गुरुवार, 6 जुलाई 2023

प्रदेश में योजनाएं धरातल पर उतर रही: सिंधिया

प्रदेश में योजनाएं धरातल पर उतर रही: सिंधिया 

दुष्यंत टीकम   

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर आये वे बाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए , सिंधिया ने मंच से कहा कि इस समाज से ग्वालियर से हमारा पारिवारिक नाता है। कई पीढ़ी पुराना रिश्ता है। लेकिन अब कुछ पंछी आएंगे और आप सबको भ्रमित करेंगे लेकिन आपको चौकन्ना रहना है।

सिंधिया से जब मीडिया ने पंछियों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ये सच है, जब चुनाव आते हैं तभी कुछ चेहरे दिखते हैं, वादा करते हैं रेवड़ी बांटते हैं और फिर दुबारा पांच साल बाद दिखते हैं। कांग्रेस पर तंज कसते हुए सिंधिया ने कहा कि 2018 में भी वादे किये थे, उसके बाद 15 महीने वादा खिलाफी का इतिहास रहा, मैं तो ये मानता हूँ कि जो वादे जनता से किये जाये और फिर उन्हें नहीं निभाया जाये तो इससे बड़ा विश्वासघात नहीं हो सकता हैं। सिंधिया ने कहा कि शिवराज जी के नेतृत्व में ग्वालियर का काया पलट हो रहा है जो कल्पना किसी ने नहीं की थी वो योजनायें धरातल पर उतर रहीं हैं।

सिंधिया ने योजनायें गिनाते हुए कहा कि एलिवेटेड रोड, 1000 बिस्तर का अस्पताल, एक विशाल हवाई अड्डा, शानदार रेलवे स्टेशन , ग्वालियर के लिए पानी की व्यवस्था, बाड़े की 150 साल पुरानी भव्यता की वापसी इन सबकी कल्पना भी नहीं की गई थी लेकिन ये सब सच हुआ, इसे भाजपा ने सच कर दिखाया, क्या कांग्रेस के शासन में ये सपना सच हो सकता था, वो 15 महीने केवल ये कहते रहे, खजाना खाली है, ग्वालियर चम्बल ने कांग्रेस को भरपूर सीट दी लेकिन बदले में भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी मिली।

पार्टी की स्थिति ठीक है, सांसदों की नहीं है

पार्टी की स्थिति ठीक है, सांसदों की नहीं है

अकाशुं उपाध्याय 

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा के तीन लोकसभा सांसद डेंजर जोन में बताए जा रहे हैं। पार्टी इन सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं लेकिन सासंदों की अपनी स्थिति पार्टी की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। पार्टी के आंतरिक सर्वे में यह फीडबैक सामने आया है। इसके बाद पार्टी शीर्ष नेतृत्व की ओर से सांसदों को आगाह किया गया है। भाजपा जोर शोर से लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुटी हुई है। इसके तहत अभी-अभी एक महीने का महाजनंसपर्क अभियान समाप्त हुआ है।

इस अभियान के जरिए पार्टी ने घर- घर संपर्क कर लोगों को फिर से 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार हाल में राज्य में कराए गए एक आंतरिक सर्वे में पार्टी के कुछ सांसदों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई है। ऐसे में 2024 के चुनावों के लिए राज्य में कुछ चेहरे बदले जाने की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि, पार्टी के स्तर पर अभी इस संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वैसे भी भाजपा लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ रही है। ऐसे में पार्टी का मानना है कि प्रत्याशी कोई भी हो उससे बहुत ज्यादा फर्क पड़ने की संभावना कम ही है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि सांसदों को लेकर पीएमओ, राष्ट्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन की ओर से फीडबैक लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पार्टी 2024 के लोकसभा चुनावों को अधिक से अधिक अंतर से जीतने का लक्ष्य रख रही है। इसलिए प्रत्याशियों के चयन में विशेष सावधानी बरतने का निर्णय लिया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, ‘चुनावों को लेकर फीडबैक के लिए पार्टी समय समय पर सर्वे कराती है। यह इतने गोपनीय होते हैं कि कई बार हमे भी इसकी जानकारी नहीं होती। हमारा प्रयास है कि राज्य की सभी सीटों को रिकार्ड मतों से जीतें।’ भाजपा का शीर्ष नेतृत्व महाजनसंपर्क अभियान के तहत किए कार्यों को लेकर राज्य के पदाधिकारियों के साथ सात जुलाई को बैठक कर रहा है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव संगठन के साथ ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन शामिल रहेंगे।

गैस लीक होने से 16 लोगों की मौत हुई 

गैस लीक होने से 16 लोगों की मौत हुई   

सुनील श्रीवास्तव  

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका में गैस लीक से बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, जोहान्सबर्ग के पास एक बस्ती में गैस लीक के बाद 16 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों को जिंदा बचाने के बाद मरने वालों की संख्या में सुधार किया गया है। यह हादसा बुधवार की रात जोहान्सबर्ग के पूर्व में बोक्सबर्ग जिले के पास एंजेलो बस्ती में हुआ जिसे अवैध खनन गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। गैस रिसाव से मरने वालों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।


आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता विलियम एनटलैडी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, 'हमें घटनास्थल पर 16 लोग मिले हैं जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है। पैरामेडिक्स की मदद से कुछ लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।' उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती चार लोगों की हालत 'गंभीर' है जबकि 11 की हालत 'गंभीर लेकिन स्थिर' है। एनटलैडी ने कहा कि आपातकालीन सेवाओं को रात 8 बजे एक गैस विस्फोट को लेकर कॉल आई लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि यह 'एक सिलेंडर से गैस लीक' थी जिसमें 'जहरीली गैस' थी।

अधिकारी प्रभावित क्षेत्र की जांच में जुटे हैं। एनटलैडी ने कहा कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि गैस का इस्तेमाल 'अवैध खनन गतिविधियों के हिस्से के रूप में' किया जा रहा था। 32 प्रतिशत से अधिक की चौंका देने वाली बेरोजगारी दर के साथ दक्षिण अफ्रीका हजारों अवैध खनिकों का गढ़ है। इन्हें 'zama zamas' कहा जाता है जिसका जुलु में अर्थ है, 'वे जो अपनी किस्मत आज़माते हैं'। बड़ी संख्या में खनिक कठिन और खतरनाक परिस्थितियों में सोने के लिए खदानों को खंगालते हैं। जोहान्सबर्ग दक्षिण अफ्रीका का कमर्शियल हब है। इसके एक उपनगर में पिछले साल क्रिसमस के मौके पर बड़ा गैस टैंकर विस्फोट हो गया था जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी। एलपीजी को ले जा रहा ट्रक एक पुल के नीचे फंस गया था जिसमें पहले रिसाव हुआ और फिर विस्फोट हो गया।

क्रिकेट टीम के कप्तान ने की आत्महत्या: पाक

क्रिकेट टीम के कप्तान ने की आत्महत्या: पाक

अखिलेश पांडेय  

पेशावर। पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान के मालिक आलमगीर तरीन ने खुदकुशी कर ली है। आलमगीर तरीन इश्तेकाम ए पाकिस्तान पार्टी के अध्यक्ष जहांगीर तरीन के भाई हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलमगीर तरीन ने घर में खुदकुशी की। आलमगीर 63 साल के थे और उन्होंने खुद को गोली मार ली। आलमगीर लाहौर के गुलबर्ग एरिया में रहते थे। आलमगीर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो अपनी बीमारी से परेशान थे और इसीलिए वो खुदकुशी कर रहे हैं। बता दें आलमगीर शादीशुदा नहीं थे लेकिन वो दिसंबर में अपनी मंगेतर से निकाह करने वाले थे।

बता दें आलमगीर पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तांस के मालिक थे जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं। आलमगीर पाकिस्तान के साउथ पंजाब के बड़े बिजनेसमैन थे। उनके पाकिस्तान में कई वाटर प्यूरिफिकेशन प्लांट लगे हुए हैं। आलमगीर बड़े खेल प्रेमी भी थे और इसीलिए उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में टीम खरीदी थी। बता दें आलमगीर ने बुरे वक्त में मोहम्मद रिजवान का साथ दिया था। आलमगीर ने ही मोहम्मद रिजवान को साल 2020 में मुल्तान सुल्तांस की कप्तानी सौंपी और टीम चैंपियन बनी।

इसके बाद साल 2022 में मोहम्मद रिजवान के टी20 में ओपनिंग करने पर सवाल उठे। लोगों ने रिजवान की स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़ा किया लेकिन आलमगीर ने मीडिया के सामने उन्हें बतौर ओपनर बैक किया। बता दें मुल्तान सुल्तांस के मालिक आलमगीर तरीन साल 2016 में गिरफ्तारी की वजह से सुर्खियों में आए थे। आलमगीर तरीन ने कराची में सिंध के मुख्यमंत्री के घर के बाहर कूड़ा फेंका था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वो एक दिन तक जेल में रहे और अगले दिन उन्हें रिहा कर दिया गया।

सिंह ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी 

सिंह ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी 

पंकज कपूर

धर्मशाला। तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज 88वां जन्म दिन मना रहे हैं। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मैक्लोडगंज में तिब्बती आध्यात्मिक गुरु को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने दलाई लामा को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 वर्षों का गहरा रिश्ता है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार तिब्बती समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की जीवन यात्रा, दृढ़-निश्चय समर्पण और संघर्षों से भरी है। उन्होंने सभी से दलाई लामा की शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमें अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।

आध्यात्मिक गुरू के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है

सीएम ने कहा कि दलाई लामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने तिब्बत और वहां के लोगों के अधिकारों के लिए दलाई लामा के अथक प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक गुरू के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। शांति के क्षेत्र में दलाई लामा के योगदान के लिए उन्हें 150 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग, निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफाल, सीएम पत्नी कमलेश ठाकुर, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, डीसी डॉ. निपुण जिंदल और अन्य गणमान्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

घंटों पेड़ से बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई

घंटों पेड़ से बांधकर प्रेमी की जमकर पिटाई   

शैलेंद्र श्रीवास्तव   

आजमगढ़। जिले के एक गांव में एक प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलना काफी महंगा साबित हुआ। निडर प्रेमी उससे मिलने सीधा उसके घर पहुंच गया था। जहां महिला के पति और ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर प्रेमी की जमकर पिटाई की गई। उस घंटों पेड़ से बांधकर रखा गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहानागंज क्षेत्र के एक गांव की एक बस्ती निवासी विवाहिता का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक अक्सर ही रात में विवाहिता से मिलने आता था। पति के अलावा गांव वालों को भी इसकी भनक लग गई थी। जिस पर मंगलवार रात पति कहीं जाने की बात कहते हुए घर से निकला और अपने पड़ोसियों को भी सहेजता गया।

रात लगभग 12 बजे युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा और उसके घर में घुस गया। इसके बाद पड़ोसियों ने विवाहिता के घर का दरवाजा खटखटाया। महिला ने अपने प्रेमी को अर्धनग्नावस्था में बेड के नीचे छिपा दिया। इसके बाद उसने दरवाजा खोला। पड़ोसी समेत अन्य ग्रामीण घर में घुस गए और युवक की तलाश में जुट गए। बेड के अंदर झांकने पर युवक अर्धनग्नावस्था में मिला। उसे लोगों ने दबोच लिया और पीटते हुए बाहर लाकर पेड़ से बांध दिया। इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। घंटों बाद बुधवार अलसुबह पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़ कर थाने ले आई। युवक को छुड़ाने को लेकर घंटों पंचायत होती रही। इतना ही नहीं पुलिस से लेनदेन की भी बात सामने आई।

बुधवार अलसुबह से लेकर शाम तक पुलिस प्रकरण को दबाए रखी। देर शाम प्रेमी युवक को बेड के नीचे से अर्धनग्नास्था में निकालने व पेड़ से बांध कर पूछताछ किए जाने का वीडियो वायरल हो गया। ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए महिला ने थाने पर युवक के खिलाफ तहरीर भी दी। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

शहीदों के वंशज पहुंचे खतौली, किया भव्य स्वागत

शहीदों के वंशज पहुंचे खतौली, किया भव्य स्वागत 

नीरज जैन   

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी बेबर में 1947 के क्रांतिकारी शहीद जमुना प्रसाद त्रिपाठी के वंशज (पौत्र) एवं बेबर शहीद मेले के प्रबंधक इंजीनियर राज त्रिपाठी जी का सतेंद्र पाल प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन,गौरव यादव व पुष्पेंद्र सिंह सदस्य शहीद मेला समिति बेबर के साथ खतौली में आगमन हुआ जहाँ गंग नहर खतौली स्थित प्रशासनिक कैम्प कार्यालय पर डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव" डॉ अंकुर शर्मा डॉ हबीब,आर्य जी,नमन आदि खतौली के गणमान्य नागरिको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उनके द्वारा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर शर्मा जी के अस्पताल पर स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अथिति डॉ मानव गुप्ता जी के कार्यालय पहुंचे तथा डॉ मानव गुप्ता के द्वारा सभी अथितियों को अपने द्वारा हाल ही में संपादित पुस्तक 'शहीद सुखदेव द विलेजर' भेट की गई।

उत्तराखंड: हर विद्यार्थी की होगी कैरियर काउंसलिंग  

उत्तराखंड: हर विद्यार्थी की होगी कैरियर काउंसलिंग  

श्रीराम मौर्य   

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बृहस्पतिवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कैरियर काउंसिलिंग की व्यवस्था शुरू किए जाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को कैरियर के सम्बन्ध में परामर्श दिया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे की काउंसिलिंग सुनिश्चित हो सके इसके लिए प्रोफेशनल कैरियर काउंसलर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए व इसके लिए बच्चों में रुचि और कौशल को जांचने हेतु परीक्षा और उसके परिणाम के उपरांत परामर्श उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह परामर्श भौतिक रूप से दूरस्थ क्षेत्रों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम या किसी एक कॉमन सेंटर में बच्चों को बुलाकर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 8वीं कक्षा से ऊपर सभी बच्चों को इसका लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए। 

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश को आवासीय विद्यालयों से संतृप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों को विद्यालयों के भाग के रूप में ही तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे दूरस्थ क्षेत्र जहां सड़कों एवं आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल नहीं किया जा सकता, ऐसे स्कूलों के पास लगे कस्बों और छोटे शहरों में आवासीय विद्यालय तैयार किए जाएं।

मुख्य सचिव ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 2, 3 मॉडल लैब भी तैयार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मॉडल लैब को टॉप क्लास का बनाया जाना है और छात्रों को रोस्टर के आधार पर इन प्रयोगशालाओं में भेजा जाए व प्रत्येक छात्र को प्रयोगात्मक कार्य करने का अवसर प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशालाएं आसपास के स्कूलों के सभी बच्चे प्रयोग कर सकें, इसके लिए कौन से स्कूल को किस प्रयोगशाला में जाना है, इसका रोस्टर भी तैयार किया जाए।

भर-भरा कर गिरी इमारत, 5 लोग दबने की संभावना   

भर-भरा कर गिरी इमारत, 5 लोग दबने की संभावना   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम को एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिर गिर गई है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसा अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी स्थित सेंट्रल मार्केट में हुआ है। यहां जी ब्लॉक में एक इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। गुरुवार शाम को करीब पांच बजे इमारत की चौथी मंजिल भरभरा कर गिर पड़ी। थाना पुलिस का कहना है कि मौके पर 5 फायर टेंडर और भारी संख्या में फोर्स तैनात है।

पुलिस को आशंका है कि मलबे में 4 से 5 लोग दबे हो सकते हैं। हालांकि जांच में सामने आया है कि चौथी मंजिल का लेंटर गिरा है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।

महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई

महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई

सत्येंद्र पंवार 

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के हाइवे थाना क्षेत्र में पुलिस ने आयकर विभाग के वरिष्ठ लिपिक की हत्या का खुलासा करते हुए दावा किया कि अवैध संबंधो का विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या कराई। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष पाण्डे ने गुरुवार को बताया कि 28 जून को आयकर विभाग के बड़े बाबू अनुराग चौधरी की पत्नी ने 26/27 जून की रात पति के लापता होने की रिपोर्ट थाना हाइवे पर दर्ज कराई थी। जांच के क्रम में पुलिस ने जब अलीगढ़ निवासी मृतक के परिजनों से बात की तो उन्होंने इस हत्या में मृतक की पत्नी और बिजलीकर्मी अलीगढ़ निवासी रविन्द्र उर्फ राहुल पर शक जाहिर किया और इसी आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई।

एसएसपी के अनुसार आज रविन्द्र की गिरफ्तारी के बाद इस हत्या से पर्दा उठा। रविन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसके और मृतक की पत्नी से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी अनुराग चौधरी को हो गई थी। इसके बाद पति पत्नी में आए दिन इसे लेकर तकरार होती थी। अनुराग कभी कभी अपनी पत्नी की पिटाई भी कर देता था।

पुलिस के अनुसार बनाई गई योजना के क्रम में 26/27 जून को रविन्द्र ने अनुराग को काफी शराब पिलाई और फिर उसे घुमाने के बहाने रविन्द्र उसी की स्कूटी से यमुना पुल तक ले गया जहां पर उसने अनुराग को यमुना में गिरा दिया। जिसका शव पुलिस को पांच जुलाई को गोकुल बैराज पर मिला था। रविन्द्र को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है जब कि अनुराग की पत्नी से पूंछतांछ की जा रही है।

ज्योति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निंदा की 

ज्योति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, निंदा की 

संदीप मिश्र 

बरेली। पीसीएस ज्योति मौर्या द्वारा कथित रूप से अपने पति के साथ जातिसूचक और अपशब्द बोले जाने के खिलाफ बरेली में भीम आर्मी ने निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही वाल्मीकि समाज को अपमानित करने के आरोप में पीसीएस के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कर्रवाई की गुहार लगाई है।

आपको बता दें, कि भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने एक शिकायती पत्र देकर पीसीएस ज्योति मौर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ज्योति मौर्या ने अपने पति के साथ गाली-गलौज के दौरान उनके समुदाय का नाम लेकर वाल्मीकि समाज को अपमानित किया है। जिसको लेकर पीसीएस अधिकारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए।

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

राजू अनेजा  

रुद्रपुर। वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां काली नगर में स्थित एक चिकन शॉप में बिकने के लिए आए 42 जिंदा कछुए के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि कल देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि काली नगर स्थित चिकन शॉप में कछुए की खेप ब्रिकी के लिए लाई गई है। सूचना के बाद जब मौके पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जबकि कर्मचारी को टीम ने गिरफ्त में ले लिया जिसकी निशानदेही पर दुकान के अंदर दो कट्टो में अनुसूची एक श्रेणी के 42 कछुवे बरामद हुए।  पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज हालदार निवासी महतोष मोड़, गदरपुर बताया।

आरोपी ने बताया कि कछुए की खेप उसका मालिक जयदेव निवासी कालीनगर ले कर आता है। जिसके बाद वह उन्हें बेचता है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एसडीओ शशि देव ने बताया कि 42 कछुओं की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी भी उनकी गिरफ्त में होगा।

पार्टी अध्यक्ष शरद, 9 को निष्कासित किया  

पार्टी अध्यक्ष शरद, 9 को निष्कासित किया  

कविता गर्ग 

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह ही पार्टी के अध्यक्ष हैं। यहां पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा, ‘‘राकांपा का अध्यक्ष मैं ही हूं।’’ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से हाथ मिलाने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और नौ अन्य को पार्टी से निष्कासित करने संबंधी फैसले को कार्यसमिति ने मंजूरी दी।

पार्टी नेता पी. सी. चाको ने यहां मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कि बैठक में आठ प्रस्ताव पारित किये गये। अजित पवार के बहुमत होने के दावे पर शरद पवार ने कहा, ‘‘ सच सामने आ जायेगा।’’ चाको ने कहा कि संगठन शरद पवार के साथ है। उन्होंने कहा, ‘‘राकांपा कार्यसमिति ने राजग से हाथ मिलाने वाले प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और नौ अन्य लोगों को निष्कासित करने संबंधी फैसले को मंजूरी दे दी है। शरद पवार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए थे।

हम किसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के दावे को गंभीरता से नहीं लेते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा संगठन अभी भी एकजुट है।’’ चाको ने कहा कि राकांपा हर तीन साल पर चुनाव कराती है और लोग नियमित रूप से निर्वाचित होते हैं। कार्यसमिति द्वारा पारित प्रस्तावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के ‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक कार्यों’ के खिलाफ रुख अपनाना भी शामिल है।

इसने केंद्र सरकार की नीतियों की भी निंदा की और आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और महिलाओं की दुर्दशा बढ़ रही है। अजित पवार और उनके आठ सहयोगी दो जुलाई को एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए थे। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया, वहीं अन्य को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार दिया 

भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार दिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने उच्च शिक्षण संस्थानों में भेदभाव को ‘अत्यंत गंभीर मुद्दा’ करार देते हुए बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के छात्रों को गैर-भेदभावपूर्ण माहौल प्रदान करने के लिए उठाए गए तथा प्रस्तावित कदमों के बारे में बताने को कहा।

न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति एमएम सुंदरेश की पीठ ने शैक्षणिक संस्थानों में कथित जाति-आधारित भेदभाव के चलते कथित तौर पर आत्महत्या करने वाले रोहित वेमुला और पायल तडवी की माताओं की याचिका पर यूजीसी से उठाए गए कदमों का विवरण मांगा। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दलित शोधार्थी वेमुला ने 17 जनवरी, 2016 को अपना जीवन समाप्त कर लिया था, जबकि टीएन टोपीवाला नेशनल मेडिकल कॉलेज, मुंबई की आदिवासी छात्रा तडवी ने संस्थान के तीन चिकित्सकों द्वारा कथित तौर पर जातिगत भेदभाव किये जाने के कारण 22 मई, 2019 को अपनी जान दे दी थी।

पीठ ने यूजीसी की ओर से पेश हुए वकील से कहा, ‘‘यह बहुत ही गंभीर मुद्दा है। जो भी चिंताएं दर्ज कराई गई हैं... आपका उनसे निपटने का क्या प्रस्ताव है और आपने इन शिकायतों को दूर करने के लिए क्या कदम उठाए हैं? यूजीसी को कुछ ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। यह छात्रों और उनके अभिभावकों के हित में है। उठाए गए कदम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों।’’

वेमुला और तडवी की माताओं की ओर से पेश वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने कहा कि उन्होंने क्रमश: अपने बेटे और बेटी को खो दिया है, तथा पिछले एक साल में नेशनल लॉ स्कूल, एक मेडिकल कॉलेज और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई में पढ़ने वाले तीन और छात्र अपनी जान दे चुके हैं। यूजीसी के वकील ने कहा कि आयोग स्थिति से अवगत है और उसने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों तथा कॉलेज प्राचार्यों को इस बारे में पत्र लिखे हैं।

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

साहब राम   

सिरसा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के स्नातक तथा स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज में चल रहे विभिन्न प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 14 जुलाई 2023 तक बढ़ा दिया है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने आज इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न टीचिंग डिपार्टमेंट्स में चल रहे स्नातकोत्तर प्रोग्राम्स में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 6 जुलाई से बढ़ा कर 19 जुलाई 2023 किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की फीस ऑनलाइन मोड से जमा होगी। उन्होंने बताया कि इस बार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला भी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा और जिन आवेदकों का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, वो भी आवेदन कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा की तिथियों को भी आगे बढ़ाया है। पहले जो प्रवेश परीक्षांए 10 जुलाई से प्रारंभ होनी थी वे परीक्षाएं अब 22 जुलाई से 25 जुलाई तक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगी। ये परीक्षाएं मॉर्निंग तथा इवनिंग सेशन में आयोजित होगी।

आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत   

आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत   

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। बारिश के दौरान बुधवार को वज्रपात होने से चार जिंदगियां काल कवलित हो गईं। प्रयागराज में तीन तो कौशांबी की एक की जान चली गई। इससे इनके परिवारों में कोहराम मच गया। प्रशासन की ओर से शुक्रवार को पीड़ित परिवारों को चार.चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

प्रयागराज के जसरा के तातारगंज निवासी किसान नवल सिंह 50 वर्ष बुधवार शाम अपने खेत में नाली बना रहे थे। तभी आकाश में बिजली कड़की और वज्रपात हो जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। उनकी चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। परिवार के लोग भी आ गए। उन्हें फौरन जसरा के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नवल के पिता अनंत बहादुर सिंह लगभग 25 वर्षों तक गांव के प्रधान रहे। दूसरी ओर हंडिया के अराव बनकट गांव में बुधवार दोपहर वज्रपात से श्रमिक रामजी 65 वर्ष की मौत हो गई। वह पशुओं को चार दे रहे थे तभी उन पर वज्रपात हो गया। उन्हें तीन बेटे व तीन बेटियां हैं। उनकी मौत से पत्नी शांति का रो.रो कर बुरा हाल हो गया था। हंडिया के ही भूई गांव में काजल 12 वर्ष पुत्री अनमोल की भी वज्रपात से मौत हो गई।

कौशांबी के पिपरी क्षेत्र में बूंदा गांव निवासी चंद्रशेखर उर्फ भुवर का 12 वर्षीय बेटा अंकज बुधवार को बकरी चराने के लिए बंद पड़े सार्वजनिक नलकूप की तरफ गया हुआ था। शाम पांच बजे वज्रपात होने से उसकी मौत हो गई। प्रयागराज के एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार के खाते में गुरुवार को चार.चार लाख रुपये मुआवजा राशि भेज दी जाएगी।

घर के बाहर सोए हुए बूढ़े किसान की हत्या

घर के बाहर सोए हुए बूढ़े किसान की हत्या

मोहम्मद कुमेल

इटावा। घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान की हत्या से इलाके में हडकंप मच गया। मामला इटावा जिले के सैफई का है, जहाँ एक वृद्ध किसान अपने घर के बाहर सो राह था तभी सिर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। किसान के परिजन जब सुबह उठे तो देखा कि शव पड़ा हुआ है।  शव देखते ही हड़कंप मच गया। हत्या की सूचना थाना पुलिस को दी। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह (60) पुत्र राजाराम बुधवार रात घर के बाहर बने चबूतरे शेड के अंदर सो रहा था। रात में अज्ञात बदमाशों ने साहब सिंह के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर दिया। इससे वृद्ध किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता गुरुवार की सुबह लगा। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।

मणिपुर: गोली मारकर एक महिला की हत्या

मणिपुर: गोली मारकर एक महिला की हत्या

ओमप्रकाश चौबे  

इंफाल। मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में एक विद्यालय के बाहर बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि लाम्फेल थानाक्षेत्र के क्वाकीथेल मायाइ्र कोइबी में यह महिला किसी काम से विद्यालय गयी थी लेकिन वह किसी विद्यालय से जुड़ी नहीं थी। यह घटना पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के वास्ते विद्यालय खुलने के बाद हुई है।

हिंसा के कारण दो महीने से विद्यालय बंद थे। इस हत्या के बाद एक जनजातीय संगठन ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इंडिजिनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम (आईटीएलएफ) नामक संगठन ने इस महिला की पहचान मानसिक रूप से बीमार डोन्नगैहचिंग नामक महिला के रूप में की है, जो स्थानीय लोगों से मिली भीख पर गुजर-बसर करती थी।

आईटीएलएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम एक बार फिर केंद्र सरकार से इस अक्षम सरकार को सत्ता से बाहर करने तथा तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील करते हैं।’’ राज्य में पिछले दो महीने में हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गयी तथा 3000 से अधिक घायल हुए हैं।

8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, नृशंस हत्या 

8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, नृशंस हत्या 

श्रीराम मौर्य 

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की कुशल रणनीति एवं मैनुअल पुलिसिंग बन रही है ईनामी अपराधियों का काल। अब अपनी लिस्ट में से 39 वें इनामी को भेजा सलाखों के पीछे। पकड़े गए आरोपी ने नाबालिक से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी, पकड़ा गया उक्त फरार इनामी, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने दिए थे दुष्कर्मी-हत्यारे के गिरफ्तारी के आदेश।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वर्श 2007 में थाना लक्सर में अभियुक्त विनोद कुमार के विरूद्ध एक अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 171/2007 धारा 302/376/201 भादवि पंजीकृत कराया गया था, जिसमें अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा टांडा भागमल के जंगल में घास काटने गयी 08 की नाबालिक बच्ची के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, जिसमें अभियुक्त को तत्कालीन थाना लक्सर पुलिस द्वारा गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया। दौराने विचारण अभियुक्त विनोद कुमार माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त कर माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु उपस्थित नहीं हुआ और अपने गांव भागमल से अपना मकान सामान आदि बेचकर कही भाग गया।

वर्ष 2014 से अभियुक्त विनोद कुमार की तलाश की गई लेकिन अभियुक्त का कहीं पता नहीं चल सका लिहाजा हाई कोर्ट उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त विनोद के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट निकालकर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड निर्देषित किया कि अभियुक्त विनोद कुमार को गिरप्तार कर दिनांकः 04.09.2023 तक माननीय न्यायालय में हाजिर करेे। इस प्रकार से इस अभियुक्त की गिरप्तारी पुलिस के लिये चुनौती बन गया थी, जिसमें अभियुक्त का कोई ठिकाना तक मालूम नहीं था और न ही अभियुक्त का कोई परिजन वर्तमान में गांव में रह रहा था। ऐसे में इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को निर्देशित किया गया। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार 05 सदस्यीय टीम का गठन कर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुश अग्रवाल द्वारा आगे बताया कि अभियुक्त के बारे में आखिरी सूचना वर्श 2015 को गांव में होने की प्राप्त हुई थी, उसके पश्चात अभियुक्त द्वारा अपने गांव से अपना मकान और सारा सामान बेचकर चला गया था तो ऐसे में उसके बारे में किसी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स से जानकारी मिलना संभव नहीं था। इस पर विचार करने के पष्चात अभियुक्त विनोद की गिरफ्तारी हेतु विशेष कार्य योजना बनाई गई, जिसमें सिर्फ मैनुवल पुलिसिंग पर ही फोकस किया गया। इसके लिये एसटीएफ के दो कर्मचारियों को विगत 01 माह से अभियुक्त के आने-जाने-रहने के सभी सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी के लिये लगाया गया।

इन दोनों कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करने के पश्चात पता लगाया कि अभियुक्त विनोद कुमार वर्तमान में बिजनौर के टांण्डा शाहुवाला गांव में आम बाग का ठेका लेकर काम कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम को उपरोक्त पते पर भेज कर दबिश दी जहां से अधिक विनोद कुमार को कल देर रात गिरफ्तार कर थाना लक्सर में लाकर दाखिल कर दिया गया है। अभियुक्त की पतारसी में कांस्टेबल रवि पंत की विशेष भूमिका रही है। गिरफ़्तार अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हरिद्वार।

सीएम ने पीड़ित आदिवासी के पैर धोएं: लज्जा 

सीएम ने पीड़ित आदिवासी के पैर धोएं: लज्जा 

इकबाल अंसारी  

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना ने मानवता को शर्मसार किया और इस निंदनीय घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है।

पीड़ित आदिवासी दशमत और उसका परिवार आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुँचा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी युवक का हाथ पकड़कर अंदर लेकर गए और उसको स-सम्मान बिठाकर उसके पैर धोए, आरती उतारी, तिलक लगाया एवं शाल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी युवक दशमत से कहा, मेरा मन बहुत द्रवित है, इस घटना से में बहुत आहात हूँ, में आपसे माफी माँगता हूँ।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से उसके कामकाज के बारे में पूछा। तुम क्या काम करते हो, मध्यप्रदेश सरकार की कौनसी योजना का लाभ आपको मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्या आपको मिला, लाड़ली बहना योजना का लाभ आपके घर की महिलाओं को मिला। उल्लेखनीय है की आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर उस पे रासुका लगा दिया गया है और अदालत ने उसे जेल भेज दिया है एवं प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर उसका मकान ढहा दिया है।

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की   

मुख्यमंत्री ने लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में गुरूवार को सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इन विभागों द्वारा तैयार की गई अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन योजनाओं के तहत केन्द्रांश एवं राज्यांश क्रमशः 90 और 10 के अनुपात में हैं, उनकी यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट एवं अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूर्ण कर प्रस्ताव केन्द्र सरकार को जल्द भेजने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। केन्द्रीय प्रायोजित योजनाओं में शासन स्तर पर अनावश्यक विलंब न हो। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्रांश एवं राज्यांश क्रमशः 90 और 10 के अनुपात की यदि कोई योजनाएं 2020 से पूर्व की लंबित हैं, तो इनका पूरा ब्यौरा दिया जाए।

ग्राम्य विकास विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उत्पादों की मार्केटिंग की बेहतर व्यवस्थाएं की जाएं, ऑनलाईन मार्केटिंग की भी समुचित व्यवस्थाएं की जाएं। उत्तराखण्ड के जिन उत्पादों की अधिक मांग है, उनकी पूर्ति के लिए भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बैठकों में जो निर्णय लिये जा रहे हैं, अगली बैठक में सबसे पहले उन निर्णय के क्रियान्वयन में की गई कार्यवाही की जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये गांवों में जो भी विकास के कार्य किये जा रहे हैं, उसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिले। जिन योजनाओं में भारत सरकार के स्तर से सामग्री अंश के भुगतान में किसी कारण विलम्ब होने की स्थिति में रिवाल्विंग फंड की व्यवस्था की जाए।

पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी ग्राम पचायतों को ओडीएफ प्लस करने की कार्यवाही में और तेजी लाई जाए। गावों में सोलर लाईट को बढ़ावा दिया जाए। कम्प्यूटर विहीन ग्राम पंचायतों में कम्यूटरीकरण करने की दिशा में तेजी से कार्य किये जाए।

बैठक में जानकारी दी गई कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में 150 लाख मानव दिवस के सृजन का लक्ष्य रखा गया है। मनरेगा के तहत अमृत सरोवर एवं जल संरक्षण व संवर्द्धन की दिशा में अच्छा कार्य हो रहा है। मनरेगा, दीनदयाल अन्तयोदय- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर में वित्तीय प्रगति गत वर्ष की तुलना में क्रमशः 44, 59 एवं 42 प्रतिशत अधिक रही। ग्रामीण विकास के माध्यम से आर्थिकी को दुगुना करने के लिए मनरेगा के तहत विभिन्न रेखीय विभागों के कनवर्जेन्स की कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। दीनदयाल अन्तयोदय- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन वैल्यू चैन आधारित विपणन सुविधाओं के विकास पर कार्य किया जा रहा है। 2025 तक सवा लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक प्रदेश में 40 हजार लखपति दीदी बन चुकी हैं।

बैठक में ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम, नितेश झा, डॉ. आर. राजेश कुमार, अपर सचिव आनंद स्वरूप, नितिका खण्डेलवाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-264, (वर्ष-06)   पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, जुलाई 7, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:13। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...