शनिवार, 21 जनवरी 2023

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका, कार्रवाई

संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी 

लखनऊ/प्रयागराज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाई स्कूल की परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए एक्शन मोड में आई योगी सरकार की और से ऐलान किया गया है कि बोर्ड परीक्षा में नकल करने वालों पर रासुका लगाने के अलावा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल परीक्षा 2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए शासन की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं। महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा है कि हर हाल में बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना है। 

नकल कराने के मामले में केंद्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षक से लेकर किसी की भी संलिप्तता मिलने पर संबंधित के खिलाफ रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया है कि नकल के मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव, यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभाग मिश्रा, क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव तथा सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं डीआईओएस शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...