शनिवार, 21 जनवरी 2023

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

पीएम का तोहफा, बच्चों के वजीफे की रकम में इजाफा

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने दसवीं कक्षा से नीचे की पढ़ाई कर रहे बच्चों को राहत-भरा तोहफा देते हुए इनके वजीफे की रकम में इजाफा कर दिया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, घुमंतू एवं अधिसूचित जाति के अलावा अल्पसंख्यक एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब बच्चों को अगले शैक्षिक सत्र से सालाना 4000 रुपए की दर से स्कॉलरशिप दी जाएगी। 

केंद्र सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर यंग अचीवर्स स्कॉलरशिप अवॉर्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया शुरू की गई है‌‌। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ अधिसूचित और घुमंतु जातियों के कक्षा 10 से नीचे की क्लास में पढ़ रहे बच्चों के वजीफे की राशि 4000 रुपए कर दी गई है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को भी अब 3000 रुपए की बजाय 3500 रुपए का वजीफा दिया जाएगा‌। लेकिन वजीफे की दर सभी वर्ग के बच्चों में एक समान बनाए रखने के लिए समाज कल्याण विभाग अनुसूचित जाति के बच्चों के वजीफे की दर भी 4000 रुपए करवाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से वजीफे की रकम में इजाफा करने के आदेश पिछले साल अप्रैल-मई में ही जारी हो गए थे। मगर समय से फैसला नहीं हो पाने की वजह से उत्तर प्रदेश सरकार के संबंधित विभाग मौजूदा शैक्षिक सत्र में इन बच्चों को बढ़ी हुई दर से वजीफा नहीं दे पाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...