गुरुवार, 6 जुलाई 2023

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

42 जिंदा कछुओं के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार

राजू अनेजा  

रुद्रपुर। वन विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां काली नगर में स्थित एक चिकन शॉप में बिकने के लिए आए 42 जिंदा कछुए के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि कल देर शाम उन्हें सूचना मिली थी कि काली नगर स्थित चिकन शॉप में कछुए की खेप ब्रिकी के लिए लाई गई है। सूचना के बाद जब मौके पर वन विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो दुकान मालिक मौके से फरार हो गया, जबकि कर्मचारी को टीम ने गिरफ्त में ले लिया जिसकी निशानदेही पर दुकान के अंदर दो कट्टो में अनुसूची एक श्रेणी के 42 कछुवे बरामद हुए।  पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मनोज हालदार निवासी महतोष मोड़, गदरपुर बताया।

आरोपी ने बताया कि कछुए की खेप उसका मालिक जयदेव निवासी कालीनगर ले कर आता है। जिसके बाद वह उन्हें बेचता है। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

एसडीओ शशि देव ने बताया कि 42 कछुओं की तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। जल्द ही मुख्य आरोपी भी उनकी गिरफ्त में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...