मंगलवार, 18 जुलाई 2023

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

69 साल के भाजपा नेता ने रासलीला रचाई

कविता गर्ग

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के एक और नेता का सनसनीखेज आपत्तिजनक एमएमएस लीक होने से महाराष्ट्र की राजनीति में उफान आ गया है। एक न्यूज चैनल ने इस वीडियो को प्रसारित किया है। चैनल पर वीडियो प्रसारित होते ही भारतीय जनता पार्टी बैकफुट पर है। वीडियो प्रसारित होने के बाद संबंधित भाजपा नेता ने इसे झूठा करार देते हुए अपने खिलाफ साजिश बताया है। लेकिन वीडियो पर प्रतिक्रिया देते समय भाजपा नेता जिस प्रकार थर-थर कांप रहा है, उससे वीडियो सच होने की बात कही जा रही है।

चैनल द्वारा प्रसारित इस वीडियो में भाजपा नेता किरीट सौमेया बेहद आपत्तिजनक अवस्था में हैं। यह च​र्चित नेता किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के विधायक व सांसद रह चुके हैं। किरीट सोमैया के इस एमएमएस को मराठी भाषा के लोकशाही नाम के न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर प्रसारित किया है। जिसने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है। न्यूज चैनल ने अपने चैनल पर इस वीडियो को प्रसारित करते हुए दावा किया है कि इस एमएमएस में किरीट सोमैया किसी जोशी नाम के व्यक्ति के नीेच लेटकर ‘सेवा’ देते हुए नजर आ रहे हैं। किरीट सोमैया भारतीय जनता पार्टी के एक चर्चित नेता हैं। जो भाजपा के टिकट पर महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक व दो बार लोकसभा सदस्य रहने के अतिरिक्त भाजपा द्वारा बनाई गई घोटाला पर्दाफाश समिति के राष्ट्रीय संयोजक हैं। उन्होंने अनेक घपले घोटाले खोलकर अनेकों बार राजनीतिक हलकों में हंगामा खड़ा किया है। 69 साल के किरीट पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं।

चैनल ने अपने नैतिक दायित्वों का हवाला देते हुए कहा कि यह एमएमएस बहुत ही आपत्तिजनक है, फिर भी हमने बड़ी ही सावधानी से एमएमएस का उतना ही हिस्सा प्रसारित किया है जितना पत्रकारिता के दायरे में रहकर प्र​सारित किया जा सकता था। इस एमएमएस की क्लिप व फोटो लगातार ट्वीटर पर भी ​ट्वीट हो रहे हैं। मीडिया जगत की खबर दिखाने वाले भड़ास फॉर मीडिया नामक यूटूब चैनल ने भी इस विषय में एक वीडियो प्रसारित किया है।

प्रतिक्रिया देते समय थर-थर कांपने लगे किरीट सोमैया

एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है जिसमें किरीट सोमैया टीवी चैनल के कैमरे के सामने थर थर कांपते हुए नजर आ रहे हैं। कांपने वाला यह वीडियो एमएमएस जारी होने के बाद जारी हुआ है। टीवी चैनल का दावा है कि सोमैया से एमएमएस पर प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया तो वह थर-थर कांपने लगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...