शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ?

आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ? 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कम्युनल वाले बयान पर पलटवार करते हुए पूछा है कि आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ? शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि प्रधानमंत्री द्वारा बृहस्पतिवार को 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा सभी धर्म का एक समान सम्मान के धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की संवैधानिक व्यवस्था को कम्युनल कहना क्या उचित ?  
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि सरकार संविधान की मंसा के हिसाब से सेकुलरिज्म का पालन करें और यही सच्ची देशभक्ति एवं राज धर्म भी है। बसपा मुखिया मायावती ने कहा है कि इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की अपार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई एवं पिछड़ेपन आदि की ज्वलंत राष्ट्रीय समस्याओं पर इससे प्रभावित करीब सवा सौ करोड़ लोगों में उम्मीद की कोई नई किरण नहीं जगा पाना भी कितना सही ? मायावती ने पूछा है कि आखिर लोगों के अच्छे दिन कब आएंगे ?

दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूदा युवक

दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूदा युवक 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अति सुरक्षित माने जाने वाले संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है और शुक्रवार को एक युवक दीवार फांद कर संसद भवन परिसर में कूद गया। 
सूत्रों के अनुसार, यह युवक रेड क्रॉस रोड की तरफ से दीवार फांद कर लोकसभा की ओर परिसर में कूदा था। कुछ कर्मचारीयों ने उसे दीवार से कूदते हुए देख लिया था। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस वर्ष के शुरू में केंद्रीय ओद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ) द्वारा संसद परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने के करीब छह महीने के अंदर ही सुरक्षा में चूक का यह बड़ा मामला सामने आया है। इससे पहले संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस के पास थी। 
सूत्रों ने बताया कि परिसर में कूदने से पहले इस युवक को दीवार के पास घूमते देखा गया था। खबर लिखे जाने तक संसद भवन के सुरक्षाकर्मी उससे पूछताछ कर रहे थे। बाद में उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया जायेगा।अभी यह नहीं पता चला है कि वह किस उद्देश्य से संसद भवन परिसर में घुसा था। दिसंबर 2023 में संसद पर 2001 के हमले की वर्षगांठ के दिन दो व्यक्ति लोकसभा की कार्यवाही देखने के नाम पर दर्शक दीर्घा में पहुंच गए थे। बाद में वे सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर सदन में कूद गए और वहां गैस छोड़ी। उस समय लोक सभा की कार्यवाही चल रही थी। उसी समय संसद भवन परिसर के बाहर भी इनके दो सहयोगियों ने गैस छोड़ी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। 
इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर सी आई एस एफ को सौंप दी गई थी। इस घटना से संसद भवन की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन 

संदीप मिश्र 
बिजनौर। पड़ोसी बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद वहां रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में हजारों लोगों की भीड़ में सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंच कर जोरदार नारे बाजी के बीच अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। 
शुक्रवार को शहर के रामलीला मैदान में हिंदू संगठनों एवं संत समाज के आह्वान पर इकट्ठा हुई हजारों लोगों की भीड़ ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की। रामलीला मैदान से शुरू हुआ यह विरोध जुलूस कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक सभा में बदल गया, जहां जोरदार नारेबाजी के बीच अधिकारियों को दिए गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों द्वारा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताते हुए भारत सरकार से तत्काल इस बाबत कार्यवाही की डिमांड की गई। 
प्रदर्शन में शामिल जूना अखाड़ा के महाराज महेंद्र नरेंद्र गिरी ने कहा कि बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद बांग्लादेश में हमारे हिंदू भाइयों एवं बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है, मंदिरों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार को रोकने और वहां की सरकार से इस बाबत सख्त कार्यवाही की आवाज उठाई है।

वाजपेयी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी: सीएम

वाजपेयी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी: सीएम 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। शुक्रवार को श्री वाजपेयी की छठी पुण्यतिथि पर लोकभवन में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होने कहा कि तीन बार देश का प्रधानमंत्री बनने के साथ ही श्री वाजपेयी ने भारत की राजनीतिक अस्थिरता को दूर किया था। 25 दिसंबर 1924 को जन्में अटल जी का लगभग छह दशक का सार्वजनिक जीवन पूर्णतः निष्कलंक रहा। उन्होंने भारतीय राजनीति को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। 
अटल को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु करार देते हुए उन्होने कहा कि भारतीय राजनीति में उनकी पहचान एक सर्वमान्य चेहरे के रुप में थी। देश को सुशासन, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण विकास का मॉडल अटल जी ने दिया था। अटल जी की सरकार में चलाए गए अंत्योदय के कार्यक्रम उनकी दूरदर्शिता को प्रदर्शित करते हैं। अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए सीएम योगी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सानिध्य में अटल जी ने अपने सार्वजनिक जीवन का शुभारंभ किया था। 1957 में वह बलरामपुर (वर्तमान में श्रावस्ती) से पहली बार सांसद चुने गए थे। उन्होंने कहा कि अटल जी को लगातार 10 बार लोकसभा एवं दो बार राज्यसभा में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था, जिसमें वह पांच बार लखनऊ से सांसद चुने गए थे। 
योगी ने कहा कि आज अटल जी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी स्मृतियां, उनकी कविताएं और भारतीय राजनीति के उनके मूल्य एवं सिद्धांत सदैव हमें एक नई प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत को एक वैश्विक महाशक्ति के रुप में स्थापित करने के लिए अटल जी द्वारा किए गए प्रयासों को देश कभी विस्मृत नहीं कर सकता है। सीएम योगी ने कहा कि अटल जी के सत्प्रयासों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें भारत रत्न की उपाधि से भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में राज्यसभा सदस्य डॉ दिनेश शर्मा, पूर्व जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया

कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा फहराया 

संदीप मिश्र 
मेरठ। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर निकाली गई तिरंगा रैली में कुछ लोगों ने देश विरोधी के  कारनामे को अंजाम देते हुए फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया। फिलिस्तीन के झंडे को लेकर युवक सरेआम सड़कों पर चले। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की डिमांड उठाई है। 
शुक्रवार को महानगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वृहस्पतिवार को निकाली गई तिरंगा रैली का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें तिरंगा रैली निकाल रहे युवकों में शामिल कुछ लोगों ने देश विरोधी कारनामा अंजाम देते हुए तिरंगा यात्रा के बीच में फिलिस्तीन का झंडा फहरा दिया है। तिरंगा यात्रा में शामिल युवक सरेआम सड़कों पर फिलिस्तीन के झंडे को लेकर चले हैं। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है।  कोतवाली थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को निकाली गई तिरंगा यात्रा के वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि अन्य लड़के जहां हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चल रहे हैं, वहीं तिरंगा रैली की अगुवाई कर रहा युवक हाथ में पुलिस फलीस्तीन का झंडा लेकर फहरा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की डिमांड की है।

इलेक्शन में 'भाजपा' को हराकर दिखाया जाएगा

इलेक्शन में 'भाजपा' को हराकर दिखाया जाएगा 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने छाती ठोक कर कहा है कि जब भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव होंगे तो इलेक्शन में भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखाया जाएगा। 
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव की ओर से बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में जब भी इलेक्शन कमिशन की ओर से विधानसभा के उपचुनाव कराए जाएंगे तो इलेक्शन में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराकर दिखाएंगी। अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी अफसर के माध्यम से इलेक्शन जीतना चाहती है, इसलिए अधिकारियों को हटाने, अफसरों की पोस्टिंग करने और अपनी मर्जी से उनकी पोस्टिंग सरकार की ओर से यही सोचकर की जा रही है। उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी इस बाबत इलेक्शन कमीशन से शिकायत करेगी।

इसरो ने तीसरा व अंतिम रॉकेट लॉन्च किया

इसरो ने तीसरा व अंतिम रॉकेट लॉन्च किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एसएसएलवी-श्रृंखला का तीसरा और अंतिम रॉकेट श्री हरी कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। 
अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने एसएसएलवी के विकास कार्य के पूरा होने की घोषणा करते हुए लॉन्चिंग मिशन की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है। शुक्रवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने आंध्र प्रदेश के श्री हरी कोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एसएसएलवी मिशन का तीसरा और अंतिम रॉकेट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। सटीक रूप से एसएसएलवी d3 ईओएस 08 की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापना कर दी गई है। इसरो के लिए इसे एक बड़ी सफलता बताते हुए उपग्रह को लॉन्च करने के बाद अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख सोमनाथ ने एसएसएलवीके विकास कार्य के पूरा करने का ऐलान किया है। इसरो प्रमुख सोमनाथ का कहना है कि छोटे लिफ्ट, लॉन्च व्हीकल एसएसएलवी की तीसरी और अंतिम उड़ान सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार की योजना बनाई गई थी उसके मुताबिक रॉकेट ने अंतरिक्ष यान को ठीक तरह से स्थापित कर दिया है। 
उल्लेखनीय कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ओर से पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इसकी लांचिंग किए जाने की घोषणा की गई थी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-301, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अगस्त 17, 2024

3. शक-1945, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 34 डी.सै., अधिकतम- 39 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय  (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...