कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की, निर्देश
विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा
डीएम ने कहा आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान दिया जाए खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मिशन कर्मयोगी पोर्टल पर अपना तथा अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों का पंजीकरण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर विशेष ध्यान दिया जाएं तथा प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, कोई शिकायत डिफाल्टर न होने पाए। शिकायत डिफाल्टर होने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से शेष रह गये कार्यो को भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलने के निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर खराब ट्रांसफार्मरों को ठीक करवाया जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को गोद लिये गये विद्यालय/ऑगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी को शेष रह गये पंचायत भवनों/सामुदायिक शौचालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन पंचायत सहायकों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा है, उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए।
उन्होंने जल-जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियन्ता जल निगम से कहा कि पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़क को उसी तरह बनवाई जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि खोदी गई सड़क 15 दिन के अन्दर ठीक हो जाए। उन्होने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को झाडियों की कटाई के साथ ही साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अध्यापकों द्वारा बच्चों को प्रतिदिन संचारी रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए।
बैठक में बताया गया कि निर्माणाधीन ऑगनवाडी केन्द्र, फादिलाबाद के निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा नहीं कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्यों में तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को भी समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, ऑपरेशन कायाकल्प, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, पीएम स्वानिधि, ओ0डी0ओ0पी0 सहित आदि योजनाओ की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी