जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो बार भूकंप, झटके
इकबाल अंसारी
श्रीनगर/लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। आलम यह रहा कि, दोनों प्रदेशों में 1 घंटे के भीतर दो-दो बार भूकंप आया। यानि एक घंटे में 4 बार धरती कांप गई। हालांकि, भूकंप में किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता की जानकारी दी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का सबसे पहला झटका दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर लगा। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता सबसे ज्यादा 5.5 रही। भूकंप का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा। जबकि दूसरी बार भूकंप 4 बजकर 1 मिनट पर आया। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही। वहीं इस भूकंप का केंद्र भी लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा।
इसी प्रकार 4 बजकर 1 मिनट के आसपास ही भूकंप का तीसरा झटका लगा। इस भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। जबकि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का जिला किश्तवाड़ रहा। इसी प्रकार चौथा झटका चार बजकर 18 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र भी जम्मू-कश्मीर का जिला किश्तवाड़ रहा।
2 दिसम्बर को भी लद्दाख में आया भूकंप
इससे पहले इसी महीने 2 दिसम्बर को भी लद्दाख में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र लेह-लद्दाख रहा था। ज्ञात रहे कि, पिछले कुछ महीनों में भूकंप से कई बार भारत की धरती हिल चुकी है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। हालांकि, भूकंप से अब तक भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दुनिया के अन्य हिस्से भूकंप से जानी-माली नुकसान उठा चुके हैं।