शनिवार, 21 जनवरी 2023

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 

कौशाम्बी: बाबा टीवीएस में 'लकी ड्रा' का आयोजन 


बाबा टीवीएस में आयोजित लकी ड्रा में ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहार

लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया

कौशाम्बी। जिले के भरवारी गिरसा चौराहे पर स्थित बाबा टीवीएस में शनिवार को 'लकी ड्रा' का आयोजन किया गया। बाबा टीवीएस के प्रबंधक द्वारा लकी ड्रा में ग्राहकों के लिए अनेकों प्रकार के उपहार वितरित किए गए। 20 सितंबर से 31 दिसंबर तक बाइक खरीदने वालों 300 ग्राहकों को बाबा टीवीएस कंपनी द्वारा लकी ड्रा में शामिल किया गया है।

इस लकी ड्रा में 20 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक गाड़ी खरीदने वाले लगभग 300 ग्राहकों को शामिल किया गया था,जिसमे से 40 ग्राहकों को इनाम दिया गया। लकी ड्रा मे कमलेश कुमार को फ्रिज मिला,वही वाशिंग मशीन संजय कुमार को,टीवी मोहम्मद शाहिद को कूलर अकांक्षु गुप्ता, मिक्सर किशोरी लाल को सीलिंग फैन साहस को मिला। वही, अन्य ग्राहकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रबंधक अमित केसरवानी और कपिल केसरवानी द्वारा गिफ्ट प्रदान किया गया।

बाबा टीवीएस के प्रबंधक अमित केसरवानी ने बताया कि हमारी संस्था में सभी सम्मानित ग्राहकों को समय समय पर अलग अलग स्कीमों के तहत सम्मानित किया जाता है। उसी के तहत इस बार भी लकी ड्रा का आयोजन किया गया है। जिसमे ग्राहकों को उपहार देकर पुरस्कृत एवम सम्मानित किया गया है। इस दौरान टीम मैनेजर प्रतीक राय,टीवीएस क्रेडिट मनीष गुप्ता, सन्तोष,लाल चंद्र,सुरेश चंद्र,सोनू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सुबोध केशरवानी 

टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

अकांशु उपाध्याय/दुष्यंत टीकम/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/रायपुर/वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में हुआ। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। रायपुर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने इसे दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। जनवरी 21, 2023 आज सीरीज के दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत के दो विकेट गिर चुके हैं। फिलहाल ईशान किशन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

रोहित शर्मा 51 बनाकर आउट हो चुके हैं। विराट कोहली 11 रन पर आउट हुए। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय बॉलर्स के सामने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की एक ना चली और 36 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स उनके टॉप स्कोर रहे। भारत के लिए मोहम्मद शमी तीन विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट झटके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

शनिवार के मैच में भारतीय इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में भी कोई बदलाव नहीं है। बता दें कि रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। पहले मैच में 12 रनों की करीबी जीत दर्ज करने के बाद, टीम इंडिया अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के लिए तैयार है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को सीरीज में बने रहने के लिए जीत की दरकार है।

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में आई योगी सरकार की और से ऐलान किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका लगाने के अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि हर हाल में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना है। 

नकल कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक से लेकर किसी की भी संलिप्तता मिलने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया है कि नकल के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभाग मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव तथा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआईओएस शामिल रहे।

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने दसवीं कक्षा से नीचे की पढ़ाई कर रहे बच्चों को राहत-भरा तोहफा देते हुए इनके वजीफे की रकम में इजाफा कर दिया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, घुमंतू एवं अधिसूचित जाति के अलावा अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चों को अगले शैक्षिक सत्र से सालाना 4000 रुपए की दर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

केंद्र सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया शुरू की गई है‌‌। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अधिसूचित और घुमंतु जातियों के कक्षा 10 से नीचे की क्लास में पढ़ रहे बच्चों के वजीफे की राशि 4000 रुपए कर दी गई है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को भी अब 3000 रुपए की बजाय 3500 रुपए का वजीफा दिया जाएगा‌। लेकिन वजीफे की दर सभी वर्ग के बच्चों में एक समान बनाए रखने के लिए समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के बच्चों के वजीफे की दर भी 4000 रुपए करवाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से वजीफे की रकम में इजाफा करने के आदेश पिछले साल अप्रैल-मई में ही जारी हो गए थे। मगर समय से फैसला नहीं हो पाने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग मौजूदा शैक्षिक सत्र में इन बच्चों को बढ़ी हुई दर से वजीफा नहीं दे पाए हैं।

मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई

मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की एक अदालत अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ नोरा फतेही की आपराधिक मानहानि की शिकायत पर 25 मार्च को सुनवाई कर सकती है। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामलें में अनुचित तरीके से नाम घसीटने को लेकर जैकलीन के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है।

कनाडाई नागरिक फतेही ने अपनी शिकायत में 15 मीडिया संगठनों को भी आरोपी बनाया है। फतेही के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई आज होनी थी, लेकिन न्यायाधीश न्यायिक प्रशिक्षण के कारण छुट्टी पर थे, इसलिए सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। फतेही ने अपनी शिकायत में कहा है कि "तेजी से आगे बढ़ने वाले करियर के अलावा उनकी एक प्राचीन प्रतिष्ठा है, जिसे स्पष्ट रूप से उनके प्रतिद्वंद्वी खतरा महसूस कर रहे हैं"।

उन्होंने कहा कि फर्नांडीज ने अनुचि और दुर्भावनापूर्ण इरादे से एक अपमानजनक बयान दिया था और मीडिया घरानों द्वारा उसे बदनाम करने के इरादे से प्रसारित किया गया था।शिकायत में दावा किया गया है कि बॉलीवुड अभिनेता फर्नांडीज का यह आरोप गलत था कि फतेही को चंद्रशेखर से उपहार मिले थे। फतेही ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्हें चंद्रशेखर से एक लग्जरी कार मिली थी। उन्होंने कहा कि यह उसके बहनोई बॉबी खान को फिल्म निर्देशन के आंशिक भुगतान के तौर पर दिया गया था।

फतेही के अनुसार, चंद्रशेखर ने फिल्म निर्देशित करने के लिए खान से संपर्क किया था। शिकायत में कहा गया है, चंद्रशेखर से मिलने की बात तो दूर, शिकायतकर्ता ने कभी बात तक नहीं की थी, इसलिए फर्नांडीज द्वारा लगाये गये आरोप और बाद में आरोपी मीडिया घरानों द्वारा उसका प्रकाशन असत्य है। अदालत ने 15 नवंबर को धनशोधन मामले में आरोपी फर्नांडीज को जमानत दे दी थी। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी। अदालत ने पिछले साल 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर एक पूरक आरोप पत्र का संज्ञान लिया था और फर्नांडीज को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था। 

तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का समापन 

तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का समापन 

नरेश राघानी 

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ ) के तहत आयोजित तीन दिवसीय जयपुर म्यूजिक स्टेज-2023 का बेहतरीन संगीत, यादगार धुनों और नाईट बाज़ार के अनुभव के साथ आज यहां समापन हो गया। होटल क्लार्क्स आमेर आयोजित जयपुर म्यूजिक स्टेज के अंतिम दिन भारी संख्या में पहुंचकर संगीत प्रेमियों ने इसका लुत्फ़ उठाया। सरहदों से पार, विश्व म्यूजिक के इस उत्सव में कंटेम्पररी-क्लासिकल की जोड़ी अनिंदो बोस और पवित्रा चारी के शैडो एंड लाइट बैंड और भारत में फोक-फ्यूज़न में टॉप 3 में शामिल कबीर कैफे ने सुरीले संगीत से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इन दोनों ने शास्त्रीय संगीत का कंटेम्पररी के साथ एक खूबसूरत तालमेल प्रस्तुत किया। जयपुर म्यूजिक स्टेज पर परफॉरमेंस को लेकर उत्साहित, कबीर कैफे नेकहा, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में परफॉर्म करना हमारे लिए हमेशा ख़ुशी की बात होती है। यह फेस्टिवल दुनिया भर के साहित्य, कला और विचारों को सेलिब्रेट करता है।

एक तरह से ये फेस्टिवल आज के बेचैनी भरे माहौल से एक शांतिपूर्ण, प्रगतिवादी भविष्य की ओर बढ़ रहा है, हम अपनी प्रस्तुति को लेकर बहुत उत्साहित हैं। शैडो एंड लाइट ने कहा कबीर कैफे के साथ प्रस्तुति देने के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। आशा है, गुलाबी नगरी में एकत्र हुए सभी साहित्य प्रेमियों को यह पसंद आएगा।

मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायतें सुनी, निर्देश

मंडलायुक्त ने फरियादियों की शिकायतें सुनी, निर्देश

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। शासन के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील पहुंचे सहारनपुर मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। तीनो आला अधिकारियों ने कहा, कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए।

शनिवार को सदर तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में सहारनपुर मंडल आयुक्त डॉक्टर लोकेश एम ने अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना। पुलिस और प्रशासन के तीनों आला अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को गंभीरता के साथ सुनने के बाद उनके शिकायती पत्र संबंधित अधिकारियों को सौंपे और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह मौके पर पहुंचकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए फरियादियों की शिकायतों का समय रहते गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप आप आम जनमानस की समस्याओं को अपने दफ्तर में सुनकर उनका समय रहते निदान करें, जिससे फरियादियों को जिला मुख्यालय पर पहुंचने की आवश्यकता नहीं पडे़। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नई मंडी समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य आला अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

'कैंसर' जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना

'कैंसर' जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी/सुनील श्रीवास्तव 

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम/वाशिंगटन डीसी। देश-दुनिया में हम सभी ने कोरोना वायरस का कहर देखा है और अब हम बढ़ते हार्ट अटैक और कैंसर जैसी बीमारियों में बढ़ोतरी देख रहे हैं। अमेरिका के एक नामी कैंसर रोग विशेषज्ञ ने आगाह किया है कि वैश्वीकरण, बढ़ती अर्थव्यवस्था, आबादी और बदलती जीवन शैली के कारण भारत को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना करना पड़ेगा। इससे प्रभावी तरीके से निपटने के लिए उन्होंने प्रौद्योगिकी आधारित चिकित्सा तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है।

अमेरिका के ओहायो में क्लीवलैंड क्लिनिक के हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेम अब्राहम ने कहा है कि कैंसर की रोकथाम और उपचार के लिए टीके, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और डेटा डिजिटल तकनीक का विस्तार और लिक्विड बायोप्सी से निदान उन छह रुझानों में शामिल हैं, जो इस सदी में कैंसर के उपचार को नया रूप देंगे।

मनोरमा ईयर बुक 2023' के एक आलेख में अब्राहम ने कहा है कि अन्य तीन रुझान 'जीनोमिक प्रोफाइलिंग, जीन संपादन प्रौद्योगिकियों के विकास और अगली पीढ़ी के 'इम्युनोथैरेपी' और 'सीएआर टी सेल थेरेपी' का इस्तेमाल हैं। उन्होंने कहा है, डिजिटल तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व टेलीहेल्थ से मरीजों और विशेषज्ञों के बीच की खाई कम होगी। यह संभावित रूप से हमारे देश के दूरदराज के हिस्सों में विशेषज्ञों की देखभाल की उपलब्धता में वृद्धि करेगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल है, जहां हमारी अधिकांश आबादी रहती है।

उन्होंने कहा कि भारत के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि जब ये प्रौद्योगिकियां कैंसर की देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी तो इसे अपने लाखों लोगों के लिए कैसे सस्ता और सुलभ बनाया जाए। कैंसर रोग विशेषज्ञ ने आगाह किया, वैश्वीकरण, बढ़ती अर्थव्यवस्था, आबादी और बदलती जीवन शैली के कारण भारत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की सुनामी का सामना करेगा।

डराने वाले आंकड़े 
अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार, जनसांख्यिकीय परिवर्तनों के कारण 2040 में दुनिया भर में कैंसर रोगियों की संख्या 2.84 करोड़ होने की आशंका है, जो 2020 की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक होगी। यह संख्या वैश्वीकरण और बढ़ती अर्थव्यवस्था से जुड़े जोखिम कारकों में वृद्धि से बढ़ सकती है। वर्ष 2020 में दुनिया भर में अनुमानित तौर पर कैंसर के 1.93 करोड़ नए मामले आए और करीब एक करोड़ लोगों की कैंसर से मौतें हुईं।

144 युवा नौसैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी दिशा 

144 युवा नौसैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी दिशा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना की वायु संचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत यहां गणतंत्र दिवस परेड में अपने बल के 144 युवा नौसैनिकों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी वहीं नौसेना की झांकी 'नारी शक्ति' को प्रदर्शित करेगी। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड में तीन महिलाएं और पांच पुरुष अग्निवीर भी शामिल होंगे। अमृत के अलावा, एक अन्य महिला अधिकारी- सब लेफ्टिनेंट वल्ली मीना एस नौसैनिक दल के तीन प्लाटून कमांडरों में शामिल होंगी।

कर्नाटक के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक, 29 वर्षीय अमृत वर्ष 2008 में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गणतंत्र दिवस टीम का हिस्सा थीं। और उन्होंने दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में सेना के तीनों अंगों में से एक के 'मार्चिंग' दल का हिस्सा बनने का सपना देखा था। उन्होंने कहा, 2008 के बाद से, मैं सशस्त्र बलों के गणतंत्र दिवस दल का हिस्सा बनने का सपना देख रही थी। यह एक अद्भुत अवसर है जो भारतीय नौसेना ने मुझे (नौसैन्य दल का नेतृत्व करने के लिए) दिया है।

मैंगलुरु की रहने वाली अमृत 2016 में नौसेना में शामिल हुई थीं और 2017 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह स्थित एक प्रमुख नौसैन्य प्रतिष्ठान में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि मैं डोर्नियर विमान की एविएटर हूं और विमान में उड़ानें भरती रही हूं।' पिछले महीने, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा था कि नौसेना 2023 से महिलाओं के लिए अपनी सभी शाखाएं खोलने पर विचार कर रही है। अपने अनुभव साझा करते हुए अमृत ने कहा कि वह हमेशा सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहती थीं और कुछ हद तक उनके माता-पिता ने भी उन्हें इसके लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, मेरे पिता भी सशस्त्र बलों का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन नहीं बन सके। मुझे नौसेना का हिस्सा होने पर गर्व है और मैं पूरे जोश एवं समर्पण के साथ नौसेना की सेवा करना जारी रखूंगी। सेना में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर अमृत ने कहा, मैं शारीरिक, भावनात्मक रूप से मजबूत हो गई हूं तथा अब मैं अधिक आत्म-संचालित हूं। भारतीय नौसेना के 80 संगीतकारों के प्रसिद्ध ब्रास बैंड का नेतृत्व एम एंटनी राज करेंगे, जो भारतीय नौसैन्य गीत जय भारती बजाएंगे।

नियंत्रक कार्मिक सेवा (सीपीएस) वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने कहा कि नौसेना की झांकी का विषय भारतीय नौसेना - युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, संसक्त और भविष्य का प्रमाण' होगा। उन्होंने कहा कि झांकी को भारतीय नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ स्वदेशी रूप से निर्मित प्रमुख मंचों को रेखांकित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। उन्होंने कहा, "झांकी का उद्देश्य भारतीय नौसेना में 'नारी शक्ति' को उजागर करना भी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-102, (वर्ष-06)

2. रविवार, जनवरी 22, 2023

3. शक-1944, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 07:28, सूर्यास्त: 05:40। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 20+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...