मंगलवार, 2 अगस्त 2022

21 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे 'किसान'

21 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे 'किसान' 

संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय 

लखनऊ/मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि पिछले पेराई सत्र का गन्ना बकाया भुगतान नहीं मिला है। बकाए में विद्युत निगम कनेक्शन काटकर किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान एवं बिजली समस्याओं को लेकर किसान 21 सितंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। इसमें सूबे के हर जिलों से किसानों शामिल होंगे।
मंगलवार को रोनी हरजीपुर में संगठन के कार्यालय में किसानों की पंचायत हुई। किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कई चीनी मिलों ने अब तक गन्ने का भुगतान नहीं किया है।

विद्युत निगम किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों की समस्याओं लेकर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। जिलाध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस पर लखनऊ विधान सभा के घेराव के लिए किसान रेल से जाएंगे। उन्होंने मांग की कि पेराई सत्र चालू होने से पूर्व गन्ना परिषद के अंतर्गत आने वाली गांवों की तमाम सड़कों का ठीक कराया जाएं। किसानों पर विद्युत निगम की ओर से फर्जी मुकदमे वापस होने चाहिए। रोनी हरजीपुर के जिला उपाध्यक्ष बबली शर्मा का कद बढ़ाते हुए मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया। शामली के भाहूखेड़ा के सतपाल सिंह की अध्यक्षता और कृष्ण पाल सिंह के संचालन में पंचायत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, शामली जिलाध्यक्ष सुरेश पाल राणा, युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू राणा, अजय कुमार, रोनी हरजीपुर के प्रधान विनोद पुंडीर, शिव कुमार, अंकुर राणा, ऋतिक राणा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

संस्थान द्वारा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया

संस्थान द्वारा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया 

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। स्वदेश सेवा संस्थान प्रयागराज द्वारा बड़ा बघाड़ा संस्था पर सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आभा सिंह (उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रयागराज) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव (प्रोफ़ेसर रसायन विभाग कुल भास्कर पीजी कॉलेज प्रयागराज) उपस्थित रहे। आभा सिंह तथा मनीष श्रीवास्तव द्वारा युवाओं को संस्था का प्रमाण पत्र तथा आईडी कार्ड देकर कुल 35 लोगों को सदस्यता दिलाया गया।
इस मौके पर आभा सिंह ने बताया कि इन युवाओं द्वारा जो कि स्वयं में एक छात्र हैं। उसके बावजूद अपने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर शिक्षा से वंचित छात्रों में शिक्षा का संचार करने के लिए समय निकाला, इनके जज्बे की जितनी तारीफ की जाए कम है। आज नए सदस्यों के रूप में आनंद मौर्या, मिथिलेश कुमार,अमर, सलोनी,आनंद कुमार, विश्वास, अर्पण, सत्यम, गौरव, यशराज, अभिमन्यु, अंकित, आदेश,संदीप,सौरभ सिंह,राजन,सौरभ त्रिपाठी,विक्रम आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर संस्था के सदस्य सचिन सिंह, लक्ष्मीकांत, देव, हिमांशु, आदित्य ,सूर्य प्रताप, दिव्यांशु दीप, क्षितिज,निकिता, मनतशा,आलोक, सत्यम विकाश आदि उपस्थित रहे।

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

एसपी ने 36 घंटे के भीतर मामलें का खुलासा किया 

संदीप मिश्र 

गाजीपुर। बीते दिनों हुए युवक की गला रेत कर हत्या के मामलें का एसपी ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। जिसमें पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने बताया कि मृतक अफसर उर्फ टीपू का करीब एक साल पहले से अपने ही पड़ोस की लड़की से मोहब्बत करता था और उससे शादी करना चाहता था। इस बात को लेकर उस परिवार से मृतक का झगडा भी हुआ था। जिसको लेकर 30/31 जुलाई की रात खिजिरपुर अलीनगर थाना कोतवाली जमानिया के निवासी अफसर उर्फ टीपू की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी थी। 29 जुलाई को अफसर उर्फ टीपू मौका पाकर साबिया के घर के बगल में ही शाम को उसका दुपट्टा खींचते हुये अपने प्यार का इजहार किया था।

इस बात की जानकारी साबिया के भाइयों मेराज आलम व अरबाज को हुयी। दोनों भाइयों ने टीपू को खत्म करने की योजना बनायी। 30/31 जुलाई की रात्रि मेराज ने टीपू को मोबाइल पर बात करते हुये अपनी छत से देख लिया। जिसकी जानकारी मेराज ने दूसरे भाई अरबाज को अवगत कराते हुये टीपू को साथ लेकर घर के सामने वाले गलियारे में गया। जहां असरफ उर्फ टीपू को दीवाल से सटा कर खड़े-खड़े ही दोनों भाइयों ने गले पर चाकू से वार करके गला काट दिया। जिससे मौके पर ही असरफ उर्फ टीपू तड़पते हुए गिर गया। जहां अधिक खून बह जाने से टीपू की मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस ने जमानिया क्षेत्र के ताजपुर चट्टी से मुखबिर की सूचना पर अरबाज व मेराज को गिरफ्तार कर लिया है। जहां उनकी निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में जमानियां थाना प्रभारी वन्दना सिंह, उपनिरीक्षक सुनील तिवारी, कांस्टेबल चंदन मणि त्रिपाठी, विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक कृपेंद्र प्रताप सिंह एवं महिला कांस्टेबल शालिनी पाठक शामिल थी।

28 को आमने-सामने होगी, भारत-पाकिस्तान की टीमें 

28 को आमने-सामने होगी, भारत-पाकिस्तान की टीमें 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। इसी महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह द्वारा मंगलवार शाम को इसका ऐलान किया गया। 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होगी। एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है। यहां पर पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा।

जबकि रविवार (28 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, यह मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा। पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया पाकिस्तान के सामने होगी. वह मैच भी यूएई में ही खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी।

भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी

भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी 

पंकज कपूर 

देहरादून। राज्य में सरकारी/निजी भूमि एवं भवनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू-माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि ऐसे भूमाफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत जिला बदर करने, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति का अधिग्रहण करने तथा इनकी हिस्ट्रीसीट खोले जाने एवं इनके लाईसेन्सी शस्त्रों को भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

सरकार ने 841 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया 

सरकार ने 841 सरकारी वकीलों को बर्खास्त किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को 841 सरकारी वकीलों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त सभी लोक अभियोजकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।कानून एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने यह आदेश जारी किया। इस आदेश के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की प्रधान पीठ से 505 राज्य विधि अधिकारियों और उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से 336 सरकारी वकीलों को उनकी ड्यूटी से छुट्टी दे दी गई है।

राज्य सरकार ने इस बदलाव के तहत अतिरिक्त महाधिवक्ता विनोद कांत को भी हटा दिया है। साथ ही प्रयागराज प्रधान पीठ से 26 अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ताओं को हटाकर 179 स्थायी अधिवक्ताओं को भी अवकाश प्रदान किया गया। वहीं, 111 सिविल ब्रीफ होल्डर्स की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं, जबकि 141 क्रिमिनल ब्रीफ होल्डर्स को भी हटा दिया गया है और 47 अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ताओं को बर्खास्त कर दिया गया है। लखनऊ बेंच की दो मुख्य स्थायी परिषदों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।

तत्काल प्रभाव से, 33 अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता, आपराधिक पक्ष से 66, और 176 सिविल ब्रीफ धारकों को भी हटा दिया गया। इसके अलावा, 59 अतिरिक्त मुख्य स्थायी परिषद और स्थायी परिषद सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि सरकारी पत्र में हटाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इन कानून अधिकारियों के प्रदर्शन के आधार पर सेवाएं समाप्त की हैं।

महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया

महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया 


रायपुर: धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा की मांग पर मुख्यमत्री ने दी खरोरा को करोड़ो की सौगात.....

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को रायपुर जिले के खरोरा में स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। कॉलेज का यह नया भवन तीन करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री कॉलेज परिसर में ही क्षेत्र के दानवीर दाऊ श्री रामप्रसाद जी देवांगन की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल जनसमुदाय को संबोधित किया और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित किया।

इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक मांग-पत्र सौपा। जिसको सहजता से स्वीकार करते हुए माग को पूरा किया जिसमे प्रमुख माग खरोरा में आईटीआई महाविद्यालय खरोरा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,मढ़ी कोदवा मार्ग, मोहरेगा कठिया मार्ग,कनकी हाई स्कूल का नाम शहीद युगल किशोर वर्मा,शासकीय विद्यालय मोहरेगां को स्व.मंडल दास गिलहरे के नाम से करने घोषणा की। इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री  का आभार व्यक्त किया।

'सीएए' को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया 

'सीएए' को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया 

अकांशु उपाध्याय/मिनाक्षी लोढी 

नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को जल्द से जल्द लागू करने का आग्रह किया। इस पर शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसके बारे में नियम कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक देने की कवायद पूरी होने के बाद तैयार किए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लगभग 100 नेताओं की एक सूची भी सौंपी, जो कथित रूप से भर्ती घोटाले में शामिल थे, जिसमें राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया गया है। घोटाले में शामिल सभी लोगों को बेनकाब करने के लिए व्यापक जांच की मांग करते हुए अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री को विधायकों सहित कुछ टीएमसी नेताओं के लेटरहेड भी दिए, जिनका इस्तेमाल कथित तौर पर रिश्वत लेकर नौकरियों के लिए कुछ नामों की सिफारिश करने के वास्ते किया गया था।

उन्होंने शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, “केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संसद में उनके कार्यालय में 45 मिनट तक मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने उन्हें बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार किस तरह शिक्षक भर्ती घोटाले जैसी भ्रष्ट गतिविधियों में पूरी तरह से डूबी है। उनसे सीएए को जल्द से जल्द लागू करने का भी अनुरोध किया।” अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि सीएए को लागू करना पश्चिम बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जहां बड़ी संख्या में लोग इसके प्रावधानों से लाभान्वित हो सकते हैं। सीएए 11 दिसंबर, 2019 को संसद द्वारा पारित किया गया था और 24 घंटे के भीतर 12 दिसंबर को इसे अधिसूचित कर दिया गया था। हालांकि, इसका कार्यान्वयन अटका हुआ है, क्योंकि अभी तक नियम नहीं बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा, कि सीएए के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए थे और आलोचकों का कहना है कि यह मुसलमानों के साथ पक्षपात करता है। मई में, बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा था कि कोविड महामारी समाप्त होने के बाद कानून लागू किया जाएगा। यह कानून पड़ोसी देशों-बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऐसे उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने की बात कहता है, जो 31 दिसंबर 2014 तक भारत आ गए थे। वहीं, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पत्रकारों से बातचीत में टीएमसी नेता और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके संकेत के बिना भर्ती घोटाला नहीं हो सकता था। अधिकारी ने कहा कि घोटाले से शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले 80-90 लाख लोगों का करियर बर्बाद हो गया।

एमपी इकाई ने प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला 

एमपी इकाई ने प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व हर घर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से आमजनों को राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता के लिए मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सुविधा केंद्र खोला। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सुविधा केंद्र का उद्घाटन करते हुए शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव का पर्व है। पीएम मोदी ने इस अभियान के तहत देशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि हर आम नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आसानी से उपलब्ध हो, इसलिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय सहित सभी एक हजार 70 मंडलों व जिला केन्द्रों पर सुविधा केन्द्र बनाये जा रहे हैं। पार्टी का संकल्प है कि मध्यप्रदेश के हर घर पर पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहरे। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगायें और देशभक्ति के भाव के साथ अमृत महोत्सव पर्व में सहभागी बनें।

हर घर तिरंगा‘ अभियान क्या है?
भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम चला रही है। इसी के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक लगातार तीन दिन तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। सरकार ने 20 करोड़ लोगों के घर पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है।

पीएम मोदी के भाई ने मांगों को लेकर धरना दिया

पीएम मोदी के भाई ने मांगों को लेकर धरना दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई और ‘ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन’ (एआईएफपीएसडीएफ) के उपाध्यक्ष प्रह्लाद मोदी ने संगठन की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को यहां धरना दिया। प्रह्लाद मोदी और एआईएफपीएसडीएफ के अन्य सदस्य जंतर-मंतर पर एकत्र हुए और नारेबाजी की। प्रह्लाद ने कहा, “एआईएफपीएसडीएफ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें हमारे अस्तित्व की खातिर लंबे समय से चली आ रही हमारी मांगों को सूचीबद्ध किया जाएगा।

महंगाई और दुकानों को चलाने में आने वाले खर्च में वृद्धि के बीच हमारे मार्जिन में महज 20 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि करना एक कूर मजाक है। हम केंद्र सरकार से हमें राहत प्रदान करने और हमारी वित्तीय परेशानियों को दूर करने का अनुरोध करते हैं।” एआईएफपीएसडीएफ के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बसु ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि वे अपनी नौ सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। उन्होंने कहा, ”हमारी बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी मिलने की योजना है।”

एआईएफपीएसडीएफ उचित मूल्य वाली दुकानों से बेचे जाने वाले चावल, गेहूं और चीनी के साथ ही खाद्य तेल और दालों पर होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की मांग कर रहा है। उनकी यह भी मांग है कि मुफ्त वितरण के ‘पश्चिम बंगाल राशन मॉडल’ को देश भर में लागू किया जाए। बसु ने कहा, ”हम यह मांग भी करते हैं कि उचित मूल्य वाली दुकानों के माध्यम से खाद्य तेल, दाल और एलपीजी गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों की उचित मूल्य की दुकानों के डीलरों को चावल व गेहूं के लिए प्रत्यक्ष खरीद एजेंट के रूप में कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हमारी मांगों को टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी संसद में उठाया था।” उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मान लिया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी 

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। रणवीर सिंह ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग पूरी कर ली है। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रैप अप वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में कास्ट एंड क्रू मेंबर्स फिल्म का रैप अप सेलिब्रेशन करते हुए दिख रहे हैं। इस मौके पर फिल्म में रानी का रोल प्ले कर रहीं आलिया भट्ट ने वीडियो कॉल पर पार्टी जॉइन की थी। फिल्म के निर्देशकर करण जौहर के साथ धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आ रहे हैं। रणवीर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "हंसी, आंसू, शरारत, प्यार, खून और पसीने से मिलकर यह फिल्म बनी है। एक्शन और कट के बीच कहीं इस कहानी ने सेट पर सबके दिलों में एक फैमिली ढूंढ ली है। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का यह टॉकी रैप है। जल्द ही बड़े पर्दे पर मुलाकात होगी। गौरतलब है कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आयेंगी। यह फिल्म 10 फरवरी, 2023 को प्रदर्शित होगी।

अल कायदा के सरगना जवाहिरी को ड्रोन हमले में मारा

अल कायदा के सरगना जवाहिरी को ड्रोन हमले में मारा 

सुनील श्रीवास्तव 

वाशिंगटन डीसी/काबुल। अमेरिका ने दावा किया है, कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार दिया है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, जवाहिरी को अफगानिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करके अल जवाहिरी की मौत की पुष्टि की। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में कहा, शनिवार को मेरे निर्देश पर अमेरिका ने अफगानिस्तान, काबुल में कामयाब हवाई हमला किया, जिसमें अल कायदा का अमीर अयमान अल जवाहिरी मारा गया। इंसाफ हो गया। अल जवाहिरी पर अमेरिका में हुए कई हमलों का आरोप था। बाद में जो बाईडेन ने इस संबंध में एक वीडियो स्टेटमेंट भी जारी किया है।

साल 2001 में 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हवाई हमलों में जवाहिरी को मास्टर माइंड बताया गया था। इन हमलों में अमेरिका के चार नागरिक विमानों को हाइजैक करके उन्हें न्यू यॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ट्विन टावर, वॉशिंगटन के पास रक्षा मंत्रालय पेंटागन और पेंसिलवेनिया में टकराया गया था। इन हमलों में करीब 3 हजार लोग मारे गए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में अमेरिका के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर ड्रोन स्ट्राइक की थी। इसी हमले में अयमान अल जवाहिरी मारा गया। यह हमला अफगानिस्तान में काउंटर टेररिज्म ऑपरेशन के तहत किया गया।

अगर उसकी मौत की खबरों की पुष्टि हो जाती है तो तालिबान की भूमिका पर सवाल उठेंगे। सवाल उठेंगे कि क्या पिछले साल अगस्त 2021 में काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान अपने यहां जवाहिरी को पनाह दिए हुआ था। साल 2021 में 20 साल बाद अमेरिकी फौजें अफगानिस्तान छोड़कर अमेरिका वापस चली गई थीं। हाल ही में पाकिस्तान के एक दल ने भी अफगानिस्तान का दौरा किया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल थे। इन्ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने जवाहिरी की लोकेशन पता की और उसे अमेरिका तक पहुंचाया। इसी इनपुट के आधार पर अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक की। बदले में अमेरिका पाकिस्तान को उसकी आर्थिक हालत सुधारने के लिए मदद कर सकता है।

फिल्म ‘सिंघम 3’ से धूम मचाने को तैयार हैं, देवगन 

फिल्म ‘सिंघम 3’ से धूम मचाने को तैयार हैं, देवगन 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक बार फिर से बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के संग आने वाली फिल्म ‘सिंघम 3’ से बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार हैं। डायरेक्टर ने अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट का खुलासा करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि वह जल्द ही ‘सिंघम 3’ की शूटिंग करना शुरू कर देंगे। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी इन दिनों अपने टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को लेकर खबरों हैं।

यह शो अपने आखिरी पड़ाव पर है। जल्द ही इस सीजन को अपना विजेता मिल जाएगा। इसके अलावा रोहित अपने डेब्यू वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। कहा जा रहा है कि वेब शो की शूटिंग खत्म करते ही वह ‘सिंघम 3’ की शूटिंग में बिजी हो जाएंगे।

अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग, योजना 

अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग, योजना 

अखिलेश पांडेय 

सैन फ्रांसिस्को टेक दिग्गज एप्पल आगामी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के लिए अलग-अलग ओएलईडी पैनल ग्रेड का उपयोग करने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। दिएलेक के अनुसार, सैमसंग डिस्प्ले ओएलईडी पैनल पर विभिन्न ग्रेड की सामग्रियों को लागू करेगा, जो कि मॉडल स्तरों के आधार पर आगामी आईफोन 14 सीरीज के लिए निर्मित करेगा। यह उच्चस्तरीय आईफोन 14 मॉडल के लिए अपने लेटेस्ट और सबसे उन्नत मटीरियल सेट का उपयोग करेगा, जबकि यह निचले स्तर के लिए अपने पूर्व पीढ़ी के सेट का उपयोग करेगा। लागत बचाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।सैमसंग डिस्प्ले आईफोन 14 सीरीज के सभी चार मॉडलों के लिए ओएलईडी पैनल की आपूर्ति करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतिद्वंद्वी एलजी डिस्प्ले दो मॉडलों की आपूर्ति करेगा। एक ओएलईडी सामग्री सेट में डोपेंट, होस्ट, प्राइम और अन्य शामिल होते हैं, जिनका उपयोग लाल, हरे और नीले पिक्सेल बनाने के लिए किया जाता है।

सैमसंग डिस्प्ले सैमसंग के गैलेक्सी और एप्पल के आईफोन पर इस्तेमाल होने वाले अपने मटेरियल सेट को एम सीरीज कहता है। दक्षिण कोरियाई डिस्प्ले निर्माता ने 2017 में एप्पल के पहले ओएलईडी आईफोन, आईफोन एक्स और 2018 आईफोन एक्सएस के लिए अपने एलटी सेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन 2019 से इसने गैलेक्सी स्मार्टफोन और आईफोन के लिए आपूर्ति किए गए पैनल के लिए अपनी एम सीरीज का उपयोग करना शुरू कर दिया। सैमसंग डिस्प्ले आईफोन 14 सीरीज में स्टैंडर्ड 6.1-इंच और 6.7-इंच मॉडल के लिए अपने एम11 मटेरियल सेट का उपयोग करेगा।

इन फोनों में कम तापमान वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सिलिकॉन (एलटीपीएस) पतले-फिल्म ट्रांजिस्टर (टीएफटी) ओएलईडी पैनल होंगे, जो उच्च-स्तरीय मॉडल में उपयोग किए जाने वाले निम्न-तापमान पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (एलटीपीओ) टीएफटी ओएलईडी पैनलों की तुलना में कम उन्नत हैं। आईफोन 14 सीरीज में दो उच्चस्तरीय मॉडल सैमसंग डिस्प्ले के एम12 मटेरियल सेट का उपयोग करेंगे। सैमसंग के आगामी फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 पर ओएलईडी पैनल के लिए इसी ओएलईडी मटेरियल सेट का उपयोग किया जा रहा है।

व्हाट्सएप ने 22 लाख से अधिक खातों को बैन किया 

व्हाट्सएप ने 22 लाख से अधिक खातों को बैन किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने नए आईटी नियमों, 2021 के अनुपालन में जून के महीने में भारत में 22 लाख से अधिक खातों को बैन कर दिया। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। प्लेटफॉर्म ने मई में देश में 19 लाख से अधिक आपत्तिजनक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया था। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को जून में देश के भीतर 632 शिकायतें मिलीं जिमें से 64 पर कार्रवाई की गई। मई में, व्हाट्सएप को 528 शिकायतें मिलीं और 'कार्रवाई' वाले खाते 24 थे। कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "व्हाट्सएप एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सेवाओं के बीच दुरुपयोग को रोकने में इंडस्ट्री लीडर है। पिछले कुछ वर्षो में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है।"

सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 4(1)(डी) के अनुसार प्रकाशित, रिपोर्ट में भारत में यूजर्स से प्राप्त शिकायतों के जवाब में व्हाट्सएप द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी थी। शिकायतों को शिकायत तंत्र के माध्यम से प्राप्त किया गया और देश के कानूम या सेवा की शर्तो के उल्लंघन के लिए इसकी रोकथाम और पता लगाने के तरीकों के माध्यम से खातों पर कार्रवाई की गई। 'एकाउंट्स एक्शन्ड' उन रिपोर्टों को दर्शाता है, जहां व्हाट्सएप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-298, (वर्ष-05)

2. बुधवार, अगस्त 3, 2022

3.शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079।

4. सूर्योदय प्रातः05:20, सूर्यास्त: 07:15। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। उत्तरभारत में बरसात की संभावना। 

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक कासहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु,(विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीरसिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी। 

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27,प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.inemail:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवलव्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

 (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...