शनिवार, 25 नवंबर 2023
ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से 15 लोग घायल
बुधवार, 22 नवंबर 2023
खुदाई करते समय जमीन धंसने से मजदूर की मौत
रविवार, 29 अक्तूबर 2023
भाजपा ने चुनाव के लिए छठी सूची जारी की
जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन की कमान छोड़ी
मंगलवार, 12 सितंबर 2023
दुकान में बैठे तीन लोगों को कार ने रौंदा, 2 की मौत
रविवार, 10 सितंबर 2023
450 रुपए में सिलेंडर, विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप
गुरुवार, 31 अगस्त 2023
भाजपा: मंथन पूरा हुआ, दूसरी लिस्ट जारी
मंगलवार, 29 अगस्त 2023
किन्नरों ने मांग पूरी न होने पर बिल्ली अगुवा की
रविवार, 27 अगस्त 2023
रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा: एमपी
सोमवार, 14 अगस्त 2023
तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम
तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, पोस्टमार्टम
मनोज सिंह ठाकुर
कटनी। कटनी जिले से बड़ी दर्दनाक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक तालाब में नहाने गये चार नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई है।सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के नेगवा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों बच्चे तालाब में नहाने गये थे और नहाने के दौरान चारों गहरे पानी में चले गये। बच्चों को डूबता देख आस पास के लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी और सभी बच्चों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
रविवार, 6 अगस्त 2023
लोकायुक्त जांच, पालिका में भ्रष्टाचार का खुलासा
बढ़े हुए बिजली बिलों की वसूली स्थगित की, घोषणा
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023
पति ने पत्नी व प्रेमी की बेरहमी से हत्या की
सोमवार, 31 जुलाई 2023
अंजू के अंतरराष्ट्रीय साजिश के पहलू की जांच
रविवार, 30 जुलाई 2023
लुभावना: आशा-उषा कार्यकर्ताओं को तोहफा दिया
शनिवार, 29 जुलाई 2023
बर्बर: गैंगरेप, मासूम के गुप्तांग में लकड़ी डालीं
बर्बर: गैंगरेप, मासूम के गुप्तांग में लकड़ी डालीं
ओमप्रकाश चौबे
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मासूम के साथ हुई दरिंदगी के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैला हुआ है। वहीं मासूम के दादा ने सरकार को सख्त अल्टीमेटम दिया है कि दोनों हैवानों को फांसी की सजा नहीं हुई तो हम उनका गला काट देंगे। इस घटना के बारे में मासूम ने बताया उसने बताया कि मासूम से गैंगरेप के बाद हैवानों ने उसके प्राइवेट पार्ट में 14 इंच लंबी लकड़ी डाल दी थी। इसे अस्पताल में महिला डॉक्टर ने निकाला। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
बता दें सतना जिले के मैहर में गुरुवार की दोपहर 11 साल की एक बच्ची घर के बाहर से लापता हो गई थी। शुक्रवार को जब वह लौटी तो उसकी हालत बहुत खराब थी। वजह पूछने पर उसने परिजनों को वारदात की जानकारी दी। इसके बाद परिजन स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने बच्ची को परिजन और स्टाफ के साथ मेडिकल चेकअप के लिए मैहर सिविल हॉस्पिटल भेजा। यहां सैंपल लेने और शुरुआती चिकित्सा मिलने के बाद बच्ची को गंभीर हालत को देखते हुए रीवा के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।
बता दें दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 10 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में मैहर उप जेल भेज दिया गया है। इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मैहर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारी थे। दोनों आरोपियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर की एक बस्ती मे नजूल की जमीन पर बने रवि चौधरी के मकान को बुलडोजर चला कर गिरा दिया गया। रवि को एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप मे कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस मामले के एक अन्य आरोपी अतुल बढोलिया के घर पर भी बुलडोजर चला है।
वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर के उदयपुर में बने आरोपी अतुल के घर के कुछ अवैध हिस्से को आज गिरा दिया गया। बता दें अतुल और रवि दोनों नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जेल में है। इन दोनों को कल एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल
सुरक्षा करने वाली पुलिस ने खेला लूट का खेल
ओमप्रकाश चौबे
अलीराजपुर। पब्लिक की सुरक्षा का जिम्मा थामने वाली मध्य प्रदेश पुलिस खुद ही लुटेरी बन गई। आदिवासियों के यहां छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस ने तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के सोने लूट लिए। थाने आकर लिखी गई इबारत में पुलिस ने दर्ज किया कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों को पकड़ने गई थी, लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला है। मामला उजागर होने के बाद की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत इस मामले में फरार हुए थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
दरअसल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक आदिवासी परिवार के यहां पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करने के लिए गई थी। पुलिस को छानबीन के दौरान आदिवासी परिवार के कब्जे से 240 सोने के सिक्के बरामद हुए जो दीवार में छिपाकर रखे हुए थे। आदिवासी परिवार को यह सिक्के मकान बनवाते समय जमीन की खुदाई के दौरान हाथ लगे थे। आदिवासी परिवार के यहां से बरामद हुए सिक्कों को लेकर वापस लौटी पुलिस ने बड़ा खेला करते हुए कागजातों में आकर लिखा कि वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों की धरपकड़ करने के लिए गई थी। लेकिन मौके पर की गई छानबीन के दौरान कुछ भी नहीं मिला है।
प्रदेश के अलीपुरराज जनपद के आदिवासी परिवार के साथ हुई तकरीबन 10000000 रूपये से भी ज्यादा की कीमत के सिक्कों के लूट की घटना जब उजागर हुई तो सोने के सिक्के लूटने वाले थानेदार समेत सभी पांच पुलिसकर्मी फरार हो गए। पुलिस के आला अफसरों ने मामले का संज्ञान लेते हुए लुटेरे थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा
ओमप्रकाश चौबे
ग्वालियर। भारतीय स्वाधीनता की 76 वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर जिले का मुख्य समारोह यहाँ कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, कारगिल शहीदों की विधवाओं एवं लोकतंत्र सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी।
कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह ने सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही मुख्य समारोह के लिये अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित होंगे कार्यक्रम
मुख्य समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ऐसे होना चाहिए, जिनमें खासतौर पर मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विविधता के दर्शन हों। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न अंचलों की संस्कृति व लोक रंगों पर केन्द्रित कार्यक्रमों को शामिल करने पर बल दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 5 अगस्त तक कर लिया जाए, ताकि स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिये एक समिति का गठन किया गया है।
लाड़ली बहना सेना व कोटवार की टुकड़ीं भी शामिल होंगीं।
कलेक्टर ने मुख्य समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी व स्काउट गाइड इत्यादि के साथ लाड़ली बहना सेना और कोटवार की टुकड़ियों को शामिल करने के लिये भी कहा।
उत्कृष्ट रचनात्मक कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्ति भी होंगे सम्मानित
जिले के मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, चिकित्सा, समाज कल्याण इत्यादि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गैर शासकीय व्यक्तियों को सम्मनित कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम प्रस्तातिव किए जाएँ, जिनके द्वारा अति उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की गई है।
गुरुवार, 20 जुलाई 2023
दलितों का मंदिर में प्रवेश वर्जित, चक्का जाम
दलितों का मंदिर में प्रवेश वर्जित, चक्का जाम
दुष्यंत टीकम
धार। एक मंदिर के सामने फ्लैक्स लगा दिया गया, जिसमें एक समाज विशेष के लिए लिखा है। मंदिर में आना सख्त मना है। विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार रात 10 बजे चक्काजाम कर दिया। उनका कहना है, दलित समाज के लोगों को मंदिर में जाने से रोका गया है। मामला कुक्षी विकासखंड के ग्राम लोहारी का है।
चक्काजाम से मनावर-कुक्षी मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। कुक्षी पुलिस ने ग्रामीणों से चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन यहां मौजूद जयस संगठन ने वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने के लिए कहा। ग्रामीणों से बात करने के बाद प्रशासन की टीम ने फ्लैक्स को तुरंत हटवा दिया।
मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। करीब ढाई घंटे तक चर्चा के बाद रात करीब 12:30 बजे लोग सड़कों से हटे। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैक्स लगाने वाले प्रहलाद विश्वकर्मा के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फ्लैक्स
गांव में श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण तीन माह पहले हुआ है। ग्रामीण यहां रोजाना दर्शन के लिए जाते हैं। बुधवार शाम को एक फ्लैक्स का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लिखा था कि यह मंदिर सार्वजनिक नहीं है। यह संपदा व्यक्तिगत निजी है। ऐसे में निवेदन है कि ……..(समाज विशेष) का मंदिर में आना सख्त मना है। धन्यवाद जागिरदार।
चक्काजाम खोलने के बाद रात करीब 1 बजे गांव का रहने वाला धनराज कुछ लोगों के साथ पुलिस के पास पहुंचा। धनराज ने पुलिस को बताया कि प्रहलाद विश्वकर्मा ने मंदिर को लेकर फ्लैक्स लगाया था। हमने प्रहलाद से जाकर कहा कि फ्लैक्स लगाने से समाज की भावना आहत हुई है। इस पर प्रहलाद ने गालियां देते हुए कहा कि यह मेरा निजी मंदिर हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी।
निजी मंदिर में समाज भी नहीं जाना चाहता
जय आदिवासी संगठन (जयस) कार्यकर्ता महेंद्र कन्नौज का कहना है कि किसी की निजी जमीन पर समाज भी नहीं जाना चाहता, लेकिन फ्लैक्स लगाकर समाज की भावना को आहत किया गया है। आदिवासी देश के मूल निवासी हैं, समाज के लोगों को परेशान करने, प्रताड़ित करने के लिए इस प्रकार की हरकत की गई है।
जमीन को लेकर हो जांच
फ्लैक्स में जमीन को निजी संपत्ति बताया गया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रहलाद विश्वकर्मा ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है। जिस जमीन पर मंदिर बना है उसकी भी जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों ने अधिकारियों से जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की है। इसे लेकर जल्द ही बलाई समाज के लोग बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
एएसपी बोले- अज्ञानतावश ऐसा किया
एएसपी देवेंद्र पाटीदार ने कहा- प्रारंभिक पूछताछ में बोर्ड लगाने वाले ने अज्ञानतावश ऐसा करना स्वीकार किया है। पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर बोर्ड लगाने वाले को हिरासत में लिया है। मंदिर सभी के लिए है।
मंगलवार, 18 जुलाई 2023
एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास
एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास
पूजा खोदानी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वृद्धि, संविदा नीति, अनुकंपा लाभ और लाड़ली बहना योजना में संशोधन समेत एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी
लाडली बहना योजना में आयु सीमा में संशोधन । अब 21 वर्ष आयु वाली बहनें भी पात्र और टैक्टर वाली बहनों को भी लाभ। 25 जुलाई से आवेदन भरे जाएंगे। अगस्त में पूरी होगी प्रक्रिया ।10 सितंबर से किस्त का लाभ । 1260 करोड़ खर्च होगा। 18 लाख बहनों को मिलेगा।
राज्य सरकार के विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी। इस संशोधित नीति में संविदा कर्मचारियों को वेतन ,बीमा, ग्रेच्युटी और सरकारी अवकाश की पातत्रा जैसे प्रावधान शामिल है।
राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों का 4 % डीए बढ़ा । 1 जनवरी 2023 से लागू ,जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा।
ग्वालियर शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड़ (NH-46) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाय ओवर निर्माण को मंजूरी।
इंदौर, इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नए बस स्टेंड तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को राज्य मद से स्वीकृति ।
केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत नागौद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग के निर्माण को मंजूरी ।
केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत मालीवाया से सलकनपुर, नीलकछार तक फोरलेन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति ।
सलकनपुर नील कछार 4 लेन, इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओम्कारेश्वर नए बस स्टैंड तक 4 लेन मैहर तीर्थ स्थान सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 1842 करोड रुपए की सड़कों और फ्लायओवर की कैबिनेट ने मंजूरी दी
नवगठित निवाड़ी जिले में विभागीय अमले सहित कार्यालय खोलने को मंजूरी। 19 नए पद स्वीकृति
भोपाल शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर निर्माण को मंजूरी। यह ब्रिज लगभग 306 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण भी सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत होगा। 306.40 करोड़ रुपए से बनेगा।
शाहपुर, रंगोली, गिरवर, भैंसवाही, हिनगन ढाना, मोकलपुर चौराहा(NH-44) तक सड़क निर्माण को स्वीकृति ।
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में स्थित खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वार्ड क्रमांक 18 देवगांव स्थित जमीन बेचने की मंजूरी ।
छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
छत्तीसगढ़: 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया दुष्यंत टीकम सुकमा। जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पूना नर्काेम अभियान और छत्तीसगढ़ शासन की नक्सलव...
-
यूपी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा: परिषद संदीप मिश्र/बृजेश केसरवानी लखनऊ/प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ओ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...
-
वर्षा: पानी में डूबी दिल्ली, बाढ़ के हालात बनें इकबाल अंसारी नई दिल्ली। इन दिनों उत्तर भारत में हो रही भारी बारिश ने कहर बर...