हस्तक्षेप करके इसमें पकड़े जाने का किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया। रूस ने हालांकि, रिपोर्ट को निराधार बताते हुए इसे खारिज किया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को एबीसी के कार्यक्रम ‘‘गुड मार्निंग अमेरिका’’ पर प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा कि पुतिन के गलत कामों के नतीजे सामने आयेंगे और ‘‘वह जो कीमत अदा करने जा रहे है। आप जल्द ही देखेंगे।’’ पिछले महीने पुतिन के साथ अपनी पहली कॉल को याद करते हुए जिसमें उन्होंने पुतिन से कहा था। ‘‘हम एक दूसरे को समझते हैं।’’ क्रेमलिन ने बुधवार को रिपोर्ट में लगाये गये आरोपों को खारिज किया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अपने देश के बारे में इस रिपोर्ट के निष्कर्षों से असहमत हैं।’’ उन्होंने कहा कि रूस का ‘‘किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ अभियानों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने रिपोर्ट को ‘‘निराधार’’ बताया है।

25 प्रतिशत सस्ते होंगे आवास विकास के फ्लैट, मौका

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। अपने घर का सपना देख रहे लोगों को जनपद और मेरठ से लेकर लखनऊ तक में सस्ते फ्लैट खरीदने का मौका मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद अपने रिक्त फ्लैटों की कीमतें कम करने जा रहा है। 25% तक कीमतें कम होंगी। बुधवार को आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। उत्तर-प्रदेश आवास विकास परिषद के प्रदेशभर में कुल 10,556 फ्लैट रिक्त हैं। जिनमें से मेरठ के जागृति विहार एक्सटेंशन में 1498 फ्लैट शामिल है। फ्लैटों के न बिक पाने की वजह से परिषद की बड़ी रकम फंसी हुई है। इससे परिषद का विकास प्रभावित हो रहा है। पैसा फंसा होने से उसे नई आवासीय योजनाओं के लिए जमीन लेने में दिक्कतें आ रही हैं। अब आवास विकास परिषद ने इनकी कीमतें कम कर इन्हें बेचने की तैयारी की है। इससे एक तरफ जहां लोगों को सस्ते मकान मिल जाएंगे वहीं दूसरी तरफ परिषद की फसी हुई रकम भी वापस मिल जाएगी। फ्लैट की कीमतें 25% तक कम हो जाएंगी। परिषद ने पहले इसे बोर्ड से बाई सर्कुलेशन पास कराने की कोशित की थी। लेकिन बात नहीं बन पाई। अब इसे बोर्ड में रखा जाएगा। हालांकि, इसे मुख्य एजेंडे में नहीं शामिल किया गया है। इसे अलग से बोर्ड के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

लोगों की मांग, मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर लगाएं

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में निगम पार्षद वार्ड संख्या 74 आशा भाटी, नगर निगम और वैशाली सेक्टर 6 के लोगों की मांग पर वैशाली सेक्टर 6 के मुख्य मार्गो पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाने का कार्य मंगलवार शुरू हो गया। निगम कर्मचारी स्पीड ब्रेकर तो लगा रहे हैं। मगर ब्रेकर्स की सूचना देने वाले बोर्ड गायब हैं। बिना चेतावनी वाले साइन बोर्ड्स के लगे इन स्पीड ब्रेकरों के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाएँ बढ़ सकती हैं। क्योंकि, स्पीड पर चल रहे वाहन चालकों को पता नहीं होगा, कि आगे स्पीड ब्रेकर्स लगे हैं। ऐसे में वे स्पीड ब्रेकर दिखाई देने पर अचानक ब्रेक लगाएंगे जो दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। जब तक साइन बोर्ड नहीं लग जाते हैं। दुपहिया चालकों को तो अत्यंत सावधानी बरतनी होगी। आपको बता दें, कि नियमित रूप से विपरीत दिशा में वाहन चलने और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के चलते वैशाली सेक्टर 6 के निवासी नियमित रूप से स्पीड ब्रेकर की मांग कर रहे थे। कुछ दिन पहले भी ट्रैफिक पुलिस और निगम पार्षद के संज्ञान में यह विषय लाया गया था। वैशाली सेक्टर 6 के लोगों ने बताया की आए दिन दुर्घटनाओं के चलते सोसाइटी के लोगों द्वारा एस पी ट्रैफिक ऑफिस में इस विषय पर आवेदन दिया गया था तथा इस विषय पर चिंता जाहिर की गई थी। समस्या का संज्ञान लेते हुए कुछ समय पूर्व एसपी ट्रैफिक ऑफिस द्वारा टीम को भेज जगह का निरिक्षण किया गया था और अपनी संस्तुति लगाकर नगर निगम गाज़ियाबाद को भेज दी गई थी। इसके बाद निगम पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटी और निगम टीम द्वारा जगह का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाही के निर्देश निगम को दिए गए। बता दें इंदिरापुरम से गुरुद्वारा रोड़ वसुंधरा सेक्टर 19, 17, वैशाली सेक्टर 6 को जोड़ने वाली इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं तथा लोग नियमों का पालन नहीं करके अपने साथ दूसरों को भी मुश्किल में डाल देते हैं।आशा करते हैं, कि नगर निगम जल्द ही स्पीड ब्रेकर्स की चेतावनी वाले बोर्ड भी लगा ही देगा। वरना यहांं शहर का एक और दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र बन जाएगा।

संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गई

अंकित गोस्वामी   
गाजियाबाद। आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार और संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन और उप आबकारी आयुक्त, मेरठ प्रभार, मेरठ के निर्देशानुसार और जिला आबकारी अधिकारी गाज़ियाबाद के पर्यवेक्षण में होली पर्व और आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में  आबकारी निरीक्षक सीलम मिश्रा, टी.एस ह्यांकी, अरुण कुमार, विवेक दुबे, प्रवर्तन मेरठ द्वारा मय आबकारी स्टाफ स्थित रिस्तल महमूदपुर और भनेड़ा में संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी व गहन तलाशी की गयी। छापेमारी में महमूदपुर और सिरौरा के जंगल से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। लगभग 2100 कि.ग्रा लहन  बरामद हुए। जिन्हें मौके पर ही नष्ट किया गया और विशेष अभियान के क्रम में स्थित अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। छापेमारी की कार्यवाही में गायत्री विहार थाना लोनी बोर्डर से स्थानीय पुलिस के सहयोग से एक अभियुक्त रोहित पुत्र बबलू को 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत जेल भेजा गया। दबिश के क्रम में ग्राम अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी से अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक अभियुक्त अंकित पुत्र बिल्लू को स्थानीय पुलिस के सहयोग से 44 पौव्वे अवैध देशी शराब संतरा ब्रांड हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार कर थाना ट्रोनिका सिटी में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

कौशाम्बी: मिशन शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कौशाम्बी। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश महिला आयोग की सदस्य उषा रानी ने सर्वप्रथम प्राचार्य किया। विमल कुमार मिश्र ने उषा रानी रितु तिवारी, आलोक राय, आशीष मिश्र और अन्य आगन्तुको का स्वागत किया। इस अवसर पर आशीष मिश्रा ने छात्राओं को आत्म रक्षार्थ जूडो और कराटे के कुछ टिप्स दिए। जिससे बालिकाएं आवश्यकता पड़ने पर अपनी रक्षा खुद कर सके मिशन शक्ति का उद्देश्य ही लड़कियों महिलाओं को सशक्त बनाना है। महिला आयोग की सदस्या उषा रानी महिला पुलिस उपनिरीक्षक रितु तिवारी ने छात्राओं को सशक्तिकरण हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर नवोदय विद्यालय टेंवा के स्टाफ छात्राएं उपस्थित रहीं। अंत मे वरिष्ठतम शिक्षिका कनक पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
सन्तलाल मौर्य

हापुड़: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अतुल त्यागी 
हापुड़। जनपद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश अनुसार, जनपद में अपराध की रोकथाम, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक दिन पूर्व थाना हापुड़ देहात क्षेत्र अंतर्गत शादी समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान पिस्टल छीन कर फरार होने वाले दो आरोपियों को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से छीनी हुई लाइसेंस पिस्टल बरामद की है।

विद्यालय में छात्रों ने लगाईं झाड़ू, वीडियों हुआ वायरल

अतुल त्यागी 
हापुड़। उत्तर-प्रदेश में एक तरफ योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। मामला उत्तर-प्रदेश के जनपद हापुड़ में हापुड ब्लाक के गांव मतनावली का है। यहां एक प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में मासूम छात्र कक्षा में झाड़ू लगाते हुए एवं स्कूल परिसर में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं। विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए और बर्तन धोते हुए छात्रों का यह वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है। वह वीडियो में जब छात्रों से बर्तन धोने का कारण पूछा गया तो छात्रों ने कहा कि उनसे यह बर्तन धोने के लिए उनकी टीचर अंजू मैडम ने कहा है। जिन छात्रों के माता-पिता उन्हें स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजते हैं तो कुछ शिक्षक उनसे स्कूल में इस तरह के कार्य करवाते हैं। अब देखना यह होगा, कि बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्यवाही करते हैं।

हापुड़: पुलिस ने 1 वाहन चोर को गिरफ्तार किया

अतुल त्यागी  
हापुड़। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम और वाहन चोर, शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे और निशानदेही पर चोरी की 02 अपाचे मोटरसाइकिल व नाजायज चाकू बरामद।
उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गढ़मुक्तेश्वर पर धारा 146/102 सीआरपीसी व 411 भादवि और आमस पंजीकृत किया गया है और 1 अग्रिम वैधानिक काय कार्यवाही की जा रही है।

नेपाल की सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल में बढ़ा टकराव

काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी धड़े की बुधवार को शुरू हो रही राष्ट्रीय सभा में भाग लेने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिसके बाद सत्तारूढ़ सीपीएम-यूएमएल टूटने के कगार पर नजर आ रही है। ‘द हिमालयन टाइम्स’ ने बताया कि माधव कुमार नेपाल और झाला नाथ खनाल के नेतृत्व वाले कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूएमएल में ओली के प्रतिद्वंद्वी धड़े ने दो दिवसीय राष्ट्रीय काडर सभा आयोजित की है। जिसमें पार्टी की सभी शाखाओं के करीब 2,000 नेता और काडर के भाग लेने की संभावना है।

कोरोना: देश में संक्रमितों की संख्या-1,14,38,734

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 28,903 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,14,38,734 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 86 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक मिले आंकड़ों के मुताबिक, गत 24 घंटे में 188 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है। जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,59,044 लोगों की जान जा चुकी है।

गाजियाबाद डीएम ने लागू की धारा-144, संक्रमण

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने जनपद में एक बार फिर से धारा-144 लागू कर दी है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघरों और शॉपिंग मॉल्स में बिना मास्क लगाए किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही कोविड 19 के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति को स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल या सिनेमाघरों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। डीएम द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार सार्वजनिक स्थलों और दुकानदारों को अपने पास ग्राहकों के लिए हैंड सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करनी होगी। सिनेमा हाल और मैरिज हाल जैसे सार्वजनिक स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग की भी व्यवस्था करनी होगी। सभी सिनेमा हाल और थिएटरों को दो शो के मध्यांतर एक साथ करने की अनुमति नहीं होगी। सभी दुकानदारों को फेस कवर या मास्क पहनना अनिवार्य होगा। फेस मास्क के बिना किसी भी खरीदार को सामान बेचना प्रतिबंदित रहेगा। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। सड़क के चौराहों पर कोई मूर्ति, ताजिया आदि रखने की अनुमति नहीं होगी।

भाजपा ने मुझे घायल किया ताकि प्रचार ना कर सकूं

गोपीबल्लवपुर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में प्रचार अभियान के दौरान खुद के घायल होने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें घर के अंदर रखना चाहती थी। झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया, कि पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब भाजपा भी वही कर रही है। बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”वे (भाजपा) मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, ”वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे।”


चीन के साथ भारत के संबंध जटिल बनें हैं: सरकार

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को कहा कि चीन के साथ उसके संबंध जटिल हैं और दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि उनके संबंधों की भावी दिशा एक दूसरे की संवेदनाओं, सरोकारों और आकांक्षाओं के सम्मान पर आधारित होनी चाहिए। लोकसभा में अजय मिश्र टेनी के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह बात कही। मुरलीधरन ने कहा कि जहां तक सीमा विवाद का प्रश्न है। दोनों पक्षों का मानना है, कि इस विषय पर अंतिम समाधान होने तक द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन बनाये रखना अनिवार्य आधार है। विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने अपने मतभेदों को दूर करने के लिये किसी भी मुद्दे पर मतभेदों को विवाद नहीं बनने देने पर भी सहमति व्यक्त की।

ईरान: अग्नि उत्सव के दौरान 6 की मौत, 331 घायल

तेहरान। ईरान में नवरोज त्योहार के पूर्व मनाये जाने वाले चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव के दौरान हुए हादसों में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 अन्य घायल हो गए। ईरानी समाचार एजेंसी तस्निम ने आपातकालीन सेवा के अधिकारियों के हवाले से बुधवार को इस बात की जानकारी दी।आपातकालीन सेवा के अधिकारी मोजताबा खालेदी के मुताबिक आग लगने की कई घटनाएं हुईं जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 331 लोग घायल हो गए। ईरानी नव वर्ष की शुरुआत पर मनाये जाने वाले त्योहार नवरोज से पूर्व चाहरशानबे सूरी अग्नि उत्सव मनाया जाता है। इसमें लाखों लोग आग पर कूदते हैं। गौरतलब है कि पश्चिम और मध्य एशिया के कई हिस्सों में नवरोज का त्योहार मनाया जाता है।

अमेरिका: मसाज पार्लर में गोलीबारी, 8 की मौत

अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा शहर में दो मसाज पार्लर और एक अन्य उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।अटलांटा। अमेरिका के अटलांटा शहर में दो मसाज पार्लर और एक अन्य उपनगर में एक मसाज पार्लर में गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई। इनमें एशियाई महिलाएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

बिहार परिषद के 12 सदस्य किए गए मनोनीत

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को बिहार विधान परिषद के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत किया। निर्वाचन विभाग के संयुक्त सचिव एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित राज्य सरकार द्वारा जारी एक गजट के अनुसार बिहार विधान परिषद के लिए राज्यपाल द्वारा मनोनीत 12 सदस्यों में अशोक चौधरी, जनक राम, उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय सिंह, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर और निवेदिता सिंह शामिल हैं। इनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से अशोक चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, राम वचन राय, संजय कुमार सिंह, ललन कुमार सर्राफ एवं संजय सिंह तथा भाजपा से जनक राम, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, देवेश कुमार, प्रमोद कुमार, घनश्याम ठाकुर एवं निवेदिता सिंह शामिल हैं।

बेंगलुरू-जयपुर के बीच उड़ान, बच्ची को दिया जन्म

बेंगलुरू। इंडिगो की बेंगलुरू-जयपुर उड़ान के दौरान विमान में बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया। एअरलाइन ने एक बयान जारी करके यह जानकारी दी। बयान में कहा गया,”बेंगुलुरु से जयपुर जा रही उड़ान संख्या 6ई 469 में एक बच्ची ने जन्म लिया। इसी विमान में सवार डॉ. सुबहाना नजीर और इंडिगो चालक दल ने प्रसव में मां की मदद की और बच्ची का जन्म हुआ।”इस बयान में कहा गया कि जयपुर हवाईअड्डे को चिकित्सक और एंबुलेंस तैयार रखने की सूचना दे दी गई। मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है। विमान ने बुधवार सुबह 5:45 बजे बेंगलुरु से उड़ान भरी थी और आठ बजे के आसपास यह जयपुर पहुंचा था।

'भारत-बांग्लादेश' जल प्रबंधन पर बढ़ाएंगे सहयोग

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। भारत-बांग्लादेश जल संसाधन सचिव स्तर की बैठक यहां मंगलवार 16 मार्च को हुई। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पंकज कुमार, सचिव (जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्रुद्धार) ने किया। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल संसाधन मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव कबीर बिन अनवर ने किया। भारत और बांग्लादेश 54 नदियों का पानी आपस में साझा करते हैं जो दोनों देशों के लोगों की आजीविका पर सीधे असर डालती हैं। दोनों पक्षों ने इस मामले में अपने बीच करीबी सहयोग की प्रशंसा की।बयान में कहा गया है, ”दोनों पक्ष नदियों के जल के बंटवारे की रूपरेखा, प्रदूषण खत्म करने, नदियों के जल के संरक्षण, बाढ़ प्रबंधन, नदी घाटी प्रबंधन समेत जल संसाधन से जुड़े मुद्दों के विभिन्न पहलुओं पर सहयोग बढ़ाने पर राजी हो गए।” दोनों देश अगली सचिव स्तर की बैठक ढाका में करने पर भी राजी हो गए।

मुंबई ने 4 गेंद में किया लक्ष्य हासिल, नागालैंड सिमटा

कोहिमा। घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मुंबई ने बुधवार को यहां सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी में नागालैंड को सिर्फ 17 रन पर ढेर करने के बाद चार गेंद में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मुकाबला यहां मौजूदा महिला सीनियर एक दिवसीय ट्रॉफी के दौरान होलकर स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की कप्तान और तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने पांच रन देकर सात विकेट चटकाए। नागालैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ और टीम 17.4 ओवर में 17 रन पर ढेर हो गई। नगालैंड की चार शीर्ष बल्लेबाज किकायांग्ला, ज्योति, कप्तान सेंतिलेम्ला और एलिना खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गई। नागालैंड की कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सकी। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी सरिबा नौ रन के साथ टीम की शीर्ष स्कोरर रही। सयाली के अलावा एस ठाकुर ने एक जबकि एम दक्षिणी ने दो विकेट चटकाए। मुंबई की सलामी बल्लेबाजों इशा ओझा और रुशाली भगत ने इसके बाद तीन चौकों और एक छक्के की मदद से चार गेंद में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने 156 बनाएं रन, 8 विकेट से जीता इंग्लैंड

नई दिल्ली/ लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया। जहां सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। मैच में कप्तान कोहली की पारी पर बटलर अकेले ही भारी पड़ गए।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस मैच में एक बदलाव किया गया था। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। मैच में विराट कोहली ने तो कप्तानी पारी खेली, लेकिन इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने जहां 17 गेंद में  15 रन बनाए, पारी में दो चौका लगाया। लोकेश राहुल एक बार फिर से फेल रहे। लोकेश राहुल 4 गेंद खेलकर अपना खाता भी नहीं खोल सके।


पाकिस्तानी पीएम को विदेशी मामले में भेजा नोटिस

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने देश के प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी तथा उसकी अपनी जांच समिति को नोटिस जारी कर 22 मार्च को उनके समक्ष पेश होने और पार्टी को विदेश से मिले चंदे के दस्तावेज छुपाने के मामले में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।मीडिया की खबरों में यह दावा किया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के असंतुष्ट संस्थापक सदस्य अकबर एस बाबर द्वारा पार्टी के दस्तावेजों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले के खिलाफ की शिकायत के बाद ये नोटिस जारी किए गए हैं। ‘जियो न्यूज’ की एक खबर के अनुसार, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) इरशाद क़ैसर की अध्यक्षता में पाकिस्तान के तीन सदस्यीय चुनाव आयोग (ईसीपी) की पीठ ने शिकायत पर सुनवाई की और नोटिस जारी किए।खबर के अनुसार, बाबर के वकील अहमद हसन शाह ने पीटीआई के खातों को गुप्त रखने के जांच समिति के फैसले को चुनौती दी थी। उन्होंने दस्तावेज हासिल करने के लिए सूचना के अधिकार का इस्तेमाल किया है। इस कानून के तहत याचिकाकर्ता को दस्तावेज हासिल करने का अधिकार है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि दस्तावेजों को गुप्त रखते हुए, ईसीपी की जांच समिति, जांच की शर्तों का उल्लंघन कर रही है, जिसके तहत दोनों पक्षों की उपस्थिति में जांच करना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि समिति का गोपनीयता का आदेश गैरकानूनी है। इसके बाद, पाकिस्तान के चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए याचिकाकर्ता बाबर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान को डर है कि बैंक की गोपीनय जानकारी सार्वजनिक होने पर, पीटीआई के खाते में अवैध रूप से आए अरबों रुपये का खुलासा हो सकता है।

गौरतलब है कि बाबर ने पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर खान के साथ मतभेद पैदा होने पर 2014 में ईसीपी के समक्ष विदेशी चंदे से जुड़ा मामला दर्ज कराया था।

इजरायल ने सीरिया के कई क्षेत्रों पर किया हमला

जेरुसलम। इजरायल की वायु सेना ने गोलन पहाड़ियों से सीरिया के दमिश्क क्षेत्र में अनेक स्थानों पर मिसाइल हमला किया है। सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि गोलन पहाड़ियों से स्थानीय समयानुसार 10:35 बजे यह हमला किया गया। सीरिया की वायु रक्षा प्रणालियों ने इजरायल की अधिकांश मिसाइलों को विफल कर दिया।सना की मंगलवार देर शाम रिपोर्ट के अनुसार देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने दमिश्क के दक्षिणी बाहरी इलाके में हमले को विफल कर दिया है। सीरिया की राजधानी के मध्य कम से कम चार धमाके सुने गए। इजरायली सेना ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

बाराबंकी: किसान को पीटकर उतारा मौत के घाट

 रमन चौधरी 

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में बुधवार को खेत में सिंचाई के विवाद में एक बुजुर्ग किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया, कि मानपुर डेहुवा गांव निवासी किसान महादेव सुबह ट्यूबवेल से अपने खेत में पानी लगा रहा था।जिसका विरोध शत्रुघ्न (70) ने किया तो कहासुनी शुरू हो गयी और देखते ही देखते शत्रुघ्न को अकेला पाकर महादेव ने अपने पुत्र और साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में शत्रुघ्न ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के बेटे शिवम सैनी का कहना है कि कुछ लोग खेत में पानी लगाए हुए थे तो शत्रुघ्न के मना करने पर महादेव और उनके साथी पकड़ कर ले आए और उनको पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

एक्ट्रेस सलमान जाचं करेंगे ‘बंटी-बबली 2’ का ट्रेलर

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आने वाली फिल्म बंटी और बबली 2 का ट्रेलर लांच कर सकते हैं। यशराज बैनर तले बनी फिल्म बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुवेर्दी की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली की सीक्वल है।बंटी और बबली में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। बंटी और बबली 2 फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज होने वाला है। चर्चा है कि बंटी और बबली 2 का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हो सकता है। कहा जा रहा है कि यशराज की टीम प्लान कर रही है कि फिल्म के ट्रेलर लाइव लॉन्च को सलमान खान से करवाया जाए।

बंदूकधारियों ने वाहनों पर की गोलीबारी, 58 की मौत

एबूजा। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया के तील्लाबेरी क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने यात्रियों से भरे चार वाहनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरिया की सरकार ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है। यह हमला सोमवार को हुआ था। नाइजीरिया की सरकार ने वक्तव्य में कहा कि हमलावरों ने लोगों पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जब वे बनीबंगोउ के साप्ताहिक बाजार से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस हमले में 58 लोगों की मौत हो गयी है जबकि, एक व्यक्ति घायल हो गया है। नाइजीरिया सरकार ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

एसबीआई बैंक पर गिरी आरबीआई की गाज, जुर्माना

 मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारितोषिक को लेकर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को जारी दिशानिर्देश समेत अन्य नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। केंद्रीय बैंक की एक विज्ञप्ति के अनुसार जुर्माना बैंक नियमन कानून के कुछ प्रावधानों और कमीशन के रूप में बैंक कर्मचारियों को पारितोषिक के भुगतान को लेकर जारी स्पष्ट निर्देशों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है। आरबीआई ने कहा कि कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमी को लेकर है।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर पीएम ने जताई चिंता

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर बुधवार को चिंता जताई और इसे फिर से फैलने से रोकने के लिए तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति और देश भर में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण को सिलसिले में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से डिजिटल माध्यम से संवाद करते हुए उन्होंने कहा, कि महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। जबकि, देश के 70 जिलों में सकारात्मक मामलों की दरों में 150 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, ”यदि हम इसे यहीं नियंत्रित नहीं कर सके तो इसके राष्ट्रव्यवापी फैलाव की स्थिति आ सकती है।” इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री ने तीव्र और निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के खिलाफ भारत की अब तक की लड़ाई में जो आत्मविश्वास पैदा हुआ है। उसे लापरवाही से कमजोर नहीं पड़ने देना है। प्रधानमंत्री ने वायरस का फैलाव रोकने के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जांच का दायरा बढ़ाने, बचाव के उपायों को लागू करने और टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने सहित अन्य कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग घबराए नहीं इसका भी ध्यान रखना है। साथ ही समस्या के समाधान का रास्ता भी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि ”जांच, पता लगाना और उपचार करने” के सिद्धांत का अब गंभीरता से पालन करना होगा। प्रधानमंत्री ने 70 प्रतिशत से अधिक आरटी पीसीआर जांच किए जाने की वकालत करते कहा, कि केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्य एंटीजन जांच पर जरूरत से ज्यादा निर्भर हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर टीकों की बर्बादी का मुद्दा भी उठाया और अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को कहा। उन्होंने कहा, कि भारत ने कोरोना वायरस का डटकर मुकाबला किया है और इस मामले में आज विश्व के देश भारत की नजीर देते हैं। उन्होंने दावा किया कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर 96 प्रतिशत है। जबकि, इससे होने वाली मौतों की दर विश्व में सबसे कम है।

बरेली: एचसी ने बदला, आरक्षित सीटों का गणित

संदीप मिश्र
बरेली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद से एक बार फिर से राजनीतिक सगर्मियां बढ़ गई हैं। वर्ष 2015 के आरक्षण के आधार पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया लागू करने के फरमान से गांवों में फिर से नए समीकरण बनने लगे हैं। नए सिरे से आरक्षण के आदेश के बाद से दावेदारों के चेहरों पर कहीं खुशी तो कहीं मायूसी दिख रही है। इधर, लंबे समय से चुनाव की तैयारी में जुटे जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और ग्राम प्रधान बनने का सपना देखने वालों के घरों पर सन्नाटा है। नए आरक्षण के लिए उन्होंने अभी से जनप्रतिधिनियों से सेटिंग शुरू कर दी है। इधर, पंचायती राज विभाग ने भी कोर्ट के आदेश के बाद नए सिरे से आरक्षण निर्धारित करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-213 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, मार्च 18, 2021

3. शक-1983, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत

4. सूर्योदय प्रातः 06:35, सूर्यास्त 06:35।

5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-30+ डी.सै.। 

6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110

http://www.universalexpress.page/

email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...