मंगलवार, 18 जुलाई 2023

कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, निर्देश 

कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, निर्देश 


विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा

डीएम ने कहा आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान दिया जाए खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर अपना तथा अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान दिया जाएं तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाए। शिकायत डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से शेष रह गये कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक करवाया जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गोद लिये गये विद्यालय/ऑगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को शेष रह गये पंचायत भवनों/सामुदायिक शौचालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन पंचायत सहायकों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा है, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।

उन्होंने जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम से कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क को उसी तरह बनवाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि खोदी गई सड़क 15 दिन के अन्दर ठीक हो जाए। उन्होने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को झाडियों की कटाई के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को प्रतिदिन संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।

बैठक में बताया गया कि निर्माणाधीन ऑगनवाडी केन्द्र, फादिलाबाद के निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा नहीं कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को भी समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, पीएम स्वानिधि, ओ0डी0ओ0पी0 सहित आदि योजनाओ की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

अहसास की आभा    'अंतोगत्वा'

अहसास की आभा    'अंतोगत्वा'

होते हैं ज़िन्दगी में कुछ ऐसे ख़ास लोग, जिनकी कमी कभी पूरी नहीं होती।

चले जाते हैं ज़िन्दगी से, पर ज़हन से उनकी यादें कभी धुंधली नहीं होती।

कालचक्र जीवन के हर पल को अवशोषित करता, अपनी निरन्तरता को उस क्षण तक कायम रखता है। जब‌तक जीवन का अवसान श्मशान तक नहीं पहुंच जाता है। इन्सान अभिमान, मान, सम्मान के माया जाल में उलझ कर निस दिन अपनों की अहमियत को खोता रहता है।वर्तमान में झूठ का आडम्बर  घर-घर जहर सरीखे असर करता जा रहा है। सामाजिक समरसता विवसता की भेंट चढ़ रही है। आधुनिकता का मजबूत आवरण पुरातन व्यवस्था पर जबरदस्त प्रहार कर रहा है। रिश्तों का अनमोल खजाना इस जमाना में कोई मोल नहीं रखता है। बदलता वक्त इस कदर विषाक्त हो चला है कि उम्मीदों की बागवानी में ज़िन्दगी का अनमोल समय शनै: शनै: निस्तारित होता रहता है। बागवान आखरी सफर के कठिन राह मे, तन्हाई के सफ़ीना पर सवार वक्त के मझधार में, उम्र की जुझती लहरों के बीच हिचकोले खाते, ज़िन्दगी के साहिल प्र पहुंचने का जिज्ञासा भरा प्रयास करतें रहते हैं। मन्जिल की तलास में निराश, लड़खड़ा कर दम तोड देता है। जिस अपनेपन के दरिया में, उम्मीदों से लदी ज़िन्दगी की कश्ती को, मस्ती में जिस पतवार के सहारे उतारा था। उसी की चपेट में आकर हताश, निराश और दर्द भरी सौगात लिए बेसहारा बना, असहाय हो गया।इस माया के मकड़जाल में उलझा इन्सान दरिया के उफान के तरह, तब तक मचलता है। जब तक खुद के कर्मों की सुनामी तबाही नहीं मचा देती है।

प्रारब्ध का पारितोषक उपलब्ध जीवन के उपवन में कभी खुशहाली तो कभी ग़म का फूल खिलाता रहता है। मुश्किल दौर में आदमी अपनों को आजमाता है। मगर सच के धरातल पर तो तभी ज्ञान की गंगा प्रवाहित होती है। जब लगातार मतलब परस्ती की घनघोर वर्षां सब कुछ अकस्मात आपने मे आत्मसात नहीं कर देती। हर तरफ झंझावात करती जीवन की काली बदली में भविष्य की चपला रौद्र रुप दिखलाने लगती है। 

आया है सो जायेगा, राजा रंक फकीर। यह सार्वभौम सत्य है! फिर भी स्वार्थ के वशीभूत झूठ का सहारा लिए आदमी मारा-मारा दिन रात धनलक्ष्मी के उन्मोचन में अपनों के सुख-सुविधा, सुखद भविष्य का स्वप्न सजाए सारी उमर व्यर्थ बर्बाद कर देता है। महल-अटारी, धन-सम्पदा सब भौतिकवादी युग के अहम किरदार है। लेकिन किस काम की ? जब जाएंगे अकेले, झमेल कौने काम के ? 

शनै: शनै: उम्र का घटता सफर जब सीफर तक पहुंचता है कोई साथ नहीं होता। बस तन्हाई मुस्कराती है, परछाई भी साथ छोड़ देती है। मौत गमगीन नजरों से कर्मों का एहसास दिलाते हुए मोहब्बत के साथ यादों की बस्ती में, चल चित्र की तरह सब से रुबरु कराती है। उस वक्त जुबां खामोश सिर्फ आंखों से अश्कों की लडी जीवन के गुजरे हर लम्हें की कड़ी पिरोती अफसोस का आलिंगन कराती है। पश्चाताप की पराकाष्ठा का एहसास दिलाती है। बहुत याद आते हैं वे अपने जिनके लिए सारा जीवन दिन में भी देखते रहे सपने। इस आनी-जानी दुनियां में मृत्यु लोक तो महज कुछ दिनों का पड़ाव है।इसी को लोग स्थायी जीवन मान बैठे हैं। यही तो माया का भ्रम जाल है! उन्मुक्त गगन में विचरण करता मन, जब आशक्त शरीर को त्याग कर, मोहमाया के बन्धन से मुक्त होकर, महाकाल अविनासी के आश्रम में अन्तिम यात्रा पूरी करता है। वहीं से नवजीवन का प्रारम्भ भी होता है। यह तो मतलबी युग है, हर कोई मतलब भर रोता है। कोई नहीं अपना होता है। जीवन ज्योति तभी तक जलेगी, जब तक रजा मालिक की होगी। सत्कर्म के राह पर चलकर इन्सानियत का पैगाम बांटिए। 

अपनों की सच्चाई जाननी है तो, वृद्धा आश्रमों में जाइए। जीवन की सच्चाई जाननी है तो श्मशान में कुछ पल बिताइए। हकीकत खुद ब खुद सामने होगी।

जगदीश सिंह

मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बरसेंगे बदरा   

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण लगातार बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटानाएं सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने बुधवार को राज्यभर में भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। आईएमडी ने पूरे प्रदेश में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।

मलबा आने से गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद

प्रदेश में मंगलवार सुबह बारिश के कारण यमुनोत्री हाईवे झरझर गार्ड के पास मलबा आने से बंद हो गया साथ ही गंगोत्री हाईवे मनेरी डैम के पास मलबा आने से बंद है। वहीं, भटवाड़ी विकासखंड के जखोल गांव में बरसाती नाला उफान पर आने और भूसखलन से खेती को नुकसान हुआ है। इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे नंदप्रयाग और छिनका में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित था। हाईवे के दोनों और तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई थी। लेकिन आज सुबह 11 बजे बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया।

विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश

इसके अलावा मनेरी डैम के पास आज एक टेंपो भी पलट गया। गनीमत रही की उस समय टैंपो में कोई नहीं बैठा था, वरना कोई हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि उत्तराखंड में अभी भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश का रेड और कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा बरसाती नदी, नाले, भी उफान पर चल रहे हैं। भारी बारिश को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया', सीटों पर सहमति बनी

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया', सीटों पर सहमति बनी   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन का नाम हो सकता है INDIA, सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति जी, हां बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर चर्चा की गई है।

सूत्रों को मुताबिक, विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया हो सकता है। बैठक में ये सुझाव दिया गया। इसके अलावा अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।

एक छोटे दल ने सेव इंडिया अलायंस या सेक्युलर इंडिया अलायंस का सुझाव भी दिया था। इसके अलावा बैठक में सीट बंटवारे को लेकर राज्य निहाय कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है। इसी बीच टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, “चक दे इंडिया।”

विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?

बेंगलुरु में इकट्ठा हुए विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, “ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।” वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा, “सब मिलकर बीजेपी को हरायेंगे”

विपक्षी गठबंधन के INDIA का मतलब?

I – Indian

N– National

D– Democractic

I – Inclusive

A – Alliance

लालू यादव का मोदी सरकार पर निशाना

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, “देश और लोकतंत्र को बचाना होगा, गरीबों, युवाओं, किसानों, अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी होगी। मोदी सरकार में सभी को कुचला जा रहा है।” इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में लगभग हर क्षेत्र को पूरी तरह से चौपट कर दिया, उनसे छुटकारा पाने का समय आ गया है।”

श्रीनगर से छोड़ा पानी, खतरे के निशान पर गंगा

श्रीनगर से छोड़ा पानी, खतरे के निशान पर गंगा   

सुनील श्रीवास्तव   

श्रीनगर। प्रदेश भर में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदियां भी उफान ओर है। बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत शासन ने चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश हैं।

श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी की है।

चार जिलों के लिए जारी की चेतावनी

राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ट्रोल फ्री नंबर किए जारी

शासन की ओर से किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए 0135-2710335, 2664314, 2664315, 0135-2710334, 2664317, 1070, 9058441404 एवं 8218867005 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।

विपक्षी बैठक, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा 

विपक्षी बैठक, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा   

अकांशु उपाध्याय  

बेंगलुरु। विपक्ष के कई नेताओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बैठक का मकसद देश, लोकतंत्र और संविधान बचाना है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा सरकार में देश के लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘भारत की अवधारणा’ की रक्षा करने की जरूरत है। देश के 26 विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं ने यहां 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए गठबंधन के नाम, रूपरेखा और साझा एजेंडे तय करने के बारे में चर्चा की। कांग्रेस ने कई विपक्षी नेताओं के बयान के वीडियो जारी किए हैं। 

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह बैठक रचनात्मक होगी तथा इसका नतीजा देश के लिए अच्छा रहेगा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश में जो हालात बनाए गए हैं, उसको लेकर आज की बैठक महत्वपूर्ण है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है क्योंकि विपक्षी दलों की रक्षा करना महत्वपूर्ण हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया कि देश पर चौतरफा हमला किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 10 साल शासन करने का मौका मिला और इस दौरान तकरीबन हर क्षेत्र में परेशानी पैदा हुई है। उन्होंने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने लोगों के दिलों में नफरत पैदा कर दी, अर्थव्यवस्था चरमरा गई, महंगाई चरम पर है और हर क्षेत्र में बेरोजगारी है।’’ 

केजरीवाल ने कहा कि समय आ गया है कि अब भारत के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी से मुक्ति मिले। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘‘यह बैठक देश के लिए जरुरी है। हमें देश को बचाना है, लोकतंत्र को बचाना है। किसान, मजदूर, नौजवान सभी की रक्षा करनी है।’’ इससे पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब नरेन्द्र मोदी की (सरकार की) विदाई करनी है।’’ बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारे को बचाने के लिए हम एकजुट हुए हैं।

‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च, पैसा वापस मिलेगा

‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च, पैसा वापस मिलेगा

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। सहारा इंडिया की को-ऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले 10 करोड़ लोगों का फंसा पैसा वापस मिलेगा। इसकी शुरुआत 4 करोड़ निवेशकों से हो रही है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली में ‘सहारा रिफंड पोर्टल’ लॉन्च किया।

शाह ने कहा कि इस पोर्टल के जरिए सहारा के निवेशकों को एप्लाई करने के 45 दिन में पैसा वापस मिलेगा। ये पैसा सीधे अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। पोर्टल के जरिए सहारा की 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक ही आवेदन कर सकते हैं। निवेशकों में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।

इन 4 को-ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक कर सकेंगे आवेदन

➡️ सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ

➡️ सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल

➡️ हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता

➡️ स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद

अभी केवल 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा ​​​​​​

अमित शाह ने कहा कि पहले फेज में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। यानी अगर जमा राशि 20,000 भी है तब भी केवल 10,000 रुपए ही अकाउंट में ट्रांसफर होंगे। लगभग 1.07 करोड़ निवेशक ऐसे हैं जिन्हें पूरा पैसा मिलेगा क्योंकि उनका निवेश 10,000 रुपए तक का ही है।

पहले फेज में 5,000 करोड़ रुपए का रिफंड

शाह ने कहा कि पहले फेज में कुल 4 करोड़ निवेशक ऐसे हैं जिन्हें 5,000 करोड़ रुपए का रिफंड दिया जाएगा। इसके बाद, हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे ज्यादा धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि 10,000 से अधिक राशि वाले दूसरे डिपॉजिटर्स का कुल रिफंड दिया जा सके।

डेंगू व मलेरिया के मामलों में वृद्धि की आशंका

डेंगू व मलेरिया के मामलों में वृद्धि की आशंका   

अकाशुं उपाध्याय  

नई दिल्ली। दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस साल बाढ़ के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में डेंगू और मलेरिया के मामलों में वृद्धि होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने और बाढ़ से जमा हुए गाद और कीचड़ को साफ करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों ने सड़कों की सफाई और बाढ़ वाले क्षेत्रों से गाद हटवाना शुरू कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि कई इलाकों में पानी भर गया है, लेकिन स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब चिंता की बात यह है कि बाढ़ के कारण पिछले साल की तुलना में डेंगू और मलेरिया के अधिक मामले सामने आने की आशंका है। सभी संबंधित विभागों को कचरा और गाद साफ करने तथा मच्छरों के प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।’’ 

इससे पूर्व, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी विभागों को राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ के बाद की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली सरकार के एक अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारद्वाज ने यह भी कहा कि ज्यादातर राहत शिविरों से लोगों की आंखों में जलन और त्वचा में एलर्जी होने के मामले सामने आ रहे हैं। भारद्वाज ने कहा कि यमुना में उफान के कारण आई बाढ़ से पूर्वी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई है।

गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती, याचिका

गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती, याचिका   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के सात जुलाई के उस फैसले को चुनौती देने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की याचिका पर 21 जुलाई को सुनवाई करने पर मंगलवार को सहमति जताई, जिसमें मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी से जुड़े मानहानि मामले में गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाए जाने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी गई थी।

गांधी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने याचिका को 21 जुलाई या 24 जुलाई को सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा एवं न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गई।

पीठ ने कहा कि वह 21 जुलाई को मामले पर सुनवाई करेगी। गांधी ने 15 जुलाई को उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा है कि यदि इस आदेश पर रोक नहीं लगाई गई तो इससे स्वतंत्र भाषण, स्वतंत्र अभिव्यक्ति, स्वतंत्र विचार और स्वतंत्र वक्तव्य का दम घुट जाएगा।

गांधी ने अपनी याचिका में कहा कि यदि उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक नहीं लगाई गई तो यह लोकतांत्रिक संस्थानों को व्यवस्थित तरीके से, बार-बार कमजोर करेगा और इसके परिणामस्वरूप लोकतंत्र का दम घुट जाएगा, जो भारत के राजनीतिक माहौल और भविष्य के लिए गंभीर रूप से हानिकारक होगा।

श्रावण मास की सार्थकता, ऑनलाइन गोष्टी की

श्रावण मास की सार्थकता, ऑनलाइन गोष्टी की   

अश्वनी उपाध्याय  

गाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "श्रावण मास की सार्थकता" विषय पर ऑनलाईन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 558 वां वेबिनार था।

वैदिक विदुषी विमलेश बंसल दर्शनाचार्या ने कहा कि श्रावण में श्रुति के श्रवण मनन निदिध्यासन हेतु कुछ व्रत लिए जाएं,संकल्प किए जाएं जैसा कि हमारे महान पुरुष व्रत लेकर समाज राष्ट्र के उत्थान हेतु उद्यम करते आए हैं। सत्य सनातन वैदिक संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु तन मन धन से सभी आर्य जन अपनी योग्यतानुसार नगर नगर,गांव गांव में भ्रमण करें जिससे समाज में आई विकृतियां, अंधविश्वास, पाखंड के शोर मचाते गड़गड़ करते काले बादल छंट सकें और सत्य विद्या के बरसने वाले घनघोर रिमझिम करते  बादल बरस कर सबको हरियाली से भर सकें।

श्रावण मास में कल्याणकारी परमपिता परमेश्वर की शिव भक्ति शुद्ध ज्ञान पर आधारित हो, हम ऐसी कांवड़ बनें जिससे श्रवण जैसी मातृ पितृ भक्ति परिलक्षित हो,पंचमहायज्ञ की पालना करते  हुए सुदूर स्थानों से आए संन्यासी महात्माओं विद्वानों ज्ञानियों द्वारा गृहस्थी जन शुद्ध वेदों का ज्ञान लें तथा अतिथि सेवा कर  स्वयं को कृतार्थ करें।यज्ञों में यज्ञोपवीत धारण करना अनिवार्य हो, रक्षाबंधन पर्व हो वा नागपंचमी जैसी लोक प्रचलित प्रांतीय परम्परा हो सभी पर्व उत्सवों के पीछे समाज और राष्ट्र की सुरक्षा की भावना,प्रेरणा निहित है।सभी पर्व सामाजिक समरसता,प्रेम सौहार्द्र,हर्ष प्रेरणा हेतु ही मनाने आते हैं,हमें इन पर्वों में छुपे गहरे वैज्ञानिक,सामाजिक,धार्मिक संदेश को वेद की दृष्टि से समझते हुए धूमधाम से मनाना चाहिए, आई विकृतियों को दूर कर प्रकृति को सुरक्षित,संरक्षित,संवर्धित करने हेतु प्रयास करना चाहिए तथा समस्त संक्रमण, बीमारी,रोग चाहे विचारों का हो वा शरीर का हो वा पर्यावरण का,सपरिवार याज्ञिक,वैदिक,धार्मिक बनकर अवश्य दूर करना चाहिए।तथा वेद स्वाध्याय द्वारा स्वयं व अन्यों की उन्नति करते हुए श्रावणी मास में सत्कर्म कर सद्मार्ग के पथिक बनें तभी श्रावण मास की सार्थकता सिद्ध होगी।

मुख्य अतिथि शिक्षा विद चन्द्रकांता गेरा व अध्यक्ष रजनी चुघ ने भी अपने विचार रखे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आर्ष ग्रंथों के स्वाध्याय से जीवन निर्माण हो सकता है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। गायिका प्रवीणा ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, सुनीता अरोड़ा, जनक अरोड़ा, कुसुम भण्डारी, नरेन्द्र आर्य सुमन आदि के मधुर भजन हुए।

क्षति पूर्ति के लिए मुआवजे की तैयारी: बाढ़

क्षति पूर्ति के लिए मुआवजे की तैयारी: बाढ़   

नरेंद्र कुमार   

चंडीगढ़। हरियाणा में आज 15 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ये अनुमान जारी किया है। इनमें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत शामिल है। इनमें से 9 जिले ऐसे हैं, जिनमें पहले ही बाढ़ से तबाही मच चुकी है।

वहीं सरकार ने बाढ़ का पानी उतरने के बाद मुआवजे की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने तय किया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों को 20 हजार से 1.20 लाख रुपए तक दिए जाएंगे। पशुओं की मौत के मामले में दुधारू की कैटेगरी बनाकर मुआवजा निर्धारित होगा। वहीं जिन किसानों की फसल पूरी बर्बाद हो गई, उन्हें 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मिलेगा। जिन किसानों की फसल को थोड़ा-बहुत नुकसान हुआ है, उनकी फसल पकने का इंतजार किया जाएगा ताकि नुकसान निर्धारित किया जा सके।

सिरसा में घग्गर का कहर थम नहीं रहा है। घग्गर के ओटू हेड में जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर है। यहां 4 गांवों ढाणी प्रताप सिंह, संता सिंह, रत्ताखेड़ा, कुत्ताबढ़ के किसानों ने बांध बना लिए थे, जिसे पुलिस-प्रशासन ने तुड़वा दिया। इसको लेकर किसानों और ग्रामीणों में टकराव की स्थिति भी बनी। हालांकि पुलिस ने मौका संभाल लिया।

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला

बिजली कनेक्शन पर सरकार का नया फैसला   

साहब राम   

चंडीगढ़। हरियाणा में अब परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवानी है तो अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना पड़ेगा। इसके लिए ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर पर ही आवेदन करते समय नया मीटर कनेक्शन नंबर दर्शाना होगा। पुराने फैमिली आईडी के बिजली मीटर कनेक्शन पर नई फैमिली आईडी नहीं बनेगी। इतना ही नहीं अगर फैमिली आईडी में बिजली बिल में ज्यादा बिल की वजह से आय बढ़ाई दर्शायी गई है तो उसे वापस कम कराने के लिए भी निगम के एसडीओ से करेक्शन रिपोर्ट पोर्टल पर ही ऑनलाइन दर्ज करानी अनिवार्य होगी।

पहले अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए नया मीटर कनेक्शन की कोई शर्त नहीं थी, मगर अब इसे अनिवार्य किया गया है। क्योंकि बिजली बिल को भी फैमिली आईडी से जोड़ा जा चुका है। इसके बाद बिजली बिल के हिसाब से भी परिवार की आमदनी घट और बढ़ रही है। भिवानी जिले में अब तक करीब पौने तीन लाख परिवार पहचान पत्र बन चुके हैं। फैमिली आईडी की वोटर मैपिंग का काम भी चल रहा है।

इसकी वजह से अब मतदाताओं का भी फैमिली आईडी से डाटा सीधा जुड़ गया है। जिला नागरिक संसाधन विभाग में लोग अपने परिवार से अलग फैमिली आईडी बनवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे मामलों की संख्या बढ़ने के बाद ही अब फैमिली आईडी अलग बनवाने के लिए बिजली मीटर कनेक्शन नंबर भी अनिवार्य किया है। इसकी वजह से काफी लोगों की सिरदर्दी भी बढ़ गई है।

क्योंकि अलग फैमिली के लिए बिजली मीटर लेना आसान नहीं है। निगम की पॉलिसी के अनुसार एक घर में केवल एक ही बिजली मीटर लग सकता है। जबकि उस घर के अंदर चाहे कितने भी परिवार क्यों न रहते हों। ऐसे में अलग से फैमिली आईडी बनवाने के लिए लोग भी अब निगम कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। इनका कोई समाधान भी नहीं निकल रहा है।

सीमा हैदर की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल

सीमा हैदर की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल

पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में आया जासूसी का एंगल, 

यूपी एटीएस ने सीमा को हिरासत में लिया, घर की सुरक्षा बढ़ाई

सत्येंद्र पवार   

अलीगढ़/जेवर। पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जासूसी का एंगल आ गया है। सीमा को सोमवार को एटीएस ने ग्रेटर नोएडा स्थित उसके घर से हिरासत में ले लिया है। ATS सीमा के साथ ही उसके चार बच्चों और सचिन को भी अपने साथ ले गई है। किसी सीक्रेट लोकेशन पर सीमा से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, IB यानी इंटेलिजेंस ब्यूरो को इनपुट मिला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तानी सेना में सूबेदार हैं। उसका भाई भी पाकिस्तानी आर्मी में है। जबकि इससे पहले सीमा ने अपने भाई को लेकर कहा था कि वह सेना में नहीं है, बल्कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। ATS इस इनपुट की जांच कर रही है कि यह कितना सच है।

IB से इनपुट मिलने के बाद ATS एक्शन में आ गई। सीमा हैदर के पासपोर्ट को भी जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही, उसकी मोबाइल डिटेल्स की भी दोबारा जांच की जा रही है। उधर, नोएडा पुलिस ने सीमा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। सचिन के परिवार को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। सचिन के घरवालों ने दरवाजे बंद कर लिए हैं।

पाक खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का शक

सीमा हैदर का मामला जब सामने आया था तो उसके पाकिस्तानी एजेंसी ISI से कनेक्शन की चर्चा हुई थी। हालांकि, बाद में जांच एजेंसियों को इससे जुड़े कोई ठोस सबूत नहीं मिले। इसलिए मामला लव एंगल की तरफ मुड़ गया था। लेकिन अब IB के इनपुट के बाद फिर से जासूसी एंगल पर एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।

फसल हुई बर्बाद तो किसान ने किया सुसाइड

फसल हुई बर्बाद तो किसान ने किया सुसाइड   

नरेश राघानी  

कोटा। नांता थाना क्षेत्र में डिप्रेशन में आकर एक किसान ने सुसाइड कर लिया। किसान ने तड़के मकान के गेट में फांसी लगा ली। परिजन उठे तो किसान फांसी पर लटका मिला। जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए। ड्यूटी डॉक्टर ने चैक कर मृत घोषित किया। राजाराम मीणा (50) बड़गांव का निवासी था। बताया जा रहा है कि फसल नहीं होने व कर्ज से परेशान था। शव को एमबीएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। मृतक के छोटे भाई ब्रजराम ने बताया- राजाराम के 4 बीघा जमीन है। जिस पर धान लगा रखा है। बारिश नहीं होने से फसल को पानी नहीं दे पा रहा था। पिछले साल भी ओलावृष्टि से फसल खराब हुई थी। दो साल पहले बेटी की शादी की थी। राजाराम पर करीब 5 लाख का कर्ज था। वो कई दिनों से गुमसुम रहते थे। डिप्रेशन में आकर उसने तड़के 4 बजे फांसी लगा ली। रात ढाई बजे तक राजाराम जग रहा था। बड़े बेटे ने उसे देखा था। राजाराम के दो बेटे है,दोनों ही पढ़ाई करते है।

सेंट्रल पीस कमेटी, प्रशासन की बैठक सम्पन्न

सेंट्रल पीस कमेटी, प्रशासन की बैठक सम्पन्न

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। सेंट्रल पीस कमेटी और जिला आला प्रशासन के मध्य एक महत्वपूर्ण बैठक फोर सीजन गेस्ट हाउस करेलाबाग में आगामी त्यौहार मोहर्रम और चल रहे पवित्र पर्व सावन मास कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से संपन्न हुई। प्रवक्ता सेंट्रल पीस कमेटी अनिमेष अग्रवाल ने बताया बैठक की अध्यक्षता  जिलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री,संयोजन डीसीपी सिटी श्री दीपक भूकर व संचालन अध्यक्ष सेंट्रल पीस कमेटी चांद मियां उर्फ़ अब्दुल अजीम द्वारा किया गया। बैठक की कुशल प्रशासनिक ब्रीफिंग एसीपी कोतवाली श्री सत्येंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया।

बैठक में शहर की ताज़िया, जुलूस झूला और मोह्हर्म कमेटीयों की प्रतिभागिता भारी संख्या में रही। सावन मास व काँवर यात्रा के दृष्टि गत शहर के विभिन्न मंदिरो के पुज़ारी मठाधीश  धर्मगुरुओं व साथ ही साथ गणमान्य व्यक्तियों व्यापार मंडलों और सामाजिक संस्थाओं ने भी प्रतिभाग किया। विभिन्न सरकारी आवश्यक अंगों के अधिकारी गण  पार्षद गण सिविल डिफेंस और अपराध निरोधक समिति आदि भी शामिल रही।

 जिलाधिकारी प्रयागराज श्री संजय कुमार खत्री ने समस्त विभागों के कार्यों की कड़ी समीक्षा की आवश्यक निर्देश दिए त्योहारों के दृष्टिगत समस्त कार्य समय से पूर्ण करना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कमेटियां ताजियों की ऊंचाई कतई ना बढ़ाएं पूर्ववत रखें बल्कि ऊपर का हिस्सा धातु का ना बनाकर कुचालक वस्तुओं यथा लकड़ी प्लाईवुड आदि से बनाया जाए ताकि बिजली के तारों के कारण से होने वाली अनजानी दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।

एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा विगत काफी वर्षों से घोड़ा ऊंट आदि की परमिशन नहीं दिया जा रहा है और ना ही इस वर्ष रहेगी। कहा परंपरागत जुलूसों के अलावा नया कोई भी जुलूस नहीं उठाया जाएगा अन्यथा प्रशासन वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित रूप से करेगा।

समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्याओं और सुझावों को क्रमबद्ध बिंदुवार नोट किया गया और आश्वासन दिया गया समस्त समस्याओं का निस्तारण समय से अवश्य करवा दिया जाएगा। डीसीपी नगर श्री दीपक भूकर ने कहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए मुस्तैद है और हर आवश्यक बिंदु पर पुलिस प्रशासन की तीखी नजर बराबर ही बनी हुई है। त्यौहारों को कुशलता पूर्वक सम्पन्न करवाने में कोई भी कसर बाकि नहीं रखी जाएगी। कहा और भी बैठेके इस सम्बन्ध में आहूत किया जाएगा। यदि कोई समस्या हो तो समितियां डीसीपी नगर कार्यालय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित आकर अवगत करवा सकती है। सोशल मीडिआ पर उड़ने वाली अफवाहों के प्रति सतर्कता बरतते हुए खंडन का भी अनुरोध किया।

 बैठक में जिलाधिकारी प्रयागराज, एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट सहित समस्त जिला प्रशासन के साथ-साथ आला पुलिस महकमा मौजूद रहा। जिले के तीनों डीसीपी, नगर, गंगानगर यमुनानगर,  यातायात समस्त एसीपी  एडीसीपी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी सहित समस्त उपस्थित अधिकारिओं को  पुष्प गुच्छम भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया 

 सेंट्रल पीस कमेटी की ओर से अध्यक्ष चांद मियां (अब्दुल अजीम )ने प्रशासन को कमेटी की सर्व सम्मति से आश्वासन दिया कमेटी के समस्त पदाधिकारी और सदस्य पूर्ण तन मन धन से सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए संपूर्ण सार्थक प्रयास करेंगे।

 प्रशासन की ओर से भी समस्त आवश्यक उपायों  आवश्यकताओं और समस्या समाधान का आश्वाशन दिया गया।

मीटिंग में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए आलम कमेटी मेहंदी कमेटी ताजिया कमेटी अपने क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष पेश किया बैठक में अब्दुल अजीम चांद मियां मोहम्मद अनीस पूर्व पार्षद इसरार अहमद नियाजी फैयाज अहमद मोहम्मद अकरम महबूब डाबर राशिद स्टेटमेंट बेकरी गुलाम नबी मोहम्मद गुलाम इमरान खान जफर खान वजीर खान बाकर नकवी पल्लवी अरोड़ा कुसुम लता पार्षद जिया उबेद खान पार्षद सरफराज अहमद पार्षद सोहेल अहमद मोहम्मद शमीम मोहम्मद एजाज कुल्लू भाई गुफरान मंजर नियाजी फैजी खान मोहम्मद आमिर आदि उपस्थित थे।

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे भाजपा सांसद

यौन उत्पीड़न मामले में फंसे भाजपा सांसद   

इकबाल अंसारी  

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 2 दिन की राहत मिल गई है। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सांसद की बेल अर्जी को मंजूर करते हुए 2 दिन की अंतरिम जमानत दे दी है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। मंगलवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में फंसे भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर बेल मंजूर कर ली है, जिसके चलते यौन उत्पीड़न के मामले में बृजभूषण को अंतरिम जमानत मिल गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद अदालत के बुलावे पर आज कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान बृजभूषण के घर और कोर्ट के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।  

अंतरिम जमानत को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का पक्ष रखते हुए सांसद के वकील ने कहा कि जब चार्जशीट दाखिल करने तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है तो इसका मतलब है कि उनके खिलाफ ऐसे कोई सबूत या दावे नहीं है। ऐसे में उन्हें अंतरिम जमानत मिल जानी चाहिए।

परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत

परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत  

प्रिया तोमर  

सहारनपुर। कार में सवार होकर देहरादून अंबाला हाईवे से होते हुए जा रहे परिवार के चार सदस्यों की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। ओवरटेक करने के चक्कर में लगी ट्रक की टक्कर के बाद आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से कार की खिड़कियां लॉक हो गई थी, जिससे चारों लोग आग में जिंदा जलकर राख हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की सहायता से कार को काटकर चारों लोगों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं। 

मंगलवार की दोपहर दिल्ली अंबाला हाईवे पर हुए दर्दनाक हादसे के अंतर्गत अल्टो कार में सवार हुआ परिवार हरिद्वार की तरफ से होता हुआ अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने अल्टो कार में पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगते ही आल्टो कार में आग लग गई। आग लगने की वजह से आल्टो कार की खिड़कियां लॉक हो गई और भीतर बैठे सभी चार लोग अंदर ही फंसे रह गए। जब तक आसपास के लोग इस हादसे को देखकर मौके पर पहुंचते उससे पहले ही कार में लगी आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। नेशनल हाईवे 344 पर रामपुर मनिहारान क्षेत्र में स्थित चुनैटी फाटक के पास बने पुल पर हुए इस हादसे की जानकारी जब पुलिस को मिली तो थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। 

फायर कर्मियों ने कार में लगी आग को काफी देर की मशक्कत के बाद बुझाया। लेकिन उस समय तक कार के भीतर बंद चारों लोगों के शव बुरी तरह से जल चुके थे। पुलिस ने मिस्त्री को मौके पर बुलाकर गैस कटर की सहायता से कार को कटवाकर भीतर फंसे चारों लोगों के शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

कविता गर्ग

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता का सनसनीखेज आपत्तिजनक एमएमएस लीक होने से महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आ गया है। एक न्यूज चैनल ने इस वीडियो को प्रसारित किया है। चैनल पर वीडियो प्रसारित होते ही भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर है। वीडियो प्रसारित होने के बाद संबंधित भाजपा नेता ने इसे झूठा करार देते हुए अपने खिलाफ साजिश बताया है। लेकिन वीडियो पर प्रतिक्रिया देते समय भाजपा नेता जिस प्रकार थर-थर कांप रहा है, उससे वीडियो सच होने की बात कही जा रही है।

चैनल द्वारा प्रसारित इस वीडियो में भाजपा नेता किरीट सौमेया बेहद आपत्तिजनक अवस्था में हैं। यह च​र्चित नेता किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के विधायक व सांसद रह चुके हैं। किरीट सोमैया के इस एमएमएस को मराठी भाषा के लोकशाही नाम के न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर प्रसारित किया है। जिसने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है। न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर इस वीडियो को प्रसारित करते हुए दावा किया है कि इस एमएमएस में किरीट सोमैया किसी जोशी नाम के व्यक्ति के नीेच लेटकर ‘सेवा’ देते हुए नजर आ रहे हैं। किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के एक चर्चित नेता हैं। जो भाजपा के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक व दो बार लोकसभा सदस्य रहने के अतिरिक्त भाजपा द्वारा बनाई गई घोटाला पर्दाफाश समिति के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने अनेक घपले घोटाले खोलकर अनेकों बार राजनीतिक हलकों में हंगामा खड़ा किया है। 69 साल के किरीट पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

चैनल ने अपने नैतिक दायित्वों का हवाला देते हुए कहा कि यह एमएमएस बहुत ही आपत्तिजनक है, फिर भी हमने बड़ी ही सावधानी से एमएमएस का उतना ही हिस्सा प्रसारित किया है जितना पत्रकारिता के दायरे में रहकर प्र​सारित किया जा सकता था। इस एमएमएस की क्लिप व फोटो लगातार ट्वीटर पर भी ​ट्वीट हो रहे हैं। मीडिया जगत की खबर दिखाने वाले भड़ास फॉर मीडिया नामक यूटूब चैनल ने भी इस विषय में एक वीडियो प्रसारित किया है।

प्रतिक्रिया देते समय थर-थर कांपने लगे किरीट सोमैया

एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें किरीट सोमैया टीवी चैनल के कैमरे के सामने थर थर कांपते हुए नजर आ रहे हैं। कांपने वाला यह वीडियो एमएमएस जारी होने के बाद जारी हुआ है। टीवी चैनल का दावा है कि सोमैया से एमएमएस पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया तो वह थर-थर कांपने लगे।

गृहमंत्री शाह का फिरोजपुर दौरा, कार्यक्रम रद्द 

गृहमंत्री शाह का फिरोजपुर दौरा, कार्यक्रम रद्द   

अमित शर्मा 

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पंजाब दौरा रद्द हो गया है। दरअसल, अमित शाह ने 23 जुलाई को फिरोजपुर आना था लेकिन किसी जरूरी काम के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया है। उक्त जानकारी भाजपा नेता राणा गुरमीत सिंह सोढी ने दी है। बता दें कि अमीत शाह ने फिरोजपुर के लोगों से वायदा किया था कि 30 दिन के अंदर-अंदर फिरोजपुर में पी.जी.आई. सैटेलाइट सैंटर का नींव पत्थर रख दिया जाएगा, जिस कारण उन्होंने 23 जुलाई को पहुंचना था। लेकिन किसी कारणवश उक्त दौरा रद्द हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस उद्घाटन के लिए शीघ्र ही  नई तारीख जारी की जाएगी।

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास

एमपी कैबिनेट की बैठक, दर्जनों प्रस्ताव पास   

पूजा खोदानी   

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वृद्धि, संविदा नीति, अनुकंपा लाभ और लाड़ली बहना योजना में संशोधन समेत एक दर्जन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

लाडली बहना योजना में आयु सीमा में संशोधन । अब 21 वर्ष आयु वाली बहनें भी पात्र और टैक्टर वाली बहनों को भी लाभ। 25 जुलाई से आवेदन भरे जाएंगे। अगस्त में पूरी होगी प्रक्रिया ।10 सितंबर से किस्त का लाभ । 1260 करोड़ खर्च होगा। 18 लाख बहनों को मिलेगा।

राज्य सरकार के विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी। इस संशोधित नीति में संविदा कर्मचारियों को वेतन ,बीमा, ग्रेच्युटी और सरकारी अवकाश की पातत्रा जैसे प्रावधान शामिल है।

राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों का 4 %  डीए बढ़ा ।  1 जनवरी 2023 से लागू ,जनवरी से जून 2023 तक 6 माह का एरियर 3 समान किस्तों में मिलेगा।

ग्वालियर शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी, एबी रोड़ (NH-46) तक स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर, फ्लाय ओवर निर्माण को मंजूरी।

इंदौर, इच्छापुर मार्ग से ओंकारेश्वर नए बस स्टेंड तक फोर लेन सड़क निर्माण कार्य को राज्य मद से स्वीकृति ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत नागौद से मैहर व्हाया सुरदहा परसमनिया रामपुर मैहर मार्ग के निर्माण को मंजूरी ।

केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत मालीवाया से सलकनपुर, नीलकछार तक फोरलेन के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति ।

सलकनपुर नील कछार 4 लेन, इंदौर इच्छापुर मार्ग से ओम्कारेश्वर नए बस स्टैंड तक 4 लेन मैहर तीर्थ स्थान सहित प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए 1842 करोड रुपए की सड़कों और फ्लायओवर की कैबिनेट ने मंजूरी दी

नवगठित निवाड़ी जिले में विभागीय अमले सहित कार्यालय खोलने को मंजूरी। 19 नए पद स्वीकृति

भोपाल शहर में केन्द्रीय सड़क अधोसंरचना निधि के अंतर्गत भोपाल-इंदौर मार्ग पर संत हिरदाराम नगर (बैरागढ) में सीवेज पंप हाउस लाऊखेड़ी से नगर निगम विसर्जन घाट तक फ्लाई ओवर निर्माण को मंजूरी। यह ब्रिज लगभग 306 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसका निर्माण भी सेंट्रल रोड इंफ्रॉस्ट्रक्चर फंड के तहत होगा। 306.40 करोड़ रुपए से बनेगा।

शाहपुर, रंगोली, गिरवर, भैंसवाही, हिनगन ढाना, मोकलपुर चौराहा(NH-44) तक सड़क निर्माण को स्वीकृति ।

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में स्थित खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग की वार्ड क्रमांक 18 देवगांव स्थित जमीन बेचने की मंजूरी ।

पहले अध्ययन करें मान फिर बयान बाजी करें

पहले अध्ययन करें मान फिर बयान बाजी करें 

पंकज कपूर  

शिमला। कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को सलाह दी है कि पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम-1966 का अध्ययन कर लें। उसके बाद बयानबाजी करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंजाब में अपना वैध हिस्सा 7.19 फीसदी मांग रहा है।

अब चाहे वह चंडीगढ़ में हो या फिर बीबीएमबी परियाेजनाओं में रायल्टी हो। सचिवालय में सोमवार को पंजाब पुनर्गठन अधिनियम के तहत अंतरराज्यीय समझौतों को लेकर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आयोजित हुई।

कृषि मंत्री चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कमेटी के सदस्य उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान और जगत सिंह नेगी शामिल थे। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने पंजाब के मुख्यमंत्री के पिछले दिनों आए बयान पर अपनी बात रखी।

बैठक में मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड (बीबीएमबी) और केंद्र शासित राज्य चडीगढ़ में हिमाचल प्रदेश की हिस्सेदारी मांगने के लिए कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस बैठक में बीबीएमबी और चंडीगढ़ में हिस्सेदारी को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मामलों को अधिकारियों से फीडबैक लिया।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सर्वोच्च न्यायालय में प्रदेश का पक्ष मजबूती के साथ रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न हो। इस मामले की सर्वाेच्च न्यायालय में 26 जुलाई को सुनवाई प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की ओर से बीबीएमबी और केंद्र शासित राज्य चंडीगढ़ में हिस्सेदारी की लंबे समय से लड़ाई लंबे समय से लड़ी जा रही है। इस मामले की अगली सुनवाई आने वाले दिनों में होनी है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी के साथ ही चंडीगढ़ में भी हिमाचल की हिस्सेदारी है और हिमाचल 7.19 प्रतिशत हक मांग रहा है।

मुख्यमंत्री मान के बयान पर भी किया पलटवार

वहीं, उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान के बयान पर भी पलटवार किया और उन्हें पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 का अध्ययन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल केवल अपना हक मांग रहा है, भगवत मान को पहले पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 का पूरी तरह से अध्ययन करना चाहिए और उसके बाद ही किसी तरह की बयानबाजी करनी चाहिए।

भगवंत मान ने ये कहा था

पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारी वर्षा के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब में गए पानी को लेकर कहा था कि हिमाचल सरकार अपना पानी संभाल ले। इसके अतिरिक्त सरकार की ओर से प्रस्तावित जल उपकर भी नहीं मिलेगा।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे रमेश प्रजापति

कविता गर्ग  

मुंबई (उत्तरशक्ति)। अखिल प्रजापति कुम्भकार समाज  के संस्थापक -राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव प्रजापति रमेश

बिगत लम्बे समय से प्रजापति समाज के उत्थान, भागीदारी व समाज को अलग-अलग कार्यों के माध्यमो से जागरूक करके उनके हित मे निरंतर कार्य किये जा रहे है। फिर चाहे वो कार्य प्रजापति समाज के लिए हो या अन्य समाज के लोगो के लिए। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा दो बार महाराष्ट्र समाज सेवक पुरस्कार व महाराष्ट्र गौरव  पुरस्कार से रमेश प्रजापति को सम्मानित भी किया गया है। अनेको सामाजिक कार्यो को देखते हुये। इस बार जयपुर में आनेवाले 30 जुलाई को अमृत माटी इंडिया द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए  चयनित किया गया हैँ।

भारतीय संस्कृति के विकास में जैन धर्म का योगदान 

भारतीय संस्कृति के विकास में जैन धर्म का योगदान 
नीरज जैन   
भोपाल। अंतरराष्ट्रीय वेबीनार 15/7/23, शनिवार शाम 8 बजे से जूम मीटिंग आयोजित  हुई। मुख्य अतिथि इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं जे.ए.एस. ऐकैडमी अहमदाबाद के निदेशक डा. नरेंद्र भंडारी के निर्देशन में अध्यक्षता सुप्रसिद्ध लेखिका डा.प्रभाकिरण जैन ने की जएएस की महासचिव डा.पूर्वी दवे के सहयोग से संयोजक शैलेंद्र कुमार जैन ने संचालन किया।
इस मीटिंग का उद्देश्य भारतीय इतिहास पुरातात्व और कला के विकास में आदिकाल से जैन धर्म के योगदान पर चर्चा कर विगत वर्षों में हुए अनेक शोध कार्यों के आलोक में भारतीय सांस्कृति के विकास में जैन धर्म के योगदान को रेखांकित कर तथ्य परक रूप से नव मूल्यांकन करना और उसको राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के जर्नलो में प्रकाशित करना है। भारतीय इतिहास के निर्माण ने उसकी उपयोगिता और उपादेयता को प्रदर्शित तथा स्थापित करना।वरिष्ठ विद्वान डा.नरेंद्र जैन ने मंगलाचरण कर चर्चा का शुभारंभ किया।
संबंधित विषय पर जयपुर से जुडे वरिष्ठ विद्वान डा. पी.सी.जैन ने कहा कि मैंने जैन दर्शन पर 250 से जादा पी.एच.डी. कराई हैं और इसी विषय पर कई सरकार के सहयोग से कई प्रोजेक्ट पर काम किए हैं जिनको आप सब के साथ मिलकर और आगे बढाने के कार्य करेंगे और हर संभव मदद करेंगे। लखनऊ से डा.ब्रजेश रावत ने अपनी पुस्तक में सिन्धु सभ्यता और वैदिक उल्लेखों के माध्यम से किए शोध कार्य पर प्रकाश  डाला,अनेक नग्न मूर्तियों का साम्य ऐतिहासिक कालीन मूर्तियो से किया जो भारत की योग वादी परंपरा की प्रतिनिधि हैं।
भारत मे दो प्रकार की परंपरा है एक योग वादी दूसरी भोग वादी ,आगरा से जुडे डा.भानु प्रताप ने फतेहपुर सीकरी पर प्रकाशित पुस्तक मे यह बताया कि अकबर  से 500 साल पहले यह क्षेत्र जैन धर्म का एक बडा केंद्र था तब से लेकर आज तक एक जैन नगर है वहीं पर,संवत 1010 की मिली देवी जैन सरस्वती की प्रतिमा देश की सुंदरतम प्रतिमा है, सैकरिक्य जैन आचार्यों की बस्ती कहलाती थी,इसी विषय को आगे बढाते हुए ए.एस.आई के पूर्व अधिकारी डा.मैनुअल जोसेफ ने बताया कि मैंने अनेक लेखों में यह कहा है कि सिन्धु घाटी मिली दिगम्बर  मूर्तिया और प्रतीक चिह्न जैन परंपरा से अधिक साम्य रखते हैं,लोगों को जो दिख रहा है उसे कहने में शंकोच नहीं करना चाहिए, निर्मल जैन जी कहा कि महावीर, गौतमबुद्ध ,मौर्य साम्राज्य, खारवेल आदि से जुडी कई प्रमुख धटनाओं और तिथि निर्धारित करने के विषय पर और अधिक शोध होना चाहिए जिसपर मैं अभी और काम कर रहा हुं,इसी क्रम में डा.नरेंद्र जैन ने स्व. निर्मल सेठी जी के साथ कई देशों की यात्रा कर प्रमुख तथ्यो को संग्रहित कर एक पुस्तक प्रकाशित की है,जो एक सार्थक प्रयास है, आई.ए जे.एस. के डा.श्रीनेत्र पांडे ने कहा कि मूर्तियों में लांछन लगभग दो हजार साल से मिलते हैं पहले नहीं मिलते तो दिगम्बर मूर्तियां जो मिलती हैं उनको और क्या चिह्न प्रतीक हो जिनके आधार से उसे जिन प्रतिमा सिद्ध किया जाए उनपर शोध हो,
सभी विद्वानो को सुनने के बाद डा.नरेंद्र भण्डारी ने कहा कि आप सभी ने बहुत अच्छे अपने विषयों को रेखांकित किया और सभी का प्रयास सराहनीय है,काम भी काफी हुआ है अब हमें आगे क्या करना है उस पर विचार विमर्श कर एक कार्य योजना तैयार कर उसको सुरु करना और उसे निरंतर करते रहने के लिए सबके सहयोग से सार्थक प्रयास करना चाहिए,अंत में अध्यक्षीय वक्तव्य में डा.प्रभाकिरण जैन ने कहा निसंदेह आप सभी का इतिहास पुरातात्व मे महत्वपूर्ण योगदान है परन्तु इन सब का प्रचार-प्रसार बहुत कम है क्योकि मैं स्वयं लेखक हूं तो यह जानती हुं कि ऐतिहासिक पुस्तके अपने सीमित पाठको तक ही पहुंच पातीं है आप के दौर के अनुसार हमें आगे डाकूमेन्ट्री वीडियोज बनाए और शोशल मीडिया  में प्रचार-प्रसार करें जो इस दौर की आवश्यकता है,उन शोध पत्रों का संग्रह कर विशेषांक के रुप मे भी प्रकाशित करना चाहिए,अंत में कार्यक्रम संयोजक,अध्यछ श्री आदिनाथ मेमोरियल ट्रस्ट शैलेंद्र जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। श्री शुगल चंद जी,डा.नीलम जैन,डा.नवनीत जैन,डा.द्रष्टि राठी,यू.के.जैन आदि ने जुड़कर वेबीनार को सफल बनया।

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

विधायक ने किया छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

दुष्यंत टीकम

धमतरी/रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली तिहार के पावन पर्व के अवसर पर धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया  धमतरी जिला मुख्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और ग्राम पंचायत भोयना में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने गेड़ी चढ़कर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम सब बचपन में गेड़ी बहुत चढ़ते थे और आज हमारी सरकार के द्वारा पारंपरिक खेलो के माध्यम से प्रतिभा निखारने और युवाओं महिलाओं एवं बुजुर्गों को एक मंच देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया गया जिसका आज प्रदेश भर में शुभारंभ हुआ और यहां एक से बढ़कर एक खेलों के माध्यम से विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने अपने खेलों के माध्यम से परचम लहरा रहे हैं और आज अपने गांव जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है और यह सब संभव हुआ है  हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के कुशल नेतृत्व में जो स्वयं ही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलो बढ़ावा दे रहे हैं जिससे गांव की प्रतिभा निकलकर प्रदेश स्तरीय खेलों तक पहुंच रही हैं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रमुख रूप पिट्ठुल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, बांटी, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भौंरा एवं रस्सी कूद ग्रामीणों का मुख्य आकर्षण रहा।

आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक लक्ष्मी घ्रुव, राजकुमारी दीवान,जिला पंचायत अध्यक्ष कान्ति सोनवानी, धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी,जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव,जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर,मनीषा साहू, खुबलाल ध्रुव,सरिता यादव,ग्राम पंचायत सरपंच देवांतीन सोनवानी,और विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-276, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बुधवार, जुलाई 19, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दृतीय, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:16, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...