मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मध्य प्रदेश लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 25 नवंबर 2023

ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से 15 लोग घायल

ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से 15 लोग घायल 

मनोज सिंह ठाकुर 
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में आज एक ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गये, इसमें से तीन लोग गंभीर रुप से घायल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भगुवापुरा थाना क्षेत्र के चरोखरा ग्राम के समीप रतनगढ़ दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर-ट्राली के पलटने से 15 लोग घायल हो गए, इसमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है।
इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बुधवार, 22 नवंबर 2023

खुदाई करते समय जमीन धंसने से मजदूर की मौत

खुदाई करते समय जमीन धंसने से मजदूर की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
टीकमगढ़। निर्माणाधीन नाले की खुदाई करते समय जमीन धंसने से मलबे के नीचे दबे मजदूर की मौत हो गई है। गहरा करने के लिए की जा रही नाले की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने की वजह से कार भी पलट गई है। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार को टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में निर्माणाधीन नाले को गहरा करने के लिए मजदूर खुदाई करने में लगे हुए थे। इसी दौरान खुदाई करते समय मिट्टी की ढांग एक मजदूर के ऊपर गिर गई। 
जिसके चलते वह मजदूर ढांग के मलबे के नीचे दब गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।  आसपास के लोग पुलिस और प्रशासन को सूचना देते हुए मलबे के नीचे दबे मजदूर को बाहर निकालने में लग गए। इसी दौरान घटनास्थल के पास से होकर गुजर रही कार जैसे ही नाले की मिट्टी धंसी वैसे ही वह भी उसके ऊपर से गुजरते समय नाले में पलट गई। दोहरे हादसे से काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच मलबे को हटाकर बाहर निकाले गए मजदूर की मौत हो चुकी थी। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे में दब कर मरे मजदूर के शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है। उधर मिट्टी धंसने से नाले में गिरी कर को क्रेन की सहायता से बाहर निकलवाया गया है।

रविवार, 29 अक्तूबर 2023

भाजपा ने चुनाव के लिए छठी सूची जारी की

भाजपा ने चुनाव के लिए छठी सूची जारी की

इकबाल अंसारी 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए आज छठी सूची जारी की गई है। जिसमें केवल दो कैंडिडेट के नाम डिक्लेअर किए गए हैं। रविवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की गई है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में गुना और विदिशा सीट के कैंडिडेट डिक्लेअर किए गए हैं। 
भारतीय जनता पार्टी ने छठी सूची में गुना विधानसभा सीट से पन्नालाल शाक्य एवं विदिशा विधानसभा सीट से मुकेश टंडन को अपना उम्मीदवार बनाकर उन्हें इलेक्शन लड़ने का मौका दिया है।आज जारी की गई दो उम्मीदवारों की सूची समेत भारतीय जनता पार्टी अभी तक सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने पहली एवं दूसरी सूची में 39-39 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेअर किए थे। जबकि तीसरी सूची में केवल एक उम्मीदवार का नाम ही घोषित किया गया था। चौथी लिस्ट में 57 और पांचवी लिस्ट में 92 कैंडिडेट डिक्लेअर किए गए थे।

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने जबलपुर में मतदान से पहले ही पार्टी संगठन की कमान छोड़ दी है। 
गुस्से में आकर भगवा चोला उतारने वाले जिला अध्यक्ष का कहना है कि जिनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही होनी थी उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलवाया गया। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने भगवा चोला उतारते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को जबलपुर में पार्टी पदाधिकारी की बैठक ली थी। भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रभात साहू का कहना है कि वर्ष 1980 में पार्टी से जुड़ने के बाद 43 साल के सफर में उन्होंने बहुत अनुभव हासिल किया और बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। 
प्रभात साहू का आरोप है कि जिस वक्त उन्होंने पार्टी के जिला अध्यक्ष का पदभार संभाला था तो उस समय कुछ लोगों ने उनके खिलाफ माहौल बनाने की हर संभव कोशिश की थी। 21 अक्टूबर को पार्टी के संभागीय दफ्तर में हुई विरोध की घटना का आरोप भी विरोधियों द्वारा मेरे ऊपर लगाया गया। एक सोची समझी योजना के तहत 31 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करने वालों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शनिवार को मिलवाया गया। जिनके खिलाफ अनुशासन था अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जानी थी उन्हें सोची समझी योजना के तहत भाजपा के दफ्तर में बुलाया गया। इसी से आहत होकर उन्होंने आज पार्टी के जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है।

मंगलवार, 12 सितंबर 2023

दुकान में बैठे तीन लोगों को कार ने रौंदा, 2 की मौत

दुकान में बैठे तीन लोगों को कार ने रौंदा, 2 की मौत 

मनोज सिंह ठाकुर 
बालाघाट। मध्य़ प्रदेश के बालाघाट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सड़क किनारे चाय की दुकान में बैठे तीन लोगों को कार ने रौंदा दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। 
एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बालाघाट के लालबर्रा थाना अंतर्गत घटोलगांव की। सड़क किनारे स्थित टपरी में बैठ कर कुछ लोग चाय पी रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनको रौंद दिया। घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी औऱ मौत की लड़ाई लड़ रही है। वहीं घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 
कार चालक पुलिस आरक्षक बताया जा रहा है, जो सिवनी जिले के महिला थाने में पदस्थ हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

रविवार, 10 सितंबर 2023

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप

450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप 

मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। चुनाव को लेकर मचे घमासान के बीच राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव जीतने के लिए इलेक्शन से पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब राज्य में प्रत्येक गैस कनैक्शन धारक को 450 रुपए में सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्रा को सरकार लैपटॉप देगी। 
विवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान करते हुए राज्य के लोगों को रसोई के बजट में बड़ी राहत प्रदान की है। 
मुख्यमंत्री ने अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब राज्य में केवल उज्ज्वला योजना के पात्र लोगों को ही नहीं बल्कि गैर उज्ज्वला योजना वाले गैस कनेक्शन धारकों को हमेशा 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 
इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा दो तरह की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है। जिनमें एक लिस्ट में उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन धारी शामिल रहेंगे, जबकि दूसरी लिस्ट में अन्य गैस कनेक्शन धारकों के नाम शामिल किए गए हैं। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए 12वीं कक्षा में 60 फीसदी अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए जाने की भी घोषणा की है। 
उन्होंने कहा है कि अभी तक सरकार की ओर से 75 फ़ीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ही लैपटॉप दिए जा रहे थे। लेकिन अगले साल जो बच्चे 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होंगे, उन्हें लैपटॉप का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने ऐलान किया है कि अगले साल से हर स्कूल में 12वीं कक्षा में टॉप 3 रैंक लाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से एक स्कूटी दी जाएगी।

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

भाजपा: मंथन पूरा हुआ, दूसरी लिस्ट जारी

भाजपा: मंथन पूरा हुआ, दूसरी लिस्ट जारी

हरिओम उपाध्याय 
भोपाल। मध्य प्रदेश में हारी हुई विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का मंथन पूरा हो गया है। बीजेपी सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर सकती हैं। यह सूची 39 सीटों के बाद बाकी बची 64 सीटों को लेकर जारी होगी। जल्द ही नामों का ऐलान किया जाएगा। 
इनके नाम लगभग तय-
संभावित उम्मीदवारों के नाम है, दमोह से पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे सिद्धार्थ मलैया का नाम तय माना जा रहा हैं। वहीं छिंदवाड़ा से बंटी साहू, शाजापुर से अरुण भीमावत, बिजावर से राकेश शुक्ला, निवास से राम प्यारे कुलस्ते, लखनादौन से विजय कुमार उइके, कटंगी से बोध सिंह भगत पूर्व सांसद, बड़नगर से मुकेश पंड्या, डबरा से इमरती देवी, राघौगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी, राजनगर से अरविंद पटेरिया, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, नागदा से दिलीप सिंह शेखावत, मल्हारगढ़ से जगदीश देवडा, मंदसौर से यशपालसिंह सिसौदिया, जावद से ओमप्रकाश सकलेचा को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा हैं।
इन सीटों पर दो नाम का पैनल-
प्रदेश की जुन्नारदेव (अजजा) विधानसभा सीट से आशीष ठाकुर और नथन शाह कवरेती, अमरवाड़ा (अजजा) सीट से उत्तम ठाकुर और कामनी शाह, परासिया (अजा) से ताराचंद बावरिया और ज्योति डहेरिया, जबलपुर पश्चिम में अभिलाष पांडे और प्रभात साहू, जबलपुर उत्तर से धीरज पटेरिया और पूर्व मंत्री शरद जैन के बेटे रोहित, बैतूल के घोड़ाडोंगरी सीट पर मंगल सिंह और गंगाबाई उइके, देवरी से बृजबिहारी पटेरिया और मंगल सिंह लोधी, सुवासरा से हरदीपसिंह डंग और विनय जांगिड़, मनासा से माधव मारु और कैलाश चावला, जावरा से केकेसिंह और राजेंद्र पाण्डेय के नाम का पैनल बना हैं।
सिहावल सीट से रीति पाठक, विश्वामित्र पाठक, कोतमा से लवकुश शुक्ला और उमा सोनी, तेंदूखेड़ा से विश्वनाथ प्रताप सिंह और राव उदय प्रताप सिंह, गाडरवारा से गौतम पटेल और साधना स्थापक, खिलचीपुर से हजारीलाल दांगी और दिनेश पुरोहित, आलोट से रमेश मालवीय और जितेंद्र गहलोत, सेंधवा से पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के बेटे विकास आर्य और डॉक्टर रेहलस सेनानी, राजपुर (अजजा) से अंतर पटेल और सुभाष पटेल पूर्व सांसद, करैरा से जसवंत जाटव और रमेश खटीक, दिमनी से गिर्राज दंडोतिया और शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह और अनूप मिश्रा के नाम का पैनल बनाया गया हैं।
इन सीटों पर बना 3 नामों का पैनल-
सतना विधानसभा सीट से शंकर लाल तिवारी, रत्नाकार चतुर्वेदी शिवा और लक्ष्मी यादव, रैगांव (अजा) से प्रतिमा बागरी, रानी बागरी और पुष्पराज बागरी, राजगढ़ से अमर सिंह यादव, प्रताप सिंह मंडलोई और हरिचरण तिवारी के नाम का पैनल तैयार किया गया है। आगर (अजा) से ओम मालवीय, मधु गहलोत और गोपाल परमार, सैलाना से गुमान सिंह डामोर, नारायण मेडा और संगीता चेरल, श्योपुर से दुर्गालाल विजय, महावीर सिंह सिसोदिया और ब्रजराज सिंह, मुरैना से रघुराज सिंह कंषाना, रुस्तम सिंह और राकेश रुस्तम सिंह, पानसेमल (अजजा) से दीवान सिंह पटेल, श्याम बर्डे और विकास डाबर, गरोठ से देवीलाल धाकड़, राजेश सेठीया, श्यामसिंह चौहान के नाम का पैनल बना है। ऐसा सुत्र बताते है। 
इन सीटों पर 3 से ज्यादा दावेदारों का नाम-
मप्र के खरगोन भीकनगांव (अजजा), खरगोन व भगवानपुरा (अजजा), झाबुआ थांदला (अजजा), धार सरदारपुर (अजजा), गंधवानी व मनावर (अजजा), इंदौर देपालपुर व इंदौर-एक विधानसभा सीट पर तीन से अधिक दावेदारों के नाम का पैनल बनने की जानकारी सुत्र बताते है।

मंगलवार, 29 अगस्त 2023

किन्नरों ने मांग पूरी न होने पर बिल्ली अगुवा की

किन्नरों ने मांग पूरी न होने पर बिल्ली अगुवा की    

ओमप्रकाश चौबे   
इंदौर। इंदौर में ट्रांसजेंडर के एक समूह द्वारा एक महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित तौर पर ‘अगवा’ किए जाने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपये के नेग की मांग पूरी नहीं होने पर इस समूह ने यह हरकत की।
शहर के सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी (33) ने मंगलवार को बताया कि उनकी बहन ने कुछ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है और वह उसकी देखभाल के लिए मायके में रह रही हैं। गडकरी ने बताया,‘‘ट्रांसजेंडर का एक समूह सोमवार को हमारे घर आया और बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपये का नेग मांगा।
मेरी मां ने उन्हें इतनी रकम देने में असमर्थता जताते हुए उन्हें 2,500 रुपये का नेग दिया, लेकिन ट्रांसजेंडर ने अभद्र बर्ताव किया और वे हमारे घर से हमारी पालतू बिल्ली को जबरन अपने साथ ले गए।’’ महिला (33)ने आरोप लगाया कि ट्रांसजेंडर ने मनचाहा नेग नहीं मिलने पर नवजात बच्ची को जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी भी दी।
उन्होंने कहा कि पर्शियन प्रजाति की बिल्ली के कथित ‘अपहरण’ को लेकर उनके परिवार ने ट्रांसजेंडर के समूह के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
गडकरी ने रुआंसे स्वर में कहा,‘‘हमें हमारी बिल्ली वापस चाहिए। वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह है।’’ द्वारकापुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गडकरी परिवार की तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

रविवार, 27 अगस्त 2023

रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा: एमपी

रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा: एमपी    

इकबाल अंसारी    
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा करते हुए कहा, पुलिस और बाकी जितनी भी नौकरियां हैं, उनमें 35 फीसदी भर्तियां आगे से बेटियों की होंगी। कई पद ऐसे होते हैं, जिनमें सरकार नियुक्ति करती है। अब सरकार ऐसे नॉमिनेटेड पोस्ट पर 35 फीसदी महिलाओं की नियुक्ति करेगी।
भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए लाड़ली बहना सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश के हर थाने में महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस के रूप में रखेंगे। लाड़ली बहनें शआजीविका मिशन में आएंगी। काम-धंधे के लिए बैंक उन्हें लोन देगा, इसका ब्याज केवल 2 फीसदी होगा, यह भी भैया भरेगा।
सीएम ने आगे और भी ऐलान करते हुए कहा, सावन के इस महीने में रसोई गैस 450 रुपए में तुम्हारा भैया दिलवाएगा। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाएंगे, ताकि बहनों को महंगा गैस सिलेंडर न लेना पड़े।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, बढ़े हुए बिजली के बिल की वसूली नहीं होगी। सितंबर में बढ़े हुए बिजली के बिल जीरो हो जाएंगे। गरीब बहनों का बिजली बिल केवल 100 रुपए हो जाएगा। दूर - दराज के जिन मजरे और टोले में बिजली नहीं है और 20 मकान की कोई बस्ती है तो वहां बिजली लेकर जाएंगे। इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की है।
सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने ब्ड को बड़ी राखी भेंट की।सीएम ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के मंच से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में रक्षा बंधन के लिए 250 रुपए जारी किए। कहा- रक्षाबंधन धूमधाम से मनाओ। 10 सितंबर को फिर 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। अक्टूबर से लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1250 रुपए डाले जाएंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा, शराब नीति में शामिल होगा कि जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा, मैं धर्म का भेद नहीं करता। सारी बहनें, मेरी बहनें हैं। चाहे कोई जाति की हो, हिंदू हो या मुसलमान हो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मुख्यमंत्री ने कहा, श्इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिए जाएंगे। गांवों में बहनों को रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा। शहर में माफिया से छीनी गई जमीनों से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिए जाएंगे।श् आगे कहा, श्मैं ये भी घोषणा कर रहा हूं कि लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस मैं भरवाऊंगा, ताकी बेटियां भी ठीक से पढ़ सकें।

सोमवार, 14 अगस्त 2023

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम

तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम  

मनोज सिंह ठाकुर 

कटनी। ‌कटनी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक तालाब में नहाने गये चार नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नेगवा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे तालाब में नहाने गये थे और नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गये। बच्चों को डूबता देख आस पास के लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी और सभी बच्चों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

रविवार, 6 अगस्त 2023

लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा

लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा

दुष्यंत टीकम
अनुपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में आज लोकायुक्त और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम और पुलिस ने बिजुरी नपा से गायब 47 लाख कीमत के जनरेटर को शैलेश शुक्ला के खेत के पास से जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिजुरी नगर पालिका में सामग्री खरीदी में हुई अनियमितता की जांच की जा रही है। जिसमें बताया गया कि बिजुरी नगर पालिका ने 47 लाख रुपए का 900 किलोवाट का जनरेटर खरीदा। सप्लायर का कहना है कि 250 केवी का जनरेटर सप्लाई किया गया था, जबकि एमआर ट्रेडर्स मनेंद्रगढ़ का कहना है कि जनरेटर नगर पालिका को 47 लाख में बेचा गया था।
स्थानीय व्यवसायी शैलेश शुक्ला के मुताबिक जेनरेटर किराये पर दिया गया था। नगर पालिका ने किराया नहीं दिया। इसके बाद जेनरेटर वापस उनके घर लाकर रख दिया गया। जबकि नगर पालिका द्वारा 900 केवी जनरेटर की खरीद दिखाई गई थी। जांच में पाया गया कि मनेंद्रगढ़ एमआर ट्रेडर्स द्वारा नगर पालिका को 250 केवी जनरेटर की आपूर्ति की गई थी। नगर पालिका ने 47 लाख रुपए में जनरेटर खरीदना बताया है, जबकि लोकायुक्त जांच में जनरेटर 17 लाख 10 हजार रुपए में खरीदा जाना बताया गया है।
जनरेटर अनियमित पाए जाने पर जब्त कर बिजुरी थाने में रखवाया गया। नगर पालिका से जेनरेटर, पानी के टैंकर, टायरों की खरीद, प्रतीक्षालय सामग्री, स्टील कुर्सियां, कंप्यूटर संबंधी सामग्री, शवगृह बॉक्स आदि गायब हैं। सामग्री गायब होने से बिजुरी नपा को करीब 7 करोड़ 27 लाख 57,297 रुपए की आर्थिक क्षति हुई।

बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा

बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा

ओम प्रकाश चौबे
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने राज्य में बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित करने की घोषणा की है। बिजली उपभोक्ता जो केवल एक किलोवाट तक बिजली की खपत करते हैं। बढ़े हुए बिजली बिल की वसूली स्थगित कर उन सभी उपभोक्ताओं की जांच कराई जाएगी। इसकी घोषणा छतरपुर में विकास पर्व कार्यक्रम के दौरान की गई।
सीएम शिवराज ने छतरपुर के नौगांव में एक जनसभा में कहा कि मुझे पता चला है कि आपने यहां बिजली के बिल बढ़ा दिए हैं। अपचिता मत करना मैं 1 किलोवाट तक बढ़े हुए बिल की वसूली को स्थगित कर दूंगा। सरकार आपके बिलों का भुगतान करेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिजली का बिल भगवान ब्रह्मा ने लिखा है और इसे कम नहीं किया जा सकता। गरीब उपभोक्ताओं के बिजली बिल की वसूली स्थगित करेंगे, सरकार भुगतान करेगी। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही किसान अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखने की योजना शुरू कर रहे हैं, ताकि आपको बिजली की कोई दिक्कत न हो।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

पति ने पत्नी व प्रेमी की बेरहमी से हत्या की

पति ने पत्नी व प्रेमी की बेरहमी से हत्या की   
दुष्यंत टीकम   
ग्वालियर। सेमरी गांव में 3 अगस्त को एक पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। सेमरी निवासी मुरारीलाल बघेल ने पत्नी महादेवी बघेल और इकहरा गांव के रहने वाले उसके प्रेमी धर्मेंद्र जाट को दौड़ा-दौड़ा कर मार डाला।
घटना की खबर लगते ही एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया वहीं पुलिस ने घटना के बाद पति मुरारीलाल को हिरासत में ले लिया है वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि, सेमरी गांव में रहने वाले मुरारी लाल बघेल की पत्नी महादेवी ने कुछ महीनों पहले पति के बड़े भाई यानी जेठ रामेश्वर बघेल पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में 3 अगस्त को राजीनामे के लिए सिमरी गांव में पंचायत होनी थी। इस पंचायत के पहले ही महादेवी का धर्मेंद्र जाट भी पहुंच गया। यहां वह महादेवी से खेत पर बात कर रहा था। इस बात की जानकारी लगते ही मुरारी और रामेश्वर सहित परिवार के लोग नाराज हो गए।
कुल्हाड़ी-बंदूक से किया हमला
इसके बाद विवाद गहरा गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मुरारी और उसके भाई सहित अन्य लोगों ने महादेवी और उसके प्रेमी धर्मेंद्र जाट पर हमला कर दिया। दोनों ने बचने के लिए भागने की कोशिश की। लेकिन पति मुरारी और लोगों ने मिलकर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से मारा। धर्मेंद्र की कनपटी पर गोली भी मारी गई।
पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
घटना की खबर लगते ही गिर जोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी पति मुरारीलाल बघेल को हिरासत में ले लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर से एसपी राजेश सिंह चंदेल भी घटनास्थल पर पहुंचे। दूसरी ओर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी जांच के लिए सेमरी गांव पहुंच गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्मेंद्र के महादेवी से प्रेम संबंध थे। इसको लेकर महादेवी के पति मुरारीलाल सहित पूरा परिवार नाराज था। बताया जाता है कि इस मामले में परिवार ने प्रेमी धर्मेंद्र जाट और महादेवी को समझाइश भी दी थी, लेकिन दोनों माने नहीं।

सोमवार, 31 जुलाई 2023

अंजू के अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलू की जांच

अंजू के अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलू की जांच  

ओमप्रकाश चौबे   
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि राज्य पुलिस भारतीय महिला अंजू (34) के फेसबुक पर बने दोस्त से शादी रचाने के लिए पाकिस्तान जाने से जुड़े मामले में ‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’ के पहलू की जांच करेगी। दो बच्चों की मां अंजू ने इस्लाम स्वीकार करने के बाद इस साल 25 जुलाई को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अपर दीर जिले में अपने दोस्त नसरुल्ला (29) से शादी कर ली थी। दोनों के बीच 2019 में फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। 
धर्म बदलने के बाद फातिमा के नाम से पहचानी जाने वाली अंजू को इस्लाम कबूल करने पर उपहार के रूप में नकद राशि और जमीन दिए जाने की खबरें हैं। खैबर पख्तूनख्वा स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मोहसिन खान अब्बासी ने अंजू और नसरुल्ला से शनिवार को उनके आवास पर मुलाकात की थी। 
अब्बासी ने अंजू को एक चेक सौंपा था, जिस पर दर्ज धनराशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। इसके अलावा, अंजू को 2,722 वर्ग फुट जमीन के दस्तावेज भी दिए गए थे, ताकि वह पाकिस्तान में आराम से रह सके। अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टेकनपुर कस्बे के पास स्थित बौना गांव के निवासी हैं। थॉमस ने पिछले हफ्ते कहा था कि उनके परिवार के लिए अंजू अब ‘मृत व्यक्ति’ के समान है। 
अंजू के मामले के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने सोमवार को भोपाल में संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान में जिस तरह से अंजू का स्वागत हो रहा है और उस पर उपहारों की बौछार की जा रही है, उससे कई संदेह पैदा होते हैं। इसलिए मैंने पुलिस की विशेष शाखा को निर्देश दिया है कि वह इस मामले की बारीकी से जांच करे और पता लगाए कि कहीं यह कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है।” 
मिश्रा के मुताबिक, उन्होंने अधिकारियों को ‘साजिश के पहलू’ पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है, क्योंकि यह मामला प्रदेश के ग्वालियर जिले से जुड़ा हुआ है। अंजू के पिता थॉमस ने पिछले सप्ताह कहा था, “वह (अंजू) कैसे अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर भाग गई... उसने अपने बच्चों के बारे में जरा-भी नहीं सोचा। अगर वह ऐसा करना चाहती थी, तो उसे पहले अपने पति को तलाक देना चाहिए था। अब वह हमारे लिए जीवित नहीं है।” 
कुछ तबकों में जारी इन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि इस घटना के पीछे कुछ और भी हो सकता है, क्योंकि अंजू का गांव ग्वालियर में टेकनपुर कस्बे के करीब है, जहां सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक प्रमुख यूनिट तैनात है, थॉमस ने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “किसी ने भी हमारे सामने ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया। केवल आप (मीडिया) यह सवाल उठा रहे हैं। मेरे बच्चों में से कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का नहीं है। मैं इस मामले में किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।” थॉमस ने अपनी बेटी को मानसिक रूप से परेशान और सनकी भी बताया था।

रविवार, 30 जुलाई 2023

लुभावना: आशा-उषा कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया

लुभावना: आशा-उषा कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया   
ओम प्रकाश दुबे   
भोपाल। चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने आशा-उषा कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा तोहफा, मानदेय में वृद्धि, रिटायरमेंट में भी वृद्धि
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। शनिवार को आशा, उषा कार्यकर्ताओं की महापंचायत सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आशा और उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उनका कहना था कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं का मानदेय दो हजार रुपये से छह हजार रुपये होगा। उन्हें रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये भी मिलेंगे। सीएम शिवराज की इस घोषणा से प्रदेश के आशावादी और ऊषा कार्यकर्ताओं में उत्साह का भाव है। इसी साल राज्य में विधानसभा चुनाव भी होंगे।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई आशा और उषा बहनें अभी भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शामिल नहीं हैं। मुख्यमंत्री लाडली पेरहा योजना में प्रत्येक आशा और उषा बहन को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आपात्कालीन अवकाश है. हालाँकि, जरूरत के समय हमारा काम भी ऐसा ही होता है, लेकिन फिर भी इंसान होने के नाते हमें किसी भी स्थिति में आपातकालीन छुट्टी सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली बनानी चाहिए।
बीमा की भी सुविधा मिलेगी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं को पांच लाख रुपये का स्वास्थ बीमा भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से ऊषा बहनों और हमारी आशा को स्वास्थ्य की चिंता नहीं होगी। सीएम ने कहा कि आशा के वेतन और सत्यापन तत्काल ब्लॉक स्तर पर आशा डायरी के आधार पर किया जाएगा। कोई समय सीमा नहीं है। लेकिन मेरी बहन आपको एक इंसेंटिव देती है और दूसरा मानदेय में दो हजार रुपये देती है। मैं आपके काम का स्तर जानता हूँ। अब जनता के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए लगभग पूरा समय गुजरता है। 2 हजार रुपये का मानदेय अत्यंत कम है। मैं इसे बढ़ाकर छह हजार करने का आदेश देता हूँ।
सीएम ने कहा कि कई आशा बहनें सेवा से पृथक कर दी जाती हैं, हालांकि आम कामों में भी कोई कमी नहीं होती है। मैं ये निर्देश दे रहा हूँ कि ये बहनें बिना किसी गंभीर कारण के सेवा से नहीं निकाली जाएंगी। ताकि आशा बहनें और पर्यवेक्षकों की सेवानिवृत्ति 60 वर्ष से 62 वर्ष में की जाएगी, जिससे वे स्वस्थ रहकर और बेहतर काम कर सकें। CM ने कहा कि आशाओं और आशाओं के पर्यवेक्षक बहनों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा।

शनिवार, 29 जुलाई 2023

बर्बर: गैंगरेप, मासूम के गुप्तांग में लकड़ी डालीं

बर्बर: गैंगरेप, मासूम के गुप्तांग में लकड़ी डालीं 

ओमप्रकाश चौबे  

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं मासूम के दादा ने सरकार को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि दोनों हैवानों को फांसी की सजा नहीं हुई तो हम उनका गला काट देंगे। इस घटना के बारे में मासूम ने बताया उसने बताया कि मासूम से गैंगरेप के बाद हैवानों ने उसके प्राइवेट पार्ट में 14 इंच लंबी लकड़ी डाल दी थी। इसे अस्पताल में महिला डॉक्टर ने निकाला। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। 

बता दें सतना जिले के मैहर में गुरुवार की दोपहर 11 साल की एक बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी। शुक्रवार को जब वह लौटी तो उसकी हालत बहुत खराब थी। वजह पूछने पर उसने परिजनों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने बच्ची को परिजन और स्टाफ के साथ मेडिकल चेकअप के लिए मैहर सिविल हॉस्पिटल भेजा। यहां सैंपल लेने और शुरुआती चिकित्सा मिलने के बाद बच्ची को गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।  

बता दें दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में मैहर उप जेल भेज दिया गया है। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मैहर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी थे। दोनों आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर की एक बस्ती मे नजूल की जमीन पर बने रवि चौधरी के मकान को बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। रवि को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप मे कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले के एक अन्य आरोपी अतुल बढोलिया के घर पर भी बुलडोजर चला है। 

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर के उदयपुर में बने आरोपी अतुल के घर के कुछ अवैध हिस्से को आज गिरा दिया गया। बता दें अतुल और रवि दोनों नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जेल में है। इन दोनों को कल एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल

सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल 

ओमप्रकाश चौबे   

अलीराजपुर। पब्लिक की सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली मध्य प्रदेश पुलिस खुद ही लुटेरी बन गई। आदिवासियों के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के सोने लूट लिए। थाने आकर लिखी गई इबारत में पुलिस ने दर्ज किया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गई थी, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला है। मामला उजागर होने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत इस मामले में फरार हुए थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं। 

 दरअसल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के यहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करने के लिए गई थी। पुलिस को छानबीन के दौरान आदिवासी परिवार के कब्जे से 240 सोने के सिक्के बरामद हुए जो दीवार में छिपाकर रखे हुए थे। आदिवासी परिवार को यह सिक्के मकान बनवाते समय जमीन की खुदाई के दौरान हाथ लगे थे। आदिवासी परिवार के यहां से बरामद हुए सिक्कों को लेकर वापस लौटी पुलिस ने बड़ा खेला करते हुए कागजातों में आकर लिखा कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों की धरपकड़ करने के लिए गई थी। लेकिन मौके पर की गई छानबीन के दौरान कुछ भी नहीं मिला है। 

 प्रदेश के अलीपुरराज जनपद के आदिवासी परिवार के साथ हुई तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की कीमत के सिक्कों के लूट की घटना जब उजागर हुई तो सोने के सिक्के लूटने वाले थानेदार समेत सभी पांच पुलिसकर्मी फरार हो गए। पुलिस के आला अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए लुटेरे थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा   

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा   

ओमप्रकाश चौबे 

ग्वालियर। भारतीय स्वाधीनता की 76 वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह यहाँ कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, कारगिल शहीदों की विधवाओं एवं लोकतंत्र सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।

कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित होंगे कार्यक्रम

मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ऐसे होना चाहिए, जिनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता के दर्शन हों। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न अंचलों की संस्कृति व लोक रंगों पर केन्द्रित कार्यक्रमों को शामिल करने पर बल दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 5 अगस्त तक कर लिया जाए, ताकि स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिये एक समिति का गठन किया गया है।

लाड़ली बहना सेना व कोटवार की टुकड़ीं भी शामिल होंगीं।

कलेक्टर ने मुख्य समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड इत्यादि के साथ लाड़ली बहना सेना और कोटवार की टुकड़ियों को शामिल करने के लिये भी कहा।

उत्कृष्ट रचनात्मक कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्ति भी होंगे सम्मानित

जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, समाज कल्याण इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्तियों को सम्मनित कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम प्रस्तातिव किए जाएँ, जिनके द्वारा अति उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है।

गुरुवार, 20 जुलाई 2023

दलितों का मंदिर में प्रवेश वर्जित, चक्का जाम  

दलितों का मंदिर में प्रवेश वर्जित, चक्का जाम  

दुष्यंत टीकम

धार। एक मंदिर के सामने फ्लैक्स लगा दिया गया, जिसमें एक समाज विशेष के लिए लिखा है। मंदिर में आना सख्त मना है। विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार रात 10 बजे चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है, दलित समाज के लोगों को मंदिर में जाने से रोका गया है। मामला कुक्षी विकासखंड के ग्राम लोहारी का है।

चक्काजाम से मनावर-कुक्षी मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। कुक्षी पुलिस ने ग्रामीणों से चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन यहां मौजूद जयस संगठन ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा। ग्रामीणों से बात करने के बाद प्रशासन की टीम ने फ्लैक्स को तुरंत हटवा दिया।

मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। करीब ढाई घंटे तक चर्चा के बाद रात करीब 12:30 बजे लोग सड़कों से हटे। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैक्स लगाने वाले प्रहलाद विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फ्लैक्स

गांव में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण तीन माह पहले हुआ है। ग्रामीण यहां रोजाना दर्शन के लिए जाते हैं। बुधवार शाम को एक फ्लैक्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है। यह संपदा व्यक्तिगत निजी है। ऐसे में निवेदन है कि ……..(समाज विशेष) का मंदिर में आना सख्त मना है। धन्यवाद जागिरदार।

चक्काजाम खोलने के बाद रात करीब 1 बजे गांव का रहने वाला धनराज कुछ लोगों के साथ पुलिस के पास पहुंचा। धनराज ने पुलिस को बताया कि प्रहलाद विश्वकर्मा ने मंदिर को लेकर फ्लैक्स लगाया था। हमने प्रहलाद से जाकर कहा कि फ्लैक्स लगाने से समाज की भावना आहत हुई है। इस पर प्रहलाद ने गालियां देते हुए कहा कि यह मेरा निजी मंदिर हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी।

निजी मंदिर में समाज भी नहीं जाना चाहता

जय आदिवासी संगठन (जयस) कार्यकर्ता महेंद्र कन्नौज का कहना है कि किसी की निजी जमीन पर समाज भी नहीं जाना चाहता, लेकिन फ्लैक्स लगाकर समाज की भावना को आहत किया गया है। आदिवासी देश के मूल निवासी हैं, समाज के लोगों को परेशान करने, प्रताड़ित करने के लिए इस प्रकार की हरकत की गई है।

जमीन को लेकर हो जांच

फ्लैक्स में जमीन को निजी संपत्ति बताया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रहलाद विश्वकर्मा ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिस जमीन पर मंदिर बना है उसकी भी जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की है। इसे लेकर जल्द ही बलाई समाज के लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे।

एएसपी बोले- अज्ञानतावश ऐसा किया

एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा- प्रारंभिक पूछताछ में बोर्ड लगाने वाले ने अज्ञानतावश ऐसा करना स्वीकार किया है। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बोर्ड लगाने वाले को हिरासत में लिया है। मंदिर सभी के लिए है।

मंगलवार, 18 जुलाई 2023

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास   

पूजा खोदानी   

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वृद्धि, संविदा नीति, अनुकंपा लाभ और लाड़ली बहना योजना में संशोधन समेत एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लाडली बहना योजना में आयु सीमा में संशोधन । अब 21 वर्ष आयु वाली बहनें भी पात्र और टैक्टर वाली बहनों को भी लाभ। 25 जुलाई से आवेदन भरे जाएंगे। अगस्त में पूरी होगी प्रक्रिया ।10 सितंबर से किस्त का लाभ । 1260 करोड़ खर्च होगा। 18 लाख बहनों को मिलेगा।

राज्य सरकार के विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी। इस संशोधित नीति में संविदा कर्मचारियों को वेतन ,बीमा, ग्रेच्युटी और सरकारी अवकाश की पातत्रा जैसे प्रावधान शामिल है।

राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों का 4 %  डीए बढ़ा ।  1 जनवरी 2023 से लागू ,जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा।

ग्वालियर शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड़ (NH-46) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाय ओवर निर्माण को मंजूरी।

इंदौर, इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नए बस स्टेंड तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को राज्य मद से स्वीकृति ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत नागौद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग के निर्माण को मंजूरी ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत मालीवाया से सलकनपुर, नीलकछार तक फोरलेन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति ।

सलकनपुर नील कछार 4 लेन, इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओम्कारेश्वर नए बस स्टैंड तक 4 लेन मैहर तीर्थ स्थान सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 1842 करोड रुपए की सड़कों और फ्लायओवर की कैबिनेट ने मंजूरी दी

नवगठित निवाड़ी जिले में विभागीय अमले सहित कार्यालय खोलने को मंजूरी। 19 नए पद स्वीकृति

भोपाल शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर निर्माण को मंजूरी। यह ब्रिज लगभग 306 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण भी सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत होगा। 306.40 करोड़ रुपए से बनेगा।

शाहपुर, रंगोली, गिरवर, भैंसवाही, हिनगन ढाना, मोकलपुर चौराहा(NH-44) तक सड़क निर्माण को स्वीकृति ।

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में स्थित खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वार्ड क्रमांक 18 देवगांव स्थित जमीन बेचने की मंजूरी ।

छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया दुष्यंत टीकम  सुकमा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्काेम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलव...