उत्तरखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उत्तरखंड लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

जंगलों की आग बुझाएंगा 'एयरफोर्स' का हेलीकॉप्टर

पंकज कपूर      
हल्द्वानी। उत्तराखंड के जंगल धू-धू कर जल रहे हैं। अभी तक लाखों की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है जंगलों में लगी आग को काबू पाने में वन महकमा बेबस नजर आ रहा है। इसे देखते हुए अब केंद्र से हेलीकॉप्टर का सहारा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अभियान पहाड़ों पर लगातार बढ़ रहे दावानल को देखते हुए अब एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर के जारिये जंगलों में लगी आग को बुझाया जाएगा। राज्य सरकार ने पहाड़ों में लगी आग बुझाने के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। जिसके बाद आज से कुमाऊं के जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए केंद्र से भेजा गया एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर मदद करेगा. आज से इस अभियान की शुरुआत होगी। पहाड़ों के जंगलों पर लगी आग को बुझाने के लिए एयर फोर्स का समन्वय करने की जिम्मेदारी तराई पूर्वी वन प्रभाग के डीएफओ संदीप कुमार को सौंपी गई है। वो एयर फोर्स के जवानों के साथ इस अभियान में रहेंगे। डीएफओ संदीप कुमार एयर फोर्स के जवानों को जंगल में लगी आग से संबंधित जानकारी और जीपीएस लोकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे। 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...