मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

गाजियाबाद: 89 हज़ार से अधिक नये मतदाता

गाजियाबाद: 89 हज़ार से अधिक नये मतदाता 

अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। पिछले विधानसभा चुनावों से आगामी विधानसभा चुनावों के बीच गाज़ियाबाद में 89 हज़ार से भी अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। जबकि 15 हज़ार से भी अधिक व्यक्तियों के नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि 1 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच जिले में मतदाता पुनर्निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर नए मतदाता जोड़े गए तथा मतदाता सूची में मिली खामियों को दूर भी किया गया। इस दौरान हमें कुल 1.29 फार्म मिले हैं जिनकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की पांचों विधान सभा सीट पर लगभग 89 हजार 829 मतदाता बढ़ गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल मिले आवेदनों में से अब 15 हजार से ज्यादा आवेदन फार्म मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए मिले। इस 1.29 लाख आवेदन फार्म में नए वोटरों की संख्या 89 हजार 829 हैं। वोट कटवाने के आवेदनों में 5700 आवेदन जमा हुए हैं। जिन मतदाताओं की मौत हो चुकी हैं।साहिबाबाद अभी भी सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र बना हुआ है। पांचों विधानसभा में से सबसे ज्यादा नाम साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कटेंगे। यहां 1,553 मतदातों की मौत हुई है। इसके साथ ही गाजियाबाद, लोनी, मुरादनगर व मोदीनगर विधानसभा में यह आंकड़ा एक हजार के आसपास है। प्राप्त आवेदनों के अनुसार 6,300 मतदाता दूसरे जिलों में चले गए। अब इन इन मतदाताओं ने अपने नाम यहां से कटवाने के लिए आवेदन करने एनओसी प्राप्त की है। ताकि वह दूसरे स्थानों पर अपना नाम दर्ज करा सकें। इनमें सबसे ज्यादा वोट गाजियाबाद विधानसभा के हैं। उसके बाद साहिबाबाद व तीसरे नंबर पर मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र को लोग गए हैं।

पांचों विधानसभा क्षेत्रों में करीब 7 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दो स्थान पर दर्ज थे। मतदाता पहचान पत्र पोर्टल के आधार पर इनकी पहचान हुई। अब इन मतदाताओं ने अपने नाम दूसरे स्थानों से कटवाने के लिए आवेदन किया हैं। जिले में अब विधानसभा वार अनुमानित मतदाताओं की संख्या इस प्रकार से हैं।

निगम को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ 

अश्वनी उपाध्याय           गाजियाबाद। इंदिरापुरम और राजनगर एक्सटेंशन जैसे नव विकसित क्षेत्रों के गाज़ियाबाद नगर निगम को हस्तांतरण करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन क्षेत्रों में गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की संपत्तियों के हस्तांतरण को लेकर आज जीडीए और निगम के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जीडीए वीसी के कार्यालय में वीसी कृष्णा करूणेश व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की मौजूदगी में जीडीए की विकसित योजनाओं एवं एसटीपी को रखरखाव के लिए हस्तांतरण को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्राधिकरण की ओर से अपर सचिव, प्रभारी मुख्य अभियन्ता, सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं व नगर निगम गाजियाबाद की ओर से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में प्राधिकरण द्वारा विकसित इन्दिरापुरम, इन्दिराकुंज, तुलसी निकेतन स्वर्णजयन्तीपुरम, प्रताप विहार योजना के ब्लॉक- बी, एन तथा के, ए और राजनगर एक्सटेंशन की सेवाओं के अतिरिक्त इन्दिरापुरम, नूरनगर एवं गोविन्दपुरम योजनाओं में स्थित 56 एमएलडी क्षमता के एसटीपी के हस्तांतरण पर विचार-विमर्श किया गया।

विचार-विमर्श के पश्चात् गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व नगर निगम, गाजियाबाद के बीच यह सहमति बनी कि योजनाओं के सम्बन्धित अभियन्ताओं द्वारा योजनाओं का संयुक्त निरीक्षण किये जाने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। संयुक्त निरीक्षण में सिविल, विद्युत, जल व सीवर सप्लाई तथा उद्यानिक कार्यों का निरीक्षण किया जाना प्रस्तावित है। प्राधिकरण व नगर निगम के अभियन्ताओं द्वारा समन्वय कर संयुक्त निरीक्षण हेतु बनाई गई कार्य योजना के अनुसार संयुक्त निरीक्षण आख्या तैयार की जाएगी। जिसके बाद 17 जनवरी 2022 को दोबारा बैठक आयेजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा नगर निगम को पूर्व में हस्तांतरित योजनाओं में उद्यानिक कार्यों एवं कम्यूनिटी सेंटर का संचालन नगर निगम द्वारा ही कराए जाने पर भी आपसी सहमति बनी।

जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा, रवाना किया

विजय भाटी          कौशाम्बी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के. सी राय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मंझनपुर से कोविड-19 वैक्सीन जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी प्रकार एम.ओ.आई.सी. सरसवा, कनैली एवं नेवादा ने भी अपने अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से कोविड-19 वैक्सीन जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरुकता वैन ग्राम ग्राम में जाकर आमजन को कोविड-19 वैक्सीन के प्रति  जागरूक कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।

सीजी में भारी बारिश, मौसम में बड़ा परिवर्तन

सीजी में भारी बारिश, मौसम में बडा परिवर्तन        

दुष्यंत टीकम        रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई स्थान में मौसम परिवर्तन हो गया है और बारिश चालू हो गई है। जैसा कि मौसम विभाग ने पहले ही ऐलान किया था कि 28, 29, 30 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होगी व ओले भी गिर सकते हैं। बेमौसम बरसात होने की वजह से फसलों को भारी नुकसान होगा।

बता दे कि कोरिया, दुर्ग, अम्बिकापुर व पेंड्रा रोड जिले में कड़ाके की ठंढ पड़ रही है। नए साल के प्रवेश से ठीक पहले जहां उत्तर-भारत के पहाड़ी राज्यों पर जहां बर्फबारी हो रही है। वहीं, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई थी। जैसा कि आज 28 दिसंबर है और कबीरधाम सहित छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में बारिश हो रही है। इसका सीधा नुकसान यहां के किसानों को होगा और वही ठंड भी बढ़ेगी।

महाराष्ट्र: संक्रमितों की संख्या-5,72,439 हुईं

कविता गर्ग       मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 211 नए मरीज सामने आने से महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,439 हो गयी। जबकि तीन और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या-11,610 पर पहुंच गयी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले और मरीजों की मौत सोमवार को हुई। 

ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,39,193 हो गये हैं जबकि मृतकों की संख्या 3,314 है।

केरल: वैन और लॉरी के बीच टक्कर, 4 की मौंत

तिरुवनंतपुरम। केरल के कोल्लम जिले के चावरा में वैन और लॉरी के बीच टक्कर होने से चार मछुआरों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि हादसा सोमवार देर रात उस समय हुआ 34 मछुआरों को बेपोर बंदरगाह लेकर जा रहा वैन रास्ते में नींदकारा फिशिंग हार्बर जा रही लॉरी से टकरा गया।

सूत्रों ने बताया कि वैन पर सवार 34 मछुआरों में से 12 मछुआरे तमिलनाडु के रहनेवाले हैं। मृतकों में बीजू (35), जस्टिन (56), बर्चुमन (45) और करुणाबारम (56) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो मछुआरों को तिरुवनंतपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को करुणागपल्ली तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव

क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव 
मोमीन मलिक       मेलबर्न। आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद जांच कराई गई थी। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ियों की जांच कराई गई।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा ,” कल के खेल के बाद आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीमों के सभी खिलाड़ियों का पीसीआर कोरोना टेस्ट हुआ। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।” इसमें कहा गया ,” खिलाड़ियों के परिजनों का भी टेस्ट कराया गया और रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कल पीसीआर टेस्ट के बाद संक्रमित पाये गए इंग्लैंड टीम के सहयोगी स्टाफ के सदस्य और उनके परिजन पृथकवास में हैं।

कान की सफाई करना भी बेहद जरूरी, जानिए 

मो. रियाज        कान की सफाई के दौरान निकलने वाले मोम जैसे पदार्थ को ईयरवैक्‍स कहते हैं। कई लोग गंदगी समझकर बार-बार इसे कान से निकालने की कोशिश करते हैं। यह आदत इंसान के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। जानिए, ईयरवैक्‍स होता क्‍या है ? यह कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदेह है। 

यह कैसे बनता हैं, पहलें इसे समझें: कान के अंदरूनी हिस्‍से ईयर कैनाल में एक खास तरह की ग्‍लैंड होती है। जो इस मोम जैसे पदार्थ ‘ईयरवैक्‍स’ का निर्माण करती है। वैज्ञानिक नजरिए से देखें तो यह इंसान के लिए फायदेमंद होता है। यह कान को सुरक्ष‍ित रखने का काम करता है। ईयरवैक्‍स कानों के अंदर पहुंचने वाली धूल, मिट्टी और जीवाणुओं को आगे बढ़ने से रोकता है। इसके अलाव यह शरीर में पानी जाने से रोकता है और कान के अंदर मौजूद सॉफ्ट स्किन को डैमेज होने से भी बचाता है।

इसे कान से निकालना कितना सहीं: जब भी हम कुछ खाते हैं जबड़ों में मूवमेंट होता है और इसका असर कानों तक होता है। इस दौरान कई बार धीरे-धीरे सूख चुका कानों का मैल खिसकते हुए बाहर निकलकर गिर जाता है। मेंटलफ्लॉस की रिपोर्ट कहती है, ईयरवैक्‍स समय के साथ अपने आप ही कान के बाहरी हिस्‍से से धीरे-धीरे निकल जाता है। इसलिए बार-बार इसे निकालने की जरूरत नहीं होती। लेकिन कई बार यह कान में अध‍िक मात्रा में इकट्ठा हो जाता है और जमने लगता है। धीरे-धीरे ये सख्‍त हो जाता है। नतीजा यह ब्‍लॉकेज और सुनने की क्षमता को घटा सकता है। कान में दर्द होना या कुछ भरा हुआ सा महसूस होना इसके लक्षण है। एक्‍सपर्ट कहते हैं, कुछ मामलों में लम्‍बे समय तक हेडफोन लगाने की आदत से भी कान में ईयरवैक्‍स जमा हो सकता है।

अब बात इसकी सफाई की: अक्‍सर लोग कान की सफाई के लिए तीली, उंगली या फिर कॉटन बड्स का इस्‍तेमाल कहते हैं। यह तीनों ही चीजें कान को सीधेतौर पर नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस पर ज्‍यादातर लोगों का सवाल होगा कि कॉटन बड्स का इस्‍तेमाल तो सफाई के लिए ही किया जाता है। फिर नुकसान कैसा? एक्‍सपर्ट कहते हैं, ऐसा करने पर कई बार ईयरबड्स कान की गहराई तक पहुंच जाती है। इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। जैसे- कान के मैल पर जमा बैक्‍टीरिया अंदर तक पहुंच सकता है या कान में दर्द शुरू हो सकता है। अगर आपको लगता है कि कान में मैल जमा है तो सीधे ईएनटी विशेषज्ञ से सम्‍पर्क करें। बिना डॉक्‍टरी सलाह वाले घरेलू नुस्‍खे सुनने की क्षमता पर असर डाल सकते हैं।

यह तरीका अपना सकते हैं: कान की सफाई के लिए ईयरड्रॉप्‍स सबसे बेहतर माने जाते हैं। इनमें मौजद दवा के मैल को इतना नम कर देती है कि यह धीरे-धीरे खुद ही बाहर निकल जाते हैं। इन ड्रॉप्‍स में हाइड्रोजन परऑक्साइड, सोडियम बाइकार्बोनेट या सोडियम क्लोराइड होता है। अगर इंसान को किसी तरह के केमिकल से एलर्जी हो तो इसे इस्‍तेमाल करने से बचें। इसके अलावा कान में बादाम या जैतून का तेल भी डाल सकते हैं। जब कान में तेल डालें तो कुछ देर उसी कवरट में लेंटें। ताकि इसका असर कान के मैल पर हो सके।

विदेशी करेंसी बदल कर ठगी, 2 आरोपी अरेस्ट

विदेशी करेंसी बदल कर ठगी, 2 आरोपी अरेस्ट

पंकज कपूर         देहरादून। उत्तराखंड में विदेशी करेंसी नोट बदल कर ठगी की घटना को अंजाम देने वाली अंतरराज्यीय गिरोह की महिला सहित 2 लोगो को राजधानी पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी रीपा और जब्बार बेहद शातिर है। जो सऊदी अरब की करेंसी रियाल को भारतीय नोट में बदलने का लालच देकर ठगी की घटना को को अंजाम देते थे। गिरोह लगातार राजधानी में सक्रिय है। 

आरोपी गिरोह के सदसयो से कॉन्टेक्ट में रहने के लिए एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते थे। देहरादून के कई थानों में आरोपियो के ख़िलाफ़ मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपियो के पास से एक लाख 8 हज़ार रुपये। 42 सिम कार्ड सहित कई इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट बरामद किया गया है। देहरादून एसएसपी जनमेजय खण्डूरी का कहना है कि अन्य राज्यो में भी गिरोह इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वही आरोपियो की आपराधिक जानकारी को खंगाला जा रहा है।गिरोह के अन्य सदस्यों की देहरादून पुलिस जल्द अरेस्टिंग करेगी।


6 वर्षीय बालक का अपहरण, 3 आरोपी गिरफ्तार 
मनोज सिंह ठाकुर        शिवपुरी। मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला पुलिस ने भावखेड़ी गांव से फिरौती के लिए 6 वर्षीय बालक का अपहरण करने के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दबाव के चलते आरोपियों ने बालक को पहले ही मुक्त कर दिया था। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी गांव से 06 वर्षीय बालक का कुछ लोगों ने 25 दिसंबर को अपहरण कर लिया था। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुयी और इसकी जानकारी मिलते ही अपहरणकर्ताओं ने बालक को लगभग छह घंटे बाद मुक्त कर दिया था। 
सूत्रों ने कहा कि आरोपी अपहरण के बाद बालक के परिजनों से फिरौती मांगने के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर रहे थे। इसकी ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के बारे में पता लगाया और कल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 15 लाख रुपए की फिराैती मांग रहे थे।

मंत्री परिषद का विस्तार करेंगे, जजपा शामिल

मंत्री परिषद का विस्तार करेंगे, जजपा शामिल 

राणा ओबरॉय          चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मंगलवार को अपने मंत्रिपरिषद का विस्तार करेंगे। जिसमें उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) का एक-एक विधायक शामिल होगा। दो साल में होने वाले दूसरे विस्तार में हिसार से भाजपा के विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता और टोहाना से जजपा के विधायक देवेंद्र सिंह बबली को मंत्रिपरिषद में शामिल किया जाएगा। खट्टर ने मंत्रिपरिषद विस्तार से पहले यहां संवाददाताओं से कहा, “दो विधायकों को शामिल किया जाएगा। एक कमल गुप्ता हैं और दूसरे देवेंद्र बबली।” खट्टर ने मंत्रिपरिषद में विस्तार को लेकर कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, “हां, अब सस्पेंस खत्म हो गया है।

इससे पहले, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के 27 अक्टूबर, 2019 को शपथ लेने के कुछ दिन बाद नवंबर 2019 में 10 विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था। मंगलवार शाम मंत्रिपरिषद विस्तार होने के बाद, भाजपा के मुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री होंगे, और जजपा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तीन मंत्री होंगे, जबकि रंजीत सिंह चौटाला मंत्री के रूप में शामिल एकमात्र निर्दलीय विधायक हैं। अक्टूबर 2019 के चुनाव में भाजपा को 90 विधानसभा सीट में से 40 सीट मिली थीं, लेकिन बहुमत नहीं मिला था। बाद में, उसने जजपा के साथ चुनाव बाद गठबंधन किया, जिसके 10 विधायक हैं।

ब्रायन की जांच रिपोर्ट में 'संक्रमण' की पुष्टि हुईं

मिनाक्षी लोढी        कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और अभी वह घर पर पृथक-वास में हैं। ब्रायन राज्यसभा सदस्य हैं। उन्होंने पिछले तीन दिन में अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध किया है कि लक्षण दिखने पर वह चिकित्सकीय परामर्श लें। 

ब्रायन ने ट्वीट किया, ”कोविड से संक्रमित हूं और हल्के लक्षण हैं। घर पर पृथक-वास में हूं। पिछले तीन दिन में अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं और आपको लक्षण हैं तो कृपया चिकित्सकीय परामर्श लें।

15 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की: चुनाव

अमित शर्मा         चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 15 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। राज्य के मुख्य विपक्षी दल की ओर से जारी की गयी यह पांचवीं सूची है और इसके साथ ही ‘आप’ द्वारा घोषित उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 88 हो गई है। पंजाब में 117 विधानसभा सीट हैं जिनके लिए अगले साल चुनाव होना है। आप के उम्मीदवारों की ताजा सूची के अनुसार, मोहाली से कुलवंत सिंह चुनाव लड़ेंगे। कुलवंत सिंह रियल एस्टेट व्यवसायी हैं और मोहाली के पूर्व महापौर रह चुके हैं। वह सोमवार को आप में शामिल हुए थे।

पार्टी ने कहा कि गुरदीप सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा राजा सांसी से बलदेव सिंह, कपूरथला से मंजू राणा, शाहकोट से रतन सिंह, जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल, आदमपुर से जीत लाल भट्टी और बांगा से कुलजीत सिंह ‘आप’ की ओर से अपनी किस्मत आजमाएंगे। चमकौर साहिब से चरणजीत सिंह, बस्सी पठाना से रुपिंदर सिंह, लुधियाना दक्षिण से राजिंदर कौर, फिरोजपुर सिटी से रणवीर सिंह, बठिंडा शहरी से जगरूप सिंह, अमरगढ़ से जसवंत सिंह और नाभा से गुरदेव सिंह चुनाव लड़ेंगे।

तानाशाही: इतिहास को झुठला रहीं हैं सरकार

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह तानाशाही तरीके से चलकर इतिहास को झुठला रही है और लोगों को डरा धमका कर गंगा जमुनी तहजीब को नष्ट किया जा रहा है। गांधी ने मंगलवार को यहां कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं से कहा कि आज देश की मजबूत बुनियाद को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है और इतिहास को झुठला कर हमारी विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज देश का आम नागरिक असुरक्षित और भय महसूस कर रहा है क्योंकि लोकतंत्र और संविधान को दरकिनार कर सिर्फ तानाशाही चल रही है। इस स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं रहेगी और विरासत को नष्ट करने की इजाजत किसी को नहीं देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम जनमानस और लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश विरोधी और समाज विरोधी साजिशों के खिलाफ कांग्रेस संघर्ष करेगी और हर कुर्बानी देगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा “हम कांग्रेस हैं- वो पार्टी जिसने हमारे देश में लोकतंत्र की स्थापना की और हमें इस धरोहर पर गर्व है। कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ।”


झंडा लगाने के लिए स्तंभ पर चढ़ीं कांग्रेस, प्रतिक्रिया

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस पर मंगलवार सुबह यहां अखिल भारतीय कांग्रेस समिति मुख्यालय में पार्टी का झंडा तब स्तंभ से गिर गया। जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इसे फहराने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया के तहत गांधी ने पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल और महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ झंडा अपने हाथों में ले लिया और इसे कुछ देर के लिए हाथों में थामकर रखा। 

बाद में, कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडा लगाने के लिए स्तंभ पर चढ़ा। पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य लोग उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार काे संरक्षण, मीडिया पर ट्रोल हुए सांसद

मनोज सिंह ठाकुर       रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद जनार्दन मिश्रा एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार काे संरक्षण देने के मामले में सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। जनार्दन मिश्रा का रीवा जिले में मीडिया से संबंधित एक कार्यशाला के आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वे सरपंच द्वारा 15 लाख रुपयों तक के भ्रष्टाचार को एक तरह से जायज बता रहे हैं।

वे कहते हुए सुने जा रहे हैं कि यदि सरपंच 15 लाख रुपए तक का भ्रष्टाचार करता है तो इस पर बात मत करिए। यदि इससे अधिक का भ्रष्टाचार करता है तो बात करिए। जनार्दन मिश्रा ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वो 07 लाख रुपए चुनाव में खर्च करके आया है। इसके बाद 07 लाख रुपए ही अगले चुनाव के लिए चाहिए और महंगायी और बढ़ गयी तो 01 लाख रुपए और जुड़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए से अधिक का भ्रष्टाचार या गड़बड़ हो, तो यह समझ में आता है। इस पर बात करिए। जनार्दन मिश्रा यह भी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि यह परिस्थिति है। लगभग 40 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही इस संबंध में रोचक टिप्पणियां भी देखने को मिल रही हैं।

एक पत्रकार ने टिप्पणी करते हुए लिखा है कि सांसद को लगे हाथ यह भी बता देना चाहिए कि बाकी ‘माननीयों’ का कहां तक का भ्रष्टाचार नहीं मानते हैं वे। इस तरह की अनेक रोचक टिप्पणियां इस वीडियो के साथ देखने में आ रही हैं।

मुंबई: 300 अंक से अधिक बढ़ा सेंसेक्स, कारोबार

कविता गर्ग      मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक बढ़ा। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 320.31 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 57,740.55 पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी 94.70 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 17,180.95 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एलएंडटी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और पावरग्रिड भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ डॉ रेड्डीज लाल निशान में था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 295.93 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 57,420.24 पर और निफ्टी 82.50 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,086.25 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,038.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत बढ़कर 78.31 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

'बीसीसीआई' के पूर्व कप्तान की रिपोर्ट पॉजिटिव

मिनाक्षी लोढी        कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसीसीआई सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। सौरव गांगुली का कोरोना का टेस्ट सोमवार को हुआ था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गांगुली पहली बार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

गांगुली को कोरोना टीके के दोनों डोज लग चुके हैं और वह लगातार यात्रा कर रहे थे। उन्हें सोमवार की रात एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका आरटी पीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया था। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,” उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया। उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है ।” गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी। उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे ।



रणबीर के साथ स्पॉट हुईं आलिया, वायरल

रणबीर के साथ स्पॉट हुईं आलिया, वायरल       

कविता गर्ग         मुंबई। बॉलीवुड के लवबर्ड्स की जब भी बात होती है, तो उस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का जिक्र जरूर होता है। दोनों अक्सर साथ में वक्त स्पेंड करते हैं। दोनों को साथ में देख अक्सर पैपराजी भी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते हैं। रणबीर कपूर आलिया के लिए कितने पजेसिव हैं। हाल ही में इसका उदाहरण देखने को तब मिला, जब भीड़ में आलिया को अकेला देख खुद रणबीर प्रोटेक्ट करने पहुंचे गए। 

वीडियो बीती रात है, जब आलिया भट्ट अपनी बहन और रणबीर कपूर के साथ स्पॉट हुईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर पहले पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते हुए निकलते हैं और उनके पीछे आलिया और आलिया की बहन शाहीन भट्ट् के साथ बाहर निकलती हैं। तीनों को साथ देख वहां उनके फैंस और पैपराजी का हुजूम इक्कठा हो जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भीड़ से पहले आलिया बहन शाहीन को बचाते हुए उन्हें कार में बैठाकर सीऑफ करती हैं। इसके बाद भीड़ आलिया को घेर लेती है। तभी रणबीर कपूर आलिया को पास आते हैं और उन्हें प्रोटेक्ट करते हुए कार में बैठाते हैं और फिर उसी कार में खुद भी सवार हो जाते हैं। इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

रंधावा ने ‘नाच मेरी रानी’ गाना रिलीज किया: मुंबई

कविता गर्ग        मुंबई। नोरा फतेही और गुरु रंधावा से उनके डेटिंग अफवाहों के बारे में पूछा गया। मैं उनके जैसी खूबसूरत लड़की को डेट कर रहा हूं और यह बात मुझे परेशान करेगी तो ऐसा नहीं है। रंधावा गोवा के समुद्र तट से नोरा फतेही और गायक गुरु रंधावा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों के डेट करने के कयास लगाए जाने लगे। गुरु और नोरा साथ में ‘नाच मेरी रानी’ गाना रिलीज किया। जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों इस गाने को जमकर प्रमोट कर रहे हैं।

ईटाइम्स के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में, नोरा और गुरु से उनके डेटिंग अफवाहों के बारे में पूछा गया। रंधावा से पूछा गया कि डेटिंग की अफवाहों पर उनकी पहली प्रतिक्रिया क्या है और क्या इससे वे परेशान होते हैं? सवाल के जवाब में नोरा ने मजाक में कहा, “मैं घर पर रो रही थी। मैं बहुत परेशान थी। मैं ऐसा था, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने (प्रशंसकों ने) मुझे गुरु रंधावा के साथ समुद्र तट पर पकड़ लिया। मैं मर रही हूँ। वहीं नोरा के मजाक में जोड़ते हुए, गुरु रंधावा ने कहा, “लेकिन तस्वीर किसने क्लिक की। मुझे लगता है कि यह काम का हिस्सा है, दर्शकों का और हमार भी। लेकिन यह ठीक है! रंधावा ने आगे कहा कि अगर किसी को लगता है कि मैं उनके जैसी खूबसूरत लड़की को डेट कर रहा हूं और यह बात मुझे परेशान करेगी तो ऐसा नहीं है। तो यह सब काम का हिस्सा है, लेकिन हम सभी को धन्यवाद देते हैं, अगर आपको अभी भी लगता है कि हम डेटिंग कर रहे हैं, तो कोई बात नहीं।

नोरा ने इसका और मजाक उड़ाया। अभिनेत्री ने कहा कि चलिए कम से कम हम इतने महत्वपूर्ण हैं कि कोई हमारे बारे में बात करे। कल्पना कीजिए कि किसी को भी इस बात की परवाह नहीं थी कि हम समुद्र तट पर हैं, मुझे बहुत दुख होता। बता दें, वायरल हुई तस्वीरों में नोरा और गुरु को बीच किनारे पर टहलते हुए देखा जा सकता है। वायरल हो रही तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों के बीच जबरदस्त दोस्ती है।

कोरोना से निपटने के लिए नियम लागू, घोषणा

कोरोना से निपटने के लिए नियम लागू, घोषणा     

अखिलेश पांडेय        पेरिस। फ्रांस सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सोमवार को कुछ नए नियम लागू करने की घोषणा की। हालांकि नव वर्ष से पहले कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए गए। फ्रांस के प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने बताया कि अगले सप्ताह से बंद केन्द्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में दो हजार और खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पांच हजार लोग ही शामिल हो पाएंगे। संगीत समारोहों के दौरान लोगों से अपनी जगह पर बैठे रहने की अपील की गई है। बार में लोगों के खड़े होने की भी अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सिनेमाघरों, खेल केन्द्रों और सार्वजनिक परिवहनों में खाने और पीने की सुविधाओं पर प्रतिबंध होगा। अगर संभव हो तो सप्ताह में तीन दिन घर से कार्य करने की सलाह दी गई है।

ये नए नियम कम से कम तीन सप्ताह तक लागू रहेंगे। फ्रांस में एक दिन में सर्वाधिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह कदम उठाया गया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने फ्रेंच रिवेरा पर फोर्ट डी ब्रेगनकॉन में अपने अवकाश निवास से इस संबंध में सरकार के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी की। नए उपाय पिछले दिसंबर में लागू किए गए उपायों की तुलना में कम सख्त हैं, जब पूरे देश में रात में कर्फ्यू लगा दिया गया था। कास्टेक्स ने पुष्टि की कि स्कूलों को निर्धारित समय तीन जनवरी से एक बार फिर खोला जाएगा।

आइसोलेशन की अवधि 5 दिन दर्ज की: अमेरिका

सुनील श्रीवास्तव           न्यूयॉर्क। अमेरिका ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन की अवधि 10 दिन से घटाकर पांच दिन कर दी है और साथ ही उनके करीबी संपर्क में रहे लोगों के लिए भी पृथक रहने की अवधि को कम कर दिया है। देश के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि ये दिशा-निर्देश इस बात के बढ़ते सबूतों को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं कि कोरोना वायरस लक्षण दिखने के दो दिन पहले और तीन दिन बाद अधिक संक्रामक होता है। यह निर्णय वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि शुरुआती अनुसंधान से पता चलता है कि ओमीक्रोन से कोरोना वायरस के पहले के स्वरूपों के मुकाबले हल्के लक्षण हो सकते हैं लेकिन बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं और आइसोलेशन केंद्रों, एयरलाइन तथा अन्य व्यवसायों के खुले रहने संबंधी चुनौती पैदा हो रही है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के निदेशक रोचेल वालेन्स्की ने कहा कि देश में ओमीक्रोन के अनेक मामले देखे जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ”ये सभी मामले गंभीर नहीं हैं और कई मरीजों में लक्षण नहीं दिख रहे। हम ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते हैं जिससे हम विज्ञान का अनुसरण करते हुए समाज के कामकाज को सुरक्षित रूप से जारी रख सकें।’ ‘ नए निर्देशों के अनुसार, संक्रमित पाए जाने के बाद अब लोगों को पांच दिन तक पृथक-वास में रहना होगा और पांच दिन की अवधि समाप्त होने पर अगर कोई लक्षण नहीं है तो वे काम पर लौट सकते हैं लेकिन कम से कम अन्य पांच दिनों के लिए हर जगह मास्क पहनना होगा, यहां तक कि घर में भी। अगर पांच दिन के पृथक-वास के बाद भी बीमारी के लक्षण रहते हैं तो स्वस्थ होने तक घर पर रहना होगा।

रक्षा मदों पर खर्च 768.2 अरब डॉलर अधिकृत 

अखिलेश पाडेंय      वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए) पर सोमवार को हस्ताक्षर कर उसे कानून की शक्ल दे दी। इस कानून के तहत रक्षा मदों पर खर्च के लिए 768.2 अरब डॉलर अधिकृत किए गए हैं। जिसमें 2022 के लिए रक्षा सेवाओं के सदस्यों के वेतन में 2.7 प्रतिशत बढ़ोतरी भी शामिल है। एनडीएए सैन्य खर्च में पांच प्रतिशत की वृद्धि को अधिकृत करता है और यह सैन्य न्याय प्रणाली में सुधार से लेकर सैनिकों के लिए कोविड-19 टीकाकरण संबंधी आवश्यकताओं तक के मुद्दों पर डेमोक्रेट और रिपब्लिकन के बीच गहन बातचीत का नतीजा है। बाइडन ने एक बयान में कहा, “यह अधिनियम सैन्य कर्मियों और उनके परिवारों को महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करता है और न्याय तक पहुंच बढ़ाता है, तथा हमारे देश की राष्ट्रीय रक्षा का समर्थन करने के लिए महत्वपूर्ण प्राधिकारियों को शामिल करता है। 768.2 अरब डॉलर की अधिकृत राशि उस रकम से 25 अरब डॉलर अधिक है। जिसके लिए बाइडन ने शुरू में संसद से अनुरोध किया था। पूर्व के प्रस्ताव को दोनों दलों के सदस्यों ने इन चिंताओं को लेकर खारिज कर दिया था कि यह सैन्य मामले में चीन और रूस के समान क्षमता बनाए रखने के अमेरिकी प्रयासों को कमजोर करेगा। नया विधेयक इस महीने की शुरुआत में द्विदलीय समर्थन के साथ पारित हुआ।

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने विधेयक के जरिए सैन्य न्याय प्रणाली में सुधार की सराहना की, जो यौन हमलों समेत अन्य अपराधों में सैन्य कमांडरों के हाथों से प्रभावी ढंग से अभियोजन अधिकार क्षेत्र ले लेगा। वहीं, रिपब्लिकन सदस्यों ने महिलाओं को मसौदे में जोड़ने के प्रयास को अवरुद्ध करने के साथ-साथ उस प्रावधान को शामिल कर सकने में सफलता पा ली, जो कोविड-19 टीका लगवाने से इनकार करने वाले सैन्य कर्मियों को अपमानजनक तरीके से बर्खास्त करने से रोकता है।

ए-320 एनईओ विमानों की आपूर्ति, शुरुआत की

सुनील श्रीवास्तव      सिंगापुर। सिंगापुर स्थित ‘बीओसी एविएशन लिमिटेड’ ने इस साल की शुरुआत में किए गए खरीद एवं लीज़बैक समझौते के तहत ‘इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड’ (इंडिगो) को आठ एयरबस ए-320एनईओ विमानों की आपूर्ति की। एक बयान में बताया गया कि ये विमान ‘सीएफएम लीप’ इंजन चालित हैं। बीओसी एविएशन के उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी स्टीवन टाउनएंड ने कहा कि आठ विमानों की यह आपूर्ति भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी इंडिगो के साथ स्थापित हमारे मजबूत सहयोग को प्रतिबिंबित करती है।

घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए टीकाकरण जरूरी

अखिलेश पांडेय       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में संक्रामक रोग के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए भी टीकाकरण अनिवार्य करने पर विचार करना चाहिए। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष चिकित्सा सलाहकार फाउची ने कहा कि ऐसा जनादेश देश की पिछड़ी टीकाकरण दर बढ़ा सकता है, साथ ही इससे विमान यात्रा के दौरान सुरक्षा भी बढ़ेगी।

अभी संघीय नियमों के तहत दो वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए मास्क पहनना आवश्यक है। फाउची ने ‘एमएसएनबीसी’ से कहा कि जब आप टीकाकरण को अनिवार्य बनाते हैं, तो इससे अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। बाइडन प्रशासन अब तक घरेलू हवाई यात्रा के लिए टीकाकरण अनिवार्य करने से कतरा रहा है।

अहम राजनीतिक सम्मेलन की शुरुआत, चर्चा की

सुनील श्रीवास्तव         सियोल। उत्तर कोरिया ने कोरोना वायरस महामारी और अमेरिका के साथ कूटनीतिक गतिरोध के बीच पिछली परियोजनाओं की समीक्षा करने और नयी नीतियों पर चर्चा करने के लिए सोमवार को एक अहम राजनीतिक सम्मेलन की शुरुआत की। आधिकारिक न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि किम जोंग उन ने सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।

खबर में बताया गया है कि बैठक में इस साल प्रमुख नीतियों की समीक्षा की जाएगी और समाजवादी निर्माण के विकास के नए दौर में जीत के अगले चरण की शुरुआत के लिए रणनीतिक और सामरिक नीतियों पर फैसला लिया जाएगा। पूर्ण बैठक उत्तर कोरिया में सर्वोच्च स्तर की निर्णय निर्धारण ईकाई होती है।

अमेरिका में हुईं गोलाबारी, 3 की मौत, 1 घायल

अखिलेश पांंडेय       वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के डलास क्षेत्र में एक दुकान में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। गारलैंड पुलिस विभाग ने बताया कि घटना डलास के गारलैंड उपनगर में रविवार रात हुई। एक सफेद ट्रक में एक व्यक्ति आया और उसने दुकान के अंदर जाकर गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

घटना को अंजाम देने के बाद वह ट्रक में बैठकर वहां से फरार हा गया। पुलिस ने बताया कि गोलियां चार लोगों को लगीं, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हताहत हुए लोगों के नाम अभी जारी नहीं किए गए हैं। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।

11 सप्ताह से जारी गतिरोध समाप्त, अपील की

सुनील श्रीवास्तव      बेरूत। लेबनान के राष्ट्रपति माइकल औन ने 11 सप्ताह से जारी उस गतिरोध को समाप्त किए जाने की सोमवार को अपील की। जिसके कारण देश में सरकारी संस्थाएं बैठक नहीं कर पा रहीं और इससे उत्पन्न आर्थिक मंदी के बीच ये संस्थाएं और कमजोर हो रही हैं। राष्ट्रपति औन ने सरकार की बैठक बुलाने में रुकावट पैदा करने के लिए शक्तिशाली सहयोगी हिज्बुल्ला को परोक्ष रूप में जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने शिया समूह का नाम नहीं लिया। औन ने सोमवार शाम टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में कई अन्य अवरोधों को भी सूचीबद्ध किया, जिसके कारण आवश्यक कानून प्रभावित हुए और सुधार कार्य पटरी से उतर गए। उन्होंने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी संसद के स्पीकर नाबिन बेरी की भी आलोचना की, लेकिन उनका नाम नहीं लिया।

हिज्बुल्ला और उसके सहयोगियों ने पिछले साल बेरूत बंदरगाह पर हुए विस्फोट की जांच कर रहे न्यायाधीश को हटाने की मांग की है। 12 अक्टूबर से लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती की सरकार बैठक नहीं कर पाई है। हिज्बुल्ला ने न्यायाधीश पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। वहीं, सरकार में उसके सहयोगियों ने कहा है कि जब तक सरकार न्यायाधीश को हटाने का तरीका नहीं ढूंढ लेती, तब तक वे कैबिनेट की बैठक में भाग नहीं लेंगे। औन ने कहा कि उनकी अनुचित तरीके से आलोचना की जा रही है और उनका प्राधिकार कमजोर हुआ है, जबकि वह कैबिनेट की बैठक बुलाने के लिए दबाव भी नहीं बना सकते। उन्होंने कहा, ” सरकारी संस्थाओं को कमजारे बनाना आम बात हो गई है और इसके कारण देश को नुकसान पहुंच रहा है।” औन ने कहा कि लंबित समस्याओं से निपटने के लिए सरकार को जल्द से जल्द बैठक करनी चाहिए।

दिल्ली में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज

दिल्ली में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में आमतौर पर बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, अधिकतम तापमान के 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।

सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 258 दर्ज किया गया। दिल्ली में लगातार छह दिन तक वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के बाद बारिश होने के कारण सोमवार को यह ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है। वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

'कोवोवैक्स’ का आपात स्थिति में उपयोग, अनुमति 

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कम्पनी के टीके ‘कोवोवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है। साथ ही, कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है।आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया था कि सीडीएससीओ की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने ‘कोवोवैक्स’ और ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की है। कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की भी सिफारिश की गई थी। आपात स्थिति में ‘मोलनुपिराविर’ का उपयोग कोविड-19 के वयस्क मरीजों पर ”एसपीओ2” 93 प्रतिशत के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी, जिन्हें बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो। सभी सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया था।

आपात स्थिति में टीके के उपयोग के लिए ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) के आवेदन की सोमवार को दूसरी बार समीक्षा करने वाली सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति ने गहन अध्ययन के बाद ‘कोवोवैक्स’ के उपयोग की सिफारिश की थी। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था, ”समिति ने इस बात पर गौर किया कि टीके का निर्माण नोवावैक्स की प्रौद्योगिकी के आधार पर किया गया है और यह सशर्त विपणन प्राधिकरण के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा अनुमोदित है। साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे आपात स्थिति में इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी है।” एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने इसके संबंध में पहला आवेदन अक्टूबर में दिया था। डीसीजीआई कार्यालय ने 17 मई को एसआईआई को ‘कोवोवैक्स’ टीके के निर्माण और भंडारण की अनुमति दे दी थी। डीसीजीआई की मंजूरी के आधार पर ही अभी तक पुणे स्थित कम्पनी टीके की खुराक का निर्माण और भंडारण कर रही है।

अगस्त 2020 में, अमेरिका की टीका बनाने वाली कम्पनी ‘नोवावैक्स इंक’ ने एनवीएक्स-सीओवी2373 (कोविड-19 रोधी संभावित टीका) के विकास और व्यावसायीकरण के लिए एसआईआई के साथ एक लाइसेंस समझौते की घोषणा की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 17 दिसंबर को ‘कोवोवैक्स’ टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी। वहीं, सीडीएससीओ ने कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी स्वीकृति दी है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाल ही में ‘मर्क’ कम्पनी की कोविड-19 रोधी ‘मोलनुपिराविर’ दवा को संक्रमण के उन मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत कर दिया था, जिन्हें इस बीमारी से खतरा अधिक है। इससे पहले, नवंबर में ब्रिटेन ने ‘मर्क’ की दवा को सशर्त अधिकृत किया गया था, जो कोविड-19 के सफलतापूर्वक इलाज के लिए बनाई गई पहली गोली है। पृथक-वास में रहने वाले मामूली या हल्के लक्षण वाले मरीजों को इस गोली को पांच दिन तक दिन में दो बार लेना होगा।

रिमोट वर्किंग तकनीक बनाने में साझेदारी, परीक्षण

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल और प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने रोबोटिक्स का इस्तेमाल करके 5जी आधारित रिमोट वर्किंग तकनीक बनाने के लिए साझेदारी की है। दोनों कंपनियां फिलहाल हरियाणा के मानेसर में एयरटेल की 5जी लैब में परीक्षण कर रही हैं। एक सूत्र ने बताया कि भारतीय कंपनियां 5जी के लिए देश में विकसित तकनीक को अपनाने पर विचार कर रही हैं। एयरटेल और टीसीएस ने 5जी का इस्तेमाल करके रिमोट रोबोटिक संचालन के लिए हाथ मिलाया है। उन्होंने एयरटेल की 5जी लैब में सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सूत्र ने कहा कि ये समाधान खनन, तेल और गैस क्षेत्रों जैसे जोखिम की आशंका वाले वातावरण में रिमोट रोबोटिक संचालन को सक्षम करेंगे। एक बार 5जी का वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने के बाद दोनों कंपनियों की दिलचस्पी इन समाधानों को औद्योगिक खंड में लाने की है। इस बारे में संपर्क करने पर टीसीएस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, और भारती एयरटेल को भेजे गए एक ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।

एयरटेल और टीसीएस ने जून में भारत में 5जी नेटवर्क समाधान लागू करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी का ऐलान किया था। टाटा समूह ने ओ-आरएएन (ओपन रेडियो एक्सेस नेटवर्क) आधारित रेडियो और कोर एलिमेंट विकसित किया है, जबकि एयरटेल भारत में 5जी को लागू करने के तहत इस स्वदेशी समाधान का इस्तेमाल करेगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-71, (वर्ष-05)
2. बुधवार, दिसंबर 29, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान -11 डी.सै., अधिकतम-21+ डी.सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवाशुं के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...