रविवार, 11 अप्रैल 2021
यूरोप से लगे यूक्रेन को चारों तरफ से घेर लिया है
परीक्षाओं के निर्णय पर पुनर्विचार करें, सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा, कि चार मई से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कराने के निर्णय पर कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुनर्विचार किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना की दूसरी विनाशकारी लहर के मद्देनजर, सीबीएसई की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
कोई भी फैसला लेने से पहले सभी पक्षकारों से सलाह-मशविरा किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कि भारत सरकार कितनी बार भारत के युवाओं के भविष्य के साथ खेलना चाहती है? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की छात्रों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया है।
यूपी: 24 घंटों में संक्रमितों की संख्या-15,353 हुई
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर-प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 15,353 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह राज्य में एक दिन में आए संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस अवधि में 67 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डी. एस. नेगी ने रविवार को यहां बताया, ”पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक दिन संक्रमित हुए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है।
सबसे ज्यादा 4,444 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।” इसके अलावा वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर नगर में 881, गोरखपुर में 390, झांसी में 291, मेरठ में 255, बलिया में 222, बांदा और बरेली में 221, गौतम बुद्ध नगर में 219 और रायबरेली में 210 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से और 67 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 31 मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है। इसके अलावा प्रयागराज में नौ और कानपुर नगर में आठ मरीजों की मृत्यु हुई है।
बांके बिहारी मंदिर के दर्शन, रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था
मथुरा। कोविड -19 की दूसरी लहर में महामारी के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए भारत विख्यात बांके बिहारी मन्दिर वृन्दावन में दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू होगी।
मन्दिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने आज यहां कहा कि 13 अप्रैल से शुरू की जा रही इस व्यवस्था में दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य कर दिया गया है। एक दिन में केवल दो हजार लोग ही दर्शन कर सकेंगे। दर्शनार्थी दर्शन करते हुए निकल जाएंगे तथा दो तीन मिनट से अधिक मन्दिर में न ठहर सकेंगे।
गाजियाबाद: 24 घंटों में मिलें फिर 155 नए संक्रमित
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, जिलें में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 824 हो गई है। पिछले 24 घंटों की अवधि में यहाँ 155 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, 23 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार, अधिकांश मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में लगा हुआ है।
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक से तेज़ी आई है। पिछले 24 घंटों में यहाँ 4,444 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जबकि, 913 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। यहाँ अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20195 हो गई है।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहलें 500 झुग्गियां जलीं
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा के सेक्टर 63 में बहलोलपुर की झुग्गियों में रविवार की दोपहर को सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आग लग गई। तेज हवा और ज्यादा तापमान से आग तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक करीब 500 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग में 2 दो बच्चे भी जिंदा जल गए।
बच्चों की उम्र 7 और 10 साल बताई जा रही है।आग से जली हुई झुग्गियों के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। बहलोलपुर में करीब 20 बीघा जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई करीब 1600 झुग्गियां हैं। जिसमें 6000 से ज्यादा लोग रहते हैं। ये लोग प्लास्टिक बीनने और सड़क किनारे दुकान लगाने जैसे काम करते हैं।’
कांग्रेसी नेता सर्मथकों के साथ इनेलो में शामिल हुए
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहे वरिष्ठ नेता भोपाल सिंह भाटी आज रविवार को चंडीगढ़ स्थित इनेलो मुख्यालय में अभय सिंह चौटाला की अगुवाई में अपने सैंकड़ो सर्मथकों के साथ इनेलो में शामिल हुए। भाटी ने कहा कि किसानों के हकों के लिए जो बलिदान आज अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद को त्याग कर दिया है, वो उनके कायल हो गए हैं। जिस कारण उन्होंने हरियाणा कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर इनेलो ज्वाईन की है।
हरियाणा: सीएम मनोहर ने रोहतक का दौरा किया रद्द
चंडीगढ़। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने आज रोहतक का दौरा रद्द किया है। सरकारी तंत्र ने देर शाम को ही इसकी सूचना मीडिया को दे दी थी। मिली जानकारी के अनुसार सीएम की जगह मंत्री कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। गौरतलब है, कि आज रविवार को 11 अप्रैल को सीएम मनोहर लाल का पीजीआई में आने का कार्यक्रम था। हालांकि, कार्यक्रम आयोजन को लेकर देर शाम तक दावे किए जाते रहे कि इसका आयोजन होगा।
जोतिबा फुले की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
रूद्रनारायण की पुण्यतिथि का किया गया आयोजन
भाजपा पार्टी कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक संपन्न
ज्योतिबा फुले का 194वांं जन्म दिवस मनाया गया
ऑटो पलटने से घायल युवक की आज मौत हुई
72 घंटों में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मारा
धर्मस्थलों पर 5 से अधिक लोगों के प्रवेश पर पाबंदी
पार्किंसन रोग के लक्षण व बचाव के जानिएं उपाय
गाजियाबाद: वैक्सीन की 80 हजार खुराक प्राप्त
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत कोरोना संक्रमित
गरियाबंद में लगेगा लॉकडाउन, ऐलान किया गया
छत्तीसगढ़ में महसूस किएं गए भूकंप के झटकें
कांग्रेस के उम्मीदवार की कोरोना संक्रमण से मौत
दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन बना
रिटायर फौजी पर सिरफिरे ने कुल्हाड़ी से किया हमला
ज्योतिबा फुले के विचार सभी के लिए प्रेरणा पुंज
पूर्व गृहमंत्री अनिल के पीए से सीबीआई की पूछताछ
कूच बिहार में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध: ममता
गर्मियों में ठंडक का अहसास, पाइनएप्पल रायता
मौसम चाहे कोई भी हो भोजन के साथ परोसा गया रायता उसका स्वादा दोगुना कर देता है। अगर आप अपनी रायते की गिनी चुनी रेसिपीज से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें समर स्पेशल पाइनएप्पल रायता। इस रायते का खट्टा-मीठा स्वाद आपकी भूख और बढ़ा देगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं, कैसे बनाया जाता है ? यह टेस्टी रायता। गर्मियों में ठंडक का अहसास पाइनएप्पल रायता देगा।
मौसम चाहे कोई भी हो भोजन के साथ परोसा गया रायता उसका स्वादा दोगुना कर देता है। अगर आप अपनी रायते की गिनी चुनी रेसिपीज से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें समर स्पेशल पाइनएप्पल रायता। इस रायते का खट्टा-मीठा स्वाद आपकी भूख और बढ़ा देगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी रायता।
पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सामग्री...
25 ग्राम पाइनएप्पल
60 ग्राम दही
1 हरी मिर्च
2 टहनी पुदीने की पतियां
स्वादानुसार काला नमक
1/2 टी स्पून चीनी
2 ग्राम काली मिर्च पाउडर
पाइनएप्पल रायता बनाने की विधि...
पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल को टुकड़ों में काटकर स्क्यूर में लगाएं और हल्का सा ग्रिल कर लें ताकि यह नरम हो जाएं। अब एक बाउल में दही निकालकर उसे फेंट लें। इसके बाद ठंडे किए हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों को दही में मिलाकर बाकी बची हुई सामग्री भी डाल दें। अब बारीक कटे पाइनएप्पल और पुदीने के पत्तों से रायते को गार्निश करके सर्व करें।
24 घंटों में 1 लाख, 52 हजार, 879 नए मामलें
कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना हुआ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इस मैच में कुछ भी अच्छा नहीं घटा और वह बल्लेबाजी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसी बीच, हार के बाद धोनी को अब एक और बड़ा झटका लगा है। सीएसके के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख का जुर्माना लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग की वेबसाइट के अनुसार, धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तय समय के अंदर अपने 20 ओवर नहीं फेंक सकी, जिसके चलते धोनी पर यह जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल 2021 में सीएसके पहली टीम है, जिस पर यह जुर्माना लगा है।
हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत को देखते हुए धोनी को सिर्फ जुर्माना लगाकर ही छोड़ दिया गया है। चेन्नई की टीम ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाएंं। टीम की तरफ से सुरेश रैना ने 54 और सैम करन ने 34 रनों की आतिशी पारी खेली। 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को धवन और शॉ ने जबर्दस्त शुरुआत दी और दोनों ने पावरप्ले के अंदर 65 रन बटोरे। शॉ ने अपनी फिफ्टी महज 27 गेंदों में पूरी की और दिल्ली ने अपने 100 रन महज 10.1 ओवर में पूरे किए। शॉ लाजवाब फॉर्म में नजर आए और उन्होंने शुरुआती ओवरों में चौकों की जमकर बरसात की। ड्वेन ब्रावो ने पारी के 14वें ओवर में पृथ्वी शॉ की 72 रनों की पारी का अंत किया। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 17वें ओवर में शतक की तरफ बढ़ रहे धवन को 85 रनों के स्कोर पर चलता किया। कप्तान पंत ने 12 गेंदों में 15 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
पीएम मोदी ने ‘टीका उत्सव’ शुरुआत किया, अपील
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश में ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत की और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील करते हुए अनेक सुझाव दिए। मोदी ने कहा, ‘‘आज 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। यह ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक चलेगा।’’
प्रधानमंत्री ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा, ‘‘ईच वन वैक्सीनेट वन’’ अर्थात जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं। जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें। उन्होंने कोविड उपचार में, मास्क को बढ़ावा देकर वायरस से बचाव में अन्य लोगों की मदद करने की अपील की और कहा, ‘‘हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्षा करें, हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का बचाव करे।’’ प्रधानमंत्री ने समाज के लोगों, परिवारों से कोविड-19 की स्थिति में छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाने में सहयोग की अपील की।
स्कूलों को 30 तक बंद किएं जाने की घोषणा: यूपी
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये राज्य सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद किएं जाने की आज घोषणा की। इस अवधि में सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने सरकारी आवास पर बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ‘टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट’ के लक्ष्य को निरन्तर ध्यान में रखते हुए प्रभावी प्रयास किए जाएं।
कोविड-19 की टेस्टिंग में वृद्धि की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में चिकित्साकर्मियों, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एल-2 तथा एल-3 कोविड चिकित्सालयों में वेन्टिलेटर्स तथा हाई फ्लो नेजल कैन्युला (एच.एफ.एन.सी.) की उपलब्धता अवश्य रहे। वेन्टिलेटर्स एवं एच.एफ.एन.सी. की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए लगातार समीक्षा करते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने लेवल-2 तथा लेवल-3 के बेड की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश भी दिए।
बरेली में कोरोना के 1007 नए मामलें सामने आएं
संदीप मिश्र
बरेली। कोरोना की रफ्तार ने लॉकडाउन के रिकार्ड मार्च में ही तोड़ दिए। अब कोरोना पिछले साल अनलॉक के रिकार्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई है। फैलते कोरोना संक्रमण के बीच 15 अप्रैल को मतदान कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी भी संक्रमित निकल रहे हैं। शनिवार शाम कोरोना के जो आंकड़े सामने आए।
उससे शहर के लोग भी डर गए हैं। जहां प्रतिदिन 50 केस निकल रहे थे। इसके बाद संख्या 110 और 130 तक पहुंची। अब एकाएक संख्या 200 पार पहुंच गई। लॉकडाउन लगे बगैर ही कोरोना के आंकड़ों ने लाकडाउन लगने जैसा खौफ महसूस करा दिया है। बरेली में 1007 सक्रिय केस हैं। इसमें सर्वाधिक संक्रमित नगर निगम सीमा क्षेत्र में ही निकले हैं। 828 संक्रमित होम आईसोलेशन में हैं। अन्य संक्रमित 300 बेड हॉस्पिटल समेत अन्य मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित
नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित सरस्वती उपाध्याय स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
चौकी में रिश्वतखोरी का नंगा नाच, अदम्य साहस धर्मवीर उपाध्याय गाजियाबाद। गाजियाबाद की तहसील लोनी का एक अद्भुत प्रकरण संज्ञान में आया है। हो ...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...