व्यापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
व्यापार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

पेट्रोल-सीएनजी इंजन के मारुति सुजुकी मॉडल

पेट्रोल-सीएनजी इंजन के मारुति सुजुकी मॉडल

इकबाल अंसारी   

नई दिल्ली। अपनी दो बेहद लोकप्रिय कारों का न्यू जेनेरेशन मॉडल लॉन्च कर सकते हैं।इसमें मारुति सुजुकी स्विफ्ट हैचबैक और डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान शामिल है। मारुति सुजुकी डिजायर अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार होगी जो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ आएगी। इस बार, कार निर्माता स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और माइलेज पर खास ध्यान देगी।

ये दोनों मॉडल 2024 के पहले क्वार्टर तक मार्केट में आ जाएगी। नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार नए 1.2L पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी। इस मोटर में टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक का इस्तेमाल किया जाएगा।

नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार नए 1.2L पेट्रोल इंजन 3 सिलेंडर सेटअप के साथ आएगी। इस मोटर में टोयोटा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक का इस्तेमाल किया जाएगा। नई स्विफ्ट और डिजायर 35 से 40 किमी प्रति लीटर का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज देगी। अगर ऐसा होता है तो दोनों मॉडल देश में सबसे ज्यादा माइलेज वाले वाहन बन जाएंगे। इस अपडेट के साथ, नई स्विफ्ट और डिजायर आगामी (कॉर्पोरेट एवरेज फ्यूल इकोनॉमी) स्टैंडर्ड्स को पूरा करेंगी।

सीएनजी ऑप्शन

वर्तमान में, Maruti Suzuki डिजायर 1.2 लीटर, 4-सिलेंडर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो स्विफ्ट में भी ड्यूटी करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स के साथ रखा जा सकता है। कॉम्पैक्ट सेडान का मैनुअल वेरियंट 23.26kmpl का माइलेज दे सकती है और एटीएम वेरिएंट 24.12kmpl देता है। मौजूदा पेट्रोल इंजन और सीएनजी भी मारुति सुजुकी मॉडल लाइनअप पर उपलब्ध होगा।

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मंदे रूझान में सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा

अकांशु उपाध्याय  
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को आरंभिक कारोबार के दौरान कारोबारी रुझान मंद बना हुआ था। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 14,500 के नीचे फिसला। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 232.57 अंकों यानी 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 49,259.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 66.70 अंकों यानी 0.46 फीसदी टूटकर 14,498.15 पर बना हुआ था। मुनाफा वसूली के चलते शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और 49,255.55 तक फिसला जबकि उपरी स्तर 49,487.86 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 14,489.30 तक फिसला जबकि इसका उपरी स्तर 14,562.80 रहा।

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित 

नवरात्रि का सातवां दिन मां 'कालरात्रि' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  चैत्र मास में पड़ने वाली नवरात्रि के सातवें दिन दे...