रविवार, 13 मार्च 2022

14 को दिल्ली में पहली बैठक करेगा 'किसान मोर्चा'

14 को दिल्ली में पहली बैठक करेगा 'किसान मोर्चा'      

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। किसान एक बार फिर दिल्ली के बॉर्डरों पर लौट सकते हैं। संयुक्त किसान मोर्चा विशेष रूप से अपने आंदोलन को फिर से शुरू करने और अपनी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए 14 मार्च को दिल्ली में अपनी पहली बैठक करने जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी  की बड़ी जीत से किसान मोर्चा को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, किसान मोर्चा ने चुनावों में  का कड़ा विरोध किया था, लेकिन चुनावी नतीजों में किसानों के विरोध का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। जबकि विश्लेषकों का कहना है कि एसकेएम के सामने अब एक कठिन चुनौती है। संगठन के निर्णय लेने वाले पैनल के एक सदस्य ने कहा कि किसानों के लक्ष्य केवल एक चुनाव के बारे में नहीं थे, हालांकि किसान मोर्चा ने उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए व्यापक रूप से प्रचार किया।
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने बड़े पैमाने पर किसानों के विरोध को कुंद करते हुए आसानी से एक बार फिर चुनाव जीत लिया। हालांकि, इस बार सीटों में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन फिर भी पार्टी पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश के चुनावों पर सबकी नजर थी, क्योंकि यह राष्ट्रीय राजनीति को प्रभावित करता है। भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन का एक प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि जो भी दल सत्ता में है, हमारी मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मैं यूपी चुनाव के बारे में बात नहीं करना चाहता। 
टिकैत ने कुछ हलकों में इन अफवाहों का भी खंडन किया कि वह अब आंदोलन में अपनी भागीदारी को समाप्त कर सकते हैं।

एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड बनाने पर विचार: गोयल

एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए फंड बनाने पर विचार: गोयल 

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि सरकार एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए एक फंड बनाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय मंत्री ने एक वेब गोष्ठी में कहा कि सरकार रक्षा अनुसंधान एवं विकास में स्टार्टअप की महत्वपूर्ण भागीदारी पर विचार कर रही है और उद्यमियों के लिए ड्रोन, रक्षा और तकनीकी कपड़ा क्षेत्रों में बड़े अवसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और नवाचार से भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। 
गोयल ने एक अन्य समारोह में कहा कि मौजूदा यूक्रेन-रूस संकट में भी कई अवसर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह संकट बताता है कि हमें आयातित रक्षा उपकरणों और कच्चे तेल पर निर्भर नहीं रहना है।

लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन

लोगों को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन      

संदीप मिश्र             
वाराणसी। राजातालाब बाजार स्थित रॉयल वाटिका के प्रांगण में कैशपार माइक्रो क्रेडिट द्वारा कोविड-19 से बचाव व टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंध निदेशक अजय शंकर मिश्रा एवं राम मिलान मिश्र, आंचलिक प्रबंधक अभय शंकर मिश्रा ऑडिटर विवेक दुबे, कलस्टर हेड अतुल राय, शाखा प्रबंधक राजातालाब विजय यादव , एआर ओ रामानंद यादव, एच ई एस एम विवेक शांडिल्य, अखिलेश बृजराज , पूनम, सुधा,मीनू,मंजीत की उपस्थिति में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
वहीं, उपस्थित राजातालाब प्रभारी रामाशीष व सब इंपेक्टर सत्यजीत सिंह व आयुष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कैशपार माइक्रो क्रेडिट से जुड़ी लगभग सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही। जिसमें बच्चों हेतु टीकाकरण के लिए प्रेरित कर उनके स्वास्थ को कैसे ठीक रखा जाए इस बारे में जागरूक किया गया। वहीं कैशपार माइक्रो क्रेडिट के उप प्रबंधक निर्देशक ने बताया कि महिलाओं को जो भी ऋण दिया जाता है। 
उसका सही उपयोग करें एव हमारे सीएमसी ग्रुप द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित क्वालिफाइड एमबीबीएस एमडी डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया जा सकता है। जिसमें उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाती है। वहीं, इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सैकड़ों महिलाएं व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेगी सोनिया

सीडब्ल्यूसी की बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेगी सोनिया   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की रविवार को बैठक हुई। यह मैराथन बैठक करीब चार घंटे तक चली। सूत्रों का कहना है कि इस मैराथन बैठक के बाद फैसला किया गया है कि सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुई थीं। वहीं असंतुष्ट धड़े जी-23 के नेता गुलाम नबी आजाद आदि भी बैठक में पहुंचे थे। सोनिया गांधी के नेतृत्व में सीडब्ल्यूसी ने भरोसा जताया है, उनसे संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया। नेतृत्व के प्रति भरोसा जताते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।

बताया गया है कि कांग्रेस दोबारा से चिंतन शिविर आयोजित करेगी। इसकी तारीखों को लेकर जल्द निर्णय़ किया जाएगा। कांग्रेस का आखिरी चिंतन शिविर 2013 में जयपुर में आयोजित किया गया था। केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस की बैठक चुनाव नतीजों को लेकर हुई। वरिष्ठ नेताओं ने परिणामों पर गंभीरता से विचार किया। बैठक में सोनिया गांधी के नेतृत्व पर फिर से भरोसा जताया गया। वरिष्ठ नेताओं के साथ संसद का सत्र खत्म होने के बाद चिंतन शिविर होगा। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सभी नेताओं ने विचार रखे। कमियों पर खुलकर चर्चा हुई। कार्यसमिति ने नतीजों को कांग्रेस के लिए गंभीर चिंता का विषय बताया। पंजाब में सत्ता विरोधी लहर का पार्टी सामना नही कर सकी। कांग्रेस विधानसभा चुनाव के जनमत को स्वीकार करती है। पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी। सोनिया गांधी से अनुरोध किया गया कि वह पार्टी का नेतृत्व मजबूती से करें। संगठन की कमजोरियों को दूर करें। कांग्रेस भविष्य की नीतियों को लेकर चिंतन शिविर बुलाएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह आदि ने अपने सुझाव दिए। बैठक में हर इंचार्ज ने अपनी रिपोर्ट सौंपी कि आखिर पार्टी क्यों हारी। क्या करने की जरूरत है। कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता चाहता है कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व करें। इस बैठक में करीब 50 नेताओं ने हिस्सा लिया। यह उन पांच राज्यों में कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की संख्या से ज्यादा है, जहां हाल ही में विधानसभा चुनाव हुए हैं।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद एएनआई से कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी हमारा नेतृत्व करेंगी और भावी कदम उठाएंगे। हम सभी का उनके नेतृत्व पर भरोसा है। कांग्रेस के गोवा प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बैठक के बाद एएनआई से कहा, सोनिया गांधी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर काम करती रहेंगी। बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर व्यापक चिंतन मनन हुआ। हमने चर्चा की है कि कैसे चीजों को लेकर आगे बढ़ा जाए और कैसे भविष्य के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां की जाएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई है। पंजाब में तो उसने सत्ता गंवा दी। पंजाब में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई है। जबकि 403 सीटों वाले यूपी में उसे सिर्फ दो सीटें मिली हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां चुनाव अभियान की कमान अपने हाथों में ली थी। प्रियंका गांधी ने यूपी में महिला वोटरों को अपनी ओर खींचने के लिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसा बड़ा कंपेन भी चलाया था।

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक     

सुनील श्रीवास्तव       
कौशाम्बी‌। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर काफी गहमागहमी और शोर शराबा हुआ। तमाम लोगों ने चुनाव में पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट एवं सपोर्ट देने का मामला उठाया। कई कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी के कुछ लोग दूसरे दलों के साथ घूम रहे थे और अपने पार्टी के प्रत्याशियों को हराने में लगे थे, इसीलिए इतनी बुरी तरह समर्थ किसान पार्टी की जनपद कौशांबी के सभी विधानसभाओं में पराजय हुई है। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों का यह भी आरोप था कि पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चुनाव के समय निष्क्रिय होकर घर पर बैठे रहे और सिर्फ कुछ गिने चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए समुचित प्रचार प्रसार किए। जिससे कई कई गांवों में चुनाव चिन्ह ही नहीं पहुंच सका और लोगों का समर्थन नहीं मिल सका। 
भारी गहमागहमी एवं शोर शराबे के बीच तमाम लोगों की यह भी राय थी कि पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाए और एक नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन हो। इस पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कौशांबी जिले की सभी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और कहा कि अब आगे से जो लोग भी सक्रिय होकर पार्टी की सेवा करेंगे, सिर्फ उन्हें ही कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी का यह पहला विधानसभा चुनाव था और लोगों में कम जागरूकता थी, साथ ही संसाधन का भी अभाव था, लिहाजा हम लोग चुनाव हार गए हैं‌।लेकिन इससे हमें हताश होने की जरूरत नहीं है। आगे से हम लोग कड़ी मेहनत करेंगे और जनता की सेवा कर जनता का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। जिससे आने वाले चुनावों में जनता हमारा समर्थन करेगी। आगे कहा कि आज अगर हम हारे हैं तो कल हम जीतेंगे भी। लोकतंत्र में हार, जीत लगी रहती है। फिर से प्रयास किया जाएगा और हम आगे जरूर कामयाब होंगे। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, मनोज सोनी, अखिलेश पटेल, सुशील जयहिंद, विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, जय लाल चौधरी, मो मतीन, जीवन सिंह पटेल, अकाशा यादव, राजवंत सिंह, शिव सिंह पटेल, विपिन पटेल, विमल यादव, परिवार लोधी, शरद राय, धर्मेन्द्र दिवाकर, वीरेंद्र चौरसिया, दुखराज सरोज, पदुम सोनी, अखिलेश विश्वकर्मा, नईम अहमद समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की

दूसरे क्वालीफायर मैच में 8 विकेट से जीत हासिल की  

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग, टी-20 टूर्नामेंट अंतर्गत अबुझमांड टाइगर्स और रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच देर रात सम्पन्न हुआ। दूसरे क्वालीफायर मैच में अबुझमांड टाइगर्स ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रवीण जैन बतलाया कि अबुझमांड टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग का फैसला लेते हुए बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया। 
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें टीम ने 8 विकेट खोकर बीस ओवर में कुल 146 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए अबुझमांड टाइगर्स की टीम अठारह ओवर में ही मात्र 2 विकेट खोकर 150 रन बनाने में कामयाब रही और मैच जीत लिया। विजेता टीम के बल्लेबाज केएस राठौड़ को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। राठौड़ ने 51 गंदों का सामना कर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से कुल 64 रनों का योगदान दिया। वहीं राठौड़ ने गेंदबाजी हुए चार ओवर फेंके और 26 रन देकर चार विकेट लेने में भी सफलता हासिल की। वहीं यशांक कुमार ने 53 रनों की पारी खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की।
रश्मि पावर किंग (दुर्ग) के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो नीलकमल वर्मा ने बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली जबकि बाकी बल्लेबाज टिककर खेलने में असफल रहे। वहीं गेंदबाजों ने कोई प्रभाव नहीं छोड़ा लिहाजा मात्र 2 विकेट पर ही अबुझमांड टाइगर्स ने जीत को हासिल कर लिया। रविवार 13 मार्च रात्रि 8 बजे से फिल फाइटर बिलासपुर और अबुझमांड टाइगर्स के मध्य फाइनल मैच खेला जायेगा, 10 लाख के नगद पुरास्करों का वितरण खेल मंत्री उमेश पटेल के हांथों वितरित किया जायेगा।

सीएम केजरीवाल तथा भगवंत ने मंदिर में माथा टेका

सीएम केजरीवाल तथा भगवंत ने मंदिर में माथा टेका    

अमित शर्मा      

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के जश्न में पार्टी द्वारा राज्य में रोड शो निकाले जाने से पहले मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल तथा भगवंत मान ने रविवार को यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से यहां पहुंचने पर सीधे स्वर्ण मंदिर गए। इससे पहले मान ने हवाई अड्डे पर केजरीवाल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद थे। केजरीवाल और मान दुर्गयाना मंदिर और श्री राम तीरथ मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वे पार्टी को भारी मतों से जिताने के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के वास्ते यहां रोड शो निकालेंगे। गौरतलब है कि भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक इस समारोह में सीएम समेत 17 मंत्री अपने पद के लिए शपथ ग्रहण करने वाले थे लेकिन अब 16 मार्च को सिर्फ सीएम पद के लिए ही शपथ ग्रहण समारोह होगा। वहीं अन्य 16 मंत्री बाद में शपथ लेंगे। बता दें आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीती हैं।

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल

नक्सलियों से मुठभेड़ में 'डीआरजी' के 2 जवान घायल 

दुष्यंत टीकम      

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में रविवार को नक्सलियों से मुठभेड़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
बस्तर रेंज के महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ सुबह केरलापाल पुलिस थाने के अंतर्गत चिछोरगुडा गांव के नजदीक जंगल में उस समय हुई जब राज्य के नक्सलरोधी बल डीआरजी के जवान सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्त कर रहे थे।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में डीआरजी कांस्टेबल सोमदु पयम और सहायक कांस्टेबल मेहरु राम कश्यप घायल हुए हैं। 

असम के बाजार में लगीं आग, 1 करोड़ की संपत्ति नष्ट

असम के बाजार में लगीं आग, 1 करोड़ की संपत्ति नष्ट  

इकबाल अंसारी     

कोकराझार। असम के कोकराझार में एक बाजार में लगी आग से करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग से 10 से अधिक दुकानें और उनमें रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। 
अग्नि और आपात सेवा के अधिकारी ने बताया कि अबतक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

पॉक्सो मामलें में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया

पॉक्सो मामलें में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया   

इकबाल अंसारी    

कोच्चि। केरल में पॉक्सो मामलें में आरोपी एक होटल व्यवसायी ने रविवार सुबह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उसने उच्चतम न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी से राहत देने की अर्जी ठुकराये जाने के बाद यह कदम उठाया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कोच्चि स्थित होटल-18 के मालिक रॉय जे वायलत ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद रविवार को कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वरिष्ठ सरकारी अधिवक्ता सीके सुरेश ने वायलत के आत्मसमर्पण करने की पुष्टि की। इससे पहले, केरल उच्च न्यायालय ने आठ मार्च को वायलत और उसके दोस्त सिजू एम थंकाचन को राहत देने से इनकार कर दिया था।
बताते चलें कि अदालत ने कहा था कि दोनों उनके खिलाफ लगे आरोपों की प्रकृति को देखते हुए अग्रिम जमानत के हकदार नहीं हैं। हालांकि, उच्च न्यायालय ने मामले में एक अन्य आरोपी अंजलि वडक्केपुरक्कल को इस कारण से अग्रिम जमानत दे दी कि वह एक महिला है और उसकी उम्र सिर्फ 24 साल है। तीनों आरोपियों ने दावा किया था कि नाबालिग की मां द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराना उन्हें ‘ब्लैकमेल करने का प्रयास’ था।
वहीं, शिकायतकर्ता मां ने अदालत को बताया था कि उसे, उसकी बेटी और दो अन्य महिलाओं को एक व्यापारिक बैठक के बहाने से कोच्चि बुलाया गया था, लेकिन आरोपी का मकसद उन्हें दो सह-आरोपी पुरुषों के पास ले जाना था। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कहा था कि प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता मां, उसकी नाबालिग बेटी और दो अन्य महिलाओं को बहाने से कोच्चि लाया गया था।

मंत्रिमंडल समिति की बैठक, पीएम ने अध्यक्षता की

मंत्रिमंडल समिति की बैठक, पीएम ने अध्यक्षता की   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में जारी युद्ध के संदर्भ में मौजूदा वैश्विक परिदृश्य की समीक्षा के लिए सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक की रविवार को अध्यक्षता की। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ समुद्री और हवाई क्षेत्र में भारत की सुरक्षा तैयारियों संबंधी प्रगति और विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया की प्रधानमंत्री को यूक्रेन से भारतीय नागरिकों के साथ ही पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को निकालने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन गंगा’ समेत यूक्रेन में हालिया घटनाक्रम की भी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री मोदी ने खारकीव में जान गंवाने वाले नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। भारतीय छात्र शेखरप्पा यूक्रेन में पढ़ायी कर रहा था और यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद गोलाबारी में उसकी मृत्यु हो गई थी। भारत ने युद्धग्रस्त देश से छात्रों समेत अपने अधिकतर नागरिकों को बाहर निकाल लिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी इस बैठक में शामिल हुए। साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

सहयोगी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं

सहयोगी कंपनी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाईं     

अखिलेश पांडेय      
कोलंबो। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की श्रीलंका में सहयोगी कंपनी ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ा दी हैं। एक महीने में तीसरी बार यह बढ़ोतरी की गई है। अब यहां पेट्रोल के दाम 254 रुपये प्रति लीटर और डीजल के 214 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसके बाद भी समुद्र से घिरे देश में भारत के मुकाबले तेल सस्ता ही है, क्योंकि 3.32 श्रीलंकाई रुपए की वैल्यू अभी भारत के 1 रुपए के बराबर है।
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं इसके कारण भी तेल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुकी है। उधर, बीते सात दिन के भीतर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले श्रीलंकाई रुपये में 57 रुपये की गिरावट आई है। तेल कंपनी का कहना है कि कीमतें बढ़ाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। अभी भी भारी घाटा वहन करना होगा। उधर, श्रीलंका में आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक दौर से गुजर रहा है। विदेशी मुद्रा केवल 2.31 अरब डॉलर है। श्रीलंका को जरूरी चीजों के भुगतान में भी मुश्किलें हो रही हैं। अभी भी रूस और यूक्रेन जंग की वजह से क्रूड ऑयल के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बने हुए हैं। कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल महंगे हो जाएंगे। ऐसे में श्रीलंका की सरकार की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं, क्योंकि लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही और बाकी देश चुप्पी लगाए हैं।
हमारे यहां तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन तब से अब तक कच्चा तेल 33 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। दामों में यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है। चुनाव की वजह से मोदी सरकार ने 129 दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होने दी। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 20 से 25 रुपए तक का इजाफा हो सकता है यानी ये इतने महंगे हो सकते हैं।

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं    

संदीप मिश्र 
बिजनौर‌। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में दोबारा से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठवीं कक्षा तक के छात्र के निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी भरी पोस्ट के वायरल होने के बाद हडबडाई पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आठवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह माफी मांग कर पुलिस से बच्चे का पीछा छुड़वाया। पुलिस ने बच्चे की काउंस, दरअसल बिजनौर शहर के मोहल्ला बुखारा के निवासी एक नाबालिग किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कक्षा आठ के छात्र की ओर से कही गई है। पोस्ट वायरल होने के बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत पोस्ट करने वाले युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि युवक शहर के मोहल्ला बुखारा का रहने वाला एक नाबालिक है, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस द्वारा फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

शहर कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस से माफी मांगी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराने की सलाह देते हुए उसे छोड़ दिया गया है।

यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील

यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत से मदद की अपील 

सुनील श्रीवास्तव      

कीव/मास्को। यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच रूस ने भारत से मदद की अपील की है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट बताती है कि रूस ने भारत से अपील की है कि वह प्रतिबंध से प्रभावित मॉस्को के तेल और गैस क्षेत्र में अपने निवेश को बढ़ाए। रूस एशिया के तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने का इच्छुक है। 1991 में सोवियत संघ के विघटन के बाद से रूस की इकॉनमी सबसे गहरे संकट का सामना कर रही है क्योंकि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण करने की वजह से मॉस्को पर गंभीर प्रतिबंध लगाए हैं। कुछ पश्चिमी देशों ने भारत से यूक्रेन में रूसी कार्रवाइयों की निंदा करने को कहा है कि लेकिन भारत अब तक रूस के खिलाफ बोलने से बचता रहा है।रूस के उप प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर नोवाक ने कहा है कि भारत में रूस के तेल और पेट्रोलियम उत्पाद का निर्यात 1 बिलियन डॉलर के करीब पहुंच गए हैं, और इस आंकड़े को बढ़ाने के स्पष्ट अवसर हैं। नोवाक ने भारतीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कहा कि हम रूसी तेल और गैस क्षेत्र में भारतीय निवेश को और आकर्षित करने और भारत में रूसी कंपनियों के बिक्री नेटवर्क का विस्तार करने में रुचि रखते हैं।

अमेरिका ने इसी सप्ताह रूसी तेल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया और ब्रिटेन ने कहा है कि वह साल के अंत तक चरणों में प्रतिबंध लगाएगा। चूंकि रूस कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है। ऐसे में पश्चिमी देशों के फैसलों से वैश्विक ऊर्जा बाजार और बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि भारत द्वारा संचालित कंपनियां रूसी तेल और गैस क्षेत्रों में हिस्सेदारी रखती हैं, जबकि रोसनेफ्ट (आरओएसएन.एमएम) सहित रूसी संस्थाओं की भारतीय रिफाइनर नायरा एनर्जी में बहुमत की हिस्सेदारी है। कुछ भारतीय कंपनियां रूसी तेल भी खरीदती हैं।

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया

2 फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया   

राणा ओबरॉय      
चंडीगढ़। देश की सुरक्षा में जवानों के साथ साथ कुत्तों की भी अहम भूमिका है। जानवरों में सबसे वफादार कुत्ते को ही माना जाता है। इसके कई उदाहरण मिल जाते हैं। देश की सीमा की रक्षा से लेकर पुलिस को भी अपराधियों को पकड़ने में कुत्ते सहयोग कर रहे हैं। देश की सेना में कई वफादार और बहादुर कुत्ते शामिल हैं। उन्हें सेना की तरफ से प्रशिक्षित किया जाता है। वहीं, आईटीबीपी में भी कई कुत्ते जवानों को सहयोग कर रहे हैं। आईटीबीपी में शामिल जूली और ओक्साना की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। 
हरियाणा के पंचकुला में दोनों फीमेल डॉग ने कई फाइटर पिल्लों को जन्म दिया है। पिल्लों को जन्म देने के बाद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आईटीबीपी यानी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है। शनिवार को शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में आईटीबीपी ने अपने दो जर्मन शेफर्ड फीमेल को दिखाया। जिसमें दोनों हाल ही में मां बनी है। वहीं आईटीबीपी ने अपने एक बयान में कहा है कि उसके वॉरियर डॉग्स जूली और ओक्साना ने 13 पिल्लों को हरियाणा के पंचकुला में जन्म दिया है। ये दोनों काफी बेहतर नस्ल के फीमेल डॉग हैं।
ITBP ने कुत्ते का नवजात पिल्लों को अपना दूध पिलाते हुए प्यारा सा वीडियो डाला। आईटीबीपी की ओर से एक बयान में कहा गया है कि इस हफ्ते आईटीबीपी की योद्धा जूली और ओक्साना ने इस दुनिया में 13 पिल्ले लाए हैं। इन पिल्लों का जन्म K9s (NAK) प्रोजेक्ट के लिए नेशनल ऑग्मेंटेशन में हुआ है। जूली और ओक्साना विश्व स्तर पर स्वीकृत मालिंस नस्ल के हैं जिन्हें संघर्ष क्षेत्रों में कौशल के लिए जाना जाता है। आईटीबीपी इन्हें प्रशिक्षित कर आतंकवादी रोधी अभियानों में शामिल कर सकती है। ये बहुत ही वफादार और ताकतवर होते हैं। आईटीबीपी जवानों के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर ये उनकी सहायता करते है।

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया

अभिनेत्री पाटनी ने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया 

कविता गर्ग   

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है।दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए काफी मशहूर है। वह एक्सरसाइज को लेकर वह काफी सीरियस हैं और टफ रूटीन फॉलो करती हैं। वह अपने वर्कआउट का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दिशा पाटनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने किक बॉक्सिंग सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में दिशा इंटेंस वर्क आउट करती नजर आ रही हैं।सेशन के दौरान दिशा व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने स्पोर्टी लुक में दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दिशा के ट्रेनर ब्लू कलर का बॉक्सिंग बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिस पर हिट करने के लिए दिशा फुर्ती के साथ दौड़कर आती हैं और उछलकर किक करती हैं।

बॉक्सिंग बैग पर दिशा तीन बार पैर से मारती हैं और जमीन पर मजबूती के साथ वापसी करती हुई दिखाई देती हैं। दिशा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ट्रिपल किक।' दिशा के इस वीडियो पर टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया।उन्होंने दिशा के इस एक्शन मोड को एप्रिशिएट किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'क्लीन एएफ...' और फायर इमोजी भी बनाई।

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया

पड़ोसी युवक ने नाबालिक को हवस का शिकार बनाया 

नरेश राघानी       

जयपुर। राजस्थान के जनपद जयपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पड़ोसी युवक ने नाबालिक को अपने हवस का शिकार बनाकर वारदात को अंजाम दे दिया है और मौके से फरार हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे परिजनों ने थाने पहुंचकर फरार आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ दिलीप सिंह ने जानकारी के मुताबिक बताया कि थाने में नया खेडा शास्त्री नगर के रहने वाली एक महिला की ओर से अपने पड़ोसी के खिलाफ उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की पूछताछ में पता चला कि पड़ोसी संजू उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर छत पर ले गया था। जिसके बाद उसने नाबालिक के साथ घिनौनी हरकर कर डाली। वहीं नाबालिक के चिल्लाने पर आरोपी मौके से भागने लगा। तभी नाबालिक की मां ने आरोपी को पकडने की कोशिश की तो आरोपी नाबालिक की मां को धक्का देकर फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की गुस्साई मां ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी संजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें

चीन: 24 घंटे में कोरोना के 3,400 नए मामलें मिलें     

सुनील श्रीवास्तव     

बीजिंग। कोविड-19 की नई लहर ने एक बार फिर से चीन के भीतर वापसी करते हुए अपनी दस्तक दे दी है। रविवार को यहां पर तकरीबन 3,400 नए मामलें सामने आए हैं। 2 साल बाद 1 दिन के भीतर इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद शंघाई शहर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और कई शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। रविवार को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की ओर से जारी किए गए कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक यहां करीब 3400 नए मामले सामने आए हैं जो शनिवार को मिले कोविड-19 के नए मामलों से दोगुने से भी अधिक हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के नए मामलों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों के सामने फिर से चिंताएं आकर खड़ी हो गई है।

चीन के कुछ शहरों के कई हिस्सों को धीरे-धीरे बंद किया जा रहा है। चीन के शंघाई शहर में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और कई शहरों को भी बंद किया जा रहा है। इससे पहले कुछ शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जा चुका है। चीन में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने से भारत में भी स्वास्थ्य अधिकारी सचेत हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में भारत के भीतर कोरोना के 3116 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर

वर्ष 2023 को रिलीज होगी ऋतिक की फिल्म फाइटर  

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म फाइटर 28 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।
ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। फाइटर' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी है।
गौरतलब है कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की

अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की  

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने एक नई तकनीक विकसित की है। जो पुनर्निर्मित अल्ट्रासाउंड छवि के माध्यम से एक स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाला दृश्य उपलब्ध करा सकता है। इस अनुसंधान से बीमारियों के बेहतर निदान, सूक्ष्म विसंगतियों का पता लगाने और बेहतर सटीक छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाओं तथा उपचार निगरानी उपकरणों को मदद मिल सकती है।
मानव शरीर के अंदर उसी समय की छवियों के लिए ‘अल्ट्रासाउंड इमेजिंग’ तकनीक का उपयोग किया जाता है। तकनीक का व्यापक रूप से अंदरूनी अंगों में दर्द, सूजन और संक्रमण के कारण का पता लगाने तथा गर्भवती महिलाओं में भ्रूण की जांच करने के लिए उपयोग किया जाता है। अल्ट्रासाउंड मशीन का मुख्य घटक एक ”बीमफॉर्मर” होता है, जो अंतिम पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में एक प्रमुख भूमिका निभाता है।
वर्षों से बीमफॉर्मर को बदलकर पुनर्निर्मित छवि की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कई तकनीक की पहचान की गई है। टीम ने एक नई बीमफॉर्मिंग तकनीक विकसित करने का दावा किया है, जो अन्य मौजूदा तकनीक से बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वोत्तम रिजॉल्यूशन वाली छवि उत्पन्न करता है। टीम के अनुसंधान के निष्कर्ष पत्रिका ‘साइंटिफिक रिपोर्ट्स’ में प्रकाशित हुए हैं।

एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग, आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर अरुण के थिट्टाई ने बताया कि यह अनुसंधान संभावित रूप से कई अनुप्रयोगों को सहायता प्रदान कर सकता है। रोगों का जल्द पता लगाना और उनके बेहतर निदान, गुर्दे की पथरी जैसी मानव शरीर के भीतर छोटी असामान्यताओं का पता लगाना, बेहतर वास्तविक समय की छवि-निर्देशित बायोप्सी प्रक्रियाएं और उपचार निगरानी अनुप्रयोग में मदद मिलेगी।
 
साथ ही डिले एंड सम (डीएएस) बीमफॉर्मर हार्डवेयर की सुगमता के कारण वाणिज्यिक प्रणालियों में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली अल्ट्रासाउंड इमेजिंग तकनीक है। हालांकि, इसमें कम रिजॉल्यूशन होता है। आईआईटी मद्रास के एक रिसर्च स्कॉलर अनुदीप वाययती ने कहा कि हमने फिल्टर्ड डिले संबंधी एक नयी तकनीक विकसित की है जो मौजूदा तकनीकों की तुलना में उच्च गुणवत्ता वाली छवियां प्रदान करेगा।

मॉर्गन ने भारतीय वृद्धि दर के अनुमान को घटााया

मॉर्गन ने भारतीय वृद्धि दर के अनुमान को घटााया 

अखिलेश पांडेय   

वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। उसका अनुमान है कि देश का चालू खाते का घाटा (कैड) बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के तीन प्रतिशत पर पहुंच जाएगा।

मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘हमारा अनुमान है कि चक्रीय पुनरुद्धार का चक्र जारी रहेगा, लेकिन यह हमारे पिछले अनुमान से नरम रहेगा। मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव की वजह से बाहरी जोखिम बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था गतिहीन मुद्रास्फीति की ओर बढ़ेगी। गतिहीन मुद्रास्फीति में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटती है, लेकिन इसके साथ ही महंगाई बढ़ती है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत तीन चीजों कच्चे तेल और अन्य जिंसों के ऊंचे दाम, व्यापार और अन्य सख्त वित्तीय परिस्थितियों आदि से प्रभावित हो रहा है जिससे कारोबार और निवेश की धारणा प्रभावित हो रही है। ,साथ ही मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से हम 2022-23 के लिए अपने वृद्धि दर के अनुमान को आधा प्रतिशत घटाकर 7.9 प्रतिशत कर रहे हैं।

इसके अलावा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर छह प्रतिशत कर रहे हैं। चालू खाते का घाटा बढ़कर जीडीपी के तीन प्रतिशत पर पहुंच सकता है, जो इसका 10 साल का ऊंचा स्तर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपनी कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरत आयात से पूरी करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल के 14 साल के उच्चस्तर पहुंचने के बाद कुछ नीचे आए हैं। भारत को कच्चे तेल के लिए अधिक भुगतान करना होगा। इससे मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ेगा।

पेट्रोलियम कंपनी 'ओआईएल' के नए प्रमुख, रंजीत

पेट्रोलियम कंपनी 'ओआईएल' के नए प्रमुख, रंजीत  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रंजीत रथ, सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लि. (ओआईएल) के नए प्रमुख होंगे। सार्वजनिक उपक्रमों के लिए शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने रथ का नाम ऑयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए चुना है। रथ (50) फिलहाल मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लि. (एमईसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं। की अधिसूचना के अनुसार, नौ मार्च को पांच आवेदकों के साक्षात्कार के बाद रथ के नाम पर मुहर लगाई गई। खास बात यह है कि इस पद के लिए ऑयल इंडिया के निदेशक मंडल के दो निदेशक तथा एक अन्य कार्यकारी निदेशक भी दौड़ में थे, लेकिन रथ को इनपर तरजीह दी गई। ऑयल इंडिया के मौजूदा चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रथ खान मंत्रालय के तहत मिनीरत्न कंपनी एमईसीएल के नवंबर, 2018 से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं।केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से मंजूरी के बाद उनका नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) के पास भेजा जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि पीईएसबी ने 28 जून, 2021 को रथ को भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चुना था। यह स्पष्ट नहीं है कि इस पद पर उनकी नियुक्ति क्यों नहीं हुई। दिसंबर, 2021 में बीसीसीएल के निदेशक-वित्त समिरन दत्ता को कंपनी का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।

ऑयल इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पद के लिए पीईएसबी ने कंपनी के निदेशक (वित्त) हरीश माधव और निदेशक (परिचालन) पंकज कुमार गोस्वामी का भी साक्षात्कार लिया था। इनके अलावा ऑयल इंडिया के कार्यकारी निदेशक अगध मेधी और मद्रास फर्टिलाइजर लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सरवनन यू का भी साक्षात्कार हुआ था।

'कपूर' की खुशबू से शुद्ध होता है घर का वातावरण

'कपूर' की खुशबू से शुद्ध होता है घर का वातावरण      

सरस्वती उपाध्याय       

पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। कपूर की खुशबू से घर का वातावरण शुद्ध होता है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ाता है। इसके अलावा वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में कपूर का काफी अधिक महत्व है। वास्तु के अनुसार, घर में कपूर जलाने या ऐसे ही रखने से घर से निगेटिव एनर्जी बाहर निकल जाती है, साथ ही धन-धान्य की वृद्धि होती है। वास्तु शास्त्र में कपूर संबंधी कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से वैवाहिक जीवन सही रहने के साथ सुख और धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी।अगर आप नौकरी .या फिर बिजनेस में तरक्की चाहते हैं तो किचन का सभी काम खत्म करने के बाद सफाई कर लें। इसके बाद किचन के एक कोने में एक कटोरी में थोड़ा सा कपूर के साथ 2 लौंग जला दें।कर्ज से छुटकारा पाने के साथ-साथ धन लाभ के लिए घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में थोड़ी की कपूर रोजाना जला दें। इससे मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहेगी।अगर पति-पत्नी के बीच हमेशा किसी न किसी बात को लेकर मनमुटाव होता रहता है तो सोते समय तकिए के नीचे थोड़ी सी कपूर रख दें और सुबह इसे जला दें। इससे आपके घर में शांति बनी रहेगी और पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा।रात को किचन का सभी काम करने के बाद रोजाना चांदी की कटोरी में थोड़ा सा कपूर और लौंग जला दिया करें। इससे कभी भी घर में धन की कमी नहीं होगी।

अगर आप चाहते हैं कि घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहें तो इसके लिए रोजाना सुबह और शाम को कपूर को घी में भिगोकर जलाएं और पूरे घर में घूमा दें। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी और परिवार के सदस्य प्रेम से रहेंगे।किसी भी तरह की दुर्घटना और अनहोनी से बचने के लिए रोजाना कपूर जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा रोजाना घर में कपूर जरूर जलाएं।

दूसरे चरण की कार्यवाही, अन्य मुद्दे उठाएगी कांग्रेस

दूसरे चरण की कार्यवाही, अन्य मुद्दे उठाएगी कांग्रेस   

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार से हो रही कार्यवाही के दौरान किसानों, बेरोजगारी और यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ ही कई अन्य मुद्दे उठाएगी और इस पर सरकार से जवाब मांगेगी।
कांग्रेस संसदीय दल की रविवार को यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई वरिष्ठ नेताओं को बैठक में इन मुद्दों को संसद में उठाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि इसमें संसद के कल से शुरू हो रहे सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी संसद सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी, यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य से जुड़े मुद्दों के साथ ही यूक्रेन में जारी संघर्ष के मामले को संसद के दोनों सदनों में उठाएगी।
प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में  खड़गे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी,  राहुल गांधी, एके एंटनी, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के. सुरेश, मनीष तिवारी और  अंबिका सोनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

शेयर बाजार पर रूस-यूक्रेन संकट का असर रहेगा

शेयर बाजार पर रूस-यूक्रेन संकट का असर रहेगा  

कविता गर्ग 

मुंबई। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और कच्चे तेल की कीमत में आई नरमी से उत्साहित निवेशकों को लिवाली की बदौलत दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर पिछले चार सप्ताह की गिरावट से उबरे शेयर बाजार पर अगले सप्ताह रूस-यूक्रेन संकट, महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का असर रहेगा।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1216.49 अंक यानी 2.24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55550.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 385.1 अंक अर्थात 2.37 प्रतिशत उछलकर 16630.45 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।बीएसई का मिडकैप 691.37 की तेजी के साथ 23309.95 अंक और स्मॉलकैप 854.77 अंक चढ़कर 27141.43 अंक हो गया। विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह वैश्विक बाजार की दिशा निर्धारित करने में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक और रूस-यूक्रेन मुद्दा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हालांकि पांच में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से घरेलू शेयर बाजार पिछले लगातार चार सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक कारकों के अलावा स्थानीय स्तर पर 14 जनवरी को जारी होने वाले खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों का बाजार पर असर रहेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े जारी होने की संभावना है। बाजार पर इसका प्रभाव भी देखा जा सकेगा।

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जारी

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जारी  

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए 11 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmdkerala.net के जरिए 21 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), केरल की ओर से प्रबंधन विकास केंद्र (सीएमडी) के तहत निकाली गई है। स्टाफ नर्स के 1506 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक ही आवेदन कर सकते है। बता दें इस भर्ती के लिए 10 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गईं हैं।आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 325 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

फडणवीस ने साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ाई

फडणवीस ने साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ाई    

कविता गर्ग 
मुंबई। पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वारिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के दक्षिणी मुंबई स्थित आवास और बीकेसी साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ा दी। यह कदम कथित गैरकानूनी फोन टैपिंग मामले में फडणवीस के बयान दर्ज कराने से पहले उठाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई साइबर पुलिस ने फडणवीस को नोटिस जारी कर रविवार को मामले में पेश होने को कहा है।
फडणवीस ने हालांकि, शनिवार को कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें यह सूचित करने के लिए संपर्क किया कि पुलिस आवास पर जरूरी जानकारी लेने के लिए आएगी और उन्हें थाने आने की जरूरत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम वरिष्ठ भाजपा नेता के मालाबार हिल इलाके स्थित आवास में जाएगी और उस दौरान समर्थक वहां और बीकेसी साइबर पुलिस थाने के समक्ष इकट्ठा हो सकते हैं, इसलिए दोनों स्थानों पर महिला कर्मियों सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 लगाया था कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला जब राज्य की खुफिया प्रमुख थीं तब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, मंत्री बाच्चू कडू, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, पूर्व सांसद संजय काकडे सहित कई नेताओं के फोन टैप किए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फडणवीस को जारी नोटिस में कहा गया है कि इससे पहले मामले से जुड़े सवालों को सीलबंद लिफाफे में भेजा गया था लेकिन उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। इसके अलावा उन्हें जवाब देने के लिए दो बार नोटिस जारी किया लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इनके अलावा फडणवीस को तीन पत्र भेजे गए जिनमें पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने उनका भी कोई जवाब नहीं दिया।

कांग्रेस का विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं

कांग्रेस का विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं  

इकबाल अंसारी    

पणजी। गोवा में कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी अपने विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े (21 सीट) तक पहुंचने में विफल रहने के बाद गोवा कांग्रेस इकाई ने कोई बैठक नहीं की है।पणजी। गोवा में कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी अपने विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े (21 सीट) तक पहुंचने में विफल रहने के बाद गोवा कांग्रेस इकाई ने कोई बैठक नहीं की है।कांग्रेस को 11 सीटें मिलीं, उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने एक सीट हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें मिलीं। इससे पहले, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि कांग्रेस-जीएफपी गठबंधन चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद अपने नेता का नाम तय करेगा। हालांकि, रविवार को कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि, हमें मतगणना के बाद बैठक के लिए अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। निर्वाचित कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा कि विधायक दल के नेता पर निर्णय ”सही समय पर” लिया जाएगा।


शत्रुघ्न एवं बाबुल, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नामित

शत्रुघ्न एवं बाबुल, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नामित   

मिनाक्षी लोढी      
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को रविवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी नामित किया। टीएमसी प्रमुख ने ट्वीट किया, ”अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।”
उन्होंने ट्वीट किया, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। 
जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी- मानुष।” आसनसोल लोकसभा सीट से दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे सुप्रियो के पिछले साल पार्टी छोड़ने और टीएमसी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

टेलीग्राम ने नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया

टेलीग्राम ने नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया  

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को नए अपडेट जारी किए गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नए अपडेट के बाद टेलीग्राम इंस्टैंट मैजेसिंग ऐप वॉट्सऐप को पीछे छोड़ सकता है। अगर टेलीग्राम के नए फीचर की बात करें, तो टेलीग्राम ने मीडिया फाइल के लिए नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया है। साथ ही टेलीग्राम में एक नया री-डिज़ाइन अटैचमेंट मेनू दिया गया है। इसके अलावा टेलीग्राम के एंड्रॉइड ऐप के लिए पर पारदर्शी इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया गया है।
टेलीग्राम के डाउनलोड मैनेजर को सर्च बार से एक लोगो के साथ पेश किया गया है। मतलब टेलीग्राम पर किसी फाइल के डाउनलोड होते ही एक सर्च बार ओपन होगा, जो आपको डाउनलोडेड फाइल तक पहुंचाएगा, जहां पहले से डाउनलोड मीडिया फाइस मौजूद होती हैं। इससे डाउनलोड फाइल को ढ़ूढ़ना आसान हो जाएगा।
टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया मेनू भी दिया है, जो उन्हें मल्टीपल फाइल्स को सेलेक्ट करके सिंगल टैप पर यूजर्स को भेजने की सुविधा देता है। साथ ही आईओएस यूजर्स को बिल्कुल नया अटैचमेंट मेनू दिया गया है। 
नए अपडेट में एल्बम का प्रीव्यू दिखेगा। यह यूजर्स को एक नया सर्च बार उपलब्ध कराएगा, जो नाम से हिसाब से सर्च करने का ऑप्शन देगा।टेलीग्रम यूजर्स को अनलिमिटेड यूजर्स के साथ लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गयी है। इसमें ओबीएस स्टूडियो और एक्सस्प्लिट ब्रॉडकास्टर जैसे स्ट्रीमिंग टूल आपकी मदद करेंगे। इस लाइव ब्रॉडकास्ट में ओवरले जोड़ सकेंगे और आसानी से मल्टी-स्क्रीन लेआउट का इस्तेमाल कर पाएंगे। मतलब किसी वीडियो में दूसरी की आवाज जोड़ सकेंगे। साथ ही सिंगल स्क्रीन पर कई लोगों की स्क्रीन को जोड़ा जा सकेगा।कंपनी ने अपने एंड्रॉइड और मैकओएस-आधारित ऐप के लिए री-डिजाइन लॉगिन फ्लो जारी किया है। यह एंड्रॉइड इंटरफ़ेस नाइट मोड के साथ काम करता है। इस दौरान हल्का ट्रांसपेरेंट इफेक्ट दिखेगा।

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...